मंगलवार, 10 नवंबर 2020

योगीराज में न्याय के लिए भटकती रेप पीड़िता

भाजपा के योगीराज में रेप पीड़िता युवती मांग रही न्याय


खुले आसमान के नीचे दूसरे भी दिन धरना स्थल पर बैठी रही पीड़ित युवती


कौशांबी। चरवा थाना क्षेत्र के बलकरन पुर के मजरा तेलियन का पूरा की एक युवती बलात्कार की तहरीर लेकर चरवा थाने न्याय मांगने गई थी। जहां उसे थाने के एक उपनिरीक्षक द्वारा युवती को जमीन पर पटक पटक कर मारने के बाद पीड़िता को बेज्जत करने के बाद उसी पीड़ित युवती को शांति भंग की धारा में उपजिलाधिकारी की अदालत से जेल भिजवा दिया था। महीनों बीत जाने के बाद योगीराज में रेप पीड़िता युवती का थाने में मुकदमा नहीं दर्ज हुआ है।


पुलिस प्रताड़ना से पीड़ित युवती जब अदालत से जमानत पर छूटकर कर आई तो न्याय के लिए उसने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। धरना के दूसरे दिन भी युवती न्याय पाने के लिए मंझनपुर मुख्यालय के डायट मैदान में खुले आसमान के नीचे बैठी शासन प्रशासन से न्याय मांग रही थी। लेकिन प्रशासनिक मशीनरी का कोई जिम्मेदार अधिकारी युवती की पीड़ा सुनने धरना प्रदर्शन स्थल पर नहीं पहुंचा है।


दो दिन से युवती के मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की बात की जानकारी मिलने पर एलआईयू इंस्पेक्टर सहित विभिन्न लोग मौके पर पहुंचे और महिला का बयान लिया है। अब वही चरवा पुलिस की बात करें तो महिला के चरित्र पर तमाम मनगढ़ंत आरोप लगाकर वह पुलिस अधिकारियों को गुमराह कर रहे हैं। चरवा पुलिस की बात करें तो युवती ने इसके पहले भी तीन बार बलात्कार का मुकदमा अलग-अलग लोगों पर दर्ज कराया है। लेकिन युवती द्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मुकदमे का जब चरवा पुलिस से अपराध संख्या की जानकारी चाही गई तो चारवा पुलिस युवती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जानकारी नहीं दे सकी है जिससे महिला के चरित्र पर चरवा पुलिस द्वारा लगाया गया आरोप झूठा साबित हुआ है। दो दिन से धरना प्रदर्शन में बैठी युवती इसके पूर्व पुलिस अधिकारियों से मिलकर तहरीर दे चुकी है। लेकिन चरवा थाने के आरोपी दरोगा पर कार्यवाही करने के बजाय वर्दी की लाज रख कर आरोपी दरोगा को बचाने का खेल बिभाग में शुरू हो गया है। आखिर भाजपा के योगीराज में बलात्कार पीड़िता युवती को कब न्याय मिलेगा या फिर बलात्कार पीड़िता युवती न्याय के लिए योगीराज में खुले आसमान के नीचे बैठकर न्याय की फरियाद करती रहेगी।


रामप्रसाद गुप्ता 


दुकानदारों की सूझबूझ से जेब कटते-कटते बचींं

नाबालिग चोर ने जेब काटने की कोशिश, दुकानदार की सूझबूझ से ग्राहक के हजारों रुपये बचे


भरतपुर। नगर थाना क्षेत्र में कस्बे के बस स्टैंड के पास जंगदम्बा ऑटो पार्ट्स की दुकान में सामान खरीदने आए एक ग्राहक की नाबालिक चोर ने जेब काटने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
 दुकानदार मोनू मित्तल द्वारा बताया गया कि उसकी बस स्टैंड पर दुकान है। जहां उसकी दुकान पर गांव बेरू से एक ग्राहक सामान लेने आया हुआ था। उसके पास में एक बच्चा बैठा हुआ था और वह अपने पास खाली प्लास्टीक का कट्टा लेकर बैठा था। जिसकी संदिग्ध हरकत को देखकर  दुकानदार के पिता जगदीश मित्तल ने इशारा किया तो मोनू मित्तल ने बच्चे से पूछा कि वह कैसे बैठा हुआ है ओर यहां कैसे आया है। उसने कहा कि उसके पापा सामान लेने आ रहे हैं। अपने पापा का नाम पूछा तो उसने पिता का नाम जसवंत बताया और वह यहां समान लेने आया हूं। दुकानदार को शक होने पर उसने बच्चे को दुकान से भगा दिया। जहां कैमरे की फुटेज पर देखने पर ज्ञात हुआ कि उनका एक और साथी था जो कि पहले जगह की रेकी करके गया था। पुलिस को घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। जिससे कि इस प्रकार के असामाजिक तत्व और अधिक घटनाओं को अंजाम न दे सकें क्योंकि आगामी दीपावली के त्यौहार के चलते यह लोग इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देंगे।


न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया

प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन द्वारा न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया


अंकित गोस्वामी
बिजनौर/शेरकोट। प्रेस रिपोर्टर सोशल वर्कर एसोसिएशन द्वारा न्यू प्रेस क्लब शेरकोट का गठन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खुर्शीद आलम अंसारी व संचालन अंजुम विकार और पंडित दिनेश शर्मा  ने संयुक्त रूप से किया। न्यू प्रेस क्लब शेरकोट के नवनिर्वाचित  अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ दारा ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश में पत्रकारों के प्रति उदार रवैया पत्रकारों के प्रति हानिकारक सिद्ध हो रहा है। जिसके लिए पत्रकारों को स्वयं आगे आकर अपने अधिकार और स्वाभिमान की लड़ाई लड़नी होगी। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह संगठन एक मंच पर लाया गया है और पत्रकारों के हित में कार्य करने के लिए संकल्पबध्द है। महासचिव शुभम  बिडला, उपाध्यक्ष शाहनवाज खान, कोषाध्यक्ष अरमान सैफी, संगठन सचिव शुभम राणा,  सचिव इमरान नवाज, मोहम्मद सैफ सदस्य, मोहम्मद अरशद सदस्य, मोहम्मद साकिब  मोहम्मद, नईम शाहरुख मलिक आदि उपस्थित रहे।                  


शराब तस्करों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी


हापुड़। शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद। मामला जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में पुठ के जंगल का है जहां बनाई जा रही थी अबैध शराब। पुलिस ने अबैध भटिया बनाकर कच्ची शराब की बरामद। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार किए गए शराब तस्करों के कब्जे से 200 लीटर अवैध कच्ची शराब और करीब 700 लीटर लहन पुलिस ने किया नष्ट। शराब बनाने के उपकरण सहित अवैध शराब की भट्टी पुलिस ने की बरामद ईंख के खेत में बनाई जा रही थी शराब। पुलिस ने छापामारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।               


निलंबन पर अधिकारियों की साजिश का खेल

शिक्षा निदेशक के नियुक्ति निरस्त के आदेश को नहीं मानते जिला विद्यालय निरीक्षक


नियुक्ति निरस्त होने के आदेश के बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा दिया जा रहा है प्रधानाचार्य को वेतन जांच का विषय


प्रबंधक तंत्र के द्वारा प्रधानाचार्य के निलंबन आदेश के बाद फिर शुरू हुआ शिक्षा अधिकारियों की साजिश का खेल


कौशांबी। कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज भरवारी की प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति को अवैध ठहराते हुए उनकी नियुक्ति को शिक्षा निदेशक द्वारा साढे तीन वर्षों पहले निरस्त किए जाने के आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक नहीं मानते हैं और उनके नियुक्ति निरस्त के बाद भी उन्हें प्रत्येक महीने वेतन देकर सरकारी खजाने को चपत लगा रहे हैं। इसके तर्क में प्रधानाचार्य नीलम का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा निदेशक की नियुक्ति निरस्त के आदेश पर रोक लगा दी है। जबकि सूत्रों की माने तो नियुक्ति निरस्त के आदेश पर किसी सक्षम न्यायालय से कोई रोक नहीं लगाई गई है। केवल अधिकारियों को गुमराह कर नियुक्ति निरस्त की बात कर शिक्षा विभाग के अधिकारी मनमानी कर प्रधानाचार्य नीलम को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।


