बुधवार, 10 अप्रैल 2019

अब सब अपना अपना दम भरेंगे

universalexpress.page


अमित शाह की जनसभा

फिरोजाबाद, अमित शाह की जनसभा


फिरोजाबाद ! फिरोजाबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए सपा, बसपा और काॅग्रेस पर प्रहार करते हुए भाजपा सरकार की उपलब्धियों को बताया। उन्होनें फिरोजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा0 चन्द्रसैन जादौन के लिए वोट माॅगते हुए देश में कमल खिलाने की अपील की।  फिरोजाबाद के स्थित पी0डी0जैन इण्टर कालेज मैदान में अमित शाह ने सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी अक्षय यादव और प्रसपा प्रत्याशी की ओर इशारा करते हुए कहा कि चाचा-भतीजा अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया। उन्होनें इस चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होनें कहा कि भाजपा किसी जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम कर रही है और उत्तर प्रदेश में 73-74 सीटें जीतेगी। श्री शाह ने फिरोजाबाद में चाचा-भतीजे को हराकर कमल खिलाने की अपील की।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियाॅ गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली ढाई करोड़ से अधिक लोगों को मकान दिये और आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं को जिक्र करते हुए कहा कि 133 योजनाऐं भाजपा लेकर आयी है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई और 38 हजार करोड़ रूपये किसानों का कर्ज माफ किया। किसानों को पेन्शन दी और छोटे व्यापारियों को पेंशन देने का काम करने जा रही है। भाजपा ने जाति, धर्म से हटकर सभी देशवासियों को योजनाओं का लाभ पहुॅचाया है। उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। पुलवामा हमले में पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा। उन्होनें कहा कि आॅतकवाद बर्दास्त नहीं किया जाएगा और गोली का जवाब गोले से और ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा और आंतकवादियों को चुन-चुन  कर खत्म करेंगे   ! रिहान  अली universalexpress.page


गांधी अमेठी से नामांकन करते हुए

universalexpress.page


राहुल गांधी ने अमेठी से किया नामांकन

अमेठी की सड़कों पर उतरा गांधी परिवार, राहुल किया नामांकन


अमेठी !कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड के बाद अब यूपी के अमेठी से भी पर्चा दाखिल कर दिया। उनके नामांकन जुलूस में सोनिया गांधी को छोड़कर समूचा गांधी परिवार अमेठी की सड़कों पर उतर आया। नामांकन से ठीक पहले आयोजित करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो करके राहुल गांधी ने अपनी ताकत का अहसास कराया।रोड शो के दौरान राहुल गांधी के साथ चुनावी रथ पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा, जीजा रॉबर्ट वाड्रा और उनके दोनों बच्‍चे रिहान और मियारा भी मौजूद रहे। राहुल गांधी के नामांकन करने के दौरान उनकी मां सोनिया गांधी भी मौजूद रहीं!रोड शो के रास्‍ते को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस झंडों और फूल-मालाओं से पाट दिया था। अमेठी में जश्‍न जैसा माहौल रहा। रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कलेक्‍ट्रेट कार्यालय में अपना पर्चा दाखिल किया। इस दौरान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे। बता दें कि अमेठी में छह मई को वोट डाले जाएंगे।बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। अमेठी में उनका मुकाबला बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी से होगा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहली बार दो लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले सोनिया और प्रियंका गांधी राहुल के नामांकन में शामिल होने के लिए मंगलवार रात ही अमेठी पहुंच गई थीं।नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चौकीदार ने चोरी की है। कोर्ट ने स्वीकार किया है कि राफेल मामले में कोई न कोई भ्रष्टाचार हुआ है। जैसा कि मैं बहुत पहले से कह रहा हूं कि जांच होगी तो दो नाम सामने आएंगे। इसमें पहला अनिल अंबानी और दूसरा नाम नरेन्द्र मोदी का होगा।जल्द ही शुरू हो रहेेे हैं आम चुनाव! व्हाट्सऐप पर पाएं चुनाव !universalexpress.page


