शनिवार, 14 मई 2022

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

बजाज ने केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में केटीएम बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इसकी सबसे ज्यादा बिकने वाली 200 ड्यूक की कीमत अब ₹1.90 लाख है, जो कि पिछले कीमत की तुलना में ₹1,472 ज्यादा महंगी हो गई है। बजाज ऑटो ने हाल ही में देश में बिल्कुल नई KTM 390 एडवेंचर और KTM आरसी 390 बाइक लॉन्च करने की घोषणा की है। 200 ड्यूक के अलावा 125 का छोटा वेरिएंट भी महंगा हो गया है। 125 ड्यूक अब 1,75,942 रुपये में उपलब्ध है. यह 1,728 रुपये महंगी हो गई है।

पावरफुल है इन बाइक्स का इंजन...

कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई और अपडेट नहीं किया गया है। 200 ड्यूक में 199cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 25.4bhp की पावर और 19.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। छोटी 125 ड्यूक में भी वही 124.71cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन है, जो 14.3bhp की पावर और 12Nm का पीक टॉर्क देता है। दोनों बाइक्स में 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आती हैं। दूसरी ओर Husqvarna 250 Twins में 248.77cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। जो 9,000rpm पर 30.84bhp की पावर और 7,500rpm पर 24Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

जानें 390 एडवेंचर की कीमत...

केटीएम इंडिया ने हाल ही में अपडेटेड 390 एडवेंचर बाइक को देश में लॉन्च किया है। नई 2022 केटीएम 390 एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 3.35 लाख रुपये रखी गई है। इसे अपने पहले के मॉडल की तुलना में कई कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ उतारा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...