विजयदशमी: शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। बुधवार को विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय पर 'विजयदशमी' के उपलक्ष्य में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख आशीष कुमार व कार्यक्रम की अध्यक्ष नगर अध्यक्ष अक्षय मलिक ने पूजन शुरू कराया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद से हिमांशु ने संबोधित करते हुए बताया कि आज सभी कार्यकर्ताओ ने शस्त्र पूजन किया और विजय महामंत्र का जाप करते हुए यह संकल्प लिया कि जैसे श्रीराम ने सच्चाई के मार्ग पर सबको साथ लेकर चलते हुए बुराई पर सच्चाई की जीत प्राप्त की थी।
ठीक उसी प्रकार विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता भी पूरे हिंदू समाज को साथ लेकर श्रीराम के मार्गदर्शन पर अनुशासित और संयमित रुप से चलते हुए भारत माता की सेवा में लगे रहेंगे। समाज की सभी बुराइयों को समाप्त करने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर नगर सुरक्षा प्रमुख विशाल भारती, विभांशु, अंकित गर्ग, ऋतिक अरोरा, गौरव, वासु, अंकित, सागर, मोनू, सोनू, मोहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।