सोमवार, 26 जून 2023

80 फीसदी प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी

80 फीसदी प्राइवेट स्कूल से अच्छे सरकारी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कि अब दिल्ली में सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के स्कूलों में पढ़ाई अच्छी हो गई है और कम से कम 80 फीसदी प्राइवेट स्कूलों से अधिक अच्छे सरकारी स्कूल हो गए हैं। केजरीवाल ने सोमवार को बादली विधानसभा क्षेत्र के लिबासपुर में एक स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वो दिल्ली को रोकते रहे और हम दिल्ली के लोगों के लिए काम करते रहे। लिबासपुर गांव में आज बेहद ही शानदार स्कूल इमारत की शुरुआत की। यह सरकारी स्कूल किसी भी प्राइवेट स्कूल से बेहतर और शानदार है। मॉडर्न क्लासरूम से लेकर लाइब्रेरी तक आधुनिक और विश्वस्तरीय सुविधाएं देखने को मिलेंगी। हम साफ़ नीयत और लगन से जनता के लिए काम करते हैं इसलिए तमाम रूकावटों के बाद भी हम लोगों के लिए ये सब कर पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल होता था।

स्कूल टैंट में चला करते थे। स्कूल की दीवारें नहीं होती थीं। क्लास में पंखे नहीं होते थे, टॉयलेट और पानी की सुविधाएं भी नहीं होती थी। बच्चे स्कूल में घंटे-दो घंटे रूकते थे और फिर वापस घर चले जाते थे। स्कूल में कोई पढ़ाई भी नहीं होती थी। एक गरीब आदमी बड़ी मजबूरी में अपने बच्चे को सरकारी स्कूल में भेजता था।

दिल्ली में अमीर लोगों के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने जाते थे और गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूल में जाते थे। हमारी सरकार ने दिल्ली के अंदर अमीर-गरीब के बीच की खाई खत्म कर दी। अब सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूलों की तरह शानदार हो गए हैं। हमारे सरकारी स्कूलों के अच्छे नतीजे आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों को शानदार करने का श्रेय मेरे 60 हजार शिक्षकों को जाता है जिन्होंने मिलकर दिल्ली की शिक्षा क्रांति में कमाल करके दिखाया है। दिल्ली में सिर्फ व्यवस्था बदली और अब ईमानदार सरकार आ गई है। यदि सरकार ईमानदार हो, मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक ईमानदार हो तो व्यवस्था बदल जाती है।

अब दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है, इसलिए सारी व्यवस्था बदल गई है। केजरीवाल ने कहा कि अगर हम सभी लोग एकजुट जो जाएं तो अपने सारे बच्चों के लिए रोजगार का इंतजाम कर सकते हैं। हमने काफी बच्चों को रोजगार दिलवाया भी है लेकिन अब सरकार एक सूत्रीय कार्यक्रम लेकर चल रही है कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक सारे प्रोग्राम बेकार हैं।

हमारा ज्यादा से ज्यादा जोर इस बात पर है कि बच्चा बड़ा होकर नौकरी देने वाला बने। वह अपना खुद का रोजगार करे और दो-चार लोगों को और रोजगार दे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि लिबासपुर का यह सरकारी स्कूल दिल्ली व देश के प्राइवेट स्कूलों से शानदार है। सात-आठ साल पहले तक कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि दिल्ली में इतने शानदार सरकारी स्कूल होंगे। आठ साल पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों को देखकर रोना आता था। स्कूल के अन्दर टॉयलेट की बदबू आती थी, खिड़कियां-पंखे टूटे होते थे, बच्चों के बैठने के लिए बेंच और पीने के लिए पानी तक नहीं होता था।

उस समय माता-पिता अपने बच्चों को दिल पर पत्थर रख कर सरकारी स्कूलों में भेजते थे। गरीब माता-पिता अपना पेट काटकर अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेजने को मजबूर थे, क्योंकि सरकारी स्कूलों में बच्चों का कोई भविष्य नहीं था।

पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई

पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई


अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर क्षेत्राधिकारी चायल ने दिलाई शपथ

कौशाम्बी। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर चायल क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई।

