शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

आंतक के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा यूएसए

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के आंतक के खिलाफ अमेरिका फिर से जंग की तैयारी कर रहा है। इसके संकेत अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने दिए हैं। पीटीआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पेंटागन सचिव जॉन किर्बी ने कहा है कि अमेरिका को हक है कि वह अफगानिस्तान में ड्रोन स्ट्राइक जारी रखे। उन्होंने आगे कहा कि हमें अधिकार है कि हम आतंक से लड़ाई लड़ते हुए अपने राष्ट्र को सुरक्षित करें।  
पेंटागन की ओर से यह बयान उस समय जारी किया गया है। जब तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी जारी की है। दरअसल, अमेरिका के कुछ ड्रोन अफगानिस्तान के ऊपर उड़ते दिखाई दिए थे। इसके बाद तालिबान ने कहा कि अमेरिका दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसको लेकर अमेरिका को चेतावनी भी जारी की गई है। 

अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 4 की मौंत

भानु प्रताप उपाध्याय           
शामली। पटाखा फैक्ट्री का मालिक राशिद फरार। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में लगी पुलिस।
उत्तर प्रदेश के शामली के कस्बा कैराना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे तेज धमाका हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 4 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के वक्त फैक्ट्री में 12 मजदूर काम कर रहे थे।
शामली एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। फैक्ट्री मालिक राशिद अभी फरार है। राशिद के पास पटाखा बनाने का लाइसेंस है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। ​​​​​डीएम जसजीत कौर, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और एसएसपी अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन मजदूरों की मौत हुई है। उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
अफसरों ने बताया कि यह फैक्ट्री पानीपत का रहने वाला राशिद चला रहा है। पहले यहां कैराना के इकबाल की जंगल में अचार बनाने की फैक्ट्री थी। यह कई सालों से बंद पड़ी थी। इकबाल ने करीब डेढ़ महीने पहले राशिद को फैक्ट्री लीज पर दी थी। राशिद करीब 15 दिन से इसमें अवैध रूप से पटाखे बनवाने लगा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका हुआ तो फैक्ट्री भरभरा कर गिर गई।

जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया

अविनाश श्रीवास्तव       

बेगूसराय। पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशानिर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं।साथ ही रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता में औ सुधार करना है। 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन बरौनी रिफाइनरी में 30 सितंबर को लगभग 16.30 बजे टैंक 254 में फ्लैश फायर और टैंक की छत में आग लगने के परिदृश्य पर किया गया।

आग की सूचना मिलने पर, टैंक 254 के पास घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता का आंकलन करने के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया था।
सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट घटना नियंत्रक) के परामर्श से 16.40 बजे बड़ी आग के लिए सायरन बजाया गया और 16.49 बजे आपदा की घोषणा की गई तथा आपदा सायरन के माध्यम से सभी को इसकी सूचना दी गई।

ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई में आ गया। बिना किसी जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। आपातकालीन आपदा प्रबंधन घटना में बरौनी रिफाइनरी से अधिकारियों में मुख्य घटना नियंत्रक बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी संचालन) आरके झा, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएस और एचएसई), साइट हादसा नियंत्रक मोहित रस्तोगी, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे।

एमए चौधरी, महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) ने साइट-घटना-नियंत्रक (एसआईसी) के साथ समग्र संचालन का समन्वय किया। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 17.40 बजे नियंत्रित किया गया। स्थिति का जायजा लेने के बाद ऑल-क्लियर घोषित करने वाला स्ट्रेट रन सायरन बजाया गया। डी-ब्रीफिंग सत्र आपदा नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया और इसकी अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने की। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत संवादपूर्ण था।

वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोविड-19 सावधानियों के साथ आपदा ड्रिल आयोजित की गई। सुश्री मिस्त्री ने ड्रिल को उपयोगी बनाने के लिए ड्रिल से जुड़े सभी सक्रिय समूहों / टीमों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।

बिहार: पुत्र ने अपनी मां का गला रेतकर हत्या की

अविनाश श्रीवास्तव         
बेगुसराय। नावकोठी में गुरुवार को मां-बेटा के पवित्र रिश्ता को उस समय कलंकित कर दिया। जब पुत्र ने अपनी मां की हत्या गला रेतकर दिया। घटना नावकोठी वार्ड नंबर 2 की है। बताया जाता है कि कौशल्या देवी का अपने पुत्र से भूमि को लेकर लंबे अर्से से विवाद चल रहा था। मात्र 12 धूर जमीन को लेकर पुत्र ने हत्या की घटना को अंजाम देकर घर में ताला लगाकर फरार हो गया।

शुक्रवार को सुबह में पड़ोसियों ने बूढ़ी को देर तक नहीं देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बगल के दीवार पर चढ़कर कुछ लोगों ने कारण जानने का प्रयास किया तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने नावकोठी पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक खामश चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे का ताला को तोड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर धारदार हथियार का निशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही इस बूढ़ी के नाम से जमीन थी।

उसमें से किसी को 12 धूर जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर बेटे दामोदर दास से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन पुत्र दामोदर दास तथा उसका नाती करण को गांव में देखा गया। घटना के बाद दामोदर दास तथा करण फरार बताया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दामोदर दास तथा करण ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा।

छत्तीसगढ़: डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त होने को लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोसिएशन ने गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया।
रायपुर गृहमंत्री छत्तीसगढ़ शासन ताम्रध्वज साहू के पहल पर नगर सेना अग्निशमन एवं एसडीआरएफ के अधिकारियों को 18 वर्ष बाद अतिरिक्त प्रधान सेनानी विभागीय डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ है।ज्ञात हो कि सुरेश ठाकुर संभागीय सेनानी बिलासपुर को शासन द्वारा अतिरिक्त प्रधान सेनानी के पद पर पदोन्नत करते हुए संचालक अग्निशमन एवं एस डी आर एफ प्रशिक्षण केंद्र परसदा में आगामी आदेश पर्यंत प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ नगर सेना फायर एवं एसडीआरएफ के राजपत्रित अधिकारियों के एसोशियेशन ने आज दिनांक 01-10-2021 को गृह मंत्री से मिलकर गुलदस्ता भेंट कर कृतज्ञता ज्ञापित किया है।

अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के गांव लपराना की पानी की टंकी की पंद्रह दिनों से बंद विधुत आपूर्ति चालू कराने को लेकर कांंग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व में कांंग्रेसियों ने अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा।
ज्ञापन के माध्यम से काँग्रेसीयों ने बताया कि ग्राम पंचायत टपराना के लपराना मे स्थित जल निगम की टंकी की विधुत सप्लाई को खेतों की लाईन से जोडा गया है, जोकि जर्जर हालत में है। बारिश होते ही लगातार कई दिनों तक विधुत आपूर्ति ठप हो जाती है। जिस कारण जल निगम की टंकी से जुडे कई गांव लपराना, पीरखेडा, नयागांव आदि को प्रतिदिन स्वच्छ जल उपलब्धता सुनिश्चित नही हो पाती है। 
जल निगम की टंकी से जुडे गांव की जनसंख्या लगभग 11 हजार है। पानी की सूचारू रुप से आपूर्ति नही होने के कारण ग्रामीणों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड रहा है। 
काँग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने बताया कि पूरे जनपद में स्वच्छ जल की आपूर्ति को लेकर सिकायतें आती रहती हैं। अधिकतर ग्राम पंचायत में प्रधानो के पक्षपात के चलते लम्बे समय से बंद पडे हेण्डपम्प रिबोर नहीं हो पाये है। जिसके लिए जल निगम के द्वारा सीधे तोर पर नयें हेण्डपम्प लगवाये जाने चाहिए और पुराने हेण्डपम्पों को रिबोर कराया जाना चाहिए। ग्राम पंचायतों में ठेकेदारी प्रथा चालू है। जिसके चलते हेण्डपम्पों मे पूरा सामान नही डाला जाता है। प्रधान और सचिव मिलकर जनता के लिए जारी किए गए विकास कार्यों की निधि मे बंदरबांट करने पर लगे हुए हैं। यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा) ने बताया कि देहात में बहोत सारी ग्राम पंचायते आज भी विकास कार्यों से वंचित हैं।अधिकतर गांव व कस्बो मे गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था नही कराई गई है। ग्राम पंचायत म्यान कस्बा ,याहियापुर, रामनगर,मछरोली, आमवाली सहित सैकड़ों गाँव वर्तमान में गंदे पानी की मार झेल रहे हैं। गांव अब्दाननगर व ऊदपुर मे तालाब की भूमि पर अधिग्रहण किया गया है। जिसको कब्जा मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा कोई उचित कदम नही उठाया गया है। काँग्रेस पार्टी द्वारा इन सभी कार्यों को लेकर आवाज उठाने का कार्य किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालो मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी, प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा, किसान कांंग्रेस मण्डल अध्यक्ष ब्रजपाल राणा, किसान काँग्रेस जिलाध्यक्ष हितेंद्र खैवाल, अनूसूचित जिलाध्यक्ष लोकेश कटारिया, शामली ब्लॉक अध्यक्ष गय्यूर चौधरी, अरविंद झंझोट जिला सचिव , राहुल शर्मा, जिला सचिव अशवनी कौशिक हथछोया, संजीव आदि मौजूद रहे।

यूपी: परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर खुशी की लहर

अतुल त्यागी       
हापुड़। शासन के द्वारा हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने को लेकर छात्र-छात्राओं में थोड़ी खुशी की लहर। जिसके चलते 9वी और 11वीं क्लास में भी पंजीकरण की तिथि को बढ़ा दिया गया है। संस्थागत/व्यक्तिगत फार्म भरने की आखरी तिथि 22 सितंबर थी। लेकिन इस को बढ़ाकर 6 अक्टूबर तक कर दिया गया है। विलंब शुल्क ₹100 प्रति छात्र 13 अक्टूबर तक कर दिया गया है। संशोधन करने की तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित की गई है।हाई स्कूल संस्थागत सोलह ₹500 व्यक्तिगत ₹700 इंटरमीडिएट संस्थागत ₹600 व्यक्तिगत ₹800शासनादेश अनुसार निर्धारित है।

नकवी ने आंतरिक कलह को लेकर कटाक्ष किया

अकांंशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस में आंतरिक कलह को लेकर शुक्रवार को कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि ‘परिवार’ ने ‘पंजे’ को अपनी ‘निजी संपत्ति’ बनाने की कोशिश में पार्टी को पंगु बना दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कापिल सिब्बल के ताजा बयान और फिर उनके आवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद विपक्षी पार्टी में एक बार फिर कलह शुरू हो गई है। जी23’ के कई नेताओं ने सिब्बल के प्रति अपना समर्थन जताया है, तो कांग्रेस के कई दूसरे नेताओं ने सिब्बल को निशाने पर लिया है। कांग्रेस में कलह के बारे में पूछे जाने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ”हम (सरकार) चाहते हैं कि मजबूत विपक्ष हो, न कि वह अपवादों और असमंजस से भरा हो।”
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस ‘राजनीतिक संकट की सुनामी’ का सामना कर रही है, तो दूसरी तरफ यह ‘हताश सामंती शक्ति’ का शिकार है।
गांधी परिवार का परोक्ष रूप से हवाला देते हुए नकवी ने कहा, ”परिवार ने पंजे (कांग्रेस का चुनाव चिन्ह) को निजी संपत्ति बनाने के लिए सबसे पुरानी पार्टी को संकट में डाल दिया और इसे पंगु बना दिया है।” उन्होंने कटाक्ष करते हुए यह भी कहा कि कुछ लोग विपक्ष का चौधरी बनने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनकी अपनी पार्टी ही उनके हाथों से निकल गई है।

निर्वाचन ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की

नरेश राघानी      
जयपुर। राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो गई। इन दोनों सीटों पर मतदान 30 अक्तूबर को होगा। राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुणाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी कर दी।
इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। अधिसूचना के अनुसार राज्य में प्रतापगढ़ जिले की धरियावद और उदयपुर जिले की बल्लभनगर विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव को लेकर आठ अक्तूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच व संवीक्षा होगी तथा 13 अक्तूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना दो नवंबर को होगी।
कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व किसी अन्य प्रमुख राजनीतिक दल ने इन सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है। उल्लेखनीय है कि धरियावद से भाजपा विधायक गौतम लाल मीणा का 19 मई को कोरोना वायरस संक्रमण से निधन हो गया था।
वहीं, वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत का भी 20 जनवरी को कोविड-19 से निधन हो गया। राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में इस समय कांग्रेस के 106 विधायक हैं जबकि भाजपा के 71, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन और माकपा और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के दो-दो विधायक हैं। वहीं, 13 निर्दलीय विधायक हैं। दो सीटें रिक्त हैं।

