रविवार, 1 मार्च 2020

आप उपाध्यक्ष ने किया संस्था का उद्घाटन

शगुन फाउंडेशन संस्था का किया गया उद्घाटन


अश्वनी उपाध्याय


गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका स्थित वार्ड न 2 की शांति वाटिका मे शगुन फाउंडेशन समिति के द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें आम आदमी पार्टी की जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। वहीं संस्था के पदाधिकारियों ने भावना बिष्ट को फूल माला डालकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत भावना बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया।



इस अवसर पर छोटे बच्चों के  द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिनमें "बेटी बचाओ बेटी पढाओं" "शहीद जवानों के सम्मान" मे कार्यक्रम आयोजित किये। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी की  जिला उपाध्यक्ष भावना बिष्ट ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि शगुन फाउंडेशन की शुरुआत करने वाले सभी पदाधिकारीगणों के माध्यम से समाज के आर्थिक रूप से पिछडे परिवारों की शादियों के लिये जो एक पहल की जा रही है वो बेहद ही सकारात्मक सोच है । 
मे संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना करती हुं तथा समाज के संभ्रात लोगों से इस तरह के सामाजिक कार्यों मे आगे आने तथा यथायोग्य अपनी सामर्थ्यनुसार सहायता करने अपील की। शगुन फाउंडेशन कन्यादान महादान" जिस प्रकार का संस्था का नाम है उसको अनुरूप संस्था के कार्य भविष्य मे होंगे ये हमारे क्षेत्र के लिये बेहद ही खुशी की बात है कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिये कार्य करेगी ये बेहद ही हर्ष का विषय है हमारे आस-पास पडोस मे अक्सर देखने मे आता है कि कुछ परिवार इतने सामर्थ्यवान नही होते हैं जो अपनी बेटी का शादी नही कर पाते  तो समाज की जिम्मेदारी बनती है कि सभी मिलकर उस परिवार की आर्थिक रूप से सहायता करे तथा उस बेटी के कन्यादान मे अपना सहयोग करे ।
भावना बिष्ट ने शगुन फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त करते हुये कहा कि आप सभी समाज के लिये एक नेक कार्य की शुरूआत करने जा रहे हैं मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं तथा संस्था के दुारा समय-समय पर जिस प्रकार की भी आवश्यकता होगी मै सदैव उपस्थित रहुगी तथा हरसंभव प्रयास से संस्था की सहायता करूंगी । इस अवसर पर नरेश रावत, पूरन सिंह कश्यप,
 कश्यप,मुकुल भारदुाज, भुवन चंद, हरीश रावत, जितेन्द्र कश्यप,बृजमोहन चौधरी, कमला प्रसाद तिवारी, मंजू रावत,नवनीत शर्मा, सोनी भंडारी, सहित सैकडों की संख्या मे संस्था के पदाधिकारीगण, सदस्य व कालोनीवासी उपस्थित रहे ।


ऋषि परंपरा और साधना का योग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में ऋषि परम्परा एवं साधना के परिणामस्वरुप जीवों के कल्याण के लिए योग का उत्थान हुआ है। योगी और उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को उत्तराखण्ड में मुनि की रेती, ऋषिकेश स्थित गंगा रिसोर्ट में संयुक्त रूप से सात दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया।


इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि भारत में ऋषि परम्परा एवं साधना के परिणामस्वरुप जीवों के कल्याण के लिए योग का उत्थान हुआ है। योग जैसी आध्यात्मिक और पवित्र विद्या को दुनिया के कोने-कोने में पहुंचाने और योग का विश्व गुरु बनने में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का अथक प्रयास रहा है।उत्तराखण्ड का जनपद ऋषिकेश विश्व पटल पर योग के केन्द्र बिन्दु के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में चलाए गए स्वच्छ भारत मिशन की सराहना करते हुए कहा कि यदि स्वच्छता के साथ-साथ योग को अपनाया जाए, तो अनेक बीमारियों से निजात मिल सकती है। स्वच्छ काया और योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक दृढ़ता तथा प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाया जा सकता है।उन्होंने कहा कि विश्व का कोई भी देश जब योग परम्परा से जुड़ता है, तो वह भारत की आत्मीयता से जुड़ता है और यह बात देश को गौरवान्वित करती है। उन्होंने ने वर्ष 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ के लिए उत्तराखण्ड सरकार को सहयोग दिए जाने की बात भी कही। उन्होंने पर्यटन के क्षेत्र में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विगत माह उत्तराखण्ड में खूब बर्फबारी हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशी पर्यटकों का बड़ी संख्या में आवागमन रहा। इस मौके पर रावत ने कहा कि योग को विश्वव्यापी पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री मोदी की अहम भूमिका रही है। उत्तराखण्ड को योग के हब एवं ऋषिकेश को विश्व योग के केन्द्र के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार ने व्यापक स्तर पर कार्य किया है। योग को पर्यटन से जोड़ने और योग के साथ-साथ पर्यटन हब के रूप में उत्तराखण्ड को विकसित करने के लिए सरकार व्यापक स्तर पर कार्य कर रही है। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री ने कहा कि आध्यात्मिक योग के माध्यम से पर्यटकों को आकर्षित करने का कार्य सरकार कर रही है। योग विश्व के स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए जरूरी है। इसकी आवश्यकता आज पूरी दुनिया को महसूस होने लगी है, जिसका परिणाम है कि आज विश्व में जहां भी योग की शुरुआत हो रही है। उत्तराखण्ड के योग शिक्षकों को सम्मानपूर्वक बुलाया जा रहा है। इस अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में विश्व के विभिन्न देशों एवं भारत के अनेक राज्यों के योगाचार्यां, शिक्षकों एवं योग प्रेमियों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।इस माैके पर उत्तराखण्ड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, जीएमवीएन के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड़, महामण्डलेश्वर जूना अखाड़ा स्वामी अवधेश्वरानन्द महाराज सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा देश-विदेश के योगाचार्य एवं योगप्रेमी उपस्थित थे।


दिल्ली हिंसा पूर्व नियोजित नरसंहार

हैदराबाद। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा को ‘पूर्व नियोजित जनसंहार’ करार देते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रधानमंत्री से अपनी चुप्पी तोड़ने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाकर अपने संवैधानिक कर्तव्य का निर्वहन करने का आग्रह किया।


हैदराबाद के सांसद ने प्रधानमंत्री की हिंसा पर चुप्पी को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने बड़े पैमाने पर हुई हिंसा के लिए भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों को जिम्मेदार ठहराया। इस हिंसा में 40 से अधिक लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। ओवैसी एआईएमआईएम के पुनरुत्थान की 62वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक सभा में बोल रहे थे। सांसद ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ ‘नफरत का तूफान’ पैदा किया गया। उन्होंने आगाह किया कि यह देश के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने दूसरे समुदाय के लोगों की जान बचाने के लिए अपने जीवन को खतरे में डाला, वो अंधेरे में आशा की किरण जैसे हैं। दिल्ली हिंसा को लक्ष्य बनाकर की गई हिंसा बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जवाबदेही केंद्र की भाजपा सरकार की बनती है। ओवैसी ने कहा कि उनका मानना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2002 के गुजरात जनसंहार से सबक सीखा है। लेकिन दो दशकों में दो जनसंहार हो गए।उन्होंने कहा कि बीते साढ़े पांच सालों के दौरान सिर्फ मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाया गया है। एआईएमआईएम नेता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि वह दोनों समुदायों के मारे गए गरीबों व निर्दोष लोगों के लिए कुछ बोलें। ओवैसी ने कुछ मामलों का जिक्र किया, जिसमें इंटेलिजेंस ब्यूरो अधिकारी की हत्या, घायल मुस्लिम युवक, जिसे पुलिस द्वारा राष्ट्रगान गाने के लिए मजबूर किया गया और 85 साल की बुजुर्ग महिला को जिंदा जलाया जाना शामिल है। सांसद ने कहा, “श्रीमान प्रधानमंत्री, आप इन हत्याओं और तबाही को देखकर कैसे सो पाते हैं?” दिल्ली पुलिस की निंदा करते हुए ओवैसी ने पूछा कि उन्हें मुसलमानों से इतनी नफरत क्यों है? ओवैसी ने दिल्ली हिंसा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और अकाली दल की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। ओवैसी ने दोहराया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए), राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेंगे।


संक्रमित को गोली मारने का आदेश

नार्थ कोरिया में कोरोना संक्रमित मरीज को किम जोंग ने दिया गोली मारने का आदेश,चीन मेंं कोरोना संक्रमित संख्या 79,824