इसी बीच कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कालेज के प्रबंधक तंत्र ने प्रधानाचार्य नीलम को निलंबित कर उनके निलंबन की सूचना जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी है। निलंबन की सूचना का पत्र मिलने के बाद शिक्षा अधिकारियों ने फिर साजिश शुरू कर दी है शिक्षा अधिकारी नियुक्ति निरस्त प्रधानाचार्य नीलम के बचाव में उतर आए हैं और उन्हें बचाव के हर रास्ते पर ले जाना चाहते हैं।


इसी योजनाबद्ध तरीके से कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम ने डीएम से मिलकर प्रबंध तंत्र द्वारा किया गया निलंबन को गलत बताया है। जिस पर संपूर्ण प्रकरण की जांच जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दी गई है। जो शिक्षा निदेशक के आदेश को नहीं मानते हैं उनसे निष्पक्ष न्याय की कैसे उम्मीद जताई जा सकती है। निलंबित प्रधानाचार्य नीलम की जांच मिलते ही अब यह कयास लगाया जाने लगा है कि नीलम की निलंबन के आदेश को जिला विद्यालय निरीक्षक स्वीकार नहीं करेंगे ।


कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति को ही शिक्षा निदेशक ने पूर्व में निरस्त कर दिया है। शिक्षा निदेशक के आदेश के बाद नीलम की ज्वाइनिंग रद्द हो गई। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक के रहमों करम पर कानून नियम की धज्जियां उड़ा कर इनका प्रत्येक महीने वेतन दिया जा रहा है यह एक अलग जांच का विषय है। जबकि शिक्षा निदेशक द्वारा इनकी नियुक्ति को रद्द किए जाने के मामले में इनका कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा निदेशक के आदेश पर रोक लगा दी है लेकिन सूत्रों की माने तो शिक्षा निदेशक का आदेश आज भी बहाल है और उस आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का कोई आदेश नहीं आया है। फिर नियुक्ति रद्द होने के बाद इनका प्रधानाचार्य के पद पर बने रहना सवालों के घेरे में है और जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रत्येक महीना वेतन देकर सरकारी खजाने को चपत लगाए जाने के मामले में जांच कराए जाने की जरूरत है। प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति निरस्त होने के बाद भी इन्हें वेतन दिए जाने के मामले में यदि आला अधिकारियों ने जांच कराई तो जहां नीलम पर गाज गिरना तय हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक से इनकी वेतन की वसूली भी हो सकती है लेकिन क्या शिक्षा निदेशक के आदेश को संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक और प्रधानाचार्य नीलम के कारनामो की जांच कराएंगे प्रबंध तंत्र ने प्रधानाचार्य नीलम पर तीन वर्षों से लगातार वसूली का आरोप लगाया है। उसके जवाब में प्रधानाचार्य नीलम ने कहा कि कोरोना काल में वसूली के आरोप निराधार है। शिक्षा निदेशक द्वारा प्रधानाचार्य नीलम की नियुक्ति निरस्त किए जाने के बाद कस्तूरबा गांधी बालिका इंटर कॉलेज में विवाद बढ़ गया और उसी विवाद के बाद विद्यालय में खींचतान शुरू हुई है और बर्खास्त प्रधानाचार्य को  निलंबित किए जाने का कोई औचित्य ही नहीं था। लेकिन एक तरफ शिक्षा निदेशक से नियुक्ति रद्द होने के बाद प्रबंधक द्वारा उन्हें निलंबित कर दिए जाने से बौखलाई प्रधानाचार्य नीलम ने  प्रबंधक पर ही पर कोरोना काल में वसूली का आरोप लगाया है। जिस पर डीएम ने डीआईओएस को जांच के निर्देश दिये हैं जिला विद्यालय निरीक्षक से निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं लगाई जा सकती है।


सुशील केसरवानी 


₹443 करोड का नया निवेश करने का प्लान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को रोजगार देने और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कोल्ड चेन योजना और बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का लाखों किसानों को फायदा मिलेगा। वहीं, पंद्रह हजार लोगों को रोजगार भी दिए जाएंगे। इसके साथ ही इस योजना के जरिए 443 करोड़ रुपए का नया निवेश करने का प्लान है।                 


धान क्रय केंद्रों पर किसान को कर रहे हैं गुमराह

धान क्रय केंद्रों पर किसानों को कर रहे गुमराह


कड़ा कौशाम्बी। योगी सरकार किसानों के हित में तमाम कार्य करने की बात रही है। लेकिन सरकार के कर्मचारी सरकार के काम में पानी फेर रहे हैं कहने को सरकार ने 1868 रुपए समर्थन मूल्य धान का निर्धारित कर रखा है।


लेकिन जब किसान क्रय केंद्रों पर धान लेकर जाता है तो उसे क्रय केंद्र में बैठे कर्मचारी परेशान करके वापस भेज देते हैं। किसान जब धान लेकर क्रय केंद्र में जाता है तो उसे यह कह कर कि सरकार ने किसानों से सिर्फ दो किस्मों के धान लेने का आदेश दिया है जो उन दो किस्मों की बात कर रहे हैं। उसने टाटा मंसूरी और दामिनी है जबकि हकीकत यह है कि कौशांबी में ज्यादातर कम दिनों की ब्राइट किसान लगाते हैं। क्योंकि यह जो ब्राइटी क्रय केंद्रों पर कहा जाता है लेने के लिए वह 150 दिनों की होती है। ज्यादा पानी और लेट होने की वजह से कौशांबी के किसान इस तरह के धान को नहीं लगाते हैं और अगर सरकार किसानों को इसी तरह के धान लेने के निर्णय में अडिग है तो पहले किसानों को जागरूक करना चाहिए।


अनुराग द्विवेदी


विजय को विशेष ओलंपिक का अध्यक्ष चुना

विजय मलांगड़ को चुना विशेष ओलंपिक भारत का जिलाध्यक्ष
जिला पार्षद पंकज सहोड़ बने महासचिव
सत्यदेव शर्मा सहोड़
मैहतपुर (ऊना)। विशेष ओलंपिक भारत जिला ऊना की इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक कर्नल (रि.) केसी शर्मा की अध्यक्षता में देहलां स्थित आश्रय में हुई। जिमसें विजय मलांगड़ को सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष चुना गया। जबकि महासचिव पद के लिए रायपुर सहोड़ां जिला परिषद वार्ड से जिला पार्षद पंकज सहोड़ को चुना गया। कविता जैन को कोषाध्यक्ष तथा सुरेंद्र राणा को प्रवक्ता चुना गया। कार्यकारिणी में प्रेमाश्रम ऊना की प्रिंसिपल सिस्टर संजना, मोहित, मोनिका शर्मा व नेहा कालिया को लिया गया है। इस मौके पर आश्रय संस्था देहलां के निदेशक सुरेश ऐरी, अमित राणा, राजेंद्र कुमार, अमित शर्मा, भपेंद्र सिंह, अमन शर्मा व संदीप शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय मलांगड़ ने कहा कि जिले के विशेष व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य करने वाली इस संस्था के मुखिया की जिम्मेवारी उन्हें सौंपी गई हैं। इस पर खरा उतरने के लिए भरसक प्रयास करुंगा। जिले में विशेश दर्जा प्राप्त व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अलावा विशेष दर्जा प्राप्त बच्चों की खेलकूद गतिविधियों को भी जिले में बढ़ाया जाएगा।               


सपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव का निधन

सपा ने शोक सभा कर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव लालता प्रसाद तिवारी के निधन को बताया अपूर्णनीय क्षति