पुलिसकर्मियों ने स्वयं के साथ समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों को जीवन को हा और नशा को न का मंत्र दिया इस मौके पर उन्होंने कहा कि नशा से जीवन और परिवार बर्बाद होता है। इसलिए नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। नशा मुक्त समाज की स्थापना में सभी के सहयोग की जरूरत है।

गणेश साहू 

मातृशक्ति के अंदर असीम धैर्य होता है: मोनिका

मातृशक्ति के अंदर असीम धैर्य होता है: मोनिका

जया अग्रवाल 

ग्वालियर। भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष मोनिका जैन एडवोकेट ने कहा मातृशक्ति के भीतर असीम धैर्य होता है। वहां परिवारिक सामाजिक एवं व्यापारिक सभी स्थल पर धैर्य से एवं सफलतापूर्वक कार्य करने में सक्षम होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बोध कथाओं के माध्यम से बचपन में हमारे घर के बड़े हमें अनुशासन एवं जिंदगी जीने की सीख सिखाते थे। मैं आग्रह करती हूं कि सभी माता-पिता अपने बच्चों को प्रत्येक दिन "बोध कथा"जरूर सुनाएं।

बोध कथाएं बचपन से ही छोटे बड़े सब का मन मोह लेने वाली एवं जीवन के लिए एक नई सीख देने वाली कथाएं मानी जाती है इन्हीं कथाओं से हिंदी साहित्य सभा अनेकों वर्षों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन सभा के माध्यम से बच्चों को अवगत करा रहा है कल बीते दिन ग्वालियर हिंदी साहित्य सभा भवन में इंगित बाल गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी, एवं जीवन में कुछ नया सीखने के लिए भी उत्सुकता जताई।


 विशिष्ट अतिथि डॉ भारती पुजारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया एवं उन्हें उद्बोधन का अनुशासन सिखाया और समझाया कि जब भी हम उद्बोधन करते हैं तो भले ही हम छोटा लिखें या पढ़ें पर बिना देखें पढ़ें। अतिथि शकुंतला छारी ने राम राम शब्द का बड़ा महत्व बताते हुए,समझाया कि अगर हम एक बार राम-राम बोलते हैं तो हिंदी वर्णमाला के अनुसार उसका जोड़ 108 होता है अध्यक्ष कुमार संजीव जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जो छोटे-छोटे बच्चे आज यहां प्रस्तुति दे रहे हैं ये आने वाले समय में हिंदी साहित्य भवन का भविष्य बनेंगे एवं हमारी हिंदी भाषा एवं साहित्य के लिए आने वाली पीढ़ी का मार्गदर्शन  करेंगे।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतक नितिन और दीपक के परिजनों को सरकार 5-5 लाख देकर मदद की मांग 

सत्येंद्र पवार  

मेरठ। मवाना गंग नहर में नहाते समय डूब कर मरने वाले दीपक कुमार और नितिन कुमार के परिजनों को सरकार 5-5 लाख रुपए देकर मदद करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे मृतकों के परिजनों से मिलने शेरगढ़ी मेरठ गली नंबर 3 के निवासी नितिन कुमार पुत्र सुशील कुमार और दीपक कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से  ₹500000 से परिजनों के लिए मदद की गुहार की। 

ऐसे जवान बच्चों की इस तरह से दुर्घटना होने से परिजनों का एक कमाऊ और उनका प्यारा इस दुनिया से चले जाने पर दुख की घड़ी में हर तरह से साथ खड़े हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के गादरे ने आगे सभी लोगों से अपील की और कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी दुख की घड़ी में सभी के साथ हमेशा तत्पर है। ऐसे वक्त में जो लोग हिंदू-मुस्लिम करने की, भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उनसे हमेशा दूर रहकर अपने भारत देश की अखंडता और गरिमा को बर्बाद न होने दिया जाए। एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी हम सब मिलजुल कर के 85% मूलनिवासी समाज के भारतीय है ।

