मंगलवार, 4 अक्तूबर 2022

दुर्गा महानवमी: भंडारे व डांडिया नृत्य का आयोजन 

दुर्गा महानवमी: भंडारे व डांडिया नृत्य का आयोजन 


डांडिया डांस और माँ के भंडारे का किया आयोजन 

गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय 

बागपत। मां के लाडले ग्रुप के तत्वाधान में मंगलवार को गुराना रोड गली नंबर 3 में मां दुर्गा महानवमी के उपलक्ष्य में भंडारे व डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें माँ के लाडले ग्रुप के अध्यक्ष ऋषभ जैन द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को आमंत्रित किया गया, जिसमें सारथी फाउंडेशन के सभी सदस्यों व मां के लाडले ग्रुप के सदस्यों ने साथ मे डांडिया नृत्य कर मां की आराधना की एवं देश व समाज कल्याण के लिए प्रार्थना की।

इस दौरान सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता, शालु गुप्ता ,भारती ,सविता गुप्ता, पूजा, मूकेश, पुनम, सविता जैन, अनिता बग्गा, विकास गुप्ता, ऋषभ जैन, संजय, रिंकू ,अनिकेत, प्रवीण,वंश, हिमांशु अग्रवाल, सचिन, आजाद, विजय, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

बागपत: मनोज द्वारा पूर्ण आहुति यज्ञ का आयोजन

बागपत: मनोज द्वारा पूर्ण आहुति यज्ञ का आयोजन


पूर्ण आहुति यज्ञ का किया आयोजन

गोपीचंद 

बागपत। कल्याण भारती सेवा संस्थान बड़ौत के आजाद नगर कार्यालय नवरात्रों के चलते 9 दिवसीय सामूहिक गायत्री जप साधना हेतु पूर्ण आहुति यज्ञ का आयोजन डॉ. मनोज कुमार द्वारा पूर्ण कराया गया। यज्ञ के सफल आयोजन में "हमारा आजाद नगर मौहल्ला कार्यकारणी कमेटी" सहभागी रही‌।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कल्याण भारती सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक गोपी चन्द सैनी, श्री सतेन्द्र उज्ज्वल अध्यक्ष आजाद नगर मौहल्ला कमेटी श्री राजीव कुमार महासचिव, संगठन मंत्री श्री सुन्दर लाल रुहेला और सुशील कुमार संरक्षक श्री रामकुमार रुहेला, मास्टर सहंरपाल, श्री रामकिशन कश्यप और अन्य स्थानीय महानुभाव उपस्थित रहें।

मैच: सपा ने भाजपा को 11 ओवर में बाहर किया

मैच: सपा ने भाजपा को 11 ओवर में बाहर किया

संदीप मिश्र 

कानपुर। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल कर सरकार बनाने से दूर रही समाजवादी पार्टी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए डे नाइट में मैत्री मुकाबले में भारतीय जनता पार्टी को 11 ओवर में ही बाहर कर मैच को अपनी झोली में डाल लिया। समाजवादी पार्टी के 2 विधायकों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के ऊपर बीजेपी के गेंदबाज अंकुश लगाने में पूरी तरह से असहाय रहे। एमएचपीएल की ओर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच डे नाईट मैत्री मुकाबला आयोजित किया गया। सोमवार को आयोजित किये गये मुकाबले में समाजवादी पार्टी के सीतामऊ विधायक इरफान सोलंकी द्वारा की गई ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दर्शक खूब रोमांचित हुए। समाजवादी पार्टी ने टॉस जीतने के बाद भारतीय जनता पार्टी को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से कुशीनगर विधायक पीएम पाठक एवं झांसी विधायक राजीव परीक्षा ओपनिंग करने के लिए क्र्रीज पर उतरे। अभी मुकाबला ठीक तरह से शुरू भी नहीं हो पाया था कि पीएम पाठक मैच की तीसरी गेंद पर ही 0 रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज पटेल ने उन्हें अपनी गेंद पर पैवेलियन का रास्ता दिखाया। 20-20 ओवर के इस मुकाबले में बीजेपी के बल्लेबाज पूरे ओवर भी नही खेल सके। पारी की आखिरी गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए सलामी बल्लेबाज राजीव परीक्षा मुख्य स्कोरर रहे। इनसे पहले बांदा विधायक पंकज द्विवेदी 12, बिठूर विधायक अभिजीत सांगा 5 और सोमेंद्र तोमर 9 रन का योगदान ही अपनी टीम को दे सके। गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी 7 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए। भाजपा विधायकों की टीम 16 ओवर में ही 107 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के रनों का पीछा करने के लिए मैदान में उतरे सपा के मुरादाबाद के बिलारी विधायक फहीम इरफान और सहारनपुर विधायक उमर अली ज्यादा देर अपनी साझेदारी को जारी नहीं रख सकें। सहारनपुर विधायक पहले विकेट के तौर पर शून्य के स्कोर पर पवेलियन वापस लौटने को मजबूर हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विधायक इरफान सोलंकी ने मोर्चा संभाला और फहीम के साथ मिलकर मुकाबले को अंतिम छोर तक पहुंचाया। 108 रन बनाकर जीत दिलाने वाली सपा विधायकों की जोड़ी में फहीम ने 29 और इरफान ने 52 रन बनाए।

फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करें, मंजूरी 

फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करें, मंजूरी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फैजाबाद छावनी का नाम बदलकर अयोध्या छावनी करने को मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। दशहरा समारोह से पहले इस छावनी का नाम बदला गया है। सूत्रों के अनुसार ‘ फैजाबाद छावनी अब अयोध्या छावनी के नाम से जाना जाएगा।’ राजनाथ फिलहाल उत्तराखंड की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। वह मंगलवार शाम को देहरादून में सैनिकों के साथ ‘बड़ा खाना’ खायेंगे। बुधवार को वह विजयदशमी के मौके पर चमोली में ‘शस्त्र पूजा’ करेंगे। वह औली और माना में सैनिकों के साथ दशहरा मनाएंगे एवं बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगे।

‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ पेश करने का आदेश, आलोचना 

‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ पेश करने का आदेश, आलोचना 

अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य 

नई दिल्ली/शिमला। आलोचनाओं का सामना करने के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बिलासपुर पुलिस अधीक्षक के उस विवादास्पद आदेश को वापस ले लिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को राज्य में प्रस्तावित रैली की कवरेज के लिए पत्रकारों को ‘चरित्र प्रमाण-पत्र’ पेश करने के लिए कहा गया था। प्रधानमंत्री हिमाचल दौरे के दौरान बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और कुल्लू के प्रसिद्ध दशहरा समारोह में भी भाग लेंगे।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने पांच अक्टूबर को प्रधानमंत्री के बिलासपुर जिले के दौरे की कवरेज करने वाले पत्रकारों से ‘चरित्र प्रमाणपत्र’ पेश करने के आदेश की आलोचना की है। बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने 29 सितंबर को यह आदेश जारी किया था। दोनों दलों ने इस आदेश को भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र पर हमला करार दिया है। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान और ‘आप’ के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने मंगलवार को राज्य सरकार से इस आदेश को तत्काल वापस लेने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्य के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पुलिस अधीक्षक के आदेश को वापस ले लिया है। इसमें कहा गया, ‘‘पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर द्वारा 29 सितंबर, 2022 को जारी निर्देश को पुलिस महानिदेशक ने वापस ले लिया है। इस संबंध में हुई किसी भी असुविधा के लिए खेद है।’' बयान में कहा गया, ‘‘हिमाचल प्रदेश पुलिस पांच अक्टूबर, 2022 को प्रधानमंत्री के प्रदेश दौरे के कवरेज के लिए सभी पत्रकारों का स्वागत करती है। ’’पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा, ‘‘ये निर्देश अनजाने में मेरे कार्यालय द्वारा जारी किए गए थे। यह चूक मेरी ओर से है। पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार का इससे कोई लेना-देना नहीं है। पत्र वापस ले लिया गया है। सभी पत्रकारों का स्वागत है।’’

सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप 

सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप 

पंकज कपूर 

रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में एक सरकारी विद्यालय में स्कूली छात्राओं ने एक सहायक अध्यापक पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। प्रारंभिक जांच में आरोपों को सही पाते हुए शिक्षक को शिक्षा विभाग की ओर से निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ जांच भी बैठा दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जखोली विकास खंड के भरदार पट्टी के राउप्रावि बांसी में तैनात शिक्षक पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने विद्यालय की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए कहा था कि शिक्षक की हरकतों से छात्राओं में डर का माहौल बना रहता है और छात्राएं बार-बार इसकी शिकायतें भी कर रही हैं। इसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और कार्यवाही शुरू की।

मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण: मिश्रा 

मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण: मिश्रा 

अकांशु उपाध्याय/विमलेश यादव 

नई दिल्ली/शिलोंग। केंद्र सरकार की ओर से कार्यकाल विस्तार नहीं दिए जाने से देश के चर्चित राज्यपालों में शुमार किए जाने वाले सत्यपाल मलिक आखिरकार अब रिटायर हो ही गए हैं। उनके स्थान पर बीडी मिश्रा ने मेघालय के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है। मंगलवार को अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल को अतिरिक्त प्रभार देते हुए अब मेघालय का राज्यपाल बनाया गया है। सेना के ब्रिगेडियर पद से रिटायर हुए अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल बीडी मिश्रा को मेघालय के अतिरिक्त राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण कराई गई है। उन्होंने सेवानिवृत्त हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक के स्थान पर शपथ ग्रहण की है, जो बीते दिन 3 अक्टूबर को रिटायर हो चुके हैं। 

नए राज्यपाल बीडी मिश्रा के शपथ ग्रहण समारोह में विधानसभा स्पीकर के अलावा राज्य कैबिनेट के कई सीनियर मंत्री मौजूद रहे। सेवानिवृत्त हुए सत्यपाल मलिक अगस्त 2020 में मेघालय स्थानांतरित किए जाने से पहले बिहार, जम्मू कश्मीर और गोवा के राज्यपाल रहे थे। सत्यपाल मलिक संविधान का अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के दौरान जम्मू कश्मीर के राज्यपाल थे।

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...