मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

महिला अपराध में यूपी सबसे आगे

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी में महिलाओं पर हो रहे अपराध के लिए योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पूरे देश में महिलाओं पर सर्वाधिक अपराध यूपी में हो रहे हैं। एक साल में 56,000 से ज्यादा और इसमें वो घटनाएं शामिल भी नहीं है, जिनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। प्रियंका ने पूछा है कि क्या ये आंकड़ा इतना भी गंभीर नहीं कि मुख्यमंत्री जी इसका संज्ञान लेते? 'बेटी बचाओ अभियान' के कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश भर में घूमते हुए उन्हें शर्म आनी चाहिए। इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'अशफाक उल्ला खान और राम प्रसाद बिस्मिल दोनों की कहानी आपने सुनी होगी और आज के समय में इस कहानी को कहना और जरूरी है। आज अशफाक उल्ला खान का जन्मदिन है। अशफाक और बिस्मिल शाहजहांपुर के रहने वाले थे। दोनों ये जानते थे कि उनके धर्म अलग-अलग हैं। दोनों ये समझते थे कि उनके कई सारे रीति-रिवाज अलग-अलग हैं। लेकिन दोनों ने साथ मिलकर देश के लिए कुर्बानी दी और इंसानियत का पाठ पढ़ाया। अशफाक-बिस्मिल की एकता को सलाम और दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को शत-शत नमन।' बता दें नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी 2017 के क्राइम डाटा के मुताबिक महिलाओं समेत कई तरह के अपराध में उत्तर प्रदेश पूरे देश में टॉप पर है। यूपी में महिला अपराधों में 2016 में 49262 तो 2017 में 56011 एफआईआर दर्ज की गई। डाटा के मुताबिक पूरे देश में महिला उत्पीडऩ के 14 फीसदी मामले अकेले यूपी से हैं। दलित उत्पीडऩ के मामलों में भी यूपी देश में सबसे ऊपर है। 2016 में 10426 तो 2017 में 11444 मामले एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज हुए। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला एनसीआरबी 1954 से लगातार अपराध के आंकड़े जारी कर रहा है।


संक्षिप्त समाचार

डेस्क एडीटर (यूए)


आगरा- सेंट्रल नारकोटिक्स टीम ने आगरा में डाला डेरा,ड्रग माफिया के यहां छापे के बाद दबिश जारी, पूछताछ के बाद कई माफियाओं के नाम बताए,ड्रग माफिया के गोदाम पर की थी छापेमारी,रविवार को नारकोटिक्स टीम ने मारा था छापा, भारी मात्रा में मिले थे नशे इंजेक्शन और दवाएं, नशे की मंडी बन चुका है ताजनगरी आगरा।


गाजियाबाद- बीबीए की छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया,पूर्व सहपाठी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप,12वीं क्लास में छात्रा का सहपाठी था आरोपी,तभी से छात्रा को कर रहा था परेशान, गाजियाबाद के कविनगर क्षेत्र का मामला।


गाजियाबाद- ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे टोल पर लूटपाट, बदमाशों ने टोल पर करीब 90 हजार रूपए लूटे, विरोध करने पर टोलकर्मी को मारी गोली , गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती , बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम , मुरादनगर थाना क्षेत्र के दुहाई का मामला।


सहारनपुर - उत्तराखंड में छात्रवृत्ति घोटाले का मामला , सहारनपुर के 2 शिक्षण संस्थान भी फंसे,करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने पर FIR  दर्ज ,हरिद्वार के सिडकुल थाने में हुई FIR,1-1 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़े का आरोप।


पीलीभीत- वाहन चेकिंग की आड़ में पुलिस कर रही वसूली,वाहनों को रोकते,पैसा लेते पुलिसकर्मी कैमरे में कैद,रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल,मामले में एसपी ने दिए जांच के आदेश,बीसलपुर इलाके की खनंका चौकी का मामला ।


गोंडा- वरासत के लिए लेखपाल के घूस मांगने का मामला,वीडियो वायरल होने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,घूसखोर लेखपाल को बचाने में लगे SDM, तहसीलदार,कर्नलगंज SDM ने डीएम को नहीं दी जांच रिपोर्ट,वायरल वीडियो में 500 घूस लेते दिख रहा लेखपाल,कटरा बाजार के दुबहा बाजार में तैनात है लेखपाल।


उन्नाव- खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,शैक्षिक गुणवत्ता खराब होने पर की कार्रवाई,मामले में सीडीओ ने की कार्रवाई,स्कूलों का सीडीओ ने कराया था निरीक्षण,जांच रिपोर्ट के आधार पर तय की जवाबदेही,7 खंड शिक्षाधिकारियों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि,बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षाधिकारी हैं,23 अनुपस्थित शिक्षक,शिक्षिकाओं पर होगी कार्रवाई,बीएसए को निलंबित करने के दिए निर्देश। 


लखीमपुर- कमलेश तिवारी हत्याकांड का मामला,STF टीम ने पलिया में जानकारी जुटाई,ड्राइवर कार मालिक को लेकर जांच की,दोनों आरोपियों ने ई-रिक्शा इस्तेमाल किया ,पलिया में ई रिक्शा का भी इस्तेमाल किया
एक होटल के बाहर ई रिक्शा से घूमे थे,ई रिक्शा कार मालिक के पास ले गया था,ई रिक्शा चालक भी हिरासत में- सूत्र


आगरा- डीजी जेल आनंद कुमार आगरा दौरे पर ,दो दिवसीय आगरा दौरे पर आनंद कुमार ,स्ट्रेस मैनेजमेंट की कार्यशाला में शामिल होंगे,पुलिस लाइन में आयोजित होगी कार्यशाला ,डीजी जेल थाने और जेल का करेंगे निरीक्षण,राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,अभियोजन अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक,जनप्रतिनिधियों से पुलिसिंग पर लेंगे फीडबैक।


बरेली- कमिश्नर के आदेश पर एलन क्लब सील,प्रशासन,नगर निगम की संयुक्त टीम की कार्रवाई,एलन क्लब सील होने से सदस्यों में हड़कंप,बिना किसी नोटिस दिए क्लब में जड़ा ताला, एलन क्लब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में है शामिल।


बकरा-भात और ₹11 हजार का जुर्माना

महासमुंद। मंगलवार को कलेक्टर जनचौपाल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जनचौपाल में यादव समाज के महिला ने कलेक्टर को आवेदन देकर कहा है कि समाज के लोगों को बकरा-भात खिलाया, 11 हजार रुपए जुर्माना भी दिया! इसके बावजूद मुझे समाज से बेदखल कर दिया गया है। सराईपाली बड़ेसाजापाली निवासी पीलीबाई ने कलेक्टर को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि उनकी पुत्री स्वयं की सहमति से 18 जून 2019 को समाज के ही एक लड़के से कोर्ट मैरिज कर ली हैं। लेकिन इस विवाह से समाज राजी नहीं हुआ। समाज द्वारा 27 अगस्त 2019 को बैठक बुलाई गयी। जिसमें महिला के अनुसार समाज द्वारा 22 हजार रुपए जुर्माना ठोक दिया गया।  लेकिन पीड़िता मां 11 हजार रुपए ही दे पाई! साथ में समाज के लोगों को बकरा भात (बिरयानी)खिलाया गया।


इसके बाद पुन: समाज के लोगों ने बैठक बुलाई और 11 हजार रुपए की मांग की गई। उन्होंने समाज के चार लोगों का नाम लिखित में देते हुए बताया है कि गोवर्धन यादव, लखनलाल यादव, रथलाल यादव, तथा  मकुंदा यादव के द्वारा 11 हजार रुपए न दे पाने की वजह से समाज से बेदखल कर दिया गया है। साथ ही समाज के अन्य व्यक्तियों को खान-पान के जाने के लिए मना कर दिया। यहां तक महिला ने समाज प्रमुखों पर मारपीट का भी आरोप भी लगाया है। साथ ही महिला ने समाज के लोगों द्वारा मोबाइल में धमकी दी जाने की रिकार्डिंग भी होना बताया है। अब महिला न्याय की गुहार पाने के लिए लगातार चक्कर काट रही है।


पुलिस स्मृति दिवस पर सघन जांच

जोनल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक ने थाने का किया निरीक्षण, कमियां देख जिम्मेदारों को लगाई फटकार 
 दुल्हन की तरह सजाया गया था कसया थाना परिसर
चौकीदारों व थानाध्यक्ष के बीच समन्वय जरूरी
फोटो परिचय - थाने का निरीक्षण् रामायण यादव
कुशीनगर! जनपद के प्रथम पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर परिक्षेत्र दावा शेरपा मंगलवार को कसया थाने पहुंचे। जहाँ उनके आगमन को लेकर पुलिस के लोगों ने थाने को दुल्हन की तरह सजा रखा था। यहां पहुंचते ही उन्हें गाड ऑफ ऑनर स्व सम्मानित किया गया। श्री शेरपा थाने पहुंचने के बाद सीधे यहां के अभिलेखागार में गए। जहां उन्हीने हेड मोहर्रिर को मालखाना खोलने को कहा और फिर उससे विन्दुवार जानकारी प्राप्त किया। अव्यवस्था देखकर उन्होंने हेड मोहर्रिर को फटकार भी लगायी। कम्प्यूटर कक्ष से लेकर थाने के सभी प्रमुख अभिलेखों को भी उन्होंने बारीकी से देखा। टूटी हुई कुर्सियों से लेकर कई अन्य कमियों पर उनकी नजर गयी तो उनके तेवर तल्ख हो गए। और उनका तेवर देखकर मातहतों के भी पसीने छूटने लगे। यहां थाना क्षेत्र के चौकीदार भी आये हुए थे जिनसे उन्होंने उनके क्षेत्र की समस्याओं को सुना औऱ कहा कि अपराध का पर्दाफाश करने और सही जानकारी लेने के लिए थाना प्रभारी व चौकीदारों के बीच सही तालमेल होना जरूरी है। उन्होंने चौकीदारों से उनके ड्यूटी आदि की भी जानकारी प्राप्त किया तथा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को निर्देशित किया कि वह चौकीदारों को साफा व अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हमारे सामने त्यौहारों के मद्दे नजर हमारी चुनौती दोगुनी हो गयी है नेपाल सीमा से सटे होने के कारण यह क्षेत्र संवेदन शील है। हम नेपाल के अधिकारियों के भी संपर्क में हैं और हर चुनौती का सामना करने में हम समर्थ है। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रामदास प्रसाद, थानाध्यक्ष कसया ज्ञानेंद्र कुमार आदि सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


निष्ठावान मनुष्य (विविध)

