शनिवार, 14 मई 2022

चीन के आसमान का रंग 'सुर्ख लाल' दिखा

चीन के आसमान का रंग 'सुर्ख लाल' दिखा  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत       
बीजिंग। आजतक कई रंगों के आसमान देखे जा चुके हैं। सामान्य तौर पर वह नीले रंग का दिखता है। बादलों से ढ़कने पर सफेद दिखने लगता है, तो सूरज के उगते और डूबते हुए नारंगी या हल्के लाल रंग का दिखने लगता है। लेकिन चीन के आसमान की जो तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वो लोगों को डरा रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। जिसमें चीन के आसमान का रंग सुर्ख लाल दिखाई दे रहा है। इन तस्वीरों के सामने आने पर लोगों में दहशत फैल गई हैं। कुछ लोग इसे दुनिया के अंत की शुरुआत कह रहे हैं। ट्विटर पर कुछ वक्त से चीन की ऐसी तस्वीरें और वीडियोज शेयर हो रहे हैं। जिसमें चीन का आसमान सुर्ख लाल दिखाई दे रहा है। सबसे पहले यह डरावना मंजर 7 मई को चीन के ज़्होशान शहर में दिखाई दिया। जो पहले किसी के समझ में नहीं आया। लोगों के अंदर इसे लेकर उत्सुकता पैदा हो गई कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है ?

लोग कह रहे ये ‘दुनिया का अंत है’...

लाल आसमान की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की बातें करने लगे है।कई लोग इसे ‘चीन के किए पापों का नतीजा’ बता रहे हैं। कह रहें हैं, कि ‘दुनिया खत्म होने वाली है और ये उसी की शुरुआत है’। वहीं, कुछ लोग इसपर विज्ञान की नजर से तर्क दे रहे है।

मौसम विभाग ने बताई यह वजह...

रिपोर्ट के अनुसार, लोकल मेटोरोलॉजिकल विभाग ने बताया है कि ये चीन का आसमान लाइट के रिफ्रेक्शन और स्कैटर होने के कारण सुर्ख लाल नजर आ रहा है। ये कोई खबराने की बात नहीं है‌। आमतौर पर ऐसा बंदरगाहों पर जलने वाले रेड फिशिंग लाइट्स के कारण होता है‌। जब आसमान साफ होता है, तो लाइट्स आसमान में फैल जाती है। जिसके कारण आसमान लाल नजर आता है। इसलिए लोगों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है।

फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग प्रारंभ

फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग प्रारंभ 

कविता गर्ग            
मुंबई। बॉलीवुड के दंबग खान सलमान ने अपनी नई फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' की शूटिंग शुरू कर दी है। अपना फर्स्ट लुक साझा करते हुए सलमान खान ने शूटिंग शुरू करने की जानकारी दी है। हालांकि, इस फोटो के साथ उन्होंने फिल्म का जिक्र नहीं किया। मगर उनके प्रशंसक कयास लगा रहे हैं कि यह सल्लू का 'कभी ईद कभी दिवाली' का लुक हो सकता है। बता दें कि फिलहाल सलमान खान मुंबई में शूटिंग कर रहे हैं। एक दिन पहले पूजा हेगड़े ने भी तस्वीर शेयर कर इस बारे में पुष्टि की थी।

एक्शन मोड में नजर आए...
इस तस्वीर में सलमान खान के बाल लंबे नजर आ रहे हैं। साथ ही वह एक्शन करने हुए भी दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर में उन्होंने ब्लैक डेनेम जैकेट पहनी हुई है। सलमान खान की फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में मुख्य भूमिका में तेलुगु अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं। फिल्म की शूटिंग मुंबई के विले पार्ले में एक विशेष सेट पर शुरू हुई है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और इसमें फीमेल लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं।

इस फिल्म में भी लंबे बालों में आए थे नजर...
आयुष शर्मा के साथ उनकी आखिरी फिल्म 'अंतिम' में भी वह लंबे बाल में सिख के रोल में नजर आए थे। लेकिन इस बार उनका लुक डैशिंग और एकदम अलग अंदाज देखने को मिलेगा। दर्शकों को  फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दें कि शुक्रवार को पूजा हेगड़े ने भी अपनी एक फोटो साझा की थी, जिसमे उन्होंने सलमान खान का ब्रेसलेट अपने हाथ में पहना हुआ था। फोटो साझा कर पूजा ने लिखा था, 'शूटिंग शुरू हुई।' आयुष भी जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

