मंगलवार, 26 नवंबर 2019

इस साल का आखिरी 'ग्रहण' आया नजदीक

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को सिर्फ एक महीना बाकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण से पहले सूतक लग जाते हैं| और इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस बार के सूर्य ग्रहण की खास बता यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा। भारत में यह केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा। आपको बता दें कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उसी जगह होता है जहां पर ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं। चूंकि इस साल ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा! इसलिए इस बार के ग्रहण में सूतक काल होगा। इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। नुकीली चीज का प्रयोग न करें। कपड़े न सिलें अर्थात सुई का प्रयोग न करें।


कच्ची मिट्टी के बर्तन के जैसा है 'बचपन'

जवानों ने मनाया राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह


सुनील शर्मा 


महराजगंज! पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सीमा पर जवानों ने राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह का आयोजन किया, जहां स्कूली बच्चों  के साथ मिलकर राष्ट्रीय सप्ताह सद्भावना के रूप में मनाने के लिए जानकारी दी गई! क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर पूर्वमाध्यमिक विद्यालय सोनौली में राष्ट्रीय सांप्रदायिक सद्बभाव सप्ताह का आयोजन किया गया! जहां जनपद महाराजगंज की 22 वी वाहिनी के जवानों ने राष्ट्रीय सद्भावना सप्ताह मनाया! कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच सद्भावना का दीप जला दिया, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सर्वप्रथम जवानों ने कार्यक्रम में बच्चों को प्रेम और सौहार्द के बीच शिक्षा ग्रहण करना समाज में रहना और दूसरे के साथ सद्भावना का व्यवहार रखने का गुरु सिखाया! ऐसे में निरीक्षक अनिल ने बताया कि बच्चे देश के सिपाही हैं, इनके ऊपर देश का भार है! ऐसे में प्रेम-सौहार्द के बीच अच्छी शिक्षा ग्रहण की जाए! आपसी सद्भाव के बीच जीवन जीना चाहिए! किसी से रिश्ता का भाव नहीं रखना चाहिए! जिससे मनुष्य समाज में एक नया अंदाज लेकर रहता है, विवाह की स्थिति में व्यक्ति धराशाई हो जाता है! ऐसे में अभिभावकों को इंगित करते हुए जवानों ने बताया कि बच्चे कुम्हार के घड़ा के समान होते हैं! छोटे बच्चों को जिस हिसाब से पाला जाएगा, उनका विकास उसी हिसाब से होगा! ऐसे में राष्ट्रीय सद्भावना  सप्ताह  के जरिए मिलने वाले ज्ञान को आप ग्रहण करें!


जिसमें विद्यालय के तमाम स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे, फिर वाद – विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | तथा बच्चों के साथ सोनौली में रैली निकाली गयी | बच्चों के उत्साह बर्धन के लिए बच्चों को कलम बांटी गयी |
इस मौके पर एफ. समवाय सोनौली निरीक्षक अमित कुमार और अन्य बल कर्मी तथा विद्यालय के स्टॉफ और बच्चे उपस्थित रहे।


'माघ मेले' में सुविधाओं को लेकर की बैठक

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय रहेगा उत्तम प्रबंध
मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश
मेला प्रशासन की अनुमति के बिना मेला क्षेत्र में नहीं लगेंगे व्यावसायिक विज्ञापन-जिलाधिकारी, प्रयागराज
महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी लागू


प्रयागराज। माघ मेला-2020 के आयोजन हेतु गठित सलाहकार समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रयागराज श्री भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आई0सी0सी0सी0 के सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक में आये लोगो से माघ मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में बिंदुवार चर्चा की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में दोनो तटों से लगभग 200मी0 की दूरी पर टेंट लगाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। बैठक में आए अचार्यबाड़ा, दण्डीवाडा एवं अन्य संगठनों के महंतों ने मेले में मूलभूत समस्याओं का मुद्दा जिलाधिकारी के समक्ष रखा, जिसपर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन जिलाधिकारी ने संत समाज को दिया। संत समाज से आए लोगों को जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि इस वर्ष माघ मेले में यथासम्भव समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी।
जिलाधिकारी ने भूमि आवंटन पर संतसमाज को आश्वासन दिया कि इसके लिए भूमि उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लिया जाएगा। माघ मेले में अलाव, राशन इत्यादि की समुचित व्यवस्था की जायेगी। महिलाओं के लिए घाटों पर चेंजिंग रूम की उचित व्यवस्था करायी जायेगी। दारागंज क्षेत्र में रैन बसेरे की समस्या दूर की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवचन से सम्बन्धित विज्ञापन को छोड़कर सभी व्यावसायिक विज्ञापन बिना मेला प्रशासन की अनुमति के नहीं लगाये जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि मेले में सुरक्षा की उचित व्यवस्था की जाएगी। माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हर-हाल में सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही मेले में आए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस प्रशासन की यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी है।
जिलाधिकारी ने उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के अतिरिक्त गुणवत्तापरक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने का प्रस्ताव संत समाज के सम्मुख रखा, जिसके अन्तर्गत कथा-प्रवचन के कार्यक्रम समाहित होंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अधिकाधिक आयोजन पर बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि माघ मेले में साफ-सफाई, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं शौचालयों, बायो/जीरो डिस्चार्ज/मोबाइल शौचालय की उचित व्यवस्था की जाएगी। किसी भी परिस्थति में साफ-सफाई से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने संत समाज से कूड़े को बाहर करने का एक समय निर्धारित करने को कहा। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा दिन के समय बाहर निकालना नगर निगम के लिए मुश्किल कार्य है, इसलिए सुबह के समय कूड़ा-कचरा निस्तारित करने की व्यवस्था उत्तम रहेगी। मेले में साफ-सफाई बनी रहे इसके लिए मेला क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाये रखने में आमजनमानस से सफाई के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा वार्ड बाॅय की उचित व्यवस्था रहेेगी।
जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा कि महत्वपूर्ण पर्वों पर टैªफिक डायवर्जन की व्यवस्था की जाएगी। यातायात बाधित न हो यह सुनिश्चित होना चाहिए। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। रेलवे स्टेशनों पर यातायात में होने वाली असुविधाओं पर अलग से विचार-विमर्श करके उचित निर्णय लेने का आश्वासन जिलाधिकारी ने दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में यात्रियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता।
 जिलाधिकारी ने मेले में पेयजल एवं खाद्य सामग्री, गैस सिलेण्डर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हालात में पुराने तार, होल्डर इत्यादि न लगाए जाय। यह सुरक्षा व्यवस्था हेतु खतरा है। संचार व्यवस्था विषय पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि उचित संचार व्यवस्था हेतु अधिक मात्रा में टाॅवर मेला क्षेत्र में स्थापित कराये जाये, जिससे निर्बाध रूप से संचार की व्यवस्था मेला क्षेत्र उपलब्ध हो सके। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने हेतु अस्थायी बस स्टैण्ड इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। माघ मेला क्षेत्र में अस्थायी पशुबाड़े बनाने पर चर्चा की गयी, जिससे कि मेला क्षेत्र में आने वाले आम श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों को को किसी प्रकार की असुविधा  का समाना न करना पड़े।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी-श्री प्रेमरंजन सिंह, एडीएम सिटी- अशोक कुमार कनौजिया,  सिटी मजिस्टेªट-रजनीश मिश्र के साथ सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
 --------------------------------------------------
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत किया जायेगा आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद के सचिव श्री चन्द्रमणि ने बताया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 14 दिसम्बर, 2019 को दिन शनिवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन श्री उमेश कुमार शर्मा, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, इलाहाबाद की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय परिसर इलाहाबाद में किया जाना है साथ ही साथ जनपद के समस्त तहसील मुख्यालय पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाना है।
------------------------------------------
मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में बैठक अब 28 नवम्बर को
उद्यमियों/औद्योगिक संगठन अपनी समस्या 26 नवम्बर तक कार्यालय को उपलब्ध करायें
संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल श्री सुधांशु तिवारी ने बताया है कि मण्डल स्तर औद्योगिक इकाईयों/उद्यमी संगठनों से प्राप्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को प्रातः 11ः30 बजे परिक्षेत्रीय उद्योग कार्यालय प्रयागराज, 67 लाउदर रोड, प्रयागराज में बैठक आहूत की सूचना दी गयी थी। अपरिहार्य कारणों से अब यह बैठक दिनांक 26 नवम्बर, 2019 को पूर्व निर्धारित समय एवं स्थान पर आयोजित होगी। उद्यमियों/औद्योगिक संगठनों से अपेक्षा है कि अपनी समस्या दिनांक 26 नवम्बर, 2019 तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें जिससे सम्बन्धित अधिकारी को वस्तुस्थिति के साथ बैठक में आमंत्रित किया जा सके।


