रविवार, 29 सितंबर 2019

मां ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्‍थिता

दूसरे नवरात्रि के दिन माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा-अर्चना की जाती है। साधक इस दिन अपने मन को माँ के चरणों में लगाते हैं। ब्रह्म का अर्थ है तपस्या और चारिणी यानी आचरण करने वाली। इस प्रकार ब्रह्मचारिणी का अर्थ हुआ तप का आचरण करने वाली। इनके दाहिने हाथ में जप की माला एवं बाएँ हाथ में कमण्डल रहता है। यह जानकारी भविष्य पुराण से ली गई है।


श्लोक-दधाना करपद्माभ्यामक्षमालाकमण्डलु | देवी प्रसीदतु मयि ब्रह्मचारिण्यनुत्तमा ||


शक्ति-इस दिन साधक कुंडलिनी शक्ति को जागृत करने के लिए भी साधना करते हैं। जिससे उनका जीवन सफल हो सके और अपने सामने आने वाली किसी भी प्रकार की बाधा का सामना आसानी से कर सकें।


फल-माँ दुर्गाजी का यह दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को अनन्तफल देने वाला है। इनकी उपासना से मनुष्य में तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार, संयम की वृद्धि होती है। जीवन के कठिन संघर्षों में भी उसका मन कर्तव्य-पथ से विचलित नहीं होता।


माँ ब्रह्मचारिणी देवी की कृपा से उसे सर्वत्र सिद्धि और विजय की प्राप्ति होती है। दुर्गा पूजा के दूसरे दिन इन्हीं के स्वरूप की उपासना की जाती है। इस दिन साधक का मन 'स्वाधिष्ठान 'चक्र में शिथिल होता है। इस चक्र में अवस्थित मनवाला योगी उनकी कृपा और भक्ति प्राप्त करता है।


इस दिन ऐसी कन्याओं का पूजन किया जाता है कि जिनका विवाह तय हो गया है लेकिन अभी शादी नहीं हुई है। इन्हें अपने घर बुलाकर पूजन के पश्चात भोजन कराकर वस्त्र, पात्र आदि भेंट किए जाते हैं।


उपासना 
प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है। माँ जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में द्वितीय दिन इसका जाप करना चाहिए।


या देवी सर्वभू‍तेषु माँ ब्रह्मचारिणी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।


अर्थ : हे माँ! सर्वत्र विराजमान और ब्रह्मचारिणी के रूप में प्रसिद्ध अम्बे, आपको मेरा बार-बार प्रणाम है। या मैं आपको बारंबार प्रणाम करता हूँ।


भाजपा परिवारवाद:बच्चों के लिए टिकट

यूपी विधानसभा उपचुनाव 2019: नेताओं मे चल रहा है परिवारवाद
बीजेपी नेता ने अपने बच्चों के लिए मांगा टिकट



लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों के लिए बीजेपी नेता अपने बच्चों और भाइयों के लिए टिकट की दावेदारी ठोक रहे हैं। वैसे तो पार्टी पहले कह चुकी है कि परिजनों को टिकट नहीं दिया जाएगा। लेकिन इस बार भी नेता अपने करीबियों के लिए टिकट मांगने की दावेदारी कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक लखनऊ कैंट से सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रही हैं। वहीं गोविंदनगर से सांसद सत्यदेव पचौरी भी अपने बच्चों के लिए टिकट की मांग कर, बहती गंगा में हाथ धो लेना चाहते हैं।
रामपुर में जयाप्रदा की बढ़ी सक्रियता
वहीं मानिकपुर से पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र भी अपने छोटे भाई के लिए टिकट के दावेदार हैं। प्रतापगढ़ से सांसद संगम लाल गुप्ता भी अपने भाई के लिए टिकट की चाह रख रहे हैं। बलहा विधानसभा सीट के लिए सांसद अक्षयवर लाल गौड़ भी अपने बेटे के लिए टिकट मांग रहे हैं। इसी क्रम में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान भी अपने बेटे के लिए घोसी से टिकट की उम्मीद लगाए हुए हैं। दूसरी तरफ सबकी निगाहें रामपुर की तरफ भी लगी हुई हैं कि क्या जयाप्रदा एक बार फिर मैदान में उतरेंगी।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


महिला निरीक्षक की ब्रेन हेमरेज से मौत


प्रयागराज। महिला थाना प्रभारी ममता पवार की लखनऊ के संजय गांधी ट्रामा सेन्टर मे आज सुबह मौत हो गयी है। 
ममता पवार को कुछ दिन पहले महिला थाने में ब्रेन हैमरेज के चलते अपने थाने के कमरे मे बेहोश पायी गयी थी। और तत्काल ही उन्हें लखनऊ भेजा गया था। कई दिनों की जांच पड़ताल के बाद उपचार करते हुए उनकी मौत हो गई।
रिपोर्ट-बृजेश केसरवानी


शेख रशीद को जहन्नुम पहुंचा देंगे

तो क्या पाकिस्तान कश्मीर की आड़ में भारत पर परमाणु हमला कर देगा?
फिर आया शेख रशीद का जहरीला बयान।



नई दिल्‍ली। पाकिस्तान के रेलमंत्री शेख रशीद का एक बार फिर जहरीला बयान सामने आया है। इस बार शेख रशीद ने खुदा की कसम खाकर कहा है कि वे गन और गोलियों के साथ सरहद पारकर कश्मीर के लाल चौक में पहुंच कर खून खराबा करेंगे। हालांकि शेख रशीद पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं, लेकिन इस बार खुदा की कसम खाई है, इसलिए बयान को गंभीरता से लिया जा रहा है। सच्चा मुसलमान खुदा की कसम तभी खाता है, जब उसे अपने कथन पर अमल करना होता है। लेकिन सवाल उठता है कि जब शेख रशीद सरहद पार करेंगे तो क्या भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को अपने वाहन में बैठाकर श्रीनगर के लाल चौक ले जाएंगे, ताकि शेख रशीद खून खराब कर सकेें? सब जानते हैं कि शेख रशीद गन और गोलियां लेकर सरहद पार करेंगे तो भारतीय सुरक्षा बल शेख रशीद को जहन्नूम में पहुंचा देंगे। शेख रशीद कितने डरपोक है यह पाकिस्तान के लोगों ने तब देखा था, जब पिछले दिनों एक सभा में बोलते हुए शेख रशीद के माइक में करंट आ गया था। परमाणु हमले की धमकी तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी यूएन की सभा में दे चुके हैं। इमरान खान भी समझते हैं कि परमाणु हमला करना आसान नहीं है। इस तरह के जहरीले बयान देकर इमरान और शेख रशीद जैसे राजनेता पाकिस्तान की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं। असल में जब इमरान खान को अपने देश में तख्ता पलट का डर हो गया है। सेना कभी भी इमरान को हटा सत्ता पर कब्जा कर सकती है। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष कमर बाजवा लगातार राजनीतिक गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। 
भारत भी तैयार:
यदि पाकिस्तान की ओर से हमले की कोई पहल की जाती है तो मुंह तोड़ जवाब देने के लिए भारत भी तैयार है। असल में पाकिस्तान भी यह समझता है कि भारत पहले ही पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर चुका है। इस एयर स्ट्राइक के बारे में पाकिस्तान को पता ही नहीं चला। यानि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा में घुस कर बमबारी करने के बाद सुरक्षित लौट आए। जब हमारी वायु सेना इतना सशक्त है तो फिर पाकिस्तान के किसी भी हमले का जवाब दिया जा सकता है। भारत की रणनीति सिर्फ पाकिस्तान का मुकाबला करने की ही नहीं बल्कि एक साथ चीन को भी जवाब देने की स्थिति में है। भारत को इस बात अंदाजा है कि यदि पाकिस्तान हमला करता है तो चीन से लगी सीमाओं पर तनाव हो जाएगा। ऐसे में भारत चीन और पाकिस्तान दोनों से मुकाबला करने की रणनीति बना चुका है। जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने के बाद अब जम्मू कश्मीर पर पूरी तरह केन्द्र सरकार का नियंत्रण हो गया है। ऐसे में सीमा पर कोई बड़ी कार्यवाही करने के लिए कोई अड़चन नहीं है। यही वजह है कि आतंकवादियों को भी करारा जवाब दिया जा रहा है। 28 सितम्बर को ही घाटी में 6 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया। 
एस.पी.मित्तल


'मन की बात'...

 
जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बेटियों को भारत की लक्ष्मी बताकर ई-सिगरेट के नुकसान बताए। भारतीय नन मरियम थ्रेसिया को संत की उपाधि मिलना गौरव की बात। 

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेडियो पर मन की बात की। यूं तो मोदी ने अपने चालीस मिनट के संबोधन में अनेक विषयों पर अपने विचार रखे, लेकिन देश की बेटियों को सम्मान देने के लिए दीपावली के मौके पर बेटियों को भारत की लक्ष्मी बता कर प्रशंसा की। मोदी ने देशवासियों से आह्वान किया कि बेटियों की कामयाबी के फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाएं, ताकि दुनिया भारत की लक्ष्मी के बारे में जान सके। इसमें कोई दो राय नहीं कि मोदी का यह सुझाव सराहनीय है। यदि घर परिवार की बेटियों को सम्मान मिलेगा तो समाज में सुख-समृद्धि अपने आप आ जाएगी। इसके साथ ही मोदी ने ई-सिगरेट के नुकसान के बारे में भी बताया। कुछ युवा समझते हैं कि तम्बाकू वाली सिगरेट के मुकाबले ई-सिगरेट नुकसान नहीं पहुंचाती है। मोदी ने कहा कि ई-सिगरेट में हानिकारक केमिकल का उपयोग होता है जो तम्बाकू वाली सिगरेट से भी घातक होते हैं। इसलिए सरकार ने ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया है। कुछ युवा फैशन के तौर पर ई-सिगरेट का उपयोग करते है जो पूरी तरह गलत है। सिगरेट का सेवन करने वाला पिता कभी नहीं चाहेगा, कि उसका बेट भी सिगरेट का सेवा करें, क्योंकि पिता को पता है कि सिगरेट हानिकारक है। 
सिस्टर थ्रेसिया का संत बनना गौरव की बात:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसाई मिशनरीज के कार्यों की भी जम कर प्रशंसा की। मोदी ने कहा कि भारतीय नन मरियम थे्रसिया को आगामी 13 अक्टूबर को वेटिकन सिटी में ईसाई समुदाय के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप संत की उपाधि देने की घोषणा करेंगे। सिस्टर थ्रेसिया ने अपने पचास वर्ष के जीवन काल में शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए। भारतीय नन को इतना बड़ा सम्मान मिलना गौरव की बात है। सिस्टर थे्रसिया को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ईसाई समुदाय भी बधाई का पात्र है। 
एस.पी.मित्तल


सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में


तो राजस्थान की राजनीति पर सीएम अशोक गहलोत करेंगे सोनिया गांधी से फाइनल बात। 
सचिन पायलट भी आर-पार के मूड में।



जयपुर। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में रहे। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए 28 सितम्बर को ही दिल्ली पहुंच गए थे। हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी 28 सितम्बर से दिल्ली में ही है, लेकिन 29 सितम्बर को दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के मोती बाग स्थित आवास पर सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे के बीच जो राजनीतिक मंत्रणा हुई उसमें पायलट शामिल नहीं हुए। सूत्रों की माने तो इस मंत्रणा में भी पायलट को भी शामिल होना था, ताकि सोनिया गांधी से मुलाकात के समय एकराय हो सके। राजस्थान की कांग्रेस की राजनीतिक सरकार के गठन के बाद से ही खींचतान चल रही है। सूत्रों के अनुसार अब रोजरोज की किच-किच बाजी से सीएम गहलोत भी दुखी हो चुके हैं। इसलिए अब सोनिया गांधी से फाइनल बात कर रहे हैं। गहलोत के साथ प्रदेश प्रभारी महासचिव पांडे भी हैं। जो सकता है कि प्रदेश संगठन में बड़ा फेरबदल हो जाए। सरकार चलाने में संगठन का भरपूर सहयोग चाहिए। लेकिन अशोक गहलोत को अपेक्षित सहयोग भी नहीं मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा और ताजा उदाहरण बसपा के छह विधायकों को अभी तक भी कांग्रेस की सदस्यता नहीं मिलना है। सरकार और संगठन में इससे ज्यादा और क्या खींचतान हो सकती है कि बसपा के छह विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस का विधायक स्वीकार कर लिया, लेकिन इन विधायकों ने अभी तक भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण नहीं की है। सब जानते हैं कि किन मुसीबतों से सीएम गहलोत ने बसपा के सभी छह विधायकों का समर्थन हासिल किया, लेकिन अब सदस्यता में ही रोड़े अटकाएं जा रहे हैं। बसपा विधायकों को मंत्री पद आदि देकर संतुष्ट करना है, लेकिन फिलहाल मामला सदस्यता पर ही अटक गया है। सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात में गहलोत और पांडे मंत्रिमंडल विस्तार पर निर्णय भी करवाएंगे। इस मुलाकात में सचिन पायलट के ताजा बयानों से ही भी सोनिया गांधी को अवगत कराया जाएगा। 
क्रिकेट की राजनीति के माध्यम से भी सीएम को चुनौती:
सीएम गहलोत को अब क्रिकेट की राजनीति से भी चुनौती दिलवाई जा रही है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी चाहते हैं कि सीएम गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को एसोसिएशन का अध्यक्ष बनाया जाए। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। लेकिन सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी ने एसोसिएशन के अध्यक्ष का चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी है। यानि अब क्रिकेट की राजनीति में कांग्रेस के ही दो गुट हो गए हैं। एक गुट का नेतृत्व सीपी जोशी कर रहे हैं, जबकि दूसरे गुट का नेतृत्व रामेश्वर डूडी। घमासान इतना है कि जोशी और डूडी गुट ने अलग अलग मतदाता सूची जारी की है। चुनाव अधिकारी आरआर रश्मि लगातार प्रयास में है कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो जाए। लेकिन ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है। डूडी ने सत्ता के दुरुपयोग की आशंका जताई है। असल में राजस्थान में सत्ता और संगठन में जो खींचतान चल रही है उसी से क्रिकेट की राजनीति भी प्रभावित हो रही है। इस बीच सरकार की ओर से डूडी को मानने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन डूडी पर संगठन का इतना दबाव है कि वे फिलहाल सरकार के लालच में नहीं आ रहे हैं।
पायलट भी आरपार के मूड में:
पायलट के समर्थकों का शुरू से ही मानना है कि मुख्यमंत्री की जिस कुर्सी पर अशोक गहलोत बैठे, उस पर सचिन पायलट का अधिकार था, क्योंकि भाजपा के पिछले पांच वर्ष के शासन में पायलट के नेतृत्व में ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संघर्ष किया। पायलट की वजह से ही विधानसभा के चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिला। लेकिन अब सरकार में पायलट और कार्यकर्ताओं का अपेक्षित सम्मान नहीं हो रहा है। पायलट ने सार्वजनिक तौर पर कहा भी है कि जिन कार्यकर्ताओं ने पांच वर्ष खून पसीना बहाया अब उन्हें लाभ मिलना चाहिए। सरकार में सम्मान के पहले हकदार कार्यकर्ता ही है। पायलट ने साफ कहा कि बसपा के छह विधायक मंत्री बनने के लिए कांग्रेस में नहीं आए हैं। इन विधायकों ने बिना शर्त समर्थन दिया है। हालांकि पायलट के इस बयान पर सीएम गहलोत ने अभी तक भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन सब जानते हैं कि बसपा के विधायकों को कांग्रेस के समर्थन में लाने के लिए सीएम गहलोत ने कई वायदे किए हैं। गहलोत के आश्वासन पर ही बसपा के सभी विधायक कांगे्रस में आए हैं। पायलट ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं को आगे रखकर अपनी बात कही है उससे साफ प्रतीत होता है कि इस बार पायलट भी आरपार के मूड में हैं। 
एस.पी.मित्तल


भारी-बारिश के बीच प्रचारक 'कमलदूत'

रांची। अबकी बार 65 पार के तर्ज पर कार्य कर रही भारतीय जनता पार्टी का कमल दूत साईकल प्रचार यात्रा भारी बारिश में भी अपने पार्टी हित मे प्रचार प्रसार करते दिखे तथा सरकार द्वारा किये गए कार्यों को डोर टू डोर जाकर लोगों को बताया गया एवं पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।


मौके पर कमल दूत के जमुआ विधानसभा प्रभारी रनबहादुर पासवान ने कहा कि इतनी भारी बारिष में भी जमुआ एवं देवरी के कमल दूत द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।कहा कि जमुआ विधानसभा में 69 कमल दूत का चयन कर उसे साईकिल के अलावा आवशयस्क जरूरी सामग्री के साथ पोस्टर, बेनर देकर भेजा गया है। कहा कि दो कमल दूत एक साथ मिल कर दो पंचायतों में पार्टी का प्रचार प्रसार करेंगे एवं सरकार द्वारा किये गए आम अवाम हित के कार्यो तथा उपलब्धियों को लोगों के बीच रखेंगे।


सामाजिक जागरूकता एकमात्र उद्देश्य

नई दिल्ली। नेहरू विहार,मुस्तफाबाद, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली की एक सघन बस्ती है। बिहार, उत्तरप्रदेश और दूसरे पिछड़े राज्यों से आकर बसे अधिकतर परिवार, कपड़ा उद्योग से जुड़े छोटे मोटे काम करते हैं। मिशन तालीम के वॉलंटियर सालिम बताते हैं, "महिलाओं के अंडर गरमेंट्स के धंधे में मंदी की जबरदस्त मार पड़ी है, जहाँ लोग रातों को भी काम करते रहते थे, आज दिन के लिए काम भी नहीं है। रोज़ी रोटी के मुश्किलों से जूझ रहे लोगों को, शिक्षा के लिए प्रेरित करना आसान काम नहीं है।"


मिशन तालीम के वॉलंटियर्स, मंदी के दौर में भी जरुरतमंद मातापिता को शिक्षा के अधिकार के बारे जागरूक करने की जिद लिए लगातार अभियान चला रहे हैं। पहली नुक्कड़ सभा नेहरू विहार में और दूसरी नुक्कड़ सभा गली नंबर 7, दयालपुर (मस्तफाबाद), नॉर्थ ईस्ट और तीसरी सभा, बंद गली नंबर 14, नेहरू विहार दिल्ली में करके सैकड़ों मातापिता को दिल्ली के ईडब्‍ल्‍यूएस एडमिशन स्कीम के बारे में जानकारी दी गई।


भारत में धीरे धीरे ऑनलाइन सुविधाएं जन जन तक सुचारू रूप से पहुंचने लगी हैं। दिल्ली में भी इनकम सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और कुछ ही हफ्तों में जरूरतमंद परिवार अपने घर इस प्रमाण पत्र को प्राप्त कर सकते हैं। और सरकार के सर्वशिक्षा के अभियान के तहत उनके बच्चे मुफ्त शिक्षा हासिल कर सकते हैं। लेकिन इनसब सुविधावों को हासिल करने के लिए आपको जागरूक होना पड़ेगा और समाज को जागरूक करना ही एक मात्र रास्ता है।


गंभीर के खिलाफ धोखाधड़ी में चार्जशीट

धोखाधड़ी के मामले बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के खिलाफ चार्जशीट दाखिल


नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और भाजपा सांसद गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ सकती है। धोखाधड़ी के मामले दिल्ली पुलिस ने उनके व अन्य के खिलाफ साकेत कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। करीब 50 फ्लैट के खरीददारों ने ये आरोप लगाते हुए शिकायत की है कि उन्होंने 2011 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक किए थे, लेकिन अभी तक उन्हें फ्लैट नहीं मिले हैं।


गौरतलब है कि सांसद गंभीर रूद्र बिल्डवेल रियलिटी प्राइवेट लिमिटेड और एचआर इंफ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड की संयुक्त परियोजना के डायरेक्ट और ब्रांड एंबेसडर थे। इस मामले में उनके खिलाफ 2016 में हाउसिंग प्रोजेक्ट की बुकिंग के बहाने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था।