नॉर्थ कोरिया। दुनिया को दहशत के माहौल में डालने वाला कोरोना वायरस अब चीन समेत सभी देशों के लिए चुनौती बन चुका है।हाल ही में नार्थ कोरिया में मिले कोरोना संक्रमित मरीज मो किम जोंग ने गोली मारने का आदेश दिया है। किम जोंग के द्वारा यह आदेश कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लिया गया है।कोरोना पर तरह तरह के वैकल्पिक विचार तो जाहिर किए जा रहे है पर एक स्पष्ट प्रमाण अब तक सामने नही लाया जा रहा है कि कोरोना किस कारणवश चीन में दस्तक दिया है।चीन में अब कोरोना के संक्रमित मरीजो की संख्या 79,824 पहुच चुका है वही मरने वालों की संख्या 2,870 हो चुका है। चीन तमाम दावों के बाद भी इस कोरोना का खात्मा नही कर पा रही है। चीन में इस कोरोना वायरस के कारण वहां की जीवनशैली अत्यंत दुखदाई होता जा रहा है। वही अगर चीन के ब्यापार पर नजर डाला जाए तो वह भी ढप पड़ता जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय आयात निर्यात में चीन एक एसे देश की गिनती में आता है जो सबसे कम वक्त में सबसे ज्यादा ब्यापार दूसरे देशों में निर्यात करता है। वही अंतराष्ट्रीय निर्यातक एवं आयातक क्षेत्र में भी चीन बहुत आगे है।चीन के हालतों से अन्य देशों के ब्यापार में भी तबाही का सकता है।चीन मेडिसिन निर्यातक देश है जिस वजह से दूसरे देशों में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी बड़ा फर्क पड़ सकता है।


किम जोंग जो दुनिया को डरावने की कोशिश करता था आज कोरोना वायरस के सामने नतमस्तक होकर रह गया है। आपको बता दे कि कोरोना वायरस जिसका इलाज अब तक चीन नही ढूंढ पा रहा है वह चीन को निगलता जा रहा है।कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी पूरी ताकते झोंकी हुई है पर अब तक इस पर लगाम कसने में WHO विश्व स्वास्थ्य संगठन नाकामयाब है। केवल परहेज बचाव को लेकर फरमान जारी करते जा रही है।


दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या 45

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा के बाद रविवार को नालों में तीन और शवों के मिलने से मृतकों की संख्या 45 हो गयी। हिंसा प्रभावित गोकलपुरी नाले से एक शव तथा भागीरथी विहार के नाले से दो शव बरामद किये गये हैं। इसके साथ हिंसा में अब तक मरने वालों की संख्या 45 पहुंच गई है। पुलिस हालांकि इस मामले की जांच कर रही है कि जो तीन शव नालों से मिले हैं उनका संबंध दिल्ली दंगों से है या नहीं।


हिंसा प्रभावित इलाकों में बड़ी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल नियमित रूप से स्थानीय लोगों से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया हालात अब नियंत्रण में है। सभी इलाकों में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात हैं। स्थानीय लोगों से बाचचीत कर उनमें आत्मविश्वास बनाने का प्रयास जारी है।


गौरतलब है कि खुफिया विभाग के अधिकारी अंकित वर्मा का शव भी एक नाले से मिला था। दंगाग्रस्त क्षेत्रों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने के साथ ही पुलिस ने दंगाइयों पर नकेल कसनी शुरु कर दी है और इस संबंध में अब तक 254 प्राथमिकी दर्ज कर 903 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत अथवा गिरफ्तार किया है। जाफराबाद, मौजपुर, चांद बाग, गोकुलपुरी, खजूरी समेत कई अन्य क्षेत्रों में तीन दिनों तक हुए। इसमें करीब 300 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।


उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों सड़क से हटाने के लिए भाजपा के नेता और पूर्व विधायक कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ एक रैली निकाली और खुलेआम धमकी दी। इसके बाद दोनों तरफ से पथराव की घटना हुई और कई इलाकों में तीन दिनों तक हिंसा चलती है। दंगाइयों ने घरों, दुकानों, और अन्य संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया।


केरल के 17 मछुआरे ईरान में फंसे

तिरुवनंतपुरम। ईरान से भेजे गए एक वीडियो से पता चलता है कि केरल के 17 मछुआरे ईरान में फंसे हैं। वे उन फंसे सौ लोगों में शामिल हैं, जो कोरोना वायरस की वजह से ईरान छोड़ने में असमर्थ हैं। 17 मछुआरे, विझिनजाम, पूवार व पॉजियूर गांव के रहने वाले हैं, जो राजधानी से कुछ दूरी पर स्थित है। राज्य के मत्स्य मंत्री जे.मर्कुट्टी ने मीडिया से इसकी पुष्टि की। राज्य मंत्री ने कहा, “ईरान में कोरोनो वायरस के कारण केरल के 17 मछुआरे कई अन्य भारतीय मछुआरे, वहां लगाए गए प्रतिबंधों के कारण बाहर निकलने में असमर्थ हैं। हमने ईरान में फंसे लोगों के यहां के परिवारों को उनका विवरण नोरका कार्यालय को सौंपने के लिए कहा है, जो उनके विवरण को भारतीय दूतावास को सौंपेगे। राज्य सरकार इस मुद्दे को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएगी।”
ईरान से आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि केरल के मछुआरे एक कमरे में है। चार महीने पहले भारतीय मछुआरे ईरान मछली पकड़ने के रोजगार के लिए पहुंचे थे। वीडियो में एक मछुआरा कह रहा है, “हमें अपने कमरे से भी बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है।  हम अपने लोगों से संपर्क करने में असमर्थ हैं, जो मछली पकड़ने वाले अन्य गांवों में रहते हैं। हम अपने देश से सहायता प्राप्त करने का इंतजार कर रहे हैं।


दिल्लीः भाजपा ने हार का बदला लिया

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया शरद पवार ने मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। एनसीपी मुखिया ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली जल रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकी तो सांप्रदायिकता को बढ़ावा देकर समाज को बांट दिया और इसके चलते राजधानी हिंसा की आग में जल उठी। आपको बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 200 लोग घायल हैं। हर गुजरते दिन के साथ मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ दिख रहा है। अस्पतालों में भर्ती बहुत से ऐसे लोग मौत के मुंह में समाते जा रहे हैं। वहीं, नालों और जले हुए घरों-गाड़ियों से भी शव बरामद हो रहे हैं।


क्षेत्र से पलायन नहीं होने दिया जाएगा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बताया कि पुलिस लाइन की स्थापना का वह आज तक नहीं हो पाया था। आज मैं विशेष रूप से आया हूं कि पुलिस लाइन जनपद शामली में न होने के कारण और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के अभियानों को आगे बढ़ाना चाहिए था। उसमें अवरोध आ रहा था। इसलिए आज 232 करोड रुपए की लागत से जनपद शामली की पुलिस लाइन के आवासीय निर्माण के शिलान्यास का कार्यक्रम करने के लिए आज मैं आपके बीच में विशेष रुप से आया हूं। क्योंकि जैसे ही यहां कार्य प्रारंभ होगा तो जो मैंने पहले भी कहा था कि हम लोगों का कैराना और कांधला से पलायन होता था। लेकिन अब पलायन नहीं होगा। क्योंकि कैराना और कांधला के बीच में हम लोग भी पीएससी के एक कैंप का गठन करने जा रहे हैं। जिससे हमेशा के लिए इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए और मजबूती प्रदान की जा सके। उसी मजबूती को और उसी वायदे को दोहराने के लिए आज मैं शामली के शामली के शिलान्यास कार्यक्रम में और अन्य अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का लाभ पहुंच सके प्रदेश का कोई जनपद कोई क्षेत्र अपने आप को अपेक्षित महसूस ना कर सके और कहीं भी किसी भी व्यक्ति के अंदर ओ सुरक्षा का भाव पैदा ना हो सके इस दृष्टि से जब भी मुझे लखनऊ से छुट्टी मिलती है। मैं जनपदों के दौरे पर ही निकल पड़ता हूं और जनपदों के दौरे पर निकलते समय में इस बात का ध्यान रखता हूं के कोई जनपद मुझ से छूटने ना पाए चाहे वह सहारनपुर हो या शामली मुजफ्फरनगर हो चाहे कोई भी जनपद हो। श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया की पुलिस अधीक्षक  के पास स्वयं का मुख्यालय नहीं तो दूसरों की समस्या का समाधान कैसे करेंगे और अपने फोर्स के लिए उनकी सुरक्षा और उनकी और उनकी सेन की सुविधा व्यवस्था नहीं वह फोर्स कैसे आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर पाएगी और इसलिए हमारी सरकार ने तय किया के जितने भी जनपद ऐसे हैं जहां जिला मुख्यालय नए बने हैं जाकर वहां पर मुख्यालय के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पुलिस लाइन नहीं है वहां पर पुलिस लाइन के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पर पुलिस के जवानों के लिए आवासीय सुविधा नहीं बैरिक नहीं वहां पर इसका निर्माण के लिए क्षेत्र युक्त स्तर पर आगे बढ़ाते हुए सरकार ने कार्य किया उन्होंने बताया कि अब तक की  भर्ती की कार्यवाही में लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया को को पूरी पारदर्शि तरीके के साथ हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के अंदर पूरा क्या है।उन्होंने बताया कि मेरे मुख्यमंत्री के पहले दिन से ही मेरी प्रक्रिया यह थी कि प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिलनी चाहिए उसके लिए कोई ने भेदभाव न जाति के नाम पर ने क्षेत्र के नाम पर ना भाषा के नाम पर ना किसी अन्य वाद के नाम पर कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा उत्तर प्रदेश में जो नौजवान हैं वह हमारा नौजवान है उसकी ऊर्जा का उपयोग करके हम उसको उत्तर प्रदेश में उसको सरकारी नौकरी भी देंगे।
 उन्होंने बताया कि नए भारत के साथ  नए उत्तर प्रदेश की निर्माण की प्रक्रिया मैं हम सब बढ़ चले हैं और उसी प्रक्रिया में आज मैं शामली जनपद में आप सब का आह्वान करने के लिए आपके बीच उपस्थित हुआ हूं उन्होंने बताया कि यहां पर भी बहुत कार्य हुआ है और हमारे मंत्री गण विधायक गण सांसद गण पदाधिकारी गण यह जितने भी पदाधिकारी है इस श्रेणी में मिलकर के इस कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं तब योजना का आ पाती है।


