शनिवार, 12 नवंबर 2022

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर

नई दिल्ली/देहरादून। राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार रात 07:57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(दिल्ली-एनसीआर) में एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है और दिल्ली-एनसीआर में तकरीब एक मिनट तक लोगों को कंपन्न महसूस हुआ।

उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे पूर्व बुधवार को देर रात एक बजकर 57 मिनट पर में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

पंकज कपूर

रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मेयर रामपाल सिंह ने शुभारंभ किया। साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेयर ने कहा प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरूरी है। उसी प्रकार खेल भी जरूरी है। खेलों से आपसी भाईचारा तो बढ़़ता है और शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि हार से निराश होने के बजाय खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत एवं लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए।

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में वरीयता भी दी जाती है। यहां प्रीत ग्रोवर, राजेंद्र सिंह यादव, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, कमल किशोर सक्सेना, मुरारी प्रसाद, राजकुमार चौधरी, भरत सिंह, पोखर सिंह टाकुली, विकास शर्मा, गणेश मंडल, वीणा पाठक, निमिषा जोशी, दिव्या रुमाल, शालिनी शर्मा, हरीश दनई, धीरज पांडे, विनय कुमार त्रिवेदी, कैलाश चंद राजपूत रहे।

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 


शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के "हीरक जयंती" कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

साइंस कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन की वेबसाइट लांच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। साइंस कॉलेज, रायपुर में आयोजित होने वाले "हीरक जयंती कार्यक्रम" की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। आयोजन समिति के मीडिया सदस्य सुरेंद्र वर्मा और गंगेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी की 'समीक्षा' के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा, वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा, मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा, यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ. विकास पाठक द्वारा, भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा, अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा, पत्रिका प्रकाशन का प्रतिवेदन डॉ. दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरीश कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज एलुमिनियम एशोसिएशन की वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया भी अब प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस), श्री सतीश मिश्रा (आईएएफ), श्री चंद्राकर जी (आईएफएस), डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया। बैठक में पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव,  श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी, सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने किया।

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट समेत 24 लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया।

सीबीआई ने जम्मू में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा कि रेवाड़ी के यतिन यादव ने ओखला स्थित एक छापाखाने के कर्मचारी प्रदीप कुमार कटियार के माध्यम से प्रश्न पत्र हासिल किया था।अधिकारियों ने बताया कि यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और बिचौलियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 20-30 लाख रुपये खर्च करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लक्ष्य बनाया। इस परीक्षा के माध्यम से जम्मू- कश्मीर पुलिस में 1,200 पदों को भरा जाना था।

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

संदीप मिश्र 

लखनऊ/रामपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों पर चोट करते हुए कहा कि मुसलमानों को बिरयानी में तेजपत्ता ही समझा गया। लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजनाशौचालयकिसान सम्मान निधि समेत किसी भी योजना में मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मुसलमान भी वोट देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खां का बिना नाम लिए कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों तक नहीं चलता है। कहा कि भाजपा बेहतरी और बदलाव की राजनीति करती है। इससे पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भेदभाव से समाज का काम नहीं चलता है उन्होंने कहा कि रामपुर की तस्वीर बदलनी है।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार की अपराह्न हुए अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकपूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीराज्यमंत्री बलदेव औलख समेत सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उप मुख्यमंत्री जल्दी में थे इसलिए उन्होंने वक्ताओं से अपनी बात जल्दी खत्म करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।

उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को झकझोरते हुए कहा कि बड़े मियां ने जब कहा हुक्का भरकर दिया। लेकिनपसमांदा समाज अब हुक्का भरकर नहीं देगा। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि लखनऊ में बैठकर वह उनका बालबांका नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी योजना में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं किया तो वे वोट देने में भेदभाव क्यों करते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों से पहले अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई। कहा कि यूपीए यूपी टू सरकारों में टू जी घोटालाकामनवेल्थ घोटालामहाराष्ट्र में सेना की भवनों का घोटाला हो या कोयला घोटाला हो बहुत घोटाले हुए। भारत की छवि दुनिया में अच्छी नहीं थी। कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और गरीबों को ऊपर उठाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसका लाभ पसमांदा समाज को मिला है।