एसडीएम की छापेमारी में शहर के दो होटल सील
क्रासर- दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा के प्रति जिला प्रशासन सख्त
क्रासर-बगैर लाइसेंस होटल संचालन, मिलावटखोरी, घटतौली, पालीथीन उपयोग की पोल खुली
क्रासर-संगम स्वीट्स खोया मंडी और सागर स्वीट्स पर प्रशासनिक गाज
रायबरेली। दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा को लेकर सख्त जिला प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई छापेमारी के दौरान शहर के नामचीन होटल एसडीएम के निशान पर रहे। अपनी जांच पड़ताल में खोया मंडी के संगम स्वीट्स और मंशा देवी मंदिर के पास सागर स्वीट्स को अनियमितताओं पर सील कर उपजिलाधिकारी ने छुटभैय्ए मिलावटखोरों को कड़ा संदेश दिया है। साथ ही प्रशासन की इस कार्रवाई से शहर के अन्दर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग से मिलकर हो रही मानकों की अनदेखी भी बेनकाब हुई है। 
विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह उपजिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी ने मिलावटखोरी के विरुद्ध अभियान की शुरुआत शहर के खोया मंडी से की। यहां उन्होंने सबसे पहले संगम स्वीट्स में खोया और मिठाइयों की जांच पड़ताल की। उसके बाद नाप-तौल से संबंधित उपकरण देखे। जांच के दौरान होटल में बड़े पैमाने पर गंदगी, मिलावटी खोया और पॉलिथीन का उपयोग मिलने पर गोदाम को तत्काल प्रभाव रुप से सील किया गया है। इसके अलावा लगभग एक कुंतल खोया जिसमें कीड़े बजबजा रहे थे उसको नष्ट करने की कार्रवाई भी हुई। एसडीएम के अनुसार मापबांट विभाग की जांच में संगम स्वीट्स में नाप तौल के उपकरण मानक पर खरे नहीं थे। अभिलेखीय जांच में होटल के लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं मिला। चीनी को चमकदार करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई है। साथ ही ईंधन के रूप में डीजल का अनाधिकृत उपयोग भी हो रहा था। 
दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित सागर स्वीट्स की तस्वीर भी संगम स्वीट्स जैसी मिलती-जुलती रही। यहां मिलावटी खोया लगभग 7 कुंतल नष्ट कराया गया। साथ ही ईंधन के रूप में घरेलू गैस का उपयोग करने पर जिला प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है। प्रशासनिक जांच में उक्त दोनों होटल पर फायर सिक्युरिटी का कोई इंतजाम नहीं था। जिस पर एसडीएम ने होटल संचालक को कड़ी फटकार लगाते हुए यथास्थिति से जिलाधिकारी को अवगत कराया है। इस मौके पर नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह के साथ ही खाद्य सुरक्षा, जिला पूर्ति और माप बांट विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे। फोन पर बातचीत में एसडीएम ने बताया कि उक्त अनियमितताओं की विभागवार रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। आख्या मिलते ही जिलाधिकारी को कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।


डीएम ने किया रोजगार मेले का आयोजन

24 अक्टूबर, 2019 जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में होगा रोजगार मेले का आयोजन, बेरोजगार युवक/युवतियों को मिलेगा रोजगारः डीएम।


गौतमबुद्धनगर(यूए)! जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद के समस्त बेरोजगार युवक/युवतियों का आहवान करते हुये जानकारी दी है कि जनपद में जिला सेवायोजन कार्यालय के माध्यम से दिनाॅक 24 अक्टूबर, 2019 को जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में प्रातः 10 बजे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। आयोजित होने वाले मेले में 05 कम्पनियों के प्रतिनिधियों के द्वारा भाग लिया जायेगा। आयोजित मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, आईटीआई (फिटर, मशीनिष्ट, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा में उत्तीर्ण 18 से 25 वर्ष की आयु वाले तथा  स्नातक, परास्नातक पास 21 से 30 वर्ष की आयु वाले युवक युवतियों का चयन किया जायेगा।


उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे सभी पात्र युवक/युवतियाॅ जिन्होंने अपना पंजीकरण सेवायोजन विभाग के पोर्टल www.sewayojan.up.nic.in     पर कराया हुआ है और जिन्होंने अपना आवेदन सेवायोजन पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों के अनुसार किया हुआ है, ऐसे सभी आवेदक अपने शैक्षिक मूल प्रमाण पत्रों के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय, ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्धनगर में दिनाॅक 24 अक्टूबर, 2019  प्रातः 10 बजे आयोजित रोजगार मेले में भाग लें सकतें है। आयोजित रोजगार मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। -जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


रेलवे के द्वारा की गई, कई ट्रेनें रद्द

नई दिल्ली! देशभर में रेलवे के अलग-अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं! ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है! रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है! रेलवे की तरफ से जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है!


इसके अलावा रेलवे स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिये भी यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है! 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है! वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल कराकर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं!


पुलिस स्मृति दिवस पर सजी कोतवाली

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली! एसपी शामली अजय कुमार पांडे कैराना कोतवाली पहुंचे जहां उनको गारद सलामी पेश की गई गत दिनों मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जांबाज सिपाही अंकित तोमर को पुलिस कर्मियों ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर याद किया! इस अवसर पर अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर को पुलिस अधीक्षक शामली अजय कुमार पांडे ने सम्मानित किया तथा गले लगा कर उनका दुख साझा किया! जिसे देख कर सभी की आंखें नम हो गई! सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे नगर के चौक बाजार स्थित पुलिस द्वारा बनाए गए! पुलिस पैकेट ऑफिस का सर्वप्रथम फीता काटकर शुभारंभ किया। उसके बाद कोतवाली कैराना में हाल ही में हुए सौंदर्यीकरण तथा उप निरीक्षकों के कार्यालयों का भी लोकार्पण किया वही दूसरी ओर इस अवसर पर एसपी अजय कुमार पांडे कहा की जनपद में सभी अवैध धंधे बंद कराने में पुलिस अधिकतर सफल रही है। जैसे रेत खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है आगे पुलिस का नशे के विरुद्ध अभियान लगातार क्षेत्र में जारी है जिसमें हम पुलिस प्रशासन रोक लगाने में कामयाब हुए हैं पुलिस का आप्रेशन चक्रव्यूह तब तक जारी रहेगा तब तक नशे को जड़ से समाप्त नहीं कर दिया जाता उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी नगर वासियों क्षेत्रवासियों ग्रामीणों के प्रधान तथा जागरूक लोगों से अपील की के नशे के कारोबार करने वालों को जड़ से खत्म कर ने में सहयोग कर पुलिस का सहयोग करें! इस अवसर पर एसपी शामली अजय कुमार पांडे ने कार्यक्रम में आए जिम्मेदार नागरिकों को बताया कि पुलिस 24 घंटे जनता की सेवा में समर्पित है! किसी भी तरह की गलत प्रवृत्ति के अवैध धंधा चलाने वाले लोगों को पुलिस किसी भी कीमत पर नहीं बक्शेगी! उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी है आप पुलिस का सहयोग कर अवैध धंधा करने वालों का पूरी तरह से सफाया करने में सहयोग प्रदान करना आपकी जिम्मेदारी है! इस अवसर पर एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कैराना डाक्टर अमित पाल शर्मा, सीओ कैराना प्रदीप सिंह नगर पालिका परिषद कैराना चेयरमैन हाजी अनवर हसन भाजपा नेता अनिल चौहान शहीद अंकित तोमर के पिता जयपाल सिंह तोमर तथा कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक यशपाल धामा, एस एच ओ कांधला प्रभाकर कैंतूरा, झिंझाना कोतवाली प्रभारी सुशील दुबे बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह अपराध शाखा कैराना कोतवाली के राम भवन सिंह एस आई रमेश चंद एसआई नरेश चंद एसआई धर्मेंद्र यादव कांस्टेबल सचिन कुमार आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।


प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान

पीएन पाण्डेय की रिपोर्ट


सन्तकबीर नगर! जनपद शासन की मंशा के अनुरुप आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना को और मजबूत तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  ब्रजेश सिंह द्वारा मेहदावल बाईपास पर सड़क के दोनो पटरियों पर फैले अतिक्रमण को हटवाया गया तथा भविष्य मे उन्हे सड़क पर अतिक्रमण न करने की हिदायत दी गयी । इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा EO  बीना सिंह को टैक्सी व बसों के लिए स्थान निर्धारित कर उनको खड़ा करने की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया । प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद को सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण करने वालों का चालान करने के लिए निर्देशित किया गया । इसी क्रम मे प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह को डग्गामार वाहनों को चिन्हित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद  अजय सिंह, प्रभारी यातायात  प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी गोला बाजार सुनील सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी कांटे  मनोज कुमार पटेल, सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।


 


सनसनीखेज:पिता ने किया बेटियों से दुष्कर्म

कौशांबी! उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सोमवार को एक बहुत ही शर्मनाक मामला सामने आया है! यहां एक कलयुगी पिता ने अपनी दो बेटियों के साथ रेप करने का आरोप लगा है! वहीं पत्नी के विरोध करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी! पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पर केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया! बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं!
मामला चरवा थाना क्षेत्र का है! जानकारी के मुताबिक चरवा के एक मोहल्ले में पिता द्वारा दो बेटियों के साथ रेप करने का मामला प्रकाश में आया है! पीड़िता की मां ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है! पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है! पीड़ित बेटियों ने बताया कि विरोध करने व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था! बेटी की बात सुनते ही मां उसे लेकर थाने पहुंची!
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति कोई काम नहीं करता! आए दिन शराब पीकर पड़ा रहता है! पुलिस के मुताबिक आरोपी इलाके का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं! लड़कियों को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है! फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है!


पारंपरिक ढंग से मनाए,यह दिवाली

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद! दूसरे दिन जागरूकता अभियान में आनंद सेवा समिति एवं बेटी शक्ति वाहिनी ने अपनी टीम के साथ सेवा भारती स्कूल प्रताप विहार में सभी बच्चों को दीपावली पर प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को ना छुपाने के लिए संकल्प दिलवाया और सभी बच्चों से कहा आप पटाखे छुड़ाने जाते हैं! तो अपनी ग्रीन पटाखे छुटाए! पारंपरिक ढंग से मिट्टी के दिए जलाकर अपनी दिवाली मनाइए! मिठाई भी ठीक जगह से लेकर ही खाएं अन्यथा खिल-पतासे खाकर इस दीपावली को मनाएं! हम सब अगर एक-एक बच्चा भी समझा पाए तो यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी! अपने साथ एक बच्चे को समझा कर प्रदूषण न फैलाने के बाद समझाएगा तो काफी हद तक प्रदूषण से हम बच सकते हैं! बच्चों ने राष्ट्रीय भक्ति गीत वह दीपावली की खुशियों के गीत गाकर अपनी प्रतिभाएं दिखाइ! जिसमें साथ में कविता देवी गुप्ता, देवेंद्र, संगीता पांचाल आदि मौजूद रहे!


महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! मोदीनगर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने तहसील मोदीनगर पर किसानों को गन्ना भुगतान मंहगाई व व्हीकल मोटर एक्ट के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित एक 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रमेश प्रजापति और मुरादनगर सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी परवेज़ चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों सपा कार्यकर्ता तहसील मोदीनगर पहुंचे। और एक दिवसीय धरना दिया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा की झुठ बोलकर सता में आई भाजपा सरकार से जनता त्राहि त्राहि हो रही है। बेरोजगार 46 साल के न्यूतम स्तर पर पहुंच गई। गन्ना भुगतान न होने के कारण किसान अपने बच्चों की फीस तक जमा नहीं कर पा रहे है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा 100 डायल ठप पड़ी है। राज्यपाल के नाम 12 सुत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सपा नेताओं ने उपजिलाधिकारी डीके सिंह को दिया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विकास यादव ,गजेन्द्र मलिक, कालूराम धामा, पप्पन शर्मा, विकास यादव, मनीष त्यागी काकड़ा, इस्लाम ,उत्तम त्यागी, वसीम अहमद, आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।


मुठभेड़ में बदमाश,एक आरक्षी घायल

मोहित श्रीवास्तव


गाजियाबाद! पुलिस मुठभेड़ में  सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बदमाश 10 हजार के ईनामी (घायल) गिरफ्तार,व 01 आरक्षी घायल, बदमाशो के कब्जे से चोरी की बाईक व अवैध असलहा,लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद!


कंट्रोल रूम से प्राप्त लूट की सूचना पर दिनाँक 22-10-19 को समय करीब 13:20 बजे थाना विजयनगर पुलिस सजवान नगर की तरफ जाने वाले रोड पर चेकिंग कर रही थी तभी सफेद अपाचे से लूट करके भाग रहे 02 बाईक सवार  बदमाशों को चेकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया पर नही रुके तथा भागते हुए जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर किया, पुलिस पार्टी की जवाबी फायरिंग में बदमाश रिजवान पुत्र मुस्ताक निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद  एवं सोनू उर्फ मुर्सलिम पुत्र सगीर निवासी पसोंडा थाना साहिबाबाद गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गए है जिन्हें गिरफ्तार किया गया। और 01आरक्षी विशाल राठी भी घायल है! सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर मय 02 जिंदा 04 खोखा कारतूस, 01 चोरी की बाईक अपाचे व लूटे गए 10 हजार रुपये व 01 मोबाईल बरामद  है।  गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा/ चोर है जिस पर लूट /डकैती / चोरी  आदि के करीब 01 दर्जन  मुकदमे पंजीकृत हैं अभियुक्त के अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त थाना  विजय नगर के मु0अ0स0 1061/19 us 392 IPC में वांछित व 10-10 हजार के ईनामी है।


एंबुलेंस,मां-बच्चे की मौत का कारण

मुंबई। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है! यहां एक मराठी अभिनेत्री और उसके नवजात की सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसके परिवार के लोग उसे एंबुलेंस ने मिलने की वजह से समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा सके! इस घटना ने जिले की लाचार व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है! घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक मराठी अभिनेत्री की पहचान पूजा झुंजार के रूप में की है!


खबर है कि उन्होंने रविवार की सुबह मुंबई से 600 किलोमीटर दूर हिंगोली जिले में अपने बच्चे को जन्म दिया! पहले उन्हें रात के 2 बजे के आसपास गोरेगांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर में भर्ती किया गया! यहां उनके परिवार को सलाह दी गई कि उन्हें हिंगोली सिविल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाए! रिपोर्ट के मुताबिक उनका परिवार कई घंटों तक एम्बुलेंस के लिए परेशान होता रहा!


पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूजा को प्रसव पीड़ा होने के बाद पास के ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया था! लेकिन स्थिति ज्यादा खराब होने की वजह से पूचा के परिवार ने उसे हिंगोली के सिविल अस्पताल में भर्ती कराने का फैसला किया! लेकिन परिवार को हिंगोली के सिविल अस्पताल तक जाने के लिए कोई एंबुलेंस ही नहीं मिल पाया! काफी मशक्कत के बाद परिवार को एक निजी एंबुलेंस मिला! लेकिन इससे पहले की वह पूजा को लेकर हिंगोली के सिविल अस्पताल पहुंचते उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया! बता दें कि पूजा ने दो मराठी फिल्मों में काम किया है!


4 बच्चों सहित लगाई छलांग, हुई मौत

ललितपुर। उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगा दी। इस हादसे में पांचों की डूबकर मौत हो गई।  मृतकों की पहचान विमला और उसके बच्चों भूरी, आरुषि, नयंस और रोशनी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक ललितपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र के उल्दना खुर्द गांव की 27 वर्षीया विमला अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूद गई। इससे पांचों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक एमएम बेग ने बताया कि सोमवार की देर शाम ग्राम प्रधान की सूचना पर उल्दना खुर्द गांव से एक किलोमीटर दूर धंचा अहिरवार के खेत में बने एक गहरे कुएं से एक महिला और उसके चार बच्चों के शव बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान उल्दना खुर्द गांव के निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी विमला (27) और उसके बच्चों भूरी (2), आरुषि (7), नयंस (4) और रोशनी (4) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए दिया गया है। मदनापुर के थानाध्यक्ष अलमा अहिरवार ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि विमला और उसके पति राजेश के बीच कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह अपने मायके चली गयी थी। शनिवार को वह ससुराल लौटी थी। इसी बीच उसने अपने चार बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि मामले की कई बिंदुओं से जांच की जा रही है।


तीर्थयात्रियों से 258 करोड़ कमाएगा पाक

करतारपुर! पाकिस्तान के करतारपुर स्थित दरबार साहिब जाने वाले तीर्थयात्रियों से सालाना करीब 258 करोड़ रुपए की कमाई करेगा। पाकिस्तान की सरकार सिख श्रद्धालुओं से 20 डॉलर रुपए का शुल्क हटाने पर राजी नहीं हुई और आखिरकार भारत सरकार ने पाकिस्तान के फैसले पर निराशा जताते हुए करतारपुर कॉरिडोर पर समझौते के लिए मंजूरी दे दी है। करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले श्रद्धालुओं को पाकिस्तान द्वारा वीजा फ्री एक्सेस देने के लिए 23 अक्टूबर को समझौते पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।


एक सरकारी अधिकारी ने बताया, तीर्थयात्रियों से सेवा शुल्क के जरिए पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा जो फिलहाल लगभग खाली हो चुका है।गुरुद्वारा साहिब करतारपुर में हर रोज 5000 तीर्थयात्रियों को ही दर्शन करने की अनुमति मिलेगी और पाकिस्तान हर तीर्थयात्री से 20 अमेरिकी डॉलर का सेवा शुल्क वसूलेगा यानी उसकी हर दिन 1,00,000 डॉलर की कमाई होगी।


वर्तमान में एक डॉलर की कीमत 70।95 भारतीय रुपया है यानी पाकिस्तान हर दिन 70.95 लाख रुपए की कमाई करेगा। वहीं, पाकिस्तानी करेंसी की बात करें तो एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तानी रुपए की कीमत 156.46 है यानी पाकिस्तान हर दिन 1.56 करोड़ रुपए (पाकिस्तानी रुपए) की कमाई करेगा। तीर्थयात्रियों को साल के 365 दिन करतारपुर जाने की अनुमति होगी, ऐसे में पाकिस्तान 3.65 करोड़ डॉलर अपने मुद्रा भंडार में जुटाएगा। यह धनराशि भारतीय रुपए में 258 करोड़ और पाकिस्तानी करेंसी 571 करोड़ रुपए होगी।


हालांकि भारत ने करतारपुर कॉरिडोर जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पाकिस्तान के साथ 23 अक्टूबर को समझौते पर हस्ताक्षर करने का फैसला कर लिया है लेकिन साथ ही इस्लामाबाद से भविष्य में अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा है।


कपिल-रोमी का किरदार अदा करेंगे

दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह से हुईं नाराज


मनोज सिंह ठाकुर 
मुंबई! बॉलिवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर ही एक-दूसरे की खिंचाई करते ही रहते हैं। कभी रणवीर दीपिका की फोटो पर तो कभी दीपिका रणवीर की फोटो पर। हाल ही में एक और ऐसा ही वाकया हुआ। जब दीपिका ने अपनी एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की। 


बता दें कि दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। यह उनकी क्लोजअप तस्वीर थी। जिसपर रणवीर ने कॉमेंट किया और पास। देखते ही देखते उनके इस कॉमेंट को तकरीबन 15हजार से भी ज्यादा फैंस ने लाइक किया।यह किस बात पर दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह से हुईं नाराज, बोलीं घर आजा, मैं बताती हूं! फिल्म इंडस्ट्री के पर्फेक्ट कपल कहे जाने वाले दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर ही एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हैं। हाल ही में एक बार फिर से रणवीर ने दीपिका की फोटो पर कुछ कॉमेंट किया तो दीपिका ने भी उन्हें बेहद प्यारा रिप्लाई किया। 
बॉलिवुड के मशहूर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर ही एक-दूसरे की खिंचाई करते ही रहते हैं। कभी रणवीर दीपिका की फोटो पर तो कभी दीपिका रणवीर की फोटो पर। हाल ही में एक और ऐसा ही वाकया हुआ। जब दीपिका ने अपनी एक क्लोजअप तस्वीर शेयर की। 
बता दें कि दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। यह उनकी क्लोजअप तस्वीर थी। जिसपर रणवीर ने कॉमेंट किया और पास। देखते ही देखते उनके इस कॉमेंट को तकरीबन 15हजार से भी ज्यादा फैंस ने लाइक किया।इसके बाद दीपिका ने भी रणवीर को उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने लिखा अच्छा, घर आजा, मैं बताती हूं रिप्लाई किया। दीपिका के इस जवाब को तकरीबन 7 हजार फैंस ने लाइक किया। साथ ही दोनों की मस्ती पर प्यारे-प्यारे कॉमेंट्स भी पोस्ट किए। 


वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर एक साथ फिल्म 83 में नजर आएंगे। इसमें रणवीर सिंह जहां कपिल देव की भूमिका निभाएंगे। वहीं दीपिका उनकी पत्नी यानि कि रोमी का किरदार अदा करेंगी। इसके अलावा दीपिका फिल्म छपाक में भी दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह एसिड पीडि़ता का किरदार निभा रही हैं।