लेकिन जो कुछ षड्यंत्रकारी देश में आपसी धर्म वाद, पूंजीवाद, मनुवाद के चक्कर में आकर देश में अंट संट हरकतें करते हैं, उनसे चौकन्ना रहा जाए। इस मौके पर सरोज, बाला, महेश कुमार, सिराजुद्दीन, लोकेश, जसवंत सिंह, मोहम्मद असलम, एडवोकेट राहुल, सुल्तान खान, राजू भाई, मेहरबान अली, रियासत भाई, मुकेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

अवैध संबंध, दोस्त का गला चीर पिया खून 

सत्येंद्र ठाकुर

बंगलुरु। पत्नी के साथ अफेयर के चलते अवैध संबंध होने के शक में एक व्यक्ति ने अपने दोस्त का गला चीर दिया और फिर उसके खून को मुंह लगाकर पीने लगा। इस दौरान नजदीक खड़े युवक के एक अन्य दोस्त ने धारदार हथियार से गला काटने और उसका खून पीने की घटना को मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल होने के बाद भाग दौड़ में लगी पुलिस ने आरोपी ने को गिरफ्तार कर लिया है।

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुर में रहने वाले विजय ने अपने दोस्त विक्टिम मारेश को मिलने के लिए बुलाया था। दोस्त के बुलावे पर विक्टिम मारेश अपने मित्र विजय के पास मिलने के लिए पहुंच गया। विजय अपने एक अन्य दोस्त जॉन के साथ विक्टिम को नजदीक के जंगल के भीतर ले गया। जहां पर उसने विक्टिम से अपनी पत्नी के साथ उसके अवैध संबंध होने की बात पूछी।

बस इसी बात को लेकर जंगल के भीतर दोनों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी । इसी बीच गुस्से में आए विजय ने साथ लाए गए धारदार हथियार से विक्टिम के गले पर प्रहार करते हुए उसे काट दिया। विजय ने दोस्त की गर्दन काटने तक ही अपने को सीमित नहीं रखा बल्कि विक्टिम का गला काटने के बाद वह उसका खून पीने लगा। जंगल में साथ गए दोस्त जॉन ने इस समूची घटना का वीडियो बना लिया। जब यह वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल कर हुआ तो इंसान का गला काटने के बाद उसका खून पीने का वीडियो वायरल होते ही समाज में हलचल मच गई और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपी विजय की खोजबीन करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो किसने वायरल किया है अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि दोस्त के हमले में घायल हुए विक्टिम को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी जान बच गई है।

आमने सामने बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत

आमने सामने बस की टक्कर, 12 लोगों की मौत   

इकबाल अंसारी  

भुवनेश्वर। ओडिशा में गंजम के जिले के दिगपांडी के निकट खेमुंडी कॉलेज के पास रविवार आधी रात को ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंजम जिला कलेक्टर दिब्या ज्योति परिदा ने कहा “गंभीर रूप से घायल यात्री को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मरीजों के इलाज के लिए यहां सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।” 

यह दुर्घटना तब हुई जब एक बारात लेकर जा रही निजी बस बेरहामपुर से खांडादेउली गांव लौट रही थी, तभी गदारी से भुवनेश्वर जा रही ओएसआरटीसी बस से उसकी टक्कर हो गई। दिगपहांडी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री पटनायक ने अधिकारियों को सभी घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुख और गंजम डीपीसीसी के अध्यक्ष बिक्रम पांडा को मौके पर पहुंचने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। विशेष राहत आयुक्त ने एक ट्वीट में गंजन प्रशासन की देखरेख में इलाज के लिए प्रत्येक घायल व्यक्ति को तीन लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।

भारी बरसात के कारण कई नदियां उफान पर

भारी बरसात के कारण कई नदियां उफान पर

लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा पर पंचेश्वर में बहने वाली महाकाली व सरयू नदियां उफान में आ गई है। नदियों के अचानक बढ़े जलस्तर व बारिश के रेड अलर्ट के बाद चंपावत प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों से नदियों के किनारे ना जाने तथा सुरक्षित स्थानों में रहने के आदेश जारी किए हैं, तथा टनकपुर बनबसा बैराज को भी अलर्ट जारी किया है।