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम का नाम लिए बिना उन्हें भ्रष्टाचार और वशंवाद की राजनीति करने वाला बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वो वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते ? उन्होंने कहा, मैं नहीं थकता, क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह अपशब्द अंदर पोषण में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि आप मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पीएम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ने यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है।

जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़े पन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।

चुनाव: 55,92,828 मतदाता, 65.92 फीसदी मतदान

चुनाव: 55,92,828 मतदाता, 65.92 फीसदी मतदान

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के 68 विधानसभा के लिए शनिवार को वोट डाला गया। यह चुनाव एक ही चरण में हुआ। चुनाव मैदान में 412 प्रत्याशी हैं। वोटिंग शाम 5 पांच बजे तक चला। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं। शाम पांच बजे तक 65.92 फीसदी मतदान हुआ है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव यहां लाहौल-स्पीति जिले में दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र ताशिगंज में सभी 52 वोटर्स ने मतदान किया है। यहां 100 फीसदी वोटिंग हुई है। चुनाव आयोग ने 15,256 फीट की ऊंचाई पर सबसे ऊंचा पोलिंग बूथ स्थापित किया था। इस बूथ पर ताशिगंज और काजा गांव के लोगों ने मतदान किया हैं।

राज्य में दोपहर तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया और ये कयास लगाये जा रहे हैं कि क्या अगले दो घंटे का मतदान गत 2017 के विधानसभा चुनावों के 75.57 प्रतिशत के आंकड़े को पार करेगा। वर्ष 2007 में राज्य में 71.61 प्रतिशत और 2012 में 72.69 प्रतिशत मतदान हुआ था। राज्य में 7881 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे जिनमें से 7235 ग्रामीण और 646 शहरी क्षेत्रों में थे। इनके अलावा तीन सहायक मतदान केंद्र सिद्धबाड़ी, बड़ा भंगाल तथा ढिल्लवां में बनाए गए थे। राज्य में 157 मतदान केंद्रों पर केवल महिलाकर्मी ही तैनात थीं। 

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्नी साधना ठाकुर और पुत्री चंद्रिका और प्रियंका के साथ सिराज के बगलामुखी मंदिर में मत्था टेका और इसके बाद आहौंण मतदान बूथ पर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने दावा किया राज्य में इस बार परम्परा बदलेगी और राज्य में फिर भाजपा की ही सरकार बनेगी। भाजपा को पहले से ज्यादा सीटें जीतेंगे। नड्डा, उनकी पत्नी मल्लिका नड्डा तथा पुत्र हरीश नड्डा ने मतदान करने से पूर्व बिलासपुर जिले के झंडूता के स्थानीय मंदिर में मत्था टेका और विजयपुर के मतदान केंद्र पर मतदान किया। नड्डा ने मीडिया से बातचीत में राज्य में हुये विकास और जनकल्याण कार्यों के बूते पर पुन: भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

नड्डा ने इस मौके पर कहा कि मतदाता अपने विवेक से मतदान करेंगे तथा राज्य और देश में हुये विकास तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना काल में की गई सेवाओं को अवश्य ही लोग ध्यान में रखेंगे। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने परिवार सहित भोरंज मतदान बूथ पर मतदान किया। पुरानी पेंशन बहाल करने के कांग्रेस के वादे को लेकर ठाकुर ने कहा कि पेंशन बंद करने और एनपीएस लाने वाली कांग्रेस ही थी। कांग्रेस 2012 में राज्य में सत्ता में थी, तब क्यों नहीं पुरानी पेंशन बहाल की। 

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश का विशेष दर्जा वापिस लिया जिसे मोदी सरकार ने बहाल किया। केंद्र की भाजपा सरकार ने हिमाचल प्रदेश को आईआईटी और एम्स जैसे बड़े संस्थान दिये। राज्य की भाजपा सरकार ने विकास, सुशासन और जनकल्याण के अनेक कार्य किये तथा इन पर मुहर लगाएगी और भाजपा को पहले से भी ज्यादा सीटें देकर पुन: सरकार बनाएगी।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही झूठे वादे करती रही है। कांग्रेस ने 2003 और 2012 में हर घर से एक व्यक्ति को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन सत्ता में आने पर भूल गई। जनता को कांग्रेस का असली चेहरा मालूम है।

