शनिवार, 12 फ़रवरी 2022

मुस्लिम समाज को सपा का दामन छोड़ना होगा: गादरे

मुस्लिम समाज को सपा का दामन छोड़ना होगा: गादरे  
सत्येंद्र पंवार          
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने कहा कि मुस्लिम समाज और अल्पसंख्यक समुदाय को सपा का दामन छोड़ना होगा और राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन का हाथ पकड़ना होगा। तभी इज्जत वकार वजूद बन पाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के राजू गादरे ने अपने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुस्लिम समाज के बिना कोई भी राजनीतिक पार्टी शासन सत्ता में नहीं आई और शनिवार को समाजवादी पार्टी के कद्दावर मुस्लिम नेताओं की अनदेखी करने और उनका साथ सहयोग ना देने और इनकी बेहुरमति करने का वीडियो ही नहीं समस्त व्यवहार सामने आ रहा है तो मुस्लिम समाज को एससी एसटी ओबीसी को चाहिए कि बीजेपी को हराने की नियत ना रखते हुए अपनी देश लोकतंत्र संविधान को बचाने की विचार-धारा पर आना होगा। 
तभी उसके समाज का वोट बैंक का वैल्यू का पता चल पाएगा और इसका वैल्यू बनाने के लिए पिछले वक्त केजरीवाल की सरकार से समझना चाहिए कि बिना बुलाए अपना वोट बैंक दिया और उसके बाद हिंदू मुस्लिम के झगड़ों में दिल्ली में जो नजारा सामने आया। उस से सीख लेनी चाहिए आज ऐसे ही मुस्लिमों को नकारने और उनको अनदेखा करने की षड्यंत्र समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव का चेहरा सामने आ रहा है। लेकिन, कुछ खुदगर्ज और दल्ले किसम के छूट भैया नेताओं की वजह से समाज का इज्जत आबरू वैल्यू खत्म हो रही है। 
उसको चाहिए कि एससी-एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी का सबसे बड़ा गठबंधन राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा और भागीदारी परिवर्तन मोर्चा को साथ और सपोर्ट दें और असदुद्दीन ओवैसी साहब माननीय वामन मेश्राम साहब का साथ और सहयोग ले और दे। तभी इज्जत-आबरू बच पाएगी अन्यथा अब और बाकी चरण भी मौजूद है। समाजवादी पार्टी के मेरठ दक्षिण प्रत्याशी ने हिंदू समाज को चैलेंज किया था और कुछ गुंडा तत्व बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उनको धो डाला तो ऐसी राजनीति से अच्छा है कि हम आपस में लोकतंत्र को बचाने के लिए संकल्प लें और आने वाले वक्त में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा को कामयाब करें और देश को तरक्की देने में साथ और सहयोग दें।

मां के साथ पटना, पहुंचे चिराग को पत्रकारों ने घेरा

मां के साथ पटना, पहुंचे चिराग को पत्रकारों ने घेरा    

अविनाश श्रीवास्तव         

पटना। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान शनिवार को अपनी मां के साथ पटना पहुंचे। पटना पहुंचते ही एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और प्रधानमंत्री द्वारा नीतीश कुमार को समाजवादी नेता बताए जाने पर सवाल पूछा। चिराग पासवान ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जिस अर्थ में सीएम नीतीश कुमार को समाजवादी कहा है, अगर परिवारवाद को आगे लेकर नहीं जाना ही समाजवाद का पहलू है तो ये सही बात है।उसमें मैं क्या टिप्पणी कर सकता हूं ? 