मालूम हो पंचेश्वर में महाकाली व सरयू नदी का संगम होता है, जिसके बाद नदियों का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। बारिश के चलते दोनों नदिया काफी उफान में है। जिस कारण नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है अभी नदियों के जलस्तर में और वृद्धि होने की पूरी संभावना है। प्रशासन नदियों के जल स्तर पर नजरें बनाए रखे हुए हैं तथा प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से इन नदियों में होने वाली राफ्टिंग व एंग्लिंग को भी बंद करवा दिया गया है।

केदारनाथ यात्रियों का जत्था फिर से सुचारू किया

केदारनाथ यात्रियों का जत्था फिर से सुचारू किया   

श्रीराम मौर्य    

देहरादून। केदारनाथ यात्रा को सोमवार को फिर से सुचारू कर दिया गया है। भारी बारिश के चलते रविवार को यात्रा को रोक दिया गया था। यात्रा सुचारू होने के बाद यात्रा मार्ग पर रोके गए यात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए रवाना कर दिया गया है।

केदारनाथ यात्रा को कल रविवार को भारी बारिश के चलते रोक दिया गया था। जिसे सोमवार सुबह सुचारु कर दिया गया है। यात्रा के फिर से सुचारू होने के बाद केदारनाथ धाम के लिए तीन हजार के ज्यादा यात्रियों को रवाना किया गया है। बता दें कि पैदल मार्ग पर भारी बारिश के चलते यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया गया था।

भारी बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें

भारी बारिश ने प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को केदारनाथ में पैदल मार्ग पर प्राकृतिक झरनों व गदेरों में पानी उफान पर बहने लगा। लागातार पानी का स्तर बढ़ता देख और बारिश तेज होने के कारण केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया था।

रविवार को केदारनाथ धाम समेत पूरे जिले में सुबह घने बादल छाए हुए थे। लेकिन 11 बजे बाद केदारनाथ धाम, पैदल मार्ग, गौरीकुंड व सोनप्रयाग में तेज बारिश शुरू हो गई। जसिके कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

रविवार को रोका गया था पांच हजार यात्रियों को

मौसम के खराब होने के कारण रविवार को गौरीकुंड में सन्नाटा पसर गया। यहां मुख्य मार्ग पर पानी बहने लगा। जिसके कारण यात्रियों की आवाजाही बंद हो गई। केदारनाथ पैदल मार्ग पर भी छौड़ी गदेरे में पानी उफान पर आ गया। जिसके यात्रियों को आगे जाने से रोका गया। जिसके बाद पांच हजार यात्रियों को सोनप्रयाग, सीतापुर, गौरीकुंड, लिनचोली समेत विभिन्न यात्रा पड़ावों पर सुरक्षित स्थानों पर रोका गया।

केदारनाथ के लिए रोकी गई शटल वाहनों की आवाजाही

सोननप्रयाग व गौरीकुंड के बीच बड़े-बड़े पत्थर गिरने के कारण शाम चार बजे बाद केदारनाथ के लिए शटल वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया है। बता दें कि रविवार को पत्थर गिरने के कारण एक शटल टैक्सी चालक की मौत हो गई थी।

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री नियमों में किया बदलाव

डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री नियमों में किया बदलाव    

हरिओम उपाध्याय    

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। 21 जून को इसका नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन में किए गए बदलाव में ‘नेटवर्क’ शब्द जोड़ दिया गया है।

नोटिफिकेशन में खंड (घ) में सीधे विक्रेताओं के माध्यम के स्थान पर सीधे विक्रेताओं के नेटवर्क के माध्यम से शुरू किया जाएगा। इस एक शब्द के जोड़ दिए जाने से हरियाणा की डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में खुशी की लहर है।