सैफ अली खान का 'तानाजी' लुक

मुंबई! फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से ऐक्टर अजय देवगन का लुक पहले ही सामने आ चुका है। अब फिल्म से सैफ अली खान का लुक भी रिलीज कर दिया गया है। सैफ एक बार फिर से फीयर्स लुक में नजर आ रहे हैं। इन दिनों सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म में उनके लुक की चारों तरफ चर्चा हो रही है। ऐसे में तानाजी में उनका नया लुक भी रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 
सैफ अली खान अपने नेगेटिव रोल निभाने में अकसर सफल हुए हैं। एक बार फिर से वह इसके लिए रेडी हैं। खबरों के अनुसार सैफ तानाजी में राजपूत अधिकारी उदयभान राठौड़ ती भूमिका में नजर आएंगे। आप भी देखिए, सैफ का फीयर्स लुक।
बता दें कि सैफ और अजय देवगन चौथी बार एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले वे कच्चे धागे, ओमकारा और एलओसी में काम कर चुके हैं।


प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली! इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।अकादमी द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि, अमेठी जिले के फुरसरगंज में स्तिथ इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में सोमवार की दोपहर एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय  विमान लैंडिंग कर रहा था। बताया जाता है कि, कुछ दूर घिसटकर विमान रनवे से बाहर आ गया और उसमें आग लग गई। आनन-फानन में उड़ान एकेडमी की फायर ब्रिगेड टीम  और कर्मचारी मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाया।
पायलट को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 


उड़ान एकेडमी सूत्रों के अनुसार दुर्घनाग्रस्त विमान सोलो कैटेगरी के जेलीन श्रेणी का विमान है। जिससे प्रशिक्षु पायलट अकेले उड़ाते हैं संस्थान के अधिकारियों ने प्रशिक्षु पायलट का नाम बताने से इनकार कर दिया है और कहा है कि इस दुर्घटना की जांच के बाद करवाई जाएगी।


बीएसएफ ने दो पाक नागरिक पकडे

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो घूमते हुए भारतीय सीमा में दाखिल हो गए थे। उनके पास से दो मोबाइल फोन, पाकिस्तानी सिम और पहचान पत्र बरामद हुए। इन नागरिकों की पहचान सैफ और तलीफ के रूप में हुई है जिला ओकारा पाकिस्तान के रहने वाले है। वहीं, बीएसएफ ने बीती देर शाम गुजरात के कच्छ तट के पास 'हरामी नाले' से दो पाकिस्तानी नागरिकों को मछली पकड़ने वाली नौका के साथ पकड़ लिया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के कर्मी पाकिस्तान से लगती भारतीय समुद्री सीमा के पास सर क्रीक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी नौका छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। शुरुआती तौर पर वे 'मछुआरे' प्रतीत होते हैं। अधिकारी ने कहा, हरामी नाला क्षेत्र में जब दो पाकिस्तानी नागरिकों ने अपनी नौका छोड़कर भागने की कोशिश की तो उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े पांच बजे पकड़ा गया और उनकी नौका को जब्त कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ ने घटना के बाद व्यापक खोज अभियान चलाया तथा मामले की जांच की जा रही है। इससे कुछ दिन पहले ही बीएसएफ की एक टीम ने इसी इलाके से पाकिस्तान की पांच मछली पकड़ने वाली नौकाएं जब्त की थीं।


रॉबर्ट वाड्रा आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति और अंतरिम पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को उपचार के लिए नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक विभाग में भर्ती कराया गया है। उन्हें पीठ और पैर में दर्द के कारण बीते रोज नोएडा के सेक्टर-11 स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में ले जाया गया। इसके बाद डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कर लिया गया। उन्हें फर्स्ट फ्लोर पर वीआईपी रूम नंबर 108 में रखा गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पुनीत उनका इलाज कर रहे हैं। उनका सीटी स्कैन भी किया गया। वाड्रा के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार शाम को लगभग 7:30 बजे अस्पताल पहुंच गईं। वाड्रा से अस्पताल में मिलकर थोड़ी देर में प्रियंका गांधी वहां से निकल गईं, लेकिन रात 10:30 बजे वे फिर अस्पताल पहुंचीं। इस बार प्रियंका गांधी रॉबर्ट वाड्रा के साथ रातभर लगभग 9 घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहीं। सूचना मिलने के बाद कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने अभी उनकी बीमारी के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक उनके पैर और पीठ में दर्द है। अस्पताल पहुंचने पर उन्हें व्हीलचेयर दिया गया गया लेकिन वह चलकर ही डॉक्टर के कमरे तक गए। मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी भी उनसे मिलने पहुंच सकते हैं।


मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

नई दिल्ली। 22 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। पीएम मोदी ने उनके बारे में लिखा कि, अमित शाह देश को सशक्त और सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि, कर्मठ, अनुभवी, कुशल संगठनकर्ता एवं मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी अमित शाह जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। सरकार में बहुमूल्य भूमिका निभाने के साथ ही वे भारत को सशक्त और सुरक्षित करने में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। ईश्वर उन्हें दीर्घायु करे और सदा स्वस्थ रखे।


कल्कि से 500 करोड़ काला धन बरामद

हैदराबाद। खुद को विष्णु का अवतार कहने वाले और कल्कि भगवान के नाम से मशहूर विजय कुमार के अलग-अलग आश्रमों पर आयकर का छापा पड़ा है! इस छापेमारी में करीब 500 करोड़ की संपत्ति जब्त हुई है! बताया जा रहा है कि आयकर विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि कल्कि महाराज की संस्था अपनी कमाई को छिपा रही है! कल्कि महाराज के तीन प्रदेशों के कुल 40 ठिकानों पर आयकर विभाग के 300 अधिकारियों ने छापे मारे! कल्कि महाराज का साम्राज्य आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु से लेकर विदेशों तक फैला है! कल्कि भगवान' उर्फ विजय कुमार 70 साल का है और ये खुद को भगवान विष्णु का 10वां अवतार बताता है! इसके आश्रम को खुद कल्कि महाराज, उसकी पत्नी और उसका बेटा एनकेवी कृष्णा चलाता है!


आयकर विभाग की जांच में पता चला कि इस आश्रम के खातों में अनियमितता तो थी ही इसके पास बेहिसाब संपत्ति का भी खजाना था! रिपोर्ट के मुताबिक, आयकर विभाग ने 18 करोड़ रुपये के अमेरिकी डॉलर, 88 किलो सोने के जेवरात, जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये आंकी गई है, 1271 कैरेट हीरा, जिसका मूल्य 5 करोड़ रुपये है, जब्त किया है! अगर 'कल्कि भगवान' के ठिकानों से मिले कुल अघोषित संपत्ति को जोड़ दिया जाए तो ये आंकड़ा 500 करोड़ रुपए को पार कर जाता है!


खुद को 'कल्क‍ि भगवान' बताने वाले विजय कुमार नायडू के आश्रमों पर इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट की रेड में 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है! बता दें कि  आयकर विभाग ने इस संस्था के 40 ठिकानों पर छापा मारी की थी!चेन्नई, बेंगलुरु और आंध्र प्रदेश के चित्तूर के साथ-साथ 40 अन्य जगहों पर की गई छापेमारी में आयकर विभाग ने 43.9 करोड़ रुपये, 25 लाख डॉलर और 1271 कैरेट (कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये) हीरा बरामद किया गया है! अधिकारियों के मुताबिक, 500 करोड़ रुपये की अघोषित आय की जानकारी भी सामने आई है! आयकर की जांच में सामने आया है कि इस संस्था का कारोबार देश के अलावा विदेशों में भी फैला हुआ है! इस संस्था ने विदेशों में पैसा लगाया है! इसके अलावा आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी इस संस्था ने जमीनें खरीदी है! इस संस्था से जुड़ने वाले में कई विदेशी भी शामिल हैं!


चिदंबरम को एक मामले में मिली जमानत

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की तरफ से दर्ज किए गए आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम को जमानत दे दी है। हालांकि, चिदंबरम ईडी मामले में 24 अक्टूबर तक कस्टडी में हैं। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में पी.चिदंबरम की जरूरत नहीं है तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि पी.चिदंबरम अदालत से इजाजत लिए बिना देश ने बाहर नहीं जा सकते।


चिदंबरम को भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने हाल ही में उनके तथा अन्य लोगों खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है जिनमें उनके बेटे कार्ति तथा कुछ नौकरशाह शामिल हैं। इन पर कथित रूप से भ्रष्टाचार निरोधक कानून तथा भारतीय दंड संहिता के तहत दंडनीय अपराध करके राजकोष को नुकसान पहुंचाने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया था। चिदंबरम फिलहाल आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में है।


मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा, 'पी चिदंबरम को रिहा किया जा सकता है। उन्हें एक लाख के निजी मुचलके पर जमानत दी जा सकती हैं। उन्हें पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा।' उच्चतम न्यायालय ने कहा कि अगर किसी अन्य मामले में पी.चिदंबरम की जरूरत नहीं है तो उन्हें जमानत पर रिहा किया जाए। साथ ही अदालत ने  चिदंबरम से कहा कि वो इजाजत लिए बिना देश ने बाहर नहीं जा सकते। उच्चतम न्यायालय ने कहा कि जांच एजेंसी जब भी पूछताछ के लिए पी.चिदंबरम को बुलाएगी, उन्हें पेश होना होगा।


इससे पहले दिल्ली उच्च न्यायालय ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद राहत के लिए उन्होंने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई ने शुक्रवार को अदालत से कहा था कि चिदंबरम को इस मामले में तब तक जमानत नहीं दी जानी चाहिए जब तक इस मामला का ट्रायल शुरू नहीं हो जाता और अहम गवाहों के बयान नहीं दर्ज कर लिए जाते।


2 बच्चों से ज्यादा को नहीं मिलेगी नौकरी

 गुवाहाटी! देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, बढ़ती जनसंख्या पर पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से अपने संबोधन में चिंता व्यक्त की थी, अब इस सिलसिले में असम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है !प्रदेश में 2020 के बाद किसी व्यक्ति के अगर दो से अधिक बच्चे होंगे तो उन्हें सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी!


असम सरकार ने बढ़ती जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, प्रदेश में अब एक जनवरी 2021 के बाद से दो से अधिक बच्चे वाले व्यक्तियों को सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी, इस संबंध में सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया! मंत्रिमंडल की बैठक के बाद असम जनसंपर्क विभाग की ओर से इस फैसले के संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है!


