शुभम वाटिका में 'अधिवक्ता' समागम का आयोजन
बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। जनपद के पुराने यमुना ब्रिज के पास बने शुभम वाटिका में अधिवक्ता समागम का आयोजन किया गया। इस अधिवक्ता समागम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बहुजन समाज पार्टी के राज्यसभा सांसद राष्ट्र महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा शामिल हुए। सतीश चंद्र मिश्रा द्वारा अधिवक्ता समागम का कार्यक्रम में आए हुए सभी अधिवक्ताओं को संबोधित कर बहुजन समाज पार्टी की तरफ़ से 263 शहर दक्षिणी विधानसभा सीट के प्रत्याशी देवेंद्र मिश्रा नगरहा के लिए वोट की अपील की।समागम कार्यक्रम में सतीश चंद्र मिश्रा ने सपा,भाजपा व कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया विधानसभा 2022 का चुनाव बहुजन समाज पार्टी के लिए कोई चुनौतीपूर्ण चुनाव नहीं है। अन्य पार्टियों के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण है। चारों चरण में हुए मतदान के दौरान हर वर्ग के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी को वोट दिया है और निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बन रही है और पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती बनने जा रहीं हैं।