रविवार, 29 सितंबर 2019

जनता की समस्याओं के प्रति सजग

रवि चौहान-संवाददाता


नई दिल्ली-आने वाले विधानसभा चुनाव  की तैयारी जोरों -शोरों पर है और जनता की समस्याओं के लिए आगे नजर आ रहे हैं। केजरीवाल।


आपको बता दें कि केजरीवाल सरकार जल्द ही गोवा की तरह अब दिल्ली में भी बाइक किराए पर देगी। किराए की मोटरसाइकिल लेकर घूम सकेंगे पर्यटन। इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने इस का प्लान बनाया था। इसके तहत एक पुराने प्रोविजन पर भी राय मशवरा किया गया था। इसमें मोटरसाइकिल को कमर्शल वाहन के तौर पर रजिस्टर कर रेट ए बाइक स्कीम चलाने की प्लानिंग है। बता दें कि दिल्ली सरकार ने साल 2015 में रेट बाइक स्कीम को अपूर्व किया था। लेकिन फिर स्कीम ठंडे बस्ते में चली गई थी। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में मोटरसाइकिल को किराए पर चलाने का प्रावधान है। इसी के तहत स्कीम को लाया जाएगा मीटिंग मैं बाइक टैक्सी पर भी बात हुई। लेकिन अभी सिर्फ बाइक किराए पर लेने वाली स्कीम ही शुरू होगी फिलहाल इसकी कोई डेट नहीं बताई गई। स्कीम में क्या है खास, पहले ऑपरेटर्स को परमिट देने की बात सोची गई थी। लेकिन अब प्लान है कि ऑपरेटर्स को लाइसेंस दिया जाएगा और उसके बदले लाइसेंस फीस ली जाएगी। लाइसेंस लेने के लिए ऑपरेटर के पास किराए पर देने के लिए कम से कम 5 बाइक्स होनी चाहिए और मोटरसाइकिल में जीपीएस की सुविधा भी होनी चाहिए। किराया कितना होगा इस पर अभी कुछ साफ नहीं है। इतना कहा गया है कि किराया दिल्ली सरकार फिक्स नहीं करेगी यह मार्केट के हिसाब से तय हुआ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'भव्य होली मिलन' समारोह का आयोजन संपन्न

'भव्य होली मिलन' समारोह का आयोजन संपन्न  न्याय विहार कॉलोनी, सुलेम सराय का होली मिलन समारोह कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ सं...