इसमें कहा गया है कि छोटे परिवार के मानक के अनुसार एक जनवरी 2021 से दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी, कैबिनेट की बैठक में अन्य मुद्दों पर भी फैसला लिया गया, इसके तहत नई भूमि नीति को भी मंजूरी दी गयी जिससे भूमिहीन लोगों को प्रदेश में तीन बीघा कृषि भूमि और मकान बनाने के लिए आधा बीघा जमीन मिलेगी!


बता दें कि इस बार 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त की थी, उन्होंने कहा था कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर हमें आने वाली पीढ़ी के लिए सोचना होगा. पीएम मोदी ने कहा था कि सीमित परिवार से परिवार के साथ देश का भी भला होगा!


'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत की लक्ष्मी' अभियान के तहत मंगलवार को ट्वीट किया है। खास बात यह है कि इस ट्वीट में पीएम मोदी ने बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टैग भी किया है। वहीं पीवी सिंधु ने प्रधानमंत्री मोदी के 'भारत की लक्ष्मी' अभियान का समर्थन किया। सिंधु ने एक वीडियो शेयर किया,जिसमें वह और बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी नजर आ रही हैं। सिंधू ने लिखा कि 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत लक्ष्मी अभियान का समर्थन करती हूं। यह भारत की असाधारण महिलाओं की असाधारण उपलब्धियों का जश्न मना रहा है। इस दीवाली, चलो नारीत्व का जश्न मनाएं।' वीडियो में सिंधु और दीपिका समाज सेविका सिंधुताई सप्काल के बारे में बताते हुए कहती हैं- एक लक्ष्मी अपने घर में समृद्धि और सुख लाती है लेकिन सिंधु ताई जैसे देश की बेटियां पूरे भारत का नाम रोशन करती हैं। यह दीवाली ऐसी ही भारत की लक्ष्मियों के नाम करें.. पीएम मोदी ने सिंधू की इसी ट्वीट को रिट्वीट कर लिखा है 'भारत की नारी शक्ति प्रतिभा और तप, दृढ़ संकल्प और समर्पण का प्रतीक है। हमारे लोकाचार ने हमें हमेशा महिला सशक्तीकरण के लिए प्रयास करना सिखाया है।' पीएम मोदी ने लिखा है कि, इस वीडियो के माध्यम से पीवी सिंधू और दीपिका पादुकोण ने भारत लक्ष्मी अभियान में शामिल होने के लिए शुभकामनाएं।' बता दें सितंबर में अपनी मन की बात में पीएम मोदी ने भारत की लक्ष्मी अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि 'क्या हम समाज में इस बार गांवों, कस्बों और शहरों में बेटियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं ? यह एक सार्वजनिक समारोह के रूप में हो सकता है।'


सेना ने नष्ट किए 3 पाकिस्तानी मोर्टार

नई दिल्ली। सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर स्थित पुंछ जिले के करमारा गांव में पाकिस्‍तान सेना की ओर से दागे गए तीन मोर्टार शेल्‍स को नष्‍ट किया है। ये मोर्टार शेल्‍स हाल ही में पाक सेना की ओर से हुए युद्धविराम उल्‍लंघन में इस गांव में आकर गिरे थे। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सेना के इंजीनियरों ने एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया है। पाकिस्‍तान की ओर से जम्‍मू कश्‍मीर में एलओसी पर लगातार फायरिंग की जा रही है और युद्धविराम को तोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर (पीओके) में स्थित आतंकी संगठनों को निशाना बनाया है। भारत की तरफ से पीओके में हुई कार्रवाई में छह से 10 पाक सैनिक और कुछ आतंकी भी मारे गए हैं। ये आतंकी और सैनिक जम्‍मू कश्‍मीर के तंगधार सेक्‍टर में घुसपैठ की कोशिशों में लगे हुए थे। 19 और 20 अक्‍टूबर को जम्‍मू कश्‍मीर के कुपवाड़ा सेक्‍टर में आने वाले तंगधार सेक्‍टर में पाक की ओर से युद्धविराम को तोड़ा गया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे तो एक आम नागरिक की भी मौत हो गई थी। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत की तरफ से कहा गया है कि आतंकी, फारवर्ड इलाकों में मौजूद कैंप्‍स की तरफ बढ़ने की कोशिशों में लगे हुए हैं। कई बार उनकी तरफ से घुसपैठ के असफल प्रयासों के बारे में जानकारी मिली है।


नोबेल विजेता की प्रधानमंत्री से मुलाकात

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार पाने वाले अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने अभिजीत को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिजीत से मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी से मुलाकात शानदार रही। मानव सशक्तीकरण के प्रति उनका जुनून साफ दिखाई देता है। हमने विभिन्न विषयों पर एक स्वस्थ और व्यापक बातचीत की। भारत को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। हम उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।'


उल्लेखनीय है कि हाल ही में अभिजीत बनर्जी, ऐस्थेय डफलो और माइकल क्रेमर को 2019 के नोबेल सम्मान से नवाजा गया है। इसमें डफलो अभिजीत बनर्जी की पत्नी भी हैं। तीनों अर्थशास्त्रियों को संयुक्त रूप से सम्मान दिया गया है। वैश्विक गरीबी को खत्म करने के लिए किए गए उनके शोध पर यह सम्मान दिया गया है। अमर्त्य सेन के बाद अभिजीत बनर्जी दूसरे ऐसे भारतीय मूल के व्यक्ति हैं, जिन्हें अर्थशास्त्र का नोबेल प्रदान किया गया है।


ईडी ने हुमांयू मर्चेंट को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के करीबी इकबाल मिर्ची पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिकंजा कस दिया है। ईडी ने मंगलवार को इकबाल मिर्ची के करीबी हुमायूं मर्चेंट को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास इकबाल मिर्ची की पॉवर ऑफ अटॉर्नी है। उसे दोपहर बाद मुंबई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।


हुमायूं मर्चेंट की गिरफ्तारी से इकबाल मिर्ची का तगड़ा झटका लगा है। मर्चेंट, मिर्ची की अवैध संपित, कारोबार और राजनीतिक साठगांठ की अहम कड़ी है। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल से जुड़े कुछ विवादास्पद प्रापर्टी के सौदों में भी इसकी भूमिका सामने आ चुकी है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मुंबई की वर्ली लैंड डील में हुमांयू मर्चेंट अहम किरदार है। मर्चेंट की गिरफ्तारी से आने वाले दिनों में प्रफुल्ल पटेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।


देश में बैंकिंग सेवाएं ठप रही

नई दिल्ली।  देश में बैंकिंग सेवाएं ठप रही। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय और जमा राशि पर ब्याज दर घटने के विरोध में ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन व बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन ऑफ इंडिया जैसी कुछ कर्मचारी यूनियनों ने मंगलवार को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। हालांकि, अधिकारी और निजी क्षेत्र के बैंक हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को इस हड़ताल का ज्‍यादा असर नहीं पड़ेगा। बैंक के मुताबिक जो कर्मचारी संगठन हड़ताल में शामिल हैं उसमें एसबीआई के कर्मचारियों की सदस्‍यता काफी कम है। भारतीय स्टेट बैंक सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल और उसके प्रभाव के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है। एसबीआई ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, 'इस हड़ताल में शामिल कर्मचारी यूनियन में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता संख्या काफी कम है। ऐसे में हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर काफी सीमित रहेगा।' सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक सिंडिकेट बैंक ने कहा, 'प्रस्तावित हड़ताल को लेकर बैंक ने अपनी शाखाओं में सामान्य कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। हालांकि, हड़ताल होने की स्थिति में बैंक शाखाओं-कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।' भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स और नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑफिसर्स तथा इनसे जुड़ी बैंक यूनियंस ने बताया है कि वह 22 अक्टूबर को प्रस्तावित बैंक हड़ताल में शामिल नहीं हैं। समूचे बैंक उद्योग की 9 यूनियनों में से केवल दो यूनियनों ने ही इस हड़ताल का आह्वान किया है। पिछले महीने बैंक अधिकारियों की यूनियनों ने 26-27 सितंबर को दो दिन की हड़ताल की घोषणा की थी। लेकिन सरकार के हस्तक्षेप के बाद हड़ताल को वापस ले लिया गया था। बता दें कि इस हफ्ते धनतेरस और दिवाली का त्योहार है। इसके कारण 26, 27, 28, 29 अक्टूबर को लगातार चार दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है। ऐसा महीने के चौथे शनिवार और दिवाली की छुट्टियों के चलते होगा।


नवाज शरीफ की तबीयत बिगड़ी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सोमवार को तबियत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी प्लेटलेट काउंट में गिरावट दर्ज की गई है। यह सूचना नवाज के निजी फिजीशियन डॉ अदनान मलिक ने ट्विटर पर साझा की है।


इस पर शहबाज शरीफ ने कहा कि यदि उनके भाई नवाज शरीफ को कुछ भी हुआ तो वह इसका जिम्मेदार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ठहराएंगे। उल्लेखनीय है कि शरीफ, चौधरी चीनी मिल केस में 14 दिन के रिमांड पर हैं। उन्हें राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने 11 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लाहौर की जवाबदेही अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने जवाबदेही ब्यूरो को आदेश दिया था कि नवाज को 25 अक्टूबर को अदालत में पेश किया जाए।


यौन शोषण पीड़ित ने आरी से काटा

रायगढ़। यौन शोषण से पीड़ित युवक लेबर ठेकेदार तीन टुकड़ों में आरी से काट दिया। तीन टूकड़ों में लाश को साइकिल में लाद कर युवक ने शहर के अलग अलग तीन जगहों पर फेंक दिया। रायगुढ पुलिस को शव का हिस्सा बरामद मिला। शव की पहचान यहां के लेबर ठेकेदार संदीप सिंह के रुप में हुई। बतादें श्रमिक ठेकेदार संदीप सिंह मूलत: बिहार का रहने वाला है। 18 अक्टूबर की शाम घर से निकला था और रात बारह बजे तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरे दिन सुबह अधकटा शव मानसरोवर तालाब के पास मिला था, पहचान के बाद परिजनों ने लाश की पुष्टि की थी।


पुलिस ने विवेचना में पाया कि मृतक का नजदीकी संबंध शंकर पासवान के साथ थी। इसके बाद पुलिस ने शंकर पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पुलिस के सवालों के आगे शंकर पासवान टूट गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार संदीप सिंह काम दिलवाता था, और उसका शारीरिक शोषण करता था, वह घटना की रात फिर आया, तब छूरे से उसका गला रेत कर, उसके शव के तीन टूकड़े आरी से किए और सायकल में लाद कर पूरी रात मानसरोवर के अलग अलग इलाकों में फेंक दिया।


