सोमवार, 10 जुलाई 2023

जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष

जैन आचार्य की हत्या से जैन समाज में रोष 

नीरज जैन 

बेंगलुरु।कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य श्री 108 काम कुमार नन्दी जी महामुनिराज की क्रूरता एवं बर्बरता पूर्वक जघन्य हत्या कर दी गयी। जिससे भारतवर्ष की समस्त जैन समाज (सभी सम्प्रदाय सम्मिलत) में भारी रोष व्याप्त हो गया।

कर्नाटक के 'वरूर' स्थित "नवग्रह तीर्थ" पर विराजमान

दिगम्बर जैनाचार्य श्री 108 गुणधर नंदी जी महामुनिराज ने कर्नाटक में सभी जैन साधुओं को हमेशा के लिए सुरक्षा दिए जाने की लिखित गारंटी देने तक आमरण अनशन शुरू कर दिया है। उन्होंने अन्न-जल का पूर्ण त्याग कर दिया है।

भारत गणराज्य के कर्नाटक प्रान्त के बेलगाम जिलान्तर्गत बसदी हिरेकोडी गांव स्थित "नंदीपर्वत जैन आश्रम में दिगम्बर जैनाचार्य श्री 108 कामकुमार नन्दी जी महामुनिराज 15 वर्षो  से परोपकार एवं आत्मकल्याण हेतु साधनारत थे।

प्राप्त समाचार के अनुसार एक मुस्लिम व्यक्ति उनसे आर्थिक सहायता मांगने आया। आचार्य श्री ने परोपकार करते हुए उसे 6 लाख ₹ की आर्थिक सहायता आश्रम से उपलब्ध करा दी। कई वर्ष बीतने के बाद आश्रम के संचालको एवं आचार्य श्री ने उसे आश्रम का पैसा लौटाने के लिए कहा। उस मुस्लिम व्यक्ति ने आश्रम में रात्रि के समय सन्नाटा रहने का फायदा उठाकर 5 जुलाई 2023 की रात को वहाँ के माली को साथ मिलाकर आचार्य श्री को बिजली के करेंट से घोर यातनाएं देकर वीभत्स हत्या कर दी। उन पिशाचों को इससे सन्तुष्टि नही हुई और वीभत्स्य कृत करके शरीर के 9 टुकड़ों में काट डाला तथा एक बोरी में भरकर पास के काफी गहरे बोरवेल में डाल दिया।

6 जुलाई 2023 को जब जैन श्रद्धालु आश्रम स्थित जैन मंदिर में वंदना के लिए पहुँचे। वहाँ जैन मुनिराज को न पाने से हड़कम्प मच गया। यह खबर आग की तरह चारों ओर फैल गयी।जैन श्रद्धालुओं ने चिक्कोड़ी पुलिस थाने में जैन मुनि के लापता होने सूचना दी।जब यह खबर कर्नाटक के वरूर स्थित दिगम्बर जैनआचार्य गुणधरनन्दी के पास पहुँची। उन्होंने ततपरता से केंद्र व प्रान्त के मंत्रियों एवं पुलिस अधिकारियों से वार्ता की।

पलिस ने हरकत में आने के बाद सन्देहास्पद माली सहित दो व्यक्तियो से कड़ी पूछताछ के बाद जैन महामुनिराज कामकुमार नंदी की हत्या का  पर्दाफाश कर दिया। इतना ही नही काफी गहरे बोरवेल से शरीर के सभी नौ टुकड़े बरामद कर लिए। कर्नाटक में समस्त जैन साधुओं को हमेशा के लिए प्रवास एवं पैदल विहार के दौरान पूर्ण सुरक्षा किये जाने की लिखित गारेंटी दिए जाने तक कर्नाटक के वरूर स्थित "नवग्रह तीर्थ" पर विराजमान दिगम्बर जैन आचार्य गुणधर नन्दी महामुनिराज ने अन्न-जल का त्याग कर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

बरसात से हुई मौतों पर खेद व्यक्त किया: कांग्रेस

बरसात से हुई मौतों पर खेद व्यक्त किया: कांग्रेस 

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारी बारिश के कारण लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। खडगे ने कहा “उत्तर भारत के राज्यों में बेतहाशा बारिश के कारण कई लोगों की मृत्यु दुखद व पीड़ादायक है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात हुई। राज्य में राहत कार्यों में तेज़ी आई है और मूसलाधार बारिश ग्रस्त क्षेत्रों के लोगों को सुरक्षा स्थान पर पहुँचाने के लिए, ख़राब मौसम के बावजूद हर संभव प्रयास जारी है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ये कार्य कर रहीं हैं। पीड़ितों को उचित मुआवज़ा दिया जाएगा और जान-माल का जो नुक़सान हुआ है, उसकी भरपाई के लिए हर संभव मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा “हमने सभी कांग्रेस विधायकों को निर्देश दिए हैं कि अपने क्षेत्र में प्रभावित लोगों की हर प्रकार से मदद करें। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे सहायता में अपना योगदान दें। केंद्र सरकार से आग्रह है कि हिमाचल प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए पीएम केयर्स फंड से एक अतिरिक्त राहत राशि उपलब्ध कराई जाए। इस मुश्किल समय में हम प्रभावित लोगों के साथ है।”

गांधी ने कहा “भीषण बारिश और भूस्खलन के कारण हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। शोकसंतप्त सभी परिजनों को मैं गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की आशा करता हूं। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि राहत कार्यों में वो प्रशासन की सहायता करें। इस प्राकृतिक आपदा की कठिन चुनौती का हम सभी को मिल कर सामना करना है।”

