राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
राष्ट्रीय लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

1,097 पुरुष, 100 महिला व 1 थर्ड जेंडर भी

1,097 पुरुष, 100 महिला व 1 थर्ड जेंडर भी 

अखिलेश पांडेय 
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान आज यानि 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इस चरण को लेकर सभी पार्टियों ने चुनावी मैदान में जमकर मेहनत की है। दूसरे चरण का चुनाव प्रचार भी बुधवार की शाम को थम गया था। इस चुनाव में कौन से अहम चेहरे एक दूसरे के सामने लड़ने वाले हैं और किसका सामना किससे होने वाला है ? ये काफी दिलचस्प है। 
दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 88 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान बुधवार शाम थम गया। पहले, दूसरे चरण में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। इस चरण में केरल में 20, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3 और मणिपुर, त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीटों पर मतदान होगा।
दूसरे चरण में कौन-कौन से हैं प्रमुख चेहरे ?
बता दें कि इस चरण में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर तिरुअनंतपुरम से, भाजपा के तेजस्वी सूर्या कर्नाटक से, हेमा मालिनी और अरुण गोविल उत्तर प्रदेश से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी वायनाड से, शशि थरूर तिरुअनंतपुरम से, कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के भाग्य का फैसला होगा।
राहुल गांधी (कांग्रेस) - वायनाड
शशि थरूर (कांग्रेस) - तिरुवनंतपुरम
एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या
हेमा मालिनी (बीजेपी) - मथुरा
अरुण गोविल (बीजेपी)- मेरठ
पप्पू यादव या राजेश रंजन (कांग्रेस) - पूर्णिया
यदुवीर वाडियार (भाजपा) - मैसूरु
सुकांत मजूमदार (भाजपा) - बालुरघाट
वैभव गहलोत (कांग्रेस) - जालोर
राजीव चन्द्रशेखर (भाजपा) - तिरुवनंतपुरम
ओम बिड़ला (भाजपा) - कोटा
गजेंद्र सिंह शेखावत (बीजेपी)-जोधपुर
मंसूर अली खान (कांग्रेस)- बेंगलुरु
तेजस्वी सूर्या (भाजपा) - बेंगलुरु दक्षिण
भूपेश बघेल (कांग्रेस) - राजनांदगांव
नवनीत कौर राणा (बीजेपी) - अमरावती
लोकसभा चुनाव फेज 2 के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्र
असम - करीमगंज, सिलचर, नवगोंग
बिहार- किशनगंज,कटिहार,पूर्णिया,भागलपुर
छत्तीसगढ़ - राजनांदगांव
कर्नाटक - हसन, मांड्या, मैसूर, बैंगलोर ग्रामीण, बैंगलोर उत्तर, बैंगलोर सेंट्रल, बैंगलोर दक्षिण
केरल - वायनाड, त्रिशूर, पथानामथिट्टा, अटिंगल, तिरुवनंतपुरम
मध्य प्रदेश - टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल
महाराष्ट्र - अमरावती, नांदेड़
राजस्थान - अजमेर, जोधपुर, जालौर, कोटा
उत्तर प्रदेश - मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, मथुरा
पश्चिम बंगाल - दार्जिलिंग, बालुरघाट
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर उठाए थे सवाल
सात चरण में हो रहे चुनाव के पहले चरण में पिछले शुक्रवार को 21 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीट पर लगभग 65.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने रविवार को राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के घोषणापत्र की आलोचना की थी। इससे देश का चुनावी माहौल अब काफी गर्म हो गया है।
अपने भाषण में उन्होंने आरोप लगाया है कि ‘विपक्षी दल लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान घुसपैठियों और जिनके अधिक बच्चे हैं’ को देने की योजना बना रही है।
ये बातें उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के भाषण का हवाला देते हुए कही थी। कांग्रेस ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में निराशा का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री लोगों को वास्तविक मुद्दों से भटकाने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं।
2019 में 89 सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन के दूसरे फेज में 1,198 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है।
कहां-कहां होने हैं चुनाव?
केरल की सभी 20 सीटों, कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों, राजस्थान की शेष 13 सीटों, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटों, मध्य प्रदेश की 7 सीटों, असम और बिहार की 5-5 सीटों, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में 3-3 सीटें और मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट पर मतदान होना है।
शुक्रवार (26 अप्रैल) को चुनाव के दूसरे चरण के बाद केरल, राजस्थान और त्रिपुरा में मतदान खत्म हो जाएगा।
कौन किस पर पडे़गा भारी?
बता दें कि केरल की वायनाड सीट पर राहुल गांधी का मुकाबला एनी राजा (सीपीआई) और के सुरेंद्रन (बीजेपी) से होगा।
तिरुवनंतपुरम में, शशि थरूर (कांग्रेस) लगातार चौथी बार सीट जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (भाजपा) के खिलाफ मैदान में उतरे हैं।
हेमा मालिनी मथुरा से फिर से चुनाव लड़ रही हैं और अरुण गोविल (रामायण में भगवान राम के किरदार के लिए जाने जाते हैं) मेरठ से चुनाव लड़ रहे हैं।
इन राज्यों में पहले चरण में पूरे हुए मतदान
19 अप्रैल को हुए पहले चरण में तमिलनाडु की 39 सीट, उत्तराखंड की 5 सीट, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीट, मेघालय की 2 सीट, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की 1 सीट, मिजोरम की 1 सीट, नागालैंड की 1 सीट, पुडुचेरी की 1 सीट, सिक्किम की 1 सीट और लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान पूरा हो गया है।
7 फेज में हो रहे लोकसभा चुनाव, नतीजे 4 जून को
बता दें कि लोकसभा चुनाव 7 चरण में हो रहे हैं। 26 अप्रैल को चुनाव का दूसरा चरण है। वहीं, लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

