गुरुवार, 9 मई 2024

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब

बारिश के दौरान फटे बादल, नदी में पानी का सैलाब 

पंकज कपूर 
अल्मोड़ा। भारी बारिश के दौरान फटे बादल की वजह से सूखी पड़ी नदी में पानी का सैलाब आ गया। कई घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोगों में हाहाकार मच गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा के सोमेश्वर में हुई झमाझम भारी बारिश के दौरान अचानक से बादल फट गया। बादल फटने के बाद आए पानी के सैलाब से सूखी पड़ी नदी बरसात के पानी से लबा-लब हो गई। 
सूखी पड़ी नदी में एकाएक जल स्तर बढ़ जाने की वजह से बारिश का पानी कई घरों के भीतर घुस गया, जिससे लोगों का बहुत सारा जरूरत का सामान खराब हो गया। पानी से बचने के लिए लोगों को उपाय करने पड़े, लेकिन पानी के सैलाब के आगे वह नाकाफी ही रहे। उल्लेखनीय है कि मैदानी इलाकों में इस समय चिलचिलाती गर्मी पड़ रही है। लू के बीच चल रही गर्म हवाओं की वजह से लोगों को सांस लेना भी भारी हो गया है। जिसके चलते बिजली की मांग तेजी के साथ बढ़ गई है, जिसे सुचारू बनाए रखने में सरकार को पसीना बहाना पड़ रहा है।

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया

त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया 

डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन

कौशाम्बी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर कौशांबी में उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य श्रीमती भारती त्रिपाठी के नेतृत्व में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। प्रथम एवं द्वितीय चरण में क्रमशः मूरतगंज,कड़ा एवं चायल, सिराथू के शिक्षक संकुलों द्वारा उक्त बैठक में प्रतिभाग किया गया। सुश्री निधि शुक्ला वरिष्ठ प्रवक्ता डायट कौशांबी ने डाटा आधारित समीक्षा करते हुए सभी शिक्षक संकुलों को निपुण विद्यालय बनाने संबंधी एवं छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु कार्य योजना बनाने, एसएमसी मीटिंग शिक्षक संकुल मीटिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से प्रतिमाह शत-प्रतिशत आकलन करने, प्रतिदिन प्रभावी संवाद करने , स्मार्ट क्लास संचालन,  संबंधी,स्विफ्ट चैट एप का अधिकाधिक प्रयोग करने, दीक्षा मैपिंग करने ,दीक्षा एप पर आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रशिक्षण करने, स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम, मीना मंच, समय सारणी, शिक्षक डायरी, प्रभावी शिक्षण हेतु विभिन्न उपागम ,क्लास रूपांतरण हेतुशिक्षक संदर्शिका, वर्क बुक,बिग बुक, मैथ किट, विज्ञान किट, उत्कृष्ट टी एल एम,शिक्षण योजना ,छात्रों की प्रतिभागिता निपुण तालिका भरने हेतु डाटा आधारित समीक्षा करते हुए चर्चा की गई।
शिक्षक संकुल द्वारा प्रस्तुतीकरण भी किया गया।  डायट मेंटर्स डॉ. वंदना सिंह, डॉ. अनामिका सिंह, सुश्री शबनम सिद्दीकी, स्टेट रिसोर्स पर्सन डॉ. दिलीप तिवारी, एवं श्री ओमप्रकाश सिंह ने उक्त बैठक में योगदान दिया। त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक का संचालन धीरज कुमार प्रवक्ता निपुण भारत मिशन प्रभारी डायट कौशांबी ने किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता, डायट स्टॉफ, शिक्षक संकुल उपस्थित रहे।
सुबोध केसरवानी

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी

चारधाम यात्रा, श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में शुक्रवार, 10 मई से प्रारंभ हो रही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना की है। मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा हेतु आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे बाबा केदार, मां गंगोत्री और मां यमनोत्री एवं बद्रीविशाल से प्रार्थना करते हैं कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारधाम यात्रा हर्षोल्लास एवं धूमधाम से सकुशल संपन्न हो। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा अपने पिछले सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ेगी। राज्य सरकार सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए प्रयासरत है। सरकार द्वारा प्रत्येक स्तर पर चारधाम यात्रा संबंधी तैयारियों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी श्रद्धालु, यात्रा खत्म होने के उपरांत अपने घर लौटे वह देवभूमि उत्तराखंड में बिताए गए समय की स्वर्णिम यादों को साथ लेकर जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य के लिए एक उत्सव के समान है। उन्होंने कहा देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड आते हैं। इस वर्ष अभी तक लगभग 20 लाख से अधिक लोगों द्वारा यात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम तथा सुरक्षित हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं पर भगवान की विशेष कृपा रहती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि जब श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आएं तो उन्हें हर सुख सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे भविष्य में बार-बार उत्तराखंड आने का मन बनाएं, जिससे हमारे पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिल सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम व सफल हो, इसके लिये हम सबको सहयोगी बनना होगा। ताकि, अधिक से अधिक श्रद्धालु हमारी देवभूमि के संदेश को देश व दुनिया में पहुंचाने में भी मददगार बने।
मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा में लगे सफाई कर्मचारियों से लेकर सुरक्षा में तैनात रहने वाले प्रत्येक पुलिस के जवान और प्रशासनिक अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी अपने स्तर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें। जिससे यात्रा में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े। आपसी सहयोग और भगवान के आशीर्वाद से हम सभी इस बार की यात्रा को भी सुरक्षित संपन्न कराने में सफल होंगे।

इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त किया

इंडिया एक्सप्रेस ने 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त किया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अचानक एक साथ छुट्टी पर गए क्रू मेंबर्स पर कार्यवाही का डंडा चलाते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने दो दर्जन से भी अधिक क्रू मेंबर्स को बर्खास्त कर दिया है। नौकरी से निकालकर बाहर किए गए कर्मचारी 7 मई की रात अचानक छुट्टी पर चले गए थे। एक साथ इतने सारे क्रू मेंबर्स के छुट्टी पर चले जाने की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को अपनी 90 से भी ज्यादा पुराने कैंसिल करनी पड़ी थी। बृहस्पतिवार को टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 7 मई की रात अचानक एक साथ छुट्टी पर गए 25 क्रू मेंबर्स को बर्खास्त करते हुए उन्हें सेवाओं से बाहर कर दिया है। एयरलाइंस के सीईओ आलोक सिंह ने बताया है कि बृहस्पतिवार और आने वाले दिनों में भी एयरलाइंस को अपनी कई फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ सकती है। इसके अलावा एयर इंडिया एक्सप्रेस अपनी उड़ानों में भी कटौती करेगा।

चाचा की हत्या के मामलें में भतीजे को उम्रकैद

चाचा की हत्या के मामलें में भतीजे को उम्रकैद 

अविनाश श्रीवास्तव 
छपरा। बिहार में सारण जिले की सत्र अदालत ने गुरूवार को एक व्यक्ति की हत्या के मामलें में उसके भतीजा को उम्र कैद की सजा सुनाई है। सारण व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश :द्वितीय: अतुलबीर सिंह ने अपने चाचा के हत्या के अभियुक्त को उम्रकैद की सजा सुनाई है। 
रसूलपुर थाना कांड संख्या 92/20 के सत्रवाद 195/20 के अनुसार जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के बलिया निवासी 62 वर्षीय देवनाथ पांडेय ने 17 अगस्त 2020 को घायल अवस्था में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह संघ्या चार बजे अपने दरवाजे पर थे तभी उनका भतीजा राजकिशोर पांडेय शराब पीकर आया और उन्हें गाली देने लगा। उन्होंने उसे गाली देने से मना किया तो वह हाथ मे चाकू लेकर आया और पेट में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पटना भेज दिया गया। 
पटना में इलाज के दौरान 01 सितंबर को देवनाथ पांडेय की मौत हो गई। इस मामले में विश्वनाथ पांडेय के पुत्र राजकिशोर पांडेय को भा.द.वि की धारा 304(।) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

खालसा की अपील, ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें

खालसा की अपील, ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें

अमित शर्मा 
चंडीगढ़। सिख समाज की संस्था दमदमी टकसाल के मुख्य ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने सिख समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें। 
सिख समाज के लोगों को कम से कम 5 बच्चे जरूर पैदा करने चाहिए। बृहस्पतिवार को सिख समाज की संस्था दमदमी टकसाल के मुखी ज्ञानी हरनाम सिंह खालसा ने एक सार्वजनिक सभा के दौरान पंजाबियों विशेष तौर पर सिख समाज के लोगों से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अपील करते हुए कहा है कि सिख समाज को कम से कम पांच बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा है कि बच्चों की संख्या अधिक होने की वजह से हमें हमारे पारिवारिक मूल्यों को बचाए रखने में मदद मिलेगी और सिख समाज भी मजबूत होगा। हरनाम सिंह खालसा ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को ज्यादा बच्चे पैदा करने के बाद उन्हें पालने की समस्या आती है और उनके सामने किसी तरह का आर्थिक संकट है तो उसके लिए हमारी संस्था संबंधित व्यक्ति की मदद करेगी।

मुंबई: पांडेय का गाना 'रुमाल वाला बीन' रिलीज

मुंबई: पांडेय का गाना 'रुमाल वाला बीन' रिलीज 

कविता गर्ग 
मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का गाना 'रुमाल वाला बीन' रिलीज हो गया है। रुमाल वाला बीन गाना सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज हुआ है। इस गाने को रितेश पांडेय और खुशबू तिवारी (केटी) ने गाया है। गाना रुमाल वाला बीन को लेकर रितेश पांडेय भी बेहद खुश हैं और उन्होंने कहा कि अक्सर शादियों में नगिन के धुन वाले गानों को डिमांड होती है, जिस पर लोग रुमाल को मुंह में दबा कर बीन बना लेते हैं। यह गाना इसी तरकीब की उपज है और मजेदार भी है, जो कोई इस गाने को सुनेगा, उसके कदम थिरकने लगेंगे। इस गाने में श्वेता म्हारा की अदाकारी भी कमाल की है। एक तो वे बला की खूबसूरत हैं और प्रतिभा की भी धनी हैं। उनके साथ हमारा यह गाना और भी आकर्षक लग रहा है। हमने इस गाने में अपना बेस्ट दिया है और उम्मीद है कि गाने के साथ - साथ हमारी केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आएगी। गाना रुमाल वाला बीन के गीतकार मंजी मीत और संगीतकार एडीआर आनंद हैं। परिकल्पना छोटन पांडेय की है, डी ओ पी महेश अन्ना का है। वीडियो लकी विश्वकर्मा का है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-202, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, मई 10, 2024

3. शक-1945, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 31 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...