रविवार, 21 अप्रैल 2024

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया 

मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को 1 रन से हरा दिया। 
रविवार (21 अप्रैल) को ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में आरसीबी को जीत के लिए 223 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह लाख कोशिशों के बावजूद टारगेट तक नहीं पहुंच पाई। टारगेट का पीछा करते हुए आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 35 रनों के स्कोर तक उसने विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विल जैक्स और रजत पाटीदार ने शतकीय साझेदारी करके आरसीबी को मैच में वापस लौटाया। जैक्स और पाटीदार के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई। जैक्स ने 4 चौके और पांच सिक्स की मदद से 32 गेंदों पर 55 रन बनाए। वहीं, पाटीदार ने सिर्फ 23 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। पाटीदार ने अपनी पारी में 3 चौके और पांच छक्के लगाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 222 रनों का स्कोर खड़ा किया। ओपनर फिल साल्ट ने महज 14 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर सर्वाधिक 50 रन बनाए‌‌। श्रेयस ने अपनी पारी में सात चौके और एक सिक्स लगाया। रमनदीप सिंह ने दो चौके और दो सिक्स की मदद से 9 गेंदों पर 24 रनों की नाबाद पारी खेली। आंद्रे रसेल ने भी 20 गेंदों पर नाबाद 27 रन बनाए। 
आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरन ग्रीन ने दो-दो विकेट हासिल किए। देखा जाए तो इस सीजन में कोलकाता नाइट राडर्स ने तीसरी बार 220 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। इस मुकाबले के लिए आरसीबी की टीम में बड़े बदलाव हुए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग-11 में जगह मिली। वहीं ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन और स्पिनर कर्ण शर्मा भी इस मैच का हिस्सा बने। दूसरी ओर केकेआर ने अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया। आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं। इस दौरान आरसीबी ने 14 और केकेआर ने 19 मुकाबलों में जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स और आरसीबी के बीच दूसरी बार भिड़ंत हो रही है। इससे पिछली बार 29 मार्च को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग-11: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज। 
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग-11: फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा।

प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए 2 हैलिकॉप्टर

प्रशिक्षण के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए 2 हैलिकॉप्टर 

अखिलेश पांडेय 
टोक्यो। जापानी नौसेना में बड़ा हादसा हुआ है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार जापानी नौसेना के दो हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण के दौरान टोक्यो के दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। यह दुर्घटना प्रशांत महासागर में हुई है। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग अभी लापता है। लापता लोगों की तलाश में नौसेना के जवान जुटे हैं। देश के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शनिवार रात प्रशिक्षण के दौरान दोनों हेलीकॉप्टर एक दूसरे से टकरा गए। इन हेलीकॉप्टर में चालक दल के आठ सदस्य सवार थे।
रक्षा मंत्री मिनोरू किहारा ने संवाददाताओं को बताया कि समुद्री आत्मरक्षा बल (एमएसडीएफ) के दो एसएच-60के हेलीकॉप्टर में चालक दल के चार-चार सदस्य सवार थे और शनिवार देर रात तोक्यो से लगभग 600 किलोमीटर दक्षिण में तोरीशिमा द्वीप के पास उनसे संपर्क टूट गया। किहारा ने बताया कि इस हादसे का कारण अभी पता नहीं चला है लेकिन दोनों हेलीकॉप्टर संभवत: आपस में टकराने के बाद पानी में गिरे।

डेटारिकॉर्डर और हेलीकॉप्टर के टुकड़े बरामद

उन्होंने कहा कि बचावकर्मियों ने एक उड़ान डेटा रिकॉर्डर, प्रत्येक हेलीकॉप्टर से एक ब्लेड और एक ही क्षेत्र में दोनों हेलीकॉप्टर के टुकड़े बरामद किए हैं, जो संकेत देते हैं कि दोनों एसएच-60के एक-दूसरे के करीब उड़ रहे थे। अधिकारी यह पता लगाने के लिए उड़ान संबंधी डेटा का विश्लेषण करेंगे कि दुर्घटना का कारण क्या था। एमएसडीएफ ने चालक दल के लापता सदस्यों की तलाश और बचाव के लिए आठ युद्धपोत और पांच विमान तैनात किए। सिकोरस्की द्वारा विकसित और सीहॉक्स के नाम से जाने जाने वाले इन हेलीकॉप्टर में दोहरे इंजन थे। इनमें ‘मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज’ ने बदलाव किया था और इनका निर्माण किया था।

बारात जा रही कार का टायर फटा, 5 की मौत

बारात जा रही कार का टायर फटा, 5 की मौत 

संदीप मिश्र 
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में कुबेरपुर कट के पास एक्सप्रेस-वे पर बारात जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच युवकों की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग ग्रेटर नोएडा से देवरिया बरात में जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कार्य है। खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।
मृतकों में नोएडा निवासी चंदन कुमार (32), बिहार के सुदेश कुमार (28), संजीव शर्मा (30), प्रवीण (30) और पटना निवासी गौतम कुमार (25) शामिल हैं। वहीं नोएडा के राहुल यादव और कुलदीप यादव, गाजियाबाद के अजय कुमार की हालात नाज़ुक बताई जा रही है।

