रविवार, 5 मई 2019

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग

परशुराम जयंती को लेकर हुई मीटिंग


संवाददाता-विवेक चौबे



कांडी(गढ़वा) ! कांडी में स्थित हाई स्कूल के खेल के मैदान में 7 मई को भगवान परशुराम जयंती को ब्राह्मण समाज के द्वारा महापर्व के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।इस जयंती के अवसर पर पूजा,आरती किया जाएगा।इसके बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।संध्या 7 बजे से भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम होगा।उक्त विषय की जानकारी समारोह के अध्यक्ष-चंद्रेश मिश्रा ने दी।उन्होंने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती मनाने को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।साथ ही कहा कि जयंती को मनाने के लिए प्रखण्ड के समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों से संपर्क किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि जनसंपर्क अभियान नवजवान संघर्ष मोर्चा के युवा नेता-छोटन उपाध्याय के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।छोटन उपाध्याय ने जनसंपर्क के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों से मिल कर बेहद प्रसन्न हैं।उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि परशुराम जयंती के अवसर पर ब्राह्मण समाज समेलन का भी आयोजन होगा।जिससे कि समाज में एकता का भाव व दृश्य प्रकट होगा।उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन कांडी में पहली बार किया जाएगा।हजारों की संख्या में ब्राह्मणों की उपस्थिति अनिवार्य है।उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि ऐसे कार्यों में चंद्रेश मिश्रा का भरपूर साथ मिल रहा है।ऐसे नवजवान अगर समाज में आकर अपनी भूमिका अदा करने लगे तो प्रखण्ड व जिले का नाम रौशन तो होगा ही और विकास भी होगा।उन्होंने कहा कि मैं प्रत्येक युवाओं के साथ हूँ।चंद्रेश मिश्रा के द्वारा कराए जा रहे आयोजन में उनके द्वारा मुझे ज्ञात हुआ।चंद्रेश ने मुझे आमन्त्रित किया कि मुझे इस आयोजन में आपकी मदद की आवश्यकता है।मैं यह बात सुन प्रफुल्लित हो उठा की इस प्रकार भी तो कमसे कम युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो रहा है।यह सोचकर मैं चंद्रेश के साथ हु।हर समाज,जाती,धर्म के युवाओं के साथ हूँ।जिससे कि युवा आगे बढ़ सकें।प्रखण्ड के कई गांवों,जैसे- बलियारी , पतीला, बनाही,बेलोपति, पतहरिया, गोसांग,रामगढ़, भिलमा, चंद्रपुरा,अमडीहा सहित अन्य गांवों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया गया। मौके पर-मुरली पाण्डेय, लाला पांडेय, अक्षयवर दुबे, पुनीत पाण्डेय, बब्लू दुबे, ढब्बू मिश्र, विकाश पाण्डेय, चंद्रदेव पांडेय, सचिन पाण्डेय, छोटू पांडेय, तारकेश्वर उपाध्याय, रिशुरंजन उपाध्याय, विनोद पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, अविनाश उपाध्याय, लालेश्वर तिवारी, राजेन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।जनसंपर्क के दौरान समाज के द्वारा खूब सहयोग मिल रहा है।इस प्रकार के आयोजन सुन ब्राह्मण समाज मे काफी प्रसन्नता दिख रही है।लोग चंदा के रूप में अन्न-चावल,दाल व सहयोग राशि भी खूब प्रदान कर रहे हैं।universalexpress.page


विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा

 अभिलाष दीक्षित


विवेक के विवेक से टला बड़ा हादसा


लखनऊ !अपनी जान की परवाह न करते हुए विवेक ने समर्सिबल के पानी से बुझाई आग....
पुलिस को मौके से मिले भारी मात्रा मे पटाखे और ज्वलनशील पदार्थ।


मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में स्थित शिवमंदिर के खाली पड़े अहाते मे अचानक आग लग गई। आग की ऊंची ऊंची लपटों को देखकर आस पड़ोस के लोगों द्वारा डायल 100 पर पुलिस को सूचना देने के साथ ही अपने घरों में लगे समर्सिबल के पानी द्वारा आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया गया।
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पड़ोसी विवेक मिश्रा ने बताया कि आज रविवार को दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस म़े स्थित घनी बस्ती के बीच पुराने शिव मंदिर के खाली पड़े झाड़ीदार अहाते में अचानक आग लगने की सूचना मिलते ही वह तत्काल मौके पर पहुंचे और तेज भीषण आग लगी देखकर अपने घर मे लगे समर्सिबल पाइप को लेकर छतों के ऊपर से होते हुए अहाते तक पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पानी डालकर आग को बुझाया और पुलिस को सूचना दी।
वहीं दूसरी ओर आग पर काबू पाने के बाद जब ग्रामीणों ने पुलिस के साथ अहाते का मुआयना किया तो वहां कई झोलों मे अलग अलग छिपाकर रखे गए पटाखे के पैकेट मिले जिन्हें पुलिस द्वारा अपनी सुपुर्दगी मे लिया गया फिलहाल विवेक की मुस्तैदी से इस आगजनी से जहां कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ वहीं पटाखों मे विस्फोट न होने से बड़ा हादसा होने से बच गया।universalexpress.page


संगठन का आदेश ही सर्वोपरि है

राजेश ओबरा
संगठन का सिपाही हूं संगठन जो आदेश देगा मैं उसका पालन करूंगा ;- प्रमोद विज

पानीपत !जिला पानीपत भाजपा अध्यक्ष प्रमोद विज ने राष्ट्रीय खोज के संपादक राजेश ओबराय से वार्ताकार में बताया मैं भाजपा संगठन का एक कार्यकर्ता हु। मुझे संगठन जो आदेश देता है मैं उसको पूरी तरह मानता हूं। विज ने कहा संजय भाटिया को संगठन ने लोकसभा का टिकट दिया तो मैं उसके साथ दिनप्रतिदिन कार्य और सहयोग कर रहा हूं। यदि किसी और को भी टिकट मिलती तो मैं उसको भी साथ सहयोग करता। विधानसभा का चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर विज ने कहा यदि मुझे भाजपा आलाकमान चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं तैयार हूं यदि किसी और को टिकट देंगे तो उसका सहयोग करना मेरा फर्ज होगा। जब संपादक ने पूछा की जब भी चुनाव आता है तो आप कार्यकर्ताओं को चुनाव लड़ने की तैयारी के लिए कहते है। जब टिकट नही मिलती तो आप पार्टी के सिपाही होने की बात करते हो। इस सवाल पर उन्होंने कहा फैसला पार्टी का होता है मेरा काम तो सिर्फ उसको मानना है।universalexpress.page


एसटीएफ टीम ने नाजायज़ धन किया जप्त

एसटीएफ टीम ने सीतामऊ रोड से किये 12 लाख 74 हजार जप्त


मंदसौर ! लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत एसटीएफ द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस जब्ती के बारे में जानकारी देते हुए व्यय लेखा के सहायक नोडल अधिकारी श्री विजय सिंह नरेठी एवं श्री अश्विनी कटारिया द्वारा बताया गया कि, थाना नई आबादी क्षेत्र मंदसौर की एसटीएफ टीम के मजिस्ट्रेट श्री एम एल चौहान द्वारा कार्यवाही कर लाभमुनी चिकित्सालय सीतामऊ रोड मंदसौर से इंडिगो सीएस कार एमएच 03, 13सी - 9306 से 12 लाख 74 हजार जप्त किये। यह धनराशि महिंद्रा कोटक बैंक पिपलिया मंडी से वसूली की गई थी। उक्त राशि को फिलहाल जप्ती कर ली गयी है। इस राशि को जिला कोषालय के दृढ़ कक्ष में जमा कर लिया गया है। इसके आगे की कार्यवाही लोक सभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत नियमानुसार की जाएगी।universalexpress.page 


