शनिवार, 11 जून 2022

बच्चों का भविष्य चाहते हैं, आप को एक अवसर दें

बच्चों का भविष्य चाहते हैं, आप को एक अवसर दें

श्रीराम मौर्य

शिमला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मतदाताओं से अपील की कि यदि वे अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को एक अवसर दें। हमीरपुर जिले में एक टाउनहॉल में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव करके 1,100 से अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 16 लाख छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया है।

केजरीवाल ने कहा, यदि आप चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो, तो ‘आप’ को एक मौका दें। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के कुल बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए आवंटित करके पिछले सात वर्षों में सरकारी स्कूलों पर 80 से 85 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री न कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में हिम्मत है, तो उन्हें शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट मांगने के लिए कहें। केजरीवाल ने कहा कि वह यहां शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांगने आए हैं।

दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनेंगे

दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनेंगे

इकबाल अंसारी  
बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने दो महीने के भीतर महिलाओं पर तेजाब हमले की दो घटनाएं सामने आने पर शनिवार को कहा कि इस तरह के अपराध के दोषियों से निपटने के लिए अधिक सख्त कानून बनाए जाएंगे। बोम्मई ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम तेजाब हमलों में शामिल लोगों से निपटने के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत बनाने पर विचार कर रहे हैं। हम आने वाले दिनों में इनसे निपटने के लिए सख्त कानून बनाएंगे।''
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए कानूनी विशेषज्ञों से विचार-विमर्श करेंगे कि दोषियों को सख्त सजा दी जाए। गौरतलब है कि शुक्रवार को शहर के सरक्की में तीन बच्चों की तलाकशुदा मां पर एक व्यक्ति ने तेजाब फेंका, जिससे वह झुलस गयी। महिला के शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज होकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। करीब दो महीने पहले एक महिला भी गंभीर रूप से झुलस गयी थी जब कई महीनों से उसे तंग कर रहे एक व्यक्ति ने शादी से इनकार किये जाने से नाराज होकर उस पर तेजाब फेंक दिया था।

मूसेवाला का जन्मदिन, समाधि पर पहुंचें प्रशंसक

मूसेवाला का जन्मदिन, समाधि पर पहुंचें प्रशंसक

अमित शर्मा
मानसा। पंजाब में मानसा जिले के मूसेवाला गांव का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले प्रसिद्ध पंजाबी गायक शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला के शनिवार को जन्मदिन पर बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक उनकी समाधि पर पहुंचें। पाकिस्तान से लेकर देश के कई राज्यों से आये उनके प्रशंसकों में बच्चे से लेकर नौजवान और बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि माताएं और बहनें भी उनको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दे रही हैं। उनके अंतिम संस्कार मेंं जिस तरह जन सैलाब उमड़ा था। वैसे ही उनके भोग पर दिखाई दिया और आज वह 29 साल के हो गये। उनकी समाधि पर फूल माला अर्पित करने वाले रूंधे गले से उनको सजदा कर उनकी याद में पौधा रोपित कर रहे हैं और मूसेवाला की निर्मम हत्या के लिये सरकार को जिम्मेदार बताते हैं।
उनका कहना था कि यदि उनकी सुुरक्षा कटौती की बात सार्वजनिक न होती और गैंगस्टरों पर पहले ही नकेल कस दी जाती तो आज हमारा प्यारा गायक हमारे बीच होता। समाधि पर आये लोगों का कहना है कि ऐसा होनहार ,जमीन से जुड़ा ,हर एक को सम्मान देने वाला बालक हमने नहीं देखा। जिसने छोटी-सी उम्र में दुनिया में बड़ा नाम कमाया। उसके फैन पंजाब से लेकर पूरे देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में हैं। बुलंदियों को छूने के बाद लोग शहरों या विदेश की ओर रूख करते हैं। लेकिन उसने अपने गांव में बसने का फैसला किया और गांव में बड़ी आलीशान कोठी बनाईं। उसने अपनी खेती खुद की और माता पिता के साथ रहना ही पसंद करता था।
कातिलों ने ऐसे सूरमा को मारकर मां की गोद सूनी कर दी। बुढ़ापे में माता पिता का दर्द सहा नहीं जाता। गौरतलब है कि मूसेवाला जब पास के गांव अपनी बीमार मौसी का हालचाल लेने जा रहे थे तो उनकी रेकी कर रहे केकडा नाम के दुष्ट ने उनके जाने की बात गैंगस्टर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को दी और उसने शार्प शूटरों को उसे खत्म करने के हुक्म दिये। गांव से कुछ ही दूरी पर जवाहरके गांव में उनकी थार गाड़ी को घेर कर उनपर ताबड़तोड़ गाेलियों से शरीर छलनी कर दिया था।

