गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

मानवाधिकारों की रिपोर्ट, अमेरिका ने जताईं चिंता

वाशिंगटन डीसी/ इस्लामाबाद। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने मानवाधिकारों पर अपनी 2020 की रिपोर्ट में पाकिस्तान में घोर उल्लंघन पर अमेरिका ने चिंता जताई है। इस रिपोर्ट में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की अवैध और मनमानी हत्याएं भी शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में सिंधी हिंदुओं, पख्तूनों और बलूच कार्यकर्ताओं को पिछले दिनों में गायब किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन मामलों में सरकारी जवाबदेही की कमी रही है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की रिपोर्ट में पाकिस्तान के भीतर सरकार प्रायोजित आतंकी हिंसा और मानवाधिकारों के खिलाफ कार्रवाई को चिंता योग्य बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया, कि देश के सिंधी और बलूच राष्ट्रवादियों को बिना किसी वारंट गिरफ्तार किया गया और कुछ बच्चों को उनके माता-पिता पर दबाव बनाने के लिए भी हिरासत में लिया गया।
कार्यकर्ताओं ने 500 सिंधियों के गायब होने का दावा किया है। इसी तरह बलूचिस्तान में सुरक्षा बलों ने मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और शिक्षकों को गायब करना जारी रखा है। बलूच मानवाधिकार संगठन का दावा है कि हाल ही में क्षेत्र से 45 लोग गायब हुए हैं। पाकिस्तान में संवेदनशील मुद्दों पर काम करने वाले पत्रकारों को धमकी मिलना और उनका उत्पीड़न होना आम बात हो चुकी है।

गाजियाबाद में लगीं टीका लगवाने वालों की भीड़

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली सेक्टर-1 पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। गाजियाबाद में टीका लगवाने वालों की भीड़ लगीं है।आज गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला, जो चलने फिरने में असमर्थ थी। उसका नाम विमला देवी अपने पुत्र मेहरबान सिंह के साथ ई- रिक्शा में बैठकर आई थी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल वहां की व्यवस्था देखने के लिए गए थे। जब उन्होंने देखा, कि यह महिला अपने साथ चलने के लिए वॉकर लेकर आई थी। उन्होंने चिकित्सा केंद्र की नर्स कनक राय को कहा कि इनको वैक्सीनेशन वहीं बैठे ही करना है। इस पर नर्स अपने साथ अपनी सहायिका पवित्रा को लेकर वैक्सीन लेकर बाहर आई और उन्हें वहीं बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी।

गाजियाबाद: 3 चरणों में लगेगा मेला, किया आयोजन

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष जिला पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जाता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार चौथे वर्ष 3 और 4 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को यह एक्सचेंज मेला लगाएगा। इस बार यह आयोजन पूर्णिमा गार्डन अपोजिट राज गैस एजेंसी, शास्त्रीनगर में होगा। तीन चरणों में लगने वाले मेले की शुरुआत शास्त्रीनगर से होगी और इसके बाद , विजय नगर और वैशाली में भी मेले लगाए जाएंगे। अब तक हजारों लोग इस आयोजन से लाभ उठा चुके हैं। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करना साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष किताब -कॉपी, ड्रैस के नाम पर अभिभावको से हो रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाना है। जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्राइवेट स्कूलों द्वारा हो रही लूट से बचाना है। जीपीए द्वारा सभी अभिभावकों से इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होने की अपील की गई है।

हरियाणा के वरिष्ठ जेजेपी नेता की तबीयत बिगड़ी

राणा ओबराय      
हिसार। नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके चलते उन्हे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते सांस लेने में दिक्कत हो रही है। फिलहाल, उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, रामकुमार गौतम के पुत्र रजत गौतम ने बताया, कि वह पिछले तीन-चार दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे थे। जब उनकी जांच करवाई गई तो उनको टाइफाइड पाया गया और उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन फैल गया था। दो दिन पहले ही जब उनका कोरोना टेस्ट करवा गया तो उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव मिली। बृहस्पतिवार करीब 4 बजे उनकी हालत और बिगड़ गई। जिसके चलते उनको मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

संविधान को बचाने के लिए प्रभारी को शपथ दिलाईं

मेरठ। सत्येंद्र गौतम ग्राम डिमौली को बहुजन मुक्ति पार्टी के सिवाल खास विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत कर बहुजन समाज के हित अधिकार हक और भारतीय संविधान को बचाने के लिए शपथ दिलाई।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ग्राम डिमौली पहुंच कर जनता के बीच जनता के हित में कार्यरत सत्येंद्र गौतम को पार्टी के हित में कार्यों को देखते हुए सिवालखास विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया और जल्द से जल्द सिवालखास खास विधानसभा के पदाधिकारियों को मनोनीत करने की जिम्मेवारी दी गई और वार्ड 19 से जिला पंचायत पद का उम्मीदवार घोषित किया और आह्वान किया, कि हम सबको मिलकर बहुजन समाज के हित हक अधिकार बचाने के लिए भारतीय संविधान की सुरक्षा करने के लिए शपथ लें और देश प्रेम की भावना रखकर मूल निवासियों को एक प्लेटफार्म पर लाने का काम तेजी से करें। जिससे एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी को एक प्लेटफार्म पर खड़ा किया जा सके और बीएमपी की सरकार बनाने में मदद हो कार्यक्रम में महिला विंग से हापुड़ जिला अध्यक्ष आयुष्मति गीता पैट्रिक, मनोज कुमार जाटव, मोहम्मद अशरफ, प्रमोद पैट्रिक, अमजद अन्सारी, देवेंद्र गौतम, आयुष्मति ममता, आयुष्मति किरण सिंह, राखी रानी, अरुण सिंह, कपिल गौतम, अनिल कुमार, महर उद्दीन, नेपाल सिंह, बबीता रानी चौधरी, विशाल महेश कश्यप, सुनील सैनी, सुखविंदर सिंह, महिपाल राणा, विकास गुर्जर, चमन जाटव, महेंद्री प्रजापति, लोकेश बबिता, देवेन्द्र कुमार, नेपाल सिंह, मुस्तफा सैफी आदि मौजूद रहे।