बैडमिंटन के फाइनल में कर गये प्रवेश

अल्मोड़ा। चिराग सेन 27 फरवरी से 1 मार्च तक थायका (केन्या) में चल रही केन्या इंटरनेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर गये हैं। जहां उन्होंने सेमीफाइनल में बेल्जियम के मैक्सिम मोरील को 21-15, 21-9 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान बनाया। उन्होंने मैक्सिम मोरील से विगत माह ईरान इंटरनेशनल बेडमिंटन टूर्नामेंट में सेमीफाइनल में हुई नजदिकी हार (21-16,18-21,21-23) का बदला भी ले लिया। इससे पहले क्वाटर फाइनल में उन्होंने कैग रिपब्लिक के एडम मेंडरिक को 21-7, 17-21, 21-12 से पराजित किया। फ़ाइनल में उनका मुकाबला नाइजीरिया के तथा इस टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अनूलुवायो जुवान ओपेमोरी से होगा। चिराग सेन की इस उपलब्धि पर बैडमिंटन संघ उत्तराखंड के चीफ़ पैटर्न डीजीपी लॉ ऐंड आर्डर अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सहित समस्त पदाधिकारी और बैडमिंटन परिवार अल्मोड़ा ने खुशी व्यक्त की है और फाइनल मैच में अच्छे प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। यह जानकारी सीएनई को उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने उपलब्ध कराई है।


कंटेंट मिलेंगे तो हॉलीवुड में काम करूंगी

मुंबई। दीपिका पादुकोण ने पहले हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में काम किया है। हॉलीवुड में फिर से काम करने संबंधी सवाल के जवाब में दीपिका ने कहा, मैं किसी फिल्म का आकलन इस लिहाज से नहीं करती कि वह फिल्म इंडियन है या फिर इंटरनेशनल बल्कि मैं इसे महज अपनी कला प्रस्तुत करने के माध्यम के तौर पर देखती हूं। दीपिका ने कहा, यदि भारत के बाहर मुझे ऐसा करने का अवसर मिलता है तो ये मेरे लिए खुशी की बात होगी। यदि सिर्फ हॉलीवुड ही नहीं बल्कि अन्य देशों की फिल्मों में भी काम करने का मौका मुझे मिलेगा तो यह भी मेरे लिए काफी गर्व की बात होगी। मैंने जेंडर केज में काम इसलिए किया क्योंकि वो काफी प्रभावशाली किरदार था। सब कुछ फिल्म के कैरेक्टर और रोल पर निर्भर करता है। ऐसा बिल्कुल नहीं है कि मैं हर समय हॉलीवुड फिल्मों में काम मांगती हूं। चाहे भारत हो या दुनिया का कोई भी कोना, मैं सिर्फ अच्छे कंटेंट की तलाश में रहती हूं।


यूपी में बढ़ रहा है स्वाइन फ्लू का कहर

मेरठ। कोरोना वायरस के डर के बाद अब उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ्लू का डर और कहर बढ़ रहा है। राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है, जिनमें से छह अकेले मेरठ से हैं और जिले में पिछले 48 घंटों में प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) के 17 जवान बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं।


मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी राज कुमार ने कहा, “बुखार, सर्दी और इसी तरह के अन्य लक्षणों की शिकायत के साथ लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (एलएलआरएमएमसी) में भर्ती छठी बटालियन के 27 पीएसी जवानों में से 17 की स्वाइन फ्लू रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इसलिए बटालियन में लगभग 370 जवानों को टैमीफ्लू की गोलियां दी गईं और संक्रमण के और प्रसार को रोकने के लिए कैंपस में बने रहने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिले में स्वाइन फ्लू के कुल मामलों की संख्या 71 हो गई है।” अधिकारी ने कहा, “हमने एलएलआरएमएमसी के आइसोलेशन वार्ड में 40 और बेड लगाए हैं। कुल संख्या 56 हो गई है।” जिला अस्पताल और अन्य निजी अस्पतालों को भी आइसोलेशन वार्ड में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए कहा गया है। स्वाइन फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर, डॉक्टरों ने सलाह दी है कि बीमारी के प्रसार से बचने के लिए संक्रमित रोगी की देखभाल के लिए परिवार के केवल एक सदस्य को शामिल किया जाना चाहिए। लोगों को बार-बार हाथ धोने, रोगी के आसपास मास्क पहनकर रहने और रोगी के कमरे की सफाई का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।


काला झंडा दिखाने वालो को नही मिली बेल

प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने वाले पाँच सपाईयों को नहीं मिली बेल भेजे गए जेल


प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काला झण्डा दिखाने के आरोप में पकड़े गए पाँच सपाईयों सौरभ यादव रामा,मोहित यादव गाँधी,बब्लू रावत,अभिशेक यादव व अतुल सिंह को आज मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया समाजवादी पार्टी के महानगर मीढिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने बताया की शनिवार को तीन सपाईयों को प्रधानमंत्री को काला झण्डा दिखाने के आरोप में सभा स्थल से पकड़ा गया था तो वहीं देर रात अभिषेक यादव व अतुल सिंह को पुलिस के अधिकारीयों ने फोन कर चाय पीने को बुलाया और उनहे भी काला झण्डा दिखाने के आरोप में पाबन्द कर दिया।सपाईयों को छूड़ाने के लिए अधिवक्ता व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,अधिवक्ता रविन्द्र यादव रवि,अधिवक्ता रोहित यादव,दान बहादुर मधुर,सै०मो०अस्करी,पप्पू पासी सहित गिरफ्तार सपा कार्यकर्ताओं के परिवारीजन व बड़ी संख्या मे लोग कचैहरी मे डटे रहे।मजिस्ट्रेट ने पाँचों आरोपीयों की बेल नामंज़ूर करते हुए सभी को जेल भेज दिया।


बृजेश केसरवानी


50 वें दिन काले गुब्बारो से विरोध

सीएए एनआरसी और एनपीआर को लेकर मंसूर अली पार्क में धरने के 50 वें दिन काले ग़ुब्बारे उड़ा कर हुआ विरोध