'आईएफएस' के प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई दी

'आईएफएस' के प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई दी

पंकज कपूर 
देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून में प्रशिक्षणरत व्यावसायिक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के भारतीय वन सेवा के परिवीक्षार्थियों के दीक्षांत समारोह में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने परिवीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किए। वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) के परिसर में आयोजित समारोह में 2022-24 सत्र के 99 भारतीय वन सेवा परिवीक्षार्थी और मित्र देश भूटान के दो भी प्रशिक्षु अधिकारी पास आउट हुए।
इस मौके पर राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने भारतीय वन सेवा के 2022 बैच के सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इस बैच में 10 महिला अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज के प्रगतिशील बदलाव की प्रतीक हैं। राष्ट्रीय वन अकादमी की पर्यावरण के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारतीय वन सेवा के अधिकारियों पर जंगलों के संरक्षण, संवर्धन एवं पोषण की जिम्मेदारी है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये अधिकारी अपने इस अप्रतिम दायित्व के प्रति सजग और सचेत होंगे एवं पूर्ण निष्ठा से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा की हमारी प्राथमिकताएं मानव केंद्रित होने के साथ-साथ प्रकृति केंद्रित भी होनी चाहिए।
राष्ट्रपति ने कहा कि पृथ्वी की जैव-विविधता एवं प्राकृतिक सुंदरता का संरक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है, जिसे हमें अति शीघ्र करना है। वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण और संवर्धन के जरिए मानव जीवन को संकट से बचाया जा सकता है। भारतीय वन सेवा के श्री पी. श्रीनिवास, श्री संजय कुमार सिंह, श्री एस. मणिकन्दन जैसे अधिकारियों ने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्राण न्योछावर किए हैं। देश को भारतीय वन सेवा ने बहुत अधिकारी दिये हैं, जिन्होंने पर्यावरण के लिए अतुलनीय कार्य किए हैं। उनकी चर्चा बहुत सम्मान से की जाती है। उन सभी को आप अपना रोल मॉडल बनाएं एवं उनके दिखाए आदर्शों पर आगे बढ़ें।
राष्ट्रपति ने भारतीय वन अकादमी के विशेषज्ञों से अपेक्षा की कि जलवायु की आपातकालीन स्थिति को देखते हुए प्रशिक्षार्थियों के पाठ्यक्रम में यथोचित संशोधन करने पर विचार करें। विश्व के कई भागों में वन संसाधनों की क्षति बहुत तेजी से हुई है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी की मदद से हम क्षति-पूर्ति तेज गति से कर सकते हैं। विभिन्न विकल्पों का आकलन करके भारत की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप समाधान विकसित करने की आवश्यकता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि विकास-रथ के दो पहिये होते हैं – परंपरा और आधुनिकता। आज मानव समाज पर्यावरण संबंधी कई समस्याओं का दंश झेल रहा है। इसके प्रमुख कारणों में विशेष प्रकार की आधुनिकता है, जिसके मूल में प्रकृति का शोषण है। इस प्रक्रिया में पारंपरिक ज्ञान को उपेक्षित किया जाता है। जनजातीय समाज ने प्रकृति के शाश्वत नियमों को अपने जीवन का आधार बनाया है। जनजातीय जीवन शैली मुख्यतः प्रकृति पर आधारित होती है। इस समाज के लोग प्रकृति का संरक्षण भी करते हैं। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सदियों से जनजातीय समाज द्वारा संचित ज्ञान के महत्व को समझा जाए और पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए उसका उपयोग किया जाए।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय वन सेवा के सभी अधिकारियों को भारत के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं संवर्धन ही नहीं करना है, बल्कि परंपरा से संचित ज्ञान का मानवता के हित में उपयोग करना है। आधुनिकता एवं परंपरा का समन्वय करके वन संपदा की रक्षा करनी है तथा वनों पर आधारित लोगों के हितों को आगे बढ़ाना है। जब भी आप किसी दुविधा में हों, तब आप संविधान के मूल्यों और भारत के लोगों के हितों को ध्यान में रख कर फैसला लें।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी के दीक्षांत समारोह के अवसर पर कहा कि यह समारोह हमारे राष्ट्रीय वन धरोहर के संरक्षण और प्रबंधन के क्षेत्र में नए योग्य नेतृत्व का उत्थान करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। भारतीय वन्य जीवन और वन्यजीव अध्ययन में उत्कृष्टता के लिए एक प्रमुख संस्था के रूप में, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी ने अपने क्षेत्र में अत्यधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस संस्था ने वन्य जीवन के प्रबंधन, और संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के मानकों को स्थापित किया है और नए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखंड, हिमालय की गोद में बसा हुआ है, जो इसे प्राकृतिक सौंदर्य की एक अतुलनीय धरोहर प्रदान करता है। उत्तराखंड अपनी समृद्ध और विविध वन संपदा के लिए जाना जाता है। हमारे राज्य की प्रमुख संपत्ति इसके वन हैं, जो बहुत समृद्ध जैव विविधता का घर हैं। इसके अतिरिक्त, उत्तराखंड जड़ी-बूटियों और सुगंधित पौधों की कई दुर्लभ प्रजातियों का घर है। उत्तराखण्ड के आम जन मानस वनों को देवतुल्य स्थान देते हुए इन्हें पूजते हैं, वास्तव में वनसंरक्षण के मामले में हमारा राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। भारतीय वन सेवा एक सम्मानित सेवा है जिसके साथ राष्ट्रसेवा की गौरवशाली परंपरा जुड़ी है। पश्चिमी घाट के घने जंगलों से लेकर विशाल हिमालय तक, सुंदरवन के मैंग्रोव क्षेत्रों से लेकर राजस्थान की मरुभूमि तक, आप अनेक विविधतापूर्ण स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को उस ज्ञान, कौशल और मूल्यों से परिपूर्ण किया गया होगा, जिसके बल पर वे प्रत्येक परिस्थिति में हर कसौटी पर खरे उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि वानिकी पेशेवरों के रूप में, हमारे इन अधिकारियों का एक महत्वपूर्ण चरण आरंभ होने जा रहा है। जहां उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश और सिक्किम जैसे राज्यों के विषम क्षेत्रों में वनाग्नि और बाढ़ जैसी आपदाओं से निपटने की चुनौतियाँ सामने होंगी। इनका सामना केवल तकनीकी विशेषज्ञता के बल पर नहीं, बल्कि तकनीकी लचीलेपन, बेहतर अनुकूलन क्षमता और संरक्षण के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के द्वारा ही किया जा सकता है। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके भारतीय वन सेवा सभी अधिकारी राष्ट्र की पारिस्थितिक सुरक्षा की रक्षा करने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों की सामाजिक-आर्थिक आवश्यकताओं तथा संरक्षण की अनिवार्यताओं को संतुलित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, वन महानिदेशक और विशेष सचिव जितेन्द्र कुमार, इंदिरा गॉधी राष्ट्रीय वन अकादमी के निदेशक जगमोहन शर्मा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