राज्य के दिवंगत मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सांसद पत्नी प्रतिभा सिंह और उनके पुत्र बिक्रमादित्य सिंह ने पूजा करने के बाद मतदान किया। कांग्रेस विधायक दल के नेता मुकेश अग्निहोत्री पार्टी के बड़े नेता आनंद शर्मा ने भी मतदान किया। राज्य में अब तक परम्परागत तौर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला होता रहा है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिसके कारण कई सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय तो कहीं मजबूत निर्दलीय प्रत्याशियों की मौजूदगी से बहुकोणीय हो गया। राज्य में इस समय भाजपा सत्ता में है। वर्ष 2017 के चुनावों में भाजपा को 44, कांग्रेस को 21 सीटें मिलीं थीं। दो सीटों पर निर्दलीय और एक सीट पर माकपा प्रत्याशी जीता था।

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एटीएस ने 100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी करीब 200 जगहों पर रेड की है। इसके छापों में अब तक 96 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाला, ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बड़े खुलासे की संभावना

सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से नशीले पदार्थ मिले थे। बता दें कि ये कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है।

पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लें

पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लें

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से शनिवार को आग्रह किया कि वे पूरे उत्साह के साथ ‘लोकतंत्र के पर्व’ में हिस्सा लें और विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मतदान करें। पहली बार वोट डाल रहे युवा मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है।

देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।

हिमाचल प्रदेश की 68 सदस्यीय विधानसभा के लिए आज शनिवार को एक चरण में मतदान हो रहा है। राज्य में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।

20वें निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ 

20वें निशुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ


छत्तीसगढ़ योग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा ने नरैया तालाब टिकरापारा में 20वें नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का किया शुभारंभ

दुष्यंत टीकम

रायपुर। छत्तीसगढ़ योग आयोग के तत्वाधान में रायपुर नगर निगम नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के नागरिकों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने तथा उनके दिनचर्या में योग को शामिल करने के उद्देश्य से लगातार शहर के विभिन्न स्थानों में निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र प्रारंभ किये जा रहे है। उसी तारतम्य में आज श्री ज्ञानेश शर्मा, अध्यक्ष छ.ग. योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में वार्ड क्र. 58, शहीद पंकज विक्रम वार्ड के नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में 20 वे नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास केंद्र का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर मान. अध्यक्ष महोदय ने वार्ड पार्षद को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री जी मंशा अनुसार योग के प्रचार प्रसार तथा इसका लाभ आमजनों तक पहुचने के लिए मैं निरंतर प्रयासरत व प्रतिबद्ध हूं। जिसमें सभी लोगों के सहभागिता व सहयोग नियमित योगाभ्यास केंद्र के सफलता हेतु महत्वपूर्ण है।ज्ञकार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम रायपुर के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि श्री निशा देवेंद्र यादव ने किया। विशिष्ठ अतिथि के रूप में छ. ग. पर्यटन मंडल की उपाध्यक्ष  श्रीमती चित्ररेखा साहू, कृषक कल्याण परिषद के सदस्य श्री नंदकुमार पटेल, श्री योगी राम साहू, श्री दीनानाथ वर्मा, श्री रविकान्त कुंभकार, प्रभारी अधिकारी, योग साधक- श्री छबिराम साहू, श्री तीरथ राम साहू, श्रीमती दुर्गा साहू, सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।

इस निःशुल्क नियमित योगाभ्यास के संचालन योग प्रशिक्षक श्रीमती दुर्गा साहू द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06.00 से 07.00 बजे स्थान :- नरैया तालाब गार्डन, टिकरापारा, रायपुर में किया जाएगा।

अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा चुनाव आयोग, आरोप 

अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा चुनाव आयोग, आरोप 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव आयोग को इस हद तक बर्बाद करने का आरोप लगाया कि वह अब स्वतंत्र निकाय नहीं रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का विस्तार’ (शाखा) बन गया है । उन्होंने कहा, ‘ भाजपा उससे जो कुछ कहेगीवह वही करेगा।

मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के खैरम क्षेत्र में संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव आयोग को इस हद तक कमजोर कर दिया गया है कि वह स्वतंत्र निकाय नहीं रहाजिसपर देश को गर्व था। हमारे चुनाव आयुक्तों को चुनाव कराने में विशेषज्ञ सलाह के लिए अन्य देश आमंत्रित करते थे।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा कानूनों का उल्लंघन करने के बाद भी चुनाव आयोग उसके खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहा। उन्होंने कहा, ‘ हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्व ने धार्मिक आधार पर चुनाव प्रचार किया। मुसलमानों को खुलेआम धमकियां दी जा रही हैंलेकिन चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है।’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं कैसे कह सकती हूं कि जम्मू कश्मीर में कब चुनाव होंगे। वह चुनाव आयोग तय करेगा और जब भाजपा आयोग से कहेगी तब वह चुनाव की घोषणा करेगा।’ शासन के मुद्दे पर मुफ्ती ने कहा कि वर्तमान सरकार सब कुछ पलटने पर तुली है।

उन्होंने कहा,‘कश्मीरी पंडितों को देखिए जो पिछले कई महीनों से जम्मू में डेरा डाले हुए हैं। वे मांग कर रहे हैं कि जब तक कश्मीर में स्थिति सुधर नहीं जाती हैतब तक उन्हें जम्मू भेज दिया। लेकिन सरकार कभी उनका वेतन रोक रही है तो कभी राशन।’ पीडीपी अध्यक्ष ने दावा किया कि भाजपा चुनाव की खातिर कश्मीरी पंडितों की पीड़ा का फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा, ‘ उसे किसी की परवाह नहीं हैचाहे कश्मीरी पंडित हो या कोई और। वह बस चुनाव जीतना चाहती है।

6 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा: चुनाव 

6 और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा: चुनाव 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को गुजरात विधानसभा चुनाव में छ: और सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। इसके साथ, सत्तारूढ़ दल भाजपा कुल 182 सीटों में से उन सभी 89 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है जिन पर दो चरण के इस चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। 

भाजपा ने कुल मिलाकर, अब तक 166 विधानसभा क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार घोषित किये हैं। क्योंकि पार्टी ने 9 नवंबर को 160 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पहले चरण के लिए उम्मीदवार 14 नवंबर तक नामांकन पत्र भर सकते हैं।

भाजपा की दूसरी सूची के अनुसार, पार्टी ने भावनगर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से विभावरीबेन दवे के बजाय सेजल पंड्या को मैदान में उतारा है। धोराजी सीट से पार्टी ने सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति महेंद्र पडालिया को टिकट दिया है। पार्टी ने खंभालिया सीट से मुलु बेरा, कुटियाना से ढेलिबेन ओडेदरा, डेडियापाड़ा (सु) सीट से हितेश वसावा और चोर्यासी सीट से संदीप देसाई को मैदान में उतारा है।

खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया 

खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया 

कविता गर्ग 

मुंबई। बॉलीवुड के किंग शाहरूख खान को ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरूख खान को यूएई में ग्लोबल आइकन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। शाहरूख खान को यह अवॉर्ड सिनेमा में उनके योगदान और ग्लोबल आइकन के तौर पर दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें शाहरूख अपनी विनिंग स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं। अपनी स्पीच में शाहरुख ने कहा कि चाहे हम कहीं भी रहें, हम किस रंग के हैं। हम किस धर्म के हैं या हम किसी भी सॉन्ग पर डांस करते हैं। हर एक संस्कृति में प्रेम, शांति और करुणा होती है।

कृष्ण-पक्ष की एकादशी को मनेगी 'विजया' एकादशी 

कृष्ण-पक्ष की एकादशी को मनेगी 'विजया' एकादशी 

सरस्वती उपाध्याय 

हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व है। हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण-पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी मनाई जाती है। साल 2023 में विजया एकादशी व्रत 16 फरवरी दिन गुरुवार को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु जी की पूजा और व्रत करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है।

विजया एकादशी व्रत कब है?