गेहूं केंद्र खोले जाने की समर्थ किसान पार्टी ने की मांग

कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी ने नारा, उदहिन क्षेत्र में किसानों के गेहूं बिक्री की समस्या के समाधान हेतु सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले जाने की मांग की है। पार्टी नेता अजय सोनी के साथ क्षेत्र के कई किसानों ने इस संबंध में ग्राम कलुआपुर में एक बैठक की। बैठक में मौजूद रहे सभी लोगों ने जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग से मांग किया, कि क्षेत्रीय किसानों के हित में जल्द ही इस क्षेत्र में एक गेहूं क्रय केंद्र खोला जाए ताकि क्षेत्रीय किसानों को गेहूं बिक्री करने का लाभ मिल सके।
इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा, कि इस क्षेत्र में क्रय केंद्र न होने के कारण किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी दिक्कत होती है। इसका फायदा तमाम बिचौलिए व्यापारी उठाते हैं और औने पौने दाम पर किसानों से गेहूं की खरीद कर रातों रात मालामाल हो जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर नारा या उदहिन के आसपास सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खुल जाए तो निश्चित ही किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और दिक्कत भी नहीं होगी। इस अवसर पर अजय सोनी ने बताया कि इस सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार जिला प्रशासन एवं विपणन विभाग के अधिकारियों से मांग की गई है लेकिन आज तक कोई समुचित कार्यवाही नहीं हुई।उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में गेहूं क्रय केंद्र न खोला गया तो सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय मंझनपुर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ ज्ञानचंद्र, राममिलन पटेल, दीनानाथ, जुम्मन अली, विमला देवी, राम दुलारी समेत कई लोग मौजूद रहे। 
अजीत कुशवाहा 

डॉ. वीना स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक नियुक्त की

राणा ओबराय          
चंडीगढ़। जनरल अस्पताल में पीएमओ पद पर रही डॉ. वीना सिंह को अब स्वास्थ्य विभाग हरियाणा का महानिदेशक बनाया गया है। डॉ. सूरजभान कंबोज 6 महीने पहले ही सेवानिवृत्त होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से कार्यकाल बढ़ा दिया था।
बुधवार को उनकी सेवानिवृत्ति के बाद डॉ. वीना सिंह को महानिदेशक पद पर पदोन्नत किया गया है। महकमे में महानिदेशक के दो पद हैं। डॉ. जेएस ग्रेवाल पहले ही इस पद पर पदोन्नत हो चुके थे। विभाग की एचओडी की जिम्मेदारी डॉ. वीना सिंह के पास होगी। इसके आदेश महकमे के एसीएस राजीव अरोड़ा ने किए हैं। डॉ. वीना सिंह दिसंबर, 2020 से अतिरिक्त महानिदेशक के पद पर कार्य रही हैं। डॉ. वीना सिंह रेडियोलॉजिस्ट हैं साल 2017 में विभाग में निदेशक बनी थी। इस पद पर रहते हुए उन्होंने टीबी, एड्स कंट्रोल, मेंटल हेल्थ, डी-एडिक्शन, तंबाकू कंट्रोल, कुष्ठ रोग आदि पर काम किया।

कंपनी से पैसें ठगें, 3 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

राणा ओबराय       
रोहतक। हरियाणा में क्लेम लेने वाले गिरोह द्वारा जीवन बीमा का बड़ा खेल खेला जा रहा था। जब इसकी परते खुलनी शुरू हुई तो हड़कंप मच गया। दरअसल, फर्जी तरीके से मरीजों का बीमा करवा कर क्लेम लेने वाले गिरोह के निशाने पर ज्यादातर कैंसर मरीज थे। गिरोह के सदस्य अलग अलग जिलों में फैले हुए थे। वह कैंसर के ऐसे मरीजों की तलाश करते थे जो लास्ट स्टेज पर होते थे। ताकि, उनका बीमा करवा एक साल के अंदर ही क्लेम वसूला जा सके। गिरोह 2012 से काम कर रहा था। ऐसी जानकारियां आरोपित से पूछताछ में मिली हैं।
पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। मामले के अनुसार, गिरोह के सदस्यों ने सुनारियां और मोखरा के दो व्यक्तियों का बीमा करवा कर क्लेम पास करवाया था। जिसके बाद कंपनी को शक हुआ और पुलिस को शिकायत दी गई। जांच में पता चला कि 2016 में मोखरा के एक व्यक्ति का बीमा करवाया गया था। एक वर्ष बाद उसकी मौैत हो गई थी। इसके लिए करीब पांच लाख 84 हजार का क्लेम लिया गया था। इसके अलावा गांव सुनारियां में एक महिला का बीमा करवा कर उसकी मौत होने पर क्लेम लिया गया था। इसके अलावा पुलिस की पूछताछ में सलीम से काफी जानकारियां मिली। सलीम का नेटवर्क हरियाणा दिल्ली समेत यूपी में फैला हुआ है। वह अब तक करीबन तीन सौ लोगों का बीमा करवा चुका है। जिसमें ज्यादातर ऐसे व्यक्ति हैं जिनको गम्भीर बीमारी हैं। गिरोह में कई पुलिस कर्मचारी, डॉक्टर भी संलिप्त हैं।
बहुअकबरपुर थाना के एसएचओ श्रीभगवान ने बताया कि बीमा कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। मोखरा में जाकर जांच पड़ताल की गई। मरने वाले व्यक्ति की मौत का कारण स्पष्ट नहीं है और उसका पोस्टमार्टम भी नहीं करवाया गया था। ग्रामीणोें ने बताया कि उसे हार्ट अटैक हुआ था। मामले की जांच पड़ताल चल रही है। आरोपितों की तलाश चल रही है।