इन फिल्मों में आने वाले हैं नजर...
फिल्म 'कभी ईद, कभी दिवाली' के अलावा सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आएंगे। वहीं शाहरुख खान की 'पठान' और तेलुगू फिल्म 'गॉड फादर' में भी उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म 'गॉड फादर' उनकी तेलगू डेब्यू फिल्म है।

आंखों का वार्षिक-निशुल्क विशाल कैंप आयोजित

आंखों का वार्षिक-निशुल्क विशाल कैंप आयोजित

भानु प्रताप उपाध्याय        
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर-प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के 23वे स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को वर्धमान जैन धर्मशाला, निकट चौड़ी गली बिजली घर, नई मंडी मुजफ्फरनगर पर आंखों का वार्षिक-निशुल्क विशाल कैंप आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ, मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल  नगर पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति, राकेश बिंदल , अंकुर गर्ग , पूर्व विधायक अशोक कंसल,मनमोहन जैन ,शिव नारायण अग्रवाल, संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित गर्ग, प्रदेश वरिष्ठ प्रचार मंत्री अनिल कंसल के द्वारा, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष नेकीराम गर्ग के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का संचालन, प्रदेश युवा महामंत्री जयवीर सिंह एवं नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल ने किया। 
कैंप में प्रातः 11:30 बजे तक डा. स्वाति अग्रवाल के द्वारा लगभग 360 ओपीडी और 35 मोतियाबिंद के ऑपरेशन के मरीज चैक किए जा चुके थे। कार्यक्रम में मंत्री कपिल देव अग्रवाल का सभी ने अभिनंदन किया और  मंत्री ने अपने संबोधन में समाज सेवा के कार्य के लिए संगठन की प्रशंसा करते हुए सदैव साथ रहने का वायदा किया। अमित गर्ग,अनिल कंसल, हर्षवर्धन जैन एवं प्रवीण जैन ने समस्त अतिथिगण का स्वागत किया तथा जिला अध्यक्ष रामकुमार तायल एवं नगर अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल व नगर महामंत्री सुमित गर्ग ने सभी का  आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल, डाक्टर एमके बंसल, नीलकमल पुरी,बीजेपी नेता गौरव स्वरूप, सभासद विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, अंचित मित्तल,प्रदेश उपाध्यक्ष राधे श्याम विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हर्षवर्धन जैन, प्रदेश मंत्री ओमकार अहलावत, जितेंद्र कुच्छल, विपुल भटनागर, राकेश अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अमरजीत सिंह सिडाना, जिला महामंत्री संजय गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यवीर वर्मा, नगर महामंत्री सुमित गर्ग,राजीव गुप्ता, जिला युवा अध्यक्ष तरणजीत सिंह, जिला युवा महामंत्री मोहित मलिक, नगर युवा अध्यक्ष राजीव सिंघल, सीए अजय अग्रवाल, डॉक्टर कमल गुप्ता,डॉक्टर विवेक,अजय गर्ग, नगर कोषाध्यक्ष प्रमोद गोयल, नई मंडी इकाई के अध्यक्ष प्रवीण जैन, नगर वरिष्ठ मंत्री सौरभ नरूला, इकाई अलमासपुर के अध्यक्ष शिवकुमार चौधरी एवं महामंत्री सुनील सैनी, ललित माहेश्वरी,सचिन अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, प्रमोद मित्तल, कृष्णगोपाल मित्तल, संजय मिश्रा कमल किशोर गोयल, विवेक कुच्छल, सपन गर्ग, अमित मित्तल, सोहन लाल गर्ग, नवीन मित्तल, हरीश चौधरी, संजय गर्ग, सुरेश जैन, विमल गुप्ता, मयंक गर्ग,अमित अग्रवाल, बागेश अग्रवाल, कुलदीप मित्तल, मनोज सिंघल,राजेश भाटिया, हरिओम त्यागी अजय जैन, ईशु अग्रवाल,संजीव वर्मा, अनुराग सिंघल, राजकुमार गुप्ता, संजय मित्तल, दीपक अग्रवाल,मयंक सिंघल, समकित्त जैन मंडी युवा प्रभारी,अंकुर जैन,विनीत जैन,दीपक भंडारी, सचिन गोयल, अग्रिम सिंघल शिवचरण गर्ग, पवन गोयल आदि अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे।

