शनिवार, 14 सितंबर 2024

वाराणसी की 'ज्ञानवापी' को मस्जिद कहना दुर्भाग्य

वाराणसी की 'ज्ञानवापी' को मस्जिद कहना दुर्भाग्य 

संदीप मिश्र 
गोरखपुर। नाथ पंथ पर गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह हमारा दुर्भाग्य है कि वाराणसी की ज्ञानवापी को आज लोग दूसरे शब्दों में मस्जिद कहते हैं। लेकिन, वास्तव में ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ जी हैं और यहीं पर विश्वनाथ धाम है। 
शनिवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से नाथ पंथ पर आयोजित की गई अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत के लिए इस अस्पर्शता एक अभिशाप है। क्योंकि, यह ना केवल साधना के मार्ग की सबसे बड़ी बाधा है, बल्कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए भी यह सबसे बड़ी बाधा एवं चुनौती है। 
उन्होंने कहा है कि इस बात को यदि देश के लोगों ने पहले से ही समझ लिया होता तो देश गुलाम नहीं होता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर तीन पुस्तकों एवं पत्रिकाओं का विमोचन भी किया। इनमें पदमजा सिंह की नाथ पंथ पर लिखित पुस्तक और महायोगी गुरु श्री गोरखनाथ शोध पीठ की पत्रिका कुंडलिनी भी शामिल है।

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न

त्यौहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न 

कोतवाली नगर में पीस कमेटी की बैठक संपन्न

ईद मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी को लेकर पुलिस उपायुक्त नगर सहित तमाम लोग शामिल

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। कोतवाली नगर परिसर में ईद-मिलादुन्नबी, गणेश चतुर्थी त्यौहारों को लेकर शनिवार को पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता पीस कमेटी के सदर मोहम्मद अजीम उर्फ चांद मियां ने की। बैठक में पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती एसीपी कोतवाली मनोज सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ईद मिलादुन्नबी पर निकलने वाले जुलूस को लेकर अंजुमन के जिम्मेदारों ने अपनी-अपनी बात रखी
दरियाबाद कुरेश नगर जुलूस के सदर मोहम्मद महबूब दावर ने मांग किया कि साफ सफाई विद्युत व्यवस्था व यातायात व्यवस्था की मांग की। 
शहर में स्थापित तमाम गणेश प्रतिमाओं के जिम्मेदारों ने भी विसर्जन के लिए जाने वाले मार्ग की साफ-सफाई की मांग की। पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने सभी जुलूस अंजुमन  मूर्ति कमेटी से कहा कि कोई भी जुलूस बिना अनुमति के नहीं निकल जाएगा और ना ही कोई नई परंपरा शुरू की जाएगी। परंपरा गत जुलूस को ही अनुमति दी जाएगी। यदि कोई नई परंपरा कायम करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर पीस कमेटी के अध्यक्ष चांद मियां, पूर्व पार्षद अनीस अहमद, पार्षद जिया उबेद, व्यापारी नेता मोहम्मद आमिर, मोहम्मद महबूब दावर, पार्षद सलामत उल्लाह, अकरम शगुन, पंडित दिगंबर त्रिपाठी, गौरी शंकर वर्मा, मोहन टंडन, सुशांत केसरवानी आदि शामिल हुए। 

पीएम ने 'चुनावी अभियान' का आगाज किया

पीएम ने 'चुनावी अभियान' का आगाज किया 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। विधानसभा चुनाव को लेकर जम्मू-कश्मीर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी अभियान का आगाज करते हुए कहा कि आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया था। इसके बाद शुरू हुए परिवारवाद ने जम्मू कश्मीर को खोखला करना शुरू किया और तीन खानदानों ने प्रकृति के सौंदर्य से भरपूर इस राज्य को बर्बाद कर दिया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज करते हुए डोडा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी खानदान ने जम्मू कश्मीर को बर्बाद करने का काम किया। इन तीन खानदानों ने मिलकर यहां के लोगों के साथ जो कुछ किया है, वह किसी पाप से काम नहीं है। 
उन्होंने कहा है कि तीनों खानदान जम्मू कश्मीर को दशकों तक बर्बादी की गर्त में धकेलने के पूरी तरह से जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अब आप और हम मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, यह मोदी के गारंटी है। उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर का चुनाव इस बार प्रकृति के सौंदर्य से भरपूर इस राज्य का भाग्य निर्धारण करने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी तक जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना है। 
उन्होंने आपको नहीं, बल्कि अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया है। जबकि, यहां के लोग आतंकवादी की चक्की में पिसते रहे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय भाषा में रैली में शामिल होने के लिए आए लोगों का अभिवादन किया। इस दौरान उपस्थित हुए जनसमूह ने मोदी मोदी का नारा लगाया। 