आज हर की पौड़ी से कांवड़ उठाएंगे केंद्रीय मंत्री

आज हर की पौड़ी से कांवड़ उठाएंगे केंद्रीय मंत्री

तस्लीम बेनकाब

मुज़फ्फरनगर। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के नेतृत्व में जनपद में सुख समृद्धि और समान नागरिक संहिता के समर्थन में एक कावड़ देश के नाम लेने के लिए जनपद से हरिद्वार के लिए हुई रवाना ,कावड़ यात्रा में भाजपा नेता राजू अहलावत,विवेक बालियान,कॉपरेटिव चेयरमैन ठाकुर रामनाथ ,डॉक्टर नवीन,जिला पंचायत सदस्य डॉ विपिन त्यागी जिला पंचायत सदस्य विजय चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कार्तिक काकरान,सत्यप्रकाश रेशू, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर, शाहपुर मंडल अध्यक्ष एकांश त्यागी, जिला पंचायत सदस्य डा विपिन, चरथावल मंडल अध्यक्ष मनीष गर्ग एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर  विजित त्यागी, मोनू प्रधान,प्रिंस त्यागी, सोनू त्यागी डबल,पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद, आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान हर की पौड़ी से उठाएंगे कावड़।

महिलाओं की छाती नापने के फैसले पर विवाद

महिलाओं की छाती नापने के फैसले पर विवाद

अमित शर्मा  

चंडीगढ़। तृतीय श्रेणी पदों पर भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा पास कर चुके 12 कैटेगरी के अभ्यर्थियों का 12 जुलाई से शारीरिक माप परीक्षण शुरू होगा। वन विभाग में फोरेस्ट रेंजर, डिप्टी फोरेस्ट रेंजर और फोरेस्टर के पदों के लिए महिलाओं के शारीरिक माप परीक्षण में छाती नापने के फैसले को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला

आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का तबादला  

संदीप मिश्रा  

लखनऊ। यूपी में एक बार फिर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर ये तबादले किए गए है। सीएम योगी के शहर गोरखपुर के कमिश्नर का भी तबादला हो गया है। इसके साथ ही एटा और फतेहपुर के पुलिस कप्तान बदल गए हैं।पांच आईएएस अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया गया है। ऋतु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा सीईओ का अतिरिक्त प्रभार वापस लिया गया है। वह नोएडा की सीईओ बनी रहेंगी। गोरखपुर मंडलायुक्त रविकुमार एनजी को ग्रेटर नोएडा का सीईओ बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अनिल ढींगरा एमडी जल निगम गोरखपुर के नए मंडलायुक्त होंगे। फिलहाल, गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को मंडलायुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। यह पद उनके पास स्थाई तैनाती होने तक बना रहेगा। रंजन कुमार को सचिव नगर विकास विभाग से सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के पद पर तैनाती दी गई है। रवींद्र को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य से सचिव नगर विकास विभाग के पद पर तैनात किया गया है।

दो जिलों के कप्तान बदले

फतेहपुर के एसपी आईपीएस राजेश कुमार सिंह को एटा का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस उदय शंकर सिंह को फतेहपुर का एसपी बनाया गया है।

यातायात पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली: यूपी

यातायात पुलिस की बेहतर कार्यप्रणाली: यूपी

तस्लीम बेनक़ाब

मुजफ्फरनगर। यातायात पुलिस मुजफ्फरनगर कावड़ मेला यात्रा में दिनरात कड़ी मेहनत का परिचय देते हुए काम कर रहीं हैं। यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह के साथ उनकी  यातायात पुलिस टीम जी जान से जुटी हुई हैं और धूप हो या बरसात में भी कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करते हुए बेहतर कार्यप्रणाली का उदाहरण पेश कर रही है।उल्लेखनीय है कि यातायात प्रभारी बनाए जाने के बाद से उम्मेद सिंह ने यातायात पुलिस को मुस्तैद बनाने के लिए कहीं कोई कसर नही छोडी है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन एंव उच्चाधिकारियों के कुशल मार्ग निर्देशन में यातायात पुलिस अपने दायित्व को बखूबी अंजाम दे रही है। कावड़ मेला यात्रा में भी यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के साथ बनाए गए रुट पर बेहतर ढंग से काम कर रही है। यातायात प्रभारी उम्मेद सिंह सुचारू व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस जनों का मनोबल बढाते हुए खुद भी दिन रात एक किये हुए हैं तथा बेगानों को भी अपना बनाने में कोई कसर बाकी नही छोड़ रही यातायात पुलिस।

कांवड़ियों की भीड़ से यातायात हुआ बाधित

कांवड़ियों की भीड़ से यातायात हुआ बाधित   

सत्येंद्र पंवार  

मेरठ। कांवड़ियों की आमद ज्यादा होने के बाद सोमवार की दोपहर से दिल्ली-देहरादून हाईवे को वनवे कर दिया गया है, जिसकी वजह से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। करीब दो किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लगने से लोग परेशान हो गए। अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर जाम को खुलवाने की कोशिश की जा रही है।

सोमवार बड़ी संख्या में हाईवे पर कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है, जिसकी वजह से पुलिस ने दोपहर 12रू00 से दिल्ली देहरादून हाईवे को वनवे कर दिया गया है। वनवे करने के बाद पुलिस कोई व्यवस्था नहीं बना पाई है, जिसकी वजह से हाईवे पर भयंकर जाम लग गया। बागपत फ्लाईओवर से लेकर आरएएफ कट तक करीब दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। दोनों ओर के वाहन एक ही लाइन पर आने की वजह से फंस गए। उस समय पुलिस मुस्तैद नहीं की गई थी।