एजेंट नहीं है कांग्रेस से लड़ूंगा चुनाव

universalexpress.page


थाने में चल रहे अवैध उगाही

थाना चकेरी में 20 लाख महीने की अवैध कमाई 


कानपुर । उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस को मित्र बनने की सलाह देते हैं तो वही जिले की पुलिस अपराधियों के साथ तो मित्रता निभाती है परंतु आम आदमी के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है । कुछ ऐसा ही कारनामा हो रहा है थाना चकेरी क्षेत्र व उसके जैसे कई अन्य थानों में जहां अपराधी को तो पैसे लेकर छोड़ दिया जाता है और शरीफों पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है ।
विदित हो कि चकरी क्षेत्र में फर्जी पत्रकार और दलालों का समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया था । समाचार प्रकाशन के बाद चकेरी क्षेत्र के पूर्व दलाल सलीम मंसूरी ने पत्र के प्रतिनिधि से संपर्क कर अपना पक्ष रखा और पत्र के प्रतिनिधि को बताया पूर्व में तो हम थाने की दलाली कर रहे थे परंतु अब वहां कुछ नए दलाल जो पत्रकार का चोला ओढ़े है वही दलाली कर रहे हैं ।
सलीम मंसूरी के कथन अनुसार थाना चकेरी में प्रति महीना 20 लाख रुपए ( विभिन्न मदों जैसे ग्लू की भट्टिया जानवर लदी गाड़ियां खाद की भट्टिया अवैध स्लॉटर आदि का पहले )थाने पहुंचाता था परंतु अब वहां दलालों के बढ़ जाने के कारण सब काम भी बंट गया है ।
सलीम मंसूरी ने पत्र को बताया यहां एक नया दलाल सक्रिय हुआ है जिसके दो निवास है एक परम पुरवा में वह दूसरा मोती नगर में यह दलाल एक्सयूवी जैसी लग्जरी गाड़ियों से चलता है और वह रात 8:00 से रात 11:00 बजे के बीच चौकी जाजमऊ से गंगा के पुल के बीच देखा जा सकता है,यह व्यक्ति जानवर लदी गाड़ियों को चकेरी क्षेत्र से पास कराने का काम करता है। जिसके बदले यह ₹3 लाख थाना चकेरी ₹ एक लाख महीना चौकी जाजमऊ को देता है इन रुपयो के लेनदेन का माध्यम थाना चकेरी के क्राइम सेल में तैनात सिपाही कलीम के द्वारा किया जाता है ।
सलीम मंसूरी ने आगे बताया अवैध ग्लू की भट्टिया खाद की भट्टियो की दलाली का काम पोखर पुरवा निवासी एक तथाकथित पत्रकार कर रहा है (जो थाना चकेरी के साथ एलआईयू का मुखबिर भी है ) वह इन अवैध कामों के बदले चकेरी थाने को ₹5 लाख महीना देता है इसी तरह कई अन्य दलाल भी हैं जो जानवर लदे ट्रक को पास कराने के लाखों रुपया महीना थाना और चौकी को देते है । और जो व्यापारी रुपया नहीं देते उसका माल यही दलाल थाना पुलिस से मिलकर लुटवा देते हैं ।
इतना ही नहीं यह दलाल और पुलिस गठजोड़ कर शरीफ नागरिकों को पकड़ कर थाने ले आते हैं उनको फर्जी मुकदमों में फंसाने का डर दिखाकर पैसा ऐंठना शुरू कर देते हैं । सलीम मंसूरी ने आगे बताया हमारे कार्यकाल में वहां किसी को नाजायज परेशान करने का कार्य नहीं हुआ हमने और हमारी टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर काम किया जिससे हमारा भी फायदा हुआ और सब का फायदा हुआ हमने वह हमारी टीम ने किसी का अहित नहीं किया। परंतु अब के दलाल अपने फायदे के लिए आम आदमियों का लंबा-लंबा नुकसान करा रहे हैं । सलीम मंसूरी ने आगे बताया कि हमने अगर पुलिस के जरिए रुपया कमाया है तो पुलिसकर्मियों थाना चकेरी पर रुपया लगाया भी है उसने कहा थाना चकेरी में टॉयलेट बाथरूम अपने खर्चे से बनवाया पदमाकर द्विवेदी का 4 बार अधिकारियों से कहकर ट्रांसफर रुकवाया परंतु पदमाकर द्विवेदी ने एहसान मानने के बजाय अपने साथी सिपाही कलीम से मिलकर मेरा ही पत्ता थाने से साफ करा दिया क्योंकि कलीम और पदमाकर जानते हैं उनका काला चिट्ठा मेरे पास मौजूद है इसीलिए इन सिपाहियों ने मेरे ऊपर अवैध स्लाटर का आरोप लगाकर हमें ही वांछित करा दिया। जिससे हम किसी अधिकारी के सामने ना जा सके और कलीम व पदमाकर और उसके जैसे पुलिस कर्मी सुरक्षित रह सके ।  सलीम मंसूरी universalexpress.pagr