दाखिल चार्जशीट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से 6 जून 2013 को बायर्स को फ्लैट देने का वादा करने के बाद भी 2014 तक टाल-मटोल किया जाता रहा। 15 अप्रैल 2015 में अधिकारियों ने आवश्यक लाइसेंस फीस व अव्यवस्था के कारण प्रोजेक्ट का अनुमोदन रद कर दिया था। इस मामले में गंभीर के अलावा प्रमोटर मुकेश खुराना, गौतम मेहरा और बबीता खुराना सहित अन्य के नाम चार्टशीट में शामिल हैं।


अपराध नियंत्रण पर ग्रामीणों से मंत्रणा

बुलंदशहर। एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव एवं एसपी देहात मनीष मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनपद के विभिन्न ग्राम प्रधान सम्मिलित हुए। जिनसे एसएसपी ने व्यक्तिगत समस्याओं की जानकारी ली एवं उनका निराकरण किया गया। साथ ही उनके गांव के विवादों एवं गांव की समस्याओं के बारे में पूछा गया तथा आगामी त्योहार दुर्गापूजा, दशहरा (विजयादशमी) व दीपवली आदि त्योहारो को आपसी प्रेम, सौहार्द, भाईचारे व शान्तिपूर्वक मनाने की अपील की गयी। ग्रामप्रधानों से गांव के सभी वर्गो के व्यक्तियों से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। बैठक मे उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि अपने अपने गांव व आस-पास के क्षेत्रो मे पनप रहे नए अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने मे पुलिस का सहयोग करें। अपराधियों के संबंध मे कोई सूचना,जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को तत्काल सूचित कर पुलिस का सहयोग करे तथा गांव के मामूली विवादों में कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना पर तत्काल उसकी सूचना सम्बन्धित थानाप्रभारी अथवा उच्चाधिकारियों को दे। साथ ही सभी को यातायात सुरक्षा हेतु शासन द्वारा लागू किए गए आधुनिक ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित,जागरूक किया गया।


भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को रौंदा

बेल्जियम। भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से बेल्जियम के अपने दौरे के दूसरे मैच में विश्व में आठवें नंबर के स्पेन को 6-1 से करारी शिकस्त दी। विश्व में पांचवें नंबर की भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत ने 28वें और 32वें मिनट में गोल किये। उनके अलावा मनप्रीत सिंह (24 ), नीलकंठ शर्मा (39 ), मनदीप सिंह (56 ) और रूपिंदरपाल सिंह (59 ) ने एक एक गोल किया।


भारत ने मैच में आक्रामक शुरुआत की और लगातार हमले करके स्पेन की रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। इसके बावजूद भारतीय टीम पहले क्वार्टर में गोल करने या पेनल्टी कार्नर हासिल नहीं कर पायी। मैच का पहला पेनल्टी कार्नर पहले क्वार्टर के आखिरी क्षणों में स्पेन को मिला था लेकिन गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने भारत पर आया खतरा टाल दिया था। भारत ने दूसरे क्वार्टर में अच्छे प्रयास किये लेकिन स्पेन के गोलकीपर क्विको कोर्टेस ने अच्छे बचाव किये। आखिर में 24वें मिनट में कप्तान मनप्रीत सिंह गोल करने में सफल रहे। चार मिनट बाद हरमनप्रीत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त दोगुनी कर दी। स्पेन ने हालांकि जवाबी हमला किया और मध्यांतर से पहले गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। 
तीसरे क्वार्टर के शुरू से ही भारतीय टीम आक्रामक हो गयी। भारत को तुरंत ही पेनल्टी कार्नर मिला जिसे हरमनप्रीत ने गोल में बदला। मिडफील्डर नीलकंठ शर्मा ने 39 मिनट में बेहतरीन गोल दागकर तीसरे क्वार्टर की समाप्ति तक स्कोर 4-1 कर दिया। भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी मैच पर नियंत्रण रखा और स्पेन को कोई मौका नहीं दिया। पूरे खेल के दौरान भारत आक्रमण करता रहा। मनदीप ने 56चें मिनट में टीम की तरफ से पांचवां गोल किया जबकि रूपिंदरपाल सिंह ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील किया। बेल्जियम दौरे के तीसरे मैच में भारतीय टीम रविवार को फिर से स्पेन से भिड़ेगी।


बस-ट्रक हादसे में 36 लोगों की मौत

बीजिंग। पूर्वी चीन में एक बस के ट्रक से टकराने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 36 लोग घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' की खबर के अनुसार बस में 69 लोग सवार थे। हादसा शनिवार सुबह जिआंगसू प्रांत में एक्सप्रेसवे पर हुआ।उसने कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार बस का एक टायर पंचर होने के कारण यह हादसा हुआ।चीन में घातक सड़क हादसे आम हैं, क्योंकि यहां यातायात नियमों का अक्सर पालन नहीं किया जाता। अधिकारियों के अनुसार 2015 में देशभर में हुए अनेक सड़क हादसों में 58,000 लोग मारे गए थे। इनमें से 90 प्रतिशत हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के चलते हुए थे।


आरोपी को गले लगा रहा प्रशासन

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिन्मयानंद मामले में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की रविवार को तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा नेता के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज नहीं किया गया है और प्रशासन पूर्व केन्द्रीय मंत्री को 'बचाने मे लगा रहा है। कानून की एक छात्रा ने चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाया था। बाद में 23 वर्षीय छात्रा को पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में विशेष जांच दल :एसआईटी: ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया था। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।


प्रियंका ने ट्वीट किया, ”महज एक साल पहले शाहजहांपुर के कई प्रशासनिक अधिकारी चिन्मयानंद की आरती उतारते दिखे। मामला अखबारों में उछला था। कांग्रेस महासचिव ने लिखा, बलात्कार पीडि़ता द्वारा पूरी आपबीती कहने के बावजूद बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ, कैसे होता? जब पूरा महकमा गले लगाकर उनका बचाव कर रहा था। चिन्मयानंद फि लहाल न्यायिक हिरासत में है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


शिवसेना सीएम पद पर अडी,मुसीबत

नई दिल्ली। शिवसेना ने एक बार फिर से भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अगले चुनावों में सीएम तो उसी का होगा।महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है और अंतिम निर्णय की घोषणा जल्द ही की जाएगी।


उद्धव ने कहा कि वह शिव सैनिक को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाने का अपने पिता और शिवसेना के पूर्व प्रमुख दिवंगत बाल ठाकरे से किया वादा पूरा करेंगे। उन्होंने  कहा कि वह चाहते हैं कि शिवसेना महाराष्ट्र में सत्ता में आए।


राजनाथ ने कहा, पाक पीएम कार्टून

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर जमकर मजे लिए हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान के मजे पूरी दुनिया ले रही है।


राजनाथ ने कहा कि इमरान पूरी दुनिया में ऐसी ऐसी हरकते कर रहे हैं कि वो एक कार्टून बन गए हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं। वे भी अपना मजाक उड़वाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। भारत की स्कॉर्पीन वर्ग की पनडुब्बी आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राजनाथ ने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह समझना चाहिए कि हम आज अपनी सरकार के मजबूत इरादे के साथ उन्हें बड़े झटके देने में सक्षम हैं।


श्रीसंत-थरूर के विरुद्ध चुनाव लड़ेंगे

नई दिल्ली। आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के चलते 13 सितंबर 2013 को भारतीय बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। लेकिन पिछले ही महीने बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया। उनपर से प्रतिबंध 2020 के अगस्त में खत्म होगा।


बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगे आजीवन प्रतिबंध को घटाकर 7 साल कर दिया था, जो अगस्त 2020 में खत्म होगा।


एस श्रीसंत ने कहा कि मैं शशि थरूर का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। वही एक व्यक्ति हैं, जो मुझे समझते हैं और मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरा साथ दिया, लेकिन मैं उन्हें तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से चुनाव में हराऊंगा। सुप्रीम कोर्ट ने 15 मार्च को तेज गेंदबाज पर लगे आजीवन प्रतिबंध को समाप्त कर दिया था।


अदालत ने बीसीसीआई लोकपाल से तीन महीने के भीतर श्रीसंत की सजा का पुन:निर्धारण करने के लिए कहा था। मामले को देख रहे जस्टिस डीके जैन ने 24 अगस्त को सजा का पुन:निर्धारण करते हुए श्रीसंत की सजा सात साल कर दी।


रिजर्व बैंक ने लगाई कई पाबंदियां

नई दिल्ली। इन दिनों बैंकों के हालात ठीक नहीं चल रहे हैं। एक के बाद एक बैंक संकट में फंस रहे हैं। इस कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया। ताबड़तोड़ कर्ज बांटकर संकट मे फंसे लक्ष्मी विलास बैंक पर रिजर्व बैंक ने कई पाबंदी लगा दी हैं। जिससे बैंक के ग्राहकों के सामने कई संकट खड़े हो गए हैं। बैंक पर धोखाधड़ी, हद से ज्यादा एनपीए होने और फर्जी लोन बांटने समेत कई गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद रिजर्व बैंक ने बैंक पर कई पाबंदियां लगा दी हैं। इससे खाताधारकों को कई दिक्कतों का सामना करना.पड़ सकता है।


 


उपचुनाव:भाजपा के प्रत्याशियों की घोषणा

नई दिल्‍ली। अलग-अलग राज्यों की 36 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा असम की 4, बिहार की 1, छत्तीसगढ़ की 1, हिमाचल की 2, केरल की 5, मध्यप्रदेश की 1, मेघालय की 1, पंजाब की 2, राजस्थान की 1, तेलंगाना की 1, सिक्किम की 2 सीटों पर भी उम्‍मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। बात यूपी की करें तो भाजपा ने रामपुर विधानसभा से भरत भूषण गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है, लखनऊ कैंट से सुरेश तिवारी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, घोसी सीट से विजय राजभर व जलालपुर विधानसभा सीट से राजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।


