रविवार, 1 मार्च 2020

नियोजित शिक्षकों को याद दिलाई ड्यूटी

पटना। बिहार में पिछले 2 हफ्तों से हड़ताल पर चल रहे नियोजित शिक्षकों को नीतीश कुमार ने एक बार फिर से उनकी ड्यूटी याद दिलाई है। जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि शिक्षकों को अपना काम याद रखना चाहिए आंदोलन और संघर्ष की बजाय शिक्षा देना नियोजित शिक्षकों का काम है उन्हें इस पर से अपना पूरा फोकस रखना चाहिए।


 नीतीश कुमार ने नियोजित शिक्षकों को एक बार फिर से कहा है कि वह उनका नुकसान नहीं चाहते जितना बन पड़ेगा शिक्षकों के लिए करेंगे वेतनमान की मांग को पहले ही खारिज कर चुके नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं सब का ख्याल रखता हूं। लेकिन सभी को बिहार के भविष्य का भी ख्याल रखना चाहिए। सीएम नीतीश ने कहा कि आप अपना काम किजिए बाकी काम मुझपर छोड़ दिजिए। सीएम नीतीश शिक्षकों को याद दिलाया कि वह उनके लिए बहुत किए है। शिक्षकों को यह याद रखना चाहिए. लेकिन वह बहकावे में आ जाते हैं। बता दें कि अपनी कई मांगों को लेकर बिहार के करीब सवा लाख टीईटी शिक्षक हड़ताल पर हैं। जिससे स्कूल में पढ़ाई नहीं हो पा रही है।
मनीष कुमार


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...