'पतंजलि' आयुर्वेद को जमकर लताड़ लगाई: एससी

'पतंजलि' आयुर्वेद को जमकर लताड़ लगाई: एससी 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर औपचारिकता पूरी करने के लिए पतंजलि आयुर्वेद की ओर से अपनी दवा कोरोनिल को कोरोना से निजात की औषधि बताएं जाने के प्रचार पर कोने में दिए गए छोटे से माफीनामे को मंजूर नहीं करते हुए अदालत द्वारा एक बार फिर से पतंजलि आयुर्वेद को जमकर लताड़ लगाई गई है। अदालत ने अखबारों में छपे पतंजलि आयुर्वेद के माफी नामे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आपके विज्ञापन तो इस माफ़ीनामे से बड़े होते हैं। मंगलवार को पतंजलि आयुर्वेद की ओर से अपनी दवा कोरोनिल को कोरोना से निजात दिलाने वाली औषधि बताएं जाने का प्रचार करने पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक बार फिर से पतंजलि आयुर्वेद को जमकर लताड़ लगाई गई है। अदालत ने इस मामले में पतंजलि आयुर्वेद और बाबा रामदेव से कहा था कि वह भ्रामक विज्ञापन मामले को लेकर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे। इससे पहले बाबा रामदेव और पतंजलि के महाप्रबंधक आचार्य बालकृष्ण ने जब हाथ जोड़कर अदालत में माफी मांगी थी तो कोर्ट ने उसे खारिज करते हुए कहा था कि वह सार्वजनिक रूप से अपने किए के लिए माफी मांगे। लेकिन मंगलवार को जब अदालत में बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की पेशी हुई तो बेंच ने सवाल उठाया कि आखिर माफीनामा बीते दिन ही क्यों प्रकाशित कराया गया है? इसके अलावा अदालत ने यह भी सवाल उठाया है कि क्या आपका माफीनामा उतने बड़े ही आकर में छपा है? जितने बड़े कंपनी के विज्ञापन होते हैं। इस पर पतंजलि आयुर्वेद के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि इस माफीनामे में सुप्रीम कोर्ट में वकीलों की पेशी के बाद भी प्रेस कांफ्रेंस करने और विज्ञापन में गलत दावा करने पर माफी मांगी गई है।  सुप्रीम कोर्ट की ओर से विज्ञापन और माफीनामे के साइज के लेकर सवाल उठाया गया तो उन्होंने कहा कि इसके प्रकाशन में 10 लाख रुपए का खर्च आया है। अदालत ने अब इस मामले को लेकर आगामी 30 अप्रैल को सुनवाई करने के लिए कहा है। अदालत ने बाबा रामदेव एवं बालकृष्ण से कहा है कि पतंजलि आयुर्वेद के माफीनामे को हाईलाइट करके पब्लिश्ड कराया जाए।

बुधवार, 17 अप्रैल 2024

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देशभर में भीषण गर्मी पड़ने की भविष्यवाणी की है। IMD ने अगले 5 दिनों में ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, कोंकण, सौराष्ट्र और कच्छ, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है।
IMD ने बताया कि 16 से 20 अप्रैल के दौरान ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। मंगलवार-बुधवार के दौरान उत्तरी कोंकण, सौराष्ट्र और कच्छ; बुधवार-गुरुवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और मंगलवार-गुरुवार के दौरान तेलंगाना में हीटवेव की भविष्यवाणी की गई है।
इसके अलावा, मौसम ब्यूरो ने अपडेट किया कि मंगलवार-शनिवार तक गंगीय पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, रायलसीमा में गर्म मौसम रहने की संभावना है। वही, मंगलवार-बुधवार को तटीय कर्नाटक, केरल और माहे; मंगलवार-गुरुवार तक गुजरात के तटीय इलाके; गुरुवार-शनिवार के दौरान कोंकण और गोवा में मौसम गर्म रहने की उम्मीद है।
मध्य महाराष्ट्र में मंगलवार-गुरुवार के दौरान और ओडिशा में बुधवार-शनिवार के दौरान रात को मौसम अधिक गर्म रहेगा। अप्रैल की शुरुआत में पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में गर्मी की लहर की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। गर्मी का दौर सबसे अधिक ओडिशा, गांगेय पश्चिम बंगाल, झारखंड, विदर्भ, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में महसूस किया गया है।
आईएमडी ने लोगों को गर्मी के संपर्क से बचने के लिए हल्के और ढीले सूती कपड़े पहनने, सिर ढकने, टोपी या छाता का उपयोग करने की सलाह दी है।