क्या होता है डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस

इसमें सारा काम एक डिस्ट्रीब्यूटर का होता है क्योंकि वही प्रोडक्ट की मार्केटिंग करता है और उसे सीधे ग्राहकों तक पहुंचाता है, जो कंपनी अपनी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए विज्ञापन नहीं करती बल्कि लोगों से सेल करवाती है वह डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कहलाती है।इस बिजनेस की सबसे अच्छी बात ये है कि इसे आप बहुत ही कम पैसों में शुरू कर सकते हैं। यूं कहें की इसे आप जीरो इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग में आपको पैसे लगाने नही होते हैं बल्कि कुछ प्रोडक्ट खरीदने होते हैं और आपका बिजनेस स्टार्ट हो जाता है। लेकिन यदि आप कोई दूसरा बिजनेस स्टार्ट करते हैं तो छोटे से छोटे बिजनेस में भी लाखों रुपए पहले इन्वेस्ट करने पड़ते हैं। बता दें कि हरियाणा में डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों का 1000 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार होता है।

मोदी सरकार का शानदार कदम

वहीं अधिसूचना जारी होने के बाद डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों और एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटीज ऑफ इंडिया (ADSEI) के पदाधिकारियों ने इसे बड़ा फैसला बताते हुए मोदी सरकार द्वारा आत्मनिर्भर भारत के लिए उठाया गया एक शानदार कदम बताया है। हरियाणा के उद्यमियों ने बताया कि इस नोटिफिकेशन से देश मे डायरेक्ट सेलिंग करना आसान हो जाएगा और इंडस्ट्री तेजी से बढ़ेगी।

एसोसिएशन ऑफ डायरेक्ट सेलिंग एंटिटीज ऑफ इंडियासंरक्षक टीसी छाबड़ा ने बताया कि डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री को लीगल स्टेटस मिलने से देश के लोगो मे इंडस्ट्री के प्रति भरोसा बढ़ेगा। सही मायने में इस अधिसूचना से नेटवर्क ऑफ डायरेक्ट सेलर्स को सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले से हिंदुस्तान के करोड़ों डायरेक्ट सेलर का भविष्य सुरक्षित हो गया है।

2 दिन में दिल्ली-मुंबई कवर कर लेगा मानसून   

2 दिन में दिल्ली-मुंबई कवर कर लेगा मानसून   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। दिल्ली और मुंबई में रविवार सुबह मानसून की एंट्री हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दोनों जगहों पर एक साथ मानसून पहुंचना रेयर घटना है। अगले दो दिनों में मानसून दिल्ली और मुंबई को कवर कर लेगा। मुंबई में कल से हो रही बारिश में जेजे फ्लाईओवर पर पानी भर गया। शहर में आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के करीब 22 राज्यों में अगले पांच दिन भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इन राज्यों में झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्यप्रदेश, कोंकण और गोवा, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, तटीय कर्नाटक और केरल शामिल हैं।

शनिवार को 6 राज्यों में दाखिल हुआ मानसून

मानसून भले ही देश में 7 दिन की देरी से दाखिल हुआ, लेकिन शनिवार को एक दिन में यह छह राज्यों- मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में पहुंच गया। कई राज्यों में मानसून तय समय पर पहुंचा है। पूरे उत्तराखंड व हिमाचल में भी एक ही दिन में मानसून छा गया।

पश्चिमी घाट पर महाराष्ट्र के रत्नागिरी के पास 12 दिन से अटका मानसून आगे नागपुर तक पहुंच गया। अगले 24 से 48 घंटे में मानसून महाराष्ट्र में मुंबई तक, मप्र, उत्तर प्रदेश व हरियाणा में और आगे बढ़ेगा। दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, पूूर्वी राजस्थान, गुजरात के कई हिस्सों में भी मानसून फैल जाएगा।

दिल्ली के प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट की

दिल्ली के प्रगति मैदान में दिनदहाड़े लूट की

इस्तखार खां   

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। जहां दिनदहाड़े प्रगति मैदान टनल में बदमाशों ने हथियारों के बल पर डिलीवरी एजेंट से दो लाख रुपये लूट लिए। बता दें वह कैश लेकर कैब से गुरुग्राम जा रहे थे। फिलहाल नई दिल्ली जिले की तिलक मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

आधार कार्ड के बिना नहीं होंगे महाकाल के दर्शन  

आधार कार्ड के बिना नहीं होंगे महाकाल के दर्शन   

दुष्यंत टीकम   

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में दिनों दिन बढ़ती दर्शनार्थियों की संख्या के कारण स्थानीय श्रद्धालुओं के लिए अब आगामी 11 जुलाई से आधार कार्ड से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भगवान महाकालेश्वर मंदिर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