प्रजापति समाज के लोगों ने किया पलायन

प्रजापति समाज के लोगों ने किया पलायन


गाजियाबाद ! लोनी के गनोली गाँव मे प्रजापति समाज के लोगो के साथ एक पार्टी के पक्ष मे चुनाव में वोटिंग न करने के विरोध में जाटव समाज के दर्जनों लोगों द्वारा मारपीट, लूट व जानलेवा हमला किया गया था ! उस समय पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर लिया था ! लेकिन कुछ दिन बाद उल्टे प्रजापति समाज के लोगो पर ही संगीन धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया !जाटव समाज के लोगो से धाराए हटा दी ! जाटव पक्ष के लोगों ने प्रजापति समाज के पीड़ित परिवार के घर पहुँचकर फैसला करने के लिए धमकाया व जान से मारने की धमकी दी !कहा पुलिस को 2 लाख रुपये हमने मुकदमा लिखवाने के दिये हैं! ये भी तुम्हें देने पड़ेंगे।इस घटना से भयभीत होकर! दो परिवार पलायन कर हरियाणा चले गए! प्रशासन निष्पक्ष कारवाई न करके उल्टे पीड़ित को धमका रहा है! अधिकारियों ने पलायन रोकने के बजाय बयान दिया कि किसी ने पलायन नही किया ! पलायन के जो फ़ोटो वायरल हुए उन्हें अफवाह बताया ! यदि प्रशासन निष्पक्ष कारवाई करता तो पलायन का दाग उत्तर प्रदेश सरकार के चहरे पर नहीं लगता।आज हम सच्चाई जानने गनोली गाँव गये वहाँ मकानों पर ताले लगे थे! आप खुद सुन लीजिए बचे हुए पीड़ित परिवार के व्यक्ति से पुलिस व पलायन की सच्चाई!


जमीन बेचकर चुकाऊंगा किसानो का कर्जा: जीतू

रायसेन।उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने रायसेन जिले के सिलवानी में कांग्रेस के प्रत्याशी शैलेन्द्र पटेल के चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया।उन्होंने यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि किसानो के कर्ज माफ नही होता तो वह अपनी जमीन बेचकर किसानों का कर्ज चुकाएंगे!
दीपक कांकरuniversalexpress.page


बसपा प्रत्याशी की राह आसान करने की कोशिश

गठबंधन प्रत्याशी अशोक त्रिपाठी के पक्ष में माहौल बना गयीं बसपा सुप्रीमो


  प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ में आसान नही है भाजपा की राहें! होगी कांटे की टक्कर। छीटपुर में मायावती की जनसभा में उमड़ी भारी भीड़। एक मंच पर नजर आए सपा- बसपा के दिग्गज नेता। बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्र और अपने भतीजे के साथ प्रतापगढ़ पहुची मायावती तो भीड़ देख हुई गदगद। मायावती का बयान--'' प्रतापगढ़ की जनसभा में बयान देकर नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा गठबंधन में दरार पैदा करने की किया है कोशिश। इस बार होगा नमो का सफाया।किसी के बहकावे में न आये सर्व समाज । गठबंधन को मिल रहे अपार समर्थन से भाजपा का दिमाग हो गया है खराब। '' कांग्रेस पर मायावती ने साधा निशाना। मायावती का बयान--'' भाजपा से अधिक कांग्रेस है देश की दुर्दशा और लाचारी के लिए जिम्मेवार। अल्पसंख्यकों के साथ सर्व समाज के गरीब तबके को है आरक्षण की जरूरत। आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं , भाजपा देश की सुरक्षा को भी भुना रही है।'' मायावती ने पूरे संबोधन में राजा भैया का नही लिया नाम।


शिव मोहनuniversalexpress. Page


नाबालिग लड़की को घर से उठा ले गया आशिक

 


उत्तर प्रदेश की पुलिस सुस्त और आशिक़ों हौसले बुलंद


परिवार वालो के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंदकर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गया आशिक़


मुरादाबाद ! थाना भगतपुर क्षेत्र में पूरे परिवार को बंधी बनाकर नाबालिग लड़की को उठाकर ले गये
जबकि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस सख्त है !लेकिन प्रेमियों के हौसले बुलंद हो चुके हैं कि भरी आबादी वाले गाँव के बीच मे घर वालो के हाथ पैर बांधकर बंदी बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर ले गए! लड़की 17 वर्ष की बताई जा रही है !
इस मामले में एसओ भगतपुर ने बताया कि 4 से 5 लोग घर मे घुसकर घर वालो को कमरे में बंद कर दिया और नाबालिग लड़की को उठाकर फरार हो गए।


