सोमवार, 26 जून 2023

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतकों के परिजनों को 5 लाख मदद की मांग 

मृतक नितिन और दीपक के परिजनों को सरकार 5-5 लाख देकर मदद की मांग 

सत्येंद्र पवार  

मेरठ। मवाना गंग नहर में नहाते समय डूब कर मरने वाले दीपक कुमार और नितिन कुमार के परिजनों को सरकार 5-5 लाख रुपए देकर मदद करें। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजुद्दीन गादरे मृतकों के परिजनों से मिलने शेरगढ़ी मेरठ गली नंबर 3 के निवासी नितिन कुमार पुत्र सुशील कुमार और दीपक कुमार के परिजनों से मिलने पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी और सरकार से  ₹500000 से परिजनों के लिए मदद की गुहार की। 

ऐसे जवान बच्चों की इस तरह से दुर्घटना होने से परिजनों का एक कमाऊ और उनका प्यारा इस दुनिया से चले जाने पर दुख की घड़ी में हर तरह से साथ खड़े हैं। बहुजन मुक्ति पार्टी के गादरे ने आगे सभी लोगों से अपील की और कहा कि बहुजन मुक्ति पार्टी दुख की घड़ी में सभी के साथ हमेशा तत्पर है। ऐसे वक्त में जो लोग हिंदू-मुस्लिम करने की, भावनाएं भड़काने का काम कर रहे हैं। उनसे हमेशा दूर रहकर अपने भारत देश की अखंडता और गरिमा को बर्बाद न होने दिया जाए। एससी, एसटी, ओबीसी और माइनॉरिटी हम सब मिलजुल कर के 85% मूलनिवासी समाज के भारतीय है ।

लेकिन जो कुछ षड्यंत्रकारी देश में आपसी धर्म वाद, पूंजीवाद, मनुवाद के चक्कर में आकर देश में अंट संट हरकतें करते हैं, उनसे चौकन्ना रहा जाए। इस मौके पर सरोज, बाला, महेश कुमार, सिराजुद्दीन, लोकेश, जसवंत सिंह, मोहम्मद असलम, एडवोकेट राहुल, सुल्तान खान, राजू भाई, मेहरबान अली, रियासत भाई, मुकेश कुमार गौतम आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...