एसपी सिटी समेत तमाम पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जाम को खुलवाने का प्रयास किया। इसके अलावा भी हाईवे पर रोहटा फ्लाईओवर के समीप भी जाम लगा गया था। एसपी सिटी ने बताया कि संबंधित थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के आदेश दिए हैं, ताकि यातायात को सही चलाया जा सके। जाम लगने की वजह हाईवे पर बने कट पर सही व्यवस्था नहीं की गई हैं। जाम की वजह से वाहन इधर-उधर से निकल रहे थे।

मेरठ से दिल्ली जाने के लिए हल्के वाहनों पर कोई रोक नहीं है। हापुड़ रोड और दिल्ली एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा सकते हैं। उनके लिए सभी रास्ते फिलहाल खुले हुए हैं। शहर के अंदर भी अभी यातायात व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। यही कारण है कि मेरठ के लोगों को दिल्ली जाने में अभी कोई परेशानी नहीं होने दी जा रही है।

एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि दिल्ली हाईवे पर लगी ड्यूटी की मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही गंगनहर की पटरी की व्यवस्था भी देखी जा रही है, क्योंकि गंगनहर पटरी पर कांवड़ियों की संख्या काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को वहां मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं।

बीयर लेकर भोलेनाथ को मनाने जाते कांवड़िया

बीयर लेकर भोलेनाथ को मनाने जाते कांवड़िया

कोखराज कौशाम्बी। भोलेनाथ की भक्ति में भी अब अधर्मी लोग आने लगे हैं गांजा भांग के बाद अब कुछ कांवरिया बीयर शराब पीने लगे हैं जो बेहद चिंता का विषय है ताजा मामला कोखराज थाना क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर देखने को मिला है जहां शराब के ठेके से बीयर की बोतल खरीद कर कांवरिया जाते दिखे हैं 

सावन के प्रथम सोमवार को कोखराज क्षेत्र के चाकवन चौराहे पर भोलेनाथ की पूजा करने जा रहे कांवरिया भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा के पहले बीयर की दुकान से बीयर खरीदी बाबा को जल चढ़ाने के लिए घर से गेरुआ वस्त्र पहन कर निकले कांवरिया भोले नाथ का भक्त आख़िर यह किस प्रकार की पूजा कर रहा हैं जो नशे करने के बाद पूजा का ढोंग कर सरकार को गुमराह कर हिंदू धर्म को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं कुछ लोगों के इस कृत्य से पूरा समाज प्रभावित हो रहा है बीयर खरीद कर ले जाने वाले इस कांवरिया पर भगवा रंग का अपमान करने के लिए कार्यवाही होनी चाहिए।

अजीत कुशवाहा

यूपी: सपा में शिवपाल का बढ़ जाएगा कद

यूपी: सपा में शिवपाल का बढ़ जाएगा कद   

संदीप मिश्रा   

लखनऊ। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यह जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही कमेठी गठन का काम पूरा हो जाएगा। इसके लिए होमवर्क कर लिया गया है। रालोद के अलग राह पकड़ने की चर्चाओं को अफवाह बताया। कहा कि रालोद और सपा, चौधरी चरण सिंह के विचारों पर चल रहे हैं। भाजपा के अन्याय के खिलाफ मिलकर आगे भी लड़ते रहेंगे। नरेश उत्तम ने कहा कि आज हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि भाजपा मतदाता सूची में कोई खेल नहीं कर सके। 

पिछले चुनाव में सपा समर्थक मतदाताओं के बड़े पैमाने पर नाम सूची से हटा दिए गए थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के इशारे पर आज भी मतदाता सूची से नाम हटाने में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। 

नाम हटाने से पहले कोई भी सार्वजनिक नोटिस चस्पा नहीं किया जा रहा है। सपा ने फैसला किया है कि जहां भी गड़बड़ियां मिलेंगी, उसके खिलाफ चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाएंगे। उत्तम ने कहा कि हम बूथ पर अपना संगठन मजबूत कर रहे हैं। 

भाजपा सरकार पारदर्शिता के साथ चुनाव कराकर सपा से नहीं जीत सकती है, इसलिए बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ियां करवाती है। गड़बड़ियां करने वाले कर्मचारियों के नाम और सुबूत के साथ चुनाव आयोग में शिकायत करने की योजना बनाई है।

गठबंधन के सवाल पर कहा कि सपा यूपी में अकेले दम पर चुनाव जीतने में सक्षम है। गठबंधन को लेकर जो भी राष्ट्रीय नेतृत्व का फैसला होगा, उसे प्रदेश में पूरी शिद्दत के साथ लागू किया जाएगा।

2 करोड़ 18 लाख की अवैध शराब पकड़ी 

2 करोड़ 18 लाख की अवैध शराब पकड़ी   

संदीप मिश्रा  

चंदौली। बबुरी पुलिस सर्विलांस व स्वाट टीम ने पांडेयपुर यात्री शेड के पास कंटेनर में भरकर ले जाई जा रही दो करोड़ से अधिक की शराब पकड़ी। पकड़ा गया अंतरराज्यीय तस्कर फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा से अवैध शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में था। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस लाइन सभागार में सोमवार को गिरफ्तारी व बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम सर्विलांस सेल और अन्य स्रोतों से मिली सूचना के आधार पर बबुरी थाने की पुलिस, स्वाट टीम ने पांडेयपुर स्थित यात्री शेड के पास संदेह के आधार पर ट्रेलर को रोककर जांच की तो उसमें 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अंतरराज्यीय तस्कर मोहन राम पुत्र मुकना राम राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेशर थाने के ढढनियां का रहने वाला है। बताया कि बरामद शराब की कीमत दो करोड़ 18 लाख रुपये आंकी गई है। तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फर्जी बिल्टी बनाकर हरियाणा व अन्य प्रांतों से शराब लाकर बिहार में बेची जाती है। इस धंधे में काफी दिनों से संलिप्त रहा। बिहार में शराब की अच्छी.खासी कीमत मिलती है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में बबुरी एसओ अमित कुमार, सर्विलांस टीम प्रभारी श्यामजी यादव और स्वाट टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत अन्य शामिल रहे।

