सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापनः कुशीनगर

मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन दिया 
हरिओम उपाध्याय                            
कुशीनगर। पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के निर्देशन पर सोमवार को जिला इकाई कुशीनगर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया गया।
संगठन के जिलाध्यक्ष हृदयानंद शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने,नजीबाबाद में पत्रकारों पर लिखे गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाने, प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रेस क्लब भवन बनवाने, टोल टैक्स फ्री किए जाने राज्य में पत्रकारों को आयुष्मान कार्ड दिए जाने और किसी भी पत्रकार पर मुकदमा लिखे जाने से पूर्व मंडलायुक्त से अनुमति लिया जाना अनिवार्य करने की मांग की गई है। जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि पत्रकार उत्पीड़न पर रोक लगाया जाय और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों के साथ भेदभाव न किया जाय।
प्रदेश कमेटी की ओर से राज्य कार्य समिति के वरिष्ठ सदस्य महेश मिश्रा और गोरखपुर मंडल अध्यक्ष फरेंद्र पांडेय पर्यवेक्षक के रुप में मौजूद रहे। ज्ञापन देने वालों में उक्त पदाधिकारी गण के अलावा जिलाउपाध्यक्ष विजय राव, जिला कोषाध्यक्ष असफाक अंसारी, जिलासचिव मंतोष जायसवाल, राकेश कुमार, पवन शर्मा, गुड्डू निषाद, तहसील अध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, एहतेशाम उर्फ मिंटू लारी, आशुतोष श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद, गौरी शंकर सिंह, जय प्रकाश सोनी, विवेकानंद सिंह, नीरज साहा, अजित कुमार भोलू, रउफ आलम, पवन कुमार शर्मा, श्याम बदन, रवि कुमार, उजैर अंसारी, बृजेश कुमार पासवान, महामन्त्री अशोक दत्त पाण्डेय,छोटेलाल भारती आदि कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहे।

जीका वायरस: विशेषज्ञों का दल कानपुर भेजा
हरिओम उपाध्याय          
कानपुर। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस के मद्देनजर विशेषज्ञों का एक दल उत्तर प्रदेश के कानपुर भेजा है। मंत्रालय ने सोमवार के यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में एक उच्च स्तरीय बहु विशेषज्ञ दल भेजा गया है। जहां जीका वायरस रोग का एक मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 57 वर्षीय एक पुरुष 22 अक्टूबर को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया।
इस दल में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र और नयी दिल्ली के डॉ. आरएमएल अस्पताल के एक कीटविज्ञानी, एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ और एक स्त्री रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। यह दल राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों की जीका वायरस रोग की रोकथाम के उपाय करने में सहायता करेगा।
मंत्रालय ने कहा है कि यह दल राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा और जमीनी स्थिति का जायजा लेगा। यह दल पूरी स्थिति का आकलन करेगा और उत्तर प्रदेश में जीका के प्रबंधन के लिए आवश्यक जन स्वास्थ्य उपायों की भी सिफारिश करेगा।

आपदा सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये
पंकज कपूर      
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावितों को विभिन्न मदों में दी जा रही सहायता राशि को बढ़ाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के मानकों में सम्भव न होने पर अतिरिक्त राशि की व्यवस्था मुख्यमंत्री राहत कोष से की जाए। मुख्यमंत्री ने पुनर्निर्माण व राहत कार्यों की मॉनिटरिंग के लिये हाईपावर कमेटी बनाने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावितों को यथासंभव सहायता दी जाए। सहायता राशि पाने में लोगों को अनावश्यक परेशान न होना पङे। जरूरतमंदों को हर सम्भव मदद सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री, सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर निर्णय लिया गया कि प्रभावित परिवारों को कपड़े, बर्तन व घरेलू सामान के लिए दी जाने वाली अहेतुक सहायता राशि को 3800 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये किया गया है। पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान के लिये सहायता राशि जो कि मैदानी क्षेत्रों में 95 हजार रुपये प्रति भवन और पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 1 हजार 900 रुपये प्रति भवन दी जा रही है, को मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्रों में बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये प्रति भवन किया गया है। आंशिक क्षतिग्रस्त (पक्का) भवन के लिए सहायता राशि को 5200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 7500 रुपये प्रति भवन और आंशिक क्षतिग्रस्त (कच्चा) भवन के लिए सहायता राशि को 3200 रुपये प्रति भवन से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति भवन किया गया है।
भूमि क्षति के लिए राहत राशि न्यूनतम एक हजार रुपये अनुमन्य की जाएगी। अर्थात भूमि क्षति पर राहत राशि, कम से कम एक हजार रुपये तो दी ही जाएगी। घर के आगे या पीछे का आंगन व दीवार क्षतिग्रस्त होने को भी आंशिक क्षतिग्रस्त में लिया जाएगा। पहले इस पर सहायता नहीं दी जाती थी। जिन आवासीय कालोनियों में बिजली के बिल बाहर लगे थे, 18 व 19 अक्टूबर को आयी प्राकृतिक आपदा में खराब हो गये हैं, ऊर्जा विभाग इन खराब बिजली के मीटरों को निशुल्क बदलेगा।
राज्य आपदा मोचन निधि मानकों से अनुमन्य की गयी अधिक धनराशि का भुगतान मुख्यमंत्री राहत कोष से वहन किया जाएगा।  इसी प्रकार क्षतिग्रस्त भवनों के प्रकरणों में यदि भवन एसडीआरएफ के मानकों की परिधि से बाहर है तो ऐसे प्रकरणों पर सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
जीएसटी के दायरे से बाहर के छोटे व्यापारियों को दुकान में पानी भर जाने आदि से नुकसान होने पर 5 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
एसडीआरएफ के मानकों में कवर न होने पर की  सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 नवम्बर तक प्रदेश की सड़कों को गड्ढामुक्त करना है। उन्होंने दोनों मंडलायुक्तों को इसकी लगातार मानिटरिंग करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार, आनंद बर्द्धन, अपर प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, सचिव अमित नेगी, आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, एस. ए. मुरूगेशन, डॉ. बी. वी. आर. सी. पुरुषोत्तम, आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन, आयुक्त कुमाऊँ सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बर्तन, सराफा व मिठाई की दुकानों पर टैक्स चोरी 
गोपीचंद सैनी  
बागपत। दीपावली का पर्व आते ही टैक्स चोरी करने वाले सरार्फा बर्तन मिठाई ब्यापारी सक्रिय हो जाते है दीपावली के पर्व पर किसी के घर लक्ष्मी का आगमन हो या ना हो लेकिन इन टैक्स चोरों के घर पर लक्ष्मी का आगमन हो जाता है जिले में धनतेरस और दीपावली पर बर्तन मिठाई और सरार्फा की दुकान में टैक्स चोरी कर सामानों की बड़े पैमाने में बिक्री की जाती है और त्योहार के नाम पर विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बने रहते हैं इसी तरह धनतेरस दीपावली भैया दूज पर मिठाई दुकानों में मिठाई टैक्स चोरी कर बेची जाती हैं टैक्स चोरी करने के मामले में महीनों पूर्व से योजना बनाई जाती है जिले में टैक्स चोरी के बर्तन का बड़ा भंडारण हो चुका है यदि अभी से जिला अधिकारी ने संज्ञान लेकर व्यापार कर अधिकारियों को सक्रिय कर दिया तो करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा होना तय है।