विकास के लिए यूपी सरकार संकल्पित

महाराजगंज। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लेहड़ा देवी का दर्शन किया। यहां पर उन्‍होंने 14 परियोजनाओं का शिलान्‍यास व लोकापर्ण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि विकास के लिए यूपी सरकार कृत संकल्पित है। बिना भेदभाव के समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। आजादी के बाद इस देश में एक निशान, एक प्रधान और एक विधान की परिकल्पना की गई थी। 70 वर्षों तक जो कार्य नहीं हो पाया था , उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है। कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य हुआ है। उन्हाेंने कहा कि तीन तलाक की कुप्रथा से मुस्लिम महिलाओं को मुक्त करके उनके जीवन में भी खुशहाली लाने का कार्य हुआ है। अब कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया या मोबाइल फोन के माध्यम से तलाक दे करके महिलाओं का उत्पीड़न नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि महराजगंज जिला तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत भी यहां के तीन नगर पंचायतों को लिया गया है। अब फरेंदा, सोनौली और घुघली नपं क्षेत्र में विकास की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके पहले मुख्यमंत्री ने यहां आयोजित कार्यक्रम में 17.73 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाआें का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
इस मौके पर विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, अमनमणि त्रिपाठी, जिलापंचायत अध्यक्ष प्रभुदयाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण शुक्ल,सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, गुड्डू खान चेयरमैन नौतनवा सहित पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
मधवलिया गोसदन में निर्मित आश्रय स्थल, अहमदपुर हड़हवा में बने गो-संरक्षण केंद्र।लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में अतिविशिष्ट कक्ष का निर्माण कार्य
फरेंदा- बृजमनगंज मार्ग से लेहड़ा मंदिर तक मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर एकडंगा का निर्माण,कोट कम्हरिया में वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य।
गोसदन मधविलया में पांच अदद गौ-विश्राम शेड का निर्माण कार्य।
फरेंदा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
सिसवा में बहुद्देशीय सीड स्टोर एंड टेक्नोलॉजी डिसेमिनेशन सेंटर का निर्माण कार्य।
महराजगंज में वन स्टाप सेंटर भवन का निर्माण कार्य।
कलेक्ट्रेट सभागार का सुन्दरीकरण कार्य।
जिला मिशन प्रबंधन इकाई ( कार्यालय एवं सभागार) की स्थापना एवं सुसज्जीकरण कार्य।
जोगिया मंदिर स्थल के पर्यटन विकास कार्य।
लेहड़ा देवी स्थल के पर्यटन के विकास कार्य।
लेहड़ा देवी का दर्शन करने के बाद सीएम योगी गोरखपुर के लिए प्रस्थान कर गये।


दूसरा कार्यकाल:चौथी बार 'मन की बात'

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज चौथी बार 'मन की बात' कर रहे हैं। पिछली बार 'मन की बात' कार्यक्रम में उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने का संकल्प लेने का आह्वान किया था। यही नहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं से फिट इंडिया मिशन से जुड़ने की अपील भी की थी।
प्रधानमंत्री ने देश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री ने लोगों से गरीब लोगों को भी त्‍यौहारों में शरीक रने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि हम सभी को त्‍यौहारों के मौकों पर जरूरतमंद लोगों  की मदद करनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने लोगों से बेटियों के सम्‍मान में कार्यक्रम आयोजित करने की भी अपील की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रख्‍यात गायिका लता मंगेशकर को याद किया और उनसे बात की। प्रधानमंत्री मोदी ने लता मंगेशकर से टेलीफोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आप उम्र में भी बड़ी हैं और काम से बड़ी हैं। वहीं लता मंगेशकर ने कहा कि आपके आने से देश तेजी से आगे बढ़ रहा है


एक बार फिर बिग बॉस की वापसी

मुबंई। छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। आज रात 9 बजे कलर्स टेलीविजन पर शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया जाएगा। शो के कंटेस्टेंट्स की आधिकारिक लिस्ट आ चुकी है और सलमान खान इस बार किन 13 सेलेब्रिटीज के साथ यह मजेदार गेम शो खेलने वाले हैं चलिए जानते हैं।


देवोलीना भट्टाचार्य (टीवी एक्ट्रेस)- स्टार प्लस के चर्चित शो साथ निभाना साथिया में देवोलीना ने गोपी बहू का किरदार निभाया था। देवोलीना ने इस शो के लिए जिया मानिक को रिप्लेस किया था।देवोलीना की हिंदी बहुत अच्छी नहीं है लेकिन इस शो के जरिए वह छोटे पर्दे की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक बन गईं। 4 साल तक चले इस धारावाहिक ने देवोलीना को नेम एंड फेम दोनों दिए।


देवोलीना ने सिंगिंग, डांसिंग व एल्बम्स में अपना हाथ आजमाया है। देवोलीना की छवि छोटे पर्दे पर अच्छी रही है लेकिन देखना होगा कि शो पर क्या वह अपनी इस छवि को बनाए रख पाती हैं या हिना खान की तरह अपनी एक नई इमेज लोगों के जेहन में बनाती हैं।


आरती सिंह (टीवी एक्ट्रेस)- गृहस्थी और वारिस जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आरती सिंह भी इस साल इस टीवी शो में नजर आएंगी। आरती चर्चित कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक की बहन हैं और गोविंदा की भांजी हैं। आरती अलग-अलग टीवी शोज में अपने बर्ताव के चलते सुर्खियों में रही हैं। बिग बॉस में जब-जब झगड़े होंगे आरती अपना टेंपर लूज करती नजर आ सकती हैं।


माहिरा शर्मा (टीवी एक्ट्रेस)- नागिन और कुंडली भाग्य जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं माहिरा शर्मा जम्मू की हैं और म्जूयिक वीडियो और कॉमर्शियल्स में काम कर चुकी हैं। माहिरा न सिर्फ एक टिक टॉक स्टार हैं बल्कि एक सोशल मीडिया सेलेब्रिटी भी हैं। छोटे पर्दे की बात करें तो वह आखिरी बार एमटीवी के शो 'ए डेट टु रिमेंबर' में नजर आई थीं।


कोएना मित्रा (फिल्म एक्ट्रेस)- रोड, मुसाफिर और एक खिलाड़ी एक हसीना जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं कोएना काफी वक्त बाद स्क्रीन पर नजर आएंगी। कोलकाता में जन्मी ये एक्ट्रेस कई ब्यूटी पेनजेंट जीत चुकी हैं और इंडस्ट्री में उन्होंने बहुत नाम कमाया है। कोएना अपनी सर्जरीज के चलते अचानक विवादों में आ गई थीं। बिग बॉस उनके करियर के हिसाब से एक बड़ा मौका हो सकता है।


रश्मि देसाई (टीवी एक्ट्रेस)- भोजपुरी फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रश्मि देसाई का रियल नेम दिव्या देसाई है। रश्मि उतरन जैसे धारावाहिकों के लिए मशहूर रही हैं।रश्मि ने नेगेटिव रोल्स किए और इनसे उन्हें पर्याप्त पॉपुलैरिटी मिली, साथ ही वह अपने को-स्टार नंदिश संधू के साथ रिलेशनशिप में रहने के लिए भी चर्चा में रहीं। शो खत्म होने के साथ ही उन्होंने शादी कर ली लेकिन बाद में तलाक भी हो गया।


सीएम आवास पर खुदकुशी की चेतावनी

पीलीभीत। बीसलपुर थाना क्षेत्र कस्बा के मो0 ग्यासपुर के रहने वाले इरशाद ने बताया कि गुलाम नबी, मोहम्मद नबी, मोहसिन मियां ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मुझे पहले भी जान से मारने की नियत से हमला कर चुके हैं। जिसमें मेरा मुकदमा भी दर्ज हुआ । लेकिन पीलीभीत की थाना बीसलपुर पुलिस ने उसमे कोई भी कार्यवाही नही की।क्योकि पीलीभीत जनपद की बिसलपुर पुलिस गुलाम नबी से मिली हुई है। क्योंकि गुलाम नवी के विरुद्ध थाना बीसलपुर पर कई मुकदमे पंजीकृत है और गुलाम नबी जैसा शातिर अपराधी उन दर्ज सभी मुकदमे में वांछित चल रहा है। लेकिन फिर भी कोतवाल हरिशंकर शर्मा उसको गिरफ्तार नहीं कर रहा है। दिनांक 26-9-19 को मैं अपने घर पर हूं तब गुलाम नबी ने मुझे गंदी-गंदी गालियां देना शुरू कर दिया। मेरे द्वारा जब इसका विरोध किया गया। तब गुलाम नबी ने बीसलपुर थाने जाकर मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखा दी। मौके पर पहुंचे कोतवाल बीसलपुर हरिशंकर वर्मा, मुझको व गुलाम नबी को पकड़कर ले गए। कोतवाल बीसलपुर हरिशंकर वर्मा ने एकपक्षीय कार्यवाही करते हुए मुझे हवालात में बंद कर दिया और अपने निजी दलाल गुलाम नवी से याराना निभाते हुए उसको छोड़ दिया। बीसलपुर पुलिस द्वारा जिस तरह से यह पक्षपात मेरे व मेरे परिवार के साथ किया जा रहा है। अगर मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मैं अपने पूरे परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास पर खुदकुशी कर लूंगा।अब देखते है बीसलपुर पुलिस अपने निजी दलाल गुलाम नबी पर क्या कार्यवाही करती है।