चटपटी आलू चाट रेसिपी बनाने की विधि 

चटपटी आलू चाट रेसिपी बनाने की विधि   

सरस्वती उपाध्याय  

चटपटी आलू चाट रेसेपी, जो बहुत ही आसान है और आपको खाते ही मजा आ जाएगा। आइए बताते हैं रेसेपी।

आवश्यक सामग्री –

उबले आलू – 3 (कटे हुए)

टमाटर – 1 (बारीक कटा हुआ)

हरा धनिया – 2 से 3 टेबल स्पून (बारीक कटा हुआ)

धनिया पाउडर – ½ छोटी चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – ¼ छोटी चम्मच से कम

अदरक – ½ इंच (बारीक कटा हुआ)

हरी मिर्च – 1 से 2 (बारीक कटा)

भुना जीरा पाउडर – ½ छोटी चम्मच

चाट मसाला – ¼ छोटी चम्मच

काला नमक – ¼ चम्मच से कम

हरे धनिया की चटनी – 2 छोटी चम्मच

मीठी चटनी – 2 छोटी चम्मच

सेव – 2 टेबल स्पून

तेल – 1 टेबल स्पून

नमक – स्वादानुसार

बनाने की विधि – इसके लिए सबसे पहले सॉस पैन को मध्यम आंच पर रखें और इसमें तेल डालकर गर्म करें। अब इसमें बारीक कटा अदरक, हरी मिर्च़ डालकर थोड़ा सा भून लें। अब इसके बाद इसमें ऊपर से धनिया पाउडर डालकर हल्का सा भूनें। अब टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और आलू पैन के मसाले में मिलाते हुए डालिए। अब ऊपर से भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी भी डाल दें। इसके बाद इसे चमचे से अच्छे से चला दें ताकि सबकुछ एकदूसरे में अच्छे से मिल जाए। आंच बंद कर पैन को उतार लें। अब इसमें ऊपर से बारीक कटा हरा धनिया डालकर अच्छे से मिला लीजिए। अब सेव डालकर सर्व कीजिये।

साड़ी के लुक में दीपिका ने जीता सबका दिल

साड़ी के लुक में दीपिका ने जीता सबका दिल

कविता गर्ग   

मुंबई। ब्लॉकबस्टर ‘पठान’ में अपने सिजलिंग अवतार से लोगों के होश उड़ाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान स्टारर अपकमिंग फिल्म जवान में एक स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगी। हाल ही में इस मेगा फिल्म का प्रीव्यू रिलीज हुआ है जिसमें दीपिका की भी एक झलक नजर आईं जिसे देख फैन्स पहले ही अपना दिल हार बैठे है। फिल्म के प्रीव्यू में दीपिका ट्रेडिशनल साड़ी अवतार में खूबसूरती के साथ एक्शन सीक्वेंस करती देखी जा सकती हैं। बता दें इससे पहले पठान में एक्ट्रेस के एक्शन अवतार को सभी ने पसंद किया हैं।

अब जवान के प्रीव्यू में एक्ट्रेस सहजता से एक्शन करती नजर आ रही हैं। ऐसे में दीपिका पादुकोण के फैन्स के बीच उत्साह साफ है क्योंकि वे फिल्म में उनकी स्पेशल अपीयरेंस को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते। बेशक दीपिका पादुकोण की स्क्रीन प्रेजेंस और दमदार प्रदर्शन फिल्म में चार चांद लगा देगा। वहीं एक और बात जो इस फिल्म को और एक्साइटिंग बनाती है, वह है पठान के बाद शाहरुख खान-दीपिका पदुकोण का फिर से एक साथ आना। बात करें दीपिका के दूसरे आने वाले प्रोजेक्टस की तो उसमें फाइटर और प्रोजेक्ट के शामिल हैं।

टेंपो व टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत

टेंपो व टैंकर की टक्कर में 8 लोगों की मौत 

हरिओम उपाध्याय  

प्रतापगढ़। प्रदेश में प्रतापगढ़ जनपद के लीलापुर इलाके में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां टैंकर की टक्कर से टैंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना लीलापुर के मोहनगंज बाजार की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक टेंपो चालक सवारी भरकर प्रतापगढ़ की तरफ से जा रहा था। इसी दौरान टैंकर मोहनगंज की तरफ से आ रहा था। तेज रफ्तार टैंकर ने टैंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेंपो के परखचे उड़ गए। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए।