पंचांग के अनुसार 16 फरवरी 2023, बृहस्पतिवार को फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इस एकादशी को विजया एकादशी कहते हैं। विजया एकादशी व्रत 16 फरवरी 2023 को रखा जाएगा। इस दिन व्रत रखते हुए भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना की जाती है। पौराणिक मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। हर कामना पूरी होती है। 

शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार एकादशी की तिथि का प्रारंभ 16 फरवरी 2023 दिन बृहस्पतिवार को सुबह 05 : 32 बजे से होगा, जो अगले दिन यानी 17 फरवरी 2023, शुक्रवार को 2 बजकर 49  मिनट तक रहेगी।

विजया एकादशी व्रत: 16 फरवरी 2023 बृहस्पतिवार को

एकादशी तिथि प्रारम्भ : फरवरी 16, 2023 को 05:32 AM बजे

एकादशी तिथि समाप्त : फरवरी 17, 2023 को 02:49 AM बजे

विजया एकादशी व्रत पारण (व्रत तोड़ने का) समय : 17 फरवरी को 08 : 01  AM से 09:13 AM

एकादशी व्रत पारण तिथि के दिन हरि वासर समाप्त होने का समय : 17 फरवरी को 08:01 AM

पारण समय एवं मुहूर्त

साल 2023 का विजया एकादशी व्रत 16 फरवरी को रखा जाएगा और इस व्रत का पारण अगले दिन 17 फरवरी को 08 : 01  AM से 09:13 AM के बीच किया जा सकता है। वहीं वैष्णव विजया एकादशी व्रत 17 फरवरी 2023 शुक्रवार को रखा जाएगा। वैष्णव एकादशी के लिए विजया एकादशी व्रत पारण (व्रत तोड़ने का) का समय 18 फरवरी को सुबह 06:57 AM से 09:12 AM तक है। पारण के दिन द्वादशी सूर्योदय से पहले समाप्त हो जाएगी।

अक्टूबर में मुद्रास्फीति की दर 7 प्रतिशत से कम रहेगी

अक्टूबर में मुद्रास्फीति की दर 7 प्रतिशत से कम रहेगी

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कीमतों में वृद्धि को एक बड़ी चुनौती बताते हुए शनिवार को उम्मीद जताई कि अक्टूबर में मुद्रास्फीति की दर सात प्रतिशत से कम रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई को सरकार और आरबीआई के सामने एक चुनौती बताया। सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 7.4 प्रतिशत हो गई जबकि अगस्त में यह सात प्रतिशत पर थी। खाद्य और ऊर्जा उत्पादों की कीमतों में तेजी के कारण इसमें वृद्धि हुई थी।

आरबीआई गवर्नर ने अक्टूबर माह के लिए मुद्रास्फीति की दर में कमी आने की इस उम्मीद के लिए सरकार और आरबीआई द्वारा पिछले छह-सात महीनों में उठाये गए उपायों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने 'एचटी लीडरशिप समिटमें कहा कि मुद्रास्फीति को दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने के लक्ष्य में बदलाव की आवश्यकता नहीं है क्योंकि छह प्रतिशत से अधिक की महंगाई दर आर्थिक वृद्धि को प्रभावित करेगी। सरकार ने आरबीआई गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) को मुद्रास्फीति दर दो से छह प्रतिशत के दायरे में रखने की जिम्मेदारी दी हुई है।

शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि वैश्विक उथल-पुथल के बीच भारत के समग्र वृहद-आर्थिक बुनियादी पहलू मजबूत बने हुए हैं और आर्थिक वृद्धि की संभावनाएं अच्छी दिख रही हैं। उन्होंने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि अक्टूबर के लिए महंगाई दर के आंकड़े सात प्रतिशत से कम होंगे। मुद्रास्फीति चिंता का विषय है जिससे हम अब प्रभावी ढंग से निपट रहे हैं।" अक्टूबर महीने के मुद्रास्फीति आंकड़े सोमवार को जारी होंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले छह या सात महीनों में आरबीआई और सरकार दोनों ने ही मुद्रास्फीति को कम करने के लिए कई कदम उठाए हैं। दास ने कहा कि आरबीआई ने अपनी ओर से ब्याज दरों में वृद्धि की है तथा सरकार ने आपूर्ति पक्ष से जुड़े कई कदम उठाए हैं।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-398, (वर्ष-05)

2. रविवार, नवंबर 13, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-पंचमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:28। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 22 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...