आपको बताते चले कि जब उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में बैठी थी !तो सरकार ने मनचलों के लिए एंटीरोमियो जैसे कानून लागू किये थे जोकि टीवी चैनलों और न्यूज़ पेपरों की बहुत सुर्खियां बटोरी थी !लेकिन जैसे जैसे दिन बीतते गए कानून व्यवस्था गिरती गई और आज देखा जाये तो एंटीरोमियो कानून केबल कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं !अगर यह कानून व्यवस्था सख्त होती तो आज जैसी घटना सामने नही आती।


रिपोर्ट-मौ0 मोहसिन अंसारीuniversalexpress.page


भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना

 भाजपा के लिए गोरखनाथ से प्रार्थना


गोरखपुर !भारत रक्षा मंच मेरठ प्रांत के महामंत्री प्रदीप गोस्वामी गोरखपुर मंदिर में शिव गोरख नाथ जी महाराज के दर्शन करते हुए और प्रार्थना करते हुए की संपूर्ण भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेuniversalexpress.page


नवागढ़ ,सड़क हादसे में दो की मौत

नवागढ़ रोड पर सड़क हादसे में दो की मौत
एक की हालत नाजुक
बिलासपुर। मुंगेली जिले के नवागढ़ रोड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. एक ही बाइक में सवार होकर तीन युवक दोस्त की बारात जाने के लिए निकले थे. तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है. जिसका इलाज जारी है। घटना बीती देर रात तीन दोस्त सुरेश जांगड़े, लव सिंह बंजारे और गेन्दू पात्रे मुंगेली की ओर से बाइक में सवार होकर अपने एक साथी की बारात जाने बेमेतरा की निकले थे, तभी गाडाघाट के पास पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल के नीचे बाइक जाकर गिर गई। हादसा इतना भयानक था की मौके पर ही सुरेश और लव सिंह की मौत हो गई हैं, वहीं गेन्दू पात्रे की स्थिति बेहद ही गंभीर हैं जिनका उपचार बिलासपुर के सिम्स में जारी है। बताया जा रहा कि निर्माणाधीन पुल के आसपास निर्माण एजेंसी द्वारा किसी प्रकार का सूचक बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिसको लेकर भी हादसे का होना माना जा रहा हैं. बहरहाल पुलिस मृतकों के शव की पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही मृतक के परिजन निर्माण एजेंसी के अधिकारियों पर निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।universalexpress.page


मोदी फूट डालो और राज करो की नीति पर :मायावती

पीएम के हमले पर मायावती का पलटवार, कहा 'मोदी अब फूट डालो, राज करो की नीति अपना रहे हैं'


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी अपनी इज्जत बचाने के लिए सपा-बसपा में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। बीजेपी चुनाव हार रही है। मायावती ने पीएम के उस वार पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि समाजवादी पार्टी ने बहन जी (मायावती) को धोखा दिया है।


मायावती ने कहा, ''कल पीएम मोदी ने कहा कि एसपी ने बीएसपी को अंधेरे में रखा। मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की। इनके इन सब हथकंडों के बाद भी जब हमारा गठबंधन मजबूती से डटा रहा तो मोदी अब फूट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं।''मायावती ने कहा कि पीएम मोदी ने गठबंधन को तोड़ने की बहुत कोशिश की पर गठबंधन आपस में नहीं लड़ेगा। हमारा गठबंधन बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बना है। हमारे गठबंधन को जनता का समर्थन है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रसे और बीजेपी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।universalexpress.page


 


नामपंथी केवल वंशवाद का नाम जपे :मोदी

 चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से हुई महामिलावट की ये हालत: पीएम 