ऐलानः स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का घेराव

ऐलानः स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार का घेराव
हरिओम उपाध्याय      
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ऐलान किया है कि यदि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ता में आती है तो सूबे के लोगों को 10 लाख रूपये तक के मुफ्त ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। संबंधित को चाहे कोई भी बीमारी क्यों ना हो।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कांग्रेस की प्रतिज्ञा में एक और योजना को शामिल करते हुए ऐलान किया है उत्तर प्रदेश में सस्ते व अच्छे इलाज के लिए गठित की गई घोषणा पत्र समिति की सहमति के आधार पर कांग्रेस की ओर से निर्णय लिया गया है कि यदि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रदेश के सभी लोगों को किसी भी प्रकार की बीमारी के लिए 1000000 रूपये तक के इलाज की मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उन्होंने उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं कैसी रही है, यह सभी ने देखा है। चारों तरफ अव्यवस्थाओं का आलम फैला हुआ।
अस्पतालों के बाहर कोरोना पीडितों की लाईन लगी हुई थी और सरकार लोगोेेें को आक्सीजन तक उपलब्ध नही करा पाई थी। उत्तर प्रदेश में इस समय चारों तरफ फैले बुखार में सरकारी उपेक्षा के चलते उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जर्जर हालत भी अब सभी को दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश के लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सजग है। उन्होंने ऐलान किया है कि कोई भी बीमारी हो सरकार के आने पर लोगों को मुफ्त 1000000 रूपये तक के सरकार की इलाज की सुविधा दी जाएगी।

कानून, सरकार पर गलत रवैये का आरोप लगाया
संदीप मिश्र       
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कामकाज को लेकर विपक्षी सरकारों को कटखरे में खड़ा करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को यह भी बताना चाहिये कि उसकी सरकार के शासनकाल से पहले उत्तर प्रदेश में बलात्कार पीड़िता के शव को रात में जलाने, श्मशान और महामारी घोटाले जैसी घटनाये क्यों नहीं हुयीं। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट किया "पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करनेवाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उप्र में भाजपा के राज से पहले रात में बलात्कार की पीड़िता का शव जलाने,श्मशान व महामारी में घोटाले, गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने, किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर राज्य के विकास और कानून व्यवस्था को लेकर लापरवाह रवैये का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मौजूदा सरकार पर उनके द्वारा किये गये कार्यो का श्रेय लेने का आरोप मढ़ते रहते हैं।
अश्लीलता का चित्रण करने से बचने का आग्रह
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने फिल्म निर्माताओं से हिंसा और अश्लीलता का चित्रण करने से बचने का आग्रह करते हुए कहा है कि सिनेमा उद्योग को ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जो संस्कृति और परंपराओं को कमजोर करता हो। नायडू ने सोमवार को यहां 67 वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि एक फिल्म सामाजिक, नैतिक और नैतिक संदेश का वाहक होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि एक अच्छी फिल्म में दिलों और दिमागों को छूने की शक्ति होती है। सिनेमा दुनिया का सबसे सस्ता मनोरंजन है और फिल्म निर्माताओं और कलाकारों से लोगों, समाज और राष्ट्र की बेहतरी के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों को हिंसा और अश्लीलता दिखाने से बचना चाहिए और समाज की सामाजिक बुराइयों की अस्वीकृति को आवाज देनी चाहिए। सकारात्मकता और खुशी लाने के लिए सिनेमा की आवश्यकता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि एक संदेश वाली फिल्म में स्थायी अपील होती है।

डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि डिफेंस एक्स्पो का अगला संस्करण यह दिखाएगा कि भारत रक्षा अनुसंधान और विकास, उत्पादन और सेना के इस्तेमाल के लिए आधुनिक प्रौद्योगकियों को लागू कर क्या हासिल करने में सक्षम है। गुजरात के गांधीनगर में अगले साल 11-13 मार्च को भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी डिफेंस एक्स्पो के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। आगामी एक्स्पो पर राजदूतों की एक बैठक को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में भारत का रक्षा निर्यात 334 प्रतिशत तक बढ़ गया है और अब भारत 75 से अधिक देशों को सैन्य उपकरणों का निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा, ”हमारा निर्यात प्रदर्शन हमारे रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता और प्रतिस्पर्धा का मजबूत संकेत है।”


नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील 

मिनाक्षी लोढी       
कोलकाता। देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। लेकिन पश्चिम बंगाल में त्योहारी मौसम में कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोविड-19 मामलों की संख्या में तेज वृद्धि के मद्देनजर रविवार को लोगों से महामारी के प्रसार को रोकने के लिए सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की। ममता बनर्जी ने वायरस से संक्रमित होने से बचने के लिए, नाक को ठीक ढंग से ढकते हुए मास्क पहनने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कृपया मास्क ठीक से पहनें। दुर्गा पूजा के बाद कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा है कि आगामी काली पूजा, दिवाली, छठ पूजा और जगधात्री पूजा उत्सव के दौरान कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का आग्रह किया।

नए वेरिएंट के मामलें सामने आने पर चिंता जताईं  
नरेश राघानी         
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश में कोविड-19 के एक नए स्वरूप (वेरिएंट) के मामले सामने आने पर चिंता जताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को इसकी रोकथाम के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी करनी चाहिए। गहलोत ने ट्वीट किया, ”रूस और ब्रिटेन समेत कई देशों में हजारों लोगों की जान लेने वाले कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस एवाई.4.2 के कई मामले भारत में भी सामने आए हैं। यह डेल्टा स्वरूप से भी अधिक तेजी से फैलता है।”

पब्लिक सिटी के लिए बयानबाजी करते हैं लोग
 
अविनाश श्रीवास्तव   
पटना। बिहार में दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सारी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को लालू प्रसाद यादव पर खूब कटाक्ष किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव प्रचार का कमान संभाल लिए हैं।

सोमवार को सीएम नीतीश कुमार की दो जगह सभा हुई। प्रचार करके वापस पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सवालों का जवाब दिया। विपक्ष द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है इसे लेकर नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग ही अनुमान लगा सकते हैं कि कौन चुनाव जीतेगा। 

उन्होंने आगे कहा कि इन सब विषयों पर चिंता नहीं करते हैं, हमारा काम है सिर्फ काम करना हम काम के बदौलत ही लोगों से वोट मांगते हैं, इसलिए जो लोग दावा करते हैं वह करते रहें उनको दावा करने से कौन रोका है। 27 अक्टूबर से लालू प्रसाद यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे, जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम उनको नोटिस में नहीं लेते हैं, लोग सिर्फ पब्लिसिटी के लिए हैं बयानबाजी करते हैं उन्हें काम से कोई मतलब नहीं है। हम सिर्फ काम के बदौलत लोगों से वोट मांगते हैं, जनता पार्टी मालिक है जनता जिसे जिताना चाहे उसे जीता सकती है। उनलोगों के लिए निजी परिवार ही सब कुछ, हमलोगों के लिए पूरा बिहार ही परिवार है।

 

ममता के दौरे से पहले कई पार्टी सांसद पहुंचे    
तीर्थराज पांडेय         पणजी। तृणमूल कांग्रेस के नेता बाबुल सुप्रियो ने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के ‘बेहतर प्रदर्शन’ करने का सोमवार को विश्वास व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 28 अक्टूबर को गोवा दौरे पर आने से पहले सुप्रियो, पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा और सौगत रॉय समेत कुछ अन्य टीएमसी सांसद गोवा पहुंचे हैं।

तृणमूल कांग्रेस पहले ही गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने की घोषणा कर चुकी है। सुप्रियो ने पत्रकारों से कहा कि आगामी गोवा विधानसभा चुनाव महत्वपूर्ण हैं और तृणमूल कांग्रेस उसमें बेहतर प्रदर्शन करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ कर पिछले महीने ही तृणमूल में शामिल हुए सुप्रियो ने कहा कि भारत में गोवा एक ऐसा स्थान है, जहां विकास की काफी अधिक आवश्यकता है ताकि पर्यटकों को अधिक संख्या में आकर्षित किया जा सके।उन्होंने कहा कि गोवा को उसकी संस्कृति, परम्परा, संगीत और खूबसूरत समुद्र तटों के लिए पहचाना जाता है। यहां काफी कुछ किया जा सकता है। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फ़ालेयरो भी पिछले महीने तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे। वहीं, राज्य के निर्दलीय विधायक प्रसाद गांवकर ने भी ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली पार्टी को समर्थन दिया है।

