गुरुवार, 24 फ़रवरी 2022

यूक्रेन पर किए गए मिसाइल हमले में 9 की मौंत

यूक्रेन पर किए गए मिसाइल हमले में 9 की मौंत     

अखिलेश पांडेय     

कीव/ मास्को। लंबे तनाव के बाद रूस की ओर से यूक्रेन के ऊपर मिसाइल से किए गए हमले की चपेट में आकर यूक्रेन के 9 नागरिकों की मौत हो गई है। यूक्रेन के कई इलाकों में पहुंच चुकी रुसी फौज की ओर से लगातार हमले करते हुए धमाके किए जा रहे हैं। उधर यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि उसकी सेना ने रूस के 6 फाइटर विमानों को मार गिराया है।

बृहस्पतिवार को रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए मिसाइल हमले में नौ नागरिकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यूक्रेन में घुसी रूसी सेना ने वहां के कई गांव के ऊपर अपना कब्जा कर लिया है। जहां सिलसिलेवार एक के बाद एक धमाके हो रहे हैं। इस बीच बेलारूस बॉर्डर की ओर से भी रूस ने यूक्रेन पर हमला बोल दिया है। रूस अब तीन तरफ से यूक्रेन की घेराबंदी करते हुए उसके ऊपर अपने हमले की कार्यवाही को आगे बढ़ा रहा है। दूसरी तरफ नाटो सेना भी अब रूस के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। मुख्य बात यह है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन जहां रूस की ओर से किए गए हमले की बात को स्वीकार कर रहे हैं वहीं उनकी सेना ने कहा है कि उसने यूक्रेन के ऊपर अभी तक हमला नहीं किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...