सोमवार, 21 फ़रवरी 2022

प्रौद्योगिकी मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ

प्रौद्योगिकी मंत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ   

अमरावती। आंध्र प्रदेश के उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री मेकापति गौतम रेड्डी का सोमवार को तड़के हैदराबाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके एक करीबी सहायक ने यह जानकारी दी। वह 50 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और एक बेटा है। गौतम रेड्डी दुबई में 10 दिन बिताने के बाद, हाल में हैदराबाद लौटे थे। आंध्र प्रदेश उद्योग विभाग ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए दुबई एक्स्पो में एक स्टॉल लगाया था। गौतम रेड्डी पूर्व सांसद मेकापति राजमोहन रेड्डी के बेटे थे।

अपोलो अस्पताल की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, गौतम रेड्डी को घर में बेहोश होने के बाद सुबह सात बजकर 45 मिनट पर अस्पताल लाया गया। बयान में कहा गया है। जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, वह सांस नहीं रहे थे और उनके शरीर में कोई हलचल नहीं थी। हमारे आपातकालीन विभाग ने उन्हें तत्काल सीपीआर दी और जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा। 90 मिनट से अधिक समय तक सीपीआर की गयी। हमारे काफी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...