रविवार, 31 मार्च 2024

ऋषभ ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया

ऋषभ ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 13वां मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव किए हैं। कुलदीप यादव की जगह पृथ्वी शॉ को मौका दिया गया है। रिकी भुई की जगह ईशांत शर्मा खेलेंगे। कुलदीप चोटिल हो गए हैं। आईपीएल के 17वें सीजन में ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम विजय रथ पर सवार है। टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबले गंवाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 4 अंक के साथ पॉइट्स टेबल में शीर्ष पर कायम है, जबकि ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स नौवें स्थान पर मौजूद है।

'होली मिलन' समारोह कार्यक्रम का आयोजन

'होली मिलन' समारोह कार्यक्रम का आयोजन 

मौहारी गांव में नामदेव दर्जी महासभा का आयोजित हुआ होली मिलन कार्यक्रम

एक-दूसरे को गुलाल लगा, एकजुट होने का दिया गया संदेश

कौशाम्बी। सिराथू तहसील क्षेत्र के अंतर्गत मौहारी बाग गांव में रविवार को नामदेव दर्जी महासभा के बैनर तले होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन तहसील अध्यक्ष राकेश नामदेव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश संरक्षक व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के सदस्य राधेश्याम नामेदव मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन सतीश नामदेव ने किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि आयोग के सदस्य राधेश्याम नामदेव ने कहा कि होली पर्व हम सभी को जहां ढेरों खुशियां दे जाती है। वहीं एक दूसरे के प्रति मौजूद सारे गिले शिकवों को भी दूर करते हुए एकजुट रहने का संदेश भी देती है। उन्होंने कहा कि नामदेव दर्जी समाज अपने हक और अधिकार को पाने के लिए पूरी शक्ति के साथ एक संगठन के रूप में एक प्लेट फार्म पर खड़ा हो चुका है। 
उन्होंने समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को संदेश में कहा कि आप लोग संगठित होकर एक बैनर तले एकत्रित होकर काम करें आपको अपना हक और अधिकार स्वयं मिल जाएगा। उन्होंने संगठन के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार से कहा कि वह अपनी कार्यकारिणी को लगाकर जिले के तीनों विधान सभाओं में जातीय गणना करा लें। इस दौरान उन्होंने सभी समाज के बंधुओं को होली पर्व की बधाई दिया। वहीं कार्यक्रम के दौरान युवा चंद्रभान नामदेव को नामदेव दर्जी महासभा के युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष भी मनोनीत किया गया। इस दौरान प्रदेश सचिव शत्रुघन एडवोकेट, जिलाध्यक्ष सुशील नामदेव, मंडल अध्यक्ष कमलेश नामदेव, उरगेश नामदेव, जिला उपाध्यक्ष विष्णु नामदेव, मोहनलाल नामदेव, दीपक दर्जी, अनिल नामदेव, संजीव कुमार, हरीलाल, कोमल नामदेव, राजेश कुमार नामदेव आदि ने भी कार्यक्रम में अपने-अपने विचार रखे। वहीं कार्यक्रम में काफी संख्या में नामदेव समाज के लोग मौजूद रहे।
शैलेंद्र मौर्य

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आगामी एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) से जुड़ा है। दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी। बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी। लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा।
बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

2016 में हुई शुरुआत
ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। बता दें कि भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है।

जानिए नियम/पात्रता
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ 18 साल के ऊपर की महिला उठा सकती है। इसके तहत कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं। इसका लाभ उन्हें मिलता है जिनके घर में पहले से कोई भी गैस कनेक्शन ना हो।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है।
BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए।

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद स्थित नगरीय क्षेत्र लोनी में जनता से अवैध उगाही का एक बड़ा खेल किया जा रहा है। सुनियोजित ढंग से प्रत्येक घर को निशाना बनाकर, करोड़ की अवैध उगाही की जा चुकी है। 
जानकारी के अनुसार पूजा कॉलोनी, राम पार्क एक्सटेंशन, पंजाबी सादतपुर आदि क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों मोहल्ले और कॉलोनियों में भवन संख्या क्रमांकन का काम किया गया है। सभी निर्मित भवनों पर भवन संख्या अंकित कर प्रत्येक भवन स्वामी से 130 रुपए वसूले गए हैं। निकाय निदेशालय के दिशा निर्देश के विरुद्ध कार्य किया गया है। इस अवैध वसूली के प्रकरण का संचालन पीके अग्रवाल व रामकिशन यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। 
आपको बता दे कि भवन संख्या क्रमांकन हेतु निकाय निदेशालय चतुर्थ के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका क्रियान्वयन अधिशासी अधिकारी अथवा समकक्ष अधिकारी के द्वारा निविदा प्रेषित कर नियम अनुरूप किया जाता है। किंतु जो लोग इस विधि विरुद्ध कार्य को कर रहे हैं। उनको किसी विभाग अथवा अधिकारी के द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी बड़े इत्मीनान के साथ नगरीय क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है। 
नगर पालिका स्थित लगभग चार वार्डो में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विशेष बात यह है कि जिन वार्डों में यह कार्य किया गया है, उन सभी वार्डों में सभासद का संबंध भाजपा से हैं, जिन वार्डो में यह कार्य किया गया है। उनके सभासद स्वाभाविक रूप से संदेह के दायरे में खड़े हैं। जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जाकर यह कार्य संभव नहीं हो सकता है, बिना लालच के जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह कार्य किया नहीं गया है। इस पूरे मामले की तह तक पहुंचकर 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' आपको प्रकरण की वास्तविकता से रूबरू कराएग। 
"इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।" 
केके मिश्रा अधिशासी अधिकारी

"मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है फिर भी अगर ऐसा कुछ किया जा रहा है तो अधिकारियों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।" 
रंजीता मनोज धामा अध्यक्ष

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू किया है। अरब सागर में समुद्री लुटेरों ने उनका अपहरण कर लिया था। वे ईरान से आ रहे थे।भारतीय नौसेना द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि ‘अब हम आजाद हैं।’ उन्होंने नौसेना का धन्यवाद दिया और ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।नौसेना ने पाकिस्तानी नागरिकों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी नाव पर सुरक्षित नजर आ रहे हैं।
वे FV AI Kambar 786 नाम का नाव लेकर ईरान से निकले थे। लेकिन अरब सागर में उन्हें समुद्री डाकुओं ने घेर लिया था। नौसेना ने 9 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्होंने जहाज को हाईजैक कर लिया था। नौसेना ने बताया कि ईरानी फिशिंग शिप AI Kambar 786 की हाईजैकिंग को लेकर 28 मार्च को जानकारी मिली थी। पता चला था कि समुद्री डाकुओं ने यमन के दक्षिण पश्चिम सोकोत्रा से 90 समुद्री मील पर हाईजैकिंग को अंजाम दिया था। इसके बाद नौसेना ने दो नौसैन्य जहाजों के साथ #maritimesecurityoperations के रूप में एक ऑपरेशन लॉन्च की।
एक सफलतापूर्वक ऑपरेशन में नौ समुद्री डाकुओं को गिरफ्तार करने सहित 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया। हाईजैक किए गए जहाज को आईएनएस त्रिशुल के साथ मिलकर आईएनएस सुमेधा ने इंटरसेप्ट किया। 12 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार लुटेरों ने सरेंडर कर दिया, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों की जान बच सकी‌। नौसेना ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया।

युवक की हत्या का मामला, 18 घंटे में सफलता

युवक की हत्या का मामला, 18 घंटे में सफलता 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में महज 18 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसकी निशानदेही से पुलिस ने आलाकत्ल व मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि सोनिया पत्नी विजय कुमार निवासी गाँधी कॉलोनी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात द्वारा वादिया के पति विजय कुमार की ट्यूबवैल पर सिर में चोट मारकर हत्या कर दी गयी है। तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया और मामले की छानबीन शुरु कर दी।
इस मामले में पुलिस ने घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर अभियुक्त नीरज पुत्र धर्मवीर निवासी ग्राम पचैण्डा कलां, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया और घटनास्थल से आलाकत्ल ईंट का टुकड़ा, मृतक की मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त नीरज उपरोक्त द्वारा बताया गया कि मैं पशुचिकित्सक का कार्य करता हूं। वर्ष 2008 में मेरे पिता की हत्या गाँव के ही अमित, विजय पुत्रगण हरवीर व डॉक्टर चन्द्रवीर निवासी मुस्तफाबाद ने कर दी थी। मेरे द्वारा लिखाए गए मुकदमें में अमित ही जेल गया था जोकि जमानत पर छूट गया था जिसकी वर्ष 2013 में मृत्यु हो गयी थी। हमारा तथा विजय का खेत आस-पास है। विजय जब भी मुझे मिलता था तो मुझे चिढाते हुए कहता था कि जैसे तेरे पिता की हत्या करके मेरा कुछ नहीं बिगड़ा, इसी तरह किसी दिन तेरी भी हत्या कर दूंगा।
इस पर मैने विजय को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दिनांक 29.03.2024 को बुढ़ाना से पशुओं को दवाई देकर वापस आते समय जब मैं शराब खरीदने के लिये पचैण्ड़ा पुल के पास शराब के ठेके पर गया तो वहीं पर मुझे विजय भी मिल गया, जो उस समय शराब के नशे की हालत में था। उसे नशे की हालत में देखकर मैंने उसकी हत्या की योजना बनाई।
योजनानुसार मैंने शराब के ठेके से शराब खरीदी तथा कुछ शराब हम दोनों नें वहीं ठेके पर पी ली। शराब पीने के बाद मैंने विजय से कहा कि बाकी शराब को ट्यूबवैल पर बैठ कर पीते हैं। विजय और मैं अपनी–अपनी मोटरसाईकिल से विजय की ट्यूबवैल पर पहुँचे तथा वहां बैठ कर और शराब पी।
विजय को जब अधिक नशा हो गया तो मैंने पास पड़ी ईंट उठाकर विजय के सिर में प्रहार कर हत्या कर दी। जब मुझे यह विश्वास हो गया कि विजय की मृत्यु हो चुकी है तो मैं मोटरसाईकिल लेकर अपने घर चला गया। विजय की हत्या करते समय उसका खून मेरे कपड़ों पर भी लग गया था उन कपड़ों को मैंने रात में ही धो दिया। अगले दिन 30.03.2024 की सुबह मैं अपनी पत्नि व बच्चों को लेकर कहीं चला गया था तथा जब मुझे लगा कि अब किसी का शक मेरे ऊपर नही है तो मै शाम को अपने घर वापस आ गया।