बृजेश केसरवानी


मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं एवं शिलान्यास

रोहित शर्मा, सुशील पंडित


ऊना! मुख्यमंत्री ने ज़िला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कांगड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणाएं कीं। उन्होंने ऊना जिले के अपने दौरे के दूसरे दिन आज हरोली विधानसभा क्षेत्र में 65 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।


अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान अनावश्यक परियोजनाओं पर सैकड़ों करोड़ रुपए खर्च किए गए और इन परियोजनाओं की अभी तक कोई उपयोगिता नहीं है। यहां तक कि वर्तमान सरकार भी खाली पड़े इन भवनों का सदुपयोग करने में मुश्किलों का सामना कर रही है।


जालंधर में जलाया, पीएम मोदी का पुतला

जालंधर। महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रहे घटनाक्रम के चलते जालंधर में कांग्रेसियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुतला फूंका गया। दोआबा चौक में पीएम मोदी का पुतला फूंका गया व भाजपा विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था व पूरा क्षेत्र छावनी में तबदील हो गया। इस दौरान पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, काउंसलर अवतार सिंह, सुभाष  वर्मा, जनरल सेक्रेट्री विकासपुरी वेलफेयर सोसाइटी जालंधर, दीपक शारदा, खुशबू व अन्य कांग्रेसी उपस्थित थे।


खिलाड़ी को देश के लिए खेलना चाहिए

रुद्रपुर। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव इस समय रुद्रपुर में हैं। यहां ऐमेनिटी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में उन्होंने बच्चों से संवाद भी किया। उन्होंने कहा उत्तराखंड हो या कोई और प्रदेश, खिलाड़ी को हमेशा भारत के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि जब कभी भी मैदान में उतरें तो पढ़ाई की टेंशन एक किनारे रख कर खेलें और जब पढ़ाई करें तो खेल के बारे में कतई न सोचें। उन्होंने कहा हर काम में आपकी एकाग्रता होना आवश्यक है। तब ही हम आगे बढ़ सकते हैं। आगे जाकर यही गुण आपके सफलता या असफलता की चाबी होगा।


इससे पहले कपिल देव ने स्कूल में 'कपिल देव पवेलियन' का लोकार्पण किया। कपिल ने अपने ही अंदाज में बच्चों को आटोग्रफ तो दिए लेकिन साथ ही उन्हें प्रेरित भी किया कि ऐसे काम करें कि लोग आपके आटोग्रफ लेने के लिए उमड़ पड़ें।


पहाड़ों में बरसात, तापमान में गिरावट दर्ज

सहारनपुर! उत्तर प्रदेश के अंतिम जिले सहारनपुर में ठंड बढ़ गई है। पहाड़ी इलाकों में हुई बरसात के बाद इसका असर सहारनपुर में दिखाई दिया है। मंगलवार तड़के पहाड़ी इलाकों में बरसात हुई। देहरादून में भी बरसात हुई। इसका असर ठंड के रूप में सहारनपुर में भी दिखाई दिया। मंगलवार को सहारनपुर में तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि दोपहर बाद सहारनपुर में आसमान खुल गया और धूप निकल आई लेकिन तापमान में गिरावट जारी रही।


मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब ठंड बढ़ेगी और अगले 2 दिन में बरसात भी हो सकती है। उत्तर प्रदेश का अंतिम जिला सहारनपुर शिवालिक की पहाड़ियों की तलहटी से सटा हुआ है। पत्रिका ने 4 दिन पहले ही वेदर अलर्ट में अपने पाठकों को बता दिया था कि सप्ताह के अंत में बरसात होने की आशंका है और ठंड बढ़ेगी। मंगलवार को एकाएक पारे में गिरावट हुई और आसमान में बादल छा गए। दोपहर करीब 12:00 बजे हल्की बूंदाबांदी हुई लेकिन बरसात का रूप नहीं लिया। उधर देहरादून में दिन निकलते ही काफी बरसात हुई, जो सुबह 8:00 बजे तक जारी रही। देहरादून में तापमान काफी कम हो गया है और इसका असर आप सहारनपुर से होकर देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।


मंगलवार को सहारनपुर में पारा 10 डिग्री तक पहुंच गया था हालांकि बाद में संभलकर 22 डिग्री तक भी रिकॉर्ड किया गया लेकिन तापमान में भारी गिरावट है और मंगलवार को सहारनपुर में ठंड ने दस्तक दे दी।


इंडिया में पहले गिद्ध संरक्षण केंद्र की स्थापना

अखिलेश पांडेय


महराजगंज! फरेन्दा में बनेगा पहला गिद्ध संरक्षण केंद्र वन्यजीव अनुसंधान संगठन एवं बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा की जायेगी स्थापना! उत्तर प्रदेश सरकार विलुप्तप्राय गिद्धों के संरक्षण और उनकी आबादी बढ़ाने के लिए महाराजगंज की फरेंदा तहसील के भारी-वैसी गांव में प्रदेश का पहला'जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र' स्थापित करेगी। गोरखपुर वन प्रभाग में 5 हेक्टेयर में स्थापित होने वाला यह केंद्र हरियाणा के पिंजौर में स्थापित देश के पहले जटायु संरक्षण और प्रजनन केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील पांडेय ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस केंद्र की स्थापना वन्यजीव अनुसंधान संगठन और बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से की जायेगी। बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी बीएनएचएस ने इस केंद्र की डीपीआर तैयार की है। उन्होंने कहा कि कैंपा योजना के तहत धन की व्यवस्था के लिए डीपीआर भेजी गई है। सर्वेक्षण का काम करीब 60 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है। पांडे ने कहा कि महाराजगंज वन प्रभाग के मधवलिया रेंज में अगस्त माह में 100 से अधिक गिद्ध देखे गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित गो सदन के निकट भी यह झुंड दिखा था। उन्होंने बताया कि गौ सदन में निर्वासित पशु रखे जाते हैं, जो वृद्ध होने के कारण जल्द ही मर जाते हैं। उन्होंने बताया मृत निर्वासित पशुओं के मिलने से यहां गिद्धों का दिखना स्वभाविक है, इसीलिए भारी वैसी गांव का चयन किया गया है। श्री पांडेय ने बताया कि वर्ष 2013-14 की गणना के अनुसार 13 जिलों में लगभग 900 गिद्ध पाए गए थे।


यूपी शासन की महत्वपूर्ण योजनाएं रहेगी ठप

ठप्प रहेंगी शासन की प्राथमिकता वाली आवास, शौचालय एवं मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजनाऐं !