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

2030 तक मलबा रहित अंतरिक्ष का मिशन रखा

2030 तक मलबा रहित अंतरिक्ष का मिशन रखा 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। अंतरिक्ष (स्पेस) को लेकर भारत का बहुत बड़ा प्लान है। भारत की स्पेस एजेंसी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अगले 6 साल यानी 2030 तक मलबा रहित अंतरिक्ष का मिशन रखा है। इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत का लक्ष्य 2030 तक मलबा मुक्त अंतरिक्ष की उपलब्धि हासिल करने का है। 
यहां 42वीं अंतर-एजेंसी अंतरिक्ष मलबा समन्वय समिति (आईएडीसी) की वार्षिक बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जहां तक ​​आने वाले दिनों के लिए अंतरिक्ष अन्वेषण और अंतरिक्ष उपयोग का सवाल है तो इसरो के पास एक बहुत ही स्पष्ट योजना है। सोमनाथ अंतरिक्ष विभाग के सचिव भी हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत के इरादों या पहल में से एक है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन संचालित किए जाएं, ताकि अंतरिक्ष की स्थिरता सुनिश्चित की जा सके। मैं आज इस पहल को एक घोषणा बनाना चाहता हूं, संभवतः आने वाले दिनों में इस पर चर्चा और बहस हो सकती है।’’ सोमनाथ ने कहा, "इस पहल का लक्ष्य 2030 तक सरकारी और गैर-सरकारी सहित सभी भारतीय अंतरिक्ष माध्यमों के जरिए मलबा मुक्त अंतरिक्ष मिशन हासिल करना है।" उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान में, हमारी कक्षा में 54 अंतरिक्ष यान हैं, साथ ही काम न कर रहीं वस्तुएं भी हैं।’’  इसरो प्रमुख ने कहा, "हम वहां बहुत सावधानी से कार्रवाई करते रहे हैं, जहां भी कक्षा से अलग होने पर अंतरिक्ष वस्तुओं का निपटान करना या उनकी सक्रिय भूमिका को खत्म करना संभव है। इन्हें एक सुरक्षित स्थान पर लाना उन महत्वपूर्ण विषयों में से एक है, जिस पर हम कार्रवाई करते रहे हैं।" सोमनाथ ने यह भी कहा कि इसरो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि भविष्य में उसके द्वारा प्रक्षेपित किए जाने वाले सभी अंतरिक्ष यान के लिए यह सुनिश्चित करने के वास्ते कार्रवाई की जाए कि वह अपने काम को अंजाम देने के बाद कक्षा से बाहर निकले और उसे सुरक्षित स्थान पर भी लाया जाए। 
भारत द्वारा 2035 तक अपना स्वयं का अंतरिक्ष स्टेशन 'भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन' स्थापित करने की योजना के बारे में सोमनाथ ने कहा कि इसरो उस कक्षा को देखेगा, जहां उन कक्षाओं के दायरे में अधिक अंतरिक्ष स्टेशन आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अंतरिक्ष में निरंतर मानव उपस्थिति के लिए इस क्षेत्र को संरक्षित किया जाना चाहिए।"

सोमवार, 15 अप्रैल 2024

सीएम की हिरासत को 23 तक के लिए बढ़ाया

सीएम की हिरासत को 23 तक के लिए बढ़ाया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आफत में राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। निचली अदालत ने मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत के चलते अब अरविंद केजरीवाल को 23 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में ही रहना पड़ेगा।  उल्लेखनीय है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल तक के लिए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा गया था। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्री के मामले में 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था। 22 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में जब अरविंद केजरीवाल की पेशी हुई थी तो अदालत ने 28 मार्च तक केजरीवाल को ईडी की रिमांड पर भेज दिया था।

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

आज मनाया जाएगा 'ईद-उल-फितर' का पर्व

आज मनाया जाएगा 'ईद-उल-फितर' का पर्व 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई बड़े शहरों के हिस्सों में आया शव्वाल महीने का चांद नजर आ गया है। बुधवार शाम करीब सवा सात बजे ईद के चांद का दीदार हुआ। गुरूवार 11 अप्रैल को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद का चांद दिखने के बाद सभी देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी है। केरल, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में ईद-उल-फितर का त्यौहार बुधवार को मनाया जा रहा है। जबकि, देश के अन्य हिस्सों में यह बृहस्पतिवार को मनाया जाएगा।

पीएम मोदी ने दी ईद की मुबारकबाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देशवासियों को ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी और सभी लोगों के खुश और स्वस्थ रहने की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं। मैं कामना करता हूं कि यह अवसर करुणा, एकजुटता और शांति की भावना को और फैलाए। सभी लोग खुश और स्वस्थ रहें। ईद मुबारक।”

भाईचारे का त्योहार है ईद

ईद का त्योहार खुशियों और भाईचारे का त्योहार है। इस दिन मुस्लिम लोग सुबह ईद की नमाज पढ़ते हैं। इसके बाद एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दी जाती है। इसके साथ ही एक दूसरों के घर जाकर मुंह मीठा भी किया जाता है। मीठे में ईद के दिन के लिए खास सेवइयां, खीर और तरह-तरह के स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं।

क्या है ईद उल फितर ?

ईद उल फितर को अरबी और एशियाई देशों में ईद अल फ़ितर के नाम से जाना जाता है। यह दुनिया भर के सभी मुसलमानों का सबसे प्रमुख और खास त्योहार है। ईद-उल-फितर रमजान ए पाक महीने के पूरे होने की खुशी में मनाई जाती है। यह त्योहार रोजे की समाप्ति का प्रतीक माना जाता है। ईद अल फितर उन सभी रोजेदारों के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम है जिन्होंने रमजान के पाक महीने के दौरान रोजे रखे थे।

ईद उल फितर मनाने की शुरूआत कैसे हुई ?

माना जाता है कि 624 ईस्वी में पहली बार ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया था और यह ईद पैगंबर मुहम्मद ने मनाई थी। इस ईद को ईद उल-फितर के नाम से जाना जाता है। ईद उल-फितर को मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन पैगंबर हजरत मुहम्मद बद्र की लड़ाई से विजयी हुए थे तब लोगों ने पैगंबर की विजय पर खुशी में आपस में मिठाइयां बांटीं और विभिन्न प्रकार के पकवान बनाए।