न्याय से इनकार, अंतत: अराजकता फैलेगी

न्याय से इनकार, अंतत: अराजकता फैलेगी

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी        

नई दिल्ली/श्रीनगर। भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमण ने शनिवार को कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकारों और सम्मान को मान्यता दी गई है और उन्हें संरक्षित किया गया है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि न्याय से इनकार करने से अंतत: अराजकता फैलेगी। सीजेआई ने यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए वकीलों और न्यायाधीशों से वादियों के लिए अनुकूल माहौल बनाने का आग्रह किया, जो अक्सर ‘बहुत अधिक मनोवैज्ञानिक दबाव में’ होते हैं। उन्होंने अफसोस जताया कि भारत में न्याय प्रदान करने का तंत्र बहुत ‘जटिल और महंगा’ है और देश अदालतों को समावेशी और सुलभ बनाने में बहुत पीछे है। प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि एक स्वस्थ लोकतंत्र के कामकाज के लिए, यह जरूरी है कि लोग महसूस करें कि उनके अधिकार और सम्मान सुरक्षित और मान्यता प्राप्त हैं।

विवादों का शीघ्र निपटारा एक स्वस्थ लोकतंत्र की पहचान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्याय से इनकार अंततः अराजकता की ओर ले जाएगा। जल्द ही न्यायपालिका अस्थिर हो जाएगी क्योंकि लोग अतिरिक्त न्यायिक तंत्र की तलाश करेंगे।’’ सीजेआई जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के लिए नए परिसर की आधारशिला रखने यहां आए थे। उन्होंने कहा, ‘‘शांति तभी कायम होगी, जब लोगों की गरिमा और अधिकारों को मान्यता दी जाएगी और उन्हें संरक्षित किया जाएगा। न्यायमूर्ति रमण ने कहा कि भारत में अदालतों के पास अधिकारों के अधिनिर्णय और संविधान की आकांक्षाओं को बनाए रखने का संवैधानिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा, ‘‘कानून के शासन और मानवाधिकारों के संरक्षण के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है‌। सभी को त्वरित और किफायती न्याय प्रदान करने में औपचारिक न्याय प्रणाली की अक्षमता।

भारत में न्याय वितरण तंत्र बहुत जटिल और महंगा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रौद्योगिकी न्यायपालिका के लिए सशक्त सहायक की भूमिका निभा रही है। अब, आभासी अदालतें समय, लागत और दूरी को कम करके पहुंच के अंतराल को पाट रही हैं। लेकिन भारत जैसे देश में, जहां एक विशाल डिजिटल विभाजन अब भी मौजूद है, तकनीकी नवाचारों की पूरी क्षमता के दोहन के लिए बहुत कुछ किये जाने की जरूरत है। सीजेआईने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचे की समस्याओं को हल करना मेरे दिल के बहुत करीब है। मैंने बुनियादी ढांचे के विकास और आधुनिकीकरण की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है। दुख की बात है कि स्वतंत्रता के बाद, आधुनिक भारत की बढ़ती जरूरतों की पूर्ति के लिए न्यायिक बुनियादी ढांचे में बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा  कि  हम अपनी अदालतों को समावेशी और सुलभ बनाने में बहुत पीछे हैं।