गाजीपुर। अपनी तीन सूत्रीय मांगों के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे पंचायत सचिवों का धैर्य अंततः जवाब दे गया। डेढ़ वर्ष पूर्व हुए लंबे आंदोलन के पश्चात सरकार ने सचिवों की तीन सूत्रीय मांगों, जिसमें शैक्षिक योग्यता स्नातक एवं ओ लेवल कंप्यूटर, प्रारंभिक ग्रेड पे 2800 तथा समय पर पदोन्नति न होने की स्थिति में पदोन्नत पद का वेतनमान दिये जाने की मांग शामिल थी, को पूर्ण करने के लिये एक माह का समय मांगा था और इस अवधि में सकारात्मक निर्णय लेने का वादा किया था। परंतु 18 माह बीतने के बाद भी कोई शासनादेश जारी नहीं किया गया, जिससे आक्रोशित होकर सचिवों के प्रांतीय संगठन ने पुनः मांगों के पूर्ण होने तक कार्य वहिष्कार, गेट मीटिंग एवं धरना का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया है। आंदोलन के प्रथम चरण में 27 से 29 नवंबर 2019 तक पूरे प्रदेश में सचिवों द्वारा तीन दिन का आकस्मिक अवकाश लेकर सम्पूर्ण कार्य वहिष्कार किया जायेगा।
उक्त आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में जनपद गजीपुर के सदर विकास खण्ड में आज ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के पदाधिकारी उपस्थित हुए तथा संविधान दिवस मनाया। इसके उपरांत कल से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय कार्य वहिष्कार पर चर्चा की गयी तथा सरकार की वादाखिलाफी पर आक्रोश व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सचिवों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी महोदय, मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त (मनरेगा), परियोजना निदेशक एवं जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय को कार्य वहिष्कार का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में सूर्यभानु राय, ओमप्रकाश यादव, रामराज कुशवाहा, अशोक यादव, बैजनाथ तिवारी, पवन पांडेय, कंचन कुमार जायसवाल, सुरेंद्र यादव, संजय यादव, संजय कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे।


 


मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर बना, डिपो

अंधेर नगरी चौपट राजा,टका सेर भाजी टका सेर खाजा-


राठ! कस्बे की महिमा ही न्यारी है।यहाँ अधिकारीगण,नेतागण और प्रबुद्ध वर्ग सभी सामंजस्य स्थापित करने में ज्यादा यकीन करते हैं और यह सभी के लिए ही सुविधाजनक रहता है।आंदोलन और मशाल जलूस वाले नेता अब नहीं रहे।अब जो हैं,उनमें बहुतायत में सेटिंग-गेटिंग करने वाले हैं।इसी का परिणाम है कि आज जुआ,बालू का अवैध खनन,खुले घूम रहे अन्ना जानवरों की बेचारगी सर्वत्र नज़र आ रही है।नगर अतिक्रमण से आच्छादित है।कोई भी बीच रास्ते में बोरिंग करा ले या नाली-नालों के ऊपर स्थाई निर्माण करवा ले ,कोई भी टोकने वाला नहीं है।अवैध बालू का धंधा इस समय अपने चरम पर है।बालू भरे तेजी से फर्राटा भरते ट्रैक्टर बहुधा दुर्घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।इस सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारीगण जिला अधिकारी के आदेशों को भी हवा में उड़ा देते हैं।दिनभर नगर में इधर-उधर जाने वाले आलाधिकारी सब कुछ देख कर भी अनजान और मासूम बन जाते हैं।मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर डिपो बन चुका है और आम नागरिकों के शरीर में जहर घुल रहा है।
देखने-सुनने वाला कोई नहीं है,हाँ यदि उपदेश सुन्ना हो तो ज्ञानीजन सर्वत्र उपलब्ध हैं।
जगदीश श्रीवास्तव


धर्म परिवर्तन के बाद मिल रही है धमकियां

18 साल की उम्र में बना था मुसलमान, 27 में 'घर वापसी' की तो मिल रही धमकियां


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शामली में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ धर्म परिवर्तन कर लिया। जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित युवक ने पुलिस में गुहार लगाई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बताया गया कि सलीम नाम के शख्स ने 8 साल की उम्र में हिंदू धर्म को छोड़कर इस्लाम अपना लिया था। उस वक्त उसके माता-पिता का देहांत हो गया था। तब वह अपने एक मुस्लिम साथी के साथ रहता था। बड़े होने पर उसकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज से कर दी गई और चार बच्चे भी हो गए। लेकिन अब उसने अपनी पत्नी और बच्चों समेत वापस हिंदू धर्म अपना लिया। उसका कहना है कि अब उसे जान से मारने की धमकी मिल रही है।


8 साल की उम्र में सलीम 27 में बना सुशील
पीड़ित युवक का नाम सलीम है और वो सदर कोतवाली क्षेत्र के सरवरपीर कॉलोनी का रहने वाला है। सलीन ने धर्म बदलकर अपना नाम सुशील रख लिया है। उसने बताया कि उसे तब समझ नहीं थी, उसके पिता का नाम श्याम सिंह था। उनके देहांत के बाद उसने इस्लाम अपना लिया। लेकिन अब उसे समझ आई है तो वापस सनातन धर्म की ओर लौट आया है। लेकिन इस बात से कुछ मुस्लिम समुदाय के लोग नाराज हो गए हैं। यहां तक कि जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जिसके बाद उसने पुलिस में गुहार लगाई है।


मरीज करता रहा बात, बदले दिल के 'वाल्व'

मरीज करता रहा बातें और डॉक्टर ने बदल दिए दिल के वाल्व


लखनऊ। सर्जरी के क्षेत्र में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल कठिन से कठिन सर्जरी को सफलतापूर्वक करके नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। ऐसे में एक बार फिर यहां के डॉक्टर और उनकी टीम ने जागते हुए मरीज की एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी सफलतापूर्वक की है। मरीज की पूर्ण चेतना अवस्था में की जाने वाली यह सर्जरी तकनीकी रूप से बहुत अधिक चुनौतीपूर्ण होती है। क्योंकि इसमें रोगी न केवल जाग रहा होता है बल्कि पूरे सर्जरी के समय  बात भी कर करता रहता है। हालांकि जागने के दौरान उसे किसी भी प्रकार के दर्द का एहसास  नहीं होता।ऐसे इसलिए होता है क्योंकि वह अपने आस-पास होने वाली गतिविधियों के प्रति जागरूक होता है। यह पूरे उत्तर भारत की पहली एओर्टिक वाल्व रिप्लेसमेंट अवेक सर्जरी है जो लखनऊ के अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में पूरी हुई है।


जानकारी के मुताबिक यूपी के गोंडा निवासी अब्दुल कलाम गंभीर एओर्टिक रेगुरगिटेशन एल।वी  डिसफंक्शन के साथ जटिल प्रकार के हृदय रोगों से भी पीड़ित थे। इस रोगी के बारे में अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के वरिष्ठ सलाहकार व सर्जन सीटीवीएस डॉ। विजयंत देवनराज ने बताया कि मरीज को 2 साल से अधिक समय से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।  जो एक गंभीर सांस रोग है। ये बीमारी होने पर सीने में दर्द, अपच, भूख न लगना, वजन कम होना, आरएचडी गंभीर, एआर माइल्ड, एमआर माइल्ड, एलवीईएफ- 48%,  सीएक्स -आर- बढ़े हुए हृदय (कार्डियोमेगाली) से संबंधित सीने में दर्द यह सभी मरीज में लक्षण पाए गए। एओर्टिक वाल्व प्रतिस्थापन सर्जरी द्वारा मरीज का सफल इलाज किया गया।


बता दें उन्हें इंटुबैट नहीं किया गया और ना ही वेंटिलेशन पर रखा गया। उन्होंने ये भी बताया कि इस सर्जरी में कोई हृदय संबंधी दवाएं उपयोग में नहीं लाई गयी और ना ही किसी भी प्रकार से रक्त आधान की आवश्यकता हुई। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं और वह अपने गांव में खुद का बिजनेस शुरू करने की योजना बना रहा है।अपोलोमेडिक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सी.ई.ओ. डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि “अपोलोमेडिक्स हॉस्पिटल में डॉक्टरों की एक शानदार टीम है। मैं डॉ। विजयंत देवनराज और उनकी टीम को इस सफल वाल्व रिप्लेसमेंट अवेक सर्जरी के लिए बधाई देता हूं, हम उन्नत जीवन रक्षक चिकित्सा उपकरण और प्रौद्योगिकी की सुविधाओं से सुसज्जित हैं और किसी भी प्रकार की सर्जरी को सफलतापूर्वक करने में सक्षम हैं।


पात्र लोगों को मिले 'योजनाओं' का लाभ

सकारात्मक रूख अपनाते हुये पात्र लाभार्थियो को सरलता के साथ ऋण करायें उपलब्धः डीएम।