यूपी का बेटा अमेरिका में सम्मानित

सिद्धर्थनगर। ज़िले के डुमारियागंज तहसील के औसानपुर निवासी डॉक्टर मोहम्मद तारिक़ अमेरिका में सफलता की नई इबारत लिख रहे है और क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्हें अमेरिका में कैंसर जैसी बीमारी के शोध पर सम्मानित भी किया गया है ।डॉ मोहम्मद तारिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिआमी , मिआमी, यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ अमेरिका में पोस्ट डॉक्टरल के पद्द पर रिसर्च कर रहें हैं। उन्होंने आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस, नई दिल्ली से Leprosy (kushth रोग) immunology में पीएचडी की है और अपने रिसर्च के दौरान उनके 12 रिसर्च आर्टिकल्स इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित हुए । उनके शोध में बी और टी lymphocytes के role को लेप्रोसी डिजीज में समझाया है।
डॉ. मोहम्मद तारिक यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिआमी में पैंक्रिअटिटिस और पैंक्रिअटिक कैंसर पर रिसर्च कर रहे हैं। वहां वो पैंक्रिअटिटिस डिजीज की पैथोजेन्सइस और ट्रीटमेंट पर रिसर्च कर रहें हैं। इसके अलावा श्री तारिक़ पैंक्रिअटिक कैंसर में microbiome पर भी शोध कर रहे हैं। उन्होंने पैंक्रिअटिक कैंसर microbiome के रोल को Gasteroentrology जर्नल में प्रकाशित किया है। अभी हाल ही में अमेरिकन पैंक्रिअटिक एसोसिएशन द्वारा उन्हें यंग इन्वेस्टिगेटर अवार्ड मिला है जिस के तहत उन्हें प्रशस्तिपत्र और 50 हज़ार अमेरिकी डॉलर दिया गया है । यह पुरस्कार उन्हें शोध के लिए मिला है। यहाँ जान लेना बेहद ज़रूरी है कि उन्हें यह पूरे अमेरिका में 3 लोगों को मिला है , जिसमे वह भी शामिल हैं । इसके अलावा उन्हें Digestive Disease Week कॉन्फ्रेंस सैन डियागो कैलिफोर्निया में अर्ली करियर इन्वेस्टिगेटर का अवार्ड मिला है। वह नवंबर में हवाई अमेरिकन पैंक्रिअटिक एसोसिएशन की कॉनफ्रेंस में लेक्चर के लिए चुने गए हैं।
डॉ मोहम्मद तारिक की पत्नी डॉ हुमा नाज़ भी यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिआमि में पहले Oesophaegeal कैंसर पर रिसर्च कर रहीं थी लेकिन अब वो अल्ज़ाईमर्स डिजीज पर रिसर्च कर रहीं हैं। उनके भी 20 रिएर्च आर्टिकल्स इंटरनेशनल जर्नल्स में प्रकाशित हो चुके है । डॉक्टर तारिक़ की उपलब्धियों से क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है । उनके शुभचिंतको में ख़ुशी की लहर है । उनकी इस सफलता पर पूर्वांचल साहित्य महोत्सव की आयोजन समिति ने यह फैसला लिया है कि उनके सिद्धर्थनगर आगमन पर उन्हें प्राइड ऑफ़ पूर्वांचल सम्मान से नवाजा जायेगा।


हाई अलर्ट के बाद कानपुर में बारूद

कानपुर!  पिछले वर्ष की भांति एक बार फिर शतरंज की बिसात बिछ चुकी है और कानपुर को बारूद के ढेर पर एक ऐसे समय में लाकर खड़ा कर दिया गया है  जब अयोध्या के राम मंदिर केस से संबंधित मामले को लेकर पूरे देश में हाई अलर्ट है। इतना ही नहीं खुफिया इनपुट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुछ संदिग्धों की घुसपैठ की सूचना भी है जिसको लेकर शहर के एसएसपी अनन्त देव तिवारी द्वारा सघन चेकिंग अभियान के माध्यम से आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। बावजूद उसके कानपुर के जिलाधिकारी और एसएसपी पटाखा की आड़ में शहर में लगातार रूप से घुस रहे बारूद पर चुप्पी साधे हुए हैं।

गौरतलब है कि कानपुर के क्राइस्ट चर्च मैदान में शहर का सबसे बड़ा पटाखा बाजार लगा हुआ है जहां थोक पटाखा बाजार के यह जारी लाइसेंस के मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए क्षमता से कई गुना ज्यादा माल (बारूद) दुकानदारों द्वारा लगाया गया है। इतना ही नहीं कोर्ट द्वारा थोक पटाखा बाजार के लिए 16 दुकानों को लाइसेंस आवंटित किया गया था लेकिन कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए क्राइस्ट चर्च मैदान में 17वीं दुकान के रूप में बारूद के माध्यम से ही चलने वाले बच्चों के तमंचों और पिस्टलों को जगह दी गई है जिसको लेकर कोर्ट का कोई भी आदेश इनमें से किसी भी दुकानदार के पास मौजूद नहीं है।
जब इस सत्रहवीं दुकान को लेकर थोक पटाखा बाजार के अध्यक्ष राजू शम्शी से हमारे संवाददाता ने बात की तो उन्होंने जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश का हवाला दे दिया। इस पर जब उनसे आदेश की लिखित कॉपी मांगी गई तो उन्होंने आदेश की कॉपी जिलाधिकारी से ही मांगने को कह दिया।
आपको बताते चलें कि पिछली बार भी तय मानक से अधिक बारूद रखने को लेकर क्राइस्ट चर्च मैदान में मुआयना करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट रवि श्रीवास्तव द्वारा महज खानापूर्ति करते हुए पल्ला झाड़ लिया गया था। जिसके कुछ ही दिनों बाद कानपुर से दिल्ली को जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस के शौचालय के पास एक बम धमाका हुआ था। उस वक्त कुछ तथ्य ऐसे भी सामने आए थे कि यह वही बारूद है जो पटाखों की आड़ में शहर में घुसा था जिसका इस्तेमाल कालिंद्री एक्सप्रेस में किए गए धमाके में हुआ है।


गरीबों का पैसा बैंक में सुरक्षित नहीं

नई दिल्ली! देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है! आज कई अर्थशास्त्र के जानकार अपनी रा़य रख चुके है। पिछले दिनों जिस तरह से पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक में संकट का दौर चल रहा है, उसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख ने कहा कि यह काफी गलत है कि एक तरफ लगातार लोगों के लोन माफ किए जाते हैं, को-ऑपरेटिव लोन राइट ऑफ किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आम आदमी की बचत को बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं है।


उन्होनें कहा, आम लोगों के मेहनत की कमाई जब बैंक में ही सुरक्षित ना रहें तो मेरे हिसाब से इससे बड़ा कोई अपराध हो ही नही सकता है! उन्होनें कहा, बैंक के पास लोन माफी, राइट ऑफ करने का अधिकार दिया है। बैंक जब चाहे यह कर सकते हैं, लेकिन हमारे पास ऐसा पुख्ता इंतजाम नहीं है कि लोगों का ईमानदारी से कमाया गया पैसा सुरक्षित रखा जा सके। दीपक पारेख ने किसी बैंक या विवाद का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका ईशारा साफ तौर पर पीएसबी की ओर था।


दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं: कुंभ

राशिफल 


मेष-नई योजना बनेगी। कार्यस्‍थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। सुख के साधनों की प्राप्ति की कोशिशें कामयाब रहेंगी। नए काम हाथ में आएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें।


वृष-धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। नए मित्र बनेंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर अवसर बढ़ेंगे। समस्याएं कम होंगी। मान-सम्मान मिलेगा। मित्र व रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। व्यापार-व्यवसाय व नौकरी से अनुकूलता बनी रहेगी।


मिथुन-चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है। आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। झंझटों से दूर रहें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। आर्थिक परेशानी आ सकती है। आय में निश्चितता रहेगी। जोखिम न लें।


कर्क-प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कामों की रुकावट दूर होगी। स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में लाभ वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। निवेश में लाभ होगा। घर में सभी सदस्य आनंदपूर्वक रहेंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।


सिंह-भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। जल्दबाजी न करें।


कन्या-विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कारोबार से लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। घर के सभी सदस्य प्रसन्न व संतुष्ट रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। संगीत आदि में दिलचस्पी बढ़ेगी।


तुला-वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। अकारण क्रोध व उत्तेजना रह सकते हैं। बेवजह किसी से विवाद हो सकता है। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। भागदौड़ रहेगी। जोखिम न उठाएं।


वृश्चिक-मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। काम में उत्साह व प्रसन्नता से ध्यान दे पाएंगे। वाद-विवाद से अपना पक्ष मजबूत कर पाएंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।


धनु-चोट व रोग से बचें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। नए मित्र बनेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।


मकर-रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यापार-व्यापार अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता तथा उत्साह में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। प्रमाद से बचें।


कुंभ-फालतू खर्च होगा। लाभ के अवसर टलेंगे। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। चोट व रोग से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है। सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा।


मीन-व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर-मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। विवेक का प्रयोग करें। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रसन्नता रहेगी।


ग्वार का सबसे बड़ा उत्पादक

ग्वार (cluster bean) का वैज्ञानिक नाम 'साया मोटिसस टेट्रागोनोलोबस' (Cyamopsis tetragonolobus) है। इसे मध्य प्रदेश(भारत) में चतरफली के नाम से भी जाना जाता हे। को अधिकतर उपयोग जानवरों के चारे के रूप में भी होता है। पशुओं को ग्वार खिलाने से उनमें ताकत आती है तथा दूधारू पशुओं कि दूध देने की क्षमता में बढोतरी होती है। ग्वार से गोंद का निर्माण भी किया जाता है इस 'ग्वार गम' का उपयोग अनेक उत्पादों में होता है। ग्वार फली से स्वादिष्ट तरकारी बनाई जाती है। ग्वार फली को आलू के साथ प्याज में छोंक लगाकर खाने पर यह बहुत स्वाद लगती है तथा अन्य सब्जियों के साथ मिलाकर भी बनाया जाता है जैसे दाल में, सूप बनाने में पुलाव इत्यादि में।


इसको तेलुगु में గోరు చిక్కుడు "Goruchikkudu kaya" or "Gokarakaya" कन्नड में Gorikayie तथा तमिल में கொத்தவரைக்காய் (kotthavarai) कहते हैं।


विश्व के कुल ग्वार उत्पादन का ८०% भारत में होता है। ग्वार गर्म मौसम की फसल है। यह प्रायः ज्वार या बाजरे के साथ मिलाकर बोया जाता है जिसका उपयोग ग्वार या ग्वारफली के रूप में किया जाता है और जो हरी सब्जी के रूप में इस्तेमाल कि जाती है यह भारत के कई प्रदेशों में पाई जाती है पर उतर भारत में इसका ज्यादा उपयोग देखा जा सकता है।