प्रयागराज। सीएए, एनआरसी, एनआरपी के विरूद्ध रोशन बाग के मंसूर अली पार्क का संघर्ष उतार चढाव के बीच 50वे दिन में प्रवेश करने पर खुशी इजहार कर संघर्ष को सहयोग कर रही सभी प्रगतिशील ताकतो को सलाम करते हुए सभा की कार्यवाही आगे बढ़ाई। मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश, नायक मूर्ति बी जी को से पाटिल  ने कहा सीएए, एनआरसी, एनपीआर के द्वारा केवल मुसलमानो पर हमला नहीं है। मुसलमान के साथ आदिवासियों, दलितो, ओबीसी भी निशाने पर है।
एन पी आर का यह पहला चरण है जो माता पिता के जन्म की तारीख व जन्म स्थान पूछेंगे और सभी  कमजोर लोगो को डाआउटफुल नागरिक घोषित  करेगे। 
नागरिकता साबित न होने वाले सभी लोग कम्पनियों सकें लिए सस्ते मजदूर बन जाएगे। यही आर एस एस का गेम प्लान है। भाजपा सरकार मनुस्मृति पर चलती है, सब कमजोरों का हक छीनी है, विदेशी कम्पनियों की सेवा करती है। आपने जो आदोलन उठाया है, बहुत अच्छा है, इसी से जीत मिलेगी। इसे और बढाओ। एडवोकेट मोहम्मद शोएब रिहाई मंच ने कहा दशकों से एक-दूसरे के साथ रहते आये लोग साम्प्रदायिक नफ़रत फैलाकर एक-दूसरे के दुश्मन बना दिये गये हैं। दंगों की आग में हज़ारों लोग अपने काम-धन्धों, रोज़ी-रोज़गार और घर-बार से हाथ धो बैठे हैं। जगह आम आबादी भय के साये असामाजिक, समाजविरोधी और साम्प्रदायिक कट्टरपन्थी तत्त्वों को खुलकर मार-काट करने का मौका मिल गया। देश में आज जनता की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। अर्थव्यवस्था मन्दी का शिकार है। देश की जनता भयंकर बेरोज़गारी, महँगाई की मार झेल रही है। हिन्दू-मुसलमान के बीच तनाव भड़काकर साम्प्रदायिक तत्त्व असली मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाना चाहते हैं।
 सारा अहमद ने कहा आज देश भर में सी ए ए एन आर सी एन पी आर के विरूद्ध देशभर में उभरा है नेतृत्व के कतार में नौजवान आगे है,नए भारत का निर्माण नौजवान करेगा महिलाओं को साथ लेकर शहीदों के सपने को साकार करेगे । इस मौके पर रहाज,मो०हमजा,उमर खालिद, जीशान रहमानी ,सै०मो०अस्करी,इरशाद उल्ला,अफसर महमूद,इफ्तेखार अहमद मंदर,अब्दुल्ला तेहामी,अंशु मालवीय,अविनाश,गायत्री,मनीष सिंन्हा,शैलेश,रामचंद्र आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।


बृजेश केसरवानी


मोदी-अमित के पुतले दहन किये गये

रायपुर। प्रदेश में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के विरोध में रायपुर के बूढापारा धरना स्थल में एनएसयूआई ने विरोध जताया और नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी दहन किया।


इनका कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 3 दिनों से हिटलर मोदी सरकार के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है। राज्य सरकार को बिना जानकारी दिए परामिलिट्री फ़ोर्स प्रदेश में दहशत का मोहोल बनाया जा रहा है। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है। प्रदेश में आम जनता भूपेश बघेल के सरकार से बहुत ज्यादा खुश है। यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रही है। इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं।


25 मार्च से मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ

नई दिल्ली। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने रविवार को कहा कि आगामी 25 मार्च यानि चैत्र नवरात्र के पहले दिन अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर में नए स्थान पर अस्थायी मंदिर में रामलला विराजमान हो जाएंगे।  ट्रस्ट के महासचिव ने आज यहां इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र में आयोजित अयोध्या पर्व के समापन समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर का निर्माण आरंभ करने के पूर्व रामलला की प्रतिमा को अस्थायी रूप से एक सुरक्षित एवं दर्शनाभिलाषियों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक वैकल्पिक मंदिर बना कर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इस अस्थायी मंदिर के निर्माण एवं रामलला की प्रतिमा को स्थानांतरित करने के लिए प्रशासन को 15 दिनों का वक्त दिया गया है। महासचिव ने कहा कि मौजूदा समय में रामलला के दर्शन 52 फुट की दूरी से एक या दो सेंकड के लिए लोग कर पाते हैं, लेकिन हम ऐसी व्यवस्था कर रहे हैं कि यह दूरी घट कर 26 फुट रह जाए और लोग एक से दो मिनट तक दर्शन का लाभ ले सकें तथा लोग आरती में भी शामिल हो सकें। उन्होंने बताया कि शनिवार (29 फरवरी) को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता श्री नृपेंद्र मिश्र ने की। बैठक के बाद उन्होंने गर्भगृह एवं मंदिर परिसर का दौरा किया। उनके साथ भारत सरकार की कंपनी एनबीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सहम प्रबंध निदेशक अरूण कुमार मित्तल और निजी क्षेत्र की निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के प्रमुख इंजीनियर दिवाकर त्रिपाठी भी मौजूद थे। बताया गया है कि लार्सन एंड टूब्रो ने श्रीराम मंदिर का निर्माण करने और इसके लिए कोई धन नहीं लेने की पेशकश की है। इस बारे में हालांकि कोई भी निर्णय न्यासी मंडल की बैठक में लिया जाएगा। विहिप के उपाध्यक्ष राय ने दोहराया कि चूंकि श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए 30 साल पहले ही शिलान्यास किया जा चुका है अब भूमिपूजन करके निर्माण आरंभ किया जाएगा। यह काम वृहद रूप से कैसे संपन्न होगा इसका खाका तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर निर्माण की तिथि एवं भूमिपूजन का मुहूर्त तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही तय हो पाएगा। चंपत राय ने कहा कि भूमिपूजन के मौके पर या फिर रामलला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करना उनकी प्राथमिकता है। यहां रामनवमी के मौके पर प्रति वर्ष 15-20 लाख लोग आते हैं, वे भगवान के दर्शन और पूजन आसानी से कर सकें, यह ट्रस्ट का पहला दायित्व है। उन्होंने कहा कि चूंकि श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जाना है जिसकी उम्र कम से कम 500 साल तक हो इसलिए मिट्टी की जांच होनी जरूरी है। जिसका काम तकनीकी टीम कर रही है। मंदिर कंक्रीट का नहीं बनेगा क्योंकि कंक्रीट की उम्र अधिकतम सौ साल मानी जाती है। जहां तक लोहे की बात है उसमें जंग लगने की संभावना अधिक होती है, लिहाजा मंदिर का निर्माण राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थरों से किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन भी इसी पत्थर से निर्मित है। राम मंदिर के जमीन पूजन की घोषणा 25 मार्च के बाद
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख की घोषणा अब 25 मार्च के बाद नयी दिल्ली में होगी। रामजन्म भूमि परिसर का निरीक्षण करने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने शनिवार को पूरा दिन अयोध्या में गुजारा और इंजीनियरों के साथ बैठक की। ट्रस्ट की ओर से कहा गया कि बैठकों में तय हुआ कि पहले इंजीनियरों की टीम तकनीकी परीक्षण करेगी। इसकी रिपोर्ट 25 मार्च तक मांगी गयी है।


गोपीनाथ मंदिर के दान पात्रों से चोरी

रूद्रपुर। मोहल्ला माॅडल कालोनी स्थित गोपी नाथ मंदिर में मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने मुख्य द्वार का तालातोड़ मंदिर में रखे दो दानपात्रों से हजारों रूपये की नकदी चोरी कर ली। प्रातः मंदिर के पुजारी ने जब दानपात्र नदारद देखे तो शोर मचाया। शोर की आवाज सुनकर कई लोग आ पहुंचे।


मंदिर के हाल के पीछे बगीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और सीसी टीवी की फुटेज खंगाली जिसमें दो चोर चटाई में सामान लपेटकर ले जाते दिखाई दिये। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। जान कारी के अनुसार माॅडल कालोनी स्थित गोपीनाथ मंदिर के पुजारी ओम जी शुक्ला आज प्रातः जब मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ थ और मंदिर के भीतर रखे दोनों दानपात्र भी नदारद थे। उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही तमाम मोहल्लेवासी भी मंदिर आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कर्मी भी आ गये। तलाशी लेने पर मंदिर के हाॅल के पीछे बागीचे में दानपात्र खाली पड़े पाये गये। पुजारी का कहना है कि दानपात्रों में करीब 25 से 30 हजार रूपये की नकदी माजूद थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उसमें मध्य रात्रि करीब 2 बजे 2 चोर चटाई में सामान लपेट कर मंदिर से ले जाते दिखाई दिये। चोरों द्वारा मंदिर की लाईट भी काटी गयी थी वहीं सीसीटीवी कैमरा भी जाते -जाते तोड़ दिया गया था। जबकि घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो चुकी थी। पुजारी ओम जी का कहना है कि मंदिर में पूर्व में भी चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं। मंदिर में पुनः हुई चोरी की घटना से मोहल्लेवासियों मंे भारी रोष व्याप्त है। इधर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।


राष्ट्रपति से मेडलिस्ट छात्रा लापता

बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह होना है। जिसको लेकर यूनिवर्सिटी का माहौल गरमाया हुआ है। कल शाम को पत्रकार वार्ता में दीक्षांत समारोह की अव्यवस्था के खिलाफ जहां छात्र परिषद ने हंगामा किया।


