रविवार, 31 मार्च 2024

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

लोनी में करोड़ों की अवैध उगाही के पीछे कौन ?

धर्मवीर उपाध्याय 
गाजियाबाद। जनपद स्थित नगरीय क्षेत्र लोनी में जनता से अवैध उगाही का एक बड़ा खेल किया जा रहा है। सुनियोजित ढंग से प्रत्येक घर को निशाना बनाकर, करोड़ की अवैध उगाही की जा चुकी है। 
जानकारी के अनुसार पूजा कॉलोनी, राम पार्क एक्सटेंशन, पंजाबी सादतपुर आदि क्षेत्र अंतर्गत दर्जनों मोहल्ले और कॉलोनियों में भवन संख्या क्रमांकन का काम किया गया है। सभी निर्मित भवनों पर भवन संख्या अंकित कर प्रत्येक भवन स्वामी से 130 रुपए वसूले गए हैं। निकाय निदेशालय के दिशा निर्देश के विरुद्ध कार्य किया गया है। इस अवैध वसूली के प्रकरण का संचालन पीके अग्रवाल व रामकिशन यादव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। 
आपको बता दे कि भवन संख्या क्रमांकन हेतु निकाय निदेशालय चतुर्थ के द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका क्रियान्वयन अधिशासी अधिकारी अथवा समकक्ष अधिकारी के द्वारा निविदा प्रेषित कर नियम अनुरूप किया जाता है। किंतु जो लोग इस विधि विरुद्ध कार्य को कर रहे हैं। उनको किसी विभाग अथवा अधिकारी के द्वारा अधिकृत नहीं किया गया है। इसके बावजूद भी बड़े इत्मीनान के साथ नगरीय क्षेत्र में अवैध वसूली की जा रही है। 
नगर पालिका स्थित लगभग चार वार्डो में यह कार्य पूर्ण कर लिया गया है। विशेष बात यह है कि जिन वार्डों में यह कार्य किया गया है, उन सभी वार्डों में सभासद का संबंध भाजपा से हैं, जिन वार्डो में यह कार्य किया गया है। उनके सभासद स्वाभाविक रूप से संदेह के दायरे में खड़े हैं। जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जाकर यह कार्य संभव नहीं हो सकता है, बिना लालच के जनप्रतिनिधियों के द्वारा यह कार्य किया नहीं गया है। इस पूरे मामले की तह तक पहुंचकर 'यूनिवर्सल एक्सप्रेस' आपको प्रकरण की वास्तविकता से रूबरू कराएग। 
"इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।" 
केके मिश्रा अधिशासी अधिकारी

"मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है फिर भी अगर ऐसा कुछ किया जा रहा है तो अधिकारियों को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।" 
रंजीता मनोज धामा अध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा

राजनीति: पीएम मोदी ने अखिलेश पर निशाना साधा संदीप मिश्र  भदोही। भदोही के ऊंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित किया। इस दौरा...