चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण
भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। शुक्रवार को एसएसपी विनित जायसवाल ने शाहपुर थाना क्षेत्र में निकाय चुनाव के लिए बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस को निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए है। एसएसपी ने चुनाव हेतु की गयी तैयारियों की समीक्षा भी की।
आगामी नगर निकाय चुनाव को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ थाना शाहपुर क्षेत्रान्तर्गत शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज स्थित मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष शाहपुर कर्मवीर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। एसएसपी ने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेेते हुए अपराधियों व हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई के निर्देश दिए। निकाय चुनाव को लेकर पुलिस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है।