सोमवार, 8 अप्रैल 2024

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकार की ओर से पियक्कड़ों के लिए बड़ी चेतावनी जारी करते हुए उन्हें कोटा इकट्ठा करने का मौका दिया है। सरकार ने राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों में राजधानी के दारू के ठेके बंद रहेंगे। दिल्ली सरकार की ओर से राजधानी में 'ड्राई डे' की लिस्ट जारी करते हुए 11 अप्रैल को ईद उल फितर, 17 अप्रैल को रामनवमी, 21 अप्रैल को महावीर जयंती, 23 अप्रैल को बुद्ध पूर्णिमा और 17 जून को ईद उल जुहा के पर्व के चलते राजधानी में दारू के ठेके बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया है कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग के चलते 24 अप्रैल की शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल की शाम 6:00 बजे तक और फिर 4 जून को मतगणना वाले दिन राजधानी के भीतर 'ड्राई डे' रहेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी की जमानत याचिका खारिज 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के दौरान जमानत याचिका खारिज करने का फैसला सुनाया है। 
सोमवार को राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की विधायक बेटी के कविता की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। बीआरएस की विधायक के कविता ने अपने बेटे की स्कूल परीक्षाओं को आधार बनाते हुए अदालत के सामने याचिका दाखिल का अंतरिम जमानत मांगी थी। इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट द्वारा दिल्ली शराब घोटाला कि आरोपी के कविता की अंतरिम जमानत याचिका पर 4 अप्रैल को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज अदालत खुलते ही कोर्ट ने बीआरएस विधायक के कविता की जमानत अर्जी खारिज करने का फैसला सुनाया है।

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल

कार दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, 8 घायल 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। पूर्वी म्यांमार के शान प्रान्त में कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। अग्निशमन सेवा विभाग के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना शान प्रान्त के ताउन्ग्यी टाउनशिप के पास रविवार को स्थानीय समयानुसार शाम करीब सात बजे उस समय हुई, जब एक 22-पहिए वाले ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और वह टौंगयी-अयेथरयार सड़क से नीचे की ओर आने के दौरान कार से टकराया गया। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

अमेजन ने नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन ने मार्केट में अपना नया शॉपिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जिसका नाम Bazaar है। यह अफोर्डेबल प्रोडक्ट के लिए स्पेशल स्टोर होगा। जिसमें कपड़े, बैग, होम एप्लाइसेंस, सस्ते गैजेट आदि को खरीदा जा सकेगा और इसका सीधा मुकाबाला ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Meesho, Flipkart और Reliance के Ajio से होगा। इससे मीशो के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। दरअसल, मीशो को सस्ते सामान बेचने के लिए जाना जाता है, तो वहीं अमेजन भी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचकर मीशो को कॉम्प्टीशन दे सकता है।
Amazon Bazaar पर नॉन ब्रांडेड कपड़े, होम एप्लाइंसेंस और अन्य लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट को लिस्टेड किया जाएगा, जिनकी कीमत काफी कम होगी। अभी इस सेगमेंट में Meesho की मजबूत पकड़ है और कंपनी मीशो को पीछे छोड़कर इस सेगमेंट की किंग बनना चाहती है। बता दें कि Meeso ने कुछ ही समय में एक बड़ा यूजरबेस तैयार कर लिया है।
बता दें कि एक महीने पहले इस प्लेटफॉर्म की जानकारी सामने आई थी। जहां बताया गया था कि यह वर्टिकल नॉन ब्रांडेड आइटम के लिए तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर कपड़े, हैंडबैग, जूते, ट्रेडिशनल और वेस्टर्न ड्रेस को लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही यहां डेकोरेशन का भी सामान भी लिस्टेड किया जाएगा। बाजार एक स्पेशल स्टोर है। मतलब, कोई अलग से ऐप नहीं लॉन्च किया गया है। इस स्टोर को ऐमजॉन ऐप के अंदर ही एक्सेस किया जा सकेगा।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

गोकर्ण जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 8 यात्री गंभीर

गोकर्ण जा रही बस पलटी, 4 की मौत, 8 यात्री गंभीर 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। सवारियों को लेकर गोकर्ण जा रही प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। हादसा होते ही मौके पर बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। घायल हुए 30 लोगों में से 8 की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। रविवार को बेंगलुरु से चलकर गोकर्ण जा रही एक प्राइवेट बस होलालाकेरे शहर के पास हादसे का शिकार हो गई है। 
यात्रियों को लेकर जा रही यह बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही बस के भीतर बैठे यात्रियों में बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। सवारियों की चीख-पुकार को सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस भी राहत टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल पर जमा लोगों की सहायता से बस में फंसे लोगों को निकाल कर अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया है। जख्मी हुए 30 से भी ज्यादा लोगों में 8 सवारी की हालत गंभीर होना बताई जा रही है। अंजनेय मंदिर के पास हुई इस दुर्घटना के लिए स्थानीय लोगों द्वारा गलत तरीके से किए गए सड़क निर्माण को दोषी ठहराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस स्थान पर आज यह बड़ी दुर्घटना हुई है। उस इलाके में पिछले काफी दिनों से लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। जिनके लिए गलत तरीके से किया गया सड़क का निर्माण जिम्मेदार है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024