विशेषकर श्रावण माह में इनकी संख्या अत्यधिक होती है। इसे दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रबंध समिति ने उज्जैन वासियों के लिए श्रावण मास में 11 जुलाई से बाबा महाकाल के दर्शन हेतु आधार कार्ड दिखाकर दर्शन सुगमता पूर्वक करने की व्यवस्था की है।

साथ ही एक बार अपना आधार कार्ड दर्शन हेतु पंजीयन कराने पर बार-बार आधार कार्ड ले जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी। ऐसी व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेगी। उज्जैन रहवासियों को बाबा महाकालेश्वर के दर्शन सुगमता पूर्वक हो सकें, इसके लिए मंदिर समिति को महापौर मुकेश टटवाल ने इस संबंध में प्रस्ताव दिया था।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में आरटीआई डिपार्टमेंट

विधानसभा चुनाव की तैयारी में आरटीआई डिपार्टमेंट

नरेश राघानी  

जयपुर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संपन्न हुआ भारतीय युवा कांग्रेस आरटीआई डिपार्टमेंट का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन किया गया।

राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस आरटीआई विभाग द्वारा आज नोहर हनुमानगढ़ में बीकानेर संभाग स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से भारतीय युवा कांग्रेस आईटी विभाग की राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन आनंद मिश्रा नोहर के विधायक अमित अमित विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अनुज रावल एवं राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश दिल्ली गेट यशवीर सूरत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। 

इस अवसर पर विभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर पार्टी के सिंबल को जिताना है। विचारधारा की राजनीति करनी है ना कि परिवारवाद के इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के द्वारा युवाओं के साथ धोखा किया है। 2  करोड़ युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार आज हर मुद्दे पर फेल है। इस अवसर पर विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन डॉक्टर अनिल कुमार मीणा ने केंद्र सरकार की नेशनल पाइपलाइन स्कीम की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने देश की विभिन्न संपत्तियों तो देश के करोड़ों करोड़ों लोगों की खून पसीने की कमाई से बनी थी। उनको निजी हाथों में देने का काम किया। ऐसी जनविरोधी सरकार को 2024 में देश की सत्ता से बाहर करने का काम इस देश का किसान और इस देश का नौजवान करें। 

अनुज रावल ने युवाओं को एकजुटता का पाठ पढ़ा कर आने वाले चुनाव में एक साथ काम करने का संदेश दिया विधायक अमित चाचा ने क्षेत्र में किए जा रहे, उनके द्वारा विकास कार्यों की जानकारी देते हुए पधारे हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया तथा कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन नोहर में किए जाने चाहिए। 

इस अवसर पर नोहर नगरपालिका के चेयरमैन मोनिका कठोतिया, कॉन्ग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण तंवर, राहुल यादव, राहुल व्यास, पटेल के जिला संयोजक हेमंत आर्य, सुनील शर्मा समेत अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

सीएम ने तिलक कर खत्म किया ग्रीष्मावकाश   

सीएम ने तिलक कर खत्म किया ग्रीष्मावकाश   

कमलेश यादव 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूलों में आज से बच्चों की गूंज सुनाई देगी। आज से नए शिक्षा सत्र और शाला प्रवेश उत्सव की शुरुआत हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जेएन पाण्डेय स्कूल में आयोजित प्रवेश उत्सव में पहुंच गए हैं। उन्होंने बच्चों को तिलक लगाया इसके बाद माला पहनाकर मिठाई खिलाते हुए स्कूल में प्रवेश कराया। इस बीच अपने हाथ से बच्चों को ड्रेस भी वितरित किए।

भूपेश बघेल ने कहा, पिछले वर्ष राज्य में 5173 बालवाड़ियां शुरू की गई थी। इस साल 4318 बालवाड़ियां और खोली जा रही हैं। अब इनकी संख्या बढ़कर 9491 हो जाएगी। इन जगहों पर स्थानीय बोली में बच्चे पढ़ेंगे। भूपेश बघेल ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि नजदीक के विद्यालय में जाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाएं और शिक्षकों के साथ शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में लगातार सहयोग भी करें।