तृणमूल ने फ़ालेयरो को पार्टी की राज्य इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से पार्टी कई स्थानीय नेताओं को अपने साथ ला रही है। गोवा की 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए फरवरी 2022 में चुनाव होंगे।

इनामी बदमाश के पैर में लगी गोलीः गिरफ्तार

इनामी बदमाश के पैर में लगी गोलीः गिरफ्तार
भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में अपराधों का ग्राफ कम करने के लिए अपराधियों की धरपकड़ कर रही पुलिस की दिन निकलते ही बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 5000 रूपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए बदमाश का साथी भागने में कामयाब रहा। जिसके चलते पुलिस ने आसपास के इलाके में कांबिंग की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। मुठभेड में घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के मुताबिक जानसठ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि खतौली-जानसठ मार्ग पर स्थित भलवा चौकी के पास बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा करते हुए चेकिंग अभियान करना शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार होकर आते दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस को देखते ही दोनों युवक तेजी के साथ अपनी बाइक को मोड़कर वहां से फरार होने लगे। मामला संदिग्ध जानकर पुलिस उनके पीछे लग गई। इसी दौरान बदमाशों की बाइक फिसल गई। बाइक के गिरने पर बदमाशों ने पुलिस के ऊपर हमला बोलते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्यवाही की। इस दौरान चली गोली एक बदमाश के पैर में जाकर लग गई, जिससे वह घायल हो गया। जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने तुरंत ही दबोच लिया। इस दौरान बदमाश का साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने काफी देर तक जंगलों की खाक छानते हुए बदमाश की तलाश में कांबिंग की। लेकिन उसका पता नहीं चल सका। दबोचा गया बदमाश वर्ष 2009 से वांछित चल रहा था।

झांसा देकर दुष्कर्म, आरोपी को गिरफ्तार किया

दुष्यंत टीकम       

बिलासपुर। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अधेड़ उम्र के प्रापर्टी डीलर ने युवती से प्यार का इजहार किया। इस दौरान उससे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया, तब वह अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने अपराध दर्ज करने के 24 घंटे के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के थाना सिटी कोतवाली का है। शादी करने का झांसा देकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता था।

नाम आरोपी शैलेष तिवारी उर्फ बबलू तिवारी पिता स्व.दुर्गा प्रसाद तिवारी, उम्र 56 वर्ष, सा.लालखदान, महमंद रोेड़, थाना तोरवा, जिला बिलासपुर है। पीड़िता दिनांक-23/10/2021 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी शैलेष तिवारी उर्फ बबलू तिवारी के द्वारा इसे शादी करने का झांसा देकर इसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। जो पीड़िता द्वारा शादी करने बोलने पर टाल मटोल करते शादी करने से इंकार कर दिया। 

 पिस्तौल के दम पर व्यापारी से लूटे 50 लाख 
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। अगमकुआं थाना के जीरो माइल स्थित यातायात थाना से 250 मीटर की दूरी पर सोमवार की सुबह दिनदहाड़े बदमाशों ने बाइक से बैंक जा रहे खाद्य तेल कारोबारी को रोककर पिस्तौल सटाकर 50 लाख रुपये लूट लिए। कारोबारी अपने एक कर्मचारी के साथ सम्राट पेट्रोल पंप कैंपस परिसर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रुपये जमा करने जा रहे थे। सुबह 9:45 बजे भीड़भाड़ के बीच हुई वारदात के बाद अफरातफरी मच गयी। दो बाइक पर सवार तीन लुटेरे घटना को अंजाम देकर पिस्तौल लहराते हुए जीरो माइल की ओर भाग निकले। पीड़ित कारोबारी ने बदमाशों का कुछ दूर तक बाइक से पीछा भी किया, लेकिन लुटेरे दोनों बाइक छोड़कर भाग निकले। तीस लाख रुपये कर्मी के पास थे जो बच गए हैं।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। पांच घंटे तक पीडि़त से पुलिस पूछताछ कर जानकारी लेती रही। दोपहर बाद तीन बजे अगमकुआं थाना पहुंचे कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने 50 लाख रुपये की लूट होने का आवेदन दिया। पूर्वी एसपी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया झपट्टा मारकर रुपये छीनने की बात प्रकाश में आई है। पूरे मामले की छानबीन जारी है।

दोबारा फायरिंग में मिस हुई गोलीः पीड़ित कारोबारी आशुतोष कुमार उर्फ मनोज कुमार ने बताया कि न्यू बाईपास रोड पहाड़ी से कर्मी विजय कुमार के साथ 50 लाख रुपये लेकर 9:39 बजे आवास सह व्यापार स्थल से ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सम्राट पेट्रोल पंप परिसर में पीएनबी की शाखा में जमा करने के लिए निकले थे। पेट्रोल पंप परिसर में बाइक के प्रवेश करते ही दो मोटरसाइकिल सवारों ने रास्ता रोक दिया। अपाचे बाइक पर एक तथा होंडा साइन पर दो लुटेरे सवार थे। लुटेरों के पास पिस्टल थी। उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे कर्मचारी विजय से लुटेरों ने 50 लाख रुपये भरा थैला छीन लिया। इस दौरान लुटेरों ने हवाई फायरिंग की। पेट्रोल पंप कर्मियों ने समझा कि ग्राहक के साथ बाइक सवार मारपीट कर रहे हैं। वे दौड़कर आए तो लुटेरों ने दोबारा फायरिंग की। संयोग से गोली मिस फायर हो गई। घटनास्थल पर एक गोली मिली है। लुटेरों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। कर्मी की जेब में रखे और रुपये सुरक्षित बच गए।

