शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021
आंतक के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा यूएसए
पेंटागन की ओर से यह बयान उस समय जारी किया गया है। जब तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी जारी की है। दरअसल, अमेरिका के कुछ ड्रोन अफगानिस्तान के ऊपर उड़ते दिखाई दिए थे। इसके बाद तालिबान ने कहा कि अमेरिका दोहा समझौते का उल्लंघन कर रहा है। इसको लेकर अमेरिका को चेतावनी भी जारी की गई है।
अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका होने से 4 की मौंत
जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया
अविनाश श्रीवास्तव
बेगूसराय। पीएनजीआरबी और अन्य वैधानिक निकायों के दिशानिर्देशों के अनुसार बरौनी रिफाइनरी में नियमित रूप से आपदा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं। इस तरह के अभ्यास हर तिमाही में आयोजित किए जाते हैं।साथ ही रिफाइनरी की आपदा प्रबंधन क्षमता में औ सुधार करना है। 2021-22 की दूसरी तिमाही के लिए ऑनसाइट आपदा मॉक ड्रिल का आयोजन बरौनी रिफाइनरी में 30 सितंबर को लगभग 16.30 बजे टैंक 254 में फ्लैश फायर और टैंक की छत में आग लगने के परिदृश्य पर किया गया।
आग की सूचना मिलने पर, टैंक 254 के पास घटनास्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं। स्थिति की गंभीरता का आंकलन करने के बाद ईआरडीएमपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और आपदा प्रबंधन योजना) को लागू किया गया था।
सीआईसी (मुख्य घटना नियंत्रक) द्वारा एसआईसी (साइट घटना नियंत्रक) के परामर्श से 16.40 बजे बड़ी आग के लिए सायरन बजाया गया और 16.49 बजे आपदा की घोषणा की गई तथा आपदा सायरन के माध्यम से सभी को इसकी सूचना दी गई।
ईआरडीएमपी के अनुसार आपातकालीन आपदा प्रबंधन तुरंत कार्रवाई में आ गया। बिना किसी जान-माल के नुकसान की स्थिति पर नियंत्रण पाया गया। आपातकालीन आपदा प्रबंधन घटना में बरौनी रिफाइनरी से अधिकारियों में मुख्य घटना नियंत्रक बीबी बरुआ, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), सीआईसी के सलाहकार (रिफाइनरी संचालन) आरके झा, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएस और एचएसई), साइट हादसा नियंत्रक मोहित रस्तोगी, उप महाप्रबंधक (उत्पादन) और अन्य आपदा समन्वयक, सीआईएसएफ टीम, अग्नि और सुरक्षा दल आदि शामिल थे।
एमए चौधरी, महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई) ने साइट-घटना-नियंत्रक (एसआईसी) के साथ समग्र संचालन का समन्वय किया। उपरोक्त आपदा परिदृश्य को लगभग 17.40 बजे नियंत्रित किया गया। स्थिति का जायजा लेने के बाद ऑल-क्लियर घोषित करने वाला स्ट्रेट रन सायरन बजाया गया। डी-ब्रीफिंग सत्र आपदा नियंत्रण कक्ष में आयोजित किया गया और इसकी अध्यक्षता बरौनी रिफाइनरी, कार्यपालक निदेशक और रिफाइनरी प्रमुख सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने की। डी-ब्रीफिंग सत्र बहुत संवादपूर्ण था।
वास्तविक घटना के मामले में बेहतर नियंत्रण के लिए सामने आए अनुभवों और कमियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कोविड-19 सावधानियों के साथ आपदा ड्रिल आयोजित की गई। सुश्री मिस्त्री ने ड्रिल को उपयोगी बनाने के लिए ड्रिल से जुड़े सभी सक्रिय समूहों / टीमों की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया। इस आशय की जानकारी अंकिता श्रीवास्तव, प्रबंधक (सीसी) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
बिहार: पुत्र ने अपनी मां का गला रेतकर हत्या की
शुक्रवार को सुबह में पड़ोसियों ने बूढ़ी को देर तक नहीं देखा तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। बगल के दीवार पर चढ़कर कुछ लोगों ने कारण जानने का प्रयास किया तो देखा कि वह खून से लथपथ जमीन पर पड़ी हुई थी। इसकी सूचना लोगों ने नावकोठी पुलिस को दी।जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक खामश चौधरी व सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और दरवाजे का ताला को तोड़वाकर घर के अंदर प्रवेश किया। पुलिस ने बताया कि मृतका के गले पर धारदार हथियार का निशान है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में ही इस बूढ़ी के नाम से जमीन थी।
उसमें से किसी को 12 धूर जमीन रजिस्ट्री कर दी थी। इसी बात को लेकर बेटे दामोदर दास से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना के दिन पुत्र दामोदर दास तथा उसका नाती करण को गांव में देखा गया। घटना के बाद दामोदर दास तथा करण फरार बताया गया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दामोदर दास तथा करण ने ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान के बाद ही मामले का खुलासा होगा।
छत्तीसगढ़: डीआईजी के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुआ
अधिशासी अभियंता जल निगम को ज्ञापन सोंपा
यूपी: परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर खुशी की लहर