दोषियों को अरेस्ट करने की मांग, धरना शुरू किया

नरेश राघानी    
जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा रीट परीक्षा में पेपर लीक की केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई से जांच कराने तथा दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना शुरू किया है।
डांं मीणा गुरूवार देर रात जयपुर पहुंचे और रीट भर्ती परीक्षा में धांधली और पेपर लीक के आरोप लगाते हुए पुलिस कमिश्नरेट के सामने गवर्नमेंट होस्टल के पास शहीद स्मारक पर धरने पर बैठ गए। डॉ. मीणा के साथ बड़ी संख्या में युवा भी धरने पर आ गए।
इसके बाद पुलिस ने डॉ मीणा को बहुत समझाया, लेकिन वे नहीं माने। डॉ.मीणा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार लाठी के दम पर प्रदेश के बेरोजगारों के आंदोलन को कुचलने का काम कर रही है, लेकिन उनके आंदोलन को इस तरह कुचला नहीं जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मैं और सभी बेरोगार युवा गांधीवादी और अहिंसक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। जिस तरीके से युवाओं को दौड़ा-दौड़ा करके मारा गया है। मैं जयपुर के शहीद स्मारक पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना दे रहा हूँ।

कांग्रेस को पूर्णकलिक अध्यक्ष की जरूरत: शिवसेना

कविता गर्ग       
मुंबई। शिवसेना ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस को पूर्णकलिक अध्यक्ष की जरूरत है। पार्टी ने कहा कि कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर व्याप्त भ्रम पंजाब में राजनीतिक संकट के लिए उतना ही जिम्मेदार है, जितना कि भाजपा। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना ने दावा किया कि हालांकि, राहुल गांधी कांग्रेस के समक्ष उत्पन्न मुद्दों का सामाधान करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पार्टी के पुराने नेताओं का उन्हें रोकने के लिए भाजपा के साथ गुप्ता समझौता है और इसलिए वे पार्टी को डुबाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित संपादकीय में कहा, ”कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष की जरूरत है। बिना सिर के शरीर का क्या फायदा? कांग्रेस बीमार है और उसका इलाज करना चाहिए, लेकिन इलाज सही है या गलत उसकी समीक्षा की जानी चाहिये।

क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा: एंडी मर्रे

लंदन। ब्रिटेन के एंडी मर्रे का लगातार दूसरे टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। जिन्हें सैन डिएगो ओपन में दूसरी वरीयता प्राप्त नॉर्वे के कैस्पर रूड ने 7 . 5, 6 . 4 से हराया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी मर्रे अब विश्व रैंकिंग में 109वें स्थान पर हैं।
कूल्हे के दो आपरेशनों और कई चोटों से उबरने के बाद वह वापसी के प्रयास में हैं । रूड का सामना अब इटली के नौवीं वरीयता प्राप्त लोरेंजो सोनेगो से होगा जिन्होंने अमेरिका के सेबेस्टियन कोरडा को 6 . 4, 6 . 3 से हराया। अन्य मुकाबलों में आंद्रेइ रूबलेव का सामना डिएगाो श्वार्त्जमैन से और डेनिस शापोवालोव की टक्कर कैम नोरी से होगी।

'स्वच्छ भारत मिशन', दूसरे चरण की शुरुआत की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी’ और ‘कायाकल्प एवं शहरी सुधार के लिए अटल मिशन’ के दूसरे चरण की शुक्रवार को शुरुआत की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और ‘अमरुत 2.0’ को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है।
यहां आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रमुख मिशन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन भारत में तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत देने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्य 2030 की उपलब्धि में योगदान करने में भी मददगार होंगे। स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और अटल मिशन के अंतर्गत आने वाले शहरों के अलावा अन्य सभी शहरों में धूसर और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने, सभी शहरी स्थानीय निकायों को शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्‍या वाले को शौच से मुक्त करने की परिकल्पना करता है, जिससे शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य लगभग 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान करके लगभग 2.68 करोड़ नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का शत-प्रतिशत कवरेज करते हुए लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति का शत-प्रतिशत कवरेज प्रदान करना है। मुताबिक इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद थे।

मंधाना ने पहले सत्र में 3 विकेट पर 231 रन बनाएं

गोल्ड कोस्ट। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिये।
डिनर ब्रेक के समय भारत की स्थिति काफी मजबूत थी जिसने एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया था। 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये।
उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाये थे। उन्होंने एलिसे पैरी को 52वें ओवर में पूल शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया।
मंधाना अपने कल के स्कोर 80 रन पर ही आउट हो जाती लेकिन दूसरे ओवर में पैरी की गेंद नोबॉल निकली। रिप्ले ने दिखाया कि कैच भी स्पष्ट नहीं था। आखिरकार ऐश गार्डनर की गेंद पर वह शॉर्ट मिडआफ में कैच देकर लौटी । राउत विकेट के पीछे कैच देकर लौटी। डिनर के समय कप्तान मिताली राज 15 रन बनाकर खेल रही थीं।

सर्द मौसम: खेले गए मुकाबले में दिक्कतें आई

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत के सितारा तीरंदाज अतनु दास और दीपिका कुमारी कांस्य पदक के मुकाबले हार गए। जिससे भारत को विश्व कप फाइनल से खाली हाथ लौटना पड़ेगा। भारतीय रिकर्व कोच की गैर मौजूदगी में इस जोड़ी को सर्द मौसम में खेले गए मुकाबले में काफी दिक्कतें आई। दास को मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन तुर्की के मेटे गाजोज ने एकतरफा मुकाबले में 6 . 0 (27 . 29, 26 . 27, 28 . 30) से हराया। 
वहीं दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज और दास की पत्नी दीपिका को ओलंपिक टीम कांस्य पदक विजेता मिशेले क्रोप्पेन ने शूटआफ में मात दी। आठवीं बार फाइनल खेल रही दीपिका 5 . 6 (6 . 9) से हारी। तोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद वह पहला टूर्नामेंट खेल रही थी । तीन बार की ओलंपियन दीपिका जर्मन प्रतिद्वंद्वी के सामने परफेक्ट 30 स्कोर नहीं कर सकी।
मिशेले ने पहले दो सेट में पूरे 30 . 30 अंक बनाये जबकि तीसरे सेट में दोनों ने 28 का स्कोर किया। चौथा सेट दीपिका ने जीता। पांचवें सेट में 28 स्कोर करके दीपिका ने मुकाबले को शूटआफ तक खिंचा लेकिन शूटआफ में अपेक्षाा के अनुरूप नहीं खेल सकी। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक टीम रजत पदक विजेता रूस की स्वेतलाना गोंबोएवा को 6 . 4 से हराया था।
सेमीफाइनल में वह तोक्यो ओलंपिक दोहरी रजत पदक विजेता रूस की एलेना ओसिपोवा से हार गई थी। वहीं दास ने जर्मनी के मैक्सीमिलन वेकम्यूलर को हराकर शुरूआत की लेकिन अमेरिका के ब्राडी एलिसन से हार गए।