बाइक छोड़ भागे लुटेरेः चेल कारोबारी ने आवेदन में बताया है कि बाइक से लुटेरों का पीछा भी किया है। कारोबारी के अनुसार तीनों लुटेरे दोनों बाइक ट्रांसपोर्ट नगर गेट संख्या तीन के समीप खड़ी कर आरओबी पर चढ़कर भाग गए। पुलिस बरामद बाइक की नंबर के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है।

पांच घंटे तक तहकीकात, मीडिया से परहेजः पांच घंटे तक पीडि़त कारोबारी से पुलिस लूट मामले में तहकीकात करती रही। उन्हें मीडिया से दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया गया था। अगमकुआं थाने पर पीड़ित कारोबारी के पुत्र विष्णु कुमार ने बताया कि बिक्री के रुपये लेकर पिताजी व कर्मी अक्सर बैंक में जमा करने जाते थे। शनिवार तथा रविवार को को बैंक बंद रहने से रुपये जमा नहीं हो सके थे।


पुलिस बल के साथ कई बैंकों का निरीक्षण किया

कौशाम्बी। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्कर्मा ने पुलिस बल के साथ जिले के कई बैंकों का निरीक्षण किया और बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मीयो और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी फुटेज को देखा। पुलिस अधीक्षक ने बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि बैंक मैं लगे सीसीटीवी कैमरे बंद नहीं होना चाहिए। सुबह 10:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक चालू हालत में रखे जाएं बैंकों की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए उन्होंने कहा कि बैंक की सुरक्षा में सतर्कता बरती जाए। संदिग्ध व्यक्ति को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए। एक भी व्यक्ति बैंक के अंदर बिना किसी कार्य के जाने न पाए। जो भी व्यक्ति बैंक के अंदर अपरिचित प्रवेश करें। उसकी जांच पड़ताल कर अंदर जाने दिया जाए। पुलिस अधीक्षक के निरीक्षण से बैंक में लगे कर्मचारियों के अंदर भय व्याप्त हो गया।
विजय कुमार 

रजनीकांत सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार से सम्मानित

रजनीकांत सर्वोच्च फिल्म पुरस्कार से सम्मानित   

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। अभिनेता रजनीकांत को सोमवार को दिल्ली में 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेता धनुष, मनोज वाजपेयी और वहां मौजूद अन्य लोगों ने रजनीकांत को स्टैंडिंग ओवेशन भी दिया। इस पुरस्कार में एक स्वर्ण कमल पदक, एक शॉल और ₹10 लाख का नकद पुरस्कार शामिल है।


प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज   

कविता गर्ग         

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास की आने वाली फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज हो गया है। प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर रिलीज कर दिया गया है। टीजर को देखकर पता लगता है कि फिल्म में प्रभास विक्रमादित्य के किरदार में नजर आयेंगे। प्रभास ने फिल्म 'राधे श्याम' का टीजर शेयर किया है। टीजर में प्रभास ने एक पहेली में बताया कि उसका चरित्र कौन और क्या है और अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह एक हस्तरेखाविद् की भूमिका में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि फिल्म 'राधे श्याम' में प्रभास के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 14 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।


गाजियाबाद की नादिया को मिली फिल्म 'सिलाटा'   

अश्वनी उपाध्याय  

गाजियाबाद। गाज़ियाबाद की लड़की नदिया फैशन शो व मॉडलिंग के बाद अब फिल्मों में अपने अभिनय के जलवे बिखेरने के लिए तैयार है। तमिल फिल्म सिलाटा उनके फिल्मी कैरियर की पहली फिल्म है, जो इस दीपावली पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म लव ट्रायंगल पर आधारित है और उसमें नदिया के साथ साउथ के स्टार विजित मुख्य भूमिका निभाएंगी। अमायरा व स्टेफी की भी फिल्म अहम भूमिका है। सिलाटा को हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।

बॉलीवुड की फिल्म के बजाय तमिल फिल्म से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने के बारे में नदिया कहती हैं कि साउथ की फिल्मों में लड़कियों के लिए काफी सेफ वातावरण है और वहां हर कोई उनका सम्मान करना पड़ता है। वहीं बॉलीवुड की फिल्म के लिए कई प्रकार के समझौते करने पड़ते हैं, जो उन्हें मंजूर नहीं है। वे बॉलीवुड की फिल्में करना चाहती हैं, मगर इसके लिए कोई भी समझौता नहीं करेंगी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग चैन्नई में हुई है और यह फिल्म पांच महीने में बनकर तैयार हुई है। फिल्म के निर्माता एमपी अलागन व एस हरि तथा निर्देशक शिवा राहुल हैं।

आश्रम-3 के सेट पर पथराव एवं तोड़फोड़ की 
कविता गर्ग   
भोपाल। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार शाम वेब-सीरीज आश्रम-3 के सेट में पथराव कर तोड़फोड़ की और इसके निर्माता एवं निर्देशक प्रकाश झा पर हिंदुओं को गलत तरीके से चित्रित करने का आरोप लगाते हुए स्याही फेंकी। पथराव में इस वेब सीरीज दल की दो बसों सहित कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। बजरंग दल ने आगे इस वेब सीरीज की शूटिंग नहीं होने देने की धमकी भी दी है। भोपाल के उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) इरशाद वली ने पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘तीन-चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और हम इस हंगामा में शामिल लोगों की पहचान करेंगे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