लोनी नगर पालिका के भ्रष्टाचार का कड़वा सच

universalexpress.page


लालू को नहीं मिली जमानत याचिका की खारिज

लालू को नहीं मिली जमानत कोर्ट ने खारिज की याचिका


सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाले में रांची की जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। अब लालू यादव को लोकसभा चुनाव के दौरान जेल में ही रहना होगा। लालू ने स्वास्थ्य के आधार पर बेल की मांग की थी, फिलहाल रांची के रिम्स में उनका इलाज चल रहा है।


मंगलवार को इस मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिए गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत अर्जी का सीबीआई ने विरोध करते हुए कहा था कि उन्होंने सीएम रहते हुए अपने पद का काफी ज्यादा दुरुपयोग किया था।


उन्होंने इस मौके पर जमानत की मांग इसलिए की है ताकि अपने पॉलिटिकल गतिविधियों को आगे बढ़ाएं। सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव की ओर से झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। हाई कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई गई थी।


1980 के दशक के बाद बिहार के लोगों के लिए यह पहला चुनाव है जो बिना लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी में लड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल की कमान उनके हाथ में है, लेकिन दोनों बेटों में ही आपस में ही नहीं बन रही है। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप ने राजद के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और लालू राबड़ी मोर्चा बनाकर दो जगहों से उम्मीदवार उतारने की बात कर रहे हैं।


यहां पढ़ें पूरी खबरuniversalexpress.page


केंद्र को एससी ने दिया बड़ा झटका

केंद्र को एससी से बड़ा झटका, सरकार की आपत्ति खारिज


नई दिल्ली i राफेल डील मामले में केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की उस आपत्ति को खारिज कर दिया है, जिसमें गोपनीय दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार खारिज करने की मांग की गई थी। गोपनीय दस्तावेज के आधार पर आगे पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी।सरकार ने गोपनीय दस्तावेज के आधार पर पुनर्विचार खारिज करने की मांग की थी।


दरअसल, 14 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की शुरुआती आपत्तियों (गोपनीयता, विशेषाधिकार, राष्ट्रीय सुरक्षा) पर आदेश सुरक्षित रख लिया था।इससे पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल कर कहा था कि केंद्र सरकार की बिना मंजूरी के संवेदनशील दस्तावेजों की फोटोकॉपी की गई।


इन दस्तावेजों की अनाधिकृत फोटोकॉपी के जरिये की गई चोरी ने देश की सुरक्षा, सम्प्रभुता और दूसरे देशों के साथ दोस्ताना सम्बधों को बुरी तरह प्रभावित किया है।केंद्र ने कहा था कि पुनर्विचार याचिका के साथ सलग्न दस्तावेज एयरक्राफ्ट की युद्ध क्षमता से जुड़े है।