हापुड़: 13 अवैध हथियारों के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

अतुल त्यागी        
हापुड़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद एसपी नीरज कुमार जादौन के अपराध पर अंकुश लगाने के अनुपालन में एएसपी सर्वेश मिश्रा के निर्देशानुसार, सीओ गढ़मुक्तेश्वर पवन कुमार के निर्देशन में थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान और टीम ने 13 अवैध हथियारों के साथ 4 हथियार बनाने वाले दबोचे। थाना बहादुरगढ़ प्रभारी राजीव कुमार बालियान की अपराध पर पैनी नजर के चलते बहादुरगढ़ क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने वाले चार आरोपी, जिनमें 1.इशरार इस्लाम राधना किठौर, 2.बीरबल निवासी ढकिया अमरोहा, 3.अफसार निवासी ककरवा मिलक संभल,
4.मुन्नर अजराडा मुनरावली मेरठ को घेरा बंदी कर दबोच लिया। बहादुरगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले चार हथियार, तश्कर दबोचे।
जिनके पास से 13 हथियार बने अध बने , 6 जिंदा कारतूस 5 खोके भी किये बरामद।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी राजीव कुमार बालियान के नेतृत्व में एस आई अजहर हसन,चौकी बहादुरगढ़ प्रभारी एस आई अमित कुमार, क्राइम डिटैक्सन टीम सुनील कुमार, अजय कुमार,संजय कुमार, देवेन्द्र सिंह,इस मौहम्मद, सुनील कुमार द्वारा बड़ी सफलता हाथ लगी।
बहादुरगढ़ क्षेत्र में बहादुरगढ़ पुलिस का चुनाव से पहले इस सफल कारनामे से सनसनी फैल गई है तो वहीं गढ़मुक्तेश्वर सीओ पवन कुमार द्वारा बहादुरगढ़ पुलिस का निर्देशन सराहनीय कदम है।
बहादुरगढ़ पुलिस को 25 हजार का इनाम।
हापुड़ एस पी नीरज कुमार जादौन द्वारा बहादुरगढ़ पुलिस को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान इस सफल औप्रेशन औफ अवैध हथियार पर 25 हजार का इनाम की घोषणा।

टीकाकरण केंद्रों को संचालित करने का निर्णय किया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र ने पूरे अप्रैल भर सरकारी छुट्टियों के दौरान भी सभी सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों को संचालित करने का निर्णय किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर उनसे इसके लिए आवश्यक प्रबंध करने के लिए कहा है।मंत्रालय ने कहा, ”कोविड-19 के टीकाकरण की गति और कवरेज को बढ़ाने के लिए 31 माार्च को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद यह कदम उठाया गया है।” इसने कहा, ”यह निर्णय कोविड-19 टीकाकरण के लिए राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के साथ भारत सरकार के अग्र सक्रिय एवं क्रमिक रुख के अनुरूप है।

एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दीं

कोकराझार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा, कि उसने अपने लंबे शासन के दौरान असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था। जबकि, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने इस राज्य को शांति और सम्मान की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, “ मुझे संतोष है कि 2016 में बीटीआर में शांति और विकास का जो वादा हमने किया था, उसे लेकर हमने बहुत ईमानदार प्रयास किया है। कांग्रेस के लंबे शासन ने असम को बम, बंदूक और ब्लॉकेड में झोंक दिया था। एनडीए ने असम को शांति और सम्मान की सौगात दी है।

ऋषभ ने कुछ महीनों में खुद को साबित किया: क्रिकेट

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ महीनों में सभी प्रारूपों में खुद को साबित किया है और वह भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभालने के दावेदारों में सबसे आगे होंगे।
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से पंत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई करेंगे।
अजहरूद्दीन ने ट्वीट किया कि ऋषभ पंत के लिये पिछले कुछ महीने शानदार रहे और उन्होंने सभी प्रारूपों में खुद को स्थापित किया। यदि चयनकर्ता निकट भविष्य में भारतीय कप्तानी के दावेदारों में उन्हें सबसे आगे पाते हैं तो यह हैरानी भरा नहीं होगा। उनकी आक्रामक क्रिकेट से भारत को आने वाले समय में फायदा होगा। इस 23 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ महीनों में तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया।
पंत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाये तथा भारत की 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभायी। उन्होंने इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में उन्होंने लगातार मैचों में अर्धशतक लगाये थे।

पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 5 घायल

पकंंज कपूर     
देहरादून। मसूरी मोटरमार्ग में पानी वाला बैंड के समीप पर्यटकों की एक कार डीएल 6 सीआर—8991 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संतुलन गड़बड़ाने से खाई में जा गिरी। जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, 5 अन्य लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी मुताबिक गुरुवार सुबह उक्त कार में पर्यटक मसूरी घूमकर देहरादून लौट रहे थे, मगर यह कार पानी वाला बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अभिषेक (27 वर्ष) पुत्र राजीव, निवासी ज्योति नगर दिल्ली व अंकित (26 वर्ष) निवासी खुड़बुड़ा, देहरादून की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि यह कार को अभिषेक चला रहा था। इनके अलावा कार में सवार प्रतीक (21 वर्ष) पुत्र राजीव, आयुष (19 वर्ष) पुत्र अशोक, राजेश (38 वर्ष) पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, निवासीगण शाहदरा दिल्ली, उदित (21 वर्ष) पुत्र स्व. दीपक व देव (19 वर्ष) पुत्र स्व. दीपक, निवासीगण खुड़बुड़ा, देहरादून घायल हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को करीब के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

योजना का लाभ किसानों को देने की प्रक्रिया शुरू

जयनगर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी वैसे ही। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसानों को देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा की ओर से आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रत्येक किसान के बैंक खाते में 18,000 रुपये सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।प्रधानमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की नीतियों का बहुत बड़ा नुकसान हमारे किसान भाई-बहनों को उठाना पड़ा है। दीदी की मनमानी की वजह से बंगाल के लाखों किसान, पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि गंगासागर की महिमा , गंगासागर मेले की भव्यता और दिव्यता को बंगाल की भाजपा सरकार नई ऊंचाई पर ले जाएगी। दीदी की सरकार ने सुंदरबन जैसे पर्यटन समृद्ध क्षेत्र , यहां के द्वीपों का और यहां के तटों का विकास नहीं किया। सोनार बांग्ला के लक्ष्य के साथ भाजपा की डबल इंजन सरकार यहां कनेक्टिविटी को प्राथमिकता देगी।

अप्रैल में 10 दिन बैंक रहेंगे बंद, आदेश जारी किया

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अप्रैल में 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर अप्रैल में आप कोई बैंक संबंधी कार्य करने जा रहे हों तो बैंकों में छुट्टी की ये लिस्ट देख लें। कहीं ऐसा न हो जिस दिन आपका बैंक जाने का मन हो और उसी दिन बैंक की छुट्टी निकल जाए। ऐसे में हर व्यक्ति को परेशानी तो होती ही है। अप्रैल 2021 में वीकेंड्स और त्यौहार समेत 10 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन 10 दिनों के अलावा कुछ राज्यों में क्षेत्रीय स्तर पर भी 5 दिन बैंक बंद रहेंगे। अप्रैल के शुरुआती 4 दिनों में बैंक की शाखाएं केवल एक दिन ही खुलेंगी। 1 अप्रैल यानी कि आज बैंक अकाउंट क्लोजिंग के चलते शाखाएं बंद रहेंगी। फिर 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे और फिर 4 अप्रैल को रविवार है। यानी 1 से 4 के बीच केवल 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे।

गजेटेड छुट्टियों पर देश भर के बैंक बंद रहते हैं। वहीं उन छुट्टियों के अलावा केंद्रीय बैंक आरबीआई के मुताबिक गुड फ्राइडे, डॉ बाबासाहेब अंबेडकर जयंती और राम नवमी पर अधिकतर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत आरबीआई द्वारा अधिसूचित छुट्टियों की सूची जारी की जाती है।

वित्तमंत्री निर्मला सरकार चला रही है या सर्कस: कांग्रेस

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सरकार की ओर से छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने और फिर अपने इस फैसले को वापस लिए जाने के बाद बृहस्पतिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा और सवाल किया कि ‘वह सरकार चला रही हैं या सर्कस।” मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि अब निर्मला को वित्त मंत्री के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया। ”मैडम वित्त मंत्री, क्या आप सर्कस चला रही हैं या सरकार? कोई भी इस स्थिति में अर्थव्यवस्था के चलने को लेकर कल्पना ही कर सकता है। जब करोड़ों लोगों को प्रभावित करने वाले फैसले को चूकवश जारी कर दिया जाए। यह आदेश किसने जारी किया?” उन्होंने कहा, ”आपको वित्त मंत्री के पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।”

देश में संक्रमण के 72,330 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 72,330 नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,22,21,665 हो गई। पिछले 24 घंटे में सामने आए संक्रमण के नए मामले इस साल एक दिन के सर्वाधिक मामले हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार जारी किए गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। इससे पहले 11 अक्टूबर 2020 को एक दिन में 74,383 नए मामले सामने आए थे। आंकड़ों के अनुसार, 459 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,62,927 हो गई। करीब 116 दिन बाद एक दिन में वायरस से मौत के इतने अधिक मामले सामने आए हैं। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 22 दिनों से लगातार बढ़ते नए मामलों के साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5,84,055 हो गई।ऐयै जो कुल मामलों का 4.78 प्रतिशत है।