प्रदीप कुमार


31 हजार ज्योति कलशो से जगमगाया

31 हजार मनोकामना ज्योति कलश से जगमगा उठा सिद्ध पीठ मां महामाया देवी मंदिर 


बिलासपुर। शारदीय क्वांर नवरात्र मे इस वर्ष मां महामाया के मंदिर मे विश्व का सबसे ज्यादा ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए है, पहली बार किसी देवी शक्ती पीठ मे नवरात्र पर्व पर 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश जगमगाया है भीषण हो रही बारिश के चलते ब्यवधान जरूर हुआ है विलम्ब से सही मगर 31हजार ज्योति कलश से जगमगा उठा है।मां महामाया में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित प्रदेश ओर दूसरे राज्यों के अनेक विख्यात विभूतियों के नाम ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए है।
विदित हो कि शारदीय क्वांर नवरात्र आज रविवार 29 सितंबर से प्रारंभ हो गया है, रविवार की सुबह घट स्थापना उपरांत मां महामाया देवी मंदिर, लखनी देवी, भैरव बाबा मंदिर, श्वी मंगला गौरी मंदिर,गिरजाबन हनुमान मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों मे विधि विधान से आचार्यों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया।
'महामाया मंदिर मे 31 हजार ज्योत जगमगाये'
सिद्ध शक्ती पीठ मां महामाया देवी मंदिर मे शारदीय नवरात्र पर इस वर्ष रिकार्ड 31 हजार मनोकामना ज्योति कलश भक्तों ने प्रज्वलित कराये है,मंदिर ट्रस्टी श्वी सुनील सोंथलिया ने बताया कि गत वर्ष की तुलना इस शारदीय नवरात्र मे मां महामाया देवी के भक्तों ने सर्वाधिक ज्योति कलश प्रज्वलित कराये है,इस नवरात्र मे 3 हजार 9 सौ ज्योति कलश घी के, 15 सौ आजीवन ज्योति कलश,तथा 25 हजार 6 सौ तेल के ज्योति कलश कुल 31 हजार ज्योति कलश प्रज्वलित किये गए है।
' तंत्र साधना स्थल श्वी भैरव बाबा मंदिर'
शारदीय नवरात्र पर्व मे तंत्र अधिष्ठाता सिद्ध शक्ती पीठ श्वी भैरव बाबा मंदिर मे शारदीय क्वांर नवरात्र में 1 हजार इक्यावन ज्योति कलश श्री भैरव भक्तों ने जलवाये है, पं जागेश्वर अवस्थी ने बताया कि इस नवरात्र मन्दिर परिसर में स्थित यज्ञ कुंड में शत चंडी यज्ञ सम्पन्न होगा,जिसमे यजमान बनकर भक्तजन पुण्य लाभ ले सकते है,
'मंगला गौरी मंदीर पोंडी'
रतनपुर बेलगहना मार्ग मे स्थित ग्राम पोडी मे श्वी मंगला गौरी मंदिर मे भी मनोकामना ज्योती कलश विधी विधान से पूजा पाठ उपरांत प्रज्वलित कराये गए, मंदिर प्रबंधक महंत प. रमेश शर्मा ने बताया कि यहा मंगला माता के भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योती कलश प्रज्वलित कराये जा रहे है, जिसमे देश,प्रदेश के अनेक ख्यातीनाम भक्तों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर ज्योती कलश प्रज्वलित कराये है,
'गिरजाबन हनुमान मंदिर'
शारदीय क्वांर नवरात्र मे जगप्रसिद्ध दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर मे इस वर्ष 3 सौ 51 घी व तैल के ज्योति कलश प्रज्वलित कराये गए हैं, मंदिर के प्रबंधक व पुजारी महंत तारकेश्वर पूरी जी महराज ने बताया कि बुधवार से शारदीय नवरात्र प्रारम्भ हो गया है,श्री हनुमंतलाल के दरबार मे सैकडो की संख्या मे भक्तजन दर्शन लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाते है,आज प्रथम दिन रविवार पड़ने के कारण नगर के सभी मंदिरों में भक्तों की अपार भीड़ लगी रहने की संभावना है,
मां महामाया की धार्मिक व पौराणिक नगरी मे स्थित माता मरही रानी, लखनी देवी, कोसगाई माता मंदिर, रानी मंदिर, शटवाई मंदिर ,माता गढ़कालिका देवी सहित अनेक मंदिरो मे भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना के अनुरूप ज्योति कलश दीप प्रज्वलित कराये है।


जनता की समस्याओं के प्रति सजग

रवि चौहान-संवाददाता


नई दिल्ली-आने वाले विधानसभा चुनाव  की तैयारी जोरों -शोरों पर है और जनता की समस्याओं के लिए आगे नजर आ रहे हैं। केजरीवाल।


आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार जल्द ही गोवा की तरह अब दिल्ली में भी बाइक किराए पर देगी। किराए की मोटरसाइकिल लेकर घूम सकेंगे पर्यटन। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस का प्लान बनाया था। इसके तहत एक पुराने प्रोविजन पर भी राय मशवरा किया गया था। इसमें मोटरसाइकिल को कमर्शल वाहन के तौर पर रजिस्टर कर रेट ए बाइक स्कीम चलाने की प्लानिंग है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में रेट बाइक स्कीम को अपूर्व किया था। लेकिन फिर स्कीम ठंडे बस्ते में चली गई थी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में मोटरसाइकिल को किराए पर चलाने का प्रावधान है। इसी के तहत स्कीम को लाया जाएगा मीटिंग मैं बाइक टैक्सी पर भी बात हुई। लेकिन अभी सिर्फ बाइक किराए पर लेने वाली स्कीम ही शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई डेट नहीं बताई गई। स्कीम में क्या है खास, पहले ऑपरेटर्स को परमिट देने की बात सोची गई थी। लेकिन अब प्लान है कि ऑपरेटर्स को लाइसेंस दिया जाएगा और उसके बदले लाइसेंस फीस ली जाएगी। लाइसेंस लेने के लिए ऑपरेटर के पास किराए पर देने के लिए कम से कम 5 बाइक्स होनी चाहिए और मोटरसाइकिल में जीपीएस की सुविधा भी होनी चाहिए। किराया कितना होगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। इतना कहा गया है कि किराया दिल्ली सरकार फिक्स नहीं करेगी यह मार्केट के हिसाब से तय हुआ।


भाजपा के लिए कठिन, हरियाणा की डगर

राणा ओबराय
हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने के है आसार,
परन्तु यह इतना भी नही आसान!

चण्डीगढ़। हरियाणा में ज्यो ज्यो विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जाते हैं जा रहे हैं। वैसे वैसे भाजपा का अबकी बार 75 पार का नारा भी कुछ कमजोर होता हुआ दिखाई दे रहा है! यदि ग्राउंड रिपोर्ट की बात की जाए तो कांग्रेस में कुमारी शैलजा और भूपेंद्र हुड्डा की जोड़ी बनने के बाद कांग्रेस का ग्राफ काफी हद तक ऊपर आ गया है। क्योंकि जो कांग्रेस कार्यकर्ता निस्सहाय तथा निराश बैठे थे उनमें एक नया जोश देखने को मिल रहा है। परंतु दूसरी तरफ देखा जाए तो भाजपा में जो कार्यकर्ता पार्टी की रीड की हड्डी माने जाते थे। वह अपने आप को ठगा हुआ सा महसूस कर रहै है। क्योंकि यदि भाजपा पार्टी ने बाहर से आए हुए विधायकों को टिकट देकर मैदान में उतारा तो इसका साफ मतलब होगा कि भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में अंदर ही अंदर बगावत के सुर पैदा हो सकते हैं! इसी कारण से ही भाजपा 75 पार की बजाए 50 के आसपास आकर ही अटक जाएगी।बात यदि दूसरे दलों की जाए तो यह भी सत्य है कि विधानसभा चुनाव में 5 या 7 आजाद भी  विधायक बनकर आ सकते हैं। इनेलो और जेजेपी पार्टी भी कुछ सीटों पर जीतकर अपने कुछ विधायक बनाने में कामयाब हो सकती है। यदि आज की वास्तविक स्थिति की बात की जाए राजनीतिक विशेषज्ञों द्वारा कांग्रेस को 20 से 25 सीटों पर विजय मिलती हुई नजर आ रही है! जेजेपी और इनेलो को भी कम नहीं आंका जा सकता। इसी कारण से भाजपा का 75 पार का नारा सार्थक होता नही दिखाई दे पा रहा है।हरियाणा में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है! परंतु हरियाणा में सरकार बनाने में भाजपा को काफी संघर्ष करना होगा। कभी ऐसा न हो की 2009 की तरह हुड्डा सरकार जैसे 40 सीटी पर अटक गई थी वैसे ही कहीं भाजपा का भी हश्र ना हो! इसलिए भाजपा को अपने ग्राउंड लेवल कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनमें नए जोश का संचार करना होगा। जो नए-नए कार्यकर्ता दूसरे दलों से आए हैं उनको तो आजमाने में थोड़ा समय लगेगा। यदि भाजपा हरियाणा में 75 पार का नारा सार्थक करना चाहती है तो अपने पुराने निष्ठावान कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाना होगा।


भ्रष्टाचार निवारण समिति सदस्य ने की ठगी

महिला ने स्वास्थ्यकर्मी पर लगाया  ठगी का आरोप नौकरी का झांसा देकर ठगे लाखों रुपये भ्रष्टाचार निवारण समिति का भी सदस्य है बीपीएम "पंकज समाधिया"


फ़िरोज़ाबाद। जनपद में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। एक महिला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ्यकर्मी पर नौकरी के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है। 
जनपद फिरोजाबाद के थाना फरिहा अंतर्गत गांव केशपुरा निवासी श्रीमती चंद्रकली पत्नी जुगेंद्र पाल सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरगढ़ में तैनात ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक पंकज कुमार समाधिया पर नौकरी के नाम चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लेने का आरोप लगाया है। 
पीड़िता का कहना है कि बीपीएम पंकज समाधिया ने लगभग आठ माह पूर्व उसके पुत्र वीरेश की खाद्दय एवं रसद विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर चार लाख पच्चीस हजार रुपये ठग लिए थे काफी समय बीत जाने के बाबजूद भी जब पीड़िता के पुत्र की नौकरी नही लगी तो उन्होंने पंकज समाधिया से रुपये बापस मांगना शुरू कर दिया, तभी से  पंकज समाधिया जल्द रुपये लौटने की बात कहता आ रहा है लेकिन अभी तक रुपये बापस नही किये हैं। पीड़िता ने बताया कि उसने सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 रजनीकांत शर्मा को मामले की जानकारी दी है तथा न्याय न मिलने पर उच्च स्तरीय अधिकारियों से गुहार लगाने की बात कही है। 