भदोही ! विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सपा -बसपा और कांग्रेस ने हमेशा लोगों को आपस में जात-पात और पंथ के नाम पर भिड़ाकर सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया है।अब महामिलावटी कह रहे हैं कि देश में चुनाव था, इसलिए मोदी ने मसूद अजहर पर बैन लगवा दिया। हर चीज को चुनाव के चश्मे से देखने की वजह से ही आज कांग्रेस और उसके साथियों की यह हालत हो गई है।


उन्होंने कहा हमारे देश में चार अलग-अलग तरह के दल और पॉलिटिकल कल्चर देखे गए हैं। नामपंथी, वामपंथी,दाम-दमन पंथी और विकास पंथी। नामपंथी यानी जो सिर्फ अपने वंशवादी नेता का नाम जपे। वामपंथी यानी जो विदेशी विचारधारा को भारत पर थोपने की कोशिश करे। दाम-दमन पंथी यानी जो धन और बाहुबल की ताकत पर सत्ता पर कब्जा करे। हमारा दल है विकास पंथी, जिसके लिए सिर्फ और सिर्फ देश के लोगों का विकास ही सबसे बड़ी प्राथमिकता हो।पीएम मोदी ने कहा कि जब बुआ-बबुआ एक दूसरे के कट्टर दुश्मन थे तब उसी दौर में इस जिले का नाम संत रविदास रखा गया था, लेकिन बुआ के बबुआ ने अपने अहंकार में इस जिले के नाम से संत रविदास का नाम हटवा दिया। अब बुआ अपने उसी बबुआ के लिए वोट मांग रही हैं।


universalexpress.page


मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया

 मोदी के बयान पर राहुल और प्रियंका की प्रतिक्रिया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में शनिवार को एक चुनावी रैली के दौरान कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा था। इस दौरान उन्होंने गांधी परिवार पर तीखा हमला करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री और राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पिता राजीव गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हुआ। अब इस पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की प्रतिक्रिया आई है।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी के इन हमलों का जवाब दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी, अब लड़ाई खत्म हो चुकी है। आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है। मेरे पिता के बारे में आपकी मनगढ़ंत बातें लोगों के सामने प्रस्तुत करके आप अपनी रक्षा नहीं कर पायेंगे। मेरी तरफ से आपको ढेर सारा प्यार..।


उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम के इन हमलों का जवाब दिया है। प्रियंका ने अपने ट्विटर पर लिखा- शहीदों के नाम पर वोट माँगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया। जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी। हाँ मोदीजी 'यह देश धोखेबाज़ी को कभी माफ नहीं करता'।


गौरतब है कि पीएम मोदी ने अपनी रैली में आगे कहा था कि राहुल गांधी का एक ही लक्ष्य और वो है मेरी छवि का खराब करना। उन्होंने आगे राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि आपके पिता जी को मिस्टर क्लीन कहा जाता था लेकिन उनका जीवन एक नंबर वन भ्रष्ट नेता के तौर पर खत्म हो गई।universalexpress.page


 


प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना

प्रियंका की जमकर हो रही है आलोचना


रायबरेली ! प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान एक पत्रकार के साथ अराजकतत्वों ने बदसुलूकी और मारपीट कर दी। इस घटना से गुस्साए पत्रकार ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क के बीचों बीच लेट गया। इस दौरान प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों से पत्रकार की नोकझोंक हो गई।जिसके बाद पत्रकार ने अपनी माइक आईडी और मोबाइल फोन तोड़ दिए। उसके बाद प्रियंका गांधी के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकार को पकड़कर सड़क के किनारे फेंक दिया और प्रियंका गांधी के काफिले को बछरावां के लिए रवाना किया। इस घटना को लेकर रायबरेली में प्रियंका गांधी की जमकर आलोचना की जा रही है।universalexpress.page


एक तरफा सुनवाई का पड़ेगा फर्क :एस सी

 एससी के जजों की आपत्ति, कहा- सीजेआई केस में पीड़िता बिना सुनवाई ठीक नहीं


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न केस में अब नया मोड़ आ गया है। केस की सुनवाई को लेकर साथी जजों के बीच ही मतभेद उभर आए हैं। जस्टिस डी।वाई चंद्रचूड़ और जस्टिस नरीमन ने इनहाउस जांच कमेटी से आपत्ति जताई है कि शिकायतकर्ता महिला के बगैर सुनवाई उचित नहीं है।