गौतमबुद्धनगर! जिलाधिकारी बीएन सिंह के द्वारा कलैक्ट्रेट सभागार में बैंकर्स के साथ बैठक करते हुये, अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार की संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र लाभर्थियों तक पहुचाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी व बैंकर्स के द्वारा अपनी कार्ययोजना तैयार करते हुये! समस्त संचालित योजनाआंे का व्यापक प्रचार प्रसार करते हुये पात्र लाभार्थियों को योजनाआंे का लाभ उपलब्ध कराया जायें, ताकि शासन की मंशा को पूर्ण रूप दिया जा सकें।


जिलाधिकारी ने बैठक करते हुये कहा कि जनपद में कार्यरत बैंको द्वारा त्रिमासिक रूप से एलबीएस डाटा अग्रणी जिला कार्यालय को समय सीमा के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप पर तैयार करते हुये, उपलब्ध करायें! ताकि जनपद का डाटा निर्धारित समय पर सरकार और एसएलबीसी को उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुये यह भी कहा कि सभी संचालित योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा अटल पंेशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना आदि योजनाओं का लाभ जनपद के किसानों व आमजनों तक पहुचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार कराया जायें, ताकि संचालित योजनाओं का लाभ जनपद के समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुचाया जा सकें।


उन्होंने जिला अग्रणी लीड बैंक प्रबन्धक को निर्देश देते हुये कहा कि जिन्ह बैंको के द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी जा रही और बैठक उपस्थित नही होते ऐसे सभी बैंको को नोटिस जारी करे। बैंको से सम्बन्धित आईजीआरएस शिकायत जो बंैको को भेंजी जाती है उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अनुसार करा दिया जायें, ताकि शिकायत डिफाल्टर श्रेणी में ना आ सकें और जनपद की रैकिंग पर विपरीत प्रभाव न पडें। जिलाधिकारी ने सभी बैंकर्स को आधार सैन्टर संचालन करने के सम्बन्ध में निर्देश देते हुये कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा आधार सैन्टर ग्रामीण क्षेत्रों में भी संचालित करायें जायंे, ताकि जो किसान व आमजन आधार कार्ड न होने के कारण संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त नही कर पाते वह भी अपना आधार कार्ड बनवाकर संचालित योजना का लाभ उठा सकें। इस महत्वपूर्ण बैठक मे जिला लीड बैंक प्रबन्धक तथा बैंकर्स के द्वारा भाग लिया गया।


जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।


एनसीआर के चार शातिर लुटेरे किए गिरफ्तार

अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद! दिल्ली एनसीआर ग़ाज़ियाबाद मे मोबाइल लूटपाट व चोरी करने वाले चार शातिर लुटेरे गिरफ्तार 41एडंरोइड मोबाइल फोन व चोरी के वाहनों सहित अवैध असलाह बरामद!


थाना साहिबाबाद पुलिस द्वारा शालीमार गार्डन क्षेत्र से मोबाइल लूट व चोरी करने वाले चार शातिर अभियुक्त को स्वाती केवल के पास शहीद नगर जाने वाले रास्ते से समय करीब 21:00 बजे गिरफ्तार किया गया! जिनके कब्जे से लूट व चोरी के 48 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए! घटनाओं में प्रयुक्त चोरी के दो-दो पहिया वाहन में अवैध असला बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई! लुटेरों ने ने गहन पूछताछ के दौरान बताया कि लूटेरा चांद उपरोक्त गैंग का गैंग लीडर है जो गैंग बनाकर अपने साथियों के साथ चोरी किये गये! वाहनों से घूम घूम कर एनसीआर क्षेत्र में रेलवे में चलते लोगों से महिलाओं से अपना निशाना बनाकर लूटपाट किया करते थे!


पत्नी को सिंगापुर भेज, किया दूसरा विवाह

अमृतसर। एक पति ने पत्नी को सिंगापुर भेजकर बिना तलाक दिए दूसरी शादी रचा ली। विदेश से वापस लौटी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसे जान से मारने की कोशिश की गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति सहित 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


जानकारी देते हुए पंडोरी गोला की गुरमीत कौर ने बताया कि पांच वर्ष पहले उसका विवाह गांव कैरों निवासी गुरलाल सिंह के साथ हुआ था। विवाह के बाद 25 सितंबर 2014 को ससुरालवालों ने गुरमीत कौर का 2 वर्ष लिए सिंगापुर का वीजा लगवा दिया। गुरलाल सिंह उसे लेने के लिए एयरपोर्ट आया और अगले दिन बहानेबाजी करके मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद वह जब ससुराल घर पहुंची तो गुरलाल ने उसे वापस जाने के लिए कहा। उसने कहा कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरा विवाह कर लिया था।


ऐसे में वह मायके लौट आई। उसका आरोप था कि 24 नवंबर की सुबह पांच बजे उसके पति गुरलाल सिंह, देवर गुरजंट सिंह, अमरीक सिंह, सास बलविंदर कौर तथा ससुर गुरभेज सिंह व एक अन्य महिला जसबीर कौर मायके घर आए व उसके गले में रस्सी डालकर फंदा लगान की कोशिश की! गुरमीत कौर के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए। सिविल अस्पताल में उपचार के दौरान महिला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाते हुए बताया कि सिंगापुर में काम करते समय उसने अपने पति के बैंक खाते में 12 लाख डाले थे।वहीं डीएसपी सुच्चा सिंह बल ने बताया कि एएसआई सविंदर सिंह ने महिला के बयान दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


नवजात बच्चे के दो सिर, तीन हाथ, 4 पंजे

विदिशा! मध्य प्रदेश की महिला ने अनोखे बच्चे को जन्म दिया है। जिसको देखकर आपके दिल की धड़कने भी तेज हो जाएंगी। इस नन्हें मासूम को देखने के लिए अस्पताल में लोगों की भीड़ लग रही है। पूरे इलाके लोग इसकी ही चर्चा कर रहे हैं।


बच्चे के हैं 2 सिर, 3 हाथ और 4 पंजे
दरअसल, यह अजीबोगरीब बच्चे का जन्म शनिवार को मध्य प्रदेश के विदिशा शहर में एक अस्पताल में हुआ है। इस अनोखे बच्चे के 2 सिर 3 हाथ और 4 पंजे हैं। पहले तो यह देख अस्पताल का स्टाफ हैरान रह गया। लेकिन कुछ देर बाद मासूम को शहर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।डॉक्टर ने बताया रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है यह बच्चाअस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनकर ने बताया कि इस तरह का मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है। वहीं डॉक्टर प्रतिभा ओसवाल ने बताया कि महिला डिलेवरी के लिए शनिवार रात को भर्ती हुई थी। जिसकी रविवार सुबह करीब 7 : 35 पर बच्चे का जन्म हुआ। वहीं प्रसूता माला के पति ने बताया कि हमने दो बाद सोनोग्राफी कराई थी, जिसमें जुड़वा बच्चे बताए गए थे।


अक्षय-प्रियदर्शन फिर करेंगे, जुगलबंदी

मुंबई। अक्षय कुमार को कॉमेडी फिल्मों का बेहद भरोसेमंद नाम बनाने का श्रेय प्रियदर्शन को जाता है । निर्देशक ने बताया कि वे दोनों एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए साथ आने जा रहे हैं। निर्देशक और अभिनेता की इस जोड़ी ने 'हेरा-फेरी', 'गरम मसाला', 'भूल भूलैया' और 'दे दनादन' जैसी मजेदार फिल्में दी हैं। अगली फिल्म पर वह अगले साल से काम शुरू करेंगे।
प्रियदर्शन ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) से इतर बताया कि यह एक कॉमेडी फिल्म है। फिलहाल मैं इसे लिख रहा हूं और हम अगले साल सितंबर-अक्टूबर तक इस पर काम शुरू करेंगे।उन्होंने कहा कि अच्छी बात यह है कि अक्षय ज्यादा कॉमेडी फिल्में नहीं कर रहे हैं। उन्होंने 'हाउसफुल 4' की लेकिन वह जैसा चाहते थे, यह वैसी नहीं बन पाई।