वहीं सूत्रों की मानें तो उक्त बीपीएम का यह पहला मामला नही है, पूर्व में भी इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फांसकर उनसे रुपये ठग चुका है तथा जुलाई माह में सम्पन्न हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में अनियमितताओं के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को जांच के आदेश दिए थे।


रिपोर्टर-रिहान अली


पूर्वांचल वासियों ने सीएम का पुतला फूंका

नई दिल्ली। आज घोंडा विधानसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के द्वारा हमारे लोकप्रिय सांसद व भाजपा अध्यक्ष श्री मनोज तिवारी जी एवम पूर्वांचल वासियों के प्रति अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में आज केजरीवाल का पुतला दहन पांचवा पुस्ता पर किया गया। जिसका नेतृत्व पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने किया। जिसमें भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवम पूर्वांचल वासियों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व निगम पार्षदा राजकुमारी, निगम प्रत्याशी चौधरी रोहतास पूर्व निगम प्रत्याशी, विनोद जायस पूर्व निगम प्रत्याशी, महेन्द्र पाराशर मण्डल, अध्यक्ष नरेन्द्र बेलवाल डॉ यू के चौधरी, प्रमोद चौधरी, मोहन शर्मा, राज सिँह ,रज्जु बिशन सिंह पाल, अजीत चौधरी ,चौधरी महेंद्र, गजे सिँह, मुन्नीलाल तिवारी ,अरविन्द कश्यप, बलबीर परमार, मनोज राकेश पारचा और सभी सैकड़ो कार्यकर्ता सम्मलित हुए।


शिव सारथी,80 फुट ऊचां प्रवेश द्वार

नैला में इस नवरात्र दिखेगी गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक, 100 फीट के विशाल रथ पर विराजेगी हीरे-मोतियों व सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की प्रतिमा


सारथी के रूप में विराजमान होंगे भगवान शंकर, 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा होगा प्रवेश द्वार


जांजगीर-चांपा। सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर विराजमान हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मॉ अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित प्रतिमा जहां मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगी। वहीं 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा प्रवेश द्वार एवं मुंबई की आकर्षक लाइटिंग चार चांद लगाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, सांस्कृतिक नगरी नैला में इस नवरात्र गुजरात के प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की झलक दिखेगी। दुर्गा उत्सव को लेकर आयोजन समिति ने जोरशोर से तैयारियां शुरू कर दी है।क्वांर नवरात्रि की शुरूआत 29 सितम्बर से हो रही है। इस दौरान जिलेभर में जहां नौ दिनों तक देवी दुर्गा की आराधना होगी। वहीं नैला स्थित रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे परिसर में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित कर दुर्गोत्सव मनाया जाएगा। दरअसल, सांस्कृतिक नगरी नैला में श्री श्री दुर्गा पूजा उत्सव सेवा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग रूप में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाती है। पूर्व के वर्षों में यहां शंख, दस और पांच रुपए के सिक्के, चांदी के सिक्के, सोने-चांदी, हीरा-मोती तथा नौरत्नों से जड़ित मां दुर्गा के नौ रूपों वाली भव्य प्रतिमा स्थापित की जा चुकी है।


वर्ष 2017 में आयोजन समिति द्वारा भव्य पंडाल सजाकर सोने-चांदी, हीरा-मोती और 50, 200, 500 एवं 2000 रूपए के नए नोटों से सुसज्जित मां दुर्गा की भव्य एवं विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। साथ ही श्रीराधाकृष्ण, श्रीगणेश, श्रीनहरियाबाबा, श्रीद्वारिकाधीश, श्रीनाथ, श्रीबांकेबिहारी, श्रीतिरुपति बालाजी, श्रीसीताराम एवं श्रीश्याम प्रभु की भव्य एवं आकर्षक झांकी भी सजाई गई थी, जिसे देखने के लिए प्रदेश ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश, उड़ीसा, बिहार, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, झारखंड सहित अन्य कई राज्यों के श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे थे।


इसी क्रम में वर्ष 2018 में हीरा, मोती और सोना-चांदी जड़ित विशाल प्रतिमा स्थापित की गई थी। माहिष्मति साम्राज्य के विशाल महल की तरह 125 फीट चौड़ा तथा 100 फीट ऊंचा भव्य पण्डाल सजा था, जो रंगीन रोशनी में आकर्षण का केन्द्र रहा। बता दें कि आयोजन समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया करने का प्रयास किया जाता रहा है। इसी कड़ी में इस नवरात्र 100 फीट के विशाल रथ पर हीरे-मोतियों और सोने-चांदी से सुसज्जित मां अम्बे की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां शुरू हो गई है।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मां अम्बे के सारथी के रूप में भगवान शंकर विराजमान रहेंगे। वहीं सुख-समृद्धि एवं वैभव का प्रतीक सूरत (गुजरात) स्थित प्रसिद्ध मॉ अम्बा देवी के मंदिर की तर्ज 100 फीट लंबा और 80 फीट ऊंचा भव्य प्रवेश द्वार सजेगा। इसके अलावा मुंबई की आकर्षक लाइटिंग एवं कलकत्ता की सुंदर पुष्प सज्जा भी आकर्षण का केन्द्र होगी।


बिहार में लगातार 24 घंटे आफत की बारिश

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में केवल पटना में ही 158 मिमी बारिश हुई है, जबकि बेगूसराय में भी 132 मिमी बारिश होने की बात कही गई है। पटना का हालात 1975 जैसा हो गया है। मौसम विभाग का रेड अलर्ट का असर इस कदर होगा, लोगों ने इसकी कल्‍पना नहीं की थी।


आफत की बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है। पटना झील में तब्‍दील हो गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, भागलपुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में उतर गई है। छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के दबाव से बांध टूटने की खबर है। इससे हजारों एकड़ में लगी फसल जलमग्न हो गई है।पटना समेत कई जिलों में बारिश के साथ आंधी के कारण पेड़ उखड़ गए हैं। हालांकि अभी जान-माल की क्षति का आकलन किया जा रहा है। वहीं सीएम नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक की है। पिछले 24 घंटे से हो रही अनवरत बारिश ने राजधानी पटना को झील बना दिया है। 158 मिमी बारिश सिर्फ पटना में हो चुकी है। घर, दुकान, रेमंड का शोरूम अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे सब जलमग्न हैं। बारिश से रेल, बस और हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। गंगा समेत सभी छोटी-बड़ी नदियां उफान पर हैं। पटना के आसपास के जिलों भोजपुर, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, छपरा, जहानाबाद, बक्सर, बिहारशरीफ, शेखपुरा का भी तेज बारिश से हाल बेहाल है। 


भारी बारिश से छपरा जिले के जलालपुर प्रखंड में सोंधी नदी के पानी के दबाव से लंगड़ी बांध टूट गया। इससे हजारों एकड़ फसल जलमग्न हो गई। वहीं गोपालगंज में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सिवान में सरयू में पानी काफी बढ़ गया है। बक्सर में गंगा उफान पर हैं।बेगूसराय में 132 एमएम बारिश से दो ट्रेनें रद कर दी गई हैं, जबकि तीन का रूट बदल दिया गया है। वहीं राज्यरानी और कटिहार इंटरसिटी को बरौनी से ही लौटा दिया गया है। बिहारशरीफ में एसपी आवास समेत निचले इलाके के कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। आरा-सासाराम एवं पटना-बक्सर रेलखंड पर जगह-जगह जलजमाव हो गया है, जिससे ट्रेनों का परिचालन बाधित है। वैशाली में हाजीपुर शहर की अधिकतर सड़कें पानी में डूब गईं हैं। जहानाबाद शहर में पानी जमा हो गया है।


नाहिद हसन पर एक और मुकदमा

शामली। पुलिस ने कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ गालीगलौज करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। एक महिला की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ है। महिला का आरोप है कि अप्रैल के महीने में विधायक ने उसके पति को जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने एसपी से मिलकर भी शिकायत की थी। गांव खेड़ी खुशनाम निवासी शाहजहां पत्नी उम्मेदराव ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके पति की बोलेरो है। 2015 में उसके पति की गाड़ी किराए पर चलाने के लिए भूरा निवासी नवाब ने ली थी। तय हुआ था कि इसके बदले नवाब 15 हजार रुपये महीना और करीब 16 हजार रुपये गाड़ी कि किस्त अदा करेगा। उसके पति ने नवाब से सौदे के अनुसार महीने पर रकम मांगनी शुरू की तो नवाब ने कहा कि वो डेढ़ लाख रुपये एक साथ दे देगा जिससे दूध का काम कर लेना। उसके पति को नवाब पर शक हुआ तो उसने उससे अपनी गाड़ी वापस मांग ली। आरोप है कि नवाब ने गाड़ी वापस देने से मना कर दिया। पीड़िता का आरोप है कि 22 अप्रैल को पता चला कि ये गाड़ी नवाब ने कैराना विधायक नाहिद हसन के सेलर में खड़ी कर रखी है। आरोप है कि जब वो अपने पति के साथ गाड़ी देखने सेलर पर गई, तभी विधायक नाहिद हसन का फोन आया। आरोप है कि विधायक ने फोन पर उसके पति से गालीगलौज की ओर जान से मारने की धमकी दी। उस पर मुकदमे लगवाकर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। इसके बाद वे दोनों कैराना कोतवाली पहुंचे, जहां कोतवाली प्रभारी ने उस क्षेत्र के इंचार्ज को उनके साथ विधायक के सेलर पर भेजा। जब वह सेलर पर पहुंचे तो फिर से विधायक नाहिद हसन ने फोन करके गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी, तभी उसके पति को घबराकर दिल का दौरा पड़ गया।


दिल्ली सरकार बेचेगी सस्ती प्याज

केजरीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की गाड़ियां


नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को 70 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिनके जरिए दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचा जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली सचिवालय के बाहर हुआ, जहां खाद्य तथा नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सरकार राष्ट्रीय राजधानी में 400 राशन की दुकानों पर भी प्याज बेचेगी।


केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली सचिवालय से 70 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, इन्हें 70 विधानसभा क्षेत्रों में 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से प्याज बेचने के लिए तैनात किया जाएगा। इसके अलावा 400 उचित मूल्य की दुकानों पर भी सस्ती कीमत पर प्याज दिया जा रहा है।''


केजरीवाल ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा कि एक व्यक्ति एक बार में अधिकतम पांच किलो प्याज खरीद सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि खुदरा बाजार में प्याज 60 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से मिल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नए कदम से शहर के लोगों को राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार अगले पांच दिनों में केंद्र सरकार से एक लाख किलोग्राम प्याज खरीदेगी।


अपेक्षाओं का खुलासा ना करें: कुंभ

राशिफल


मेष-व्यापारिक संदर्भ में आज आपके लिए नए संपर्क बनाने का एक अनुकूल समय है। पूर्व के चले आ रहे प्रेम संबंध और अधिक परिपक्व हो सकते हैं। कुछ जातकों के जीवन में प्रेम आज दस्तक दे सकता है।किसी बात को लेकर पारिवारिक संबंधों में खटास आ सकती है। आप में से कुछ संतान के विकास और खुशी का आनंद लेंगे। बुजुर्गों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।


वृष-आज आप खुश और हंसमुख रहेंगे। आपके पास कई अवसर होंगे और आप वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आपके करियर और वित्तीय स्थिति में भी काफी सुधार होगा। प्रेमियों के लिए सुखद समय रहेगा।आप महत्वपूर्ण लोगों के साथ नए संबंध स्थापित करेंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल और आनंदमय रहेगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। निवेश प्रयासों के लिए दिन शुभ है।


मिथुन-वित्तीय परिणाम उम्मीद से कम हो सकते हैं और आपको इससे निपटना होगा। सोच समझकर निवेश करना चाहिए। यदि पैतृक संपत्ति के संबंध में कोई संघर्ष है, तो प्रयास करें और इसे सौहार्दपूर्वक हल करें। काम से संबंधित यात्रा हो सकती है, जिससे नए रास्ते खुलेंगे।कुल मिलाकर आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन अपनी आंखों का विशेष ध्यान रखें। बच्चे बहुत अच्छा करेंगे और वे आपको गर्व का अनभुव कराएंगे। पारिवारिक परिवेश आनंददायक रहेगा।


कर्क-आपकी मां की स्वास्थ्य स्थिति आपको चिंतित रखेगी और आपके बच्चे भी अच्छे स्वास्थ्य में नहीं हो सकते हैं। किन्तु भौतिक समृद्धि की स्थिति बहुत फायदेमंद होगी और विभिन्न स्रोतों से लाभ होगा।कुछ शत्रु मित्र के रूप में आपके पास रह सकते हैं, लेकिन आप उन्हें नियंत्रित करने में सक्षम होंगे। पेशेवर क्षेत्र में प्रशंसा मिलेगी और सामाजिक रूप से अधिक लोकप्रिय हो जाएंगे। आपके पास नए अधिग्रहण हो सकते हैं, जो आपको खुश करेंगे।


सिंह-छात्रों के लिए परीक्षा अब मुश्किल होगी। परिश्रम द्वारा लक्ष्य प्राप्ति कर सकते हैं। आपको अपनी व्यावसायिक परियोजनाओं को नया रूप प्रदान करने में सामान्य से अधिक समय लगाना पड़ सकता है।अपने काम और पारिवारिक संबंधों के बीच किसी भी तरह के मतभेद से बचें, इससे समय और संसाधनों का अपव्यय हो सकता है। प्रेम संबंध मधुर रहेंगे। बच्चों के स्वास्थ्य के मामलों में अतिरिक्त सावधानी बरतें।


कन्या-बदलती परिस्थितियों के कारण आप नई रणनीति बनाएंगे। आपकी छवि में निखार आएगा। भागेदारी में आप में से कुछ नवीन व्यवसाय आरंभ कर सकते हैं।आप में से जो किसी बैंक या वित्तीय संस्थान से ऋण की तलाश कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होने की पूर्ण संभावना है। आपका स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा लेकिन पेट से संबंधित बीमारियों के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। प्रियजनों के साथ लंबी दूरी की यात्रा लाभदायक होगी।


तुला-आज आपको विभिन्न स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। इस समय शांत और सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है। टकराव से बचें। उचित विचार के बाद वित्तीय निर्णय लें। छात्र सफलता प्राप्त करेंगे।आज आपको पारिवारिक सदस्यों के साथ अच्छा तालमेल बनाएं रखने की आवश्यकता पड़ सकती है। मानसिक अशांति स्वास्थ्य संबंधित विकारों का कारण बन सकती है।


वृश्चिक-यह आपके लिए सौभाग्यशाली अवधि नहीं है। पारिवारिक जीवन में भी भाई-बहनों से विवाद के कारण अस्थिरता हो सकती है। प्रेम संबंध यथावत बने रहेंगे। अपने परिश्रम से आप वरिष्ठों को संतुष्ट कर सकते हैं।यदि आप अपना दृष्टिकोण बदल सकते हैं और ईमानदारी से काम कर सकते हैं तो आपकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी। आपको आर्थिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है।


धनु-आप सरकार से किसी भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तरीके से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप समय पर अवसर का पूर्ण रूप से उपयोग कर लेते हैं, तो आपका व्यावसायिक जीवन भविष्य में अत्यधिक लाभ प्रदान कर सकता है।जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर भारी खर्च हो सकता है। मंदिर में कुछ दान करने से आर्थिक नुकसान से बचने में मदद मिल सकती है। अपने धन संबंधी मामलों पर ध्यान रखें, अन्यथा कुछ लाभ हानि में परिवर्तित हो सकते हैं।


मकर-आप अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे और पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा। आय में वृद्धि संभव है। आपके पास नए अधिग्रहण होंगे जो आपकी सामाजिक स्थिति में सुधार करेंगे और आपकी संतुष्टि को बढ़ाएंगे। रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ आपके संबंधों में सुधार होगा।इस अवधि में व्यावसायिक क्षेत्र में चीजें आपके पक्ष में होंगी। अवसर आपके रास्ते में आएंगे और आप विवेकपूर्ण तरीके से उनका समय पर उपयोग करेंगे। सामाजिक रूप से अधिक लोकप्रियता और प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे।


कुंभ-आज का दिन आपके लिए काफी विवादास्पद साबित हो सकता है। अपने वरिष्ठों की उपेक्षा का सामना करना पड़ेगा और सहयोगी आपकी कमजोरियों को भुनाने व खेल बिगाड़ने का काम करेंगे, इसलिए इस चरण में आपको अपने सहकर्मियों के साथ अपनी योजनाओं या अपनी महत्वाकांक्षा का खुलासा या चर्चा नहीं करनी चाहिए। जहां तक संभव हो अपना समय किताबें पढ़ने में बिताएं। पारिवारिक जीवन एवं स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।


मीन-इस अवधि में नियोजित कार्य बहुत अधिक परिणाम नहीं देंगे, किंतु परिणाम सकारात्मक होंगे। आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए दिन शुभ है। नौकरीपेशा जातकों का कार्यस्थल पर किसी बुजुर्ग महिला के साथ झगड़ा भी हो सकता है। पारिवारिक एवं सामाजिक संबंध मजबूत होंगे और आप नए दोस्त भी बनाएंगे। अपरंपरागत खानपान के कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है।


भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

किसी सूचना या विचार को बोलकर, लिखकर या किसी अन्य रूप में बिना किसी रोकटोक के अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता (freedom of expression) कहलाती है। अत: अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की हमेशा कुछ न कुछ सीमा अवश्य होती है। भारत के संविधान के अनुच्छेद 19(1) के तहत सभी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दी गयी है।


अभिव्‍यक्‍ित की स्‍वतंत्रता अपने भावों और विचारों को व्‍यक्‍त करने का एक राजनीतिक अधिकार है। इसके तहत कोई भी व्‍यक्ति न सिर्फ विचारों का प्रचार-प्रसार कर सकता है, बल्कि किसी भी तरह की सूचना का आदान-प्रदान करने का अधिकार रखता है। हालांकि, यह अधिकार सार्वभौमिक नहीं है और इस पर समय-समय पर युक्‍ितयुक्‍त निर्बंधन लगाए जा सकते हैं। राष्‍ट्र-राज्‍य के पास यह अधिकार सुरक्षित होता है कि वह संविधान और कानूनों के तहत अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता को किस हद तक जाकर बाधित करने का अधिकार रखता है। कुछ विशेष परिस्थितियों में, जैसे- वाह्य या आंतरिक आपातकाल या राष्‍ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर अभिव्‍यक्‍ित की स्‍वंतत्रता सीमित हो जाती है। संयुक्‍त राष्‍ट्र की सार्वभौमिक मानवाधिकारों के घोषणा पत्र में मानवाधिकारों को परिभाषित किया गया है। इसके अनुच्‍छेद 19 में कहा गया है कि किसी भी व्‍यक्ति के पास अभिव्‍यक्ति की स्‍वतंत्रता का अधिकार होगा जिसके तहत वह किसी भी तरह के विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान को स्‍वतंत्र होगा।


पाला-गर्मी सह नहीं सकता पालक

पालक शीतऋतु की फसल है तथा पाले को सहन कर सकता है, किंतु अधिक गर्मी नहीं सह सकता। जब दिन लंबे तथा रातें छोटी होती हैं, तब इसमें बीज के डंठल निकलने लगते हैं और पौधों का बढ़ना कम हो जाता है।


कई प्रकार की मिट्टियों में पालक सुगमता से उगाया जा सकता है, पर बलुई, दुमट, सादमय दुमट (silty loams) तथा दुमट भूमियों पर अधिक अच्छा उगता है। अम्लता को यह अधिक सहन कर सकता है। यथेष्ट बुद्धि के लिए इसको 6.0 से 7.0 पीएच की आवश्यकता है। पानी के निकास का अच्छा प्रबंध आवश्यक है, अन्यथा पत्तियों में बीमारी लग जाती है। इसमें प्रति एकड़ 75 से 100 पाउंड नाइट्रोजन की आवश्यकत होती है, जो आंशिक रूप से ऐमोनियम्‌ सल्फेट के रूप में, कई बार करके, प्रत्येक कटाई के बाद दी जाती है। अधिक अच्छा होगा कि खाद पहले वाली फसल को दी जाए।