दोनों जजों जस्टिस एस ए बोबड़े, जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी वाली इनहाउस जांच कमेटी से मुलाकात कर कहा है कि एकतरफा सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट की छवि पर असर पड़ेगा। लिहाजा, या तो शिकायतकर्ता महिला की मांग के मुताबिक उसे वकील के जरिए अपनी बात कहने की इजाजत दी जाए या फिर किसी न्यायविद् को अमाइकस क्यूरी बनाए।


सीजेआई के खिलाफ लगे आरोप की जांच के लिए बनी इनहाउस कमेटी की अगुवाई सुप्रीम कोर्ट में नम्बर दो जज जस्टिस एस।ए बोबड़े कर रहे हैं और बाकी दो सदस्य महिला जज जस्टिस इंदु मल्होत्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी हैं। वहीं, जस्टिस चंद्रचूड़ सुप्रीम कोर्ट के जजों के वरिष्ठता सूची में दसवें नम्बर पर हैं, जिन्होंने जस्टिस नरीमन के साथ मिलकर इनहाउस कमेटी के सामने यह आपत्ति रखी है।universalexpress.page


 


अब तक की प्रमुख खबरें

अभी तक की प्रमुख खबरें


बीजेपी नेता ने दी टीएमसी कार्यकर्ताओं को धमकी: होशियारी दिखाई तो यूपी से लोगों को बुलाकर 'कुत्ते की मौत मारूंगी'


पश्चिम बंगाल में घाटल से बीजेपी की उम्मीदवार भारती घोष ने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को धमकी दी है कि अगर उन्होंने ज्यादा होशियारी दिखाई तो वह उत्तर प्रदेश से लोगों को बुलाएंगी और उन्हें कुत्ते की मौत मारेंगी। 


अनंतनाग में आतंकियों ने की भाजपा नेता की हत्या


आतंकियों ने शनिवार की देर रात दक्षिणी कश्मीर के अनंतनाग जिले के नौगाम वेरीनाग इलाके में भाजपा के अनंतनाग जिला उपाध्यक्ष गुल मोहम्मद मीर उर्फ अटल की गोली मारकर हत्या कर दी। 


भाजपा ने राहुल पर लगाया डिफेंस कांट्रैक्ट पाने का आरोप राहुल बोले- जांच के लिए तैयार हूं


भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया है कि यूपीए शासनकाल में उनके पूर्व सहयोगी को रक्षा ऑफसेट कांट्रैक्ट मिले थे। इस पर पलटवार करते हुए राहुल ने कहा कि वह जांच के लिए तैयार हैं। 


मंत्री जयंत सिन्हा ने आतंकी मसूद अजहर को 'जी' कहकर संबोधित किया


झारखंड के रामगढ़ में रोड शो के दौरान जयंत सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार रोज नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। मसूद अजहर जी का वैश्विक आतंकवादी घोषित होने का श्रेय भी हमारी सरकार को जाता है। 


केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला आप का समर्थक


चुनाव आयोग ने साध्वी प्रज्ञा को फिर भेजा नोटिस


भोपाल के जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर को एक नोटिस भेजा है। सााध्वी प्रज्ञा पर आरोप है कि उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए 3 दिन के प्रतिबंध के बावजूद भी चुनाव प्रचार किया। 


ओडिशा में फानी' से अब तक 16 लोगों की मौत


ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'फैनी' की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। राज्य के लगभग 10 हजार गांवों और 52 शहरी क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत एवं पुनर्वास कार्य प्रारंभ कर दिये गए हैं। इस तूफान से करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुये हैं। 


इसरो ने इस तरह लगाया फानी तूफान का पता, बच गईं हजारों जान


इसरो ने फानी तूफान के बारे में पहले से ही पता लगा लिया था जिसकी वजह से हजारों जानें बच गईं। भारतीय मौसम विज्ञानियों ने एक हफ्ते पहले दक्षिणी हिंद महासागर के पानी में एक बड़ी हलचल का पता लगाया था। जिसके बाद सैटेलाइट से लगातार इसपर नजर रखी गई!