पीएम ने की भारी संख्या में मतदान करने की अपील

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की। मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”असम चुनाव में आज दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। जे. पी. नड्डा ने कहा , “बंगाल विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस पावन पर्व में भागीदार बनें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान भी अवश्य रखें।” उन्होंने कहा, “ असम विधानसभा चुनाव के लिए आज वोटिंग का दूसरा दौर है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और लोकतंत्र के इस पर्व में भागीदार बनें। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क अवश्य पहनें।”

अयोध्या: जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 6 बीमार

अयोध्या। जनपद के गोसाईगंज कोतवाली इलाके में पंचायत चुनाव में वोट बटोरने के चक्कर में निवर्तमान प्रधान द्वारा बांटी गयी जहरीली शराब ने दो लोगो की जान ले ली। वहीं आधा दर्जन लोग अस्पताल में भर्ती हैं। जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है जानकारी के मुताबिक़ कोतवाली इलाके के त्रिलोकपुर दफ्फरपुर गांव में होली के दिन वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए निवर्तमान प्रधान राजनाथ वर्मा ने गांव में पार्टी दी। जिसमें मछली और जमकर शराब भी बांटी गयी थी। गांव के लोगों ने भी जमकर मछली खाई और शराब पी।  शराब पीने के कुछ देर बाद लोगो की तबियत खराब होने लगी और उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। कुछ लोगो को आंखों के सामने अंधेरा भी छाने लगा। यह मंजर देख पूरे गांव में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को अम्बेडकरनगर तो कुछ लोगों को अयोध्या जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। बुधवार को वीरेंद्र वर्मा पुत्र रामबुझारत वर्मा की मौत हो गयी और देर रात्रि में धर्मेन्द्र पुत्र मोतीलाल की भी मौत हो गयी। वहीं लालबहादुर, राजेश, जयश्री, रामसुभावन वर्मा का इलाज अभी भी चल रहा है। जिनमें से लालबहादुर और राजेश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

सोने की कीमतों में थमीं गिरावट, तेजी का रुख

मनोज सिंह ठाकुर       
मुंबई। सोने की कीमतों में गिरावट थम गई है और आज शुक्रवार को तेजी का रुख है। गुरुवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत में 13 रुपये की मामूली वृद्धि दर्ज की गई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अप्रैल गोल्ड वायदा भाव सुबह 44,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। इससे पहले के ट्रेड में वायदा कारोबार में सोना 44,637 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर सोना 44820 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा था।सोने के उलट चांदी वायदा में आज भी गिरावट का रुख है। एमसीएक्स पर गुरुवार को मई सिल्वर वायदा भाव 200 रुपये गिरकर 63,614 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला। इससे पिछले ट्रेड में शाम को चांदी वायदा का बंद भाव 63,814 रुपये प्रति किलोग्राम था। गुरुवार सुबह 11 बजे के आसपास एमसीएक्स पर चांदी 63614 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 43,925 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। पिछले सत्र में सोना 43,974 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 331 रुपये गिरी, जिसके बाद चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर आग गई है। इससे पिछले सत्र में चांदी 62,441 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

अभिनेत्री किरण को हुआ ब्लड कैंसर, इलाज जारी

मनोज सिंह ठाकुर     

मुंबई। सिनेमाजगत की मशहूर एक्ट्रेस किरण खेर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। किरण खेर मल्टीपल माइलोमा, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर माना जाता है से जूझ रही है।बताया जा रहा है कि किरण इसका इलाज मुंबई में ही करवा रही हैं। 

आपको बता दे किरण खेर एक मशहूर अभिनेत्री होने के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ की सांसद भी है। किरण की इस बीमारी का खुलासा उनके साथी और बीजेपी चंडीगढ़ के मेंबर अरुण सूद ने एक स्पेशल प्रेस कॉन्फरेंस के जरिए साझा की। सूद ने कहा कि किरण खेर पिछले साल से अपना इलाज करवा रही हैं। 


रजनीकांत को पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित

 मनोज सिंह ठाकुर      

मुंबई। साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को 51वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को एलान किया है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी पुरस्कारों को घोषणा देरी से हुई है। हाल ही में नेशनल अवॉर्ड की घोषणा भी हुई है।

दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड माना जाता है। रजनीकांत बीते 5 दशक से सिनेमा पर राज कर रहे हैं। इस साल ये सिलेक्शन ज्यूरी ने किया है। इस ज्यूरी में आशा भोंसले,
मोहनलाल, विश्वजीत चटर्जी, शंकर महादेवन और सुभाष घई जैसे कलाकार शामिल रहे हैं।

रामानुजगंज के जंगलों में लगीं भीषण आग, टीम पहुंची

हरिओम उपाध्याय     
बलरामपुर। रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत शहर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर पलटन घाट के पास जंगलों में आग लग गई।  पूरा जंगल धू-धूकर जल उठा।  देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया। जिसके बाद वन विभाग आनन-फानन में मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। रामानुजगंज के जंगलों में कई बार लोगों की लापरवाही से भी आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं।पिछले कुछ सालों से कई हेक्टेयर जंगल आग की चपेट में आने से जल गए।आसपास के जंगलों का जलना कई तरह के संकटों बुलावा देता है। जंगल में आग लगने से उपजाऊ मिट्टी का कटाव तेजी से होता है।  आग लगने से जमीन भी खराब हो जाती है। इससे छोटे पौधों को तो नुकसान पहुंचता ही है। आग की लपटों से जंगली जानवर के अस्तित्व पर भी खतरा बना रहता है। कई जीव-जंतुओं की मौत भी आग से हो जाती है।। गर्मियों के दिन शुरू होते ही रामानुजगंज रेंज के कई जंगल आग की चपेट में आ जाते हैं। जिससे वन संपदा को भारी नुकसान होता है। इस संबंध में रामानुजगंज रेंज के रेंजर संतोष पांडे ने बताया कि शरारती तत्व जानबूझकर आग लगा देते हैं। यह काफी चिंता का विषय है। फिलहाल इस घटना में आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।  पता लगने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी

1 ही परिवार के 4 लोगों की मिलीं लाश, मचा हड़कंप

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। एक ही परिवार के चार लोगों की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार एक शख्स फांसी पर लटका मिला। वहीं उसकी पत्नी और दो छोटे बच्चे एक कमरे में बेड पर मृत मिले। आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी पत्नी को मारा फिर दोनों बच्चों को मारकर खुद भी जान दे दी।मृतक का घर अंदर से लॉक था। मामले के सामने आने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फांसी से लटके मिले शख्स का नाम धीरज यादव है। वह 31 साल का था और डीटीसी में बस ड्राइवर के तौर पर काम करता था. वहीं, उसकी पत्नी का नाम आरती है। वह 28 वर्षीय थी। जबकि मासूम बच्चों में हितेन की उम्र 6 साल और अथर्व की उम्र महज तीन साल थी।

मरने वालों में 80-85 प्रतिशत पुरानी बीमारी वालें

राणा ओबराय     
चंडीगढ़। प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, कि स्थिति की समीक्षा आठ अप्रैल को की जाएगी। मोहल्ला स्तर पर लोगों तक पहुंच बनाई जाए। बुरी तरह से प्रभावित मोहाली, लुधियाना, जालंधर और अमृतसर में कोविड नियमों का भी सख्ती से पालन करवाया जाए। लोगों की परेशानी पर गौर करते हुए मुख्यमंत्री ने शनिवार को कोविड योद्धाओं के लिए एक घंटे के रखे जाने वाले मौन को खत्म करने का आदेश दिया।
कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में कोविड के कारण उच्च मृत्यु दर पर चिंता प्रकट की। इस पर राज्य की कोविड विशेषज्ञों की कमेटी के चेयरमैन डॉ. तलवार ने कहा कि राज्य में मरीज समय पर अस्पताल नहीं जाते और सह-रोगों की भी उच्च दर है। मरने वालों में से 80-85 प्रतिशत मरीज गंभीर बीमारी वाले हैं। उन्होंने एक बार फिर सभी धार्मिक और राजनीतिक नेताओं से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए।

योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश वापस

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने कल शाम को ही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश जारी किया था। वहीं 24 के अंदर सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिसपर सुबह ही वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीटर हैंडल में बताया कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी। जो पिछले साल मार्च तिमाही में थी। लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी। बचत खाते में जमा रकम पर सालाना चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। दी
 केंद्र सरकार ने कल शाम को ही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरें कम करने का आदेश जारी किया था। वहीं 24 के अंदर सरकार ने अपना आदेश वापस ले लिया है। जिसपर सुबह ही वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस फैसले को वापस लेने की जानकारी दी है।
मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीटर हैंडल में बताया कि गलती से ब्याज दर घटाने का आदेश जारी हो गया था। वित्त मंत्री ने कहा कि सभी योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी, जो पिछले साल मार्च तिमाही में थी। लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दर जारी रहेगी। बचत खाते में जमा रकम पर सालाना चार प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा।
बता दें कि कल यानी वित्त वर्ष खत्म होने की आखिरी तारीख को सरकार ने नए वित्त वर्ष यानी 1 अप्रैल से स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती का ऐलान किया था। जिसमें सेविंग डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 4 फीसदी से घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया गय था। वहीं इसके कैलकुलेशन सालाना आधार पर रखा गया था।
1 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 4.4 फीसदी कर दिया गया है और इसका कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा। 2 साल के टर्म डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट 5.5 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है और इसका भी कैलकुलेशन तिमाही आधार पर होगा।

'लॉकडाउन' कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंचते दिख रही है। प्रतिदिन तेजी से बढ़ते आंकड़े चिंता का बड़ा विषय बन रहे हैं। वहीं, कोरोना पर रोकथाम के लिए जितनी गंभीरता से राज्य सरकारें हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं। उतनी ही तेजी से आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा कि देश में जिस प्रकार कोरोना के आंकड़े एक बार फिर बढ़ रहे हैं ये ठीक ब्रिटेन की तरह होते दिख रहा है। उन्होंने कहा कि ये संभावना है कि कोई ऐसा वेरिएंट हो जो वायरस को और तेजी से फैला रहा है। उन्होंने कहा भले ही इस वक्त हमारे पास डेटा या सबूत नहीं है। इसका मतलब ये नहीं कि इसकी संभावना नहीं है। मामले इस वक्त युवाओं में ज्यादा आते दिख रहे हैं। इन युवाओं ने अगर अपनी जिम्मेदारियों को नहीं समझा तो ये धीरे-धीरे बुजुर्गों को भी अपनी चपेट में ले लेगी और वक्त के साथ हर उम्र के लोग इससे संक्रमित हो जाएंगे। गुलेरिया ने लॉकडाउन पर बात करते हुए कहा कि, “लॉकडाउन कोरोना को खत्म करने का समाधान नहीं है। लॉकडाउन के बजाय अगर छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बना दिए जाए तो वो बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि, “टेस्टिंग कैपेसिटी को और बढ़ाकर, ट्रीटमेंट में और तेज़ी लाकर साथ ही छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन बनाकर इस बढ़ते संक्रमण की दर को रोका जा सकता है।इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जतायी है। केंद्र ने कहा, “स्थिति बद से बदतर हो रही है। पूरा देश जोखिम में है। उन्होंने, लोगों से सतर्क रहने साथ ही लगातार सावधानी बरतने और गाइडलाइन को पालन करने की अपील की है।