बृजेश केसरवानी


प्रयागराज। वरिष्ठ समाजवादी व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव लालता प्रसाद तिवारी के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने शोक प्रकट करते हुए इसे पार्टी के लिए अपूर्णनीय छति बताया।श्री योगेश ने समाजवादी चिंतक राज नारायण और जनेश्वर मिश्र जी के करीबी और सोशलिस्ट पार्टी के ज़िलाध्यक्ष रहे लालता प्रसाद तिवारी जी के निधन को पार्टी की छति बताया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने सोशलिस्ट नेता लालता प्रसाद तिवारी के निधन पर शोक सभा में उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की हमेशा समाजवाद का झण्डा लेकर दबे कुचलों और वंचितों की आवाज़ बन कर कार्य करने वाले नेता के चले जाने से मुझे व्यक्तिगत आघात लगा है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार स्व लालता प्रसाद तिवारी का लखनऊ के केजीएमयू में गत दिवस निधन हो गया था।स्व लालता प्रसाद तिवारी के पुत्र शिवकुमार तिवारी वर्तमान में समाजवादी पार्टी प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष हैं।शोक प्रकट करने वालों में योगेश चन्द्र यादव,सै०इफ्तेखार हुसैन,बासूदेव यादव,नागेन्द्र सिंह पटेल,अनिल यादव,सन्दीप पटेल,के के श्रीवास्तव,पंधारी यादव,रविन्द्र यादव रवि,विक्रम पटेल,सै०मो०अस्करी,किताब अली,मो०ज़ैद,ओ पी यादव,जय भारत यादव,मो०शारिक़,शाहिद प्रधान,आकिब जावेद खान,जी एस यादव,राकेश यादव,तारीक खान,काशान सिद्दीक़ी,मंजू यादव,निशा शुक्ला,मो०अज़हर,अभिमन्यू पटेल,शबी हसन आदि थे।


मरवाही प्रभारी ने ध्रुव को दी जीत की बधाई

रायपुर। राजस्व मंत्री और गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के प्रभारी जयसिंह अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी। उन्होंने लिखा कि मरवाही विधानसभा उपचुनाव में प्रचंड विजय पर डॉ. केके ध्रुव हार्दिक बधाई। इस जीत के लिए मैं क्षेत्र की जनता व कांग्रेस के समर्पित व मेहनती कार्यकर्ता को भी बधाई देता हूं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रेरक नेतृत्व में कांग्रेस का विजयरथ पूरी रफ्तार से दौड़ रहा है।                  


नीतियों के विरोध में कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

भाजपा की जन विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन


अजय अनेजा


लालकुआ। लालकुआं तहसीलदार परिसर स्थित राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए सर्किल रेट के शासनादेश से नराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज त्रिवेन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार को पूरी तरह जन विरोधी बताते हुए सरकार द्वारा लगाए गए सर्किल रेट को तुरंत वापस लेने की मांग की। यहां नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित धरना प्रदर्शन में पहुंची नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हरदेश ने सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार शासनादेश में संशोधन कर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी किए गए सर्किल रेटों के बराबर रेट लागू करें अन्यथा इसकी मार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर पड़ेगी। उन्होंने ने कहा कि वर्ष 2016 में कांग्रेस सरकार द्वारा जो शासनादेश जारी किया था बिल्कुल उसी शासनादेश को मौजूदा सरकार ने भी लागू किया है। लेकिन उस दौरान कांग्रेस सरकार द्वारा गरीबों को निशुल्क एवं मध्यमवर्गीय लोगों के लिए वर्ष 2000 का सर्किल रेट लगाया था। परंतु मौजूदा सरकार ने गरीबों के लिए वर्ष 2004 का सर्किल रेट लगा दिया और मध्यम वर्ग के लिए इस राशि को अत्यधिक बढ़ा दिया गया है। जिससे लालकुआं नगर में रहने वाले गरीब गरीब वर्ग के लोग अत्यधिक चिंतित हैं। तथा सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। लेकिन मौजूदा सरकार तथा सरकार के प्रतिनिधियों के कानों में इस मामले को लेकर जूं तक नहीं रेंग रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मामले में आंदोलनात्मक तरीके से उठा रही है। तथा इसे आगामी विधानसभा चुनाव में चुनावी मुद्दा भी बनायेगी।
उन्होंने ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार विकास के काम करना छोड़ कर आम जनता को परेशान करने पर तुली हुई है। जिसके चलते आम जनता का भाजपा से मोह भंग हो गया है। और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की जनता भाजपा को करारा जवाब देगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लालकुआं की जनता को उनकी भूमि का मालिकाना हक मिलने का इंतजार था। परंतु मौजूदा सरकार ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने सरकार को जनविरोधी बताते हुए इस्तीफे की मांग की। इसमें मुख्य रूप से कांग्रेस नगर अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा पूर्व विधायक हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा सभासद दीपक बतरा अनेक कांग्रेसी शामिल थे।                        


हवाई जहाज उड़ने से पहले उछला 'भूमि विवाद'

बरेलीः हवाईजहाज उड़ने से पहले उछला भूमि विवाद, दो महिलाओं ने मांगी नौकरी


राकेश शर्मा


बरेली। सिविल एन्क्लेव (एयरपोर्ट) का विवादों से भी गहरा नाता है। अभी तक हवाईजहाज उड़ा नहीं है। हवाई जहाज उड़ाने के लिये बरेली से लेकर लखनऊ और दिल्ली तक पैरवी हो रही है। अब नया विवाद खड़ा हो गया है। एयरपोर्ट को कुछ भूमि देने वाली मुड़िया अहमदनगर गांव की दो महिला किसान मुन्नी देवी और ऊषा देवी ने सरकारी नौकरी की मांग कर दी।
पहले दोनों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिये अधिग्रहण हुई भूमि में खुद को सह खातेदार बनवा लिया था। नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट ने महिलाओं के हक में एक पक्षीय निर्णय देकर बरेली से लेकर लखनऊ तक के अधिकारियों की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। अब महिलाओं ने नयी मांग कर दी। महिलाओं ने मुआवजे के बदले सरकारी नौकरी की मांग उठायी है। पांच साल के बाद नौकरी की मांग उठने पर अधिकारी टेंशन में आ गये हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को समझ नहीं आ रहा कि महिलाओं के प्रार्थनापत्र पर क्या सुनवाई की जाये। महिलाओं ने कुछ भूमि का अभी तक मुआवजा नहीं लिया है। मुआवजा न लेने की बात कहते हुए दोनों ने नौकरी की मांग की है।
विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में प्रार्थना पत्र पहुंचने के बाद अधिकारी अब इसी उधेड़बुन में लगे हैं कि यह मसला कैसे हल किया जाए। अब इस मामले का हल ढूंढने के लिये भूमि अधिग्रहण करने वाली कमेटी के सभी पदाधिकारियों की दीपावली के बाद 18 नवंबर को बैठक बुलायी गयी है।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार, एसडीएम सदर विशु राजा, तहसीलदार सदर आदि शामिल होंगे। बैठक बुलाने के पीछे महिलाओं को नौकरी देने के मामले का हल ढूंढना है। बैठक बुलाने का पत्र तैयार हो गया है। विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी कार्यालय में तैयार हुए पत्र पर सोमवार को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी मदन कुमार ने हस्ताक्षर भी कर दिये हैं।
महिलाओं की इतनी भूमि अधिग्रहण हुई
सिविल एन्क्लेव के निर्माण लिए वर्ष 2015 में आपसी समझौता के आधार पर मुड़िया अहमदनगर के कई किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई थी। इसमें मुन्नी देवी और ऊषा देवी की भूमि भी अधिग्रहण हुई थी। बताते हैं कि 0.255 हेक्टेयर भूमि ऊषा देवी और इतनी भूमि मुन्नी देवी की अधिग्रहण की गयी।
2018 में दिया आदेश कोरोना काल में हुआ था। निरस्त
वर्ष 2017 में दोनों महिलाओं ने राज्यपाल के नाम दर्ज भूमि में सह खातेदार बनने के लिए नायब तहसीलदार रिठौरा की कोर्ट में अपील की। नायब तहसीलदार की कोर्ट ने अक्टूबर, 2018 में मुड़िया अहमदनगर की मुन्नी देवी और ऊषा देवी की अपील पर सुनवाई करते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी का पक्ष सुने बगैर फैसला सुनाते हुए दोनों को सह खातेदार बना दिया था। यह मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार पांडेय ने नाराजगी जताते हुये तहसीलदार सदर को मामले की सुनवाई करने के निर्देश दिये। तहसीलदार ने कोरोना काल में मामले की सुनवाई कर नायब तहसीलदार के आदेश को निरस्त कर दिया था। लेकिन महिलाओं का मसला फिर भी हल नहीं हुआ।              