राष्ट्रपति ने 'अटल सुरंग रोहतांग' का दौरा किया

राष्ट्रपति ने 'अटल सुरंग रोहतांग' का दौरा किया 

अकांशु उपाध्याय/श्रीराम मौर्य 
नई दिल्ली/शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार सुबह अटल सुरंग रोहतांग (एटीआर) का दौरा किया। अटल सुरंग 10,000 फीट से अधिक की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। इससे पहले, राष्ट्रपति शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर हिमाचल प्रदेश पहुंचे थे। राष्ट्रपति कोविंद ने लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में उत्तरी द्वार से सुरंग में प्रवेश किया और 9.02 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद कुल्लू जिले के मनाली में सुरंग के दक्षिण द्वार पर पहुंचे।
अटल सुरंग का दौरा करने के बाद कोविंद ने इसके निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह सुरंग देश के भविष्य से जुड़ी हुई है। इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर के जरिए सुरंग के उत्तरी द्वार के पास सिसु गांव पहुंचे। यहां पहुंचने पर उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राष्ट्रपति को थंका पेंटिंग भेंट की।
इस अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर और राज्य के कैबिनेट मंत्री राम लाल मारकंडा भी मौजूद थे। हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में 13,058 फुट ऊंचे पहाड़ के नीचे बनी अटल सुरंग रोहतांग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अक्टूबर, 2020 को किया था। यह सुरंग हर मौसम में खुली रहती है।
यह सुरंग हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति जिले के लाहौल और कुल्लू जिले के मनाली को जोड़ती है। यह सुरंग पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गयी है। राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार को धर्मशाला पहुंचे थे।

गृह मंत्रालय, विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली

गृह मंत्रालय, विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन में विभिन्न पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक उम्मीदवार 24 जून तक आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय में नौकरी करने का सपना हर किसी का होता है। यहां सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। गृह मंत्रालय के अधीन शत्रु-सम्पत्ति अभिरक्षक में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
सर्कुलर के अनुसार, ये भर्तियां नई दिल्ली स्थित मुख्यालय, मुंबई, कोलकाता और लखनऊ स्थित शाखा कार्यालयों में की जाएंगी। इसके तहत लॉ ऑफिसर, एडमिन ऑफिसर, चीफ सुपरवाइजर / कंसल्टेंट, सुपरवाइजर / कंसल्टेंट और सर्वेयर के कुल 42 पद भरे जाने हैं। भर्तियां संविदा के आधार पर 3 वर्ष के लिए की जानी है। CEPI की जरूरत और उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर नौकरी की अवधि 1 साल और बढ़ाई जा सकती है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विश इसके लिए गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in या CEPI की आधिकारिक वेबसाइट, enemyproperty.mha.gov.in के भर्ती सेक्शन में दिए गए लिंक में जाकर फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।
ऑफलाइन कर सकते है आवेदन...
इस फॉर्म को डाउनलोड करके, उसका प्रिंट आउट निकाल लें। इसके बाद फॉर्म को अच्छे से भरने के बाद उसको स्कैन कर लें। स्कैन की गई कॉपी को ईमेल में अटैच कर लें और cepi.del@mha.gov.in आईडी पर मेल कर दें। हालांकि, उम्मीदवारों के लिए ऑफलाइन मोड का भी विकल्प दिया गया है। ऐसे में सर्कुलर में दिए गए पते पर 24 जून शाम 5 बजे तक फॉर्म जमा किया जा सकता है‌। सभी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है।