संक्रमण को देखते हुए चलाया गया चेकिंग अभियान

हरिओम उपाध्याय    
अम्बेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी पहतीपुर रोड शहजादपुर से चौक होते हुए फैव्वारा चौराहा अकबरपुर तक कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चेकिंग /जागरूकता अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान बिना मास्क पहने हुए दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ-साथ सड़क पर चल रहे राहगीरों का चालान किया गया तथा उनको मास्क लगाने हेतु जागरूक किया गया साथ ही बिना मास्क पहने हुए लोगो को कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी जिलाधिकारी द्वारा दी गई। उन्होंने यह भी निर्देश लोगों को दिया कि प्रतिदिन बाहर निकलते समय मास्क अवश्य लगाएं तथा दुकानदार ग्राहकों से कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। चेकिंग के दौरान बिना मास्क/हेलमेट पहने कई वाहन से जुर्माना की राशि वसूली गई। इस दौरान मौके पर क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, कोतवाल व पुलिस बल मौके पर उपस्थित थे।

वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रही सरकार

हरिओम उपाध्याय      

लखनऊ। प्रदेश में कोरोना के मामले से एक बार से लोगों को बेचैन कर दिया है। वहीं राज्य सरकार भी गंभीरता को देखते हुए दुबारा जगह जगह टेस्टिंग की व्यवस्था के साथ वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है। सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में अधिकारीयों को कोविड कैम्प में जाकर व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी गई थी। जिसके अंतर्गत राजधानी लखनऊ में बुधवार को शहर के स्वास्थ्य केन्द्रों पर सीडीओ लखनऊ प्रभाष कुमार ने औचक निरीक्षण किया। दौरान 100 डाटा फीडिंग और कांटेक्ट टेस्टिंग को लेकर अव्यवस्था पर नाराजगी जताई। वहीं बढ़ते हुए कोरोना केसों को संभालने में कर्मचारियों की कमी भी साफ़ देखने को मिली। ऐसे में कोरोना पर काबू किस तरह से पाया जाएगा ये एक बड़ा प्रश्न है। वहीं स्वस्थ्य केन्द्रों की डिमांड पर जल्द से जल्द कर्मचारियों और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा करने के लिए अश्वाषन दिया। 

 

बहराइच: जेट्रोफा खाकर 6 बच्चों की बिगड़ी हालात

नानपारा (बहराइच)। 6 बच्चे गांव के पास स्थित जंगल में बकरी चराने गये थे। वापस घर आने पर उनकी हालत बिगडने लगी। जिस पर परिजनों ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नानपारा में भर्ती कराया। हालात गंभीर देखकर प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों ने उन्हे जिला चिकित्सालय बहराइच रिफर कर दिया। जहां उनका स्वास्थ स्थिर होने की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के थाना मटेरा अंतर्गत ग्राम दुर्गापुरवा रधुनाथपुर गांव के सोनू पुत्र सन्तोष उम्र 10 वर्ष, डब्लू पुत्र राम तीरथ उम्र 9 वर्ष, शिवानी पुत्री मंगल उम्र 10 वर्ष, काजू पुत्री दिनेश उम्र 15 वर्ष, पुष्पा पुत्री राम समुझ उम्र 10 वर्ष एवं काली पुत्र राम तीरथ उम्र 14 वर्ष पास के जंगल में बकरी चराने गये थे। बच्चो नें जंगल में उगे जंगली फल जेट्रोफा को अज्ञानतावश खा लिया था। घटना की सूचना पा कर उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा आस्पताल पहुचे और बच्चों की स्वास्थ की जानकारी ली और चिकित्साकों को उचित चिकित्सा के निर्देश दियें। बाद में उन्होंने बताया कि बहराइच से बच्चों की स्वस्थ होने की जानकारी मिल रही है। फिल-हाल बच्चों का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।

डॉक्टर की क्लीनिक खोलकर सरकार की मंशा पर बट्टा

 हरिओम उपाध्याय      
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुखिया महंत योगी आदित्यनाथ भले ही स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकारी तंत्र के तहत आम जनमानस के लिए तरह तरह की योजनाएं लागू कर जनता को राहत देने का प्रयास कर रहे हो लेकिन जिले का स्वास्थ्य विभाग खाऊ कमाऊ नीति के तहत मुख्यमंत्री के वादे और इरादे पर पानी फेरने में पीछे नहीं है। जिले के राणा बेनी माधव चिकित्सालय में तैनात क कई वरिष्ठ डॉक्टर खुद की क्लीनिक खोलकर सरकार की मंशा पर बट्टा लगा रहे हैं। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाई गई आयुष्‍मान भारत योजना देश के गरीब और सबसे ज्‍यादा ज़रूरतमंद लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं उपलब्‍ध कराने के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विजन का एक हिस्‍सा है। एनआरएचएम ग्रामीण आबादी, विशेष रूप से कमजोर वर्ग के लिए सुलभ, सस्ती और गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध करता है।