अगर हम इस पर तत्काल ध्यान नहीं देते हैं, तो न्याय तक पहुंच का संवैधानिक आदर्श विफल हो जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि जिला अदालतें न्यायपालिका की नींव हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नींव मजबूत होने पर ही पूरी व्यवस्था फल-फूल सकती है। जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, देश भर में न्यायिक बुनियादी ढांचे की स्थिति संतोषजनक नहीं है। अदालतें किराए के भवनों से और दयनीय परिस्थितियों में चल रही हैं।’’ मुख्य न्यायाधीश ने अपने 20 मिनट से अधिक के भाषण की शुरुआत कवि अली जवाद जैदी के इस प्रसिद्ध रचना के साथ की- ‘‘मुद्दतों बाद जो आया हूं इस वादी में, एक नया हुस्न, नया रंग नजर आता है।’’ सीजेआई ने कहा कि  मुझे इस स्वर्ग में कई बार आने का सौभाग्य मिला है, लेकिन हर बार मैं इसकी सुंदरता से चकित हो जाता हूं और इसके आतिथ्य से हिल जाता हूं। यह एक ऐसी भूमि है जहां चार मौसमों का अनुभव होता है। उन्होंने कहा यहां के लोगों की दया और कश्मीर की समृद्ध संस्कृति, इस खूबसूरत भूमि पर आने वाली हर आत्मा को बदल देती है। सीजेआई ने कहा, ‘‘एक अन्य पहलू जिस पर मैं प्रकाश डालता रहता हूं, वह है रिक्तियों को भरने की आवश्यकता। जिला न्यायपालिका में 22 प्रतिशत पद अब भी खाली पड़े हैं। इन पदों को भरने के लिए तुरंत कदम उठाए जाने चाहिएं। उन्होंने कहा सभी न्यायाधीशों के लिए सुरक्षा और आवास प्रदान करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।’’ मुख्य न्यायाधीश रमण ने कहा कि न्याय को हकीकत में बदलने के लिए न्यायाधीशों और वकीलों को कड़ी मेहनत करने की शपथ लेनी चाहिए।



गोरखपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित

गोरखपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थगित

हरिओम उपाध्याय    
गोरखपुर। उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आने वाले हैं। इसी बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर सीएम योगी ने गोरखपुर में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं। इसमें सीएम योगी द्वारा 280 करोड़ रुपये की परिजनाओं का लोकार्पण कार्यक्रम शामिल था। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर उत्तर प्रदेश में आज एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इससे पहले सीएम योगी ने संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है‌। उन्होंने शेख के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है।

जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी शनिवार को रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में 144 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास और जनसभा करने वाले थे। इस साथ ही मुख्यमंत्री 33.16 करोड़ रुपये की लागत वाली ग्रामीण अभियंत्रण विभाग और गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण करने वाले थे. वहीं 111.33 करोड़ रुपये की लागत वाली आवास विकास परिषद, बाढ़ खंड और लोक निर्माण विभाग की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होने वाला था, यह सभी कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है।

बता दें कि वर्ष 1948 में जन्मे शेख खलीफा यूएई के दूसरे राष्ट्रपति और अबू धाबी अमीरात के 16वें शासक थे। वह यूएई के पहले राष्ट्रपति शेख जायद के सबसे बड़े बेटे थे। गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति एवं अबू धाबी के शासक शेख खलीफा बिन जायद अल नाह्यान का शुक्रवार को निधन हो गया, वह 73 साल के थे। यूएई का राष्ट्रपति बनने के बाद शेख खलीफा ने संघीय सरकार और अबू धाबी की सरकार के पुनर्गठन में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनके शासन में यूएई ने विकास की नयी ऊंचाइयां भी छुईं।

नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी  

भानु प्रताप उपाध्याय            

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक पुराने खंडहर में नकली अंग्रेजी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने मौके से लाखों रुपये की नकली अंग्रेजी शराब तथा भारी मात्रा में विभिन्न ब्रांड के हजारों खाली रैपर तथा अन्य सामान बरामद किया। मौके से पुलिस ने ऑन डिमांड शराब तैयार कर तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय 5 तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। रिजर्व पुलिस लाइन में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि थाना सिविल लाइन एवं एसओजी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के एमडीए कार्यालय के पीछे कादिर राणा के बाग के सामने एक पुराने खंडहर में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान बंद पुरानी बिल्डिंग में अवैध नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित होते पाई गई। शराब तैयार कर सरकार को कोरोना के राजस्व का चूना लगाया जा रहा था।

5 अंतर्राज्यीय शराब तस्कर मौके से किए गिरफ्तार...
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस की छापेमारी के दौरान अवैध शराब निर्माण एवं तसकरी में जुटे 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पांचो बदमाशों की पहचान राजीव गोयल, उज्जवल शर्मा, तरुण कुमार, विक्रांत दुग्गल और मनमोहन सिंह पुत्र कदम सिंह के रूप में हुई।

