बुधवार, 21 अप्रैल 2021

चीन से बढ़ते खतरे को लेकर फिलीपींस का जवाब

मनीला। दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच विवाद लगातार गंभीर होता जा रहा है। अब फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन से बढ़ते खतरे को लेकर अपने ही अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर में चीन के साथ युद्ध के अलावा और कोई रास्ता नहीं है। दुतेर्ते ने फिलीपींस की नौसेना की तैनाती का ऐलान करते हुए कहा कि यह संघर्ष बिना किसी खून-खराबे के अब खत्म नहीं होने वाला है।
फिलीपींस के राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री डेल्फिन लोरेन्जाना के साथ अपने पूरे मंत्रिमंडल को बताया कि हम दक्षिणी चीन सागर में अपन क्षेत्र को केवल शक्ति के जरिए ही वापस ले सकते हैं। इसके बिना इस क्षेत्र को वापस लेने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। हम बिना किसी रक्तपात के फिलीपीन सागर को वापस पाने के लिए कोई रास्ता नहीं निकाल सकते हैं।

कोरोना टीकाकरण पर सरकार की रणनीति विफल हुई

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कोरोना टीकाकरण में सरकार की रणनीति को विफल बताते हुए आज कहा कि उसके गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण देश को कोराना टीके और ऑक्सीजन की कमी का सामना करना पड़ रहा है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया , "केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं। आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य एवं जान का नुक़सान झेलेंगे और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।"

बैंक: 4 घंटे के लिए ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं दे

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से उत्पन्न हुए खतरे को भांपते हुए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैंकों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। अब सभी बैंक रोजाना 4 घंटे के लिए ही ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा पाएंगे। दरअसल, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने देश और उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के खतरे को भांपते हुए मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में शामिल हुए अधिकारियों द्वारा बैंकों के समय में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि 22 अप्रैल से प्रदेश भर में बैंकों का समय सवेरे 10.00 बजे से लेकर 2.00 बजे तक ही रहेगा। अर्थात रोजाना 4 घंटों के लिए ही बैंक अपने ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करा सकेंगे। यह आदेश फिलहाल 22 अप्रैल से लेकर 15 मई तक प्रभावी रहेगा। यदि आवश्यकता पड़ती है तो इस आदेश को आगे के लिए भी जारी रखा जाएगा। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में बैंकों के समय परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय हुआ कि सुबह 10.00 बजे से लेकर अपरान्ह 2.00 बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान फिलहाल सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा, नकद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेन देन ही किए जाएंगे। शाम 4.00 बजे बैंक बंद हो जाएगें। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुए मौजूदा हालातों को देखते हुए बैंकों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों से से ही काम कराया जाएगा। व्यवस्था रोटेशनल मोड़ पर रहेगी।

डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का किया निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन पीड़ितों के उपचार से लेकर अंतिम संस्कार तक की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जुटा हुआ है। डीएम ने श्मशान घाट-कब्रिस्तान का निरीक्षण किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे ने शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान का दौरा करते हुए वहां पर अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंतिम संस्कार के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश के साथ जनपद में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत अन्य दूसरे जनपदों में कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर हो रही लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के लिए मची मारामारी और इस दौरान सामने आई रही अमानवीय तस्वीरों के बाद पूरे प्रदेश में समस्त प्रशासन को एक्टिव मोड पर रखा गया है। बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सीडीओ आलोक यादव और नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ शहर के नई मंडी, भोपा रोड और काली नदी स्थित श्मशान घाट पर जाकर वहां पर अंतिम संस्कार के लिए आ रहे लोगों के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार की व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल की। इस दौरान डीएम ने श्मशान घाटों पर कार्यरत कर्मचारियों को पीपीई किट में ही अंतिम संस्कार करने और सैनिटाइजेशन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ ईदगाह के कब्रिस्तान में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पीपीई किट और सैनेटाईजेशन की व्यवस्था प्रशासन की ओर से कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने श्मशान घाट पर चिता जलाने के लिए लकड़ी और अन्य सामग्री व उपलब्ध स्थान की भी जानकारी ली। श्मशान घाट पर लकड़ी आदि की व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में पाई गई। इसके बाद डीएम सेल्वा कुमारी जे ने ईदगाह कब्रिस्तान पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

हैदराबाद ने 9 विकेट से हराकर जीत का स्वाद चखा

चेन्नई। खलील अहमद (21 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजों जानी बेयरस्टो (नाबाद 63) तथा कप्तान डेविड वार्नर (37) के बीच 73 रन की ओपनिंग साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में बुधवार को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत का स्वाद चख लिया। हैदराबाद ने पंजाब को 19.4 ओवर में 120 रन पर रोकने के बाद 18.4 ओवर में एक विकेट पर 121 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। हैदराबाद ने अपने पहले तीनों मैच गंवाए थे और चौथे मैच में जाकर उसे जीत के दर्शन हो गए। जिससे वह अब तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब की टीम को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा और अब वह तालिका में सबसे निचले और आठवें स्थान पर खिसक गया है। बेयरस्टो ने 56 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन बनाये। कप्तान वार्नर ने 37 गेंदों पर 37 रन में तीन चौके और एक छक्का लगाया। केन विलियम्सन ने 19 गेंदों पर बिना किसी बॉउंड्री के नाबाद 16 रन बनाये।