केरल में खुलेगा देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर


केरल में देश का पहला ट्रांसजेंडर रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा, जहां ट्रांसजेंडर की शिक्षा, स्वास्थ्य की देखभाल होगी और उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की जाएगी। 


गुजरात के बैंकों ने जारी किए नोटिस, हेलमेट और बुर्के में 'नो एंट्री'


गुजरात में बैंक ऑफ बड़ोदा की अंबाजी रोड स्थित ब्रांच ने नोटिस जारी कर चेहरा ढंकने वाली हर चीज जैसे बुर्का, हेलमेट और चश्मे पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसा ही नोटिस देना बैंक ने भी लगाया है। 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विग कमांडर अभिनंदन का ये नया वीडियो


विंग कमांडर अभिनंदन का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह सेना के जवानों के साथ तस्वीरें क्लिक कराते और बात करते नजर आ रहे हैं। फौजी साथी उनके साथ सेल्फी ले रहे हैं!


गंगा के लिए 194 दिनों से उपवास बैठे आत्मबोधानंद ने तोड़ा अनशन


पिछले 194 दिन से उपवास पर बैठे आत्मबोधानंद ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के निदेशक राजीव रंजन के लिखित में आश्वासन के बाद शनिवार को अपना उपवास समाप्त कर दिया। universalexpress.page


मोदी ने राज्यपाल से ली फानी की जानकारी

ममता की बजाय पीएम ने राज्यपाल से ली 'फोनी' की जानकारी, टीएमसी बोली- मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्माननहीं करते


तृणमूल कांग्रेस ने चक्रवात फोनी के चलते जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बजाय पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की। टीएमसी ने आरोप लगाया कि मोदी देश के संघीय ढांचे का सम्मान नहीं करते हैं।


तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ''यह संघीय ढांचे पर हमला है और संविधान से विचलन है. राज्यपाल को फोन करके उन्होंने बीजेपी के नेता के रूप में कार्य किया है और देश के प्रधानमंत्री के रूप में नहीं। वह हमारे लोगों के जनादेश को कैसे नकार सकते हैं? ममता बनर्जी बंगाल की निर्वाचित मुख्यमंत्री है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।''


तृणमूल के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ''प्रधानमंत्री ने जमीनी हालात की जानकारी लेने के लिए राज्यपाल को फोन किया, इससे हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन केवल मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार के अधिकारी ही उन्हें जमीनी स्तर की असली तस्वीर बता सकते हैं।'' उन्होंने कहा कि यह केवल दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की नजर में इस देश के संघीय ढांचे के लिए कोई सम्मान नहीं है।universalexpress.page


 


छात्र के अपहरण में पुलिस बरत रही लापरवाही

 


छात्रा के अपहरण में  पुलिस बरत रही लापरवाही


नाबालिक लड़की का अपहरण के मामले में शक्ति थाना प्रभारी की लापरवाही शिवसेना जांजगीर चांपा जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक से किया कार्रवाई की मांग।


जांजगीर-चांपा ! जिले के मालखरौदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ढीमानी निवासी कुमारी डेनिशा यादव पिता अरुण कुमार यादव को अपने घर से कक्षा 12 वी की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र कन्याशाला शक्ति स्कूल बस से गई हुई थी! परंतु देर शाम तक वह घर नहीं लौटी ! जिसके पश्चात परिजनों द्वारा पूछताछ करने पर प्रचार्य ने बताया कि स्कूल बस के कंडेक्टर पिंकू यादव पिता संतोष कुमार यादव मु.पोस्ट दर्राभाठा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चांपा ने उक्त छात्रा का अपहरण कर लिया है ! जिसके पश्चात घटना की शिकायत परिजनों ने 23 मार्च 2019 को शक्ति थाना में किया! परंतु थाना प्रभारी द्वारा इस विषय में किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं किया गया जिससे परिजन की समस्या और भी बढ़ गई तथा दु:खी हालात में परिजनों ने शिवसेना जिला अध्यक्ष से सहायता की मांग किया जिस पर शिवसेना जिलाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक महोदया को ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की मांग किया तथा इस विषय में शीघ्र ही उचित कार्यवाही नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी भी दिया है ! ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से
ठा.ओंकार सिंह गहलोत ,त्रिदेव राय,शुभम सिंह राजपूत ,राजेन्द्र चन्द्रा ,अरूण यादव सहित अन्य शिवसैनिक उपस्थित रहे ।universalexpress.page


