शनिवार, 14 मई 2022

ढाबा व रेस्टोरेंट में लगाईं आग, लाखों का नुकसान

ढाबा व रेस्टोरेंट में लगाईं आग, लाखों का नुकसान   

सत्येंद्र पंवार     

मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा में शरारती तत्वों ने शनिवार तड़के एक ढाबा और एक रेस्टोरेंट में आग लगा दी। आग से दोनों जगहों पर सब-कुछ सामान जलकर राख हो गया। आग के बाद दोनों जगहों पर लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। पुलिस दोनों की मामलों में जांच कर रही है। वहीं, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि दोनों जगहों पर आग से नुकसान हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह के समय लोगों ने देखे आग के शोले...
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में हाईवे-58 स्थित कैलाशी हास्पिटल के सामने वर्षों से विमला देवी ढाबा मौजूद था। अस्पताल और आसपास के लोग ढाबे पर सुबह शाम का खाना खाने के लिए आते थे। शुक्रवार रात में विमला ढाबा बंद कर अपने घर चली गई थी। शनिवार तड़के ढाबे में आग के शोले अस्पताल के बाहर खड़े लोगों ने देखे तो शोर मचाया। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, मगर तब तक देर हो चुकी थी और थोड़ी देर में ही ढाबा पूरी तरह जलकर राख हो चुका था।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना...
दूसरी ओर मनी रेस्टोरेंट में भी शनिवार तड़के कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी। आग से रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर रखा सामान जल गया। हाईवे के राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मगर जब तक आग से सबकुछ जल चुका था। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि दोनों जगहों पर आग से नुकसान हुआ है। पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...