टक्कर इतनी भयानक थी कि टेंपो में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद टैंकर की गैस लीकेज हो गई। इसलिए सतर्कता के मद्देनजर सड़क पर आवागमन बंद करवा दिया गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप की स्थिति देखने को मिली। जख्मी लोग दर्द से तड़पते हुए कराह रहे थे। हर तरफ चीखपुकार मच गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया। चिकित्सकों के मुताबिक सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं इलाके में एक साथ आठ लोगों की मौत के बाद हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। घटना के बाद टैंकर में लीकेज शुरू होने के कारण लोग सहमे दिखाई दिए। ऐसे में एहतियात के तौर पर पुलिस ने तत्काल सड़क को खाली करवा दिया, जिससे पूरी सड़क पर सन्नाटा पसर गया। हालांकि गैस लीकेज के कारण किसी प्रकार की अनहोनी नहीं होने से सभी ने राहत की सांस ली। दुर्घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया है।

युवती का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित

युवती का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित 

श्रीराम मौर्य

हरिद्वार। रुड़की क्षेत्र में युवती का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित करने का मामला सामने आया है। युवती को जब इसकी जानकारी हुई तो उसने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दी है। मामला सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र का है। युवती ने मामले को लेकर अपने पड़ोसी पर शक जताया है। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

युवती का अश्लील वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित

युवती ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि उसकी सहेली ने ये वीडियो इंटरनेट पर देखा था।जिसके बाद उसने ये जानकारी उसे दी। युवती ने जब वीडियो की छानबीन की तो मामला सही पाया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती ने अपने परिजनों को ये बात बताई। जिसके बाद युवती अपने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंची।

पड़ोसी पर जताया शक

युवती ने मामले को लेकर अपने पड़ोसी पर शक जताते हुए कहा कि युवक पछले कुछ समय से उसकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहा था। जब भी वो कही बाहर जाती थी युवक उसका पीछा करता था। युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पड़ोसी ने ही वीडियो एडिट कर इंटरनेट पर पोस्ट की है। मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश

म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश

अकाशुं उपाध्याय 

नई दिल्ली। शेयर बाजार में जारी तेजी के बीच व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) के जरिये निवेश बढ़ने से जून में इक्विटी म्यूचुअल फंड में 8,637 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो तीन माह का उच्चस्तर है। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एम्फी ने सोमवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी।

इसके पहले इक्विटी म्यूचुअल फंड में मई में 3,240 करोड़ रुपये और अप्रैल में 6,480 करोड़ रुपये का निवेश आया था। वहीं मार्च के महीने में 20,534 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के विपणन एवं डिजिटल कारोबार प्रमुख मनीष मेहता ने कहा, मई की तुलना में जून में आया निवेश थोड़ा अधिक रहा।

परिसंपत्ति आवंटन बनाए रखने के लिए ऊंचे स्तर पर कुछ मुनाफा कमाए जाने से इनकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन निवेशक एसआईपी और व्यवस्थित अंतरण योजना (एसटीपी) के जरिये निवेश जारी रखे हुए हैं।

जून में एसआईपी के जरिये इक्विटी फंड में कुल 14,734 करोड़ रुपये का निवेश किया गया जबकि मई में यह आंकड़ा 14,749 करोड़ रुपये था। यह लगातार चौथा महीना है जब एसआईपी निवेश 14,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा।

निवेशकों के बीच स्मॉलकैप कोष में आवंटन 5,472 करोड़ रुपये के साथ सर्वाधिक रहा। इसके बाद वैल्यू फंड में 2,239 करोड़ रुपये और मिडकैप फंड में 1,749 करोड़ रुपये का निवेश आया।

बिहार: विपक्ष की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग

बिहार: विपक्ष की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग    

अविनाश श्रीवास्तव  

पटना। बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को राज्य विधानसभा में विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा किया।

भाजपा नौकरी के बदले जमीन लेने संबंधी घोटाले में तेजस्वी के खिलाफ सीबीआई के आरोप पत्र दायर किये जाने के मद्देनजर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। मानसून सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के मुख्य सचेतक जनक राम तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करने लगे।

उस समय तेजस्वी सत्ता पक्ष की अग्रिम पंक्ति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बैठे हुए थे। इसके कुछ ही मिनट बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने सदन के बाहर संवाददाताओं से कहा, मौके की गंभीरता को देखते हुए हमने आज इस मामले पर जोर नहीं दिया। लेकिन शेष सत्र के दौरान हम सरकार को भ्रष्टाचार पर सफाई देने के लिए मजबूर करेंगे। भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के साथ समझौता कर लिया है।

उन्हें अपने कृत्यों और चूक के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा। इससे पहले, नीतीश को तेजस्वी यादव और उनके बड़े भाई तथा कैबिनेट मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ अपनी कार में विधानसभा पहुंचने को उनकी ओर से इस संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है जिसमें यादव बंधुओं के पिता लालू प्रसाद द्वारा स्थापित राजद सबसे बड़ा घटक दल है।

नीतीश निकटवर्ती पुराने सचिवालय भवन से विधानसभा पहुंचे थे जहां उन्होंने राज्य स्तरीय अभियान वन महोत्सव के हिस्से के रूप में एक पौधा रोपा। कार में बैठने से पहले नीतीश ने पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत की और बिहार में वन क्षेत्र में सुधार पर अपने विचार साझा किये और दावा किया कि 2005 में उनके पदभार संभालने के बाद से इस दिशा में काफी प्रगति हुई है।

यूके जाने वाले सभी वाहनों का किराया बढ़ाया 

यूके जाने वाले सभी वाहनों का किराया बढ़ाया   

श्रीराम मौर्य  

देहरादून। दिल्ली-एनसीआर, यूपी सहित अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए दिल्ली से देहरादून का सफर के लिए रूट में बदलाव किया गया है। कांवड़ यात्रा की वजह से रोडवेज बसें नए रूट से आएंगी, जिसकी वजह से बसों का किराया भी बढ़ गया है।

कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते दिल्ली-देहरादून रोडवेज बसों का रूट बदल दिया गया है। बसें करनाल-पानीपत होकर दिल्ली जा रही हैं। इस रूट से दिल्ली की दूरी 61 किमी बढ़ गई है। इसके साथ ही किराये में भी इजाफा हुआ है। रोडवेज की बसें देहरादून से रुड़की, मुजफ्फरनगर मेरठ होते हुए दिल्ली जाती हैं। 256 किमी लंबे इस रूट से बसें साढ़े पांच से छह घंटे में दिल्ली पहुंचती हैं। जबकि, नॉन स्टॉप वॉल्वो साढ़े चार घंटे में पहुंचती है।

कांवड़ यात्रा में भीड़ के चलते पुलिस ने शनिवार दोपहर बाद रुड़की-मुजफ्फरनगर मेरठ रूट पर बसों की आवाजाही बंद कर दी है। इधर, रोडवेज ने दिल्ली की बसों का रूट बदल दिया है, अब बसें सहारनपुर बाईपास से करनाल-पानीपत होते हुए दिल्ली जा रही हैं। यहां से दिल्ली की दूरी 317 किमी है। बसों को दिल्ली पहुंचने में करीब एक घंटे का अतिरिक्त समय लग रहा है।

महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन ने बताया कि इस रूट से किराया भी बढ़ गया है। एजीएम केपी सिंह ने बताया कि भीड़ बढ़ने पर कुमाऊं की बसों का रूट भी बदला जाना है। यह बसें नेपालीफार्म से चीला होकर कुमाऊं जाएंगी। अब तक देहरादून से दिल्ली का किराया एसी जनरथ का 562 रुपये रुपये था, जो डायवर्ट रूट से बढ़कर 625 हो गया है। साधारण बस का 420 रुपये से बढ़कर 430 रुपये हो गया है। वॉल्वो के किराये में मात्र एक रुपये की बढ़ोतरी हुई है। किराया 945 रुपये से 946 रुपये हुआ है।

मानसून के प्रकोप से 55 लोगों की जान गई

मानसून के प्रकोप से 55 लोगों की जान गई  

पंकज कपूर 

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मानसून के प्रकोप से मरने वालों की संख्या सोमवार को एक और मौत की सूचना के साथ 55 हो गई, क्योंकि पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश से सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। बाढ़ और भूस्खलन में आधा दर्जन लोगों के लापता होने की सूचना है।

ऐसी आशंका है कि वे अचानक आई बाढ़ में डूब या भूस्खलन में दब गए होंगे। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि खराब मौसम के कारण राहत एवं बचाव अभियान प्रभावित हुआ है। इसके अलावा अधिकांश लिंक और प्रमुख सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल, वायु, जल आपूर्ति और बिजली सेवायें अचानक आई बाढ़, भूस्खलन और भारी पत्थरों से उत्पन्न बाधाओं के कारण बाधित हो गई हैं।

किन्नौर से आ रही रिपोर्टों में कहा गया है कि इस जनजातीय जिले में लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण शिमला और किन्नौर जिलों के बीच सड़क संचार बाधित हो गया है। लुहरी आनी बंजार रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 305 की स्थिति जोखिम मुक्त यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता के एल सुमन ने कहा कि शिमला और किन्नौर को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग कई स्थानों पर अवरुद्ध है और आनी बंजार एनएच की हालत भी खराब है।

शिमला, कुल्लू और किन्नौर के जिला प्रशासन ने लोगों और प्रवासी श्रमिकों को उफान पर चल रही सतलज और ब्यास नदियों के पास न जाने की चेतावनी दी है। अचानक आई बाढ़ और लगातार बारिश के अलावा, बांधों से गाद पनबिजली परियोजनाओं में पानी छोड़े जाने से स्थिति गंभीर हो गई है। सतलज नदी इसके किनारे बने मकानों के लिए भी खतरा पैदा कर रही है।

यमुना के साथ कई नदियां उफान पर, गंभीर  

यमुना के साथ कई नदियां उफान पर, गंभीर   

अकांशु उपाध्याय  

नई दिल्ली। उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से बात कर स्थिति का जायजा लिया जबकि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने बारिश प्रभावित राज्यों के लिए पीएम केयर्स फंड से राहत की मांग की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में मूसलाधार बारिश के कारण हुए जलभराव और यमुना के बढ़ते जल स्तर पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की। उत्तर भारत में दिल्ली में यमुना सहित कई नदियां उफान पर हैं।

क्षेत्र के शहरों और कस्बों में कई सड़कें और आवासीय इलाके घुटने तक पानी में डूब गए हैं। रविवार को रिकॉर्ड बारिश के कारण नगर निकाय भी स्थिति सुधारने में असहाय नजर आया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों में अत्याधिक बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की।

पीएमओ ने कहा, स्थानीय प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें प्रभावित लोगों की कुशल-क्षेम सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही हैं। हिमाचल प्रदेश के मनाली में फंसे 20 लोगों को बचा लिया गया। लेकिन पहाड़ी राज्य के विभिन्न हिस्सों में करीब 300 अन्य लोग फंसे हुए हैं।

राज्य में भारी बारिश के बाद भूस्खलन, घरों को नुकसान पहुंचने और कई लोगों की मौत होने के एक दिन बाद मौसम विभाग ने सोमवार को ‘अत्यंत भारी बारिश’ के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। अधिकारियों ने बताया कि यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल शिमला-कालका मार्ग पर रेल परिचालन मंगलवार तक के लिए रोक दिया गया है क्योंकि भूस्खलन के कारण कई स्थानों पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है जबकि राज्य भर में शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार और मंगलवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।