नकवी ने आंतरिक कलह को लेकर कटाक्ष किया
निर्वाचन ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की
दोषियों को अरेस्ट करने की मांग, धरना शुरू किया
कांग्रेस को पूर्णकलिक अध्यक्ष की जरूरत: शिवसेना
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का सपना टूटा: एंडी मर्रे
'स्वच्छ भारत मिशन', दूसरे चरण की शुरुआत की
मंधाना ने पहले सत्र में 3 विकेट पर 231 रन बनाएं
सर्द मौसम: खेले गए मुकाबले में दिक्कतें आई
यूके: प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की
टाटा के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी
2021 में जीएसटी राजस्व ₹1,17,010 करोड़ हुएं
शराब पीकर पत्नी को पीटने पर हस्तक्षेप किया
गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन कार्यक्रम हुएं
भारत को कजाखस्तान पर 1.5.0.5 से जीत दिलाई
विमान भेदी मिसाइल के परीक्षण का दावा किया
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा
ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज होगीं 'धमाका'
ईद के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म विलन रिटर्न्स
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलन रिटर्न्स' अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। वर्ष 2014 में एक विलेन प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एक विलेन के सीक्वल 'एक विलन रिटर्न्स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आयेंगे।
'एक विलन रिटर्न्स' की रिलीज डेट की घोषणा फिल्म मेकर्स ने कर दी है। अब यह फिल्म ईद के मौके पर अगले साल 08 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा, "एक विलन बड़े ऐक्शन, ज्यादा सस्पेंस और डबल ड्रामा के साथ वापसी कर रही है। यह बालाजी की सबसे स्पेशल फ्रैंचाइज है और अब एक विलन रिटर्न्स दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी। मुझे फिल्म की मेकिंग का हर मोमेंट पसंद है और अब इसकी ईद रिलीज को लेकर रोमांचित हूं।" फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "हम एक विलन रिटर्न्स बनाने के लिए एक विलन के स्केल को ऊपर बढ़ा दिया है। फिल्म ईद की रिलीज डिजर्व करती है और मैं एक्साइटेड हूं कि हम फिल्म के साथ न्याय कर रहे हैं। हमने जो ऐक्शन बचाकर रखा है, उसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।"
बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर मौंत, उड़े परखच्चे
'पर्सनल प्रॉपर्टी’ बनाने के पंगे में पार्टी को पंगु बनाया
भारत: कोराेना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आईं
अधिवक्ता के मकान समेत 3 घरों को निशाना बनाया
यूपी: एसोसिएशन के बिथरी ब्लॉक का चुनाव हुआ
डीडीएमए ने नए कोविड-19 दिशानिर्देश जारी किए
तख्तापलट के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन हुआ
मजबूती: 12 पैसे टूटकर 74.35 पर आया रुपया
उपयोगकर्ता विकास शुल्क बढ़ाने की इजाजत दी
शुक्रवार को 76 वर्ष के हुए भारतीय राष्ट्रपति कोविंद
शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में इजाफा किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सरकार के नए नियमों ने शराब के शौकीन लोगों की दिक्कतों में घना इजाफा कर दिया है। पियक्कडों के शौक के चलते उनकी मांग की आपूर्ति में लगी शराब की 260 दुकानें आज से बंद कर दी गई है। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से अब पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत होने के आसार उत्पन्न हो गए हैं। हालांकि इस दौरान शराब की सरकारी दुकानें खुली रहेंगी। लेकिन शराब प्राप्ति के लिए पियक्कडों को दूर तक धक्के खाने पड़ेंगे।
शुक्रवार को दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के चलते शराब की 260 निजी दुकानों पर ताले लटक गए हैं। अब 16 नवंबर तक केवल 460 सरकारी दुकानों के माध्यम से सरकार की बिक्री की जाएगी। निजी शराब की दुकानों पर ताले लटक जाने की वजह से राजधानी दिल्ली के कुछ इलाकों विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्रों में पियक्कडों के सामने शराब की किल्लत उत्पन्न होने के आसार बन गए हैं। ऐसे हालातों में अवैध शराब की बिक्री होने के अंदेशे लगाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें बनाई हैं। जो नियमित रूप से शराब तस्करों पर अपनी पैनी निगाह रखेगी।
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
सीएम ने मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया
सीएम ने मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लिया संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को उत्तराखंड के...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
कोरबा। जननी जन्म भूमि स्वर्ग से महान है, हम प्रेम से सबको जोड़ेंगे मर्यादा को नहीं तोड़ेंगे। राष्ट्र प्रेम की यह अभिव्यक्ति प्रकट हुई कोरबा ...