नए शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के साथ ही हमें शिक्षा की गुणवत्ता शिक्षा के प्रति जन-जन का लगाव बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। हमारा यह संकल्प है कि प्रदेश में उत्कृष्ट शिक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए सभी व्यवस्थाएं स्कूल खुलने के पहले दिन से ही सुनिश्चित हों।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम के 377 और हिन्दी माध्यम के 350 स्कूल शुरू किए गए हैं। इन विद्यालयों की लोकप्रियता निजी स्कूलों से भी कहीं बेहतर है। हमारी सरकार ने बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने पर विशेष ध्यान दिया है। ताकि वे वैश्विक प्रतिस्पर्धा में पूरे आत्मविश्वास के साथ खड़े हो सके। वहीं दूसरी ओर हमने बच्चों की शिक्षा-दीक्षा स्थानीय बोलियों में करने की व्यवस्था भी की है।

प्रदेश में 20 भाषा-बोलियों में द्वि-भाषीय पुस्तकें तैयार की गई हैं। जिससे छत्तीसगढ़ में रहने वाले बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाई की शुरुआत करने का अवसर मिल सके। बीते कई साल से स्कूल, भवनों की मरम्मत और रंग-रोगन भी नहीं हो पाया था। कई स्कूल भवन जर्जर हो चुके थे। हमारी सरकार ने ऐसे सभी स्कूल-भवनों की मरम्मत करने का संकल्प भी लिया है। ‘मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना’ के तहत 29 हजार 284 स्कूल भवनों की मरम्मत के लिए लगभग 2 हजार करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।

कर्नाटक को संप्रदायिक दंगल नहीं बनने देंगे  

कर्नाटक को संप्रदायिक दंगल नहीं बनने देंगे   

इकबाल अंसारी 

मैसूर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे के पुत्र और कर्नाटक के कैबिनेट मंत्री प्रियंक खड़गे ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कहा कि जो लोग भी ईद अल-अजहा में जानवरों के नाम पर गड़बड़ी करेगा। उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कर्नाटक को सांप्रदायिक दंगल नहीं बनने दिया जाएगा। सभी को शांति पूर्वक एक दूसरे के साथ जीवन बिताना चाहिए। उन्होंने बजरंग दल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जानवरों के नाम पर जो लोग हिंसा पैदा कर रहे हैं और लोगों को कत्ल कर रहे हैं। उनको किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा कर्नाटक में अमन चयन रहना बहुत जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने बहुत दुख झेले हैं इसलिए कर्नाटक को एक शांतिपूर्ण कर्नाटक राज्य बनाना है। जो लोग सांप्रदायिकता उन्माद करते हैं, लोगों को भी सड़क पर सामूहिक भीड़ में कत्ल करते हैं उनको तो बख्शा नहीं जाएगा। चाहे वह बजरंग दल क्यों ना हो सांप्रदायिकता फैलाने वालों की कर्नाटक में अब कोई जगह नहीं है।

सभी नगर पंचायत में नियुक्त होंगे अवर अभियंता 

सभी नगर पंचायत में नियुक्त होंगे अवर अभियंता   

संदीप मिश्रा   

लखनऊ। यूपी मौजूदा समय में अधिकतर नगर पंचायतों में अवर अभियंता नहीं है। जिसके चलते विकास कार्य सम्बन्धी प्रस्ताव बनवाने के लिए दूसरे विभागों का सहारा लेना पड़ता है। जिससे गड़बड़ी की भी संभावना बनी रहती है।

अब नगर विकास विभाग ऐसी व्यवस्था करने जा रहा है कि अब दूसरे विभागों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश के सभी 545 नगर पंचायतों में एक-एक अवर अभियंता की व्यवस्था की जायेगी।इन्हें आउट सोर्सिंग के आधार पर रखा जायेगा या नई भर्तियां की जायेगी इस सम्बन्ध में जल्द ही मंजूरी ली जायेगी।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-256,(वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, जून 27, 2023

3. शक-1944, आषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि- नवमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:17। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 20 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...