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया 

सुनील श्रीवास्तव 
हुलुनबुइर। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को पूल स्टेज के एक मैच में हरमनप्रीत सिंह की टीम इंडिया ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2-1 से हरा दिया। कप्तान हरमनप्रीत ने दोनों गोल दागे। भारत की यह इस टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं जीत रही। टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। 
भारत ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 3-1 से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने मलयेशिया को 8-1 से रौंदा था। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने जापान को 5-1 से शिकस्त दी थी। वहीं, चौथे मैच में चीन को हरमनप्रीत की टीम ने 3-0 से हराया था। भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में 21 गोल दागे हैं, जबकि चार गोल खाए हैं। भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया है। हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में पांच गोल, अराइजीत सिंह ने तीन गोल दागे। 
भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 13वें मिनट और 19वें मिनट ने दोनों गोल दागे। वहीं, पाकिस्तान की ओर से एकमात्र गोल अहमद नदीम ने सातवें मिनट में किया था। उन्होंने गोल से पाकिस्तान को 1-0 से आगे कर दिया था। हालांकि, हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग टीम इंडिया की वापसी कराई। सेमीफाइनल के मुकाबले 16 सितंबर और फाइनल मैच 17 सितंबर को खेला जाएगा। 
पिछले कुछ समय से भारतीय हॉकी टीम का पाकिस्तान के खिलाफ पलड़ा काफी भारी रहा है। 2023 हांगझोउ एशियाई खेलों में भारत ने पाकिस्तान को 10-2 से रौंद दिया था। यह भारत की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी जीत में से एक रही थी। इससे पहले चेन्नई में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। जकार्ता में 2022 एशिया कप में युवा भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 1-1 से ड्रॉ पर रोका, जबकि 2021 के एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता था। 
इस साल एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में भारत समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत इस टूर्नामेंट को जीतने का प्रबल दावेदार है। भारत ने पिछले साल घरेलू मैदान पर खिताब जीता था। भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा चार बार इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं, पाकिस्तान ने तीन बार टूर्नामेंट जीता है। दक्षिण कोरिया सिर्फ एक ही बार टूर्नामेंट जीत पाया है।

कौशाम्बी: 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन

कौशाम्बी: 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन 

अपनी मातृभाषा को हमें नहीं भूलना चाहिए- अनिल कुमार मिश्र

राजू सक्सेना 
कौशाम्बी। भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में शनिवार को हिन्दी दिवस पर 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। इस पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने प्रकाश डाला और कहा अपनी मातृभाषा को हमें नहीं भूलना चाहिए और कहा 'हिन्दी है, हम वतन है, हिन्दुस्तां हमारा प्रतियोगिता' दो वर्गो में आयोजित हुई। कक्षा 6-8 वर्ग में मुस्कान,पुष्पांजलि केसरवानी एवं अर्पिता राय क्रमश प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 
कक्षा 9-12 वर्ग में प्रथम- शिवांगी तिवारी,दितीय- अनामिका सिंह एवं तृतीय-भास्कर रहे। प्रतियोगिता का आयोजन हिन्दी शिक्षक नागेंद्र द्विवेदी ने किया। सभी शिक्षकों ने प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अदा की। पुरस्कार वितरण प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने किया। 