वैक्सीन डोज के लिए खर्च होगें 10 डॉलर, 750 रुपए

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारत में रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी के उत्पादक डॉ. रेड्डीज लैब्स ने बताया है, कि यह टीका मई-जून से भारत में उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा करते हुए कहा है, कि भारत में स्पूतनिक-वी की एक डोज के लिए अधिकतम 10 डॉलर (करीब 750 रुपए) खर्च करने होंगे। डॉ. रेड्डीज लैब्स के एमडी जीवी प्रसाद ने एनडीटीवी से कहा है, कि मई-जून तक आयात के जरिए भारत में टीका उपलब्ध हो जाएगा। कोविशील्ड और कोवैक्सीन के बाद स्पूतनिक वी तीसरा कोरोना टीका है। जिसे भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मिली है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच 1 मई से 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जाएगा और ऐसे में डिमांड काफी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि मई-जून तक कितने डोज भारत में उपलब्ध होंगे। प्रसाद ने कहा, ”इस पर अभी भी बातचीत चल रही है। लेकिन मेरे हिसाब से लाखों डोज।” कीमत को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी ऊपरी सीमा 10 डॉलर होगी। उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी का टीका केवल निजी बाजार में उपलब्ध होगा। प्रसाद ने कहा, ”हमारा आयातित उत्पाद केवल निजी बाजार में होगा। हमारे पार्टनर इसे उसी कीमत पर चाहते हैं। जिस पर दूसरे देशों में उपलब्ध है। इसकी वैश्विक कीमत 10 डॉलर है और मुझे उम्मीद है, कि भारत में यह ऊपरी सीमा होगी। एक बार इसका हम उत्पादन शुरू कर देंगे तो इसका कुछ हिस्सा निर्यात करना होगा और सार्वजनिक बाजार (सरकारी खरीद) में भी देंगे उसके लिए कीमत आने वाले कुछ सप्ताह में तय कर लिया जाएगा। यह 10 डॉलर की ऊपरी सीमा से कुछ कम होगी।” प्रसाद ने कहा कि शुरुआती आयात के बाद डॉ. रेड्डीज इसके उत्पादन को तेज करेगी। उन्होंने कहा, ”भारत में जब इसका उत्पादन होगा तो कीमत कुछ कम हो सकती है। आयत के जरिए आने वाले टीके खत्म हो जाने तक भारत में बने टीके आ जाएंगे।”

नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की: सेवार्थ

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी के द्वारा कोरोना संक्रमण के अंतर्गत नगर निगम से संबंधित सेवार्थ हेतु नगर निगम हेल्पडेस्क टीम की घोषणा की गई। जिसके अंतर्गत सफाई व्यवस्था सैनिटाइजेशन एवं अन्य समस्याओं का निवारण आम जनता के लिए किया जाएगा। जिसकी मॉनिटरिंग महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के द्वारा की जाएगी। 
यह टीम विधानसभा वार बनाई गई हैं। इस टीम में मुख्य रूप से शहर दक्षिणी विधानसभा से पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद ओपी द्विवेदी, शहर उत्तरी विधानसभा से पार्षद रतन दीक्षित, पार्षद कमलेश  तिवारी, शहर पश्चिमी विधानसभा से पार्षद अमरजीत सिंह, पार्षद अनिल कुमार कुशवाहा जनता के द्वारा आई हुई समस्याओं का निवारण कराने का कार्य करेंगे।

टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे हजारों किसान

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में कोरोना के कोहराम बीच बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन (उग्रहन) के कार्यकर्ता हैं। संगठन के नेताओं का कहना है कि करीब 1,650 गांवों के 20,000 किसान पंजाब के तीन बॉर्डरों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे। बीकेयू उग्रहन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन ने कहा, ‘इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी क्योंकि पुरुष अभी खेतों में व्यस्त हैं इसलिए महिलाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। ये सभी बठिंडा-डाबवली, खनौरी-जींद और सर्दुलगढ़-फतेहाबाद बॉर्डरों से बसों, वैन और ट्रैक्टरों में भरकर टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे। खनौरी-जींद सीमा से चलने वाले जत्थे की अगुवाई खुद संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे। बता दें कि उग्रहन को मार्च में कोरोना हुआ था। वह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने के बाद वह एक बार टिकरी बॉर्डर आ चुके हैं। वहीं, सुखदेव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और बीते साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी अभी ठीक हुए हैं। हालांकि, टिकरी कूच करने वाले किसानों में अधिकतर महिलाएं होंगी। लेकिन बीकेयू (उग्रहन) की महिला इकाई की प्रमुख हरिंदर कौर बिंदु इसका हिस्सा नहीं होंगी।