भोपाल दक्षिण के पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण थोटा ने बताया कि अरेरा हिल्स स्थित पुरानी जेल में प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग चल रही थी, उसी दौरान इसके नाम को लेकर बजरंग दल ने रविवार शाम वहां जाकर आपत्ति की और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बजरंग दल का कहना है कि इस वेब सीरीज का नाम हिन्दू धर्म के लिए ठीक नहीं है, क्योंकि इसमें वे अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं।थोटा ने बताया कि प्रदर्शन करे लोगों ने प्रकाश झा पर स्याही फेंकी और वहां पथराव भी किया. उन्होंने कहा कि इस पथराव में वहां पार्किंग में खड़ी दो बसों के कांच टूट गये. हालांकि, इस पथराव में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई है। थोटा ने बताया कि घटना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग-अलग कर दिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

घटना को सामने से देखने वाले लोगों ने कहा कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रकाश झा और बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल के खिलाफ नारेबाजी की और उन पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया. बॉबी देओल वेब-सीरीज आश्रम में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. बजरंग दल के प्रदेश संयोजक सुशील सुढेले ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारे संगठन के कार्यकर्ता भोपाल में वेब-सीरीज आश्रम की शूटिंग नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वेव-सीरीज आश्रम-3 नाम को लेकर हमको आपत्ति है, क्योंकि झा जिस तरीके से इसमें अश्लील दृश्यों का फिल्मांकन कर रहे हैं, इस प्रकार की आश्रम में व्यवस्थाए नहीं होती हैं।

यूके सरकार की फिजूल याचिका खारिज की

यूके सरकार की फिजूल याचिका खारिज की

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख़ अपनाते हुए उत्तराखंड सरकार की याचिका को खारिज कर दिया है। साथ ही राज्य सरकार को चेतावनी दी कि अब यदि ऐसी फिजूल की अपील दायर की गई तो यह अदालत जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने पर विचार करेगी। उत्तराखंड सरकार द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में सजा कम करने को चुनौती देने वाली अपील दायर करने पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई है। कोर्ट ने अगली बार ऐसा होने पर संबंधित अधिकारियों पर जुर्माना लगाने की चेतावनी भी दी है।
जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस विक्रम नाथ की पीठ अपील की सुनवाई करते हुए कहा कि दोषी व्यक्ति के वकील ने उत्तराखंड हाईकोर्ट में उसे दोषी ठहराए जाने के खिलाफ अपील नहीं की थी, उसने सिर्फ सजा कम करने की दलीलें दी थीं, वहीं सरकारी वकील ने सजा में कमी करने की उसकी प्रार्थना का विरोध नहीं किया था। शीर्ष कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार की अपील खारिज करते हुए उसे चेतावनी दी कि अब यदि ऐसी फिजूल की अपील दायर की गई तो यह अदालत अपील दायर करने को मंजूरी देने के जिम्मेदार अधिकारियों को दंडित करने पर विचार करेगी।

दिल्ली: 60 हजार, 155 छात्रों ने दाखिला लिया
अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पेशल कट ऑफ 2021 आज 25 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी। आपको बता दें कि स्पेशल कट-ऑफ लिस्ट तभी जारी की जाती है। जब तीसरी कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन होने के बाद सीटें खाली रहती हैं। छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के स्पेशल कट-ऑफ को अलग-अलग कॉलेजों की वेबसाइटों और डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर चेक कर सकेंगे।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में विभिन्न अडंर ग्रेजुएट कोर्सेज के तहत लगभग 70 हजार सीटें उपलब्ध हैं। आंकड़ों के मुताबिक तीन कट ऑफ लिस्ट के जरिए अब तक 60 हजार 155 छात्रों ने दाखिला ले लिया है। इसलिए केवल उन कॉलेजों में जहां सीटें खाली हैं वहां आज डीयू स्पेशल कट ऑफ 2021 लिस्ट जारी की जाएगी।

भारत: संक्रमितों की संख्या 3,41,89,774 हुईं

अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 14,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,89,774 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,54,712 हो गई।

देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 120 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,899 की कमी दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,35,67,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

सुल्तानपुर की अदालत में पेश होंगे सीएम एके

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर लखनऊ हवाईअड्डे पहुंचे और उसके तुरंत बाद सुल्तानपुर के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल आज 2014 के लोकसभा चुनाव में एक जनसभा के दौरान आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सुल्तानपुर की एक अदालत में पेश होंगे। 