यूके: प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की

पंकज कपूर        
नैनीताल। अगर आप अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 27 सितंबर से रक्षा मंत्रालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा भी एनटीए कराएगीअगर आप प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हे तो आप  aissee.nta.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 में 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है।नौ जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टी रमेश कुमार ने बताया 27 सितंबर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए है जो 26 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते है।

टाटा के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा संस के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी मिल गयी है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के लिए टाटा संस की बोली को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा गया था जिसे मंजूरी मिल गयी है।
इसके लिए स्पाइस जेट के अजय सिंह ने व्यक्ति स्तर पर बोली लगायी थी। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन एक दो दिनों में इस संबंध में सरकार की आरे से जानकारी दिये जाने की संभावना है। नागर विमानन के सूत्रों का कहना है कि टाटा संस ने इसके लिए सबसे ऊंची बोली लगाया था।
टाटा संस द्वारा इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम बाेली से करीब तीन हजार करोड़ रुपये की अधिक बोली लगाये जाने की जानकारी मिली है। वर्ष 1932 में टाटा समूह जे आर डी टाटा ने इस विमानन कंपनी की स्थापना की थी लेकिन बाद में इसे राष्ट्रीयकृत कर दिया गया था। अब करीब 67 वर्षाें के बाद फिर से यह विमानन कंपनी टाटा के हवाले होने वाली है। सूत्रों की माने तो दिसंबर तक इस सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

2021 में जीएसटी राजस्व ₹1,17,010 करोड़ हुएं

अकांंशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा। जो लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 का राजस्व संग्रह सितंबर 2020 के संग्रह से 23 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सितंबर 2021 में जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये है। जिसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 623 करोड़ रुपये सहित) है।”
सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी का अर्थ राज्य वस्तु और सेवा कर तथा आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत वस्तु और सेवा कर है। सितंबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था।