यूपी: 24 घंटों में कोरोना से 187 लोगों की मौत

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 33,214 नये मामले सामने आये हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया प्रदेश में अब तक 2,42,265 सक्रिय केस हैं। कुल मिलाकर अब तक 6,89,900 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10,346 लोगों की मृत्यु हुई है। बीते 24 घंटे में 187 लोगों ने दम तोड़ा है। मंगलवार को 163 लोगों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटे में 33,214 नए संक्रमित केस भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में दो लाख 25 हजार 269 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक तीन करोड़ 88 लाख 92 हजार 416 की जांच की जा चुकी है।

कौशाम्बी: कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला शव

कौशाम्बी। कोरोना वायरस की वजह से लगातार हो रही मौतों और दहशत के बीच जनपद के पिपरी इलाके में मंगलवार की रात पत्नी से कहासुनी के बाद युवक ने ऐसी हरकत की हर कोई सन्न रह गया। गिरिया खालसा गांव में युवक कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। दूसरे दिन सुबह परिवार के लोगों ने खिड़की से झांका तो उसका शव कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। परिवार की चीख पुकार सुनकर गांव वाले जुटे तो फिर पिपरी थाने की पुलिस भी आ गई। घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
चायल तहसील में पिपरी इलाके के गिरिया खालसा गांव निवासी रंगीलाल (40) पुत्र स्वर्गीय मोतीलाल मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता था। पत्नी राजपति के मुताबिक मंगलवार की शाम किसी बात से नाराज रंगीलाल ने घर में बनी देवी देवताओं की देवस्थान को खोद डाला। इस बात पर रंगीलाल और उसकी पत्नी के बीच जमकर झड़प हो गई थी। इसके बाद गुस्से में आकर रंगीलाल ने बेटे दीपक (18) गोलू (14) रामू (चार वर्ष) और नौ वर्ष की बेटी रिंकी समेत पत्नी को घर से बाहर निकाल कर खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद बाहर लगी सीढ़ी से छत पर जाकर पत्नी और बच्चे सो गए।पत्नी का कहना है कि इसके बाद भी रंगीलाल का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह रात भर चीखता चिल्लाता रहा। सुबह बेटे गोरेलाल ने कमरे में झांका तो रंगीलाल का शव रस्सी के फंदे से लटका देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। ग्रामीण पहुंचे और किसी तरह रंगीलाल को फंदे से उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 
विजय कुमार 

पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। तेजतर्रार चौकी प्रभारी ने कहा, कि जनपद वासियो से अपील की जाती हैं। मास्क लगाकर ही बाहर निकले। वहीँ, माननीय अखिलेश कुमार दरोगा ने सभी को नसीहत देते हुए कहा, कि हमारे ऊपर योगी सरकार का आदेश जारी किया गया है। इसी कारण हम अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। आप लोग सुरछित रहे घरों में रहे क्यो 1000 से लेकर 10000 रुपये का ? चालान कटवा रहे हो। यदि आप नियमो का पालन नही करोगे तो आप परेशानी में रहेंगे। इसी कारण सभी पुलिसकर्मियों ने अभियान चलाकर जागरूक किया। वही, नई बस्ती चौकी इंचार्ज रणविजय सिंह अपने क्षेत्र में एक तरफ से सारी दुकाने जिसमें हलवाई, नाउ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं खुले में रख कर सामान बेचने वालों की दुकानों को बंद कराया और कुछ का चालान भी काटा।

यूके में मिलें कोरोना के 4807 नए कोरोना संक्रमित

पंकज कपुर            
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कोरोनावायरस के मामले अब प्रचंड रूप लेते जा रहे हैं। आज 4807 नए कोरोना संक्रमिक मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 134012 हो गया है। जबकि आज विभिन्न अस्पतालों में 34 लोगों की मौत हुई है। वहीं 894 लोग विभिन्न अस्पतालों से अपना इलाज करा कर स्वस्थ होकर घर पहुंचे हैं। आज तक विभिन्न कोविड-19 सेंटर में 24893 लोग अब भी अपना इलाज करा रहे हैं।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 5:00 बजे के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1876 देहरादून में नोट की गई है जबकि हरिद्वार में 786, नैनीताल में 818, पौड़ी गढ़वाल में 217 पिथौरागढ़ में 18 रुद्रप्रयाग में 52 टिहरी गढ़वाल में 184 उधम सिंह नगर में 602 उत्तरकाशी में 75 चंपावत में 10 चमोली में 61 बागेश्वर में 8 तथा अल्मोड़ा में 99 लोगों में कोरोना के लक्षण मिले हैं इस तरह आज कुल 4807 लोगों में कोरोनावायरस की हुई है जो गंभीर चिंता का विषय है जबकि अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की भी संख्या 1953 हो गई है।

बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को लॉन्च किया

अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। मोटर साइकिल बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस 125 को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया गया है। जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 93690 रुपए है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि नई मोटर साइकिल एनएस सीरीज़ में शामिल होने वाली नई बाइक है, जो भारत में सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल ब्रांड है। बाइक प्रेमी युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई पल्सर एनएस 125 अपने प्रदर्शन और इस श्रेणी में कई बेहतरीन विशेषताओं के साथ एक पावर-पैक्ड बाइक है, जिसे एंट्री-स्पोर्ट्स बाइक पसंद करने वाले लोगों के लिए बिल्कुल नई 125 सीसी की श्रेणी में पेश किया गया है।

'मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना

कविता गर्ग           
मुबंई। कोरोना महामारी के चलते फिल्म इंडस्ट्री को भी पिछले एक साल से काफी नुकसान सहना पड़ा है।  सिनेमाघर बंद पड़े हैं। जिसके चलते फिल्मों की रिलीज भी रुकी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'राधे  योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' पिछले साल ईद के मौके पर रिलीज होनी थी लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते इसकी रिलीज को टाल दिया गया और हाल ही में घोषणा की गई थी कि इसे ईद 2021 के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आज फिल्म के मेकर्स ने बड़ी घोषणा करते हुए बताया कि इसे थिएटर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स दोनों ही जगहों पर रिलीज किया जाएगा।ईद रिलीज की परंपरा को ध्यान में रखते हुए, सलमान खान फिल्म्स और जी स्टूडियोज ने 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए मेगा रिलीज की योजना बनाई है। 
प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म अब 13 मई 2021 को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सिनेमाघर और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, दोनों ही जगह पर रिलीज की जाएगी।

फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर बढ़ाईं गई सख्ती

राणा ओबराय                  
फरीदाबाद। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर पर और सख्ती कर दी गई है। फरीदाबाद में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए एक बार फिर बदरपुर बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। दिल्ली से फरीदाबाद की ओर पैदल आने वालों को बॉर्डर पार नहीं करने दिया जा रहा है, जो लोग दिल्ली से फरीदाबाद नौकरी करने या फिर किसी काम से आ रहे हैं और उनके पास मूवमेंट पास नहीं है तो उन्हें भी आने की अनुमति नहीं दी जा रही है। 
ऐसे में फरीदाबाद से दिल्ली जाने वालों की भी परेशानी बढ़ गई है। वहीं जब पुलिस अधिकारी बिजेंद्र से बात की गई तो उन्होने बताया कि फरीदाबाद-दिल्ली के बीच आवागमन में सख्ती कर दी गई है, सिर्फ जरूरी सेवा से जुड़े लोग और जिनके पास मूवमेंट पास है, उन्हें ही हम सीमा पार एंट्री दे रहे हैं।  इसके लिए किसी राज्य का नहीं बल्कि सिर्फ भारत सरकार द्वारा जारी पास ही मान्य होगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस और बैंक कर्मचारियों के आवागमन पर रोक नहीं है।  इसके अलावा आवश्यक वस्तुओं और बैंकिंग सेवाओं की आवाजाही में लगे वाहनों को भी छूट दी गई है। 

महामारी से बचाव, सावधानियां बरतने की अपील की

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित है। उन्होंने भारत के लोगों के लिए अपनी चिंता जाहिर की है और लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानियां बरतने की अपील की है। प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से कहा है कि वो अपने आस-पास के लोगों से बात करें और मामले की गंभीरता को समझाने की कोशिश करें। हम इसे हल्के में नहीं ले सकते।
 प्रियंका ने लिखा कि भारत में कोविड-19 की स्थिति गंभीर है। मैं देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरों और कहानियों को देख रही हूं जो बहुत डरावनी हैं… स्थिति नियंत्रण से बाहर है और हमारी चिकित्सा व्यवस्था एक टूटने वाले बिंदु पर है। कृपया घर पर रहें… मैं आपसे घर रहने की विनती करती हूं। इसे अपने, अपने परिवार, दोस्तों, समुदाय और अपने फ्रंटलाइन के कार्यकर्ताओं के लिए भी जरूरी समझें। हर एक डॉक्टर और फ्रंटलाइन कार्यकर्ता एक ही बात कह रहे हैं कि घर पर रहें।

हरियाणा: स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां करने का फैसला

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हरियाणा सरकार ने कल से हरियाणा में स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां करने का फैसला लिया है। हरियाणा में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर ने कहा कि कोरोना के मामलों को देखते हुए कल से 31 मई तक के लिए स्कूलों छुटियाँ की जा अध्यापक लगातार स्कूल आ रहे हैं। बच्चो की सुरक्षा को देखते हुए पहले स्कूल बंद करने का फैसला लिया था। ऐसे में अध्यापकों की सुरक्षा भी हमारी जिम्मेवारी इसलिए गर्मियों की छुट्टियां एडवांस में कई गयी हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि आगे की स्थिति पर बाद में फैसला लिया जाएगा कि आगे छुट्टियां बढ़ानी है या नही। कोविड वैक्सीन खराब होने पर कंवरपाल ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं, शुरुआत में लोगो को गुमराह किया गया था।