यह मामला केजरीवाल और कुमार विश्वास सहित अन्य को लेकर है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने 2014 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 5 दिन बाद टहराव 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में उबाल के बीच सोमवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच दिनों के बाद टिकाव रहा। रविवार को लगातार पांचवें दिन 35-35 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की गयी थी जिसके बाद राजधानी दिल्ली मेंं पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये और डीजल 104.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल सबसे महंगा 116.26 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 105.64 रुपये प्रति लीटर पर, पटना में पेट्रोल 111.24 रुपये और डीजल 102.93 रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में पेट्रोल 111.34 रुपये और डीजल 102.23 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। राँची में पेट्रोल के साथ ही डीजल भी शतक लगा चुका है। अब दोनों की कीमतों में मात्र 26 पैसे का अंतर रह गया है। पेट्रोल 101.89 रुपये और डीजल 101.63 रूपये प्रति लीटर पर है। दिल्ली एनसीआर के नोएडा में पेट्रोल 104.76 रुपये और डीजल 96.47 रुपये प्रति लीटर पर है।

माली में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह

माली में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह 

बमाको। माली में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए सप्ताहांत में देश की यात्रा पर पहुंचे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक मिशन ने देश के अधिकारियों से पिछले साल तख्तापलट के बाद पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्रीय ब्लॉक के साथ हुए समझौतों को पूरा करने के वास्ते फरवरी में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में केन्या के राजदूत मार्टिन किमानी के नेतृत्व में इस मिशन ने नागरिक समाज संगठनों, शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले समूहों, माली के प्रधानमंत्री और सत्ता हस्तांतरण के दौरान देश के राष्ट्रपति कर्नल असिमी गोइता से सप्ताहांत की यात्रा के दौरान मुलाकात की।

किमानी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं सुधार (राजनीतिक और संस्थागत दोनों) की उस आकांक्षा को देखकर अभिभूत हूं, जो माली के अधिकतर नागरिक चाहते हैं। हम अब सत्ता हस्तांरतण के दौर के समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद चुनाव होगा। हालांकि, माली के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मिशन के साथ बैठक के बाद कहा कि वे चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दिसंबर में माली के कई समूहों के साथ परामर्श करेंगे।

‘ऑस्ट्रेलिया’ के पांचवें मंत्री को शामिल किया

अखिलेश पांडेय  

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को घोषणा की कि 2050 तक निवल शून्य (नेट जीरो) कार्बन उत्सर्जन के राष्ट्रीय लक्ष्य के लिए सरकार की गठबंधन साझेदार का समर्थन हासिल करने की खातिर किए गए समझौते के तहत कैबिनेट में ‘नेशनल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के पांचवें मंत्री को शामिल किया जाएगा। लक्ष्य के प्रति रविवार को बैठक में प्राप्त हुआ, ‘नेशनल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ यानी ‘द नेशनल्स’ का सैद्धांतिक समर्थन प्रधानमंत्री मॉरिसन के लिए बड़ी सफलता है।

मॉरिसन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए बृहस्पतिवार को रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए अधिक महत्वाकांक्षी योजना बनाना चाहते हैं। ‘द नेशनल्स’ के सांसदों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने लक्ष्यों के प्रति समर्थन देने के लिए क्या शर्तें रखी हैं। मॉरिसन की कैबिनेट इन शर्तों पर विचार कर रही है। नेशनल्स के नेता बार्नबी जॉयस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या पार्टी ने संसाधन मंत्री कीथ पिट को नेशनल्स का पांचवां कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की थी। बाद में मॉरिसन ने कहा कि पिट उनकी कैबिनेट में शामिल होंगे।

कोच के पद से इस्तीफा, मजबूर हुए मिसबाह
सुनील श्रीवास्तव   
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें। टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये।
टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,” उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।” मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा ,” अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभान है।

साक्षात्कार में अपने दावे के समर्थन में प्रमाण नहीं 
अखिलेश पांडेय
रियाद। अमेरिका और सऊदी अरब के आतंकवाद विरोधी संयुक्त प्रयासों की निगरानी में मदद करने वाले एक पूर्व वरिष्ठ सऊदी सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया है कि देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता के शाह बनने से पहले तत्कालीन शाह की हत्या करने की बात कही थी। हालांकि, पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी ने ‘सीबीएस न्यूज’ द्वारा रविवार को प्रसारित कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ में दिए साक्षात्कार में अपने दावे के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दिया। खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी कनाडा में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वह शाह अब्दुल्ला की हत्या कर सकते हैं। उस वक्त प्रिंस मोहम्मद सरकार में किसी वरिष्ठ भूमिका में नहीं थे। शाह अब्दुल्ला के निधन के बाद उनका स्थान जनवरी 2015 में शाह सलमान ने लिया। अल-जाबरी ने इस साक्षात्कार के जरिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को चेतावनी दी कि उनके पास एक वीडियो है जो शाही घराने से जुड़े कई राज और अमेरिका से संबंधित गोपनीय बातों का खुलासा करता है। अल-जाबरी (62) ने कहा कि क्राउन प्रिंस तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक वह मुझे मरता हुआ न देख लें क्योंकि वह मेरे पास मौजूद सूचनाओं से भयभीत हैं। अल-जाबरी ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ‘मनोरोगी, कातिल’ करार दिया। वहीं, सऊदी सरकार ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा कि अल-जाबरी ”एक बदनाम पूर्व सरकारी अधिकारी हैं।
जिनका अपने वित्तीय अपराधों को छिपाने के लिए मनगढंत कहानियां गढ़ने और ध्यान भटकाने का एक लंबा इतिहास रहा है। सरकार ने अल-जाबरी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है और इंटरपोल नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में वांछित हैं, जबकि अल-जाबरी का दावा है कि उन्होंने यह दौलत शाहों की सेवा के दौरान अर्जित की है।

शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर पर हमला
तेहरान। उत्तर-पश्चिमी ईरानी प्रांत अजरबैजान के नए गवर्नर अबेदिन खोर्रम को एक नाराज व्यक्ति ने स्टेज पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। ये घटना शनिवार की है जब गवर्नर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। ईरान के सरकारी टेलीविजन IRIB की रिपोर्ट में इसकी वजह बताई गई है। इसमें कहा गया कि आरोपी की पत्नी को किसी महिला की बजाय पुरुष मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 की वैक्सीन लगाई थी। वह इससे खफा था।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले का मकसद आपसी मसला था। इसका गवर्नर की नियुक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना का एक फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी यह फुटेज वायरल हो रहा है। 23 अक्टूबर के इस फुटेज से पता चलता है कि तबरीज़ शहर में अबेदीन खोर्रम भाषण के लिए मंच पर पहुंचे थे।कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति स्टेज पर आया और बिना किसी चेतावनी के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए बगल के दरवाजे से बाहर कर दिया। कुछ देर बाद खोर्रम दोबारा स्टेज पर लौट आए। खोर्रम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह हमलावर को नहीं जानते। खोर्रम ने कहा, ‘जब मैं सीरिया में था तो मुझे दिन में 10 बार पीटा जाता था। 10 से ज्यादा बार, वे मेरे सिर पर एक लोडेड गन रखते थे। मैं हमलावर को उन दुश्मनों की तरह मानता हूं, लेकिन उसे मैं माफ करता हूं।’

हमलावर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के आशूरा कॉर्प का मेंबर था और शायद यह हमला एक व्यक्तिगत विवाद के चलते किया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबेदिन खोर्रम पार्लियामेंट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड में रह चुके हैं। 2013 में सीरिया में रिबेल फोर्सेज ने उन्हें 48 अन्य ईरानियों के साथ किडनेप कर लिया था। अबेदिन खोर्रम को राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने 17 अक्टूबर को गवर्नर नियुक्त किया था।

पुरुष भी स्किन की केयर करें, दिखे यंग

पुरुषों को स्किन की केयर करनीं चाहिए
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी होती है तो आप गलत हैं। स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है जितनी की महिलाओं को। पुरुषों को भी अपनी स्किन की केयर करना आना चाहिए। समय मिलते ही पुरुषों को भी अपने उपर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी स्किन भी ग्लो कर सके जिससे की वो भी यंग दिख सकें। अगर आप अपनी सिकन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो जाएगी। जिसकी वजह से आपकी स्मार्टनेस पर भी असर दिखेगा। जिसके कारण शायद आप समय से पहले बुढ़े दिखने लगेंगे। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन की केयर करना शुरू करना होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं से अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। 
स्‍ट्रॉन्‍ग सोप यूज न करें।
पुरुष ज्यादातर अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केवल साबुन ही लगाते हैं जो की बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपकी स्किन रफ हो जाती है। तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप कोई भी साबुन चेहरे पर न लगाएं। बता दें कि आपको सिर्फ कम पीएच लेवल वाली साबुन, मेन्स फेसवॉश, नेचुरल क्लींजर आदि का ही प्रयोग करना है। ताकि आपकी स्किन रूखी न हो।

मॉश्‍चराइजर का जरूर प्रयोग करें।
आमतौर पर पुरुषों को लगता है कि उनको मॉश्‍चराइजर की जरूरत नहीं होती है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि पुरुषों की स्किन को ज्यादा मॉश्‍चराइज की जरुरत होती है क्योंकि व अधिकतर बाहर काम करते हैं जिससे उन्हें काफी धूल और धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में फेस पर पुरुषों के भी ड्राइनेस आती है। बता दें कि ऐसे में मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर ड्राईनेस से भी बचाता है।

फेस सक्रब का करना चाहिए उपयोग।
पुरुषों को स्किन केयर के लिए फेस सक्रब का उपयोग जरुर करना चाहिए। फेस सक्रब अपनी स्किन को क्लियर करता है और खराब, डेड सेल्स को स्किन से हटाता है। लेकिन ध्यान रहे कि आप अच्छी क्वालिटी का ही फेस सक्रब अपनी स्किन पर यूज करें।


मैच: बार्सीलोना को 2.1 से पराजय झेलनी पड़ी
बार्सीलोना। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद रीयाल मैड्रिड के खिलाफ ला लिगा के पहले ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को 2 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी। जिसके बाद नाराज दर्शकों ने कोच रोनाल्ड कोमैन की कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे भी लगाये। कोरोना महामारी के बाद यह पहला क्लासिको था। जो 86000 दर्शकों के सामने खेला गया।
कोच के साथ हुई बदसलूकी की क्लब ने निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव नहीं होने के लिये कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। बार्सीलोना इस सत्र में बड़े प्रतिद्वंद्वियों से सारे मैच हार चुकी है।
क्लब की आर्थिक अड़चनों के कारण मेस्सी और अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी चले गए। अब टीम ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल सोशिदाद से छह अंक पीछे नौवे स्थान पर है। मैड्रिड दूसरे स्थान पर है, जबकि सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 2 . 2 से ड्रॉ खेलकर शीर्ष स्थान कायम रखा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-6 (साल-05)
2. मंगलवार, अक्टूबर 26, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -18 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...