चोरों ने 'विधवा' सास-बहू को बनाया कंगाल

चोरो ने सेंधमारी कर बिधवा सास बहू को बनाया कंगाल


सौरभ दूबे 
अयोध्या! तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेतवारी चतुरपुर पिपरी नंसा मार्ग के किनारे मकान बना कर रह रही बिधवा सास बहू को चोरो ने कंगाल कर दिया। चम्पा देवी 70 वर्ष, व उनकी बहू कुसुम , के मकान के पीछे की दीवार में बीती सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 15 हजार नगदी सहित 5 जोड़ी पायल,40 कीमती साड़ी ,बर्तन सहित अन्य घरेलू सामान उठा ले गये।
मंगलवार की प्रातः सो कर उठे परिजनों को घटना की जानकारी हुई।जिसकी सूचना डायल 112पर दी गई।सूचना पर डायल 112 पीआरबी के दरोगा जनार्दन सिंह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे।मौके की जांच पड़ताल किया ।


पाक खिलाड़ियों से नहीं लिया किराया, दी पार्टी

कानपुर! एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर के साथ पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों की ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है! दरअसल, रेडियो प्रजेंटर एलीसन मिशेल ने मैच की कॉमेंट्री के दौरान एक कहानी साझा की!


मिशेल ने बताया कि पाकिस्तान के यासिर शाह, शाहीन आफरीदी और नसीम शाह के साथ कुछ खिलाड़ियों से एक भारतीय टैक्सी ड्राइवर ने टैक्सी का किराया नहीं लिया! ड्राइवर ने खुद को क्रिकेट प्रेमी बताया| इससे खुश को होकर खिलाड़ियों ने उस ड्राइवर को डिनर के लिए इनवाइट किया और ड्राइवर ने भी निमंत्रण कबूल करते हुए साथ डिनर भी किया!


ये कहानी एलीसन मिशेल ने मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज को मैच में कॉमेंट्री के दौरान बताई! उन्होंने कहा, मैं उस ड्राइवर से मिली तो उन्होंने मुझे ये पूरी कहानी बताई और साथ ही अपने मोबाइल में वो फोटो भी दिखाई जिसमें भारतीय टैक्सी ड्राइवर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं! टैक्सी ड्राइवर उन खिलाड़ियों को एक भारतीय रेस्टोरेंट ले गए जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ मिलकर खाना खाया! भारतीय ड्राइवर की पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| साथ ही पाकिस्तान के खिलाड़ियों के इस कदम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है!


विकास प्राधिकरण पर 'भ्रष्टाचार' का आरोप

एसएल कश्यप। 
सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित सोफिया माॅर्किट के सामने शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए एसडीए का पुतला भी फूंका। इस मौके पर जिला प्रमुख सुभाष कक्कड़ व नगर प्रमुख राजेंद्र चावला ने एसडीए के अधिकाारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एसडीए के खिलाफ उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। लगातार 40 दिन तक पुतले जलाये जाएंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश सिंह व महामंत्री धीरेंद्र राठौर ने आरोप लगाया कि जिस निर्माण पर पैसे नहीं मिलते, ऐसे लोगों पर एसडीए चालान की कार्रवाई कर देता है। प्रदर्शनकारियों में राजीव ठकराल, संजय कुमार, रवि कुमार, पवन नारंग, बलदेवराज, विनोद बत्रा, शुभम सोनकर, अनिल राजपूत, राजेंद्र कुमार, सतेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।


टिकट मशीन खराब,बिना टिकट चढ़े यात्री

मशीन ठीक होने पर कुछ ही यात्रियों को मिल पाएं टिकट 


अरविंद सिसौदिया। 
नानौता। नानौता रेलवे स्टेशन पर टिकट मशीन में आई तकनीकी खराबी के चलते अधिकांश यात्री बिना टिकट के ही जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने को मजबूर हो गए। तो वहीं कुछ यात्रियों ने अक्सर मशीन में गडबडी बताकर ऐसे ही टिकट न दिए जाने का आरोप लगाया है। 
नानौता में पिछले कई वर्षो के आंदोलन के बाद जनता एक्सप्रेस ट्रेन का स्टाॅपेज किया गया है। जो कि फिलहाल छह महीने के ट्रायल पर है। जनता एक्सप्रेस सुबह 7 बजे नानौता रेलवे स्टेशन पर पंहुचती है। जो सिर्फ एक मिनट ही रेलवे स्टेशन पर रूकती है। मंगलवार की सुबह करीब 50-60 सवारियां टिकट लेने के लिए लाइन में लगी थी कि टिकट वितरक ने बताया कि मशीन में तकनीकी खराबी आने के चलते टिकट नहीं मिल पाएंगें ट्रेन से जाने वाले लोग परेशान हो गए। बताया जाता है कि स्टेशन पर जनता एक्सप्रेस के पंहुचने पर ही टिकट दिए गए। जबकि अधिकांश लोग बिना टिकट ट्रेन में बैठने को मजबूर हुए। इस संबध में रेलवे स्टेशन मास्टर प्रवीण कुमार का कहना है कि कुछ देर के लिए तकनीकी खराबी टिकट मशीन में आ गई थी। लेकिन इसके बाद कुछ यात्रियों को टिकट प्रदान किए गए है। 
जनता एक्सप्रेस के टिकट के समय मशीन गडबडाने का आरोप - नानौता नगर व क्षेत्र के अधिकांशत सफर करने वाले दैनिक यात्रियों का कहना है कि अधिकांशत जनता एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को टिकट देते समय मशीन में तकनीकी खराबी आ जाती है। जो कि उनकी समझ से परे है। उनका कहना है कि जिस दिन से जनता एक्सप्रेस का स्टाॅपेज बना है उस दिन से रोजाना करीब 50 से 60 यात्री सुबह इस ट्रेन में नानौता से दिल्ली तक के बीच का सफर करते है। लेकिन टिकट देने के दौरान ही मशीन गडबडा जाती है और अधिकांश यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर पंहुचकर टिकट लेना पडता है।


मंदिर में घुस रही महिला पर 'मिर्च स्प्रे'

केरल! सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही एक महिला कार्यकर्ता पर मिर्च स्प्रे से हमला किया गया है! महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही थीं, तभी उन पर मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया गया! यह हमला पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर किया गया है! एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि अम्मिनी अपने चेहरे को छुपाकर से उस युवक के पास से भाग रही है! बिंदू को अस्पताल ले जाया गया है!


महिला अधिकार कार्यकर्ता तृप्ति देसाई भी सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर में पूजा करने के लिए मंगलवार को यहां पहुंची! देसाई और कुछ अन्य कार्यकर्ता मंगलवार को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी जहां से उन्हें कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्तालय में ले जाया गया है! उन्होंने कहा कि संविधान दिवस के अवसर पर 26 नवम्बर को वे लोग मंदिर में पूजा करना चाहेंगी!


देसाई ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के 2018 में सभी आयुवर्ग की महिलाओं को सबरीमला मंदिर में प्रवेश की अनुमति देने के आदेश के साथ वह यहां पहुंची हैं! महिला कार्यकर्ता ने कहा, 'मैं मंदिर में पूजा करने के बाद ही केरल से जाऊंगी!' पुणे की रहने वाली देसाई ने पिछले साल नवम्बर में भी मंदिर में दर्शन करने का एक असफल प्रयास किया था!