यहां पढे़ं पूरी खबर -universalexpress.page


गधों का होता है 56 इंच का सीना

 कांग्रेस नेता का विवादित बयान, 'केवल गधों का होता है 56 इंच का सीनाuniversalexpress.page


गुजरात में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है। मोढवाडिया ने एक चुनावी रैली में कहा कि केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है।


बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम ने कहा था कि उनके जैसे 56 इंच सीने वाला व्यक्ति ही बड़े निर्णय ले सकता है। मोढवाडिया ने बनासकांठा जिले के दीसा कस्बे में एक रैली में 2014 में मोदी की तरफ से दिए गए एक बयान की याद दिलाई, जिसमें प्रधानमंत्री ने ये बातें कही थीं।


मोढवाडिया ने कहा, एक सेहतमंद व्यक्ति का सीना 36 इंच का होता है, बॉडी बिल्डर का सीना 42 इंच का हो सकता है, केवल गधों का सीना 56 इंच का होता है। इस दौरान पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि बैलों का सीना 100 इंच का होता है।



  • यहां पढ़ें पूरी खबर-


अंतिम दिन खूब किया प्रचार

नंदकिशोर और खोड़ा चैयरमेन रीना भाटी ने साथ किया डोर जनसंपर्क


गाजियाबाद !चुनाव प्रचार के आखिरी दिन लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पूरी ताकत झोंककर फिर एक बार मोदी सरकार बनाने की अपील की। इस दौरान विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खोड़ा की नगरपालिका चैयरमेन रीना भाटी, भाजपा में शामिल हुए ईश्वर भाटी, अनूप भड़ाना सहित पार्टी पदाधिकारियों ने पूजा कॉलोनी, सोम बाज़ार रोड, वार्ड नंबर 24 और 44 में पूरी ताकत झोंकते हुए लोगों से भारत को विश्वशक्ति और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। पूजा कॉलोनी में जनसभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि *लोनी और देश के विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए इसे और तेज करने के लिए आपको मोदी जी को पुनः पिछली बार से भी ज्यादा वोटों से विजयी बनाना है। आज पूरे यूपी में प्रदेश के तपस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पूरे राज्य में रामराज्य कायम हुआ है जिसके कारण लोनी की हर राह विकास की ओर है। लोनी में आज गुण्डाराज, माफियाराज पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। लोनी में 8 गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है। आने वाले समय में लोनी में दूध और घी की नदियां बहेंगी।


वहीं रीना भाटी और ईश्वर मावी ने कहा कि दूसरी पार्टी सेकुलरता का डर दिखाती है लेकिन असली सेकुलर पार्टी भाजपा है जिसने सैकड़ों ज कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देते समय न जाति देखी न धर्म न ऊँच-नीच इसलिए एक नए भारत के निर्माण के लिए मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना और गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का भारी मतों से विजयी होना समय की जरूरत है। वहीं विधायक ने इसके अतिरिक्त सदल्लाबद, कृष्णा विहार, गंगा विहार में भी जनसंपर्क कर भाजपा को 11 तारीख में भारी मतों से विजयी बनाकर रिकॉर्ड बनाने की अपील की।


universalexpress.page


नंबर वन की स्थिति में पहुंचा गठबंधन

नंबर वन की स्थिति में पहुंचे सुरेश बंसल।


 