उसके बाद देर रात तक पुलिस प्रशासन के द्वारा बैठक रख के छात्र परिषद के नेताओं को समझाया गया एवं उनकी मांगे सुनने की बात कही गई। वहीं दूसरी तरफ एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसके मुताबिक दीक्षांत समारोह में पुरस्कृत होने वाली एक छात्रा तक लापता हो गई है। स्कल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा जिसे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मैडल मिलना था। वह छात्रा रविवार को विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह की रिहर्सल कर लौटते वक्त अचानक गायब हो गयी है। परिजनो ने अपहरण की आशंका जताई है और सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती के मोबाइल का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती की तलाश कर रही है। बतादें की गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में 8 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का आयोजन होना है।जिसमें शामिल होने के लिए देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को शहर आए हैं और सोमवार को गुरुघासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगे। इसी कड़ी में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय परिसर में पूरे कार्यक्रम का रिहर्सल किया गया, जिसमें लॉ की भूतपूर्व छात्रा रामेश्वरी राव मराठा ने हिस्सा लिया था। रिहर्सल के बाद शाम 4 बजे तक रामेश्वरी ने घर लौटने की बात अपने परिजनों से कही थी लेकिन जब वह शाम 5:30 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने चिंतित होकर उसे दोबारा फोन लगाया, पर बात होने के पहले ही काल काट दिया गया। परिजनों ने आशंका जताई है, कि हो सकता है, किसी दूसरे व्यक्ति के द्वारा उस फोन को डिस्कनेक्ट किया हो और उसके साथ कोई अनहोनी हुई हो वही अपहरण की चिंता जताते हुए छात्रा के परिजनों ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है, और गुमशुदा छात्रा को जल्द से जल्द ढूंढने का प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर छात्रा के भाई ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री सहित तमाम आला अधिकारियों से अपनी बहन को जल्द से जल्द ढूंढ कर लाने की गुजारिश की है।बताया जा रहा है, कि लापता छात्रा ने अपने परिजनों से बात की, फिर अपनी एक सहेली से कहा, कि वह बहुत डिप्रेशन में है और अपने घर न जाकर कहीं और जाएगी। छात्रा का लास्ट लोकेशन व्यापार विहार में मिला है, पुलिस उसकी सहेली से पूछताछ कर उसकी तलाश कर रही है।


431 फीट ऊंचे मंदिर का होगा निर्माण

अहमदाबाद। गुजरात में अहमदाबाद के जासपुर में 1000 करोड़ रु. की लागत से उमिया माताजी का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर 100 बीघा में बनेगा। यह 431 फीट ऊंचा होगा। मंदिर निर्माण के लिए शनिवार को दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम पूरा हुआ।


मंदिर निर्माण के लिए सिर्फ 110 मिनट में 136 करोड़ रुपए श्रद्धालुओं ने दान दे दिए। दिलचस्प बात यह है कि अंतिम 17 मिनट में 40 करोड़ रुपए आए। दरअसल, मंदिर के दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम में विश्व उमिया फाउंडेशन ने 125 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग जुटाने का लक्ष्य तय किया था। शनिवार को जब समारोह का समापन हो रहा था, तब पता चला कि 40 करोड़ रुपए कम पड़ रहे हैं। तभी मुख्य संयोजक आरपी पटेल ने मंच से कहा- ‘‘40 करोड़ रुपए की व्यवस्था कम पड़ रही है।’’ इसके बाद देखते ही देखते 17 मिनट में ही 40 करोड़ रुपए का चंदा आ गया।


अधिवेशन में 7 हजार महिलाएं शामिल

धमतरी। शासकीय श्रृंगी ऋषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महिलाओं की एकता, सामाजिक और आर्थिक जागरूकता का एक बार फिर गवाह बना, जब इस आदिवासी बाहुल्य विकासखंड नगरी के मुख्यालय में 'दीदी मड़ई' का आयोजन हुआ। महानदी महिला संघ के इस वार्षिक अधिवेशन में सात हजार से अधिक महिलाएं शामिल हुईं।


राष्ट्रीय आजीविका मिशन और बिहान के तहत गठित नगरी में 2107 महिला स्व सहायता समूह के संगठन को महानदी महिला संघ के नाम से जाना जाता है। इसके अन्तर्गत 24 हजार से अधिक महिलाएं जुड़कर महिला सशक्तीकरण, सामाजिक और आर्थिक विकास के पथ में आगे बढ़ रही है। अधिवेशन को संबोधित करते हुए सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने मुख्य अतिथि की आसंदी से महिला शक्ति को नमन किया। उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं एकता और साहस का परिचय देते हुए आर्थिक-सामाजिक सशक्तीकरण के विभिन्न कार्यों से जुड़ी हैं, जो कि सराहनीय और प्रेरणादायक है। मिशन संचालक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अभिजीत सिंह ने बताया कि आज महिलाएं सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। आज का दीदी मड़ई जो केवल महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया है, यह उसका जीता जागता मिसाल है। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नम्रता गांधी ने उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने लिए भी जिएं, रोज नए ख्वाब और उमंग से दिन की शुरुवात करें। क्यूंकि अगर महिलाएं खुश रहेंगी तो परिवार भी खुश रहेगा। विशेष सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एलेक्स पाॅल मेनन ने कहा कि वे जब मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत धमतरी में थे, तब से महिला स्व-सहायता समूहों के गठन के साथ ही महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाने का प्रयास छिंदभर्री से शुरू किया था। उन्होंने कहा कि नगरी में वर्ष 2011 से दीदी मड़ई की शुरुआत की गई थी। मेनन ने महिलाओं की भीड़ और उनके स्टाॅल देख काफी गर्व महसूस करते हुए कहा कि धमतरी जिले की महिलाएं नारी स्वावलंबन की मिसाल बन चुकी हैं। आज के इस कार्यक्रम में सबसे पहले समूह की महिलाओं ने शहर में रैली निकाली और महिला सशक्तिकरण के लिए शपथ लिए। इस अवसर पर समूह की महिलाओं द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए विभिन्न विषयों पर जागरूकता सम्बन्धी प्रस्तुति दी गई। यहां इन महिला समूहों द्वारा 42 स्टाल लगाकर अपने गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही कृषि, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास और पशुपालन विभाग के विभागीय स्टाल भी लगाए गए। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हूमेश लिमजा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।


मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या

रायपुर। भिलाई के नेवई भाठा क्षेत्र में शराब के नशे में सौतेले पिता ने अपने चार साल के मासूम बेटे की पीट-पीटकर हत्या कर दी। जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। नेवई थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी सलमा बेगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके पति ने 4 साल के मासूम बेटे की शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। मासूम सलमान के शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा। मासूम बच्चे को मारते समय पत्नी जब पहुंची तो पति ने नशे की हालत में पत्नी की भी जमकर पिटाई की। मामला पति-पत्नी के बीच देर रात विवाद का था इसी बीच गुस्से में पति मासूम बेटे को पीटने लगा। जब पत्नी ने विरोध किया तो पति ने उसकी भी जमकर पिटाई कर की। पिटाई के बाद मासूम बेहोश हो गया। किसी तरह पत्नी ने उसे उतई के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।


भाजपा की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

रायपुर। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। दरअसल छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के कारण हाली में सारे नगर निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत दर्ज की जिसको देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश पर छत्तीसगढ़ सरकार की छवि को खराब करने के लिए लगातार बेबुनियाद तरीकों से बिना कोई ठोस सबूत के पिछले 1 हफ्ते से केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी के आदेश पर आईटी के अफसरों द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसको देखते हुए आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में रायपुर के बुरा तलाब में उग्र प्रदर्शन किया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया और साथ ही साथ सारे कार्यकर्ताओं द्वारा नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार कि जो लग दिया है जिसको देखते हुए हाल ही में निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है और प्रदेश में आम जनता बहुत ज्यादा खुश है  मुख्यमंत्री,बघेल  के सरकार से यही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रास नहीं आ रही है इसी को देखते हुए वे गलत तरीकों से आयकर के छापे प्रदेश में करवा रहे हैं और इसका हम पूरे तरीके से विरोध करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर प्रदेश अध्यक्ष  आकाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला प्रदेश सचिव हनी बग्गा आदि।


आइफा अवॉर्ड को लेकर जबरदस्त क्रेज

इंदौर। इसी माह 27 से 29 मार्च तक होने वाले आईफा अवार्डस को लेकर इंदौर अंचल में जबरदस्त क्रेज है। इस दौरान हॉलीबुड और बालीबुड की तमाम हस्तियां इंदौर में होंगी, आईफा अवार्डस को यादगार , रंगारंग बनाने के लिये इंदौर प्रशासन से लेकर राज्य की सरकार गंभीरता से जुटी है। 
स्वयं मुख्यमंत्री कमलनाथ ही तैयारियों की मानीटरिंग भी कर रहे हैं। वैसे इस आईफा अवार्डस के आयोजन का श्रेय मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही जायेगा , जिनके व्यक्तिगत प्रयासों से मध्यप्रदेश को इसकी मेजबानी मिल सकी। आईफा अवार्डस को लेकर पूरे इंदौर में सारे होटल , गेस्ट हाउस तक बुक हो गये हैं। जो होटल के कमरों में ठहरने का किराया भी होटल मैनेजमेंट ने दो गुना-तीन गुना कर दिया है। जिन लोगों को होटल नहीं मिल पा रहे हैं, वह अब उज्जैन व देवास में रूकने की प्लानिंग कर रहे हैं। कुल मिलाकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रयासों से हो रहे आईफा अवार्डस को लेकर मध्यप्रदेश व इंदौर पूरे विश्व का आकर्षण केन्द्र बने रहेंगे।