इस पौधे के बीज में ग्लैक्टोमेनन नामक गोंद प्राप्त होता है। ग्वार से प्राप्त गम का उपयोग दूध से बने पदार्थों जैसे आइसक्रीम, पनीर आदि में किया जाता है। इसके साथ ही अन्य कई व्यंजनों में भी इसका प्रयोग किया जाता है। ग्वार के बीजों से बनाया जाने वाला पेस्ट भोजन, औषधीय उपयोग के साथ ही अनेक उद्योगों में भी काम आता है।


मैंग्रोव प्राकृतिक स्थायीकारी

प्राकृतिक स्थायीकारी


मैंग्रोव वृक्षों की जडें ज्वार तथा तीव्र जल धाराओं द्वारा होने वाले मिट्टी के कटाव को कम करती हैं। मैंग्रोव वृक्ष धीरे-धीरे मिट्टी को भेदकर तथा उसका वातन (वायु-मिश्रण) कर उसे पुनरुज्जीवित करते हैं। जैसे-जैसे दलदली मिट्टी की दशा सुधरती है, उसमें दूसरे पौधे भी उगने लगते हैं। मैंग्रोव वृक्ष अपनी जड़ों द्वारा मिट्टी को बांधे रखते हैं जिससे तूफान तथा चक्रवात के समय क्षति कम होती है। उष्णकटिबन्धीय क्षेत्रों में आने वाले चक्रवात बंगाल की खाड़ी में अधिक आते हैं। इसीलिए उनका प्रभाव भी अरब सागर की अपेक्षा दक्षिण भारतीय तट पर अधिक पड़ता है। ये चक्रवात तटीय क्षेत्रों पर बहुत तीव्र गति से टकराते हैं और तट, तेज समुद्री लहरों के जल से जलमग्न हो जाते हैं जिससे तटों पर रहने वाले जीव-जन्तुओं की भारी हानि होती है। मैंग्रोव की कुछ प्रजातियां जैसे राइजोफोरा के वृक्ष इन प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध ढाल की तरह कार्य करते हैं।


मैंग्रोव वनों की सुरक्षात्मक भूमिका का सबसे अच्छा उदाहरण तब देखने को मिला, जब 29 अक्टूबर 1999 को उड़ीसा के तट पर चक्रवात आया था। इस चक्रवात में वायु की गति 310 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इस चक्रवात ने मैंग्रोव रहित क्षेत्रों में भारी तबाही मचायी। जबकि उन क्षेत्रों में जहां मैंग्रोव वृक्षों की संख्या अधिक थी, नुकसान नगण्य था। इसी प्रकार के अधिसंख्य उदाहरण उपलब्ध है।


जान-माल की सबसे अधिक हानि, महानदी के डेल्टा में आये तूफान के बाद देखने में आयी। जहां मैंग्रोव वनों की व्यापक स्तर पर कटाई कर भूमि को दूसरे कार्यों के लिये प्रयोग में लाया गया। सन् 1970 में बांग्लादेश में आये प्रचण्ड तूफान तथा तीव्र ज्वारीय लहरों से लगभग 3 लाख व्यक्ति मारे गये थे। इस तूफान में हुई जनहानि सम्भवतः कम हुई होती यदि हजारों एकड़ भूमि से मैंग्रोव वनों को काट कर कृषि कार्य हेतु भूमि न ली गयी होती।


गुजरात के कच्छ क्षेत्र में जहां मैंग्रोव वनों की अवैध कटाई की गयी, सन् 1983 के चक्रवात में भारी जन हानि हुईं ये सारी पर्यावरण सम्बन्धी सेवाएं जो मैंग्रोव निःशुल्क प्रदान करते हैं, उन पर आश्रित प्रजातियों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण है।


दुर्भाग्यवश, मैंग्रोव वन जो सदियों से समुद्री तूफानों और तेज हवाओं का सामना सफलतापूर्वक करते रहे हैं आज मनुष्य के क्रिया-कलापों के कारण खतरे में है। लेकिन हाल के वर्षों में घटित घटनाओं ने मनुष्य को मैंग्रोव वनों के प्रति अपने रवैये के बारे में सोचने पर विवश किया है। सन् 2004 में तटीय क्षेत्रों में सुनामी से हुई भंयकर तबाही से वे क्षेत्र बच गये जहां मैंग्रोव वन इन लहरों के रास्ते में एक ढाल की तरह खड़े थे। उस समय इन वनों ने हजारों लोगों की जान-माल की रक्षा की। इस घटना के बाद तटीय क्षेत्र के गांवों में रहने वाले लोगों ने मैंग्रोव वनों को संरक्षण देने का निश्चय किया।


रामफल के विभिन्न लाभ

रामफल के फायदे आँखों की रोशनी के लिए -
यदि आप प्राकृतिक उपचार के माध्यम से अपनी आँखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं तो आपके आँखों की रोशनी को लिए रामफल सर्वश्रेष्ठ उपाय है। ये फल विभिन्न आवश्यक विटामिन जैसे विटामिन सी और विटामिन ए से भरा हुआ है जो आपकी दृष्टि को बेहतर बनाने में आपकी सहायता करता है। इसके साथ-साथ इसमें रिबोफोलाविन और विटामिन बी 2 भी पाया जाते हैं जो हमारे शरीर में फ्री रेडिकल (free radical) से बचते हैं। इस प्रकार रामफल हमारी आँखों की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से बचता है। 


रामफल के लाभ मधुमेह के जोखिम को करें कम -
शुगर या मधुमेह की समस्या के लिए भी रामफल बहुत अच्छा होता है। यह रक्त में शुगर के स्तर और साथ-साथ मधुमेह के जोखिम को कम कर सकता है। यदि आपको पहले से ही शुगर की समस्या है तो इसका एंटीहाइपरग्लिसेमिक प्रभाव शुगर की समस्या को और भी बढ़ने से रोकता है। 


रामफल खाने के फायदे पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए -
इस फल में तांबा और फाइबर अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो आपके पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरुरी होता है। इसमें मौजूद फाइबर मल त्यागने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद मैग्नीशियम अपच जैसी समस्याओं का इलाज करने और कब्ज से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। 


रामफल के गुण हैं कैंसर में उपयोगी -
रामफल के स्वास्थ्य लाभों में कैंसर की रोकथाम भी शामिल है। ये फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होता है  जो एक एंटीऑक्सिडेंट हैं। ये एंटीऑक्सिडेंट हमारे शरीर में फ्री रेडिकल से लड़ते है। रामफल ऑक्सीडेटिव तनाव से हमारे शरीर की कोशिकाओं की रक्षा भी करता है। एक अध्ययन में पाया गया कि रामफल के पत्तों का रस ब्रेस्ट कैंसर की कोशिकाओं के लिए ज़हरीला होता है। वास्तव में यह स्तन कैंसर की कोशिकाओं ख़त्म करता है।


रामफल के फायदे मुँहासे के लिए - 
मुँहासे अक्सर पोर्स में बैक्टीरिया बनने के कारण होते हैं। रामफल के मजबूत एंटी-माइक्रोबियल गुण आपकी त्वचा की सहायता कर सकते हैं। यह आपकी त्वचा से बैक्टीरिया को साफ करते हैं जिससे मुँहासे होने की संभावना कम हो जाती है।


रामफल खाने के लाभ हैं अल्सर में - 
रामफल में विटामिन ए उच्च में पाया जाता है जो गूदा अल्सर और फोड़े के इलाज के लिए एक प्रभावी प्राकृतिक उपचार के रूप में काम करता है। यह न केवल त्वचा को मॉइस्चराइज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बल्कि त्वचा की लालिमा और सूजन में भी राहत प्रदान करता है। मसूड़ों के दर्द और दाँत क्षय को रोकने में इस फल की बाहरी त्वचा यानि इसका छिलका बहुत अच्छा होता है!


रामफल बेनिफिट्स रखें हृदय रोगों को दूर -
कस्टर्ड एप्पल मैग्नीशियम और पोटेशियम से भरा हुआ है जो दिल की बीमारियों, मांसपेशियों में तनाव और ब्लड प्रेशर के स्तर को नियंत्रित करके दिल की रक्षा में मदद करता है। इस फल में मौजूद नियासिन और फाइबर का उच्च स्तर रक्त में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद विटामिन बी 6 हृदय रोग के जोखिम को कम करने के साथ-साथ दिल को स्वस्थ बनाए रखने में हमारी मदद करता है।


रामफल के गुण दिलाएं गठिया से राहत -
रामफल में मैग्नीशियम की उच्च मात्रा की उपस्थिति शरीर में सामान्य द्रव और इलेक्ट्रोलाइट संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इसके सेवन से जोड़ों में तरल पदार्थ और एसिड को हटाकर (जिससे सूजन बढ़ जाती है) गठिया और गठिया के जोखिम को कम किया जाता है।


रामफल है गर्भवती महिलाओं के लिए लाभकारी -
रामफल को गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत अच्छा फल माना जाता है क्योंकि यह फल मूड स्विंग, मॉर्निंग सिकनेस और सुन्नता जैसी समस्याओं से निपटने में आपकी मदद करता है। गर्भावस्था के दौरान इस फल का नियमित सेवन गर्भपात और लेबर पेन के खतरे को कम करता है। इसके साथ-साथ स्तन के दूध को बढ़ाने के लिए भी इसका सेवन अच्छा होता है। इसका सेवन भ्रूण के मस्तिष्क, तंत्रिका तंत्र और प्रतिरक्षा प्रणाली के समुचित विकास में भी मदद करता है।


द्वआधारी मशीनी भाषा

अभिकलित्र जिस भाषा को समझता है उसे द्विआधारी भाषा कहते हैं। वास्तव में यह यंत्र केवल विद्युत धारा के चालू या बंद होने को ही समझता है॥ विद्युत प्रवाह होने एवं रुकने को 0 या 1 के जरिए व्यक्त किया जाता है। इसलिए इसपर कोइ काम करने के लिए इसे इस भाषा में निर्देश या सूचना देना होता है।


यंत्र भाषा:-शुरूआती दिनों में अभिकलित्र को सीधे द्विआधारी भाषा में निर्देश या सूचना दी जाती थी। यंत्र से सीधा संपर्क रहने के कारण इसे यंत्र भाषा (मशीन लैंगुएज) भी कहा जाता था। इस तरह से निर्देश या सूचना देने की यह प्रक्रिया काफी जटिल थी।


