शनिवार, 12 नवंबर 2022

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी 200 जगहों पर रेड 

इकबाल अंसारी 

अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य में एटीएस ने 100 से अधिक कंपनियों से जुड़ी करीब 200 जगहों पर रेड की है। इसके छापों में अब तक 96 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। राज्य गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक हवाला, ड्रग रैकेट और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में इन आरोपियों को गिरफ्तारी की जा रही है। साथ ही लोगों से पूछताछ की जा रही है।

बड़े खुलासे की संभावना

सूत्रों के अनुसार अधिकारी इस सिलसिले में करीब 74 संदिग्धों से पूछताछ कर रहे हैं और इस अभियान से बड़े पैमाने पर कर संबंधी अपराधों के खुलासे की संभावना है। सूत्रों ने बताया कि हाल ही में राज्य में इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फर्जीवाड़ा करने के लिए फर्जी बिल जारी करने के कई मामले सामने आये हैं। इससे पहले गुरुवार को एटीएस ने दिल्ली से एक अफगान नागरिक को गिरफ्तार किया था. जिसके पास से नशीले पदार्थ मिले थे। बता दें कि ये कार्रवाई 11-12 नवंबर की रात को हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...