लापता लोगों में पांच महिलाएं, 2 बच्चे

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाने के मेहदिया गांव के समीप गंडक नदी में शनिवार की सुबह करीब नौ बजे एक छोटी नाव के पलट जाने से तेरह लोग डूब गए। घटना में एक महिला की मौत हो गई। चार लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने नदी से बाहर सुरक्षित निकाल लिया। जबकि सात लोग लापता हो गए। लापता लोगों में पांच महिलाएं व दो बच्चे शामिल हैं। सभी नाव से राजवाही दियारे की ओर जा रहे थे। डीएम अरशद अजीज ने हादसे की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि, नाविक के अचानक गिर जाने के कारण नाव डगमगा कर किनारे से दस फुट के अंदर में ही डूब गई। लापता लोगों की खोज के लिए मुजफ्फरपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। स्थानीय गोताखोर भी महाजाल व कांटे को नदी में फेंक कर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। बता दें कि, हादसे में डूबी महिला नगर थाने के कोटवा गांव के विक्रमा प्रसाद सिंह की पत्नी उषा देवी थी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार की सुबह करीब नौ बजे जादोपुर थाने के गंडक की दूसरे छोर पर स्थित राजवाही गांव में खेत व जलावन लाने के लिए हीरापाकड़ गांव के समीप करीब 13 लोग एक नाव पर सवार होकर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद डीएम अरशद अजीज, एसपी मनोज कुमार तिवारी, सदर एसडीओ उपेन्द्र कुमार पाल, बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर, सीओ विजय कुमार सिंह व जादोपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य शुरू कराया। सदर विधायक सुभाष सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच कर राहत व बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि, नाव छोटी थी जबकि उस पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे। जिस वजह से हादसा हुआ। उन्होंने कहा हादसे में मरे मृतक के परिजनों को मुआवजा राशि जल्द देने के लिए कहा गया है।


बीएससी छात्रा की हॉस्टल में संदिग्ध मौत

देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला थाना क्षेत्र में एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इससे हाॅस्टल में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात ये है कि छात्रा के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ मिला है। बता दें कि छात्र सुद्धोवाला में एक गल्स हाॅस्टल में रहती थी और बीएससी के साथ फैशन डिजाइन का कोर्स कर रही थी।


जानकारी के अनुसार डिनर का समय हो गया था लेकिन छात्रा डिनर करने नहीं आई और न छात्रा ने दरवाजा नहीं खोला तो गार्ड को शक हुआ। बाहर से आवाज लगाने पर अंदर से कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद दरवाजा धक्का मारकर खोला गया। नजारा देख सब हैरान रह गए। छात्रा बेहाश पड़ी थी और उसके गले में चुनरी का फंदा लगा था। सूचना पाकर मौके पर 108 पहुंची और छात्रा को दून अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया कि छात्रा ऋतु सैनी (20) सहारनपुर जिले में आलमपुर खुर्द (बेहट) की रहने वाली है। मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी है।


एनएसजी आतंकवाद निरोधक शीर्ष बल

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) को पृथ्वी पर शीर्ष आतंकवाद निरोधक बलों में से एक बताया और कहा कि एनएसजी ही आतंकवादी गतिविधियों के प्रति भारत के ‘जीरो टॉलरेंस’ का मुख्य आधार है।


शाह ने न्यू टाउन में एनएसजी के नये परिसर का उद्घाटन करने के बाद एनएसजी अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा, “हम एनएसजी को दुनिया भर में आतंकवाद से लड़ने वाले अन्य सुरक्षा बलों से दो कदम आगे रखना चाहते हैं।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के तहत आतंकवाद से लड़ने की भारत की नीति में बदलाव आया है तथा इसके लिए एनएसजी को रसद और आधुनिक हथियारों से लैस किया गया है। गृह मंत्री ने जवानों को आश्वस्त किया कि उनके और उनके परिवार के कल्याण के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रही है जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके। अमित शाह ने कहा, “हम एक ऐसी रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे प्रत्येक सैनिक को हर साल कम से कम 100 दिन तक अपने परिवार के साथ रहने का मौका मिल सके।” गृह मंत्री ने कहा कि वायु सेना की कार्रवाई और सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से भारतीय सुरक्षा बलों की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा बलों में होने लगी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सर्जिकल स्ट्राइक किये जाने से पहले दुनिया में सिर्फ दो ही देशों एक अमेरिका और दूसरे इजरायल को ऐसे देश के तौर पर जाना जाता था, जो अपने सैनिकों की हत्या करने वालों को उनके देश में घुसकर सबक सिखाते थे, लेकिन मोदी ने इस सूची में भारत का नाम भी शामिल करा दिया। गृह मंत्री ने कहा कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने साबित कर दिया है कि उसके पास दुश्मनों के घर में घुसकर उन्हें खत्म करने की क्षमता है। इस हमले में 40 से अधिक जवान शहीद हो गये थे। उन्होंने कहा कि अक्षरधाम और मुंबई में आतंकवादी हमलों के बाद एनएसजी की सराहना की गयी थी और आतंकवादियों से निपटने में कम से कम समय लगने की आवश्यकता को रेखांकित किया गया था। उन्होंने कहा कि आतंकवादी या आत्मघाती दस्ते लक्ष्य पर हमला करते समय न केवल जान-माल को भारी क्षति पहुंचाते हैं बल्कि लोगों के बीच दहशत पैदा करने का भी प्रयास करते हैं। एनएसजी की सतर्कता के कारण देश सुरक्षित महसूस करता है।


भूकंपः तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के झटके

शिमला। हिमाचल प्रदेश में रविवार को लगातार तीसरे दिन पांचवीं बार हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी। मौसम विज्ञान कार्यालय ने कहा कि रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप रविवार सुबह 10.13 बजे दर्ज किया गया, जिसका उपकेंद्र शिमला क्षेत्र में था। इससे एक दिन पहले दोपहर 4.41 बजे पर रिक्टर पैमाने पर 3.2 की तीव्रता वाला भूकंप आया था। इसका उपकेंद्र चंबा क्षेत्र में था। राज्य में 28 फरवरी को तीन भूकंप के झटकों की खबर मिली थी। दो भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर से सटे चंबा की सीमा पर था, जबकि उनमें से एक का केंद्र राज्य के कुल्लू जिले में था।


यूपीःआईपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रविवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 12 अधिकारियों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित किए गए आईपीएस अधिकारियों में विश्वजीत महापात्रा को विशेष जांच महानिदेशक (डीजी) बनाया गया है। वहीं सुनील कुमार गुप्ता को एडीजी टेलीकॉम का कार्यभार सौंपा गया है।


ज्योति नारायण अब पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) हैं और विजय प्रकाश पुलिस फायर सर्विस (अग्निशमन सेवा) के नए आईजी हैं। अधिकारी धरमवीर को आईजी होम गार्ड और एन रविंद्र को डीजी प्रोविजन और बजट के रूप में नियुक्त किया गया है। रवि जोसेफ को जनरल स्टाफ ऑफिसर (जीएसओ) और संतोष कुमार मिश्रा को पुलिस मुख्यालय (प्रयागराज) का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।


लता ने आयुष्मान की तारीफ की

मुंबई। बॉलीवुड की स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने आयुष्मान खुराना की तारीफ की है। लता मंगेशकर को आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन बेहद पसंद आयी है और उन्होंने फिल्म में आयुष्मान के काम की तारीफ की है। लता मंगेशकर ने यह फिल्म देखी और उन्हें भी यह फिल्म बहुत पसंद आई। उन्होंने ट्वीट कर आयुष्मान खुराना की तारीफ की है।


लता मंगेशकर ने ट्वीट कर लिखा, ‘आयुष्मान खुराना जी नमस्कार। मैंने आपकी फिल्म अंधाधुन देखी। आपने बहुत अच्छा काम किया है और जो गाने आपने गाए हैं वे भी मुझे बहुत अच्छे लगे। मैं आपको बधाई देती हूं और भविष्य में आपको और यश प्राप्त हो इसकी कामना करती हूं।’ इस पर रिप्लाई करते हुए आयुष्मान ने लिखा, ‘लता दी, आपका ये कहना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। आपके इस प्रोत्साहन के लिए ही शायद मैंने मेहनत की थी। आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।’ गौरतलब है कि फिल्म अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया था। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा तब्बू और राधिका आप्टे अहम रोल में थीं। फिल्म में आयुष्मान खुराना दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार में थे।