संयोजन भाषा:-यंत्र भाषा की जटिलता को कम करने के लिए संयोजक (असेंबलर) की सहायता ली गई। यह ऐसा प्रोग्राम था जो कुछ खास शब्दों को द्विआधआरी संकेतों के समूह में बदल देता था। इस भाषा में प्रत्एक प्रक्रिया के लिए एक सरल शब्द चुन लिए गए थे। इससे द्विआधारी संकेत समूह के बजाय केवल संकेत शब्द लिखकर काम हो जाता था॥ इस संकेतों द्वारा संयोजित तथा संयोजक की सहायता से काम करने वाली भाषा को संयोजन भाषा (असेंबली लैंगुएज) कहा गया।


उच्च स्तरीय भाषाएँ (High Level Language):असेम्बली लेंगवेज के आने से संगणक प्रोग्रामर्स को सुविधा जरूर मिली, किन्तु इसके लिए प्रोग्रामर को संगणक के हार्डवेयर, तथा इसकी कार्य प्रणाली का सम्पूर्ण ज्ञान होना आवश्यक होता था। अतः अब और भी सरल भाषायों का विकास किया गया, जिन्हें उच्च स्तरीय भाषा कहा गया। इनमे से कुछ प्रमुख आरंभिक भाषाए कोबोल (COBOL), बेसिक (BASIC), सी (C) थी।
उच्च स्तरीय भाषायों या हाई लेवल लेंगवेजों को मशीन भाषा में परिवर्तित करने के लिए संकलक (Compiler) और व्याख्याता (Interpreter) की जरूरत पड़ती है।
संकलक या कंपाइलर उच्च स्तरीय भाषा में लिखे गए प्रोग्राम को स्थायी रूप से मशीन भाषा में परिवर्तित करता है, जबकि व्याख्याता या इंटरप्रेटर एक एक पंक्ति करके परिवर्तित करता है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लघुतम जोखिम

प्रत्यक्ष निर्यात में एक कंपनी का प्रत्यक्षतः माल को विदेशी बाजार में भेजना शामिल होता है। अप्रत्यक्ष निर्यात नियोजित करने वाली कंपनी एक चैनल/प्रतिनिधि का उपयोग करती है, जो फिर उत्पादन का विदेशी बाजार में प्रचार करता है। एक कंपनी की दृष्टि से, निर्यात में लघुतम जोखिम होता है। ऐसा इसलिए हैं क्यूंकि, नई गैर-मौजूदा परिसंपत्तियों पर आवश्यक रूप से कोई पूंजी व्यय, या कंपनी वित्त का परिव्यय नहीं हुआ। इस प्रकार, डूबने की लागत (sunk cost), या बाहर निकलने की सामान्य बाधाओं की संभावना कम है। इसके विपरीत, एक विदेशी बाजार में निर्यात करते समय, एक कंपनी के पास कम नियंत्रण हो सकता है, यह विदेशी बाजार के भीतर माल की आपूर्ति पर नियंत्रित ना होने के कारण होता है।


संयुक्त उद्यम:-एक संयुक्त उद्यम दो या दो से अधिक व्यावसायिक संस्थाओं के बीच एक संयुक्त प्रयास है, जिसका लक्ष्य एक निर्धारित आर्थिक गतिविधि से पारस्परिक लाभ उठाना है। कुछ देश अक्सर जनादेश देते हैं कि उनके भीतर सभी विदेशी निवेश संयुक्त उद्यम के माध्यम से होने चाहिए (जैसे भारत और चीन गणराज्य (People's Republic of China)). निर्यात के साथ तुलना से, अधिक नियंत्रण होता है, लेकिन जोखिम का स्तर भी बढ़ जाता है।


प्रत्यक्ष निवेश:-इस अनुबंध के मोड में, एक कंपनी विदेशी बाजार के भीतर एक उत्पाद के उत्पादन के उद्देश्य से, एक बाहरी देश के भीतर प्रत्यक्षतः एक स्थिर/अप्रचलित परिसंपत्ति का निर्माण करती है।


संयोजन, एक सम्पूरित उत्पाद का निर्माण करने के लिए, सम्पूरित भागों के शाब्दिक संयोजन को संदर्भित करता है। इसका एक उदाहरण है, डेल संस्था (Dell Corporation). डेल के पास संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहरी देशों में संयंत्र हैं, परन्तु वह वैयक्तिक कंप्यूटर (personal computer) एकत्र (assemble) करता है, उनका शुरू से निर्माण नहीं करता है। दूसरे शब्दों में, यह अन्य कंपनियों से भाग प्राप्त करता है और अपनी फैक्ट्री में एक व्यक्तिगत कंप्यूटर के अवयव भाग एकत्र करता है (जैसे मदरबोर्ड, मॉनिटर, जीपीयू (GPU), रैम (RAM), वायरलेस कार्ड, मोडेम, साउंड कार्ड, आदि। ) निर्माण में शुरू से एक उत्पाद की वास्तविक गढ़ना करनी होती है। कार निर्माता अक्सर सभी भागों का निर्माण अपने संयंत्रों के भीतर करते हैं। प्रत्यक्ष निवेश में सबसे अधिक नियंत्रण होता है और सबसे अधिक जोखिम भी संलग्न होता है। जैसा किसी भी पूंजी व्यय में होता है, पूंजी व्यय के साथ किसी भी डूबने की लागत (sunk cost) का ठीक मूल्य निर्धारण करने के अतिरिक्त, निवेश पर प्रतिफल (मुनाफे की अवधि, असल वर्तमान मूल्य, आंतरिक प्रतिफल दर, आदि द्वारा परिभाषित) सुनिश्चित कर लेना आवश्यक है।


राम का राष्ट्रवाद उपदेश

गतांक से...


मुझे भगवान राम का जीवन प्राय: स्मरण आता रहता है | उनका जीवन एक महान आदर्शवादी रहा है उनके जीवन में एक महानता की प्रतिभा रही है मुझे वह काल स्मरण आता रहता है जिस काल में भगवान राम पंचवटी में अपने समय को प्राय: व्यतीत कर रहे थे वह अपने आसन पर विद्यमान रहते | उनके समीप एक समय मगध राष्ट्र के राजा सामब्राह्म तथा और भी कुछ राजा अपनी अपनी स्थलीयों से एकत्रित हुए एक स्थल पर और विचारा गया कि राम को बन हुआ बहुत समय हो गया है परंतु चलो उनके दर्शनार्थ के लिए उनसे कुछ वार्ता प्रगट करें सब राजाओं ने इन वाक्यों को स्वीकार कर लिया | अगले दिवस प्रातः कालीन वे सब राजाधिराज भगवान राम के समीप उस पंचवटी में आ गये जहां देखो नाना ऋषिवर पहले ही विधमान थे और नाना प्रकार के भोज्यो का वहां प्रयास होता रहा | परंतु जैसे ही राजा इत्यादियों का आगमन हुआ तो ने ऋषि अपने में हर्षध्वनि की ओर हर्ष-ध्वनि करके कहा कि आइये राजन और वह विधमान हो गये, विराजमान हो गये | तो उन्होंने कहा कहो भगवन कैसे इस आसन को पवित्र किया है | तब राजाओं ने कहा है राजम् ब्रह्म: हम अपने में राजकुमार कुछ शंका लेकर के आये हैं | राम ने कहा बोलो तुम्हारी क्या शंका है ? तुम्हारी शंकाओं का निवारण करने के लिए मैं प्रयत्नशील हूं और उन्होंने कहा कि उच्चारण करो कि तुम क्या चाहते हो ? राजाओं के कहा प्रभु हम यह जानना चाहते हैं कि राजा किसे कहते हैं | अब हम अब तक यह नहीं जान पाये है कि राजा कौन होता है | हम स्वयं शासन करते हैं राजा के  संबंध में भिन्न-भिन्न उड़ान भी उड़ी गई है परंतु हमें कुछ प्रतीत नहीं हुआ भगवान राम ने कहा कि यह जो याग है यह ,,यज्ञ मानो यह दोनों प्रकार से अपने में प्रतिष्ठित रहता है राम वहां ऋषियों के वाक्यों के ऊपर कुछ विचार विनियम करने लगे | भगवान राम ने कहा कि तुम राष्ट्र को जानना चाहते हो तो राष्ट्र दो प्रकार का होता है एक राष्ट्र वह होता है जिसमें राजा का जन्म माता के गर्भ से होता है एक राष्ट्र वह होता है जिसमें राजा का निर्वाचन प्रजा द्वारा होता है तो इस प्रकार दोनों प्रकार के राज्यों पर अथवा राजाओं पर मानव को ऊंची कल्पना करनी चाहिए | राजा राम ने कहा है राजाओं तुम यह जानना चाहते हो कि राजा किसे कहते हैं राजा उसे कहते हैं जो प्रात: कालीन अपनी स्थलियों को त्याग करके अपने जीवन के क्रिया-कलापों में निहित हो जाता है और क्रियाकलापों में निहित हो करके मानो राष्ट्र में शुद्धीकरण उसके समीप होता है राजा के राष्ट्र में धर्म में एकोकी रूढ़ि नहीं रहनी चाहिए | मुझे महानंद जी ने कई काल में वर्णन कराया कि रूढ़ियो का विनाश होना चाहिए और अपने में मानव को उस पद्धति को विचारना चाहिए राम ने कहा राजा वही होता है जो प्रातः कालीन अपनी क्रियाओं से निवृत हो करके प्रभु में ध्यानावस्थित हो करके अपने अन्य क्रियाकलापों में  प्राय: हो जाता है अपने क्रियाकलापों से निवृत हो कर उसे राष्ट्र की  कृतिमा में उसे समलग्न हो जाना चाहिए वह प्राणायाम करने वाला होना चाहिए वह राजा यह विचारता कर रहे हैं कि संसार में प्राण ही नि:स्वार्थ है तो इसीलिए मुनिवरो संसार में राजा को प्राण की भांति नि:स्वार्थ होकर रहना चाहिए जैसे प्राण नि:स्वार्थ है! वह चेतना बद है! तो ऐसे ही राजा अपने में प्रतिपादित  हो करके अपने राष्ट्र और समाज में एक महानता की समदर्शिता का अपना निर्णय दें | जब इस प्रकार का राजा होता है तो उस राष्ट्र में कोई त्रुटि नहीं होती उस राजा के राष्ट्र में धर्म और मानवता का प्रसार होता है और यह मानो कि मानवता ऊंची बन रही है तो मेरे प्यारे वह जो महान वृत्तीया ब्रह्म लोकाम समिधा अगने देखो वही तो समिधा बन करके रहते हैं जो राजा के हृदय में प्रजा के मध्य में वह दीपमालिका आकृतियों में रत हो जाती है!


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


हिंदी दैनिक


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


October 23, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-80 (साल-01)
2. बुधवार ,23 अक्टूबर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,कृष्णपक्ष, तिथि- दशमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:20,सूर्यास्त 05:55
5. न्‍यूनतम तापमान -20 डी.सै.,अधिकतम-30+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...