निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ दिलाई: उपाध्याय
नवनिर्मित ग्राम सेवा संगठन के कार्यकर्ताओं का शपथग्रहण
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत/छपरौली। क्षेत्र के गाँव ककौर कला में नवनिर्मित ग्राम सेवा संगठन द्वारा आयोजित शपथग्रहण में यज्ञ के बाद ग्राम सेवा संगठन के सभी कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने राजनैतिक महत्वाकांक्षा के बिना संगठन के नियमों का पालन करते हुए, निस्वार्थ भाव से सेवा करने की शपथ दिलाई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, कि समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा कि हमें पवित्र मन से समाज सेवा के पवित्र मार्ग पर चलते हुए नशे जैसे दुर व्यसनों दूर रह कर अपने लक्ष्य की प्राप्ति करनी है।
मुख्य अतिथि के रूप में आमन्त्रित प्रधान प्रतिनिधि सचिन सरोहा ने कहा नशे का विरोध करने वाले युवाओं का संगठन गाँव के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। ग्राम सेवा संगठन का ग्राम सभा पूर्ण सहयोग करेगी। संगठन के संरक्षक योगेन्द्र सरोहा, अमित हुड्डा कानूनी सलाहकार रविकुमार एडवोकेट व अध्यक्ष रविकुमार उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदकीराम हवलदार और संचालन अमितकुमार हुड्डा ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अमित कुमार हुड्डा, मा०रविकुमार, अंकित कुमार, अभय, डॉ०रामकुमार, आर०आर०डी०उपाध्याय, नितिन गिरि, प्रदीप पाँचाल, मा० योगेन्द्र सरोहा, फिरोज खान, सोनू सैन, दीपक, नदीम मलिक, मनोज, सोनू कुमार, रामपाल पंडित, विलेन्द्र ठेकेदार, रामफल उपाध्याय, संदीप आदि उपस्थित रहे।