हल्द्वानी डीएम बंसल ने ली समिति की बैठक

हल्द्वानी डीएम सविन बंसल ने ली खनन समिति की बैठक, वाहन स्वामियों के लिए हुआ यह बड़ा फैसला


हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय मे जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में जिला खनन समिति की बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब वाहन परिवर्तन, वाहन स्वामित्व परिवर्तन व वाहनां का गेट परिवर्तन के साथ ही खनन नदियों मे निर्धारित सीमा मे वाहन पंजीकरण का निर्णय वन विभाग द्वारा ही आवश्यकता अनुसार लिया जायेगा। इसमे खनन समिति का कोई हस्तक्षेप एवं किसी तरह का प्रतिबंध नही होगा, ताकि खनन व्यवसाय से जुडे व्यवसायियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो सके। शासन द्वारा वन निगम को खनन की यूजर एजेन्सी है उनके निर्णय को सुदृढ करने व जनहित मे यह निर्णय समिति द्वारा लिया गया इसके साथ ही खनन व्यवस्थाओ की मानिटरिंग वन निगम के जीएम एवं उच्चाधिकारियों द्वारा की जायेगी।
बैठक मे निर्णय लिया गया कि वन विभाग को खनन व्यवस्था में कानून व्यवस्था व अन्तर विभागीय समन्वय में खनन समिति द्वारा पूर्ण सहयोग किया जायेगा। अवैध खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जिला प्रशासन, वन विभाग, आरटीओ,पुलिस, खान विभाग की संयुक्त टीम बाहरी तौर पर कानून व्यवस्था के साथ ही नियमित छापेमारी करेंगे। जिलाधिकारी बंसल ने संयुक्त टीम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे खनन क्षेत्रों का नियमित औचक छापेमारी करेंगे। खनन गेटों मे काटों मे कमी अथवा किसी प्रकार की अनियमितता व ओवरलोडिंग तथा नियत क्षेत्र से इतर खनन करते पाये जाने पर वाहन सीज के साथ ही कडी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि खनन क्षेत्र मे बिना आरएफआईडी चीप के वाहन प्रवेश नही करेंगे। खनन मे लगे श्रमिकों के चिकित्सा परीक्षण हेतु समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन, पेयजल शौचालय व्यवस्था, कम्बल आदि वितरण समय से करने के निर्देश भी दिये गये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी एसएस जंगपांगी, प्रभगीय वनाधिकारी संदीप कुमार, हिमाशु बागरी, क्षेत्रीय प्रबन्धक वन विकास निगम बीडी हर्बोला,पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, आरटीओ राजीव मेहरा,सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, उपजिलाधिकारी प्रभारी अधिकारी गौरव चटवाल, उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल, विवेक राय,खान अधिकारी रवि नेगी आदि मौजूद थे।             


यूपी में नहीं जलाएं जाएगें पटाखें, बैन लगाया

लखनऊ। बढ़ते प्रदूषण के चलते नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 13 शहरों में इस बार पटाखे नहीं जलेंगे। इन शहरों में मुजफ्फरनगर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, कानपुर नगर, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बागपत और बुलंदशहर शामिल हैं।
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि शहर में पटाखे की सभी दुकानें बंद कराई जाएं। जो लोग नहीं मानते हैं, उनके पटाखों को जब्त किया जाए। दरअसल NGT और मुख्य सचिव के आदेश के बाद पुलिस कमिश्नर ने ये निर्देश जारी किए हैं।                 


दिवालीः व्हाट्सएप ने लांच किया नया ऑप्शन

दिवाली से पहले व्हाट्सअप ने लॉन्च किया ये ऑप्शन


नई दिल्ली। फेसबुक ने व्हाट्सअप बिजनेस पर भारत सहित वैश्विक तौर पर एक नए शॉपिंग बटन को जारी कर दिया है, जिससे उपभोक्ता उपलब्ध उत्पादों पर नजर डाल सकेंगे और सिर्फ चैट के माध्यम से सीधे तौर पर इसकी खरीददारी कर सकेंगे। व्हाट्सअप बिजनेस पर शामिल किए गए इस फीचर की मदद से लोग ‘कैटलॉग’ देखकर उत्पादों को खरीद सकेंगे। पहले ग्राहकों को सबसे पहले बिजनेस प्रोफाइल में जाकर क्लिक करना पड़ता था फिर जाकर देखना पड़ता था कि उस व्यवसाय का अपना खुद का कोई ‘कैटलॉग’ है या नहीं।                   


सुल्तानपुरः मासूम बच्ची के साथ किया दुष्कर्म

हरिओम उपाध्याय


लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर जिले के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में तीन साल की मासूम के साथ 23 वर्षीय युवक ने दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया है। मासूम बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घर वालों ने प्रभारी निरीक्षक कादीपुर को सूचना दी थी कि देर रात लगभग तीन बजे बच्ची अपने कमरे में सो रही थी। घर की महिलाएं छत से पड़ोस में शादी देख रही थीं। घरवालों के अनुसार इसी दौरान शादी में टेन्ट में काम करने वाले बेरामारुफपुर गांव निवासी राजू ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान मासूम की मां घर पहुंची और उसने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर जुट गए। आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई की, इसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।                     


सुप्रीम कोर्ट पहुंचें 'एडिटर' अर्णब गोस्वामी

मुंबई। सुप्रीम कोर्ट में रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी पहुंचे। रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। जिसमें कोर्ट ने 2018 में आत्महत्या के मामले में गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था।             


जौनपुर सीट से सपा के लकी यादव है आगे

जौनपुर। सीट से 13वें राउंड में सपा के लकी यादव, निर्दलीय उम्मीदवार धनंजय सिंह से 1696 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। लकी यादव को 35544 और धनंजय सिंह को 33848 मत मिले हैं। भाजपा को 13506, बसपा को 11610 और कांग्रेस को 1269 मत मिले हैं।                       


बांगरमऊः दूसरे नंबर पर है 'कांग्रेस' की आरती

मनीषा तिवारी


बांगरमऊ। उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी। इस सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। 13वें राउंड में भाजपा के श्रीकांत कटियार को 26339 वोट मिले हैं। समाजवादी पार्टी के सुरेश पाल को 14806, कांग्रेस की आरती बाजपेई को 15555, बसपा के महेश पाल को 7785 मत मिले हैं। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी 10784 वोटों से आगे हैं। कांग्रेस की आरती दूसरे नंबर पर हैं।                 


अमरोहाः सीट से भाजपा की संगीता है आगे

अमरोहा। उत्तर प्रदेश की नौगावां सादात सीट से भाजपा की संगीता चौहान आगे चल रही है, संगीता चौहान को 24628 वोट मिले हैं। वहीं सपा के मौलाना जावेद आब्दी 24300 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इनके अलावा बसपा के फुरकान अहमद 17147 वोट लेकर तीसरे और कांग्रेस के डॉ कमलेश सिंह 1603 वोट के साथ चौथे नंबर पर हैं।                       


बुलंदशहरः 'बीजेपी' की उषा चल रही है आगे

अंकित गोस्वामी


बुलंदशहर। सदर विधानसभा सीट के सातवें राउंड में प्रत्याशी को मिले वोट इस प्रकार है। भाजपा प्रत्याशी उषा सिरोही को 22526, बसपा प्रत्याशी हाजी यूनुस को 16697, आरएलडी प्रत्याशी को 3178 मत मिले है। भाजपा की प्रत्याशी उषा सिरोही 5825 वोटो से आगे चल रही है।                         