'एनपीएस' का विरोध दर्ज कराएंगे शिक्षक-कर्मचारी

'एनपीएस' का विरोध दर्ज कराएंगे शिक्षक-कर्मचारी 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आज प्रदेश भर के शिक्षक-कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर न्यू पेंशन स्कीम (एनपीएस) का विरोध दर्ज कराएंगे। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू कर पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर दिया गया था। अटेवा हर साल एक अप्रैल को एनपीएस का विरोध दर्ज कराकर सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग करता आ रहा है।
उन्होंने कहा कि एनपीएस की सच्चाई सामने आने लगी है किसी को 500 किसी को 1200 तो किसी को 1800 रुपए पेंशन के रूप में मिल रही है। इससे न तो उसका और न उसके परिवार का भरण पोषण हो रहा है। इसीलिए एनपीएस को लेकर लोगों में आक्रोश है। अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ. नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि नई पेंशन योजना से सरकारी कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो गया है। सेवानिवृत्त होने के बाद सरकारी कर्मचारी दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है। यही वजह है कि कल पूरे प्रदेश का शिक्षक कर्मचारी काली पट्टी बंद करके एनपीएस के विरुद्ध अपना विरोध दर्ज कराएगा।

केजरीवाल की गिरफ्तारी, भाजपा की आलोचना

केजरीवाल की गिरफ्तारी, भाजपा की आलोचना

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के लिए दुनिया भर में भाजपा की आलोचना की जा रही है और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। रामलीला मैदान में इंडिया ब्लॉक रैली के लिए दिल्ली पहुंचे यादव ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा, भाजपा को भी सत्ता खोने की चिंता है।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने मेरठ में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का जिक्र करते हुए कहा, “भाजपा चिंतित है कि वह (सत्ता से बाहर) जा रही है। जबकि हम (विपक्षी नेता) आज दिल्ली आ रहे हैं, प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर जा रहे हैं। इससे पता चलता है कि कौन (सत्ता से बाहर) जा रहा है।
अखिलेश ने कहा, “अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पूरी दुनिया में भाजपा की आलोचना हो रही है। यह साबित हो गया है कि सरकार जो चाहे कर सकती है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल गए। अरविंद केजरीवाल जेल में गए। विपक्ष के तमाम लोगों पर आरोप हैं। लेकिन क्या उत्तर प्रदेश में लूट-खसोट और भ्रष्टाचार करने वाली भाजपा पर कोई कार्रवाई होगी?”
INDIA गठबंधन की ‘महारैली’ को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “ये रामलीला मैदान ऐतिहासिक मैदान है और आज जब हम लोग यहां एकत्रित हुए हैं और एकसाथ खड़े हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने वाला है कि सत्ताधारी जो दिल्ली में बैठे है वो अब ज्यादा दिन नहीं रहेंगे। आज हम दिल्ली आए हैं। सुना है दिल्ली वाले आज दिल्ली से बाहर गए हैं। दिल्ली से जो आज बाहर जा रहे हैं वो हमेशा-हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं।
ये लोग(भाजपा) जो 400 पार का नारा दे रहे हैं, अगर आपके 400 पार हो रहे थे तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है? मैं तो उस उत्तर प्रदेश से आता हूं जहां के लोगों ने भाजपा को मौका दिया और उनका स्वागत किया लेकिन याद रहे कि उत्तर प्रदेश के लोग जो स्वागत करते हैं वो धूम-धाम से विदाई भी करते हैं।
आपने चुने हुए लोगों और मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया। जिस लोकतंत्र के लिए दुनिया में भारत का सम्मान होता था, आज उसी भारत की दुनिया में किसी ने सबसे ज्यादा थूं-थूं करवाई है तो वो भाजपा के लोगों ने करवाई है इनके 10 साल का कार्यकाल आप देखोगे तो ये ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है ये 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे हैं ED, CBI से डराकर सबसे ज्यादा चंदा वसूलने का काम अगर किसी ने किया है, तो वो भाजपा ने किया है।

रैली में 45 मिनट तक जमकर गरजे 'पीएम'

रैली में 45 मिनट तक जमकर गरजे 'पीएम' 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। इस बार भी चुनावी हवा का रुख पश्चिम यूपी ही तय करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का बिगुल मेरठ से ही फूंक गए। आज मेरठ में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री 45 मिनट तक जमकर गरजे। मेरठ की क्रांतिधरा से पीएम मोदी ने एनडीए के पूरे कुनबे के साथ चुनावी आगाज कर दिया। इस दौरान प्रधानमंंत्री ने पक्ष-विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वह जाते-जाते मेरठ की जनता को एक जरूरी काम भी बता गए।
इस बार के चुनाव में हालांकि 2019 के मुकाबले तस्वीर काफी अलग है। तब सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन था। इस बार सपा और कांग्रेस का गठबंधन है। रालोद अब एनडीए का हिस्सा है। बसपा अकेले चुनावी रण में है। वहीं आज रैली के जरिए प्रधानमंत्री ने पश्चिमी यूपी की सात लोकसभा सीटों को साधने का पूरा प्रयास किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की भारत माता की जय और राम-राम से शुरुआत करते हुए कहा कि मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा औघड़नाथ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत दिए हैं। हमारी सरकार को ऐसे महान सपूत को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। बता दें कि पीएम मोदी की इस रैली को चौधरी चरणसिंह को समर्पित किया गया। रैली का नाम भी भारत रत्न चौधरी चरणसिंह गौरव समारोह रखा गया।
पीएम ने कहा कि मेरठ की धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है। आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी। अब 2024 के चुनाव के पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। 2024 का यह चुनाव फिर एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं है? कौन सांसद बने? कौन न बने? इसका चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है।
मेरठ में जनसभा के मंच से पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी को संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलेने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनका अपमान किया गया। मैं मानता हूं कि ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को परेशान किया गया। किसानों के हजारों रुपये गबन कर गए। चीनी मिलों को धड़ाधड़ बंद किया जा रहा था।किसानों के साथ जाे हेराफेरी होती थी वो हमने बंद कराई है। मिलों द्वारा समय पर भुगतान किया जा रहा है। हम किसानों को चीनी और गुड़ तक सीमित नहीं रखना चाहते। गन्ने से एथेनॉल बनाने पर तेजी से काम चल रहा है। पश्चिमी यूपी का यह क्षेत्र अब गन्ना बेल्ट की बजाय अब ऊर्जा की बेल्ट बनेगा।
पीएम ने पश्चिमी यूपी की लोकसभा सीटों एनडीए के प्रत्याशियों अरूण गोविल, डॉ. संजीव बालियान, चंदन चौहान का नाम लेकर इन्हें जिताने की अपील की और कहा कि कैसा भी मौसम हो, गर्मी कितनी भी हो लेकिन आप वोट डालने के लिए जरूर जाना, औरों को भी लेकर जाना।
उन्होंने अंत में रैली में आए लोगों को एक जरूरी टास्क भी दिया। उन्होंने कहा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे? यह चुनाव का काम नहीं है, यह मेरा पर्सनल काम है। विकसित भारत के लिए, बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए, नौजवानों के लिए, किसानों की समृद्धि के लिए, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए आप मेरा एक काम करेंगे। ये काम बहुत छोटा सा है। आप घर-घर जाना और कहना कि मोदी मेरठ आए थे और आपको प्रणाम भेजा है। घर-घर मेरा प्रणाम पहुंचा दीजिए। इसके बाद भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-163, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अप्रैल 01, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 27 डी.सै., अधिकतम- 18+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