हरियाणा और पंजाब में बदला मौसम का मिजाज

राणा ओबराय              
चंडीगढ़। मौसम के अचानक मिजाज बदलने का असर हरियाणा और पंजाब में देखने को मिला। मंगलवार दोपहर को क्षेत्र में तेज आंधी चली और उसके बाद बरसात शुरू हो गई। इससे गर्मी की मार झेल रही आम जनता को कुछ हद तक राहत मिली है। हालांकि इससे पहले सोमवार को दिनभर कड़ी धूप के चलते हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। गुरुग्राम में सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया जबकि अंबाला का अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे कम 36.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान भी गुरुग्राम में सबसे अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस तथा हिसार में17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

कोरोना की दूसरी लहर देश में 'मोदी-निर्मित त्रासदी'

बालुरघाट। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए आरोप लगाया कि देश में कोविड-19 की दूसरी लहर और इसका प्रबंधन ‘‘मोदी-निर्मित त्रासदी’’ है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल का नेतृत्व ‘‘बंगाल इंजन’’ सरकार ही करेगी ना कि मोदी की ‘‘डबल इंजन’’ सरकार। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत तेज है। मैं इसे मोदी निर्मित त्रासदी कहूंगी। ना तो इंजेक्शन उपलब्ध हैं और ना ही ऑक्सीजन। टीके और दवाइयां बाहर भेजी जा रही हैं जबकि देश में इनकी कमी है। उन्होंने दावा किया कि यह चुनाव पश्चिम बंगाल को बचाने और बंगाली माता के सम्मान बचाने की लड़ाई है।

 इकबाल अंसारी

जनता के लिए सैन्य अस्पताल खोलने जा रहीं सरकार

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर में बिगड़ती अस्पतालों की स्थिति को देखते हुए सरकार अब आम जनता के लिए देश भर के सैन्य अस्पताल खोलने जा रही है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस बावत ​मंगलवार को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे से बात भी की है। देश भर में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए भी रक्षा संस्थान आगे आये हैं। इसके लिए स्वदेशी लड़ाकू विमान एलसीए तेजस में ऑक्सीजन पैदा करने वाली तकनीक प्राइवेट इंडस्ट्री को सौंप दी गई है। ​इस तकनीक से एक मिनट में 1000 लीटर ऑक्सीजन का उत्पादन किया जा सकता है।
 ​देश में कोरोना से लड़ने के लिए अब सेना और रक्षा संस्थान भी युद्धस्तर पर जुट गए हैं। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में आईसीयू बेड, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन की कमी पड़ने से कोरोना मरीज बेहाल हैं। दिनों-दिन संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए केंद्र सरकार अब देश भर के सैन्य अस्पताल आम जनता के लिए खोलने पर विचार कर रही है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बारे में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे से बात करके सेना से आम लोगों के लिए सैन्य अस्पताल खोलने के लिए कहा है। सेना प्रमुख से बातचीत के दौरान रक्षा सचिव अजय कुमार भी रक्षा मंत्री के साथ मौजूद रहे। एक-दो दिन में फैसला होने के बाद देश के सैन्य अस्पतालों में आम नागरिक का इलाज शुरू हो सकेगा। इसके अलावा छावनी क्षेत्र के बाहर भी सेना चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।

जीवनरक्षक दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-11 की बैठक में रेमडेसिविर इंजेक्शन और फैबीफ्लू जैसी जीवनरक्षक मानी जा रही दवाओं की आपूर्ति की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को सख्त निर्देश दिए इन जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी में संलिप्त लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर और रासुका जैसे एक्ट के अंतर्गत सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही, पुलिस महानिदेशक को इस संबंध में एक विशेष टीम गठित कर प्रदेश में छापा मार कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीवनरक्षक दवाओं की निर्बाध आपूर्ति के लिए आवश्यक है कि इसकी लगातार माॅनिटरिंग की जाए। रेमेडेसीवीर उत्पादनकर्ता कंपनियों से लगातार संपर्क में रहें। इसके अलावा, सभी ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। यह सुनिश्चित करें कि ऑक्सीजन का वितरण पारदर्शी ढंग से हो। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबलों को स्थगित किया