पटाखा फैक्ट्रियों के विरुद्ध एसडीएम की कार्रवाई

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ स्थित फरुखनगर में वायु प्रदूषण को देखते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के आदेशानुसार प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले अवैध पटाखों की फैक्ट्रियों के विरुद्ध संयुक्त कार्रवाई में लोनी उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम एवं एएसपी केशव कुमार द्वारा पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक रण सिंह पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। लोनी उप जिला अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान 10 टीमें बनाई गई है जो शाम तक कार्रवाई करेगी। गाजियाबाद समेत 15 शहरों में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध है। इस दौरान भारी मात्रा में पटाखे भी पकड़े गए। इस दौरान व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा एवं भगदड़ मची रही।


क्षेत्र में कूड़ा जला तो ईओ पर होगा जुर्माना

आनंद भट्टाचार्य


मुजफ्फरनगर। पाबंदी के बावजूद नगर में लगातार कूड़ा जलाया जा रहा है, जिससे जिले का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 365 रहा, जो अभी भी खतरनाक स्थिति में है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अंकित सिंह ने नगर में कूड़ा जलाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका का पत्र भेजा है, जिसमें कहा कि यदि कूडे़ जलाने पर रोक नहीं लगी तो ईओ पर जुर्माना किया जाएगा। उधर, प्रदूषण को कम करने के लिए भोपा रोड, रेलवे रोड आदि स्थानों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव भी कराया गया। बढ़ते वायु प्रदूषण से जिले की आबोहवा बिगड़ रही है, जिससे हवा जहरीली होती जा रही है। रात में स्मॉग छाने लगता है। कूड़ा आदि जलाने पर पाबंदी है, इसके बावजूद शहर में कूड़ा जलाया जा रहा है।                 


भारत के हिमायती है 'अमेरिकी बिडेन'

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन 1970 के दशक के दौर से ही भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों के हिमायती रहे हैं। साल 2008 में दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौते के लिए सीनेट की मंजूरी दिलवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा आतंकवाद निरोधी कई विधेयकों का उन्होंने समर्थन भी किया। वर्ष 2001 में जो बिडेन सीनेट की विदेशी संबंध समिति के अध्यक्ष थे और उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को पत्र लिखकर भारत पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की मांग की थी। असैन्य परमाणु समझौते को अमलीजामा पहनाने के लिए जब दोनों देशों के बीच गहन बातचीत चल रही थी तब जो बिडेन सीनेट में भारत के एक महत्वपूर्ण सहयोगी के तौर पर मौजूद थे। वह समझौता दोनों मजबूत लोकतंत्रों के बीच संबंधों को और गहरा करने के लिए एक नींव साबित हुआ। इस प्रकार हम देखते हैं कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन भारत के बारे में सकारात्मक विचार रखते रहे हैं। अब वह राष्ट्रपति बन गये तो दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। भारत जब अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, तब अमेरिका के एक डेमोक्रेट नेता ने कहा था कि मैंने सीनेटर और अमेरिका के उपराष्ट्रपति के तौर पर भारत के साथ काम किया है और मेरा ये अनुभव है कि अगर अमेरिका और भारत गहरे दोस्त बन जाएं तो पूरी दुनिया सुरक्षित हो जाएगी। अब वह अवसर आ गया है। उनका साथ देने के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी हैं। भारतीय मूल की कमला हैरिस पहले से ही भारत के प्रति सहानुभूति प्रदर्शित करती रही हैं।               


मास्क कानून को बनाने वाला पहला भारतीय राज्य

जयपुर। राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक के लिए चेहरे पर मास्क लगाने का कानून बनाकर पूरे देश में एक नई मिसाल पेश की है। ऐसा करने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश बन गया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, देश के सभी चिकित्सक, सभी दलों के राजनेता, सांसद, समाजसेवी देशवासियों से लगातार अपील कर रहे हैं कि जब तक कोरोना की दवाई तैयार नहीं हो जाती तब तक हर व्यक्ति को फेस मास्क लगाना ही कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने की दिशा में एक कारगर कदम है। ऐसे में राजस्थान सरकार ने उससे भी आगे बढ़कर एक बड़ी पहल की है। जिसकी पूरे देश में सराहना हो रही है।               


केमिकल फैक्ट्री में आग, लाखों का माल खाक

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी
प्रवीण कुमार रिपोर्टर


हापुड। आग ने मचगया तांडव लाखों का माल जलकर हुआ राख दमकल की कई गाड़ी मौके पर।


मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना छेत्र की चौकी यूपीएस आईडीसी क्षेत्र का है जहां कैमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग पुलिस और दमकल की कई गाड़ी मोके पर आग बुझाने का प्रयास जारी मिली जानकारी के अनुसार यूपीएस आईडीसी छेत्र की लीना ऑर्गनाइज कैमिकल फेक्ट्री ए 12 फेस 2 मसूरी गुलावठी रोड़ पर अचानक लगी भयंकर आग।
 आसपास की फैक्ट्रियों में मचा हड़कम सूचना पाकर मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव और उनकी टीम ने तत्काल दमकल विभाग को दी सूचना कई गाड़ी मोके पर आग बुझाने में जुटी आये दिन फैक्ट्रीयो में आग लगने का सिलसिला जारी है।              


उपचुनाव के लिए मतगणना 8 बजे से जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8-15 बजे से जारी है। वोटों की गिनती 21 चरणों में होगी। अभी 10 राउंड पूरे हो चुके हैं। इसमें कांग्रेस प्रत्याशी  डॉ. केके ध्रुव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 10वें राउंड की समाप्त होने तक भाजपा उम्मीदवार डॉ. गंभीर सिंह के बीच दोगुने मतों का अंतर हो गया है। हालांकि अभी शहरी और जोगी का क्षेत्र मतगणना के लिए बाकी है।               


गुजरातः सभी सीटो पर भाजपा की बढ़त

गांधीनगर। गुजरात की आठ विधानसभा सीटों पर गत तीन नवंबर को हुए उपचुनाव की मतगणना आज जारी है और इन सभी पर सत्तारूढ़ भाजपा के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। सभी सीटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस दूसरे नम्बर पर है। अधिकारिक सूचना के अनुसार मतगणना अब अंतिम चरणो में है। फ़िलहाल भाजपा सबसे कम 4859 मतों के अंतर से मोरबी सीट पर आगे है। अन्य सीटों पर यह अंतर 10 हज़ार से लेकर 32 हज़ार तक है।



कच्छ ज़िले की अबडासा, सुरेंद्रनगर की लिंबड़ी, मोरबी की मोरबी, अमेरली की धारी, बोटाद की गढड़ा (सुरक्षित-अनुसूचित जाति), वडोदरा की करजण, डांग की डांग (सुरक्षित-अनुसूचित जनजाति) और वलसाड की कपराड़ा (सुरक्षित-अनुसूचित जनजाति), इन आठ सीटों पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के तत्कालीन विधायकों के त्यागपत्र के कारण ये उपचुनाव हुए। इन पर कुल 81 उम्मीदवार मैदान में हैं जिनमे से 51 निर्दलीय भी हैं। सर्वाधिक 14 उम्मीदवार लिंबड़ी और सबसे कम चार कपराड़ा में हैं। करजण और डांग में नौ-नौ, अबडासा में 10, धारी में 11 तथा मोरबी और गढड़ा में 12-12 उम्मीदवार हैं।                 


अफसरों पर भ्रष्टाचार को लेकर 'मामला' दर्ज

छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार पकड़ने वाले अफसरों पर ही भ्रष्टाचार को लेकर एफआईआर दर्ज


अब्दुल सलाम


रायपुर। ईओडब्ल्यू के पूर्व प्रभारी और एक आईपीएस अफसर ने कूटरचित दस्तावेज के आधार पर एक शासकीय ठेकेदार के घर छापा मारा और गहने, नगदी सहित अन्य सामान जब्त कर ले गए।                       


बीजेपी का पलड़ा भारी, वोटों की गिनती जारी

लखनऊ। यूपी की 7 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है। सभी सीटों पर शुरुआती रुझान आ गए है। रुझानों में फिलहाल सत्तारूढ़ बीजेपी का पलड़ा भारी है। बीजेपी 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि समाजवादी पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है। मल्हनी में कांटे की टक्कर चल रही है। यहां एसपी कैंडिडेट निर्दलीय उम्मीदवार से पिछड़ गए हैं। धनंजय सिंह 808 वोटों से आगे हैं। यूपी विधानसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जाने वाले इस उपचुनाव के नतीजे अहम साबित होंगे। सात सीटों पर 88 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इसके अलावा हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट का नतीजा भी आज आएगा।               