अकरम सैफी
लोनी।विधानसभा क्षेत्र से गठबंधन प्रत्याशीयो ने अपने अपने कार्यकर्ताओं से वार्ता कर गाजियाबाद लोकसभा चुनाव के प्रचार अंतिम दिन5बजे समाप्त कराया गया।लेकिन चुनावी भागम भाग अभी सभी,प्रत्याशियों की बाकी है।जिसमें सभी प्रत्याशी गुप्त तरीके से लोगों के संपर्क में रहेंगे ऐसे में ही लोनी विधानसभा की जनता से संपर्क करने पर लोनी में जनरल वी के सिंह का भारी विरोध दिखाई दे रहा है।लेकिन कुछ जनप्रतिनिधि जिन्होंने जनरल वी के सिंह की आंखों पर वोटों की पट्टी बंधी हुई है।वहीं उन्हें क्षेत्रीय जनता का विरोध नहीं दिखने दे रहे हैं वह जनरल वीके सिंह को झूठी जीत का आश्वासन दिए हुए हैं।जबकि वीके सिंह के लिए सबसे बड़ी समस्या जो उनके हिंदू वोट बैंक को से लगाती हुई है वह डोली शर्मा ब्राह्मण वोटों पर अपना कब्जा बनाए हुए बैठी है।डॉली शर्मा,वीके सिंह की हिंदू वोटों पर जंप लगा कर अपना राजनीतिक दांव बैठाने के चक्कर में है।
जबकि लोनी से सूत्रों की माने तो गठबंधन गुपचुप रूप से मुस्लिम जाट अवश्य यादव फोटो पर अपना समीकरण बनाते हुए नंबर वन की स्थिति में चल रहा है। जनता की माने तो वीके सिंह को पिछले5साल देकर मूर्ख बनकर देख लिया है।लेकिन इस बार लोनी क्षेत्र की जनता यह गलती नहीं करेगी।नंदकिशोर गुर्जर व मनोज धामा के चुनावी प्रचार में ताकत झोंकने के बाद भी चिंता का यह मानना है।कि नंदकिशोर गुर्जर मनोज धामा क्षेत्रीय नेता
है।उनके चुनाव में जनता उनके
साथ है।लेकिन वीके सिंह चुनाव जीतकर फिर5साल के लिए गायब हो जाएंगे उसकी
जिम्मेदारी कौन लेगा इसलिए क्षेत्र की जनता लोकल प्रत्याशी को ही अपना चुनावी दावेदार मान रही है।जिसमें डोली शर्मा और सुरेश बंसल अपनी मज़बूत चुनौति पेश कर रहे हैं।जनता का मानना है। कि गठबंधन प्रत्याशी बहुत ही मजबूत स्थिति में निकल कर जनता के समूह अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।जबकि डोली शर्मा लोनी देहात के एक या दो गांव में ही अपनी पकड़ बना पाई है। जबकि लोनी मुस्लिम चेहरों में डोली शर्मा का कोई रुझान देखने को नहीं मिल रहा है।अगर बात करें जातीय समीकरण की तो भाजपा के साथ जो उसका कार्यकर्ता वोट बैंक है।सिर्फ वही भाजपा के खेमे में दिखाई दे रहा है।लेकिन जो लोनी से ब्राह्मण और त्यागी का वोट बैंक कट कर वीके सिंह के खाते से डोली शर्मा के पक्ष में आ रहा है।व भाजपा को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। लेकिन मुस्लिम जाट जाटव यादव वैश्य समीकरण के चलते सुरेश बंसल लोनी विधानसभा से जीतकर गाजियाबाद जा रहे हैं। वहीं उनकी स्थिति गाजियाबाद में भी मजबूत बताई जा रही है। क्योंकि सुरेश बंसल व्यापारी वर्ग में भी अपनी अच्छी खासी पकड़ रखते हैं।लोनी विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेवारी संयुक्त रूप से पूर्व विधायक हाजी जाकिर अली पूर्व विधायक प्रत्याशी राशिद मलिक पूर्व राज्य मंत्री असद अली मुखिया राजू जफर उम्मेद पहलवान हाजी बाबू कुरैशी जैसे मजबूत दिग्गजों ने ली हुई है।
ऐसे मे हिंदू वोट बैंक में कांग्रेस प्रत्याशी की सेंध व भाजपा प्रत्याशी वी के सिंह का भारी विरोध के चलते क्या नंदकिशोर गुर्जर व मनोज धामा कुछ कर पाएंगे।universalexpress.page


नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित

नवरात्रि का पांचवां दिन मां 'स्कंदमाता' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  स्कंदमाता महादेवी के नवदुर्गा रूपों में से पांचवां रूप है। उनक...