ढाबा व रेस्टोरेंट में लगाईं आग, लाखों का नुकसान

ढाबा व रेस्टोरेंट में लगाईं आग, लाखों का नुकसान   

सत्येंद्र पंवार     

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में शरारती तत्वों ने शनिवार तड़के एक ढाबा और एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग से दोनों जगहों पर सब-कुछ सामान जलकर राख हो गया। आग के बाद दोनों जगहों पर लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस दोनों की मामलों में जांच कर रही है। वहीं, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि दोनों जगहों पर आग से नुकसान हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह के समय लोगों ने देखे आग के शोले...
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे-58 स्थित कैलाशी हास्पिटल के सामने वर्षों से विमला देवी ढाबा मौजूद था। अस्पताल और आसपास के लोग ढाबे पर सुबह शाम का खाना खाने के लिए आते थे। शुक्रवार रात में विमला ढाबा बंद कर अपने घर चली गई थी। शनिवार तड़के ढाबे में आग के शोले अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने देखे तो शोर मचाया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक देर हो चुकी थी और थोड़ी देर में ही ढाबा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना...
दूसरी ओर मनी रेस्टोरेंट में भी शनिवार तड़के कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग से रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर रखा सामान जल गया। हाईवे के राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर जब तक आग से सबकुछ जल चुका था। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि दोनों जगहों पर आग से नुकसान हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।


‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेंगे निशांत

‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेंगे निशांत  

कविता गर्ग
मुंबई। ‘बिग बॉस 15’ के पूर्व प्रतियोगी और कोरियोग्राफर निशांत भट्ट फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले स्टंट-आधारित रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में भाग लेते नजर आएंगे। मशहूर फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी शो की शूटिंग केप टाउन में होगी। शो में शामिल होने पर उत्साहित निशांत ने कहा, “जब मैं किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेता हूं, तो मैं हमेशा कड़ी टक्कर देने और कभी हार न मानने की नीति पर टिके रहने में विश्वास करता हूं।
प्रतियोगी केप टाउन जाने के लिए तैयार हैं। प्रतियोगियों में मोहित मलिक, प्रतीक सहजपाल, फैसल शेख, चेतना पांडे, राजीव अदतिया और रुबीना दिलाइक जैसे कई अन्य नाम शामिल हैं।” कलर्स पर जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ का प्रसारण होगा। इससे पहले खबर थी की टीवी एक्टेस और बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक स्टंट बेस्ड टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में नजर आने वाली हैं। नए सीजन में होस्ट रोहित शेट्टी और प्रतियोगी नए रोमांच और कुछ असाधारण स्टंट के लिए केप टाउन की ओर बढ़ेंगे।

राहुल के न्याय का मॉडल, पेश करने की जरूरत

राहुल के न्याय का मॉडल, पेश करने की जरूरत 

नरेश राघानी    

उदयपुर। कांग्रेस का नव संकल्प चिंतन शिविरराजस्थान के उदयपुर में चल रहा है। शिविर के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस के अलावा कोई विकल्प नहीं है। कांग्रेस ने ही मूलभूत सुविधाओं को लोगों का अधिकार बनाया है। उन्होंने कहा पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ, ये सबके सामने है। देश को विकास की नई परिभाषा देने का वक्त आ गया है। भूपेश ने कहा कि राहुल गांधी के न्याय का मॉडल, देश के सामने पेश करने की जरूरत है।

देशभर के कांग्रेस नेताओं के साथ ही चिंतन शिविर में शिरकत करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिविर में अपनी बात रखते हुये कहा कि “अक्सर लोग सवाल पूछते हैं कि कांग्रेस क्यों जरूरी है, तो मैं बताना चाहता हूँ। क्योंकि कांग्रेस ही कर्जमाफी करती है, किसानों को मनमाफिक एमएसपी देती है, कांग्रेस के समय खाद के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ता था, कांग्रेस के समय ही किसान सरकार को गोबर बेच सकते हैं। कांग्रेस के राज में ही बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत हो सकती है। आपका बच्चा टॉप क्लास अंग्रेजी माध्यम स्कूल में जा सकता है। इस दौरान बघेल ने तंज़ कसते हुये कहा पिछले आठ सालों में कितना और किसका विकास हुआ ये सबके सामने है। वक्त आ गया है कि हम देश को विकास की एक नयी परिभाषा दें। उन्होंने कहा राहुल गांधी के न्याय के मॉडल को राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लागू किया गया है। हमें जरूरत है देश के सामने ये मॉडल पेश करने की।


