शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर मौंत, उड़े परखच्चे

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। यात्रियों को लेकर जा रहीे बस बेलगाम होकर सडक पर दौड रहे डंपर से टकरा गई। जिससे बस और डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में बस में बैठे 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दिन निकलते ही हुए हादसे में घायल हुए 13 लोगों को तत्काल ही अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जिनमें से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में बस और डंपर के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दो वाहनों के टकराने और मौके पर मची लोगों की चीख पुकार की आवाज को सुनकर आसपास के लोग भाग दौड़कर तुरंत ही मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देते हुए बस के भीतर फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। हादसे की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हुए लोगों को एंबुलेंस की सहायता से समीप के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इनमें एक महिला भी शामिल बताई जा रही है। दर्जनभर से अधिक घायलों में से 4 लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर भेजा गया है। सभी मृतकों के शव गोहद स्थित अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिए गए हैं। बस ग्वालियर से चलकर उत्तर प्रदेश के इटावा जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...