पत्रकारों से बात करने के दौरान चिराग पासवान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए पूछा कि नीतीश कुमार 15 सालों में अपनी पांच उपलब्धियों को बता दें तो मैं मान लूंगा कि उन्होंने काम किया है। पत्रकारों से बात करते वक्त चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को रोजगार, सुविधाएं और विकास के मुद्दे पर भी घेरा है और उनपर कई आरोप लगाए हैं।

ललित कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया

ललित कलाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया     

अश्वनी उपाध्याय         
गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर, गाज़ियाबाद की कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन माध्यम से गायन, नृत्य, नाटक, अभिनय, गीत इत्यादि ललित कलाओं पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में सभी बच्चों ने इस में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कलात्मक शिक्षा बच्चों को सही अनुपात, सद्भावना और सौंदर्य की भावना के साथ काम करने में मदद करता है। आजकल विद्यालयों में बौद्धिक कार्यों के आधार पर पेशेवर ज्ञान और कुशलता के विकास पर जोर दिया जाता है। 
ऐसी स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि बच्चों की बौद्धिक क्षमता के विकास के साथ ही कला और सौंदर्य का आनंद लेने की क्षमता का भी विकास किया जाए। 
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनगर, गाज़ियाबाद छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार केकार्यक्रमों का निरंतर आयोजन करता रहता है। 
कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना से हुआ। छात्रों ने ‘अकबर बीरबल और बहुभाषिक’ मनमोहक कहानी की नाट्य प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त योगा, कीबोर्ड की भी सुन्दर प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई। भक्ति गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अभिभावक भी अपने बच्चों की प्रतिभा को देखकर मंत्रमुग्ध हो रहे थे। अपने बच्चों के कुशल मार्गदर्शन के लिए उन्होंने विद्यालय परिवार की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 457 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 457 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर         

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 का गहरा प्रकोप बना हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 457 नये मामले सामने आए है। वही, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की उपचार के दौरान मौत हुई है। शनिवार को उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 457 नए मामलें सामने आए है। जबकि, राज्य में 1,348 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वहीं, विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 03.14 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

जनपदवार आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून जिले से 193 ,हरिद्वार से 88, नैनीताल जिले से 31, उधमसिंह नगर से 24, पौडी से 27, टिहरी से 07, चंपावत से 06, पिथौरागढ़ से 34, अल्मोड़ा 07, बागेश्वर से 02, चमोली से 4, रुद्रप्रयाग से 1, उत्तरकाशी से 23 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 1 जनवरी 2022 से अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 87,234 मरीजों में से 78,717 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। 3,057 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 227 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 6,512 है। इधर, रिकवरी रेट 87.93 प्रतिशत पहुंच गया है।

कौशाम्बी: 'मतदान' हेतु लोगों को जागरूक किया

कौशाम्बी: 'मतदान' हेतु लोगों को जागरूक किया    

गणेश साहू        
कौशाम्बी। धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में मतदाता जागरूकता के चलते मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। जिसमें प्रीती गौतम को प्रथम स्थान,दिव्या द्विवेदी को द्वितीय स्थान तथा शेफ़ा फात्मा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने छात्र छात्राओ के माध्यम से उनके माता पिता को लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदान करने हेतु जागरूक किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर धन्वन्तरि कुमार,रामशंकर सिंह,आदित्य द्विवेदी,अमित त्रिपाठी आदि शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि बढ़ाईं

प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि बढ़ाईं     

इकबाल अंसारी    

बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों में अवकाश की अवधि 15 फरवरी तक बढ़ा दी है। कई परिसरों में बढ़ते हिजाब विवाद के बाद राज्य सरकार ने नौ फरवरी से इन कॉलेजों को बंद कर दिया था और उन्हें 14 फरवरी को खोला जाना था। सरकार ने 16 फरवरी तक डिग्री और डिप्लोमा कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया है। सरकार ने अपने परिपत्र में कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के एहतियाती कदम के तौर पर यह फैसला लिया गया है।

प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री बी सी नागेश के करीबी सूत्रों ने बताया कि नौवीं और 10वीं की कक्षाएं 14 फरवरी से पहले की तरह शुरू होंगी। राज्य के कुछ हिस्सों में उच्च माध्यमिक स्कूलों तथा कॉलेज परिसरों में हिजाब बनाम भगवा स्कार्फ को लेकर विवाद ने तनाव पैदा कर दिया है। कुछ स्थानों पर अप्रिय घटनाएं और यहां तक कि हिंसक झड़पें भी हुई हैं।