टी-20 वर्ल्डकप, शानदार खेल बरकरार

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों महिला टी-20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जहां भारतीय महिला टीम अपने शानदार खेल से लगातार सुर्खियों में है, भारतीय महिला टीम मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक 4 मैच खेल चुकी है और सभी मुकाबले में टीम ने जीत हासिल कर अपने शानदार खेल को बरकरार रखा है।


भारतीय महिला टीम से अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही शेफाली वर्मा अपने शानदार खेल से सुर्खियों में हैं क्योंकि उनके खेलने का स्टाइल ऐसा है कि उनका हर कोई दीवाना है हर मैच में शेफाली वर्मा टीम के लिए  शानदार पारी खेल रही हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अबतक 4 मैच खेले हैं जिसमें से दो मैच में शेफाली वर्मा मैन ऑफ द मैच भी बन चुकी हैं। हर मैच में खेल रहीं बेहतरीन पारी: श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शेफाली वर्मा ने आज शानदार पारी खेली, और 34 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें 7 चौका और 1 सिक्सर भी लगाया। शेफाली वर्मा ने मौजूदा टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 गेंद में 29 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौका और एक सिक्सर लगाया, बांग्लादेश के खिलाफ 17 गेंद में 39 रन बनाए जिसमें 2 चौका और 4 सिक्सर लगाया, इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ तो 34 गेंद में 46 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाया।


बड़े शॉट्स खेलने में माहिर: शेफाली वर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर हैं और अपनी इस प्रतिभा को लेकर वो लगातार सुर्खियों में हैं, शेफाली वर्मा ने मौजूदा वर्ल्ड कप में  अबतक खेले गए मुकाबले में सबसे ज्यादा  सिक्सर लगाए हैं, शेफाली वर्मा अबतक खेले गए मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले  में दूसरे नंबर पर हैं, शेफाली ने 4 मैच में 40.25 की औसत से 161 के स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं जिसमें 18 चौके और 9 सिक्सर लगाए हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में अबतक खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा सिक्सर लगाए हैं, और जिस तरह से वो लंबे लंबे शॉट्स खेल रहीं हैं और हर मैच में सिक्सर लगा रही हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि मौजूदा टूर्नामेंट में वो और धूम मचाने वाली हैं।


वायरसः चिकन की फुल प्लेट ₹30

चिकन की एक फुल प्लेट मात्र 30 रुपये में- यह सुनकर हैरानी हो सकती है, लेकिन गोरखपुर में चिकन प्रेमियों का यह सपना सच हो गया, जब पॉल्ट्री फार्म एसोसिएशन ने शनिवार को यहां चिकन मेला का आयोजन किया।एसोसिएशन ने यह आयोजन उन अफवाहों को खारिज करने के लिए किया था। जिनके अनुसार, पक्षियों से कोरोनावायरस फैलता है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक, पॉल्ट्री फॉर्म एसोसिएशन के अध्यक्ष विनीत सिंह ने कहा कि कोरोनावायरस के डर से लोगों ने पिछले एक महीने से चिकन खाना बंद कर दिया था। उन्होंने कहा, हमने इस मेले का आयोजन किया, जिसमें हमने लोगों को चिकन खाने के लिए बुलाया। हम उन्हें बताना चाहते थे कि कोरोनावायरस चिकन, मटन या मछली खाने से नहीं होता। मेला के लिए हमने लगभग एक हजार किलोग्राम चिकन पकाया और पूरा स्टॉक खत्म हो गया।


गृह मंत्री को दिखाए गए काले झंडे

कोलकाता। वाम दलों और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन और काले झंडे दिखाए जाने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे। वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था। उन्होंने भाजपा नेता का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए।


मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकतार्ओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर हंगामेदार विरोध प्रदर्शन किया। शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं। वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई।


उन्होंने कहा, “यह हमारे लिए शर्म की बात है कि अमित शाह, जिनके हाथ दिल्ली में हुई हिंसा के खून से रंगे हैं, वहां हिंसा के तुरंत बाद कोलकाता आने की हिम्मत करते हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।” एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कांग्रेस और उसके छात्र परिषद, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने भी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए हैं।


शताब्दी की चपेट में 3 की मौत, 3 घायल

ग्यासपुरा। इलाके में बंद रेलवे फाटकों के नीचे से गुजरने की जल्दबाजी में महिला सहित छह लोग नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद एक बार ट्रेन को वहां रोका गया। सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस, जीआरपी की टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।


ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया गया ताकि कोई शरारती तत्व ट्रेन को नुकसान न पहुंचा सके। मृतकों की पहचान लोहारा निवासी रतन लाल गर्ग, गुरप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान सन्नी, गोविंदा और गगन के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सवा आठ बजे दिल्ली अमृतसर शताब्दी गुजरने के दौरान फाटक मैन ने फाटक बंद कर दिया। इसके बावजूद कई लोग फाटकों के नीचे से अपने वाहन लेकर गुजरने लगे। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने गिरे लोगों को साइड किया। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने गुरप्रीत कौर और रतन लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे में घायल गोविंदा, सन्नी और गगन गंभीर हैं।


तेज रफ्तार शताब्दी को देख बाइक सवार गोविंदा बेहोश हो गया और ट्रेन से टकराने के पहले ही साइड पर गिर गया। लोगों ने उसे पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया।


शनिवार देर रात को हुए हादसे ने अमृतसर रेल हादसे की याद ताजा कर दी। हादसे के बाद ट्रेन जैसे ही वहां रुकी तो सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पूरी ट्रेन को घेर लिया।


जीआरपी के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे का अभी पता नहीं है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सूचना मिलते ही डीसी प्रदीप अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे


जवाबी कार्रवाई में 5 चौकियां की तबाह

जम्मू। पाकिस्तान की दिनभर की गोलाबारी के बाद। भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए सरहद पार पाक सेना की पांच चौकियां तबाह कर दीं हैं। वहीं, चार से पांच पाक सैनिकों के घायल होने की भी सूचना है। वहीं, पुंछ के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में पाक सेना ने गोलाबारी की।


पाक ने बालाकोट और मेंढर में की गोलाबारी


जानकारी के अनुसार, पाक सेना इससे पहले भी कई बार केरी बट्टल सेक्टर से आतंकियों की घुसपैठ कराने का प्रयास कर चुकी है। देर रात पाक सेना ने अचानक गोलाबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार, गोलाबारी के दौरान सरहद पार हलचल देखी गई थी। भारतीय सेना की कार्रवाई से पाक में भारी नुकसान की सूचना है। चार से पांच चौकियां तबाह हो चुकी हैं। भारतीय सेना के बड़े अधिकारी हालात पर नजर रखे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में धकेले जा रहे आतंकियों में बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों के शामिल होने की आशंकाएं थीं।


पाक सेना पहले भी बना चुकी है निशाना


इससे पहले शनिवार तड़के पुंछ जिले के बालाकोट और मेंढर सेक्टर में भारी गोलाबारी की। पाक सेना ने भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों के साथ-साथ रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाया। पाक सेना ने कई मोर्टार भी दागे। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, इस गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकियों का दल वापस पाक की ओर भागने में सफल हो गया।


चिराग-तेजस्वी का शिक्षकों का समर्थन

पटना। बिहार में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए दो युवा नेताओं की नजर नए वोट बैंक पर गड़ी हुई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान इन दिनों नियोजित शिक्षकों की खूब फिक्र करते दिख रहे हैं। तेजस्वी यादव और चिराग पासवान नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतर गए हैं।


दरअसल इन दोनों नेताओं को ऐसा लगता है कि बिहार के साढे तीन लाख नियोजित शिक्षकों के साथ-साथ उनके परिवार में कम से कम अगर तीन सदस्यों की गिनती कर ली जाए तो यह आंकड़ा 10 लाख के आस पास पहुंच जायेगा। 10 लाख वाले मजबूत वोट बैंक को साधने के लिए यह दोनों नेता लगातार नियोजित शिक्षकों की मांग का समर्थन कर रहे हैं। चिराग पासवान ने नियोजित शिक्षकों की मांगों को अपनी पार्टी के मेनिफेस्टो में जगह देने का ऐलान किया है। चिराग ने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी का घोषणा पत्र नियोजित शिक्षकों के मुद्दे के साथ होगा वही तेजस्वी यादव भी बेरोजगारी हटाओ यात्रा के दौरान हर जगह नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने की बात करें हैं। पैसे बताना नहीं भूलते हैं कि 8 महीने बाद अगर बिहार में अगर उनकी सरकार आई तो नियोजित शिक्षकों को वेतनमान दिया जायेगा। हालांकि इससे पहले सीएम नीतीश भी बिहार विधानसभा में यह कह चुके हैं कि शिक्षकों के मानदेय में समय-समय  पर बढ़ोतरी की जाएगी। लेकिन फिर भी हड़ताली शिक्षक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। चुनावी साल में वोट बैंक साधने के लिए नियोजित शिक्षकों के साथ खड़े तेजस्वी और चिराग शायद इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं। नियोजित शिक्षकों को वेतनमान का लाभ देना उनके लिए आसान नहीं होगा। अगर यह दोनों बिहार के सत्ता में काबिज भी हो गए तो वित्तीय प्रबंधन के लिहाज से नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देने में सरकार के पसीने छूट जायेंगे। 