शिक्षा-नेतृत्व को लेकर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न

हरिओम उपाध्याय      
अम्बेडकर नगर। सामाजिक रूप से वंचित बालिकाओं के शिक्षा व नेतृत्व विकास को लेकर चौदह गाँव के 2 मेंटर व 12 चैंपियन की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन भितरीडीह मे हुआ। जिसमें सामाजिक सुरक्षा व नेतृत्व विकास के विविध आयामों पर चर्चा किया। बैठक के दौरान सचिव गायत्री ने कहा कि सभी गरीब दलित व वंचित बालिकाओं को सामाजिक रूप से सशक्त आर्थिक रूप से उन्मुक्त व राजनीतिक रूप से विकास की मुख्य धारा मे लाना हमारा लक्ष्य है। बैठक में मार्च माह मे किए गए कार्यों की समीक्षा चुनौती व सुधारों पर चर्चा की गई और अप्रैल माह की कार्ययोजना निर्धारित की गयी। जिसमे शिक्षा, पर्यावरण, प्रकृति, खेल से मेल, कबाड़ से जुगाड़, व वैज्ञानिक दृष्टिकोण से सर्वांगीण विकास के पहलुओं पर पाठ्यक्रम बनाया गया। बैठक में रूपा, प्रियंका, शिम्पा, सबीना, खुशबू, मँजू, वन्दना रोशनी आदि ने महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

5 लोगों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज

हरिओम उपाध्याय       

गोंडा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में भाजपा के एक नेता का नाम भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं सपा नेता मसूद आलम खान समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का है। जहां गैंगरेप पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे पीड़िता अपने मड़हे में सो रही थी। तभी पांंच लोग उसके घर पहुंचे और युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन उठाकर उसे एक बाग में ले जाकर रेप किए तथा धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से बताओगी तो जान से हाथ धो बैठोगी। घर पहुंचते ही पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। बिटिया के साथ हुई हैवानियत की दास्तांं सुनते ही पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुबह होते ही पीड़ित परिजन अपनी बिटिया को लेकर थाना पहुंचे। थाना परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान थाना कटरा बाजार पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण हेतु पीड़िता को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

चुनाव के कारण मुख्य परीक्षाओं में नई तिथि तय की

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव के कारण मेरठ के चौधरी चरण सिंह विवि ने दस अप्रैल से 14 जून तक प्रस्तावित मुख्य परीक्षाओं में पांच दिनों के समस्त पेपर बदलते हुए नई तिथि तय कर दी है। चुनावों से विवि की परीक्षाएं अब 10 अप्रैल से शुरू होकर 19 जून तक चलेंगी। परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तीन पालियों में ही होंगी। केवल पांच कार्य दिवसों को छोड़ बाकी पेपर में कोई बदलाव नहीं होगा। चौ.चरण सिंह विवि कैंपस में पीजी डिप्लोमा इन आरएस एंड जीआईएस, पीजी डिप्लोमा इन योगा साइंस एवं डिप्लोमा इन वैदिक मैथेमेटिक्स कोर्स में प्रथम सेमेस्टर मुख्य, एक्स एवं बैक, विषय सेमेस्टर दिसंबर 2020, सत्र 2020-21 की परीक्षाएं आठ अप्रैल को राजेश पायलट स्पोर्ट्स हॉस्टल में होंगी। पेपर दस से एक बजे तक होंगे। वहीं कैंपस में एमएससी पॉलिमर साइंस पेपर कोड पीएससी-1001 एवं 1002 का पेपर क्रमश: छह एवं आठ अप्रैल को होगा।

चौ.चरण सिंह विवि ने एमए और एमकॉम ओल्ड कोर्स फाइनल का परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं में ओल्ड कोर्स के पेपर 22 अप्रैल से 25 मई तक 11 से दो बजे तक होंगे। विवि ने सेल्फ फाइनेंस स्कीम में जारी वार्षिक प्रणाली में प्रोफेशनल कोर्स के परीक्षा फॉर्म अब 11 अप्रैल तक भरे जाएंगे। भरे गए फॉर्म 12 अप्रैल तक कॉलेज में जबकि कॉलेज ये फॉर्म 13 अप्रैल तक कैंपस में जमा करेंगे। जिन कोर्स के फॉर्म भरे जाएंगे उनमें बीएफए, बीएससी बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी ऑनर्स बॉयोटेक्नोलॉजी, बीएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, बीएससी ऑनर्स माइक्रोबॉयोलॉजी, बीए-बीएड, बीएलएड, बीपीटी, बीओटी, बीएमएलटी, बीएमबीआरडीआईटी, बीएमएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग, एमपीटी, एमओटी, एमएससी नर्सिंग के मुख्य, एक्स एवं बैक फॉर्म शामिल हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण   

1. अंक-228 (साल-02)
2. शुक्रवार, अप्रैल 02, 2021
3. शक-1984,चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि- पंचमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:29, सूर्यास्त 06:46।
5. न्‍यूनतम तापमान -16 डी.सै., अधिकतम-37+ डी.सै.।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745                                        (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं

सीएम ने सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं  संदीप मिश्र  गोरखपुर। जनता दर्शन में पहुंचे सैकड़ों लोगों की फरियाद सुनते हुए मुख्यमंत्री योगी...