मुख्य प्रवक्ता को 6 वर्ष तक निष्कासित किया: इकाई

मुख्य प्रवक्ता को 6 वर्ष तक निष्कासित किया: इकाई    

इकबाल अंसारी     

इंफाल। भारतीय जनता पार्टी की मणिपुर इकाई ने अपने मुख्य प्रवक्ता चोंगथम बिजॉय सिंह को पार्टी नियमों के उल्लंघन के आरोप में छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। उनके निष्कासन का फैसला भाजपा के घटक ‘एनपीपी’ के खिलाफ टिप्पणी करने के कुछ दिनों के भीतर ही किया गया है। गौरतलब है कि उन्होंने कहा था कि नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) एक ‘परजीवी’ (पैरासाइट) हो, जो पिछले पांच साल में सत्तारूढ गठबंधन के लिए एक संकट ही साबित हुई है। पार्टी से निष्कासन के बाद सिंह ने कहा कि राज्य विधानसभा के चुनाव में वह उरीपोक सीट से जनता दल (यू) के उम्मीदवार केएच सुरेश का समर्थन करेंगे, क्योंकि वह खुद उस सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे।

भाजपा ने उन्हें उस सीट से पार्टी का उम्मीदवार इसलिए नहीं बनाया क्योंकि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था कि ‘मुझे पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया गया क्योंकि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ खुलकर बोलता हूं। मुझे ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी किये बिना निष्कासित कर दिया गया है। मेरा निष्कासन पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निहित स्वार्थों के कारण हुआ है। मैं उरीपोक सीट से जनता दल (यू) के उम्मीदवार को समर्थन दूंगा। भाजपा ने इस सीट से सेवानिवृत्त नौकरशाह एल. रघुमणि को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ए. शारदा देवी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिंह को पार्टी नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता के कारण छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 50,407 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 50,407 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारत में बीते एक दिन में कोविड-19 के 50,407 नए मामलें सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,25,86,544 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 6,10,443 रह गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 804 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,981 हो गई।

देश में पिछले छह दिन से कोरोना वायरस के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है। देश में अभी 6,10,443 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.43 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 87,359 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.37 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 3.48 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.07 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,14,68,120 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 4,14,68,120 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।

फिल्मकार काजोल ने 'सलाम वेंकी' की घोषणा की

फिल्मकार काजोल ने 'सलाम वेंकी' की घोषणा की   

कविता गर्ग     

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म 'सलाम वेंकी' की घोषणा कर दी है। फिल्म त्रिभंग के बाद काजोल ने अपनी अगली फिल्म सलाम वेंकी की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का निर्देशन रेवती कर रही हैं। काजोल ने फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते हुए बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है।

काजोल ने इंस्टाग्राम पर रेवती के साथ फिल्म के मुहुर्त की तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें काजोल के किरदार की भी झलक मिलती है। तस्वीरों के साथ काजोल ने लिखा, "आज हम ऐसी कहानी का सफर शुरू कर रहे है, जिसे बताने की बहुत जरूरत थी। एक ऐसा रास्ता, जिस पर चलना जरूरी था और एक ऐसी जिंदगी, जिसका जश्न मनाना चाहिए। सलाम वेंकी की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को साझा करने का इंतजार है।" सलाम वेंकी का निर्माण सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवार और वर्षा कुकरेजा कर रहे हैं। फिल्म की कहानी सच्ची घटनाओं और किरदारों से प्रेरित है। सलाम वेंकी में काजोल एक मां का किरदार निभा रही हं, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से जूझती है।

मुंबई: 29 अप्रैल को रिलीज होगीं फिल्म 'हीरोपंती 2'