पालक के बीज की बुआई का मुख्य समय वर्षा के बाद है तथा बुआई लगातार नंवबर तक चलती है। छोटे पैमाने से बुआई वर्षा ऋतु में भी ऊँची उठी हुई भूमियों में की जा सकती है। बीज खेत में 6 इंच से 9 इंच की दूरी पर, की गहराई पर तथा बीज से बीज की दूरी पर बोया जाता है। यदि बुआई अधिक घनी है तो पत्तियों में बीमारी लगने का भय रहता है। 100 वर्ग फुट की बुआई करने के लिए लगभग 25 ग्राम बीज की आवश्यकता होगी। पहली कटाई एक माह बाद तथा बाद की कटाइयाँ प्रत्येक तीन सप्ताह बाद की जाती है। प्रत्येक कटाई के बाद खेत के खर पतवार निकालकर, एक मन प्रति एकड़ की दर से ऐमोनियम्‌ सल्फेट डालकर खेत की सिंचाई करनी चाहिए। छिटकावाँ बुआई भी प्राय: प्रचलित है, मगर इस प्रकार में निकाई करना कठिन हो जाता है। पर्वतों पर बुआई फरवरी के अंत से लेकर अप्रैल के अंत तक की जा सकती है। पालक की औसत उपज लगभग 120 मन प्रति एकड़ है।


आयातित (imported) जातियों में, जो वर्ष के केवल ठंडे भाग में ही होती हैं, 'लांग स्टैंडिंग ब्लूम्सडेल' (Long Standing Bloomsdel), वरजीनिया सेवॉय (Virginia Savoy) तथा राउंड लीव्ड डच (Round Leaved Dutch) लोकप्रिय हैं। देशी पालक में 'बैनर्जीज़ जाएंट' (Banerjees giant) तथा 'बनारसी' या 'कटवी पालक' की माँग अत्यधिक है।


असली पालक स्पिनेशिआ ओलरएसिइ (Spinacia oleraceae) कहलाता है तथा कीनोपोडिएसिइ कुल (Chenopodiaceae family) के अंतर्गत आता है। भारत में यह अत्यधिक विस्तार से नहीं बोया जाता। आमतौर पर भारतीय पालक 'वेर वलगैरिस' जाति (Var Vulgaris) के अंतर्गत आते हैं।


परागण प्राय: हवा के द्वारा होता है, अत: पास पास बोई हुई दो जातियाँ, कभी शुद्ध पैदा नहीं होंगी। इसलिए किसी जाति का शुद्ध बीज उपजाने के लिए उस जाति के खेत बिलकुल अलग, कम से कम आधे मील की दूरी पर, होने चाहिए। बीज की अधिक उपज के लिए नवंबर के तीसरे सप्ताह के बाद कटाई बंद कर देनी चाहिए तथा पौधों को बीज बनाने के लिए छोड़ देना चाहिए। बीज को पकने में अधिक समय लगता है। जब बीज पक जाता है तब पौधों को काटकर तथा सुखाकर अन्न की तरह मड़ाई कर लेते हैं।


कागभूषडं-लोमस क्रियाकलाप

गतांक से...
 बेटा मैं बहुत दूर चला आया हूं, वाक्य उच्‍चारण करते-करते विचार-विनिमय यह चल रहा था कि प्रभु का विज्ञान है। यह इतना नितांत है कि मानव इसके ऊपर परंपरागतो से अनुसंधानकर्ता रहा है, अन्वेषण करता रहा है। तो महर्षि लोमश और कागभूषडं जी की चर्चा कर रहा था उनके जीवन की कुछ चर्चा के ऊपर कुछ विचार देने के लिए हम तत्पर थे। तो विचार यह दे रहे थे कि दोनों का अध्ययन प्राण के ऊपर गंभीर होता रहा है । इन्हीं प्राणों को लेकर के, सूर्य-चंद्र को लेकर के, चंद्रमा अमृत को बहाने वाला है। और सूर्यतेज को बहाने वाला है। प्रकाश को देने वाला है। जैसे सूर्य के प्रकाश से उदय होने पर नेत्र प्रकाशित हो जाते हैं। चंद्रमा के उदय होने पर रात्रि उसके गर्भ में प्रवेश कर जाती है। अंधकार चंद्रमा के गर्भ में प्रवेश करके अपनी कांति के द्वारा अमृत की वृष्टि करते रहते हैं। पृथ्वी के गर्भ में शीतलता आती है। कृषि उपजने लगती है, वनस्पति विज्ञान में अमृत का भरण हो जाता है। सूर्य प्रातकाल उदय होकर,उसको उसमें समावेश करा देता है। समावेश करके कृषि और वनस्पति विज्ञान वह स्वयं में सक्रिय बंद करके स्थिर बंद करके अपने कार्यों में रत हो जाता है। अपने गुणों को एक दूसरे के सहायक बना करके यह जगत ऐसी अब हमें दृष्टिपात आता है। जैसे इसमें प्रभु की सर्वत्र मेहती विद्यमान हो रही है। सर्वत्र प्रभु की मेहती दृष्टिपात आ रही है। हे मां, तू कैसी रथ बनी हुई है। इस सर्वत्र ब्रह्मांड को अपने में धारण कर रही है। यह ब्रह्मांड तेरी आनंदमई नौका में विद्यमान हो करके गति कर रहा है। अपने को पार करना चाहता है। तेरे ही आंगन में विद्यमान हो कर के जैसे रथ के बिंदु में भिन्न-भिन्न प्रकार की परमाणु एक ही रथ में विद्यमान है। एक बिंदु रूपी नौका में विधमान है। इसी प्रकार एक रेन केतु परमाणु होता है उस परमाणु को जब इस शरीर को त्याग करके आत्मा जाता है। तो एक रेन केतु और स्वाती प्रमाणु होता है। जो उसके अंतर्गत नाना प्रकार के परमाणु मानव का चित्र बन करके धौ लोक मे रथ हो जाते हैं। यह किस प्रकार का प्रभु का विज्ञान है? कैसी मेरी प्यारी माता है वह वसुंधरा जो हमें अपने में धारण कर रही है। लोक-लोकातंरो को अपने में धारण कर रही है। हम उस ममतामई के गर्भ में जाने के लिए, हम सदैव उत्सुक बने रहते हैं और यह चाहते हैं कि हम उस प्रभु की ममतामई आनंद लोरियो का पान करते हुए इस सागर से पार हो जाए। प्रत्येक मानव परंपरागतो से यही चाहता है। आनंद को प्राप्त करना चाहता है। कोई 'द्रव्‍य आनंदव्‌ हे वाचदेवा:' जितनी मानवीय साधना है, मानवीय द्रव्य है। मंत्र साधना नहीं रहती है मैं कोई विशेष नहीं आया हूं मैं कोई व्‍याख्‍याता नहीं हूं। परंतु तुम्हें एक सूक्ष्म सा परिचय देने चला आता हूं और वह क्या है कि परमात्मा की प्रत्येक यज्ञशाला में विद्यमान है। यह जो जितना संसार है ब्रह्मांड है यह परमपिता परमात्मा की एक अनुपम यज्ञशाला है। यह है कि इसमें प्रत्येक मानव ब्रह्म जगत और अंतर जगत दोनों ही रूपों में बना हुआ है। अग्‍न्‍याधान करता हुआ। अग्नि  के समीप कहता है। 'ब्रह्म अग्निदेवो ब्रहम वाचम्‌ अग्नि' हे अग्नि तू ब्रह्म है, हे अग्नि तू प्रकाश को देने वाली है। हे अग्नि  ज्ञान रूप बनकर के रहती है। हे अग्नि, कहीं तू कास्ठ में रहने वाली है। तेजोमहि बन करके तेरा उधरवा वह मुख रहता है। क्योंकि तेरा शाखा ही उधरवा में है तो इसलिए अग्नि तेरा उधरवा मुंख कहलाता है। हे अग्नि तेरी जिव्‍हाहों में देखो यजमान अपनी यज्ञशाला में विद्यमान हो करके तेरे मुख में कुछ अर्पित करना चाहता है। तेरे मुखारविंद में अर्पित करना चाहता है। क्योंकि तेरा मुंह ही तो है जो इस संसार को तेजोमहि बना रहा है। यजमान कुछ साकल्‍य देना चाहता है। कुछ अभी तेरे में प्रदान करना चाहता है। हे अग्नि तू ही तो इस पृथ्वी के गर्भ में विद्यमान हो करके स्वर्ण इत्यादि धातुओं का निर्माण करती है। हे अग्नि, जब तू उधरवा में अंतरिक्ष में औत प्रॏत होती है। तू वही तो अग्नि है जो परमाणुओं का आदान-प्रदान करके धौ मंडल का निर्माण कर रही है। कहीं धौमंडल का निर्माण, कहीं मानव कृतियों में दिशाओं का निर्माण हो रहा है। कहीं मुनिवर देखो, अंतरिक्ष में मानव के प्रत्येक प्राणी के चित्रों को ले करके उसमें गति कर रही है। प्रत्‍येक प्रणी चित्र शब्दों के साथ में अंतरिक्ष में विद्यमान रहते हैं। हे ब्रह्मा अग्नि, अग्नि जब तुझे कोई जानना चाहता है तो उन चित्रों का दिग्दर्शन करा देती है। जो चित्र देखो प्रत्येक मानव के अंतरिक्ष में विद्यमान रहते हैं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


september 30, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-57 (साल-01)
2. सोमवार,30 सितबंर 2019
3. शक-1941,अश्‍विन,शुक्‍लपक्ष,तिथि दूज,विक्रमी संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 6:14,सूर्यास्त 6:10
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै.,अधिकतम-32+ डी.सै., हवा की गति धीमी रहेगी।
6. समाचार पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है! सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...