गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

गाजियाबाद: 3 चरणों में लगेगा मेला, किया आयोजन

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। प्रत्येक वर्ष जिला पेरेंट्स एसोसिएशन द्वारा निशुल्क बुक एक्सचेंज मेला लगाया जाता है। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे अभिभावकों को राहत दिलाने के लिए जीपीए द्वारा लगातार चौथे वर्ष 3 और 4 अप्रैल (शनिवार एवं रविवार) को यह एक्सचेंज मेला लगाएगा। इस बार यह आयोजन पूर्णिमा गार्डन अपोजिट राज गैस एजेंसी, शास्त्रीनगर में होगा। तीन चरणों में लगने वाले मेले की शुरुआत शास्त्रीनगर से होगी और इसके बाद , विजय नगर और वैशाली में भी मेले लगाए जाएंगे। अब तक हजारों लोग इस आयोजन से लाभ उठा चुके हैं। जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी ने बताया कि इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले का उद्देश्य पेड़ो को कटने से बचाकर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में मदद करना साथ ही प्राइवेट स्कूलों द्वारा हर वर्ष किताब -कॉपी, ड्रैस के नाम पर अभिभावको से हो रही बेतहाशा लूट पर अंकुश लगाना है। जीपीए के सचिव अनिल सिंह ने कहा कि निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले के माध्यम से अभिभावकों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और प्राइवेट स्कूलों द्वारा हो रही लूट से बचाना है। जीपीए द्वारा सभी अभिभावकों से इस निशुल्क बुक एक्सचेंज मेले में शामिल होने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...