लंदन। भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच आठ और नौ मई को लंदन में होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मुकाबलों को बुधवार को स्थगित कर दिया गया। ब्रिटेन सरकार ने भारत को यात्रा से संबंधित ‘लाल सूची’ में डाल दिया है जिसके बाद यह फैसला किया गया। एफआईएच ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘एफआईएच, हॉकी इंडिया और ग्रेट ब्रिटेन हॉकी स्थिति की नजर रख रहे हैं और उन्हें किसी अन्य तारीख पर इन मैचों के आयोजन की उम्मीद है।’’
भारतीय टीम हालांकि मई में स्पेन (15-16 मई) और जर्मनी (22-23 मई) के दौरे पर जाएगी जबकि ग्रेट ब्रिटेन को जर्मनी (12-13 मई), अमेरिकी महिला टीम (22-23 मई) और स्पेन की पुरुष टीम (22-23 मई) की मेजबानी करनी है। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल तैयार करके मैचों के आयोजन का प्रयास कर रहे हैं। ब्रिटेन सरकार ने सोमवार को भारत को अपनी कोविड-19 यात्रा की ‘लाल सूची’ में डाल दिया।
ब्रिटेन के निवासी अगर 23 अप्रैल के बाद भारत से वहां पहुंचेंगे तो उन्हें होटल में 11 रातें पृथकवास में बितानी होंगी। बाकी लोग भारत से ब्रिटेन नहीं आ पाएंगे। भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड संक्रमण के दो लाख 95 हजार 41 नए मामले सामने आए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 21 लाख के पार पहुंच गई है।

कठिन परिस्थितियों में धैर्य नहीं खोना चाहिए: पीएम

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि हमें कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए। हम सभी का प्रयास है कि जीवन बचाने के साथ-साथ आजीविका कम से कमतर प्रभावित हो। 
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को कहा कि कोरोना का दूसरा वेब तूफान बनकर आ गया है। जिन्होंने बीते दिनों अपनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और परिवार के एक सदस्य के रूप में उनके दुख में शामिल हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि हमें कठिन से कठिन परिस्थिति में भी धैर्य नहीं खोना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस संकट को देखते हुए हमारी दवा कंपनियों ने अपना प्रॉडक्सन बढ़ा दिया है। 

केवल महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा एससी

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट 22 अप्रैल से केवल अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने एक नोटिफिकेशन के जरिये इसकी सूचना दी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केस दायर करनेवाले एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड को केसों को मेंशन करने की अर्जी दाखिल करते समय मामलों की तुरंत सुनवाई की जरुरत की वजह बतानी होगी। उसके बाद बेंच की उपलब्धता के आधार पर संबंधित मामले को लिस्ट किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के नोटिफिकेशन के मुताबिक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका, अग्रिम जमानत या फांसी के आदेश के मामलों की सुनवाई तुरंत की जाएगी। 22 अप्रैल से नियमित कोर्ट की सुनवाई नहीं होगी। 22 अप्रैल से आगे के लिए लिस्ट किए गए मामलों की सुनवाई अगले आदेश तक स्थगित रहेगी।

अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक होने से 11 की मौत

कविता गर्ग  
मुबंई। कोरोना वायरस संकट के बीच महाराष्ट्र के नासिक में बड़ा हादसा हो गया है। यहां स्थित जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक हो गया है। हादसे में 11 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 25 लोगों की हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि टैंकर भरने के दौरान यह रिसाव हुआ है। रिसाव होने की वजह से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन फैल गई थी। टैंक में से हुए रिसाव के चलते पूरे इलाके में ऑक्सीजन फैल गई थी। खबर है कि इस दौरान अस्पताल में 25 मरीजों का इलाज वेंटिलेटर पर जारी था। कई मरीजों का हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा 60 से ज्यादा मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी। महाराष्ट्र देश का कोरोना वायरस महामारी से सबसे प्रभावित राज्य है। 
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा ‘नासिक में टैंकर के वाल्व लीकेज के चलते बड़े स्तर पर ऑक्सीजन का रिसाव हुआ है।  उन्होंने कहा ‘जिस अस्पताल पर यह जा रही थी। वहां इसका निश्चित असर हुआ होगा।  लेकिन मुझे अभी और जानकारी जुटाना बाकी है। हम और जानकारी जुटाने के बाद प्रेस नोट जारी करेंगे। 
अधिकारी ने बताया ‘12.30 बजे कॉल आया था। कि ऑक्सीजन टैंक से लीक हो रहा है।  हम मौके पर पहुंचे और पाया कि ऑक्सीजन टैंक का वॉल्व खुला हुआ था।  जहां से ऑक्सिजन लीक हो रहा था।  एक टैंकर से ऑक्सीजन टैंक में ऑक्सीजन भरा जा रहा था। उन्होंने जानकारी दी ‘जो वॉल्व खुला था।  उसे हमने बंद कर दिया है। लेकिन काफी ऑक्सीजन लीक हो चुका है।