मुख्तार के जनाजे के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की

मुख्तार के जनाजे के दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की
शैलेंद्र श्रीवास्तव
गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान पुलिस द्वारा व्यवस्था बनाने के लिए की गई बेरिकेडिंग को तोड़ने और इस दौरान पुलिस के साथ धक्का मुक्की करते हुए नारेबाजी करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले की वीडियो ग्राफी कराई गई है। जनाजे के दौरान नारेबाजी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मुख्तार अंसारी के पार्थिव शरीर को मिट्टी देने को लेकर मुख्तार के भाई अफजाल और जिलाधिकारी के बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई है।
शनिवार को जिस समय मुख्तार अंसारी के शव को गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक करने के लिए ले जाया जा रहा था तो इस दौरान मुख्तार को अंतिम विदाई देने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कब्रिस्तान में हर कोई मुख्तार को मिट्टी देना चाहता था। जबकि प्रशासन की कोशिश केवल मुख्तार के परिवार जनों एवं खास रिश्तेदारों को कब्रिस्तान के अंदर जाने देने की थी। इस दौरान कुछ समर्थकों को मिट्टी देने से रोके जाने पर मुख्तार के भाई एवं सांसद अफजाल अंसारी की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ तीखी नोंक झोंक हुई। सांसद अफजाल अंसारी ने जिलाधिकारी से कहा कि यह आपकी कृपा नहीं है कि आप इस बात को तय करेंगे कि अमुक व्यक्ति ही मुख्तार को मिट्टी देंगे। 
इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मैं डीएम हूं, आपने परमिशन नहीं ली है। हम कानूनी कार्यवाही करेंगे। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा आप चाहे कुछ भी हैं मिट्टी देने के लिए या अपने धार्मिक प्रयोजन के लिए किसी परमिशन की जरूरत नहीं है। जिलाधिकारी ने अफजल अंसारी को याद दिलाया कि गाजीपुर में धारा 144 लागू की गई है। इस पर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि धारा 144 में भी अंतिम संस्कार के लिए परमिशन नहीं लेनी होती है। जिलाधिकारी ने कहा है कि जिन लोगों ने नारेबाजी की है, उन सब की वीडियो ग्राफी की गई है। उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