फडणवीस ने सीएम पद से दिया इस्तीफा

मुंबई। महाराष्ट्र में पिछले चार दिन से चल रहे पॉलिटिकल ड्रामे का आज अंत हो गया। सूबे के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनसे कुछ देर पहले डिप्टी सीएम अजीत पवार ने भी इस्तीफा दे दिया है। विधायकों की जादुई संख्या न जुटा पाने के कारण फ्लोर टेस्ट में फजीहत से बचने फड़नवीस ने यह कदम उठाया है। प्रेस कांफ्रेंस में इस्तीफे का ऐलान करते हुए फड़णवीस ने कहा कि उनके पास बहुमत नहीं है, वो इस्तीफा देने जा रहे हैं। फड़णवीस ने गठबंधन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है कि वो अच्छी तरह से सरकार चलायेंगे। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि ये दल सिर्फ सत्ता के लिए साथ आये हैं।


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह अपने फैसले में कल शाम को विधानसभा में विधायकों का फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया था। जबकि, राज्यपाल ने सरकार को 30 नवंबर तक की मोहलत दी थी बहुमत साबित करने के लिए। राज्य सरकार की कोशिश भी यही थी कि किसी तरह कुछ और समय मिल जाए। लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश की राजनीति 180 डिग्री टर्न कर गई। वैसे भी कल शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने मुंबई के हयात होटल में 163 विधायकों का मीडिया के सामने परेड कराया था। इसके बाद ही भाजपा नैतिक दवाब में आ गई थी। क्योंकि, उसके पास विधायकों का जादुई संख्या नहीं थी।


अजित को मनाने के लिए एनसीपी की ओर से हर कोशिश की जा रही थी। मंगलवार सुबह अजित पवार की सुप्रिया सुले के पति सदानंद से मुलाकात की खबरें थीं और तभी से कहा जा रहा था कि वह शरद पवार के खेमे में वापस लौट सकते हैं। दिल्ली में संसद सत्र के इतर पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के बीच भी एक मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में महाराष्ट्र के हालात को लेकर बात हुई, जिसके बाद ही फड़णवीस के इस्तीफे के संकेत मिले।
इस बीच सुप्रीम कोर्ट की ओर से फ्लोर टेस्ट के आदेश के बाद से उत्साहित विपक्षी खेमे ने राज्यपाल से कांग्रेस के सीनियर विधायक बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है। एनसीपी के नेता जयंत पाटील ने कहा कि हमने वरिष्ठता के आधार पर गवर्नर से बालासाहेब थोराट को प्रोटेम स्पीकर बनाने की मांग की है! शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि अजित दादा ने इस्तीफा दे दिया है और अब वह हमारे साथ हैं! उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगेे! उन्होंने कहा कि आज शाम तीनों दलों की बैठक है और इस बैठक में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगाा! संजय राउत ने कहा कि विधायक दल की बैठक में उद्धव ठाकरे को विधायक दल का नेता चुना जाएगा और वह 5 साल के लिए मुख्यमंत्री बनेंगे! जहां तक सरकार के गिरने की बात है तो उसको जाना ही था और यह आज चली गई!


सियासी संकट के बीच,फडणवीस का किसान कार्ड

मुंबई! महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किसान कार्ड खेला है| देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत दी है| उन्होंने बारिश से प्रभावित किसानों के लिए 5380 रुपये को मंजूरी दी है|
इससे पहले किसानों के मुद्दे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ बैठक की| बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त सहायता और सहायता के लिए विभिन्न उपायों पर मुख्यमंत्री ने अजित पवार के साथ चर्चा की|
इससे पहले मध्य प्रदेश के किसानों के हक में फैसला लिया गया था, जिसके तहत केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश सरकार को 1000 करोड़ रुपये दिए थे| हालांकि, मध्य प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से नुकसान की भरपाई के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार ने केंद्र से 6621 करोड़ रुपये की मांग की| 
बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा था| कि बारिश के कारण 94,53,139 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान पहुंचने का अनुमान है, जबकि प्रभावित किसानों का आंकड़ा 1 करोड़ से अधिक है.
बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को मुंबई में विश्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित क्लाइमेट रेजिलिंस इंप्रूवमेंट ऐंड फ्लड ऐंड ड्रॉट मैनेजमेंट प्रोग्राम पर चर्चा करने के लिए अहम बैठक की| इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई|


गोविंदा को नहीं भाया 'अंखियों से गोली मारे'

मुंबई! जल्द रिलीज होने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' में गोविंदा व रवीना टंडन पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'अंखियों से गोली मारे' का रीमिक्स सॉन्ग शामिल किया गया है। इसे फिल्म की लीड कास्ट-कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर पर फिल्माया गया है। रीमिक्स को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और यूट्यूब पर भी यह टॉप ट्रेंड में है। अब लोगों को तो 'अंखियों से गोली मारे' का रीमिक्स पसंद आ गया, लेकिन लगता है! कि गोविंदा को यह जरा भी नहीं भाया है। सूत्रों की माने तो  गोविंदा ने रीमिक्स को लेकर सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा है, पर ऐसा भी नहीं है! कि उन्हें यह गाना पसंद आया हो। बस वह रीमिक्स के बारे में बात करके और पब्लिसिटी नहीं देना चाहते। बात करें फिल्म की, तो 'पति पत्नी और वो' एक रोमांटिक कॉमिडी है, जिसमें कार्तिक और भूमि पति-पत्नी और अनन्या कार्तिक की गर्लफ्रेंड के किरदार में नजर आएंगी।


विशालकाय अजगर देख लगा, लोगों का हुजूम

कृष्ण मोहन 


उत्तर प्रदेश में गोण्डा जनपद के तहसील तरबगंज अंतर्गत लोगों में विशालकाय अजगर देखने हड़कम्प मचगया।


गोंडा! सबसे पहले अजगर को कुछ स्कूली बच्चों सड़क को पार करते हुए देखा। बच्चों ने पास में ही मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम जैसवाल के घर पर जाकर इसकी सूचना दी।घनश्याम जायसवाल के सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मौके पर पहुची! लेकिन तब तक अजगर पास में मौजूद एक अमरूद के पेड़ पर चढ़ गया। पेड़ की टहनियों से लिपटे अजगर को वन विभाग की टीम ने बड़ी मुस्किल से नीचे गिराकर अपने कब्जे में ले लिया। अजगर को वनकर्मियों द्वारा पकड़े जाने पर आस पास के लोगों ने राहत की सांस ली।


सुन्नी वक्फ बोर्ड, याचिका दाखिल नहीं करेगा

नई दिल्ली! अयोध्या मामले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मंगलवार को हुई बैठक में बडा़ फैसला लिया है! बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने का फैसला लिया है! बोर्ड की मीटिंग में 7 में से 6 सदस्यों ने रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करने की बात की! एक सदस्य ने इसका विरोध किया! बहुमत में फैसला लिया गया कि सुन्नी वक्फ बोर्ड सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करेगा! हालांकि, इस बात पर कोई चर्चा नहीं हुई कि मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन ली जाएगी या नहीं!


सुन्नी वक्फ बोर्ड की बैठक में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले में यूपी सुन्नी वक्फ बोर्ड के बाबरी मस्जिद से जुड़े मुकदमे पर गौर किया गया। हाल ही में बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारुकी ने कहा था कि बैठक में हम लोग इस बात पर फैसला लेने वाले हैं कि उच्च्तम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बोर्ड को क्या करना है?


सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य ने कहा, बोर्ड रिव्यू पिटीशन नहीं दाखिल करेगा! बैठक में केवल अब्दुल रज्जाक ही ऐसे थे जिन्होंने याचिका दाखिल करने के पक्ष में अपनी बात कही थी लेकिन बोर्ड ने 6-1 के बहुमत से अपना फैसला लिया! मस्जिद की जमीन को लेकर बैठक में कोई बातचीत नहीं हुई. अगली बैठक में बोर्ड इस पर चर्चा करेगा! अब्दुल रज्जाक ने कहा कि जमीन के मामले पर अभी फैसला नहीं हुआ, जब सरकार ऑफर करेगी तब फैसला होगा!


सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी पहले ही अपनी राय रख चुके हैं कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट का फैसला मान लेना चाहिए! हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रिव्यू पिटीशन में जाने के बाद अब सुन्नी वक्फ बोर्ड भी दो खेमों में बंट चुका है! एक खेमा खुलकर रिव्यू पिटीशन दाखिल करने के पक्ष में है, जबकि दूसरे कई लोग इस मामले को आगे ले जाने के पक्ष में नहीं हैं.!