शख्स ने बनाई ‘शीर-खुरमा’ की चाय, वायरल

शख्स ने बनाई ‘शीर-खुरमा’ की चाय, वायरल 

इकबाल अंसारी 
अमृतसर। देश में कोई ही ऐसा बंदा होगा, जो चाय नहीं पीता हो। दुनिया में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा पीने वाली अगर कोई चीज है, तो वह चाय ही है। चाय के लिए कई बार चाय लवर्स की दीवानगी इतनी बढ़ जाती है कि वो लोग चाय के लिए रात-दिन भी नहीं देखते। 
चाय के शौकीनों के लिए इसका प्यार इतना ज्यादा होता है कि वो तरह-तरह की चाय ट्राई किया करते हैं। चॉक्लेट चाय, मासाला चाय, इलायची चाय, टर्किश चाय आदि। लेकिन, जिस चाय के बारे में हम बात करने वाले हैं। वह कुछ और नहीं, बल्की शीर-खुरमा वाली चाय है। जी हां सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा है। 
यूं तो चाय के साथ तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट होते रहते हैं। इसकी शुरुआत इसलिए हुई थी। ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोगों में इसका क्रेज फैलाया जा सके। लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसा कर देते हैं। जो समझ ही नहीं आता कि चाय पी जाए या फिर हमेशा के लिए छोड़ दी जाए। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है। जहां एक शख्स ने ‘शीर-खुरमा’ की ही चाय बना दी। 
ये वायरल वीडियो अमृतसर का है, जहां पर सिर्फ एक कप चाय की कीमत 100 रुपये की है। 100 रुपये कीमत सुन कर हैरान होंगे ना। क्योंकि, सामान्य तौर पर चाय की कीमत 100 रुपये नहीं होती है। कीमत अधिक होने पर अंदाजा लगाया जाता है कि शायद बहुत ही जबरदस्त चाय होगी। बता दें इस चाय में सिर्फ चाय पत्ती, दूध और चीनी नहीं पड़ता है, बल्कि चायवाला बादाम, गुलाब की पंखुड़ियां, मक्खन और इलायची डालकर तैयार करता है। इस चाय की सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसमें चायपत्ति ही नहीं पड़ती है। 
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर फूड व्लॉगर सुकृत जैन ने शेयर किया है। जिसे 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करके अपने-अपने एक्सपीरिएंस शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसको चाय क्यों बोलते हैं, बादाम शेक घोषित क्यों नहीं कर देते हैं ?’ वहीं दूसरे ने लिखा कि यह क्या जहर बना दिए हो बे ?’ एक अन्य ने लिखा कि थोड़ा-सा पेट्रोल भी डाल देते, तो मजा ही आ जाता।

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस

मां शाकुंभरीदेवी के दर्शन, निशुल्क जाएगी 12 बस 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शिवाभक्त विपिन नेताजी के तत्वाधान मे गत वर्षो की भाती इस वर्ष भी शामली 
से श्रद्धालुओं के लिए 12 बस सिद्धपीठ माता शाकुंभरीदेवी के दर्शनों के लिए निशुल्क लेकर जाएगी उसके बाद विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। शिवभक्त विपिन नेताजी ने कहा अगस्त के महीने मे वे शिवभक्तों को  भारी संख्या में सिद्धि पीठ  श्री जागेश्वर धाम शामली से लेकर जाते हैं ओर सिद्धपीठ  श्री जागेश्वर धाम मे शामली वालो का दिन विशाला भंडारा आयोजित किया जाता हैं। उक्त विशाल भंडारे मे हजारों   शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ श्री बद्रीनाथ धाम के जब कपाट खुलते हैं। वे शामली से शिवभक्तों को लेकर बद्रीनाथ धाम जाते हैं और शिव भक्त बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर धर्म लाभ उठाते है। 
उन्होंनेे कहा शामली वालो का वहा भी तीन दिन विशाल भंडारा चलता है। जहां हजारों शिव भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाते है। उन्होंनेे कहा सिद्धपीठ  
शाकुंभरी देवी तीसरी बार शामली से माता के भक्तों के लिए 12 बस निशुल्क 15 सितंबर को शिव चौक से सुबह 5:00 बजे जा रही है। जिसमें सभी श्रद्धालुगण माता शाकुंभरीदेवी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा, कि सिद्धपीठ शाकुंभरी देवी मे शामली वालो विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिसमें हजारों माता भक्त प्रशाद ग्रहण कर धर्म लाभ उठाएंगे। उन्होंनेे कहा श्रद्धालुगण श्रद्धापूर्वक माता शाकुंभरीदेवी के धाम पर  शिश झुका कर मन्नत मांगता है। उसकी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस अवसर पर अनुराग गोयल, संदीप बाबू, मुकेश गोयल, सचिन गोयल, पवन बजरंगी आदि मौजूद रहे। 

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-330, (वर्ष-11)

पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, सितंबर 15, 2024

3. शक-1945, भाद्रपद, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:39, सूर्यास्त: 06:58।

5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम- 37 डी.सै.। गर्जना के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7. स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय (डिजीटल सस्‍ंकरण)। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक

शरीर में 'पानी' की कमी बेहद नुकसानदायक  सरस्वती उपाध्याय  पानी हमारे शरीर के तापमान को संतुलित रखता है। हमारे शरीर  का 75% भाग पानी ...