11 वर्ष बाद बच्चीं से दुष्कर्म-हत्या में रिहाई

11 वर्ष बाद बच्चीं से दुष्कर्म-हत्या में रिहाई

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को एक 9 साल बच्ची का रेप और हत्या करने के जुर्म में तीन बार मौत की सजा सुनाई गई। लेकिन 11 साल बाद वो ही शख्स रिहा हो गया। आप सोच रहे होंगे ये कैसे संभव है ? तो आइए इसकी वजह भी बता देते हैं। दरअसल उस शख्स को डीएनए रिपोर्ट में गड़बड़ी होने के चलते रिहा कर दिया गया। बच्ची की डीएनए रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि वीर्य आरोपी के नहीं बल्कि किसी और शख्स के हैं।
4 मार्च, 2013 को खंडवा के निवासी और खेतिहर मजदूर अनोखीलाल को खंडवा की विशेष अदालत ने यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा (POCSO) के तहत मृत्युदंड की सजा सुनाई थी। तब वो 21 साल का था। यह उन मामलों में से एक था जिसमें पुलिस ने जांच और मुकदमा एक महीने के भीतर पूरा किया था और 9 साल की बच्ची का रेप और हत्या करने के जुर्म में सबसे कड़ी सजा दी गई थी। हैरानी की बात ये है कि लड़की का जो डीएनए टेस्ट किया गया उसमें ये संकेत मिले थे कि वीर्य किसी दूसरे पुरुष के थे। लेकिन इसके बावजूद उसे मौत की सजा सुना दी गई।
उनमें उसका आखिरी बार लड़की के साथ देखे जाना, डीएनए रिपोर्ट में अनोखीलाल के बाल लड़की के हाथ में पाए जाना और उसके स्किन टिशू लड़की के नखुनों में पाए जाना शामिल है। इसके अलावा लड़की के खून के धब्बे अनोखीलाल के अंडरवियर पर पाए गए थे। लेकिन 19 मार्च 2024 को एक समीक्षा याचिका पर सुनवाई करते हुए स्पेशल कोर्ट की जज प्राची पटेल ने डीएनए रिपोर्ट में कई खामियां पाई, जिसके चलते अनोखीलाल को बरी कर दिया। उन्होंने कहा कि सैंपल को इकट्ठा करने, सील करने और रिपोर्ट में भी कई गड़बड़ी थी। इन्हीं गड़बड़ियों का हवाला देकर अनोखीलाल को रिहा कर दिया गया। 
कोर्ट ने कहा, बच्ची की डीएनए रिपोर्ट से ये साफ है कि वीर्य किसी और शख्स के थे। और जहां तक बच्ची के नाखुनों में अनोखीलाल के शरीर के टिशू और बच्ची के खून के धब्बे उसके अंडरवियर पर पाए जाने की बात है, तो इस मामले की पूरी जांच के बाद ही आरोपी को सजा दी जा सकती है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह भी गौर करने वाली बात है कि योनि और गुदा स्लाइड की डीएनए रिपोर्ट वैज्ञानिकों द्वारा मशीनों के आधार पर तैयार की गई है, जो पूरी तरह से पूर्ण साक्ष्य है। जबकि ह्यूमन एविडंस को प्रभावित करना संभव है। इसलिए, मामले में सभी सबूतों के विपरीत, आरोपी डीएनए रिपोर्ट का लाभ पाने का हकदार है, जिसमें ये साबित होता है कि आरोपी के अलावा रेप मामले में कोई और शख्स भी शामिल है। कोर्ट ने ये भी कहा कि केवल इस आधार पर कि आरोपी की त्वचा मृतक के नाखूनों में पाई गई और मृतक का खून आरोपी के अंडरवियर पर पाया गया, आरोपी को अपराधी साबित नहीं किया जा सकता।''  कोर्ट ने पुलिस की उस जांच को भी खारिज कर दिया कि जिसमें आरोपी के साथ लड़की को आखिरी बार देखा जाना अहम सबूत बताया गया था। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि आरोपी को आखिरी बार पीड़िता के साथ देखा गया था, लेकिन जहां तक उसके भागने का सवाल है तो जांच कर्ताओं ने ही ये जानकारी दी थी कि आरोपी पहले वहीं काम करता था और 8-10 दिन पहले नौकरी छोड़ चुका था। ऐसे में ये साबित नहीं होता कि आरोपी फरार था। हो सकता है कि आोरपी नेकनीयत से सिर्फ अपना पैसा लेने आया हो और पैसा लेकर चला गया हो। 
क्या था मामला? 
31 जनवरी 2013 को एक आदिवासी व्यक्ति ने 9 साल की बच्ची गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। 1 फरवरी 2013 को बच्ची का शव उसी गांव के निवासी रघुनाथ गुर्जर के खेत में मिला। जब पुलिस ने शव बरामद किया तो उसके पिता ने उसकी पहचान की। पोस्टमॉर्टम में अप्राकृतिक सेक्स, दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने अनोखीलाल को आदतन अपराधी बताकर 2010 में नाबालिग से अप्राकृतिक सेक्स और चोरी सहित उसके पिछले मामलों को भी आरोपपत्र में शामिल कर लिया था। इस मामले में धारा 377 के तहत खंडवा के सत्र न्यायाधीश ने अनोखीलाल को 6 महीने और 1,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। आधी सज़ा काटने के बाद सरकार के आदेश पर उसे रिहा कर दिया गया। इसके अलावा 2008 में चोरी का एक मामला उनके खिलाफ हरदा के छीपाबड़ थाने में मामला दर्ज किया गया था। इन सबूतों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोषी पाया और उसे 20 साल की कैद, मौत की सजा और 8,000 रुपये के जुर्माने से दंडित किया। मामले को हाई कोर्ट में चुनौती दी गई और 27 जून, 2023 को हाई कोर्ट ने मृत्युदंड को बरकरार रखा। 2019 में मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और शीर्ष अदालत ने मामले पर दोबारा विचार करने को कहा। विशेष अदालत ने अगस्त 2022 में फिर से मौत की सजा सुनाई। खामियों को उजागर करते हुए, फैसले को सितंबर 2023 में मप्र हाई कोर्ट के समक्ष फिर से चुनौती दी गई। अदालत ने बचाव पक्ष को अपना पक्ष रखने का मौका देने और खंडवा विशेष अदालत को मामले की फिर से सुनवाई करने को कहा था। कोर्ट ने 19 मार्च को आरोपी को बरी कर दिया।

लूट की झूठी घटना का षड्यंत्र, 3 को भेजा जेल

लूट की झूठी घटना का षड्यंत्र, 3 को भेजा जेल

आदिल अंसारी 
गाजियाबाद। पुलिस ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीती 27 तारीख को दिल्ली के एक युवक ने थाना साहिबाबाद पर एक शिकायत दी थी। जिसमें उसके द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह मोहन नगर सर्विस रोड से जा रहा था, इसी दौरान एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार होकर आए और उसका बैग छीन कर ले गए। बैग में करीब दो लाख रुपए की नगदी थी, जिसके बाद पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए घटना का खुलाशा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। 
जहां पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज जांच की तो पूरा मामला प्रथम दृश्यता संदिग्ध प्रतीत हुआ। मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता से सख्ती से पूछताछ की तो पूरा मामला परत-दर-परत सामने आया और इस पूरी घटना, वादी जिसके द्वारा शिकायत दी गई थी उसके द्वारा ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सिलेंडर फटने से एक महिला, तीन बच्चों की मौत