शराब पीकर पत्नी को पीटने पर हस्तक्षेप किया

वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। पुरानी फिल्मोंमें कॉमेडी दृश्य ठूंसे जाते थे। वैसी ही, किसी पुरानी फिल्म का दृश्य याद आ रहा है। पति रोज शराब पीकर पत्नी को पीटता।एक दिन किसी पड़ोसी ने हस्तक्षेप कर दिया। पति को रोकने और पत्नी को बचाने की कोशिश कर दी।पति तो क्या आपत्ति करता,पत्नी ही लड़ पड़ी-हम पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन में टांग अड़ाने वाला तु कौन।
इस दृश्यका लब्बोलुआब यह कि किसीके दाम्पत्य जीवन,घरेलू मामलोंमें नाक घुसेड़नेकी कोशिश कतई न करें,वरना लेने के बदले देने पड़ेंगे। यह सीख अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में भी सटीक बैठती है। किसी भी देश की अंदरूनी,आंतरिक, घरेलू मामलोंमें किसी दूसरे देशको कतई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।अमरीकामें रह-रहे भारतीय मूलके लोगोंकी आबादी 1.5%भी नहीं है।दो साल पहले अमरीकामें चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका था,राष्ट्रपति पदके लिए दोनों उम्मीदवार-डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन-अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रहे थे।मोदीजी और डोनाल्ड ट्रंप- दोनोंको भ्रम था-मोदीजी अगर डोनाल्ड ट्रंपके पक्षमें प्रचार कर दें,तो भारतीय मूलके तमाम मतदाताओंके वोट डोनाल्ड ट्रंपको मिल जाएंगे। सितंबर,2019में मोदी ने अमरीकाका दौरा किया। ह्युस्टन शहरमें हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ,50000लोगों से खचाखच भरे स्टेडियममें मोदीने ‘अबकी बार,ट्रंप सरकार’के नारे लगाए।लेकिन,मोदी डोनाल्ड ट्रंपको जिता नहीं पाए,जो बाइडेनको राष्ट्रपति बनने से रोक नहीं पाए।
लेकिन,इससे जो बाइडेनके मनमें मोदी और भारतके बारे में कड़वाहट जरूर विकसित हुआ,जो मोदीकी पिछली अमरीका यात्राके दौरान डेग-डेग पर परिलक्षित हुआ।शुरुआत मोदी के अमरीका में लैंड करने से ही शुरू की जाए।राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने थे,तो उनका सार्वजनिक योगदान कुछ भी नहीं था। लेकिन उसके पहले सत्रह साल तक(1947-64) जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्रीके साथ साथ विदेश मंत्री भी रहे थे।
1967-84तक(1977-80की अवधि को छोड़कर) इंदिरा प्रधानमंत्री रहीं थीं।भारतकी एक अंतरराष्ट्रीय छवि और प्रतिष्ठा थी।
1985में जब भारतके प्रधानमंत्रीकी हैसियतसे राजीव गांधी अमरीका गए,तो अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन छाता संभालें रहे।2021में मोदी अमरीका गए,तो बारिश भी नहीं हो रही थी,छाता खोलनेकी जरूरत भी नहीं थी,लेकिन मोदी अपना छाता खोलकर खुद ही संभालते उतरे।अमेरिकामें भारतके राजदूत तरणजीत सिंह संधूने प्रधानमंत्री मोदीकी अगवानी की।उनके साथ रक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर अनूप सिंघल,एयर कमोडोर अंजन भद्र,नौसेना कोमोडोर निर्भया बापना भी थे।अमेरिकी उप प्रबंधन और संसाधन मंत्री टीएच ब्रायन मैककॉन ने अमरीकी सरकारका प्रतिनिधित्व किया।अभी दो साल भी नहीं बीते हैं-तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पधारे थे।कोरोना महामारी का खतरा उठाकर भी मोदीने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सवा लाख की भीड़ जुटाई थी,-नमस्ते ट्रंप का भव्य आयोजन हुआ था।लेकिन,अमरीकामें मोदीके स्वागतके लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की बात छोड़िए- कोई वरिष्ठ मंत्री नहीं आया।अभी न्यूयॉर्कमें संयुक्त राष्ट्र संघकी सामान्य सभाकी बैठक थी और कई राष्ट्राध्यक्षों की अगवानीमें जो बाइडेन और कमला हैरिस गए भी थे,लेकिन विश्वके सबसे बड़े लोकतंत्रके प्रधानमंत्रीके लिए उनके पास समय नहीं था।
कमला हैरिस,आज अमरीका की उपराष्ट्रपति हैं-लेकिन उनकी मां भारतीय थी,वैज्ञानिक थी,अर्थात् कमलाका ननिहाल भारतमें है,लेकिन मोदीसे हुई मुलाकातके दौरान वह मोदीको लोकतंत्रका पाठ पढ़ाते हुए कहा- दुनिया भरमें लोकतंत्र खतरेमें आ रहा है।यह जरूरी है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थानोंकी रक्षा करें।लोकतंत्रको मजबूत करनेके प्रयासोंको बरकरार रखें।अपने नागरिकोंके हितोंकी रक्षाके लिए लोकतंत्रका मजबूत होना जरूरी है। ध्यातव्य है,कि संविधान की धारा370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ कमला बयान देती रहीं हैं।भारतमें मॉब लिंचिंग,फर्जी मुठभेड़ के दौरान हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं,प्रेस स्वतंत्रता, मानवाधिकार आदि मुद्दों पर भारतकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग गिरी हैं,जिस पर मोदी सफाई देने की स्थिति में नहीं दिखे।मोदी सरकार ने जिस प्रकार फर्जी मुकदमोंमें पत्रकारों,सोशल एक्टिविस्टों को फंसाने का अपराध किया है,वह भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन की कहानी बयां करती है।
शमोदी-जो बाइडेन मुलाकातके दौरान जो बाइडेनने अपने बयानको क्यू कार्ड्स से पढ़ा,जो नई दिल्लीको कम महत्व दिए जाने का संकेत देती है। अंधभक्तों और भाजपा मीडिया सेल द्वारा गांधी-नेहरू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों पर टिप्पणी करते हुए बाइडेनने गांधी और गांधीवादके प्रति अपनी आस्था और संकल्प व्यक्त किया।कुछ विदेशी कंपनियोंने भारतसे अपना व्यवसाय समेटा है,यही नहीं मोदीकी मेक इन इंडिया योजना,जिस प्रकार फ्लॉप हुई है,ऐसेमें विभिन्न कंपनियोंके प्रमुखोंके साथ बैठकके कोई महत्वाकांक्षी परिणाम मिलने की कोई संभावना नहीं है। मोदी ने भारत को गुटनिरपेक्ष आंदोलन से अलग कर रखा है,क्षेत्रीय,पड़ोसी राष्ट्रों के मंच सार्क का कबाड़ा कर दिया और अब अमरीका भी आंखें दिखा रहा है।
भारत की अंतरराष्ट्रीय साख को गहरा धक्का लगा है।
और हां!गोदी मीडिया की मजबूत स्तंभ अंजना ओम कश्यप की अमरीका में जो फजीहत हुई है,वह गोदी मीडिया के पेशेवर विश्वसनीयता की दरिद्रता को दर्शाता है।
अंजना ओम कश्यप मोदीजी के अमरीका दौरे को कवर करने एक दो दिन पहले ही अमरीका पहुंचा गई थी।वह मानकर चल रही थी कि भारत का गोदी मीडिया जिस प्रकार दिनभर मोदीजी के लिए भोंपू बजाता रहता है,उसी प्रकार अमरीका के अखबारों में भी मोदीजी छाए रहते होंगे। लेकिन उसे बड़ी निराशा हुई कि जो अखबार उसने चुना,उसमें मोदीजी की अमरीका यात्रा का कवरेज सिरे से गायब था।
अंजना ओम कश्यप की मुलाकात म्यूजिकल ग्रुप के एक सदस्य से हुई,अंजना ने अनुमान लगाया कि वह अपनी व्यक्तिगत एक्साइटमेंट के वशीभूत होकर मोदीजी के स्वागत में आ गया है, लेकिन जब यही सवाल अंजना ओम कश्यप ने उस ढोल बजाने वाले से पूछ लिया तो ज़बाब सुनकर उसे घोर निराशा हुई। उस ढोल बजाने ने साफ-साफ कहा कि वह किसी एक्साइटमेंट के तहत नहीं आया, ढोल बजाने के लिए बुलाया गया है।वह पेशेवर ढोलकिया है। ढोल बजाएगा, भुगतान पाएगा और जाएगा।
लेकिन,आजतक जैसे चैनल की प्रतिष्ठित एंकर अंजना ओम कश्यप की घोर बेइज्जती संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दूबे, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के कार्यालय में हुई।अंजना ओम कश्यप स्नेहा दूबे के कार्यालय में बिना इजाजत अपना माइक लेकर घुस गई।सोचा होगा कि भारत की दो बेहतरीन महिला प्रोफेशनल-भले ही एक भारतीय विदेश सेवा की उच्चाधिकारी और दूसरी एंकर हो-सात समंदर पार अमरीका की धरती पर मिलेंगी,तो बहनापा के तहत उनका दिल खोलकर स्वागत किया जाएगा। लेकिन स्नेहा दूबे ने अंजना ओम कश्यप की धृष्टता को गंभीरता से लिया और सीधे बाहर का रास्ता दिखाया।

गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन कार्यक्रम हुएं

पंकज कपूर            
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त उत्तराखंड प्रभारी व सदस्य सीडब्लूसी देवेंद्र यादव महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में हैं। नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के बाद आज सांयकाल 5.30 बजे वह रानीखेत पहुंच जायेंगे।
उनके निजि सचिव अमीर सिंह मीन ने बताया कि कि देवेंद्र यादव आज शुक्रवार 01 अक्टूबर को 5.30 बजे रानीखेत पहुंचेंगे। 06 बजे सांय वह गांधी कुटीर ताड़ीखेत तक जाने वाले मशाल जुलूस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 7.30 बजे गैराड़ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 2 अक्टूबर को सुबह ग्राम वासियों से मुलाकात के बाद पुन: गांधी कुटीर, ताड़ीखेत के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता व उत्तराखंड राज्य आंदोल​नकारियों को सम्मानित करेंगे। दोपहर 01 बजे सर्वजा​तीय सहभोज करने के उपरांत कपीना गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 04 बजे सेवानिवृत्त शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके बाद सांय 06 बजे महिला चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि विश्राम कपीना में करने के बाद अगले रोज 03 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक घर—घर संपर्क, युवा चौपाल सहित विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोपहर 02 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