तार टूटने से 25 बीघा गेहूं जलकर राख हुआ

तार टूटने से 25 बीघा गेहूं जलकर राख हुआ 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव अलीनगर में झिंझाना निवासी किसान एवं व्यापारी अर्पित संगल का लगभग 25 बीघा गेहूं जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण ग्यारह हजारी विद्युत लाइन का तार टूटना बताया गया है। जिससे गेहूं की पकी फसल ने आग पकड़ ली।
रविवार को क्षेत्र के गांव अलीनगर में स्थित झिंझाना निवासी किसान एवं व्यापारी अर्पित संगल के खेत में गेहूं की पकी फसल में अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के किसानों एवं ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। जिसे जो मिला वो आग बुझाने के लिए खेतों की ओर दौड़ पड़ा।
तीन किसानों ने अपने तीन ट्रैक्टर भी आग पर काबू पाने के लिए खेत में दौड़ा दिए। इसी बीच किसानों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को भी घटना की सूचना दी। किसानों एवं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पौने घंटे में आग पर काबू पाया। जिसमें किसान के ठेकेदार जयबीर ने बताया कि खेत के ऊपर से होते हुए ग्यारह हजारी विद्युत लाइन गुजर रही है।
अचानक तार टूटकर नीचे गिर गया, जिसकी चिंगारी से खेत में आग लग गयी। जिससे पच्चीस बीघा गेहूं की तैयार खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।
ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाकर वापिस लौट गई। ग्रामीणों एवं किसानों में विद्युत विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त है। किसान ने खेत में जली फसल के मुआवजे की मांग की है।
ग्रामीणों एवं किसानों ने तीन ट्रैक्टर के सहयोग से आग पर काबू पाया। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की सूझबूझ से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल को बचा लिया गया।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं

प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं

पंकज कपूर 
देहरादून। उत्तर भारत में उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में भीषण गर्मी दस्तक दे चुकी है। क्षेत्रों के ज्यादातर जिलों में तेज गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश के आसार जताएं हैं। इस बीच करीब 30-35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।
उत्तराखंड में दून समेत 11 जिलों में 22 अप्रैल से बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। राज्य के 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में 22 और 23 अप्रैल को बर्फबारी की संभावना है। जिससे  गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चलने की भी आशंका जताई गई है।
बताया जा रहा है कि 22 और 23 अप्रैल को हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों को छोड़कर बाकी 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इस दौरान राज्य में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं और धूलभरी आंधी चल सकती है। इससे सतर्क रहने की अपील की गई है।

14 पुरानी गाड़ियों में लगी भीषण आग, काबू पाया

14 पुरानी गाड़ियों में लगी भीषण आग, काबू पाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
शामली। शामली जनपद के नवीन मंडी स्थित पुलिस लाइन में विभिन्न मामलों में पकड़ी गई करीब 14 पुरानी गाड़ियों में दोपहर को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया गया है कि कुछ दूरी पर कूड़ा जलाया गया था और तेज हवा चलने से आग लग गई।
पुलिस लाइन में काफी समय पहले शहर कोतवाली से संबंधित मामलों में पकड़ी गई पुरानी जजर्र हो चुकी गाड़ियों को पुलिस लाइन में खाली मैदान में खड़ा किया गया था। रविवार दोपहर करीब दो बजे वहां खड़ी गाड़ियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। काले धुएं के गुब्बार के बीच आग की ऊंची लपटे उठती देख आसपास रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की बड़ी गाड़ी कर्मियों के मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गए। आग के विकराल रूप को देखकर कैराना से भी दमकल की गाड़ी बुलाई गई। दोनों गाड़ियों ने पानी डालकर कड़ी मशक्कत के बाद करीब आधे घंटे आग पर काबू पाया।
सीएफओ जेके श्रीवास्तव ने बताया कि आग लगने की जैसे ही सूचना मिली तुरंत दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को जल्द ही नियंत्रित कर लिया गया। आग से पुलिस लाइन में खड़ी पुरानी जर्जर करीब 14 गाड़ी जली है।
आग लगने का कारण यह बताया गया है कि जहां पर गाड़ी खड़ी है, उससे कुछ दूरी पर कूड़ा जलाया जा रहा था। तेज हवा चलने के कारण गाड़ियों तक आग पहुंच गई। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली के माल मुकदमाती पुरानी गाड़ियां खड़ी थी, जो आग लगने से जल गई।