लेग स्पिनर ने रोहित को युवा बताया

मुंबई। रोहित शर्मा बेशक भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी हों लेकिन जब इंटरव्यू की बात आती है तो वह युजवेंद्र चहल से पीछे हैं और इसलिए इस लेग स्पिनर ने रोहित को युवा बताया है। चहल ने ट्वीट किया, नए एंकर रोहित शर्मा ने अच्छा काम किया। इस काम को जारी रखो युवा।
भारत ने अपने पहले दिन-रात टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दी थी। इस मैच के बाद रोहित ने उमेश यादव और ईशांत शर्मा का इंटरव्यू किया था। ईशांत ने मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे तो वहीं उमेश ने दूसरी पारी में।


भाजपा-अजीत गठबंधन के मुंह पर 'तमाचा'

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भाजपा-अजित पवार गठबंधन के लिए करारा तमाचा करार देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दोनों पर जनादेश को बंधक बनाने का आरोप लगाया। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत परीक्षण कराने के आदेश दिए हैं। इसके बाद सुरजेवाला ने मंगलवार को ट्वीट किया, सुप्रीम कोर्ट का निर्णय भाजपा-अजित पवार की अवैध सरकार को तमाचा है, जिन्होंने जनादेश को बंधक बना रखा था। फ्लोर टेस्ट को टाल चोर दरवाजे से सत्ता हथियाने वालों की उल्टी गिनती शुरू हुई। संविधान दिवस पर असंवैधानिक ताकतों को शिकस्त मिली और सत्य की जीत हुई।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को महाराष्ट्र सरकार को बुधवार पांच बजे तक सदन में बहुमत साबित करने के लिए एक फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया। विपक्षी पार्टियों का पक्ष सुनने के बाद, न्यायाधीशों न्यायमूर्ति एन. वी. रमना, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ का मत था कि चूंकि विधायकों ने शपथ नहीं ली है, इसलिए 27 नवंबर को यथाशीघ्र फ्लोर टेस्ट कराया जाना चाहिए। अदालत ने कहा कि एक प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाएगा और फ्लोर टेस्ट गुप्त मतदान द्वारा नहीं किया जाएगा और कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा।


प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की 'खुदकुशी'

बेमेतरा। जिले में एक प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों ने एक ही पेड़ पर फंदा बनाकर आत्महत्या की है। बेमेतरा जिले के नवागढ़ क्षेत्र के मारो चौकी के अंतर्गत ग्राम बिनैका में एक प्रेमी जोड़े ने बबूल के पेड़ पर दुपट्टा और रस्सी से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों की माने तो दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। आत्महत्या करने का कारण अभी अज्ञात है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है।


मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित तचवारा गांव में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और इरफान शेख के तौर पर की गई जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। सुरक्षाबलों को काफी समय से दोनों की तलाश थी।


इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और बाकी आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।


इसी बीच घाटी से एक और खबर आई है। दरअसल अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार सहित अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया। बता दें कि बीते कुछ दिनों में घाटी में आतंकी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज करने की लगातार कोशिश की है।


'वृद्धों' के लिए यूपी पुलिस की 'नेक' पहल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश यूपी 100 की वर्तमान सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए 112 के रूप में अपनी गुणात्मक सुधार कर रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए प्रत्येक थानों से एक उपनिरीक्षक एवं एक सिसीटीएनएस कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है। जनपद गाजीपुर में अभियान 20 नवंबर से चलाया जा रहा है, अभी तक इस अभियान के तहत 4322 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस अभियान से जुड़ने के लिए वयोवृद्ध को अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, मोबाइल रजिस्टर्ड होने के बाद उनकी ओर से एक कॉल करते ही कुछ ही पलों में घर बैठे ही मदद के लिए पुलिस उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश पुलिस की ओर से सवेरा अभियान जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी मदद सुरक्षा सहयोग के लिए शुरू किया गया है। अभी तक सुनने में आता है कि स्वजनों द्वारा घर के अंदर वयोवृद्ध का उत्पीड़न, मारने पीटने के साथ ही उनकी चल व अचल संपत्तियों को जबरन कब्जे में ले लिया जाता है, सगे संबंधियों और पास पड़ोस के लोगों के द्वारा भी उनके साथ अत्याचार किया जाता है, ऐसे लोगों के लिए सवेरा अभियान एक नई उम्मीद की किरण बंद कर आएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से वयोवृद्धों को चार विकल्प दिए गए हैं जिसमें प्रथम विकल्प में वह घर बैठे ही अपने मोबाइल से 112 नंबर पर फोन कर अपना पूरा ब्यौरा दर्ज करा सकते हैं, दूसरे विकल्प में अगर वह ऑनलाइन सुविधा चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर यूपी कॉप एप अपलोड करना होगा यूपी का ऐप अपलोड होने के बाद जब उसे खोलेंगे तो उस पर सीनियर सिटीजन सर्विसेज पर जाकर अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना होगा, तीसरे विकल्प के रूप में संबंधित थाने के दरोगा या सिपाही उनके घर पहुंचेंगे और वयोवृद्धों का मोबाइल नंबर साथ में लिए टेबलेट से दर्ज करने के साथ ही पूरा विवरण भी अपलोड कर लेंगे, चौथे विकल्प के रूप में सभी स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्र के वयोवृद्ध दो का मोबाइल नंबर के साथ ही पूरा विवरण पुलिसकर्मी दर्ज कर उसे ऑनलाइन फीडिंग करेंगे। 'सवेरा' अभियान से जुड़े जिन सीनियर सिटीजनों का मोबाइल नंबर दर्ज हुआ है, उसे पुलिस के सहयोग के लिए सिर्फ डायल 112 पर कहीं से भी कॉल करना होगा। फोन करने के बाद उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी, उनका नंबर जाते ही लखनऊ समेत अन्य मुख्यालयों पर बने कंट्रोल रूम के कंप्यूटर स्क्रीन पर उक्त वयोवृद्ध का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। वह कहां के हैं, उनके परिवार में कौन-कौन हैं, वह अकेले हैं या परिवार के साथ हैं, सब कुछ पुलिस को जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। फोन के करने के कुछ ही मिनट बाद उनके सहयोग के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सवेरा अभियान के तहत अभी तक 4322 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं आगे भी किया जा रहा है। भविष्य में स्थानों पर कैंप लगाकर भी पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


बुधवार की शाम होगा फ्लोर टेस्ट: एससी

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र मामले में बड़ा फैसला सुनाया है। देवेंद्र फडणवीस की सरकार को कल यानी बुधवार शाम पांच बजे तक बहुमत साबित करना होगा। महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में इस दौरान शिवसेना की तरफ से अनिल देसाई, गजाजन कार्तिकर, कांग्रेस के मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल और पृथ्वीराज चौहान मौजूद रहे।इसके अलावा कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई वकील भी अदालत में उपस्थित रहे।


भारतीय एकता-अखंडता 'संविधान' का मूल

नई दिल्ली। मंगलवार को देशभर में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा है कि मैं विशेष तौर पर 130 करोड़ भारतीयों के सामने नतमस्तक हूं, जिन्होंने भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था को कभी कम नहीं होने दिया और हमारे संविधान को हमेशा एक पवित्र ग्रंथ माना। उन्होंने कहा, डॉ.राजेन्द्र प्रसाद, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, सरदार पटेल, मौलाना आजाद, सुचेता कृपलानी और अनेक अनगिनत महापुरुषों ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष योगदान देकर ये महान विरासत हमें सौंपी हैं। मैं उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, लेकिन 26 नवंबर दर्द भी पहुंचाता है, जब भारत की महान परंपराओं, हजारों साल की सांस्कृतिक विरासत को आज के ही दिन मुंबई में आतंकवादी मंसूबों ने छलनी करने का प्रयास किया था। मैं वहां मारी गईं सभी महान आत्माओं को नमन करता हूं। 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक है आज 26 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन है। 70 साल पहले हमने विधिवत रूप से, एक नए रंग रूप के साथ संविधान को अंगीकार किया था। कुछ दिन और अवसर ऐसे होते हैं जो हमारे अतीत के साथ हमारे संबंधों को मजबूती देते हैं। हमें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। हमारा संविधान वैश्विक लोकतंत्र की सर्वोत्कृष्ट उपलब्धि है। उन्होंने कहा, संविधान न केवल अधिकारों के प्रति सजग रखता है बल्कि हमारे कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनाता है। संविधान को अगर मुझे सरल भाषा में कहना है तो मैं कहूंगा कि संपूर्ण भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण रखा है। श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि संविधान के 70 वर्ष हमारे लिए हर्ष, उत्कर्ष और निष्कर्ष के मिले-जुले भाव लेकर आए हैं। हर्ष ये है कि संविधान कि भावना अटल और अडिग रही है। उत्कर्ष ये है कि हमारे संविधान की मजबूती के कारण ही हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की ओर आगे बढ़ पाए हैं।