भारत को कजाखस्तान पर 1.5.0.5 से जीत दिलाई

मेड्रिड। द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई। पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता।
दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी। भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था। वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी। पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।
भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी। वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला। पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था। दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2 . 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2 . 1 से हराया जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2 . 0 से मात दी।

विमान भेदी मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

मास्को/ प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक नव-विकसित विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण किया। एजेंसी ने कहा, “उत्तर कोरियाई रक्षा विज्ञान अकादमी ने 30 सितंबर को एक नव-विकसित एंटी-एयर मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण का उद्देश्य मिसाइल के सामान्य युद्धक कार्य तथा लॉन्चिंग पैड, रडार और कॉम्बैट कमांडिंग व्हीकल की व्यावहारिक क्षमता की पुष्टि करना था।”
उसने कहा, “रक्षा विज्ञान अकादमी ने घोषणा की कि नवीनतम एंटी-एयर मिसाइल की उल्लेखनीय लड़ाकू क्षमता की पुष्टि हो गयी है, जिसने ट्विन रडर कंट्रोलिंग तकनीक और डबल इम्पल्स फ्लाइट मोर्टार सहित प्रमुख नई तकनीक को पेश करके मिसाइल नियंत्रण प्रणाली की तेज प्रतिक्रिया, सटीक मार्गदर्शन और प्रहार करने की दूरी की क्षमता काफी बढ़ा दी है। यह परीक्षण विभिन्न प्रकार के एंटी-एयर मिसाइल प्रणाली के संभावित अनुसंधान एवं विकास में बहुत व्यावहारिक महत्व रखता है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के रकहामा गांव मेंं आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आज तड़के संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान सभी निकास मार्गों को सील करने के बाद जब गांव के एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
उन्होंने बताया कि यहां मिली अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक अभियान अभी जारी है। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या से निपटने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज होगीं 'धमाका'

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज हो सकती है।
कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'धमाका' को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। चर्चा है कि 'धमाका' नवंबर में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को नवंबर में दीवाली के आस-पास रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 3-4 नवंबर को रिलीज की जा सकती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। 
गौरतलब है कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म धमाका कोरियन मूवी 'द टेरर लाइव' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक होगा।

ईद के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म विलन रिटर्न्स

कविता गर्ग       

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलन रिटर्न्‍स' अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। वर्ष 2014 में एक विलेन प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एक विलेन के सीक्‍वल 'एक विलन रिटर्न्‍स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आयेंगे।

'एक विलन रिटर्न्‍स' की रिलीज डेट की घोषणा फिल्म मेकर्स ने कर दी है। अब यह फिल्‍म ईद के मौके पर अगले साल 08 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा, "एक विलन बड़े ऐक्‍शन, ज्‍यादा सस्‍पेंस और डबल ड्रामा के साथ वापसी कर रही है। यह बालाजी की सबसे स्‍पेशल फ्रैंचाइज है और अब एक विलन रिटर्न्‍स दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी। मुझे फिल्‍म की मेकिंग का हर मोमेंट पसंद है और अब इसकी ईद रिलीज को लेकर रोमांचित हूं।" फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "हम एक विलन रिटर्न्‍स बनाने के लिए एक विलन के स्‍केल को ऊपर बढ़ा दिया है। फिल्‍म ईद की रिलीज डिजर्व करती है और मैं एक्‍साइटेड हूं कि हम फिल्‍म के साथ न्‍याय कर रहे हैं। हमने जो ऐक्‍शन बचाकर रखा है, उसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।"

बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर मौंत, उड़े परखच्चे

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रहीे बस बेलगाम होकर सडक पर दौड रहे डंपर से टकरा गई। जिससे बस और डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दिन निकलते ही हुए हादसे में घायल हुए 13 लोगों को तत्काल ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में बस और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के टकराने और मौके पर मची लोगों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़कर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। दर्जनभर से अधिक घायलों में से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। सभी मृतकों के शव गोहद स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए गए हैं। बस ग्वालियर से चलकर उत्तर प्रदेश के इटावा जा रही थी।

'पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में पार्टी को पंगु बनाया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘पंजे को पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में ‘परिवार ने पार्टी को पंगु बना दिया है।’
मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को यहाँ पत्रकारों द्वारा कांग्रेस में चल रही उठा पटक पर सवाल के जवाब में कहा कि एक तरफ ‘सियासी संकट की सुनामी’ तो दूसरी तरफ ‘सामंती सनक की मनमानी’ झेल रही है ‘ग्रैंड ओल्ड पार्टी।’ उन्होंने कहा कि हम मजबूत विपक्ष चाहते हैं, “विरोधाभासों से भरा मजबूर विपक्ष’ नहीं जो खुद अपने नकारात्मक नीति का शिकार हो।
मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ‘विपक्ष का चौधरी’ बनने की होड़ में कुछ लोगों के हाथों से उनकी अपनी ही पार्टी की चौधराहट भी खिसक गई है। कांग्रेस एक ऐसी ‘नॉन-परफार्मिंग ऐसेट्स’ बन गई है, जिसका ना बाहर कोई मोल है ना ही अंदर कोई भाव।

भारत: कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आईं

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आयी है। हालांकि इसकी तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रही। जिससे सक्रिय मामलों के घटने का क्रम भी जारी है।
इस बीच देश में गुरुवार को 64 लाख 40 हजार 451 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 89 करोड़ 02 लाख आठ हजार सात लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,727 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 26 हजार 607 हो गया है। इसी दौरान 28,246 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 30 लाख 43 हजार 144 हो गयी है। सक्रिय मामले 1796 घटकर दो लाख 75 हजार 224 रह गये हैं। वहीं 277 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,48,339 हो गया है।

