रविवार, 1 मार्च 2020

क्षेत्र से पलायन नहीं होने दिया जाएगा

भानु प्रताप उपाध्याय


शामली। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बताया कि पुलिस लाइन की स्थापना का वह आज तक नहीं हो पाया था। आज मैं विशेष रूप से आया हूं कि पुलिस लाइन जनपद शामली में न होने के कारण और पुलिस के द्वारा सुरक्षा के अभियानों को आगे बढ़ाना चाहिए था। उसमें अवरोध आ रहा था। इसलिए आज 232 करोड रुपए की लागत से जनपद शामली की पुलिस लाइन के आवासीय निर्माण के शिलान्यास का कार्यक्रम करने के लिए आज मैं आपके बीच में विशेष रुप से आया हूं। क्योंकि जैसे ही यहां कार्य प्रारंभ होगा तो जो मैंने पहले भी कहा था कि हम लोगों का कैराना और कांधला से पलायन होता था। लेकिन अब पलायन नहीं होगा। क्योंकि कैराना और कांधला के बीच में हम लोग भी पीएससी के एक कैंप का गठन करने जा रहे हैं। जिससे हमेशा के लिए इस क्षेत्र की सुरक्षा के लिए और मजबूती प्रदान की जा सके। उसी मजबूती को और उसी वायदे को दोहराने के लिए आज मैं शामली के शामली के शिलान्यास कार्यक्रम में और अन्य अनेक परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित हुआ हूं। उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्ष के दौरान उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास का लाभ पहुंच सके प्रदेश का कोई जनपद कोई क्षेत्र अपने आप को अपेक्षित महसूस ना कर सके और कहीं भी किसी भी व्यक्ति के अंदर ओ सुरक्षा का भाव पैदा ना हो सके इस दृष्टि से जब भी मुझे लखनऊ से छुट्टी मिलती है। मैं जनपदों के दौरे पर ही निकल पड़ता हूं और जनपदों के दौरे पर निकलते समय में इस बात का ध्यान रखता हूं के कोई जनपद मुझ से छूटने ना पाए चाहे वह सहारनपुर हो या शामली मुजफ्फरनगर हो चाहे कोई भी जनपद हो। श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बताया की पुलिस अधीक्षक  के पास स्वयं का मुख्यालय नहीं तो दूसरों की समस्या का समाधान कैसे करेंगे और अपने फोर्स के लिए उनकी सुरक्षा और उनकी और उनकी सेन की सुविधा व्यवस्था नहीं वह फोर्स कैसे आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान कर पाएगी और इसलिए हमारी सरकार ने तय किया के जितने भी जनपद ऐसे हैं जहां जिला मुख्यालय नए बने हैं जाकर वहां पर मुख्यालय के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पुलिस लाइन नहीं है वहां पर पुलिस लाइन के लिए पैसा उपलब्ध कराओ जहां पर पुलिस के जवानों के लिए आवासीय सुविधा नहीं बैरिक नहीं वहां पर इसका निर्माण के लिए क्षेत्र युक्त स्तर पर आगे बढ़ाते हुए सरकार ने कार्य किया उन्होंने बताया कि अब तक की  भर्ती की कार्यवाही में लाख 37 हजार पुलिस की भर्ती की प्रक्रिया को को पूरी पारदर्शि तरीके के साथ हम लोगों ने उत्तर प्रदेश के अंदर पूरा क्या है।उन्होंने बताया कि मेरे मुख्यमंत्री के पहले दिन से ही मेरी प्रक्रिया यह थी कि प्रदेश के नौजवानों को नौकरी मिलनी चाहिए उसके लिए कोई ने भेदभाव न जाति के नाम पर ने क्षेत्र के नाम पर ना भाषा के नाम पर ना किसी अन्य वाद के नाम पर कोई भेदभाव किसी के साथ नहीं होगा उत्तर प्रदेश में जो नौजवान हैं वह हमारा नौजवान है उसकी ऊर्जा का उपयोग करके हम उसको उत्तर प्रदेश में उसको सरकारी नौकरी भी देंगे।
 उन्होंने बताया कि नए भारत के साथ  नए उत्तर प्रदेश की निर्माण की प्रक्रिया मैं हम सब बढ़ चले हैं और उसी प्रक्रिया में आज मैं शामली जनपद में आप सब का आह्वान करने के लिए आपके बीच उपस्थित हुआ हूं उन्होंने बताया कि यहां पर भी बहुत कार्य हुआ है और हमारे मंत्री गण विधायक गण सांसद गण पदाधिकारी गण यह जितने भी पदाधिकारी है इस श्रेणी में मिलकर के इस कार्यक्रम में सहभागी बनते हैं तब योजना का आ पाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...