सीएम ने 'हिंदू नववर्ष' महोत्सव में प्रतिभाग किया

सीएम ने 'हिंदू नववर्ष' महोत्सव में प्रतिभाग किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित हिंदू नववर्ष महोत्सव में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ये मेरा परम् सौभाग्य है कि आज मुझे एक साथ इतने महानुभावों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। आप सभी की आभा और ऊर्जा ने मेरे मन मस्तिष्क को और भी अधिक जागृत करने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रत्येक संत को, सनातन संस्कृति के प्रत्येक प्रहरी को दंडवत प्रणाम करता हूं और आशा करता हूं कि आप सभी सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।
उन्होंने इस दौरान दिल्ली भाजपा के सभी लोकसभा प्रत्याशियों के भारी मतों से विजयी होने की कामना करते हुए सभी को “हिन्दू नववर्ष” की शुभकामनाएं प्रदान की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज का यह हिन्दू नववर्ष महोत्सव कई मायनों में विशिष्ट है, क्योंकि जहां एक ओर आप सभी विद्वानों का सानिध्य प्राप्त हो रहा है, वहीं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर हम सबको आत्मिक शांति प्राप्त हुई है। ब्रह्म पुराण के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था, इस दिन को नव संवत्सर, गुडीपडवा सहित कई नामों से देश के अलग अलग क्षेत्रों में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आज भी हमारी गणना इतनी सटीक है कि अमावस्या और पूर्णिमा सहित सूर्यग्रहण और चंद्रग्रहण जैसी खगोलीय घटनाओं की सटीक जानकारी हमें पहले ही प्राप्त हो जाती है और इन सबका आधार पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है। इतनी विशेषताओं को समेटे हुए *हमारा नव वर्ष वास्तव में हमें कुछ नया करने की प्रेरणा देता है। ग्रहों की चाल पर आधारित हमारा नववर्ष सबसे विशिष्ट और वैज्ञानिक है फिर भी यह दुर्भाग्य है कि हमारा समाज एक स्वर में भारतीय नववर्ष को नहीं मनाता।
उन्होंने कहा कि, भारतीय नव वर्ष के प्रति इतनी उदासीनता का मुख्य कारण संस्कृति के संवर्धन के प्रति पूर्व की सरकारों की उदासीनता रही। परंतु 2014 के पश्चात समय बदल चुका है, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में आज पुनः भारतीय सनातन संस्कृति की धर्म ध्वजा पूरे विश्व में शान से फहरा रही है।
उन्होंने कहा कि हम सभी को ज्ञात है कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण भगवान राम अयोध्या में कई दशको से एक टेंट में रहने को मजबूर थे। आदरणीय मोदी जी को देश की सेवा करने का अवसर मिला तो उन्होंने दृढ़ निश्चय के साथ अयोध्या में श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बनवाकर राम लला को टेंट से महल में लाने का कार्य किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने केदारनाथ तथा बद्रीनाथ धाम के पुनर्विकास कार्यों में हर कदम पर हमारा भी पूरा साथ दिया। इतना ही नहीं, देवभूमि के विभिन्न पौराणिक मंदिर जिनके पुनर्विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता थी उन मंदिरों के लिए प्रधानमंत्री जी के सहयोग और मार्गदर्शन में मानसखंड मंदिर माला मिशन भी प्रारंभ किया गया। जिसके तहत मानसखंड के विभिन्न पौराणिक मंदिरों का पुनर्विकास और वहाँ तक पहुँचने की बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा रही है।
इतना ही नहीं मोदी जी के नेतृत्व में बने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और उज्जैन के महाकाल लोक जैसे निर्माण कार्य आज विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। आदरणीय मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने अब देश के साथ ही विदेशों में भी सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में *हमने अपने संकल्प पत्र में यह संकल्प लिया है कि हम विश्वभर में रामायण उत्सव मनाएंगे। ऐसे संकल्प सिर्फ वही ले सकते हैं जिन्होंने सनातन संस्कृति को शुद्ध अंतः करण से अपना माना हो। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ ही देश का चहुंमुखी विकास भी हुआ है। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुकी है और तीसरी बनने की ओर अग्रसर है। देश का समग्र विकास सुनिश्चित करने के साथ ही आदरणीय मोदी जी ने देश हित में कई अभूतपूर्व एवं कड़े निर्णय लिए हैं। राम मंदिर निर्माण के अलावा CAA लागू करना, धारा 370 का खात्मा और तीन तलाक की समाप्ति ऐसे कुछ उदाहरण हैं।
उन्होंने कहा कि हमने भी एक ओर जहां उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू कर सभी को समान अधिकार देने की पहल की है, वहीं धर्मांतरण विरोधी कानून बनाकर और लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई कर हमने ये बता दिया है कि सनातन के खिलाफ किया गया कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उत्तराखंड में हम जहां एक ओर समान नागरिक संहिता की बात कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में “मुस्लिम पर्सनल लॉ की बात कर रही है। यह बहुत शर्मनाक है। आज जब देश में चुनाव चल रहा है तो ये दल मंदिरों में जाने का ढोंग कर रहे हैं। दिल्ली में केजरीवाल की पार्टी बहुत धूर्तता से कार्य कर रही है। आज तमाम विदेशी शक्तियों के साथ मिलकर यह दल मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मतदान हो चुका है और पांचों सीट भाजपा जीत रही है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से भी कहना चाहता हूँ कि दिल्ली की सात की सात सीट जीतकर देनी हैं और मोदी जी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाना है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-184, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. सोमवार, अप्रैल 22, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:03, सूर्यास्त: 06:43।

5. न्‍यूनतम तापमान- 28 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...