जिला अदालतों के आदेशों की अवधि 16 तक बढ़ाईं

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के कारण लागू प्रतिबंधों के मद्देनजर अपने और जिला अदालतों के उन अंतरिम आदेशों की अवधि 16 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी।जिनकी अवधि 19 अप्रैल या उसके बाद समाप्त होने वाली थी। न्यायमूर्ति विपिन सांघी, न्यायमूर्ति रेखा पल्ली और न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पूर्ण पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने स्वयं और जिला अदालतों को केवल अत्यावश्यक मामलों की ही सुनवाई करने को कहा है और दिल्ली में 19 अप्रैल की रात को लागू कर्फ्यू के कारण वकील एवं वादी उन अदालतों में पेश नहीं हो पाएंगे, जिनमें अंतरिम आदेश पारित किए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि परिणामस्वरूप, 19 अप्रैल, 2021 से अंतरिम आदेशों की अवधि समाप्त होने लगेगी, ऐसे में ऐसे सभी आदेशों की अवधि 16 जुलाई तक बढ़ाई जाती है। अदालत ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया है। उसने पिछले साल मार्च में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान भी इसी प्रकार इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया था। 

कोरोना: इजरायल में मास्क लगाने की पाबंदी हटाईं

जेरूसलम। इस समय जब अधिकतर देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से संघर्ष कर रहे हैं। तब कुछ देश ऐसे भी हैं। जिन्हें इस वायरस पर रोकथाम में कामयाबी मिली है। इनमें इजरायल दुनिया का पहला ऐसा देश है, जहां पर मास्क लगाने की पाबंदी हटा दी गई है। यहां लोग मास्क हटाते हुए टिकटॉक वीडियो बना रहे हैं।  न्यूजीलैंड में लोगों को एक साल बाद आस्ट्रेलिया से आने जाने की छूट मिल गई है। पहले यहां सफर करने के बाद क्वारंटीन होना पड़ता था। इस कारण से लोग जाने से बचते थे।  ये तस्वीरें एयरपोर्ट की हैं, जहां लंबे समय बाद एक दूसरे से लोग मिल रहे हैं।  ब्रिटेन में एक साल बाद लॉकडाउन हटा दिया गया है। यहां लोग रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट कर रहे हैं और बच्चे अपने माता-पिता के साथ जू में घूम रहे हैं। इन देशों ने कोरोना वायरस के खिलाफ ये लड़ाई कैसे जीती। इसे इन तीन बातों से समझिए।इजरायल ऐसा इसलिए कर पाया क्योंकि, उसने अपने यहां वैक्सीन अभियान बहुत तेजी से चलाया। इजरायल में 20 साल से ऊपर की 53 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।  यानी इजराइल की ताकत वहां का वैक्सीनेशन है। हालांकि इज़रायल काफ़ी छोटा देश है। और उसकी आबादी सिर्फ़ 93 लाख है। यहां एख बड़ी बात ये है कि इज़रायल में इस समय स्थायी सरकार नहीं है। इसके बावजूद उसे इस महामारी के खिलाफ सफलता मिली। 
न्यूज़ीलैंड अपनी सीमा ऑस्ट्रेलिया के लिए इसलिए खोल पाया क्योंकि, यहां के लोगों ने सख्त अनुसाशन का पालन किया। लोगों ने मास्क लगाने की आदत नहीं छोड़ी और सोशल डिस्टेंसिंग को भी ध्यान में रखा।

विश्व में संक्रमितों की संख्या-14,29,64,759 हुई

वाशिंगटन डीसी। विश्व में कोरोना की विकरालता थमने का नाम नहीं ले रही है और दुनिया भर में अब तक 14.29 करोड़ से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 30.44 लाख से ज्यादा लोग इस महामारी के काल का ग्रास बन चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,29,64,759 हो गयी है। जबकि 30,44,475 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 
वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर थमने को नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या 3.17 करोड़ से अधिक हो गयी है जबकि 5.68 लाख मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे स्थान पर और मृतकों के मामले में चौथे स्थान पर है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 1,56,16,130 हो गयी है। वहीं अब तक 1,82,553 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई इंडियन्स: रोहित पर लगाया 12 लाख का जुर्माना

चेन्नई। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा (24 रन पर चार विकेट) की फिरकी से मंगलवार को मुंबई इंडियन्स को नौ विकेट पर 137 रन पर रोकने के बाद दिल्ली ने पांच गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।
आईपीएल ने बयान में कहा कि मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 20 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की। बयान के अनुसार, ‘‘न्यूनतम ओवर गति से संबंधित अपराधों की आईपीएल आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सत्र का यह पहला अपराध था। इसलिए रोहित पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।

अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से बचने का परामर्श

वाशिंगटन डीसी/ नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि देश, भारत में कोविड-19 महामारी के प्रसार पर ‘‘पैनी’’ नजर रख रहा है। अमेरिका में रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अमेरिकी नागरिकों को भारत यात्रा से बचने का परामर्श जारी किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने अपने दैनिक संवददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘हम भारत में कोविड-19 के प्रसार पर पैनी नजर रख रहे हैं।  एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि अमेरिका के विदेश मंत्री टोनी ब्लिंकन और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को फोन पर इस मुद्दे पर बातचीत की। प्राइस ने कहा, ‘‘चाहे भारत हो या कोई और देश, हमलोग हर वह संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो हम मौजूदा समय में कर सकते हैं। हम वायरस को नियंत्रण में लाने को लेकर आशान्वित हैं।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार तीन जनवरी 2020 से 20 अप्रैल 2021 के दौरान भारत में कोविड-19 के 1.53 करोड़ मामले सामने आये और 1,80,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार 11 अप्रैल तक कुल 10.4 करोड़ टीकों की खुराक दी गयी। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,59,170 नए मामले आये और 1,761 लोगों की मौत हुई।

‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रामनवमी के अवसर पर बधाई दी और देशवासियों से कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करने तथा ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखने का आह्वान किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए। नासिक के अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक लीक, सप्लाई बंद होने से 22 मरीजों की मौत
निजी अस्पतालों को 600 और राज्य सरकारों को 400 रुपये में मिलेगी कोरोना वैक्सीन की एक डोज
आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम
उन्होंने कहा कि रामनवमी की मंगलकामनाएं। देशवासियों पर भगवान श्रीराम की असीम अनुकंपा सदा बनी रहे। जय श्रीराम! रामनवमी का त्योहार भगवान राम के जन्म से जुड़ा है। मान्यता है कि चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को भगवान राम का अयोध्या में जन्म हुआ था।

भाजपा ने मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को सराहा

अकांशु उपाध्याय               
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को देश में कोविड-19 महामारी की ताजा स्थिति पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन की सराहना की और देशवासियों से उनकी अपील का पालन करने का अनुरोध किया। देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के ताजा मामलों के बीच प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी से मुकाबले के लिए लॉकडाउन का इस्तेमाल ”अंतिम विकल्प” के कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आजीविका को ”कम से कम” प्रभावित करने पर जोर दिया और राज्यों से आग्रह किया कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें तथा उन्हें पलायन करने से रोकने के उपाय करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को भी खारिज किया और साथ ही राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी। रूप में होना चाहिए। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने लोगों का जीवन बचाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों और लोगों की आजीविका को ”कम से कम” प्रभावित करने पर जोर दिया और राज्यों से आग्रह किया कि वह श्रमिकों का भरोसा जगाए रखें तथा उन्हें पलायन करने से रोकने के उपाय करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की संभावना को भी खारिज किया और साथ ही राज्यों को भी इससे बचने की सलाह दी।

बरेली: 24 घंटों में मिलें कोरोना के 971 संक्रमित

सदींप मिश्र                  
बरेली। कोरोना संक्रमण जिस रफ्तार से फैल रहा है। उससे लग रहा है कि बरेली के हालात भयावह होने वाले हैं। लोगों की लापरवाही संक्रमण को फैला रही है। संक्रमितों की संख्या ने मंगलवार को अब तक के सभी रिकार्ड धराशायी कर दिये। 24 घंटे के भीतर 971 संक्रमित निकलने से अधिकारियों में खलबली मची है। जबकि सात संक्रमित लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बताते हैं कि कुछ लोगों की अभी रिपोर्ट अपडेट नहीं हुई है। रिपोर्ट में बीएसएल लैब प्रभारी डा. जसकरन परिवार समेत संक्रमित निकले है। मृत संक्रमितों में फरीदपुर निवासी 30 वर्षीय प्रशांत सक्सेना की दिल्ली में कोरोना से मौत हुई। वह मीडियाकर्मी थे। गुलाब नगर निवासी 45 वर्षीय युवक की हालत बिगड़ने पर परिजन निजी अस्पताल ले गए। जांच के दौरान संक्रमित मिले लेकिन सोमवार को दम तोड़ दिया। वह एक फार्मा कंपनी में कार्यरत थे।नकटिया निवासी युवक की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया। संक्रमित होने पर सोमवार को दम तोड़ दिया। 53 वर्षीय वृद्व का इलाज शहर के कोविड अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह भी कोरोना से संक्रमित थे। आक्सीजन स्तर गिरने से उनकी मौत हो गई।
श्यामगंज निवासी एक 70 वर्षीय वृद्धा की हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें राजेंद्र नगर स्थित निजी अस्पताल ले गए। जांच में संक्रमित पाई गईं। तबीयत बिगड़ने और लगातार गिरते ऑक्सीजन स्तर गिरने पर उन्हें वेंटीलेटर की जरूरत पड़ी मगर जान नहीं बचाई जा सकी। वृद्धा के बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। साहूकारा निवासी 54 वर्षीय वृद्ध की जिला अस्पताल में मौत हुई है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

 सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   
1. अंक-248 (साल-02)
2. ब्रहस्पतिवार, अप्रैल 22, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- दसवीं, विक्रमी सवंत-2078। नवमां रोजा, सहरी 04:35, इफ्तार 06:47। 09 रमजान, हिजरी 1442।
4. सूर्योदय प्रातः 06:20, सूर्यास्त 06:50।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-38+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

शामली: 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। प्रदेश सरकार के महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम संपूर्ण समाधान दिवस का आय...