कोरोना के साथ-साथ प्रदूषण ने तोड़ा रिकॉर्ड

हरिओम उपाध्याय


नई दिल्ली। देश की राजधानी प्रदूषण और कोरोना के डबल अटैक से जूझ रही है । दिल्ली में हवा के दिन ब दिन जहरीले होने के साथ ही कोरोना के मामले भी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं । रोजाना दर्ज होने वाले कोरोना मामलों के साथ-साथ मौत के बढ़ते मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है।


दिल्ली सरकार द्वारा जारी कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो सिर्फ नवंबर के महीने में 46 हजार 159 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली में महज एक हफ्ते में 400 से ज्यादा लोग कोरोना की वजह से जान गंवा चुके हैं । रविवार को दिल्ली में 7745 नए केस सामने आए थे, जो एक दिन का रिकॉर्ड है ।


– दिल्ली में 1 नवंबर से 7 नवंबर तक 427 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
– एक से 31 अक्टूबर तक दिल्ली में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 1124 था.
– एक से 30 सितंबर तक दिल्ली में 917 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई थी.
– दिल्ली में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कोरोना से 458 मौतें हुई थीं.


आंकड़ों पर नजर डालें तो मौत के मामले जून में सबसे अधिक दर्ज हुए थे । जून में दिल्ली कोरोना की गंभीर चपेट में थी, तब एक समय संक्रमण दर 30 फीसदी पर पहुंच गई थी । वहीं, मौत की दर 7 फीसदी को पार कर गई थी । कोरोना से पूरी दिल्ली में अब तक (नवंबर) 6989 लोगों की मौत हुई है और इसमें से 2247 मौत केवल जून के महीने में हुई थी। मौत के बढ़ते मामलों पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि दिल्ली में एक दिन का आंकड़ा देखना सही नहीं होगा, हालांकि एक मौत भी दुखद है । दिल्ली में डेथ रेट 1.59 फीसदी है, जो देश के डेथ रेट से थोड़ा ही ज्यादा है ।


बता दें कि रविवार को दिल्ली में 7745 नए केस सामने आए थे, जो एक दिन का रिकॉर्ड है । इससे पहले एक दिन में इतने ज्यादा केस कभी नहीं आए थे। इसके अलावा एक्टिव मामलों की संख्या भी करीब 42 हजार तक पहुंच गई है । वहीं दिल्ली में संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट 15.26 प्रतिशत हो गय है ।


कोयला खनन की ऐतिहासिक की नीलामी सफल

राष्ट्र की पहली व्यावसायिक कोयला खनन नीलामी की ऐतिहासिक सफलता , राज्यों को मिलेगा 6,656 करोड़ वार्षिक राजस्व: श्री प्रल्हाद जोशी  


बिलासपुर। केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को कहा कि राष्ट्र की सबसे पहली व्यावसायिक कोयला खनन नीलामी की ऐतिहासिक सफलता से राज्यों को कुल 6,656 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व मिलेगा। श्री जोशी इस नीलामी की बोली प्रक्रिया की समाप्ति के बाद नई दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि 19 खदानों की सफलता पूर्वक नीलामी कर ली गई है, जोकि कोयला खदानों की नीलामी के किसी भी चरण में नीलामी की गई खदानों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। झारखंड को सबसे अधिक 2,690 करोड़ रुपए का सालाना राजस्व मिलेगा, जबकि मध्य प्रदेश को 1,724 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। अन्य राज्यों में ओडिशा को 1,059 करोड़ रुपए, छत्तीसगढ़ को 863 करोड़ रुपए और महाराष्ट्र को 321 करोड़ रुपए का वार्षिक राजस्व मिलेगा।      


श्री जोशी ने कहा कि इस नीलामी प्रक्रिया के परिणाम ऐतिहासिक हैं, जो साबित करते हैं कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में कोयला क्षेत्र में प्रवेश के रास्ते खोलने का निर्णय सही दिशा में लिया गया निर्णय था। सरकार के इस कदम से देश कोयला क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनने की दिशा में तेजी से अग्रसर हो रहा है। श्री जोशी ने बताया कि बोली प्रक्रिया के दौरान खदानों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली और कंपनियों ने शानदार प्रीमियम दिए हैं। सर्वाधिक प्रीमियम 66.75% रहा, जबकि औसत प्रीमियम 29% रहा।   


नीलामी हेतु प्रस्तावित कीं गईं 38 खदानों में से 19 खदानों के लिए वित्तीय बोलियां प्राप्त कीं गईं और नीलामी की सफलता दर 50% रही। इससे पहले के 10 चरणों में नीलामी के लिए प्रस्तुत कुल 116 खदानों में से 35 खदानों की नीलामी के साथ सफलता दर केवल 30% रही थी। बोली के स्वरूप पर जोर देते हुए श्री जोशी ने कहा कि लगभग 65% प्रतिभागी रियल स्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मा जैसे ‘गैर-अंतिम उपयोग’ वाले क्षेत्रों से थे, जोकि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु ‘अंतिम उपयोग’ की बाध्यता से जुड़े प्रावधान को हटाने के बाद उद्योग जगत की सकारात्मक प्रतिक्रिया को दर्शाता है। सार्वजनिक क्षेत्र की दो कंपनियों- नालको और आंध्र प्रदेश मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने भी नीलामी में भाग लिया। नीलाम की गईं 19 खदानों में से 11 ओपनकास्ट, 05 अंडरग्राउंड और शेष 03 अंडरग्राउंड एवं ओपन कास्ट मिश्रित खदानें हैं। ये खदानें 05 राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड एवं महाराष्ट्र में अवस्थित हैं, जिनकी सम्मिलित सालाना अधिकतम उत्पादन क्षमता (पीआरसी) 51 मिलियन टन आंकी गई है।  


गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 18 जून, 2020 को कोयला खदानों के व्यावसायिक खनन हेतु भारत की सबसे पहली नीलामी प्रक्रिया का शुभारंभ किया था।                


बड़ी कामयाबीः मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है इसके साथ ही इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, शोपियां के कुटपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 34RR और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।                       


आईपीएलः रोमांचित करने वाली कांटे की टक्कर

पालूराम


नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें मंगलवार को मुंबई इंडियंस की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पांचवी बार खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी होने का दावा किया है। रोहित शर्मा का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल है।





इस सीजन में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच तीन बार टक्कर देखने को मिली है। मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज के पहले मुकाबले में दिल्ली को पांच विकेट से हराया। लीग स्टेज के दूसरे मैच में मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही। मुंबई इंडियंस ने क्वालिफायर वन में दिल्ली को 57 रन से हराकर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा।


रोहित शर्मा ने माना है कि वह पिछले मैचों के बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते। रोहित शर्मा ने कहा, ”दिल्ली के खिलाफ हमें मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल होगी। लेकिन हम जानते हैं कि आईपीएल में हर दिन नया होता है। हर दिन आपको मैच के दौरान एक नए तरह के दबाव का सामना करना पड़ता है।”

रोहित शर्मा ये भी मानते हैं कि पिछले मैचों में मिली जीत से आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है। कप्तान ने कहा, ”ईमानदारी से बात करूं तो हम पिछले मैचों में उनको हराने के बारे में नहीं सोच सकते। हमें यही देखना होगा कि यह एक नई टीम है और हमें उसके खिलाफ नए तरीके से खेलना है। हमने उन्हें हराया है और हम फिर से ऐसा कर सकते हैं।”बता दें कि रोहित शर्मा ने फाइनल मुकाबले में टीम में बदलाव करने के संकेत भी दिए हैं। रोहित शर्मा ने साफ किया है कि ट्रेंट बोल्ट पूरी तरह से फिट हैं और टीम दिल्ली के बाएं हाथ के बल्लेबाजों को देखते हुए जयंत यादव पर दांव लगा सकती है।