त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

त्रिपुरा के सीएम देब ने पद से दिया इस्तीफा

इकबाल अंसारी
अगरतला। त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, यहां बीजेपी ने मौजूदा सीएम बिप्लब देव को हटाने का फैसला किया है। जिसके बाद बिप्लब देव ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा है। उनकी जगह अब नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होगी। राजधानी अगरतला में अगले सीएम नाम पर मुहर लगाने के लिए विधायकों की बैठक चल रही है। नए सीएम का चेहरा तय कर लिया गया है, डॉ. माणिक साहा अगले सीएम होंगे।
सूत्रों ने बताया है कि बीजेपी आलाकमान विधायकों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए सीएम को चाहती है। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में त्रिपुरा भेजा है।
भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विश्वास पात्र व्यक्ति के तौर पर देखा जाता है। त्रिपुरा में मार्च 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री बदलने के कई मायने निकाले जा रहे हैं।

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग

मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल में लगीं आग 

अमित शर्मा
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर मेडिकल कॉलेज से जुड़े गुरु नानकदेव अस्पताल में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गई। एक्स-रे यूनिट के पिछली ओर रखे दो ट्रांसफार्मरों में ब्लॉस्ट के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। आग के कारण चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया। इसके बाद अस्पताल के वार्डों में भर्ती 650 मरीजों को वार्डों से बाहर निकालकर सड़कों पर लाना पड़ा। घटना दोपहर 2:00 बजे के करीब गुरु नानक देव अस्पताल में हुई। 
शनिवार होने के कारण ओपीडी में मरीज नहीं थे, लेकिन अस्पताल में 650 के करीब मरीज भर्ती हैं। ओपीडी के पिछली ओर और एक्स-रे यूनिट के पास दो ट्रांसफार्मर लगे हैं। इनसे पूरे अस्पताल को बिजली सप्लाई हो रही है।

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल

10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित किया: मंडल  

दुष्यंत टीकम       
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने परिणाम जारी किया है। माशिमं के अध्यक्ष डॉ आलोक शुक्ला, सचिव वीके शुक्ला और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकार भी उपस्थित है। छात्र अपनी रिजल्ट शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी। जिसमें 10वीं में करीब 3 लाख 80 हजार और बारहवीं में 2 लाख 93 हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट...
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें‌।
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा, जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें।स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

ये है एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका...
स्टेप 1- मोबाइल में CG10 'स्पेस' रोल नंबर टाइप करें।
 स्टेप 2-अब टाइप किया मैसेज 56263 पर भेज दें।
स्टेप 3- रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा।

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 ड्यूक की कीमत अब ₹1.90 लाख है, जो कि पिछले कीमत की तुलना में ₹1,472 ज्यादा महंगी हो गई है। बजाज ऑटो ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई KTM 390 एडवेंचर और KTM आरसी 390 बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। 200 ड्यूक के अलावा 125 का छोटा वेरिएंट भी महंगा हो गया है। 125 ड्यूक अब 1,75,942 रुपये में उपलब्ध है. यह 1,728 रुपये महंगी हो गई है।

पावरफुल है इन बाइक्स का इंजन...

कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई और अपडेट नहीं किया गया है। 200 ड्यूक में 199cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटी 125 ड्यूक में भी वही 124.71cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। दूसरी ओर Husqvarna 250 Twins में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,000rpm पर 30.84bhp की पावर और 7,500rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

जानें 390 एडवेंचर की कीमत...

केटीएम इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड 390 एडवेंचर बाइक को देश में लॉन्च किया है। नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 लाख रुपये रखी गई है। इसे अपने पहले के मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।


पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की

पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की  

इकबाल अंसारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में राज्य अन्वेषण ब्यूरो द्वारा टेरर फंडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और लगातार छापामार कार्यवाही की जा रही है। जांच एजेंसी की इस कार्यवाही में आइपीसी में एपीएचसी पाकिस्तान के अध्यक्ष के पैतृक आवास समेत 12 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि गांधीनगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद इसे गहन जांच के लिए एसआईए को सौंप दिया गया।अधिकारियों के मुताबिक, जांच एजेंसी के कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से जम्मू, कठुआ, डोडा और कश्मीर के दर्जनभर ठिकानों पर छापे मारे। उन्होंने भद्रवाह के मस्जिद मोहल्ला इलाके में स्थित एक मकान की भी तलाशी ली।