यूपीआई से बैंक खातों में रुपये जमा करा सकेंगे

यूपीआई से बैंक खातों में रुपये जमा करा सकेंगे 

कविता गर्ग 
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यूपीआई (एकीकृत भुगतान इंटरफेस) की बढ़ती लोकप्रियता और स्वीकार्यता को ध्यान में रखते हुए इस पर उपलब्ध सुविधाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत अब ग्राहक यूपीआई के माध्यम से भी बैंक खातों में रुपये जमा करा सकेंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पहली द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए कहा कि बैंकों द्वारा लगाई गईं नकदी जमा मशीनें (सीडीएम) बैंक शाखाओं पर नकदी-हैंडलिंग भार को कम करते हुए ग्राहक सुविधाओं को बढ़ाती हैं। नकद जमा की सुविधा वर्तमान में केवल डेबिट कार्ड के उपयोग के माध्यम से उपलब्ध है।  यूपीआई की लोकप्रियता और स्वीकार्यता को देखते हुए तथा एटीएम पर कार्ड-रहित नकदी निकासी के लिए यूपीआई की उपलब्धता से देखे गए लाभों को ध्यान में रखते हुए अब यूपीआई के उपयोग के माध्यम से नकद जमा की सुविधा प्रदान करने का प्रस्ताव है। इस संबंध में आवश्यक निर्देश शीघ्र ही जारी किए जाएंगे। दास ने बताया कि वर्तमान में यूपीआई से भुगतान बैंक के यूपीआई ऐप के माध्यम से बैंक खाते को लिंक करके या किसी तीसरे पक्ष के यूपीआई एप्लिकेशन का उपयोग करके किया जा सकता है। हालांकि पीपीआई (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स) के लिए वही सुविधा उपलब्ध नहीं है। पीपीआई का उपयोग वर्तमान में केवल पीपीआई जारी करने वाले के एप्लिकेशन का उपयोग करके यूपीआई लेनदेन करने के लिए किया जा सकता है। पीपीआई ग्राहकों को और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए अब तीसरे पक्ष के यूपीआई के इस्तेमाल के माध्यम से पीपीआई को जोड़ने की अनुमति देने का प्रस्ताव है। इससे पीपीआई धारक बैंक खाताधारकों की तरह यूपीआई भुगतान करने में सक्षम होंगे। आरबीआई गवर्नर ने बताया कि अधिक उपयोग के मामलों और अधिक भाग लेने वाले बैंकों के साथ खुदरा और थोक क्षेत्रों में सीबीडीसी पायलट परियोजना चल रही है। इसे आगे भी जारी रखते हुए गैर-बैंक भुगतान प्रणाली ऑपरेटरों को सीबीडीसी वॉलेट की पेशकश करने और सीबीडीसी-खुदरा को उपयोगकर्ताओं के एक बड़े वर्ग के लिए लगातार सुलभ बनाने का प्रस्ताव है। इसे और सुविधाजनक बनाने के लिए तंत्र में आवश्यक बदलाव किए जाएंगे।

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया

रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया 

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को दवा की कीमतों में वृद्धि का दावा करने वाली मीडिया रिपोर्टों को ‘झूठा, भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण’ बताया।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अप्रैल से दवाओं की कीमतें 12 फीसदी तक बढ़ जाएंगी, जिसका असर 500 से ज्यादा दवाओं पर पड़ेगा।
मंत्रालय ने कहा, ”निर्धारित दवाओं की ज्यादातर कीमतें थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) द्वारा सालाना संशोधित की जाती हैं।”
मंत्रालय ने कहा, “डब्ल्यूपीआई में 0.00551 प्रतिशत की वृद्धि के आधार पर, 782 दवाओं के लिए मौजूदा अधिकतम कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा, जबकि 54 दवाओं में 0.01 रुपये (एक पैसा) की मामूली बढ़ोतरी होगी।”
इन 54 दवाओं की अधिकतम कीमत 90 रुपये से लेकर 261 रुपये तक है। दवा मूल्य नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ) 2013 के प्रावधानों के अनुसार, डब्ल्यूपीआई वृद्धि मुनासिब अधिकतम वृद्धि है और निर्माता अपनी दवाओं में इस मामूली वृद्धि का लाभ उठा भी सकते हैं और नहीं भी।
इस तरह, वित्त वर्ष 2024-25 में डब्ल्यूपीआई के आधार पर दवाओं की कीमत में लगभग कोई बदलाव नहीं होगा। मंत्रालय ने कहा, “कंपनियां अपनी दवाओं की अधिकतम कीमत के आधार पर अपने अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) को समायोजित करती हैं।
जीएसटी को छोड़कर एमआरपी अधिकतम कीमत से कम कोई भी कीमत हो सकती है।” संशोधित कीमतें 1 अप्रैल से लागू होंगी। संशोधित कीमतों का विवरण एनपीपीए की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बता दें कि, झारखंड के कई न्यूज पोर्टलों ने भी बगैर तथ्यों की जांच किये, इस खबर को काफी प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था। ऐसा करना कतई उचित नहीं है।

भारत: आईएमडी ने बारिश व लू की भविष्यवाणी की

भारत: आईएमडी ने बारिश व लू की भविष्यवाणी की

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश और लू की भविष्यवाणी की है। 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक पूर्वी और प्रायद्वीपीय भारत के हिस्सों में हीटवेव की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। कर्नाटक और तटीय आंध्र प्रदेश में 4 अप्रैल को हीटवेव की स्थिति का अनुभव होने की संभावना है, जबकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में अलग-अलग स्थानों पर भी इस अवधि के दौरान हीटवेव की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। वहीं राजधानी दिल्ली में बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है।
दिल्ली में बुधवार की सुबह न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने शहर के हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, शहर में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। विभाग के मुताबिक, आर्द्रता का स्तर 63 फीसदी दर्ज किया गया। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 155 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में रहा। एक्यूआई को शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।
तेलंगाना के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर सात-नौ अप्रैल तक तेज हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केन्द्र (आईएमडी) ने बुधवार को बताया कि तेलंगाना का अधिकतम तापमान अगले चार दिनों में दो-तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ने का अनुमान है। इसी अवधि के दौरान मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं। तेलंगाना में पिछले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क रहा। राज्य के आदिलाबाद और निजामाबाद जिले में मंगलवार को अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। कई जिलों में दिन का तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक रहेगा। बुधवार को राज्य के कई जिलों में लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं उत्तरी बंगाल के कुछ इलाकों में बुधवार और गुरुवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की तरफ जताई गई है।
केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने और शाम को गरज के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश/हिमपात या फिर गरज के साथ बौछार होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। प्रदेश में पांच अप्रैल को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हिमपात हो सकती है। उसके बाद छह से 10 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया गया है। प्रदेश में खराब मौसम के मद्देनजर किसानों को तीन और पांच अप्रैल को कृषि कार्य बंद करने की सलाह दी गयी है। बादल छाये रहने के साथ प्रदेश में तापमान में सुधार हुआ और कश्मीर घाटी में तापमान सामान्य से ऊपर रहा है।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

