मंगलवार, 22 अक्तूबर 2019

प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त,पायलट सुरक्षित

शिवाकांत अवस्थी
रायबरेली! इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि दुर्घटना में प्रशिक्षु पायलट पूरी तरह सुरक्षित है।अकादमी द्वारा घटना की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि, अमेठी जिले के फुरसरगंज में स्तिथ इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी में सोमवार की दोपहर एक विमान प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय  विमान लैंडिंग कर रहा था। बताया जाता है कि, कुछ दूर घिसटकर विमान रनवे से बाहर आ गया और उसमें आग लग गई। आनन-फानन में उड़ान एकेडमी की फायर ब्रिगेड टीम  और कर्मचारी मौके पर दौड़े और आग पर काबू पाया।
पायलट को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। 


उड़ान एकेडमी सूत्रों के अनुसार दुर्घनाग्रस्त विमान सोलो कैटेगरी के जेलीन श्रेणी का विमान है। जिससे प्रशिक्षु पायलट अकेले उड़ाते हैं संस्थान के अधिकारियों ने प्रशिक्षु पायलट का नाम बताने से इनकार कर दिया है और कहा है कि इस दुर्घटना की जांच के बाद करवाई जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...