देश में रिकवरी दर बढ़कर 97.86 प्रतिशत हो गयी है और सक्रिय मामलों की दर घटकर 0.82 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों के हिसाब से केरल अभी देश में पहले स्थान पर हैं और पिछले 24 घंटों में यहां 966 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या अब 143109 रह गयी है। वहीं 16758 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4512662 हो गयी है। इसी अवधि में सर्वाधिक 122 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 25087 हो गयी है।
महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 191 घटकर 40061 रह गये हैं जबकि 56 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 139067 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 6371728 हो गयी है।

तमिलनाडु में सक्रिय मामले 42 घटकर 17150 रह गये हैं तथा 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35578 हो गयी है। राज्य में अभी तक 2611061 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 425 घटकर 16416 हो गये है और कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78104 हो गयी है जबकि तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 310 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 215 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 12809 हो गयी है। राज्य में 14 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37794 हो गया है। राज्य में अब तक 2925397 मरीज ठीक हो चुके हैं। आंध्र प्रदेश में 152 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 11503 रह गयी है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 2024645 हो गयी है, जबकि इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14176 हो गया है।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7570 रह गए हैं। राज्य में इस महामारी के संक्रमण से 15 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 18793 हो गयी है तथा अब तक 1542707 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले बढ़कर 4624 रह गये हैं जबकि यहां दो और मरीज की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा अब तक 3918 हो गया है। वहीं 657421 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में आठ सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 400 हो गयी है जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 1413381 हो गयी है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 25087 पर स्थिर रही। छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 300 हो गये हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 991491 हो गयी है। यहां एक व्यक्ति की मौत होने से मृतकों की संख्या 13566 हो गयी है।

पंजाब में सक्रिय मामले तीन घटकर 287 रह गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 584832 हो गयी है। वहीं तीन और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 16516 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 158 हो गये हैं तथा अब तक 815696 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मृतकाें की संख्या 10082 पर स्थिर है।
बिहार में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 54 रह गये हैं तथा अब तक 716243 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं। यहां इस दौरान कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 9661 हो गयी है।

अधिवक्ता के मकान समेत 3 घरों को निशाना बनाया

हरिओम उपाध्याय    
मथुरा। हौसला बुलंद चोरों की मंडली ने शहर में जमकर अपना कहर बरपाते हुए अधिवक्ता के मकान समेत तीन अन्य घरों को अपना निशाना बनाया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसके अलावा हाईवे पर स्थित तीन दुकानों के शटर तोड़कर बदमाशों ने लाखों रुपए के माल पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर हुई चोरी की वारदात पर पुलिस भी हलकान है।
मथुरा की पॉश कॉलोनी कृष्णापुरी में बृहस्पतिवार की रात किसी समय घुसे चोरों ने मोहल्ले के चार मकानों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए की चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया। चोरों ने रात के अंधेरे में सबसे पहले अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल के मकान को अपना निशाना बनाया। सीढियांे के रास्ते एडवोकेट गोपाल खंडेलवाल के घर के भीतर घुसे चोरों ने गेट का ताला तोड़कर ऑफिस के रास्ते घर में घुसने का प्रयास किया। लेकिन अचानक से वकील गोपाल खंडेलवाल की आंख खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिससे चोर वहां से भाग निकले। अधिवक्ता के घर के भीतर जब चोरों को हाथ साफ करने में सफलता नहीं मिली तो उन्होंने अधिवक्ता के घर के पीछे बने विनय चतुर्वेदी के मकान को अपना निशाना बनाया। जहां चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए का माल लेकर रफूचक्कर हो गए। मकान स्वामी विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि गोपाल खंडेलवाल के यहां पुलिस खड़ी हुई देखी तो पता चला कि यहां रात्रि में चोर घुस गए थे। इसके बाद अचानक अपने पीछे भाई के घर जाकर देखा तो पता चला कि चोरों ने हमारे घर में ही घर में लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए हैं। विनय चतुर्वेदी ने बताया है कि उनके भाई का परिवार अभी हाल ही में मद्रास से अपना घर खाली करके यहां पर रहने आए था। लेकिन चोरों ने रात में सोने चांदी के जेवरात व कीमती गहने चोरी कर लिए हैं। चोरी गए माल की कीमत तकरीबन 1000000 रूपये बताई जा रही है। थाना हाईवे क्षेत्र की मंडी पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर चोरों ने 3 दुकानों को निशाना बना दिया। जिसमें चोरों ने लाखों रुपए के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों को इस घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब उन्होंने अपनी दुकान के ताले खोले। इस घटना की जानकारी दुकानदारों ने मंडी चौकी प्रभारी रोहित कुमार को दी। जानकारी मिलने पर रोहित कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और चोरी की वारदात के खुलासे के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे जा रहे हैं और दुकानदारों से तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दे दिया।

यूपी: एसोसिएशन के बिथरी ब्लॉक का चुनाव हुआ

संदीप मिश्र         
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के बिथरी ब्लॉक का चुनाव हुआ। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष पद पर जितेंद्र पाल नें 39 वोटों से जीत हासिल की। वहीं महामंत्री पद के लिए शुमाएला खान और देवेन्द्र कुमार को 41-41 वोट पड़े। इस स्थिति में यूटा के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने पर्ची डालकर दोनों का चुनाव कराया जिसमें शुमाएला खान की जीत हुई। यह चुनाव जिला अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह, पर्यवेक्षक सतेन्द्र पाल सिंह व अनु सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
चुनाव में कोषाध्यक्ष के रूप में देवेन्द्र कुमार को चुना गया। उपाध्यक्ष के पद पर अरविंद कुमार, महिला उपाध्यक्ष के पद पर ऋतु मिश्रा, संयुक्त मंत्री अजय कुमार, संगठन मंत्री फहेद अनवर, प्रचार मंत्री अरविंद कुमार, तो वहीं लेखाकार के पद पर योगेश प्रताप को चुना गया। यूटा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने जितने वाले सभी पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर बधाई दी।
चुनाव के दौरान यह लोग रहे मौजूद।
चुनाव के दौरान यूटा के जिला महामंत्री हरीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज पल्याल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, रवि कुमार, सुनील कोली, प्रेमशकर, पुष्पा राठौर, रेखा कन्नौजिया,नरेंद्र कुमार, सुभाष कुमार, अखिलेश पांडेय, मनी सक्सेना, तर्रुनम, आदर्श कुमारी, वसी अहमद, जीनत परवीन, अनिल कुमार, शुभम, अशोक, आदि लोग मौजूद रहे।