रिपोर्ट के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने वाले एक व्यक्ति के आवास और दुकान पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने बताया कि एसआईए ने मस्जिद मोहल्ला इलाके में जुबैर खतीब के मकान की तलाशी ली। बताया जाता है कि जुबैर का पिता हुसैन खतीब 20 वर्षों से अधिक समय से पाकिस्तान में है। वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ है। खबरों के मुताबिक, जुबैर की दुकान से एक वाई-फाई राउटर जब्त किया गया है।

बालों के लिए फायदेमंद है 'चावल का पानी'

बालों के लिए फायदेमंद है 'चावल का पानी' 

सरस्वती उपाध्याय    

चावल का पानी कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होता है। साथ ही कई तरह के विटामिन्स, एंटीऑक्सिडेंट्स और खनिजों से समृद्ध है। इस कारण इसे स्किन और बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है।सौंदर्य विशेषज्ञों की मानें तो चावल का पानी (Rice Water) न सिर्फ आपके बालों को रेशमी, चमकदार और मुलायम बनाता है, बल्कि ये आपकी बालों की ग्रोथ को भी बेहतर करता है। कई सेलिब्रिटीज और मॉडल चावल के पानी को ब्यूटी सीक्रेट के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। यहां जानिए चावल के पानी के तमाम फायदे और इसको इस्तेमाल करने के तरीके...

बालों को मजबूत बनाए...

अगर आपके बाल ज्यादा झड़ रहे हैं तो आपको एक बार चावल का पानी जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। चावल के पानी में मौजूद अमिनो एसिड आपके बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को मजबूत बनाता है। इससे बालों की ग्रोथ भी बेहतर होती है।

डैंड्रफ से छुटकारा...

अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं, तो भी चावल का पानी आपके लिए मददगार हो सकता है। इसे लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। साथ ही सिर में होने वाली खुजली, जलन आदि परेशानियों में भी आराम मिलता है।

बालों में शाइन लाता...

अगर आपके बाल अपनी चमक खो चुके हैं और देखने में बिल्कुल बेजान हो चुके हैं, तो आपको एक बार चावल के पानी को जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से बाल चमकदार होने के साथ काफी मुलायम भी होते हैं। चावल के पानी को लगातार इस्तेमाल करने पर चार हफ्तों में आपको इसे रिजल्ट्स दिखने शुरू हो जाएंगे।

ऐसे तैयार करें चावल का पानी...

1 कप चावल को 2 कप पानी में भिगो दें और करीब एक घंटे बाद इसे गैस पर उबलने के लिए रख दें। जब चावल के पानी में चिपचिपाहट आने लगे, तो इस पानी को छान लें। इस पानी को ठंडा करने के बाद बालों में अच्छी तरह से लगाएं और करीब एक घंटे लगा रहने दें, थोड़ा पानी बचा लें। एक घंटे बाद माइल्ड शेंपू से बालों को धो ले। इसके बाद बचे हुए चावल के पानी को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल करें। हफ्ते में दो से तीन दिन ऐसा करने से काफी अच्छे रिजल्ट्स मिलते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए आप चावल के पानी में गुलाबजल मिला सकती हैं।

रिलायंस जियो ने नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें

रिलायंस जियो ने नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए नए क्रिकेट प्लान लॉन्च कियें हैं। जियो के इन रिचार्ज प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और चाहते हैं कि हर दिन 2 जीबी से ज्यादा डेटा और फ्री हॉटस्टार मिले तो जियो के पास आपके लिए एक बेहतरीन प्रीपेड रिचार्ज है। आप महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म करने के लिए 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान चुन सकते हैं। इस प्लान को लेने के बाद साल भर रिचार्ज की छुट्टी हो जाएगी। रिलायंस जियो के 2,999 रुपये वाला जियो क्रिकेट प्लान एक ऐनुअल प्लान है और इसकी वैलिडिटी 365 दिन है।

इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा ऑफर किया जाता है। कंपनी का कहना है कि हर दिन मिलने वाले 2.5 जीबी डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। यानी ग्राहक इस प्लान में कुल 912.5 जीबी डेटा का फायदा ले सकते हैं। जियो के इस सालाना प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा मलिती है। इसके अलावा इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी ऑफर किए जाते हैं।बात करें प्लान में मिलने वाले फ्री ऑफर्स की तो जियो यूजर्स साल भर डिज्नी+ हॉटस्टार का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा जियो ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त दिया जाता है।बात करें सालाना प्लान की तो इसके अलावा कंपनी के पास 2,879 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी है।

इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन है और इसमें 2 जीबी डेटा हर दिन ऑफर किया जाता है। इस रिचार्ज पैक में ग्राहकों को कुल 730 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। इस प्लान में हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री मिलते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्यॉरिटी और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन भी फ्री ऑफर किया जाता है।

कई शहरों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी: विभाग

कई शहरों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी: विभाग  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। देश में गर्मी का कहर जारी है। पिछले कई दिनों से पारा 40 डिग्री के पार बना हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को कई शहरों के लिए हीटवेव की चेतावनी जारी की है। विभाग का कहना है कि राजस्थान, दिल्ली, एमपी सहित कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार जाने की संभावना है। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। हालांकि, इस साल देश में मानसून के समय से पहले आने का अनुमान है।

दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट...

दिल्ली के कई इलाकों में आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा। हालांकि, अगले हफ्ते थोड़ी राहत दिल्ली वासियों को मिल सकती है।

UP के लोग गर्मी से परेशान...
UP में भी भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग का कहना है कि आज राज्य में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। लखनऊ में आज का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।

राजस्थान में आज पारा 48 डिग्री के पार...
राजस्थान में शनिवार को न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के पार जाएगा। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव की चेतावनी जारी की है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर में पारा 48.1 और अजमेर में पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस रहा।

बिहार में 13 से 15 जून के बीच मानसून की एंट्री...

बिहार में आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा। राज्य में 13 से 15 जून के बीच मानसून की एंट्री होगी। साल 2021 में 13 जून को यास तूफान के कारण बिहार में जमकर बारिश हुई थी। अब तक का पूर्वानुमान बिहार में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश का है। 

छत्तीसगढ़ में मानसून 10 दिन पहले...
मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में भी इस बार मानसून जल्दी आएगा। मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि मानसून 27 मई तक केरल तट पर पहुंच जाएगा। ऐसा हुआ और सब कुछ सामान्य रहा तो अगले 10 दिन में 7 जून तक छत्तीसगढ़ की धरती पर मानसून का आगमन होगा। प्रदेश में अभी अधिकतम तापमान 40-41 डिग्री सेल्सियस बना हुआ है।


एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने को मंजूरी

एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने को मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली । सीयूईटी एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ाए जाने के मद्देनजर, जामिया कुलपति ने पीएचडी को छोड़कर जामिया के बाकी सभी पोस्ट ग्रेजुएट / अंडर ग्रेजुएट / पीजी डिप्लोमा / डिप्लोमा/ एडवांस डिप्लोमा कोर्स और विदेशी नागरिक/एनआरआई वार्ड के लिए शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मई, 2022 से 25 मई, 2022 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।

जिन आवेदकों ने सीयूईटी के तहत जामिया कोर्सेज़ के लिए आवेदन किया है। उन्हें भी यूनिवर्सिटी एग्ज़ामिनेशन वेबसाइट पर 205.2022 तक जेएमआई पंजीकरण फॉर्म भरना होगा।

न्यूजीलैंड की पीएम, कोरोना संक्रमित मिलीं

न्यूजीलैंड की पीएम, कोरोना संक्रमित मिलीं 

अखिलेश पांडेय          
वेलिंगटन। न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अर्डर्न ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कहा, "सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के बावजूद दुर्भाग्य से मैं अपने परिवार के बाकी सदस्यों में शामिल हो गयी और कोविड -19 से ग्रसित पायी गयी।" सुश्री अर्डर्न रविवार से अपने परिवार के साथ घर पर आइसोलेट है। सुश्री अर्डर्न ने अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया था। 
उन्होंने कहा, "हम रविवार से ही अलग-थलग हैं, जब श्री क्लार्क पहली बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। नेव (सुश्री अर्डर्न की बेटी) बुधवार को कोविड-19 से ग्रसित पायी गयी थी।"

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-218, (वर्ष-05)
2. रविवार, मई 15, 2022
3. शक-1944, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:33, सूर्यास्त: 07:01।
5. न्‍यूनतम तापमान- 29 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...