मैदान में हॉकी की दो टीमों में मारपीट

नई दिल्ली! कई बार खिलाड़ी मैदान पर इतने आक्रामक हो जाते हैं कि दोनों टीमों के बीच कहासुनी तक हो जाती है! कई बार तो नौबत हाथापाई तक भी पहुंच जाती है! हालांकि खिलाड़ियों का यह व्यवहार खेल भावना के बिल्कुल उलट है, लेकिन इसके बावजूद कई बार मैदान पर ऐसी घटना दिख ही जाती है! सोमवार को भी देश में एक मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी, जिसने खेल को शर्मसार कर दिया! पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक हॉकी टीम के बीच खेले गए नेहरू कप फाइनल  में यह घटना घटी, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल के दौरान पहले तो मैदान पर ही भिड़ गए और फिर लड़ते- लड़ते मैदान के बाहर पहुंच गए! इसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया है! ईशांत शर्मा ने दिवाली की फैमिली फोटो पोस्ट की, पीछे दीवार पर ऐसा क्या दिखा कि लोग भड़क गए?


खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक्स का हाथापाई में भी काफी इस्तेमाल किया! मैदान के बाहर खड़े कुछ ऑफिशियल्स ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए! हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है!



पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तीफा

अजित पवार ने डिप्टी सीएम से दिया इस्तीफा


मुंबई ! फ्लोट टेस्ट से पहले अजित पवार ने डिप्टी CM पद से इस्तीफा दे दिया है! देवेन्द्र फडणवीस 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे! सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद फडणवीस पहली बार मीडिया से मुखातिब होंगे! शाम पांच बजे एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की फिर बैठक होगी! इसमें तीनों की ओर से अपना नेता चुना जाएगा! गौरतलब है कि इससे पहले तीनों पार्टियां मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे के नाम पर मुहर लगा चुकी हैं, ऐसे में उनका नेता चुना जाना तय है!


महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार बनी रहेगी या गिर जाएगी? इसका फैसला कल हो जाएगा! सुप्रीम कोर्ट ने आज फ्लोर टेस्ट को लेकर अपना आदेश सुना दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया है! सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि प्रोटेम स्पीकर ही फ्लोर टेस्ट कराएंगे! शाम पांच बजे तक विधायकों का शपथग्रह हो जाना चाहिए! इतना ही नहीं कोर्ट ने कहा है कि गुप्त मतदान न हो और विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण हो! शाम पांच बजे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की बैठक होगी! इस बैठक में सीएम के नाम को लेकर चर्चा हो सकती है! शिवसेना नेता दीपक केसरकर ने कहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हो गए हैं!


एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री अजित पवार की मुलाकात हुई है। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान अजित पवार से शरद पवार ने कहा कि माफ कर दिया अब वापस आ जाओ। इतना ही नहीं शरद पवार ने अजित पर तल्ख होते हुए कहा कि इस्तीफा दो या कल विधानसभा से बाहर रहो।


महाराष्ट्र में विधायकों के द्वारा होटल में शपथ लेने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि बहुमत सदन में साबित करना होता है, होटल में नहीं। उन्होंने कहा कि फडणवीस सरकार अपना बहुमत साबित करने में कामयाब होगी। मुंबई के सोफीटेल होटल में एनसीपी-शिवसेना की बैठक हुई। जिसमें शरद पवार, उद्धव ठाकरे, सुप्रिया सुले, आदित्य ठाकरे, प्रफुल्ल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि विधायक दल का नेता चुनने के लिए आज शाम 5 बजे एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस की बैठक बुलाई गई है।


आतंकी हमले में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई में 26-11 के आतंकवादी हमले में शहीद हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस अवसर पर मुख्य सचिव अजोय मेहता, पूर्व मंत्री आशीश शेलार, राज पुरोहित उपस्थित थे।


उल्लेखनीय है कि 26 नवम्बर, 2008 को पाक प्रशिक्षित आतंकवादियों ने समुद्री मार्ग से आकर मुंबई में होटल ताज, होटल ट्राईडेंट, नरीमन हाउस पर हमला कर दिया था। इस घटना में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे सहित कई पुलिस अधिकारी व सेना के जवान शहीद हो गए थे। मुंबई पुलिस के हवलदार तुकाराम ओंबले ने इन आतंकवादियों में से एक अजमल कसाब को जिंदा पकड़ लिया था। इसके बाद अजमल कसाब पर मुकदमा चलाया गया था और मृत्युदंड मिलने के बाद उसे फांसी दी गई थी। इस घटना के मद्देनजर आज शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।


दुनिया में सर्वाधिक सक्रिय 'भारतीय' किशोर

संयुक्त राष्ट्र। तकनीकी निर्भरता की वजह से जहां दुनिया भर में किशोरों की सक्रियता कम हुई है,वहीं भारत के किशोर उनकी तुलना में अधिक सक्रिय हैं। यह खुलासा विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक अध्ययन से हुआ है
अध्ययन के मुताबिक, लड़कियों के घरेलू काम करने और लड़कों के क्रिकेट जैसे खेलों पर ध्यान केंद्रित करने के कारण वे शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हैं।


विदित हो कि डब्ल्यूएचओ ने 11 से 17 साल उम्र के छात्रों का पहली बार अध्ययन किया है। उसने कहा कि विश्व भर में करीब 80 प्रतिशत किशोर प्रतिदिन 60 मिनट से भी कम समय के लिए कोई शारीरिक गतिविधि करते हैं।
इस अध्ययन में 16 लाख बच्चों को शामिल किया गया है । वर्ष 2001 से 2016 के बीच किए गए अध्ययन के अनुसार, चार देशों टोंगा, समोआ, अफगानिस्तान और जाम्बिया को छोड़कर 146 देशों में लड़कियां लड़कों से कम सक्रिय हैं।
डब्ल्यूएचओ ने सलाह भी दी है कि लोगों को दिन में कम से कम एक घंटा कोई शारीरिक गतिविधि करनी चाहिए। 'द लैंसेट चाइल्ड एंड अडोलेसेंट हेल्थ' पत्रिका में प्रकाशित डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में 85 प्रतिशत लड़कियां और 78 प्रतिशत लड़के प्रतिदिन कम से कम एक घंटे शारीरिक सक्रियता के मामले में विफल रहे हैं।
अध्ययन में पाया गया है कि फिलीपीन में लड़कों के सक्रिय नहीं होने की दर सर्वाधिक (93 प्रतिशत) है, जबकि दक्षिण कोरिया में 97 प्रतिशत किशोरियां कोई शारीरिक गतिविधि नहीं करतीं हैं।
किशोरों की पर्याप्त सक्रियता के मामले में अमेरिका, बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन बेहतर रहा। किशोरियों के मामले में भी बांग्लादेश और भारत का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


नवंबर 27, 2019 RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-113 (साल-01)
2. बुधवार, नवंबर 27, 2019
3. शक-1941, मार्गशीर्ष- शुक्लपक्ष, तिथि- प्रतिपदा, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:43,सूर्यास्त 05:41
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै.,अधिकतम-24+ डी.सै.।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित


 


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...