भाजपा की खड़ीं खटिया, नेताओं की जुबान घटिया
संदीप मिश्र
रायबरेली। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि जनता ने जब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की खटिया खड़ी की है, तब से उनके नेताओं की जुबान घटिया हो गयी है। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी मनोज पांडे के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान तुकबंदी करते हुये उन्होने कहा " जब से जनता ने खड़ी की भाजपाइयों की खटिया तब से इनके बयान हो गए घटिया।" जनता के दिलोदिमाग में भाजपा के खिलाफ बह रहे 440 वोल्ट के करंट को उनके नेता समझ नही पा रहे हैं। इनके सभी नेता झूठ बोलते हैं।
उन्होने कहा कि भाजपा के छोटे से बड़े नेता झूठ बोलने में माहिर है जिन्होंने कहा था किसानों की आय दुगनी कर देंगे, अब हवाई चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज से चलेगा। भाजपा के राज में किसान, नौजवान और हर वर्ग के लोग परेशान हैं। लेकिन अब यह उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पहले तीन चरणों की वोटिंग देख कर घबराए हुए हैं। आज लोगो के सामने छुट्टा जानवर की समस्या है, बेरोजगारी की समस्या है। आज डीज़ल-पेट्रोल महंगा हो गया है।