रविवार, 1 मार्च 2020

शताब्दी की चपेट में 3 की मौत, 3 घायल

ग्यासपुरा। इलाके में बंद रेलवे फाटकों के नीचे से गुजरने की जल्दबाजी में महिला सहित छह लोग नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। इनमें से एक युवक की हालत गंभीर है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद एक बार ट्रेन को वहां रोका गया। सूचना मिलने के बाद कई थानों की पुलिस, जीआरपी की टीम और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची।


ट्रेन को चारों तरफ से घेर लिया गया ताकि कोई शरारती तत्व ट्रेन को नुकसान न पहुंचा सके। मृतकों की पहचान लोहारा निवासी रतन लाल गर्ग, गुरप्रीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है। घायलों की पहचान सन्नी, गोविंदा और गगन के रुप में हुई है।


जानकारी के अनुसार देर शाम करीब सवा आठ बजे दिल्ली अमृतसर शताब्दी गुजरने के दौरान फाटक मैन ने फाटक बंद कर दिया। इसके बावजूद कई लोग फाटकों के नीचे से अपने वाहन लेकर गुजरने लगे। इसी दौरान तेजी से आती ट्रेन करीब छह लोगों को घसीटते हुए ले गई। मौके पर चीख पुकार मच गई।
चालक ने तुरंत ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने गिरे लोगों को साइड किया। घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया जहां डाक्टरों ने गुरप्रीत कौर और रतन लाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरे युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई। हादसे में घायल गोविंदा, सन्नी और गगन गंभीर हैं।


तेज रफ्तार शताब्दी को देख बाइक सवार गोविंदा बेहोश हो गया और ट्रेन से टकराने के पहले ही साइड पर गिर गया। लोगों ने उसे पास के निजी अस्पताल में पहुंचाया।


शनिवार देर रात को हुए हादसे ने अमृतसर रेल हादसे की याद ताजा कर दी। हादसे के बाद ट्रेन जैसे ही वहां रुकी तो सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और साथ ही पूरी ट्रेन को घेर लिया।


जीआरपी के थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि महिला सहित दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे का अभी पता नहीं है। इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। सूचना मिलते ही डीसी प्रदीप अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...