सिलेंडर फटने से एक महिला, तीन बच्चों की मौत

संदीप मिश्र 
देवरिया। जनपद के डुमरी गांव में शनिवार सुबह-सुबह गैस सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत होने का समाचार है। दरअसल घर में चाय बनाते समय रसोई गैस का सिलेंडर फट गया, जिसमें एक महिला समेत 3 बच्चों की मौत हो गई। भलूआनी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले शिव शंकर गुप्ता की पत्नी आरती देवी घर में चाय बना रही थी तभी अचानक सिलेंडर फट गया है, इसके बाद देखते ही देखते घर में आग फैल गई। हादसे में आरती उनके तीन बच्चे आंचल, कुंदन और सृष्टि मौत हो गई।
मौके पर पहुंचे डीएम, एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और पूरी रिपोर्ट शासन को भेज दी है। देवरिया डीएम अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि डुमरी गांव में शनिवार सुबह एक महिला गैस पर चाय बना रही थी इस दौरान सिलेंडर फट गया जिससे महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई है।

मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो अरेस्ट

मूक बधिर युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो अरेस्ट
इकबाल अंसारी 
आजमगढ़। मूक बधिर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले आरोपियों व पुलिस के बीच बीती रात रौनापार थाना क्षेत्र के बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी घायल हो गए। वहीं, एक मुख्य आरोपी मौके से बाइक लेकर फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा भी बरामद किया है। रौनापार थाने में एक बेटी के पिता ने तहरीर दी थी।
उन्होंने बताया कि उनकी 18 वर्षीय बेटी जो गूंगी-बहरी है, वह 27 मार्च को गांव के सीवान में बकरी चरा रही थी। आरोप है कि कुछ लोग उसे गुमराह करके अपने साथ ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं उक्त लोगों द्वारा उसे बेहोशी के हालत में गांव के सीवान में तड़पता छोड़कर फरार हो गए। जब कुछ लोगों की नजर उसपर पड़ी तो इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसका दवा-उपचार कराएं।
भुक्तभोगी पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच में जुट गई। बीती देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राहुल चौहान, शिवशंकर व शैलेश यादव कहीं भागने की फिराक में हैं। पुलिस सक्रिय हुई और बताए हुए स्थान पर जा धमकी। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए बघवार बनकटा रोड पर भैसाड़े पुल के पास घेराबंदी करने का प्रयास किया तो आरोपियों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई। 
पुलिस ने अपना बचाव करने के जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई तो रौनापार थाना क्षेत्र के सिरही गांव निवासी राहुल चौहान व शिवशंकर गोली लगने से घायल हो गए। जबकि मुख्य आरोपी रौनापार थाना क्षेत्र के नौतपि गांव निवासी शैलेश यादव बाइक से भागने में सफल रहा। पुलिस ने उनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। 
पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है। वहीं पर रौनापार पुलिस ने इन दोनों घायल आरोपियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

बालू खनन के लिए मोड़ दिया नदी का धारा प्रवाह

बालू खनन के लिए मोड़ दिया नदी का धारा प्रवाह
सुरेन्द्र सिंह कुशवाह
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध खनन नियंत्रण के कितने भी दावे कर ले लेकिन चित्रकूट जिले में सारे दावे खोखले साबित हो रहे हैं ।ऐसा इसलिए क्योंकि जिले के बागै नदी को दबंग बालू माफिया अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए दिन-रात पोकलैंड और बड़ी-बड़ी जेसीबी मशीनों से अवैध बालू खनन कर नदी का सीना छलनी किया जा रहे हैं ,यह सब बागै नदी के धौरहरा घाट में धडल्ले से किया जा रहा है, वहीं बागै नदी के धौरहरा घाट में बालू माफिया नदी के बीच में घुसकर अवैध ओवरलोडिंग कर रहे हैं साथ ही बड़ी-बड़ी भारी भरकम मशीन नदी के बीचो-बीच धारा में जाकर धारा को परिवर्तित कर बीच धारा से बालू निकल रहे हैं,माफिया पूर्ण रूप से सक्रिय होकर एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर दिन-रात बेखौफ होकर बालू निकाल रहे हैं ।चित्रकूट जिले के बागै नदी के धौरहरा घाट से अवैध तरीके से भारी भरकम मशीन लगाकर बालू निकाली जा रही हैं ,बताया जा रहा है की बालू निकालते कहीं और से हैं और पर परमिट कहीं और का दिया जा रहा है ।इसी तर्ज पर सीमा से बढ़कर नदी के बीच धारा से आगे बढ़कर अवैध बालू खनन किया जा रहा है तथा अवैध बालू खनन का पूरा काम प्रशासन की नजरों के सामने हो रहा है जिससे यह सिद्ध होता है कि खनन विभाग स्थानीय पुलिस प्रशासन , राजस्व विभाग का बालू माफियाओं के साथ साठ - गांठ है। गांव वासियों के अनुसार सीमा से बाहर जाकर अवैध बालू खनन किया जा रहा है नदी की धारा प्रवाह को अवरुद्ध कर बागै नदी से बालू भारी भरकम मशीनों को बीच धारा में लगाकर निकाली जा रही है ।बालू माफियाओं के इस प्रकार के अवैध खनन से जलीय जीव जंतुओं को भी भारी नुकसान हो रहा है और वर्तमान में बागै नदी के जलीय जीव जंतु निरंतर दम तोड़ रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार मालिकों व कर्मचारियों द्वारा इस समय पूरे क्षेत्र में नदी की धारा में सक्रिय होकर अवैध बालू खनन का कार्य जोर शोर से किया जा रहा है ।वही आपको बता दें खनन से चित्रकूट जिले के राजस्व विभाग का अच्छा खासा लाभ होता है लेकिन इस प्रकार के बालू माफिया और प्रशासन के भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत से राज्य सरकार को राजस्व को भारी क्षति हो रही है ।इस खबर के प्रकाशन के बाद देखने वाली बात यह होगी कि क्या बुलडोजर बाबा का बुलडोजर इन बालू माफियाओं के भ्रष्ट रवयो पर चलेगा या फिर बालू माफियाओं का बुलडोजर बागै नदी के सीने को छलनी करता रहेगा । जिला प्रशासन अपना - अपना नाक बचाने के लिए कई का बार खनन माफियाओं पर छोटा-मोटा जुर्माना लगाकर खाना पूर्ति कर देती है ।इन्हें उत्तर प्रदेश के मुखिया बुलडोजर वाले बाबा का तनिक भी भय नहीं है।