लगातार 48 घंटे से बरसात, सीएम चिंतित 

लगातार 48 घंटे से बरसात, सीएम चिंतित   

पंकज कपूर   

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही भारी बारिश से जन-जीवन व्यापक तौर पर प्रभावित हुआ है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू राहत एवं बचाव कार्यो की स्वयं निगरानी कर रहे हैं और प्रदेश तथा जिला प्रशासन के साथ निरन्तर सम्पर्क में हैं ताकि आपातकाल की स्थिति में लोगों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके। रविवार को देर सायं सीएम ने सभी उपायुक्तों से बात की और संबंधित जिलों में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावितों को तुरन्त मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम ने तड़के सुबह चार बजे तक विभिन्न स्थानों में फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए बचाव कार्यों पर नज़र बनाए रखी और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।

हरियाणा के सीएम खट्टर ने भी की सीएम सुक्खू से बात

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी रविवार देर शाम फोन पर बात की और भारी बारिश के कारण प्रदेश के विभिन्न भागों में फंसे हरियाणा के लोगों को सहायता उपलब्ध करवाने का आग्रह किया। सीएम ने मनोहर लाल खट्टर को आश्वस्त किया कि वह निजी तौर पर इस मामले को देखेंगे। उन्होंने स्थानीय प्रशासन को इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाने के दिशा-निर्देश भी दिए।मंडी जिला के नगवाईं में फंसे छह लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए गए बचाव अभियान पर भी नज़र बनाए रखी। इन सभी छह लोगों को देर रात लगभग दो बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। सीएम ने बचाव दल और स्थानीय प्रशासन के प्रयासों की सराहना भी की।

मनाली में फंसे 29 लोगों को आज सुबह आठ बजे निकाला

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मनाली के आलू ग्राउंड में फंसे 29 लोगों और लाहौल स्थित चंद्रताल झील के पास फंसे लगभग दो सौ पर्यटकों के बारे में भी पल-पल की जानकारी लेते रहे। मनाली में फंसे 29 लोगों को आज सुबह आठ बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। चंद्रताल झील के पास फंसे पर्यटकों के लिए खाने-पीने की सामग्री, दवाएं और अन्य आवश्यक सामान भेजने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन से उनके बारे में पल-पल की जानकारी लेते रहे, ताकि समय पर राहत एवं बचाव कार्यों का संचालन किया जा सके। सीएम कहा कि राज्य प्रशासन को विभिन्न स्थानों में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए हरसंभव कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन और जन प्रतिनिधियों के लगातार सम्पर्क में हैं और व्यक्तिगत रूप से स्थिति का जायजा ले रहे हैं। आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार सभी लोगों के साथ हैं। उन्होंने लोगों से अनावश्यक यात्राओं से बचने और नदी-नालों के नजदीक न जाने की अपील भी की है।

सीएम स्वास्थ्य योजना के 51,71,286 लाभार्थी 

सीएम स्वास्थ्य योजना के 51,71,286 लाभार्थी 

दुष्यंत टीकम

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से शहरी क्षेत्र के स्लम बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के माध्यम से अब तक 51 लाख 71 हजार 286 लोगों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सा दल द्वारा स्लम बस्तियों में लोगों के घरों के पास ही पहुंचकर किया गया है। योजना के तहत अब पूरे राज्य के नगरीय क्षेत्रों के स्लम बस्तियों में चिकित्सक, पैरामेडिकल टीम, मेडिकल उपकरण एवं दवाओं से लैस 125 मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करा रही है। इस योजना के माध्यम से अब तक 13 लाख 82 हजार 456 मरीजों की पैथालॉजी टेस्ट की जा चुकी है। साथ ही 44 लाख 42 हजार 290 से अधिक मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी दी गई हैं। लाभान्वित मरीजों में 2 लाख 88 हजार 247 से ज्यादा मेहनत-मजदूरी करने वाले श्रमिकों ने भी निःशुल्क ईलाज जांच सुविधा का फायदा उठाया हैं।

छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत अब तक राज्य के 169 नगरीय निकायों की स्लम बस्तियों में 68 हजार 206 कैम्प लगाकर लोगों की निःशुल्क जांच व उपचार कर दवाईयां दी गई हैं। नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नगरीय क्षेत्रों की तंग बस्तियों के एवं अन्य जरूरत मंद लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवायें उपलब्ध कराया जाए।

गौरतलब है कि राज्य के 14 नगर निगम क्षेत्रों की स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के प्रथम चरण की शुरुआत 01 नवम्बर 2020 को हुई थी। इसके तहत 60 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा स्लम बस्तियों में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार एवं दवा वितरण की शुरुआत की गई थी। 31 मार्च 2022 को इसका विस्तार पूरे राज्य के नगरीय निकाय क्षेत्रों में किया गया तथा 60 और नई मोबाइल मेडिकल यूनिट शुरू की गई। मुख्यमंत्री द्वारा एक जुलाई 2023 को 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट स्लम बस्तियों में लोगों के ईलाज के लिए शुरू की है। शहरों में स्लम बस्तियों सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए और मोबाइल मेडिकल यूनिट शीघ्र ही शुरू की जाएगी।

पीएम मोदी व सीएम योगी को धमकी, अरेस्ट

पीएम मोदी व सीएम योगी को धमकी, अरेस्ट  

शैलेंद्र श्रीवास्तव  

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रोजगार न मिलने पर यूपी 112 नंबर पर फोन कर रविवार की रात में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वह गोरखपुर जनपद का रहने वाला है। यूपी एटीएस टीम सोमवार को दोपहर में देवरिया पहुंची। कोतवाली में एटीएस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है।