पीएम ने विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया

पीएम ने विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर में आयोजित विजय शंखनाद रैली में प्रतिभाग किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड में ये मेरी पहली चुनावी सभा है। अब मैं तय नहीं कर पा रहा हूं कि यह प्रचार सभा है या विजय सभा। वहीं मोदी ने कहा कि मैं जब भी उत्तराखंड की पवित्र धरती पर आता हूं खुद को बहुत धन्य महसूस करता हूं, इसलिए ही मेरे दिल की गहराई से एक बात निकली थी कि देवभूमि के ध्यान से ही मैं सदा धन्य हो जाता हूं।
पीएम मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जो ये आप धूप में तप रहे हैं, मैं आपकी यह तपस्या बेकार नहीं जाने दूंगा, इसे मैं विकास कर लौटाऊंगा, आपके इस प्रेम का मैं आभारी हूं।” उन्होंने कहा कि “देवभूमि का ये आशीर्वाद मेरी यह बहुत बड़ी पूंजी है। देवभूमि के हर एक गांव से मुझे जो ये आपका प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है, मैं इसके लिए आपका बहुत-बहुत आभारी हूं।” नरेंद्र मोदी ने कहा कि “ये जनसभा ऐसे क्षेत्र में हो रही है, जिसे मिनी इंडिया कहा जाता है।
वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि “देवभूमि उत्तराखंड के प्रति भाजपा का जो प्रेम है, जो अपनत्व है, वो जग जाहिर है। हमें उत्तराखंड को विकसित बनाना है, सबसे आगे लेकर जाना है और इसके लिए केंद्र की भाजपा सरकार कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही है।” उन्होंने कहा कि “यहां की पांच लाख महिलाओं को निशुल्क उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया गया है। तीन लाख लोगों को स्वामित्व योजना के तहत जमीन के कागज सौंपे गए हैं।”

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

गृह मंत्रालय ने आईबी में बंपर भर्ती निकाली

गृह मंत्रालय ने आईबी में बंपर भर्ती निकाली

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन मौका है। ​गृह मंत्रालय ने इच्छुक लोगों के लिए आईबी में बंपर भर्ती निकाली है। बिना देरी किए इच्छुक लोग इस मौके का शानदार फायदा उठाएं और समय रहते आवेदन करें। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में नौकरी पाने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है। गृह मंत्रालय ने आईबी के तहत ACIO, JIO, SA और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो MHA की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आईबी भर्ती के तहत इन पदों के लिए आवेदन शुरू हो गई है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर ने ACIO, JIO, SA और अन्य पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जो उम्मीदवार लंबे समय से इंटेलिजेंस ब्यूरो के माध्यम से निकली सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छा मौका है।
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन भेजकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए विज्ञापन रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 60 दिन बाद की है। उम्मीदवारों को जारी नोटिफिकेशन को अच्छे से पढ़ लेना चाहिए।
इस भर्ती के माध्यम से ऑर्गेनाइजेशन में 660 पदों को भरा जाएगा। 

ये पद इस प्रकार हैं...

ACIO-I एग्जीक्यूटिव: 80 पद
ACIO-II एग्जीक्यूटिव: 136 पद
JIO-I एग्जीक्यूटिव: 120 पद
JIO-II एग्जीक्यूटिव: 170 पद
SA एग्जीक्यूटिव: 100 पद
JIO-II टेक्नोलॉजी: 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क: 3 पद
JIO-I/MT: 22 पद
हलवाई-कम-कुक: 10 पद
केयरटेकर: 5 पद
पीए: 5 पद
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 1 पद

उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए। तभी ने आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।
जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के लिए होता है, तो उन्हें पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। इसके बारे में विस्तार से उम्मीदवार नीचे दिए गए नोटिफिकेशन पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

रविवार, 31 मार्च 2024

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

एलपीजी सिलेंडर पर ₹300 की छूट मिलती रहेगी

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। आगामी एक अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (पीएमयूवाई) से जुड़ा है। दरअसल, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी। बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी। लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा।
बता दें कि लाभार्थी वर्ग को एक साल में 12 रिफिल प्रोवाइड की जाती है। इसके तहत 300 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी सीधे पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इस तरह, सामान्य ग्राहकों के मुकाबले उज्जवला लाभार्थियों को सिलेंडर 300 रुपये सस्ता मिलता है। बता दें कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार का कुल खर्च 12,000 करोड़ रुपये होगा।

2016 में हुई शुरुआत
ग्रामीण और वंचित गरीब परिवारों को ध्यान में रखकर सरकार ने मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की। इस योजना के 1 मार्च, 2024 तक 10.27 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं। बता दें कि भारत अपनी एलपीजी आवश्यकता का लगभग 60 प्रतिशत आयात करता है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के उपभोक्ताओं की औसत एलपीजी खपत 2019-20 में 3.01 रिफिल से 29 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 के लिए आनुपातिक रूप से 3.87 रिफिल (जनवरी 2024 तक) हो गई है।

जानिए नियम/पात्रता
प्रधानमंत्री उज्जवल योजना का लाभ 18 साल के ऊपर की महिला उठा सकती है। इसके तहत कुल तीन सिलेंडर फ्री में दिए जाते हैं। इसका लाभ उन्हें मिलता है जिनके घर में पहले से कोई भी गैस कनेक्शन ना हो।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी या फिर गरीब वर्ग में आने वाली महिलाएं भी इसके लिए अप्लाई कर सकती है।
BPL परिवार से जुड़ी महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं।इसमें आधार कार्ड, राशन कार्ड, बीपीएल कार्ड, बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक की फोटोकॉपी, आयु प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत रहती है। इस योजना का फायदा उठाने के लिए बैंक अकाउंट भी होना चाहिए। बैंक अकाउंट को आधार से लिंक होना चाहिए।