दो पूर्व पालिका अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए

दो पूर्व पालिका अध्यक्ष कांग्रेस में शामिल हुए
श्रीराम मौर्य 
नैनीताल। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां धीरे-धीरे बड़ती दिख रही है नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने नगर पालिका के दो पूर्व अध्यक्ष हाजी अनवार अहमद और हरीश दुबे को कांग्रेस कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
निवर्तमान पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे ने सबसे पहले अपने संबोधन में कहा कि मेरे अपने 5 साल के कार्यकाल में नौ मुकदमे मुझ पर दर्ज कराए गए हैं।
कहा कि नीचे स्तर से लेकर ऊपर तक उनके व्यवहार रवैये अच्छे नहीं है लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है कुछ भी बोलने पर मुकदमे लगा दिए जाते हैं उन्होंने कहा कांग्रेस में लोग अपनी मर्जी से जुड़ते हैं लेकिन भाजपा के अंदर लोग धन कमाने या भ्रष्टाचार करने या छुपाने के लिए जुड़ते हैं उन्होंने कहां आने वाले समय में निश्चित ही सितारगंज से कांग्रेस जीतेगी।

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

चार विभूतियों को 'भारत रत्न' सम्मान दिया

सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को देश की 4 शख्सियतों को सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया। इनमें पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पी.वी. नरसिम्हा राव, कृषि वैज्ञानिक डॉ एमएस स्वामीनाथन और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर शामिल हैं। सभी 4 शख्सियतों को मरणोपरांत भारत रत्न दिया गया। इनके परिजनों ने राष्ट्रपति से सम्मान लिया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी भारत रत्न का सम्मान मिलना था, लेकिन आज वह राष्ट्रपति भवन में उपस्थित नहीं हुए बल्कि 31 मार्च को राष्ट्रपति उनके घर जाकर उन्हें सम्मानित करेंगी।
इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया था की यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी. नरसिम्हा राव गारू को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। ‘उन्हें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री और कई वर्षों तक सांसद तथा विधानसभा के सदस्य के रूप में किए गए कार्यों के लिए समान रूप से याद किया जाता है। उनका दूरदर्शी नेतृत्व देश को आर्थिक रूप से उन्नत बनाने और देश की समृद्धि तथा विकास की एक ठोस नींव रखने में सहायक था।’
पीएम मोदी ने चौधरी चरण सिंह को सम्मान देने की घोषणा करते हुए लिखा, ‘‘हमारी सरकार का सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है। यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है।
पीएम ने कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की भी घोषणा की थी. उन्होंने लिखा था, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि भारत सरकार हमारे देश में कृषि और किसानों के कल्याण में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एम.एस. स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित कर रही है। उन्होंने भारत को आत्म-सम्मान हासिल करने में मदद करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। चुनौतीपूर्ण समय के दौरान कृषि पर निर्भरता और भारतीय कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में उत्कृष्ट प्रयास किए।