यह है मामला

रविवार को देर रात यूपी 112 पर फोन कर एक युवक ने बताया कि वह शहर के भुजौली कालोनी का रहने वाला है और उसका नाम अरुण कुमार है। उसे रोजगार नहीं मिल रहा है। इसलिए वह प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को जान से मार देगा। यूपी 112 पर सूचना मिलने के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई। उसके बाद उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। संबंधित मोबाइल नंबर का लोकेशन निकाला गया तो उसका लोकेशन गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट के देवराड़ गांव का निकाला। पुलिस ने भोर में संबंधित स्थान पर पहुंच फोन करने वाले आरोपित संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित युवक करता है मजदूरी

संजय कुमार नौकरी के लिए बहुत दिनों तक परेशान रहा। अब वह मजदूरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह देवरिया शहर के विभिन्न मोहल्लों में मजदूरी किया है।

पूरी रात परेशान रही पुलिस

यूपी 112 नंबर पर फोन करने के बाद आरोपित ने मोबाइल बंद कर दिया। जिसके बाद उसका लोकेशन मिलना बंद हो गया। हालांकि पुलिस अंतिम लोकेशन व उसके काल डिटेल के आधार पर गोरखपुर पहुंच गई।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

देवरिया के एसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि यूपी 112 नंबर पर फोन करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के साथ ही एटीएस भी आरोपित से पूछताछ कर रही है।

भारी बारिश के चलते सीएम की आपात बैठक

भारी बारिश के चलते सीएम की आपात बैठक 

राजेश ओबरॉय

चंडीगढ़। हरियाणा समेत देश के उत्तरी राज्यों में गत तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ और अन्य खतरों के मद्देनजर राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार सुबह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ तथा बाद में जिला उपायुक्तों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आपात बैठक की तथा हालात का जायजा लिया। यहां सचिवालय में आयोजित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस बैठक में श्री खट्टर ने अधिकारियों और जिला उपायुक्तों को जानमाल के किसी भी तरह का नुकसान रोकने के लिये उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने राज्य में हालात पर नज़र रखने के लिये अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम भी रद्द कर दिये हैं। सचिवालय में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी. एस. ढेसी, प्रधान सचिव वी. उमाशंकर. राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, गृह, शहरी और स्थानीय निकाय, ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

खट्टर ने हरियाणा के कुल लोगों के मनाली में फंसे होने की सूचना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बातचीत कर यह मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सभी लोग वहां सुरक्षित हैं तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के साथ मिल कर हालात पर नजर रखने के साथ ही इन्हें वहां से सुरक्षित निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसी बीच, हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगों के लिये भारी बारिश के कारण परामर्श जारी करते हुये इन्हें अगर जरूरत न हो तो घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है। माैसम विभाग ने बुधवार तक बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है।

 भारी बारिश के कारण हालात को देखते हुये तथा जरूरत के अनुसार स्कूल बंद करने के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहत बल और राज्य आपदा राहत बल तैनात किये गये हैं। राज्य में निचले इलाकों में जल भराव में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बारिश के कारण प्रभावित लोगों के खाने-पीने के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिये हैं।

पुनर्मतदान पर हिंसा, 35 बम बरामद: बंगाल

पुनर्मतदान पर हिंसा, 35 बम बरामद: बंगाल  

मीनाक्षी लोधी 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जमकर हिंसा हुई। मतदान के दिन तो इस हिंसा ने विकराल रूप धारण कर लिया।  कई जगह मतपेटियों में आग लगा दी गई। चुनाव अधिकारियों के साथ भी मारपीट की खबरें सामने आईं। इसके साथ ही हिंसा में कई लोगों की मौत भी हुई, जिसके बाद राज्य चुनाव आयोग ने आज सोमवार को 697 बूथों पर पुनर्मतदान का ऐलान किया था। लेकिन असामाजिक तत्वों ने आज भी हिंसा का पूरा प्लान बना रखा था। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों ने उनके तमाम प्लानों पर पानी फेर दिया।

इसी क्रम में सुरक्षा बलों को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके में एक तालाब और एक खेत से देशी बम होने की सूचना मिली, जिसके बाद वहां तुरंत बम निरोधक दस्ते को भेजा गया। इस खेत और तालाब से बम निरोधक दस्ते ने 35 देशी बम बरामद किए गए। टीम ने इन्हें वहीं निष्क्रिय कर दिया। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इन बमों को यहां कौन लाया था।

बता दें कि पांच जून को पंचायत चुनाव के नामांकन की घोषणा के साथ ही राज्य में खूनी खेल शुरू हो गया था। चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन तक हिंसा, बमबारी और खूनी खेल जारी रहा और चुनाव के बाद भी हिंसा का तांडव चल ही रहा है। पिछले 30 दिनों में चुनावी हिंसा में अब तक लगभग 40 लोगों की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल भी हैं। हिंसा को काबू में करने के लिए हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को राज्यभर में केंद्रीय अर्धसैनिक बल को तैनात करने का आदेश दिया था, लेकिन इससे भी हिंसा पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-268, (वर्ष-06) पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. मंगलवार, जुलाई 11, 2023

3. शक-1944, श्रावण, कृष्ण-पक्ष, तिथि-नवमीं, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 05:18, सूर्यास्त: 07:11। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 18 डी.सै., अधिकतम- 30+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...