दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनें शुभनम
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली। भारत में खेले जा रहे वनडे विश्व कप- 2023 के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर रहे भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बन गए हैं।
उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर आईसीसी की रैंकिंग में पहले स्थान पर कब्जा किया है। बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से जारी की गई रैंकिंग में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर काबिज होने में कामयाब रहे हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गई लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल को दुनिया का नंबर एक वनडे बल्लेबाज डिक्लेअर किया गया है। आज जारी हुई रैंकिंग से पहले तक वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के सिर पर नंबर एक बल्लेबाज का ताज सजा हुआ था। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे धकेल कर नंबर वन बल्लेबाज बने शुभमन गिल पिछले तकरीबन 1 साल से बेहतरीन फार्म में चल रहे हैं और उन्होंने वनडे ही नहीं बल्कि टेस्ट और t20 तीनों ही फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है।