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया

भारतीय नौसेना ने 23 नागरिकों को रेस्क्यू किया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू किया है। अरब सागर में समुद्री लुटेरों ने उनका अपहरण कर लिया था। वे ईरान से आ रहे थे।भारतीय नौसेना द्वारा रेस्क्यू किए जाने के बाद पाकिस्तानी नागरिकों ने कहा कि ‘अब हम आजाद हैं।’ उन्होंने नौसेना का धन्यवाद दिया और ‘इंडिया जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।नौसेना ने पाकिस्तानी नागरिकों का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी नाव पर सुरक्षित नजर आ रहे हैं।
वे FV AI Kambar 786 नाम का नाव लेकर ईरान से निकले थे। लेकिन अरब सागर में उन्हें समुद्री डाकुओं ने घेर लिया था। नौसेना ने 9 हथियारबंद लुटेरों को गिरफ्तार भी किया है, जिन्होंने जहाज को हाईजैक कर लिया था। नौसेना ने बताया कि ईरानी फिशिंग शिप AI Kambar 786 की हाईजैकिंग को लेकर 28 मार्च को जानकारी मिली थी। पता चला था कि समुद्री डाकुओं ने यमन के दक्षिण पश्चिम सोकोत्रा से 90 समुद्री मील पर हाईजैकिंग को अंजाम दिया था। इसके बाद नौसेना ने दो नौसैन्य जहाजों के साथ #maritimesecurityoperations के रूप में एक ऑपरेशन लॉन्च की।
एक सफलतापूर्वक ऑपरेशन में नौ समुद्री डाकुओं को गिरफ्तार करने सहित 23 पाकिस्तानी नागरिकों को रेस्क्यू कर लिया गया। हाईजैक किए गए जहाज को आईएनएस त्रिशुल के साथ मिलकर आईएनएस सुमेधा ने इंटरसेप्ट किया। 12 घंटे की जद्दोजहद के बाद आखिरकार लुटेरों ने सरेंडर कर दिया, जिससे पाकिस्तानी नागरिकों की जान बच सकी‌। नौसेना ने एक बयान में कहा कि उन्हें सुरक्षित रूप से रेस्क्यू कर लिया गया।

रैली में 45 मिनट तक जमकर गरजे 'पीएम'

रैली में 45 मिनट तक जमकर गरजे 'पीएम' 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। इस बार भी चुनावी हवा का रुख पश्चिम यूपी ही तय करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का बिगुल मेरठ से ही फूंक गए। आज मेरठ में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री 45 मिनट तक जमकर गरजे। मेरठ की क्रांतिधरा से पीएम मोदी ने एनडीए के पूरे कुनबे के साथ चुनावी आगाज कर दिया। इस दौरान प्रधानमंंत्री ने पक्ष-विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। वह जाते-जाते मेरठ की जनता को एक जरूरी काम भी बता गए।
इस बार के चुनाव में हालांकि 2019 के मुकाबले तस्वीर काफी अलग है। तब सपा, बसपा और रालोद का गठबंधन था। इस बार सपा और कांग्रेस का गठबंधन है। रालोद अब एनडीए का हिस्सा है। बसपा अकेले चुनावी रण में है। वहीं आज रैली के जरिए प्रधानमंत्री ने पश्चिमी यूपी की सात लोकसभा सीटों को साधने का पूरा प्रयास किया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की भारत माता की जय और राम-राम से शुरुआत करते हुए कहा कि मेरठ की ये धरती क्रांति और क्रांतिवीरों की धरती है। इस धरती पर बाबा औघड़नाथ धाम का आशीर्वाद है। इस धरती ने चौधरी चरण सिंह जैसे महान सपूत दिए हैं। हमारी सरकार को ऐसे महान सपूत को भारत रत्न देने का सौभाग्य मिला है। मैं चौधरी साहब को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं। बता दें कि पीएम मोदी की इस रैली को चौधरी चरणसिंह को समर्पित किया गया। रैली का नाम भी भारत रत्न चौधरी चरणसिंह गौरव समारोह रखा गया।
पीएम ने कहा कि मेरठ की धरती के साथ मेरा कुछ अलग ही रिश्ता है। आपको याद होगा 2014 में और 2019 में मैंने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत यहीं मेरठ से की थी। अब 2024 के चुनाव के पहली रैली मेरठ में ही हो रही है। 2024 का यह चुनाव फिर एक सरकार बनाने का चुनाव नहीं है? कौन सांसद बने? कौन न बने? इसका चुनाव नहीं है। 2024 का चुनाव विकसित भारत बनाने के लिए है।
मेरठ में जनसभा के मंच से पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यों की कीमत देश को आज तक चुकानी पड़ रही है। जब हमारे छोटे भाई जयंत चौधरी को संसद में चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की मांग करने के लिए बोलेने लगे तो उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। उनका अपमान किया गया। मैं मानता हूं कि ऐसे लोगों को उनके क्षेत्र के घर-घर में जाकर माफी मांगनी चाहिए। चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को परेशान किया गया। किसानों के हजारों रुपये गबन कर गए। चीनी मिलों को धड़ाधड़ बंद किया जा रहा था।किसानों के साथ जाे हेराफेरी होती थी वो हमने बंद कराई है। मिलों द्वारा समय पर भुगतान किया जा रहा है। हम किसानों को चीनी और गुड़ तक सीमित नहीं रखना चाहते। गन्ने से एथेनॉल बनाने पर तेजी से काम चल रहा है। पश्चिमी यूपी का यह क्षेत्र अब गन्ना बेल्ट की बजाय अब ऊर्जा की बेल्ट बनेगा।
पीएम ने पश्चिमी यूपी की लोकसभा सीटों एनडीए के प्रत्याशियों अरूण गोविल, डॉ. संजीव बालियान, चंदन चौहान का नाम लेकर इन्हें जिताने की अपील की और कहा कि कैसा भी मौसम हो, गर्मी कितनी भी हो लेकिन आप वोट डालने के लिए जरूर जाना, औरों को भी लेकर जाना।
उन्होंने अंत में रैली में आए लोगों को एक जरूरी टास्क भी दिया। उन्होंने कहा कि क्या आप मेरा एक काम करेंगे? यह चुनाव का काम नहीं है, यह मेरा पर्सनल काम है। विकसित भारत के लिए, बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए महिलाओं के सम्मान के लिए, नौजवानों के लिए, किसानों की समृद्धि के लिए, भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए आप मेरा एक काम करेंगे। ये काम बहुत छोटा सा है। आप घर-घर जाना और कहना कि मोदी मेरठ आए थे और आपको प्रणाम भेजा है। घर-घर मेरा प्रणाम पहुंचा दीजिए। इसके बाद भारत माता की जय के साथ अपना संबोधन समाप्त किया।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...