राज्य की वित्तीय स्थिति इन शिक्षकों को वेतनमान देने से घबरा सकती है। सरकार नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में पहले ही अपनी स्थिति स्पष्ट कर चुकी है। लेकिन फिर भी चुनावी फायदे के लिए चिराग और तेजस्वी नियोजित शिक्षकों से वादा कर रहे हैं। अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि अगर नियोजित शिक्षकों ने इन्हें अपना समर्थन दे दिया तो सत्ता में आने के बाद वेतनमान देना इन नेताओं के लिए कितना आसान होगा।
अजयदीप चौहान


नियोजित शिक्षकों को याद दिलाई ड्यूटी

पटना। बिहार में पिछले 2 हफ्तों से हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों को नीतीश कुमार ने एक बार फिर से उनकी ड्यूटी याद दिलाई है। जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षकों को अपना काम याद रखना चाहिए आंदोलन और संघर्ष की बजाय शिक्षा देना नियोजित शिक्षकों का काम है उन्हें इस पर से अपना पूरा फोकस रखना चाहिए।


 नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर से कहा है कि वह उनका नुकसान नहीं चाहते जितना बन पड़ेगा शिक्षकों के लिए करेंगे वेतनमान की मांग को पहले ही खारिज कर चुके नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं सब का ख्याल रखता हूं। लेकिन सभी को बिहार के भविष्य का भी ख्याल रखना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि आप अपना काम किजिए बाकी काम मुझपर छोड़ दिजिए। सीएम नीतीश शिक्षकों को याद दिलाया कि वह उनके लिए बहुत किए है। शिक्षकों को यह याद रखना चाहिए. लेकिन वह बहकावे में आ जाते हैं। बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार के करीब सवा लाख टीईटी शिक्षक हड़ताल पर हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
मनीष कुमार


वृद्ध के गले पर चाकू रख, लाखों की लूट

गाजियाबाद। विजय नगर थाना क्षेत्र की चरण सिंह कॉलोनी में दिन निकलते ही वृद्ध महिला के गले पर चाकू लगा कर दो बदमाशों ने लाखों की नकदी व ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया। शादी का कार्ड देने के बहाने घर पर आए थे लुटेरे। घर मे मौजूद वृद्ध महिला जैसे ही चाय बनाने जाने लगी तभी उनकी गर्दन पर रख दिया था चाकू। फिर दिया लूट की घटना को अंजाम। घटना को अंजाम देने स्व पहले बदमाशो ने वृद्ध महिला के मुंह पर टेप चिपका दी ताकि कोई आवाज न आये।
चरणसिंह कालोनी मे रहने वाले शिवराम ने बताया कि दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। शिवराम के पड़ोसी ने बताया कि आगे के रास्ते से शादी का कार्ड देने के बहाने से चोर घर पर आये थे।घटना के वक्त घर में बूढ़ी माँ अकेली थी। शिवराम का कहना है कि करीब घर मे रखे करीब  1 लाख 75 हजार की नकदी ओर गहने लेकर लुटेरे ऊपर के रास्ते से भाग निकले।मोके पर पहुची पुलिस ने महिला के मुंह पर लगी टेप कब्जे मे लेकर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नही चोरी का है।


धारा 144, शहीन बाग में प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई है। शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस क्षेत्र में न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें। इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शाहीन बाग में ढाई महीने से लगातार धरने पर महिलाएं बैठी हैं और नागरिकता कानून को हटाने की मांग कर रही हैं।


दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनस्थल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है। प्रदर्शनस्थल के पास धीरे-धीरे बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है। पुलिस सब पर कड़ी नजर रख रही है। इसके अलावा प्रदर्शन स्थल की ओर आने वाली सड़कों पर भी निगरानी पुलिस रख रही है।
संयुक्त कमिश्नर डीसी श्रीवास्तव भी शाहीनबाग में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर यहां भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हमारा मकसद कानून व्यवस्था बनाए रखना और किसी भी तरह की अप्रत्याशित घटना को रोकना है।


₹53 सस्ता हुआ रसोई गैस सिलेंडर

नई दिल्ली। होली से पहले आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती की है। एक मार्च यानी आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर 53 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर भी 84.50 रुपये सस्ता हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक 858.50 रुपये में मिलने वाला अब में 805.50 रुपये में मिलेगा। नई दरें आज से लागू हो गई हैं. बता दें कि पिछले महीने बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा हुआ था। सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी, जो 12 फरवरी से लागू हो गई थी।
चार महानगरों में बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर का दाम 805.50 रुपये है। वहीं, कोलाकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का दाम 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये है।
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम रसोई गैस सिलेंडर का दाम 805.50 रुपये है। वहीं, कोलाकाता में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर का दाम 839.50 रुपये, मुंबई में 776.50 रुपये और चेन्नई में 826 रुपये है।
19 किलोग्राम वाला सिलेंडर का दाम
तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी 84.50 रुपए की कटौती की है। इस कटौती के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर का दाम 1381.50 रुपये हो गया है। वहीं, कोलकाता में इसके लिए 1450 रुपये, मुंबई में 1331 रुपये और चेन्नई में 1501.50 रुपये चुकाने होंगे।



कैसे तय होते हैं रसोई गैस सिलेंडर के दाम
औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा के एक्सचेंज रेट के हिसाब से एलपीजी सिलेंडर के दाम तय होते हैं। इसी वजह से LPG सिलेंडर की सब्सिडी की रकम में भी हर महीने बदलाव होता है। जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव बढ़ते हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब दरें नीचे आती हैं तो सब्सिडी में कटौती की जाती है। टैक्स नियमों के अनुसार रसोई गैस पर माल एवं सेवाकर (जीएसटी) की गणना ईंधन के बाजार मूल्य पर ही तय की जाती है।
करें अपने शहर में रसोई गैस सिलेंडर के दाम
IOC की वेबसाइट पर जाकर https://indane.co.in/tarrifs_price.php पर क्लिक करें। वहीं, आपको Show All Market का टैब दिखाई देगा। इस पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे। वैसे ही रसोई गैस सिलेंडर के दामों से जुड़ी लिस्ट नीचे जारी कर दी जाएगी।


सीएम-राज्यपाल ने किया राष्ट्रपति स्वागत

रायपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के रविवार को दो दिवसीय प्रवास पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद विमानतल में स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमानतल पर राज्यपाल अनुसूईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर,मुख्य सचिव आर.पी. मंडल, पुलिस महानिदेशक डी.एम अवस्थी, कमिश्नर जी.आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक डॉ आनंद छाबड़ा, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद एच आरिफ शेख सहित अन्य मौजूद रहे। इसके उपरांत राष्ट्रपति हेलीकाप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।  राष्ट्रपति , गुरू घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर में 2 मार्च को सुबह 10 बजे से दीक्षांत समारोह में शामिल होंगें। इसके बाद वे बिलासपुर से हेलीकाप्टर से रवाना होकर 12 बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगें और यहां से 12:10 बजे भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगें।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सभी देशवासियों को होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

यूनिवर्सल एक्सप्रेस    (हिंदी-दैनिक)


मार्च02, 2020, RNI.No.UPHIN/2014/57254


1. अंक-204 (साल-01)
2. सोमवार , मार्च 02, 2020
3. शक-1941,फाल्गुन - शुक्ल पक्ष, तिथि-अष्टमी, संवत 2076


4. सूर्योदय प्रातः 06:45,सूर्यास्त 06:13
5. न्‍यूनतम तापमान 16+ डी.सै.,अधिकतम-25+ डी.सै.।


6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा।
7. स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित।


8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102


9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.,201102


https://universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
cont.:-935030275
 (सर्वाधिकार सुरक्षित)


20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग

20वां 'राष्ट्रीय वन शहीद दिवस' मनाया: विभाग  नरेश राघानी  उदयपुर। वन विभाग की ओर से 20वां राष्ट्रीय वन शहीद दिवस बुधवार को मनाया गया...