 


हिंसक राजनीति


हिंसक राजनीति


लोकतंत्र में राजनीति का स्तर किस तरह से तेजी से गिरता जा रहा है उसका अनुमान चुनावी प्रचार के स्तर से ही नहीं बल्कि वोट मांगने के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनैतिक नेताओं के साथ किए जा रहे व्यवहार से किया जा सकता है। वैसे राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं माना गया है इसके बावजूद राजनीत में हिंसा का प्रवेश काफी पहले हो चुका है जिसका अटूट सिलसिला बदस्तूर आज भी जारी है।अबतक चुनाव प्रचार के दौरान राजनैतिक दलों के समर्थकों के बीच हिंसक घटनाएं होती थी लेकिन अब राजनेताओं के साथ होने लगी हैं। राजनीति में चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं द्वारा राजनेताओं को वोट के बदले थप्पड़ मारने की परंपरा इस लोकसभा चुनाव में शुरू हो गई है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के अंतिम दिन कल दिल्ली में आम आम आदमी पार्टी के अगुआ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुई घटना भारतीय राजनीति के भविष्य की द्योतक एवं खतरे की घंटी मानी जा सकती है। कल हुई इस शर्मनाक घटना में आप नेता को एक साधारण मतदाता द्वारा प्रचार के दौरान वोट देने की जगह वोट देने के पहले ही एक थप्पड़ दे दिए गए। इस घटना के बाद वोट के रूप में थप्पड़ देने वाले युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस उससे देर रात से ही पूंछतांछ कर रही है और अब तक की जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक थप्पड़ मारने वाला युवक किसी पार्टी का शक के सदस्य अथवा पदाधिकारी नहीं है बल्कि वह साधारण मतदाता है जिसने अपनी नाराजगी का इजहार प्रचार के दौरान गुस्से में किया है। वैसे आप नेता पर हाथ उठाने की यह पहली घटना नहीं है बल्कि इसके पहले भी उनके ऊपर जूता व स्याही फेंकी जा चुकी है और वह राजनीतिक बदलते स्वरूप के परिचायक बनते जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व के दौरान हुई इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है लेकिन अब समय आ गया है कि राजनेताओं को भी सोचना होगा कि मतदाताओं के बीच उनकी स्थिति क्या बनती जा रही है। ऐसी घटनाएं इस लोकतांत्रिक देश की राजनीति के भविष्य के लिए कतई शूभ एवं उज्जवल नहीं कही जा सकती हैं। इस घटना से मतदाताओं के बदलते चुनावी मिजाज का अंदाजा भी लगाया जा सकता है साथ ही उसे मतदाताओं की जागरूकता नमूना भी कहा जा सकता है। राजनीति में चुनाव जीतने के लिए वायदे किये जाते हैं और घोषणा पत्र या संकल्प पत्र जारी करके जीतने के बाद उन्हें पूरा करने की कसमें खाकर मतदाताओं का कीमती वोट तो ले लिया जाता है लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसे भुला दिया जाता है।कल हुयी थप्पड़बाजी की घटना मतदाताओं से चुनाव के दौरान किये गये वायदों के वायदा खिलाफी करने के प्रतिफल के रूप में शुरुआत मानी जा सकती है।इस घटना के बाद राजनैतिक गलियारों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है और इस पर राजनैतिक दल अपने अपने ढंग से प्रतिक्रिया दे रहे हैं जबकि घटना सबक लेने एवं सबक सिखाने वाली है।
भोलानाथ मिश्र
universalexpress.page


एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...