चुनावः करीब 1 करोड़ वोटों की गिनती हुई

अविनाश श्रीवास्तव


पटना। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। चुनाव आयोग का कहना है कि बिहार में लगातार गिनती हो रही है और राउंडवार नतीजे बताए जा रहे हैं। अभी तक एक करोड़ से अधिक वोट गिने जा चुके हैं। कोरोना संकट करने के कारण काउंटिंग बूथ की संख्या बढ़ी है, साथ ही हॉल में कम टेबल पर गिनती हो रही है। इस बार 19 से 51 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है। चुनाव आयोग के मुताबिक, देर राततक ही फाइनल नतीजे आएंगे। ईवीएम को लेकर उठ रह सवालों पर चुनाव आयोग ने कहा कि ईवीएम सही हैं और सुप्रीम कोर्ट ने भी इसको मंजूरी दी है। ऐसे में किसी भी दल द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाना गलत है।                    


चुनाव परिणाम से पहले सेंसेक्स में उछाल

मनोज सिंह ठाकुर


मुंबई। बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों के उपचुनाव की मतगणना जारी है। इस बीच, भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड बढ़त के साथ शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 150 अंक की बढ़त के साथ ऑल टाइम हाई 42,800 अंक के करीब पहुंच गया है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो ये 12,500 अंक के स्तर पर है।शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर मजबूत हुए है।वहीं, आईटी सेक्टर के शेयर में गिरावट दर्ज की गई है।             


नोटबंदी का जश्न, कब्र पर केक काटने जैसा

मुंबई। तीखा हमला करते हुए कहा कि नोटबंदी की चौथी सालगिरह मनाना उन लोगों की कब्रों पर केक काटने के समान है जो इसकी वजह से ‘बर्बाद’हुए और जिनमें से कइयों ने ‘आत्महत्या’ तक कर ली थी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में वर्ष 2016 के नोटबंदी के फैसले को भारत के इतिहास का ‘काला अध्याय’ करार दिया।पार्टी ने दावा किया कि नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने से देश के हितों को नुकसान हुआ। सामना ने लिखा, ‘‘फैसले (नोटबंदी के) पर जश्न मनाना, जिसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई…नौकरियां चली गई…आत्महत्याएं की गई और कारोबार एवं उद्योग तबाह हो गए , वैसा ही है जैसे ऐसे लोगों की कब्रों पर जन्मदिन का केक काटना।’’


उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर 2016 को 500 और 1000 रूपये मूल्य के पुराने नोटों को बंद करने के फैसले की चौथी सालगिरह पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि इससे कालाधन कम करने और पारदर्शिता लाने में मदद मिली।शिवसेना ने कहा कि भाजपा ने बिहार विधान सभा चुनाव में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मुद्दा उठाया लेकिन लोगों को प्रभावित करने में असफल रही। सामना ने लिखा, ‘‘बिहार की फिजा तेजस्वी यादव (राजद नेता) द्वारा 10 लाख नौकरियां देने के वादे के बाद बदल गई। उनकी रैलियों में भारी भीड़ देखी गई। इनमें अधिकतर बेरोजगार युवा थे, यह क्या संकेत करता है?’               


राहतः 24 घंटे में 38,074 संक्रमित मिलेंं

अकांशु उपाध्याय


नई दिल्ली। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के नए मामलों में कमी आई है और ये 40 हजार से नीचे आ गए हैं वहीं इसको मात देने वालों की दर 92.64 फीसदी हो गई है।


केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 38,074 नई पुष्टि हुई है तथा 42,033 मरीज स्वस्थ हुए तथा 448 लोगों की मृत्यु हो गयी है। इन्हें मिलाकर अब तक 85.91 लाख लोग संक्रमित हुए है जिनमें से 79.59 लाख स्वस्थ्य हो चुके है और 1,27,059 लोगों ने जान गंवाई है।संख्या अधिक होने से सक्रिय मामले 4,408 घटकर अब 5,05,265 रह गये हैं। इस समय स्वस्थ होने वालों की दर 92.64, मृत्यु दर 1.48 तथा सक्रिय मामलों की दर 5.88 फीसदी रह गयी है। इस जानलेवा विषाणु से सर्वाधिक प्रभावित हुए महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों की फिर से एक लाख के ऊपर हो गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 3,192 सक्रिय मामलों की वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 1,00,488 तक पहुंच गयी। जबकि 85 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 45,325 हो गयी है। इस महामारी से निजात पाने वाले की संख्या बढ़कर 15.77 लाख से अधिक हो गयी है।                
                   

पूर्व आईएएस अधिकारी अग्रवाल गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस अधिकारी बीएल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। अग्रवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (पीएमएलए) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ यह मामला 2010 में आयकर छापे के बाद से उनके खिलाफ आईटी, सीबीआई और ईडी में मामले चल रहे हैं। उनके द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति एकत्रित करने का आरोप है। इसके लिए अग्रवाल और परिजनों द्वारा किसान,मजदूरों के नाम पर बेनामी बैंक खाते खुलवाकर उनके जरिए राजधानी और आसपास जमीनें भी खरीदी गई थी।                                           


सोनाः 7 साल में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

कविता गर्ग


मुंबई। कोरोना वैक्सीन को लेकर आई खुशखबरी के चलते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें 5 फीसदी से ज्यादा गिर गई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि फीसदी के लिहाज से ये सोने में 2013 के बाद की एक दिन में आई सबसे बड़ी गिरावट है। इन संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी दिखेगा। भारतीय बाजारों में सोने की कीमतें तेजी से गिर सकती हैं। मौजूदा स्तर से कीमतें 5-8 फीसदी तक की गिरने की संभावना है, क्योंकि, भारतीय रुपया भी लगातार मज़बूत हो रहा है। बता दें कि सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम बढ़कर 52,183 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। वैक्सीन को लेकर अच्छी खबर आने से सोने की सुरक्षित निवेश मांग घट गई। इससे सोने-चांदी के दाम लुढ़क गए। विदेशी बाजार में अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर 4.9 फीसदी लुढ़क गया और 1855.30 डॉलर प्रति औंस तक फिसल गया, जबकि गोल्ड स्पॉट 4.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1854.44 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। सोमवार को सोने के दाम 100 डॉलर टूट गए। कल शुरुआती कारोबार में सोने के दाम 1965.33 डॉलर प्रति औंस के आसपास थे।                 


पंजाबः सीबीआई मंजूरी के बिना नही करेगी जांच

राणा ओबरॉय


चंडीगढ़। पंजाब सरकार ने सीबीआई को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इसके अनुसार अब सीबीआई को पंजाब में किसी भी नए केस की जांच के लिए राज्‍य सरकार की मंजूरी लेनी जरूरी होगी। राज्‍य की अमरिंदर सरकार ने एक आदेश पारित करके सीबीआई को राज्‍य में न्‍यायक्षेत्र और शक्तियों के इस्‍तेमाल के लिए दी गई सहमति को वापस ले लिया है। हालांकि सीबीआई जनरल कंसेंट वापसी से पहले तक पंजाब में जो भी केस दर्ज किए हैं, उनकी जांच एजेंसी कर सकेगी। बता दें कि सीबीआई के कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली को लेकर कुछ राज्‍य पहले ही सवाल उठा चुके हैं। पश्चिम बंगाल, केरल, छत्‍तीसगढ़, महाराष्‍ट्र, सिक्किम, त्रिपुरा, राजस्‍थान में भी सीबीआई को केस की जांच से पहले राज्‍य सरकारों की अनुमति लेना अनिवार्य है। इन राज्‍यों में सीबीआई की एंट्री रोकी जा चुकी है। बता दें कि सीबीआई दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम द्वारा शासित की जाती है। इस अधिनियम के तहत उसे किसी भी राज्य में जांच के लिए राज्य सरकार की सहमति लेना अनिवार्य है।              


एमपीः कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार में राज्य मंत्री के दर्जे के साथ नदी संरक्षण न्यास के अध्यक्ष रहे कंप्यूटर बाबा द्वारा धार्मिक स्थलों की आड़ में जमीनों पर कथित रूप से अवैध कब्जा जमाने के खिलाफ प्रशासन की मुहिम आज भी जारी रही। इस मुहिम के तहत कुल 40,000 वर्ग फुट की 2 जमीनें अतिक्रमण से मुक्त कराई गईं जिनका मौजूदा बाजार मूल्य 13 करोड़ रुपये आंका जा रहा है।