एक सांसद, दो विधायकों का एक साथ इस्तीफा

एक सांसद, दो विधायकों का एक साथ इस्तीफा

अखिलेश पांडेय 
भुवनेश्वर। ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) को एक बड़ा झटका देते हुए एक सांसद सहित पार्टी के तीन नेताओं ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। केंद्रपाड़ा लोकसभा सीट से पार्टी सांसद अनुभव मोहंती ने आज अपना इस्तीफा पार्टी अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भेजकर उनसे तुरंत इसे स्वीकार करने का अनुरोध किया है। मोहंती लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ने वाले बीजद के दूसरे सांसद हैं। इससे पहले बीजद के पुराने नेता कटक लोकसभा सीट से छह बार के सांसद भर्तृहरि महताब ने पार्टी मामलों की कार्यप्रणाली की आलोचना करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। महताब पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं और उन्हें कटक लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा मैदान में उतारे जाने की संभावना है। क्योंकि बीजद में नये राजनीतिक खिलाड़ी और हाल ही में बीजद में शामिल हुये संतरूप मिश्रा को कटक लोकसभा सीट के लिए पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। मोहंती के अलावा बीजद के दो पूर्व विधायक प्रियदर्शी मिश्रा और अभिनेता से नेता बने आकाश दास नायक ने भी शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। 
2014 के विधानसभा चुनावों में भुवनेश्वर उत्तर विधानसभा सीट से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे लेकिन 2019 में उन्हें पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट से वंचित कर दिया था। वह आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के टिकट के भी दावेदार थे। बीजद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रियदर्शी मिश्रा पार्टी अध्यक्ष मनमोहन सामल और भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी और पार्टी के ओडिशा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर की उपस्थिति में यहां पार्टी कार्यालय में भाजपा में शामिल हो गए। इसी तरह बीजद के पूर्व विधायक आकाशदास नायक जो 2014 के विधानसभा चुनावों में कोरेई निर्वाचन क्षेत्र से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए थे, लेकिन 2019 के विधानसभा चुनावों में पार्टी के टिकट से इनकार कर दिया गया था। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में लोगों के हितों को ध्यान में रखने की बात कहते हुये पार्टी छोड़ दी।  राजनीतिक पंडितों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में बीजद के कई मौजूदा विधायकों और पूर्व विधायकों के भी पार्टी छोड़ने की आशंका है। क्योंकि पार्टी ने अभी तक छह लोकसभा सीटों और 75 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है। राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनावों से पहले ही बीजद के दो मौजूदा सांसदों, कई पूर्व सांसदों और लगभग एक दर्जन मौजूदा और पूर्व विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजद के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें से ज्यादातर का यही आरोप है कि पार्टी में उनकी अनदेखी की जा रही है। दिग्गज कांग्रेस नेता एवं पूर्व विधायक चिरंजीब बिस्वाल ने 2024 चुनाव से पहले शनिवार को कांग्रेस छोड़ दी। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में बिस्वाल ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी भविष्य की रणनीति तय नहीं की है।

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार

अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी, 1 गिरफ्तार 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। एसओजी टीम व शहर कोतवाली पुलिस ने कंडेला के जंगल में ईख के खेत में संचालित अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है। पुलिस ने मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बने व अधबने तमंचे, कारतूस और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद किए है। एएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात सूचना के आधार पर शहर कोतवाली प्रभारी समयपाल अत्री और एसओजी टीम प्रभारी राहुल सिसौदिया ने पुलिस बल के साथ कंडेला के जंगल में भूरा मार्ग पर ईख के खेत में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्टरी पकड़ी है।
इस दौरान पुलिस ने मौके पर तमंचे बनाते हुए एक आरोपी महबूब निवासी मोहल्ला तलाही झिंझाना को गिरफ्तार किया गया जबकि उसका साथी लाला उर्फ तसीम निवासी गांव मंसूरा थाना झिंझाना फरार हो गया। मौके से पांच बने हुए तमंचे, एक पौनिया तमंचा, पांच कारतूस के अलावा अधबने तमंचे और बनाने के उपकरण बरामद हुए। गिरफ्तार महबूब ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह और लाला दोनों मिलकर तमंचे बनाते हैं और बेच देते थे।
तमंचा बेचने से जो रुपये मिलते थे, उन्हें आपस में बांट लेते थे। एएसपी के मुताबिक आरोपी ने बताया चुनाव में तमंचों की मांग ज्यादा रहती है, इसलिए वे तमंचे बना रहे थे। एएसपी ने बताया कि महबूब पर शहर कोतवाली, कांधला, झिंझाना में करीब 11 मामले दर्ज हैं। दूसरे आरोपी लाला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

सपा नेता की बीवी की गोली मारकर हत्या की

सपा नेता की बीवी की गोली मारकर हत्या की

दीपक राणा 
हापुड़। जनपद स्थित नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर दी गई है। यह महिला समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता की बीवी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी का माहौल पैदा हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, हापुड़ के प्रमुख प्रॉपर्टी कारोबारी और समाजवादी पार्टी के नेता जहीर सलमानी सुबह किसी काम से घर से निकले थे। शनिवार दोपहर घर में अकेली उनकी पत्नी थी।
नगर कोतवाली के सामिया गार्डन में घटना को अंजाम दिया गया।   
बदमाशों ने सपा नेता के घर में घुसकर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें सपा नेता की पत्नी को कई गोलियां लगीं। इस घटना के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने तत्काल आला अफसरों को मौके पर भेजा। अत्यंत गंभीर हालत में घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मौत की सूचना दी।

पहली बार अतुल के रूप में मिला स्थानीय प्रत्याशी

पहली बार अतुल के रूप में मिला स्थानीय प्रत्याशी

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग का ग्राम गनौली में नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधायक के आवास पर क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ईश्वर मावी ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में लोनी की जनता इतिहास रचने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में लोनी की देवतुल्य जनता ने भाजपा प्रत्याशी जनरल वीके सिंह को 1 लाख 53 हजार वोट दिये थे। लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग को 2 लाख से ज्यादा वोट मिलेंगे। 
उन्होंने कहा कि पहली बार भाजपा ने ग़ाज़ियाबाद की जनता को स्थानीय प्रत्याशी दिया है, जिससे पूरे लोकसभा क्षेत्र में जश्न का माहौल है। इस बार ग़ाज़ियाबाद में भाजपा प्रत्याशी 10 लाख वोटों से चुनाव जीतेंगे।
सभा को सांसद प्रत्याशी अतुल गर्ग, विधायक अजीतपाल त्यागी, विधायक धर्मेश तोमर, पूर्व विधायक रूप चौधरी, पूर्व चैयरमैन रीना भाटी, रालोद नेता कपिल चौधरी व सतवीर चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के आयोजक विधायक  ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया। सभा की अध्यक्षता लायक़राम कसाना व संचालन मास्टर राजपाल सिंह ने किया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-162, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. रविवार, मार्च 31, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 25 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...