डीडीएमए ने नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार से राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 दिशा-निर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं के सख्ती से पालन के साथ धार्मिक स्थलों को श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोलने की अनुमति दे दी। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बृहस्पतिवार को नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए।
राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के कारण लॉकडाउन लगने से 19 अप्रैल से पांच महीने से अधिक समय तक धार्मिक स्थल भक्तों के लिए बंद रहे। डीडीएमए ने अपने आदेश में धार्मिक स्थलों पर भक्तों के प्रवेश की अनुमति दी है। लेकिन वहां बड़ी संख्या में लोगों के जमा होने पर रोक है।
डीडीएमए ने जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों को आगामी त्योहारों के मद्देनजर कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया है। प्राधिकरण ने अपने नए कोविड-19 दिशानिर्देशों में कहा है कि दिल्ली में त्योहारों के दौरान मेलों, खाने के स्टॉल, झूलों, रैलियों और जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।
डीडीएमए ने आधिकारिक आदेश में कहा, ”सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति नहीं दी जाएगी और लोगों को सलाह दी जाती है कि वे इसे अपने घरों में ही मनाएं।” डीडीएमए ने जिन गतिविधियों की अनुमति दी है और जिनपर पाबंदियां लगाई है, उससे संबंधित आदेश 15 अक्टूबर की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे।

तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ

नाएप्यीडो। म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष मानवीय मामलों के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि एशियाई राष्ट्र के लोग “गंभीर संकट” में रह रहे हैं, जहां इस स्तर की गरीबी कम से कम पिछले 20 वर्षों में नहीं देखी गई है। एंड्र्यू किर्कवुड ने संवाददाताओं को ऑनलाइन ब्रीफिंग में बताया कि एक फरवरी को देश पर सेना के कब्जे के बाद से वहां सहायता की आवश्यकता वाले लोगों की संख्या तीन गुना बढ़कर 30 लाख हो गई है। जबकि कुल दो करोड़ लोग गरीबी में जी रहे हैं, या लगभग आधी आबादी।
देश के सबसे बड़े शहर यांगून से किर्कवुड ने कहा कि यह संकट, बढ़ते सांप्रदायिक संघर्ष, देश की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार के सैन्य तख्तापलट और कोरोना वायरस महामारी का परिणाम है। देश में इस गर्मी में संक्रमण की “विनाशकारी तीसरी लहर” आई थी।
उन्होंने कहा, “इसलिए, प्रभावी रूप से यहां एक संकट है, एक संकट के ऊपर दूसरा संकट है।” मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र की उच्चायुक्त मिशेल बेशलेट और अधिकार समूहों के मुताबिक जब म्यांमा की सेना ने एक फरवरी को आंग सान सू ची की सरकार से सत्ता छीन ली थी, तब उसने बहुत कम सबूतों के साथ दावा किया था कि उनकी पार्टी को पिछले नवंबर में आम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत चुनाव में बड़े पैमाने पर धांधली के जरिये मिली थी।
सैन्य तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन हुआ। जिसे सुरक्षा बलों ने कुचलने की कोशिश की। विरोध और विरोध को कुचलने की कोशिश में 1,100 से अधिक लोग मारे गए। किर्कवुड ने कहा, एक फरवरी से संयुक्त राष्ट्र खाद्य और नकद सहायता कार्यक्रम के तहत म्यांमा के आस-पास के ग्रामीण समुदायों के साथ-साथ कुछ शहरी और अर्ध-शहरी केंद्रों में 14 लाख से अधिक लोगों को मदद दी गई।

मजबूती: 12 पैसे टूटकर 74.35 पर आया रुपया

कविता गर्ग         
मुंबई। विदेशी बाजार में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में गिरावट के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 74.35 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 74.33 पर खुला और फिर 74.35 तक गिर गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.23 पर बंद हुआ था। 
इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत बढ़कर 94.28 पर था।

उपयोगकर्ता विकास शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी

हैदराबाद। हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने जीएमआर हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए एक अप्रैल 2022 से क्रमिक रूप से उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) बढ़ाने की इजाजत दी है।
जीएमआर यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है। जीएचआईएएल के एक प्रस्ताव पर एईआरए ने तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के लिए टैरिफ संशोधन पर ये आदेश जारी किए, जिसे उसकी वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
नियामक के आदेश के अनुसार हवाईअड्डा संचालक को एक अप्रैल 2022 से घरेलू यात्रियों के लिए यूडीएफ को मौजूदा 281 रुपये से बढ़ाकर 480 रुपये करने और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए 393 रुपये से 700 रुपये करने की अनुमति दी गई है। इसी तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए शुल्क को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाकर क्रमश: 750 रुपये और 1500 रुपये कर दिया जाएगा।

शुक्रवार को 76 वर्ष के हुए भारतीय राष्ट्रपति कोविंद

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को 76 वर्ष के हो गए। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद के जन्मदिन पर उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन की कामना की। एक अक्टूबर, 1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में परौंख गांव में कोविंद का जन्म हुआ था। उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी।
नायडू ने ट्वीट किया, “भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी को आज उनके जन्मदिन पर मेरी हार्दिक बधाई। वह अपनी सादगी, उच्च नैतिकता और उल्लेखनीय दृष्टि के लिए जाने जाते हैं। मेरी कामना है कि उन्हें अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और राष्ट्र की सेवा कई और वर्षों तक करने का आशीर्वाद मिले।


शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में इजाफा किया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। सरकार के नए नियमों ने शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में घना इजाफा कर दिया है। पियक्कडों के शौक के चलते उनकी मांग की आपूर्ति में लगी शराब की 260 दुकानें आज से बंद कर दी गई है। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से अब पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। हालांकि इस दौरान शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन शराब प्राप्ति के लिए पियक्कडों को दूर तक धक्के खाने पड़ेंगे।

शुक्रवार को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के चलते शराब की 260 निजी दुकानों पर ताले लटक गए हैं। अब 16 नवंबर तक केवल 460 सरकारी दुकानों के माध्यम से सरकार की बिक्री की जाएगी। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होने के आसार बन गए हैं। ऐसे हालातों में अवैध शराब की बिक्री होने के अंदेशे लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाई हैं। जो नियमित रूप से शराब तस्करों पर अपनी पैनी निगाह रखेगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-412 (साल-02)
2. शनिवार, अक्टूबर 2, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-द्वादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -24 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...