इसस बाबत अनुविभागीय मजिस्ट्रेट राजेश राठौड़ ने बताया कि शहर के सुपर कॉरिडोर क्षेत्र में एक मंदिर से सटी 20,000 वर्ग फुट जमीन पर कंप्यूटर बाबा के अवैध निर्माण को ढहा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह निर्माण उस जमीन पर किया गया जो इंदौर विकास प्राधिकरण की एक योजना में शामिल थी और कंप्यूटर बाबा के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस जमीन का मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 5 करोड़ रुपये है। इसके अलावा एसडीएम ने बताया कि प्रशासन ने अम्बिकापुरी एक्सटेंशन में श्री दक्षिण काली पीठ त्रिमहाविद्या मंदिर के परिसर में 20,000 वर्ग फुट पर किया गया कंप्यूटर बाबा का अवैध कब्जा हटा दिया है। इस जगह का मौजूदा बाजार मूल्य 8 करोड़ रुपये के आस-पास है।

सीएससी केंद्र पर आवेदन शुल्क ₹30 हुआ

संदीप मिश्र


लखनऊ। प्रदेश में जन सेवा केन्द्र (सीएससी) के जरिए आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति से लेकर राशन कार्ड तक का आवेदन करना महंगा हो जाएगा। प्रमाणपत्र – राशनकार्ड समेत करीब दो दर्जन से अधिक योजनाओं में आवेदन के लिए आवेदनकर्ता को अब 30 रुपए का शुल्क (यूजर चर्ज) अदा करना पड़ेगा। 16 नवम्बर से सीएससी के तहत यह व्यवस्था लागू हो जाएगी।


ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के तहत मौजूदा समय में प्रदेश के गांवों से लेकर शहर तक करीब 65 हजार जन सेवा केन्द्र कार्य कर रहे हैं। लोग इनके जरिए ही सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन करते हैं। अभी तक सीएससी के जरिए प्रमाणपत्र व अन्य योजनाओं में आवेदन करने पर 20 रुपए का शुल्क पड़ता है। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) विपिन मिश्रा ने बताया कि 16 तारीख से सीएससी से आवेदन करने पर 30 रुपए का शुल्क पड़ेगा।


65 हजार सीएससी संचालकों की बढ़ेगी आय
सीएससी 3.0 के तहत 65 हजार सीएससी संचालकों की आय में भी अब इजाफा होगा। अभी तक प्रति आवेदन पर सीएससी संचालकों (वीएलई) को 20 रुपए में मात्र चार से पांच रुपए ही कमीशन मिलता था। अब यह बढ़कर 12 से 15 रुपए  हो जाएगा। सीएससी संचालक वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे।


हर जिले में दो संस्थाएं करेंगी संचालन 
जन सेवा केन्द्र योजना (सी.एस.सी. 3.0) के संचालन के लिए सभी 75 जिलों में अब दो डिस्ट्रिक्ट सर्विस प्रोवाइडर (डीएसपी) संस्थाएं काम करेंगी। लखनऊ में दो डीएसपी संस्थाएं सीएससी वाईफाई चौपाल और एसआरईआई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड काम करेंगी।


ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएं –
जाति, आय, निवास , हैसियत प्रमाणपत्र, खतौती की नकल, लाउडस्पीकर की अनुमति,  छात्रवृत्ति आवेदन, शादी और बीमारी अनुदान , अत्याचारों की शिकायत का आवेदन, दहेज प्रथा से पीड़ित महिलाओं के लिए वित्तीय व कानूनी सहायता, दंपत्ति पुरस्कार, दिव्यांग कृत्रिम अंगों का अनुदान के लिए आवेदन।


22 करोड़ की लागत से तटबंध बनाने की घोषणा

दुर्ग। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ग्राम रानीतराई में दक्षिण पाटन के लिए सिंचाई सुविधाओं हेतु एवं कटाव रोकने की महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने 22 करोड़ रुपये की लागत से खारुन के बायीं ओर तटबंध बनाने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि धमतरी की ओर से यह तटबंध बन चुका है। पाटन से लगे गांवों में कटाव की वजह से यह मांग आ रही थी। अब यह समस्या दूर हो सकेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5 करोड रुपये की लागत से खपरी, ओदरागहन, चुलगहन में सौर सामुदायिक योजना से प्रोजेक्ट बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां नदी नालों में लिफ्ट इरीगेशन की गुंजाइश है वहां परीक्षण कराकर प्रोजेक्ट स्वीकृत किये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्यामाचरण शुक्ल कहते थे कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी दे दें, वे अपना विकास स्वयं कर लेंगे। हमारी सरकार की प्राथमिकता है किसानों के लिए अधिकाधिक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराना। धान की खेती बढने से इसकी मांग और बढी है। दक्षिण पाटन में तांदुला तंत्र से पानी आता है लेकिन टेल एंड तक सिंचाई की गुंजाइश काफी कम हो जाती है। नदी तथा नालों में सोलर लिफ्ट योजनाएं चलाई जाएंगी। इनकी सिंचाई क्षमता बढाने के लिए तालाबों में जल भरा जाएगा। तालाब नहीं होने पर  तालाब खुदवाने की प्रक्रिया की जाएगी।


उन्होंने कहा कि इससे सिंचाई सुविधा की गुंजाइश काफी बढ जाती है। उन्होंने कहा कि भूमिगत जल का स्तर बढाने के लिए नरवा योजना के माध्यम से कार्य किया जा रहा है। इनके साथ सोलर योजनाएं आरम्भ होने से सिंचाई का रकबा बढाने में बडी मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि आज मैंने बाडी देखी। केसरा, कौही, बोरेन्दा में स्वसहायता समहों की महिलाओं ने बहुत अच्छा काम किया है। उनकी बाडी में कई प्रकार की सब्जी लग रही थी। उनके चेहरे पर उत्साह था। बाडी योजना महिलाओं को उत्साह भी दे रही है और आर्थिक रूप से मजबूत भी कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हम ऐसी योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं जिससे स्वावलंबी गांव तैयार हो सकें। आर्थिक स्तर बढे। इसमें भागीदारी भी ग्रामीणों की ही है। गौठान के संचालन की जिम्मेदारी गौठान समिति की है यह ऐसा मॉडल है जिससे खेती और पशुपालन दोनों को ब?ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट आरम्भ हो जाने से ग्रामीण अंचल के लोगों को विशेष रूप से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पाटन में इंग्लिश मीडियम स्कूल भी आरम्भ करने का निर्णय लिया गया है। 6 स्कूलों के आरम्भ होने से लोग शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल में भी बच्चों को पढा सकेंगे।              


यूपीः संक्रमण को लेकर सजग, सावधान रहें

संदीप मिश्र


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 को देखते हुए पर्वों के दौरान पूरी सतर्कता व सावधानी बरती जाए। कोरोना संक्रमण की दर में कमी आ रही है।


इसके बावजूद किसी भी स्तर पर लापरवाही जोखिमपूर्ण हो सकती है। इसलिए संक्रमण की रोकथाम व उपचार की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। मुख्यमंत्री सोमवार को अपने आवास पर कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में नर्सिंग होम संचालकों तथा आईएमए के पदाधिकारियों से नियमित संवाद कर यह सुनिश्चित कराया जाए कि वे संक्रमित मरीज को उपचार के लिए कोविड अस्पताल भेजने में कतई विलंब न करें। कोविड अस्पतालों की व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए।
कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के संबंध में लोगों को लगातार जागरूक किया जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का भरपूर उपयोग करें। उन्होंने निर्देश दिए कि डीएम व सीएम सवेरे कोविड अस्पताल व शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक करें।                 


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया

सीएम ने 9 कन्याओं के पैर धोएं, पूजन किया  संदीप मिश्र  गोरखपुर। शारदीय नवरात्र की महानवमी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्या पूजन अनुष्ठ...