मुंबई: 29 अप्रैल को रिलीज होगीं फिल्म 'हीरोपंती 2'


कविता गर्ग    

मुंंबई। फ़िल्म 'तड़प' और '83' की सफलता का स्वाद चखने के बाद, साजिद नाडियाडवाला के पास इस साल रिलीज़ होने वाली बिग टिकट वाली फिल्मों की एक प्रभावशाली लिस्ट है। जिसमें 'बच्चन पांडे' और 'हीरोपंती 2' शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत वर्ष की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'हीरोपंती 2' तब से चर्चा में है। जब से निर्माताओं ने ईद के शुभ अवसर पर 29 अप्रैल, 2022 को इसकी नई रिलीज़ की तारीख घोषित की है। 

फैंस को अधिक जिज्ञासु करते हुए, निर्माताओं ने अब फिल्म का एक नया, एक्शन से भरपूर पोस्टर लॉन्च किया है, जिसमें टाइगर और तारा एक्शन और स्वैग से भरपूर नज़र आ रहे हैं। एक घायल, रस्टिक अवतार में टाइगर व खूबसूरत तारा के साथ, 'हीरोपंती 2' का नया पोस्टर बंदूक और फ़िल्म में नज़र आने वाले एक्शन के बारे में है। ईद पर रिलीज होने वाली यह टाइगर की पहली फिल्म है। जो कृति सेनन की 2014 की पहली फिल्म 'हीरोपंती' का सीक्वल है। 'हीरोपंती 2' का फर्स्ट लुक फरवरी 2020 में जारी किया गया था। 

रजत अरोड़ा द्वारा लिखित और ए आर रहमान द्वारा दिए गए म्यूजिक के साथ, 'हीरोपंती 2' का निर्देशन अहमद खान करेंगे, जिन्होंने टाइगर की पिछली रिलीज 'बागी 3' का भी निर्देशन किया था। फिल्म ईद के शुभ अवसर पर 29 अप्रैल, 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी, जिम्मेदार सरकार

बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी, जिम्मेदार सरकार  

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी के लिए सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है। यही नहीं, उन्होंने बेरोजगारी से परेशान लोगों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मुद्दे पर भी बीजेपी नीत केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की है। कांग्रेस नेता ने ट्विटर के जरिए एक आर्टिकल भी शेयर किया है। जिसमें कहा गया है, ‘साल 2018 से लेकर साल 2020 के बीच बेरोजगारी और कर्ज की वजह से 25,000 से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या कर ली। 

राहुल गांधी ने ट्वीटर पर लिखा, ‘बेरोजगारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोजगारी किसके कारण बढ़ी। उन्होंने आगे लिखा, ‘केंद्र सरकार इस बेरोजगारी आपातकाल के लिए जिम्मेदार है। गौरतलब है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बुधवार को राज्यसभा में देश में होने वाली आत्महत्याओं को लेकर जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि दिवालिया या कर्ज में डूबने के कारण आत्महत्या करने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। गृह राज्य मंत्री ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। वहीं, बेरोजगारी की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या को लेकर भी जानकारी दी गई।

नित्यानंद राय ने कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की। बेरोजगारी से होने वाली मौतों पर बोलेते हुए राय ने कहा कि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दी। गृह राज्य मंत्री ने आगे कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी। 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।

जियो के नए रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हुआ

जियो के नए रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हुआ

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के नए प्रीपेड रिचार्ज की कीमतों का खुलासा हो गया है। दूरसंचार कंपनी ने 1 दिसंबर, 2021 को अपनी नई प्रीपेड रिचार्ज कीमतों की घोषणा की। इसके बाद सभी प्लान्स लगभग 20% महंगे हो गए हैं। इसलिए, अब आपके लिए जरूरी है कि आप 2022 में सबसे पॉपुलर और बेस्ट जियो प्रीपेड प्लान्स कौन से हैं उनके बारे में जानें। हमनें जियो के कुछ प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की एक लिस्ट तैयार की है। जो अलग-अलग सेगमेंट के बेस्ट प्लान्स हैं। रिलायंस जियो 14 दिनों से लेकर पूरे 365 दिनों तक के प्लान पेश करता है। संशोधन के बाद, सभी जियो प्लान की कीमतों में वृद्धि देखी गई है। जियो यूजर्स के लिए अब यह जानना जरूरी हो गया है कि कौन सा प्लान उनके लिए सबसे अच्छा काम करेगा।

1यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है। जहां तक ​​रिलायंस जियो के सबसे अच्छे प्रीपेड प्लान्स का सवाल है, यह लाइट इंटरनेट यूजर्स के लिए है, कोई व्यक्ति जो व्हाट्सऐप मेसेज के लिए मोबाइल डेटा का उपयोग करता है, कभी-कभी सोशल मीडिया यूज करता है तो रिलायंस जियो का यह प्लान उन लोगों के लिए भी अच्छा है, जिनके पास घर या काम पर वाईफाई है और जो मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते हैं। आपको रिलायंस जियो के 1जीबी प्रतिदिन का रिचार्ज प्लान का चुनना चाहिए। इस प्लान के लिए जियो प्रीपेड रिचार्ज की कीमत 209 रुपये है, प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में किसी भी नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। प्लान में हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।

अगर आप सोशल मीडिया बार-बार चलाते हैं। व्हाट्सऐप पर फोटो और वीडियो डाउनलोड करते हैं और यूट्यूब पर वीडियो देखने के लिए अच्छा पैक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए प्रति दिन 1.5जीबी वाला रिलायंस जियो पैक फिट बैठता है। आप 239 रुपये के रिचार्ज करा कर 28 दिनों की वैधता प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप जियो के 666 प्लान से भी रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें रोज 1.5जीबी आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। ये प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनका इंटरनेट यूज बहुत ज्यादा है। जो इंस्टाग्राम रील्स, फेसबुक वीडियो, यूट्यूब विडियो और कभी-कभार नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार फिल्में या शो देखते हैं। आपके लिए प्रतिदिन 2जीबी का रिलायंस जियो प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर्याप्त होगा। 2जीबी डेली डेटा के लिए आप 299 रुपये से रिचार्ज करा सकते हैं, इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। साथ ही आप 719 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं ये 84 दिनों का प्लान है। वहीं आप 1066 रुपये का रिचार्ज करा सकते हैं जो 84 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आता है।

अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे: फोर्स

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 50% अंकों के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही 65% अंकों के साथ आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट भी जरूरी है। उम्मीदवारों की उम्र 14 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। मेरिट लिस्ट 10वीं/12वीं/आईटीआई और प्रैक्टिकल परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं सीएम योगी: प्रियंका

झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं सीएम योगी: प्रियंका    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उन्नाव की पीड़ित युवती का शव मिलने की बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य मे महिलाओं पर अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री योगी सिर्फ झूठे दावों में ही व्यस्त रहते हैं। प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को यहां एक बयान में कहा, ''उन्नाव में जो घटा वो उत्तरप्रदेश में नया नहीं है। एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटती रही, अंत में उसको अपनी बेटी का शव मिला। प्रशासन ने उसकी एक नहीं सुनी। भाजपा को इस मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा। किसी ने इस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी।

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा, ''योगी आदित्यनाथ जी आप अपने भाषणों में कानून व्यवस्था की बात करना छोड़ दीजिए। आपके प्रशासन में महिलाओं को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ता है, महिलाओं पर अत्याचार होने पर उनकी आवाज सुनी ही नहीं जाती, अत्याचार कर उनकी हत्या कर दी जाती है और आप झूठे दावों में व्यस्त रहते हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-126, (वर्ष-05)
2. रविवार, फरवरी 13, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:01, सूर्यास्त: 06:09।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-22+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...