योग्यता...
लॉ ऑफिसर – लॉ में डिग्री और 5 वर्ष का एक्सपीरिएंस।
एडमिन ऑफिसर – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी
चीफ सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी।
सुपरवाइजर /कंसल्टेंट – MBA/BBA और हिंदी/अंग्रेजी का ज्ञान।
सर्वेयर – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैथ स्ट्रीम में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास।

'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया

'पश्चिम बंगाल इकाई' के अध्यक्ष सुकांत को अरेस्ट किया

मिनाक्षी लोढी

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को पुलिस ने शनिवार को तब गिरफ्तार कर लिया, जब वह हिंसाग्रस्त हावड़ा जाने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर के बालुरघाट से सांसद मजूमदार को विद्यासागर सेतु पर स्थित एक टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हावड़ा में सीआरपीसी की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है। जहां मजूमदार प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। उनके दौरे से कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति पैदा हो सकती थी। एहतियात के तौर पर उन्हें गिरफ्तार किया गया।’’ भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को हावड़ा के कुछ हिस्सों में हिंसा हुई थी।

पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया

पीएम ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैलाया

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी 

नई दिल्ली/गांधीनगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में बेरोजगारी की स्थिति से जुड़ी एक खबर का हवाला देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है। उन्होंने जिस खबर का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि गुजरात में 3,400 पदों के लिए 17 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया।

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘ पद – ग्राम पंचायत सचिव, रिक्त पदों की संख्या – 3,400 , वेतन – 19,950 रूपये प्रति माह, शैक्षणिक योग्यता – कक्षा 10, स्थान- गुजरात, 3,400 पदों के लिए 17,00,000 युवाओं का आवेदन, जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डॉक्टर और इंजीनियर तक लाइन में लग गए।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री, अपने गुजरात मॉडल की बड़ी-बड़ी बातें करते थे और अब देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ने इसी ‘बेरोजगारी मॉडल’ को पूरे देश में फैला दिया है।’’ कांग्रेस नेता ने यह सवाल भी किया, ‘‘हर साल दो करोड़ नौकरियां देने के दावे का क्या हुआ। मोदी सरकार अब इस विषय पर बात क्यों नहीं करती।

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

राजनीति: सीएम ने पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए

बृजेश केसरवानी/संदीप मिश्र

प्रयागराज/कानपुर। 3 जून को कानपुर में फैली हिंसा की आंच दूसरे जुमे के दिन प्रयागराज तक पहुंच गई। प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद उपद्रवियों ने पहले जमकर हंगामा किया, इसके बाद पथराव शुरू कर दिया। पत्थरबाजों ने कई गाड़ियों को भी निशाना बनाया और आग के हवाले कर दिया। दंगाइयों ने पीएसी की एक गाड़ी को भी आग के हवाले किया है। प्रयागराज में हालात बेकाबू होते देख सीएम योगी एक्शन में आए। सीएम योगी ने अफसरों को पत्थरबाजों से निपटने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को प्रदेश के शहरों में हुई पथराव की घटनाओं को देखते हुए गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ न हो। उन्होंने कहा कि शांतिभंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही अफसरों को सभी स्थानों पर मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिए। सीएम योगी ने कहा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसे अधिकारी पुलिस मुख्यालय से स्थित पर नजर रखे हुए हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया, जो भी अनावश्यक रूप से शांति और व्यवस्था की स्थिति को बाधित करने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से सद्भाव बनाए रखने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा, प्रयागराज में कुछ लोगों ने अव्यवस्था पैदा करने की कोशिश की है। पुलिस प्रशासन ने बड़ी सावधानी से हल्का बल प्रयोग कर उन्हें लगभग पूरी तरह से तितर-बितर कर दिया। हम युवाओं से अपील करना चाहते हैं कि वे बेवजह सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा, सेक्टर योजनाओं के तहत, पुलिस, प्रशासन, मजिस्ट्रेट और सीओ ने गश्त के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात किया। नमाज के तुरंत बाद सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अन्य जगहों पर लोग जमा हो गए।

बतादें कि जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में हुए बवाल ने शहर का माहौल खराब कर दिया है। पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं के बाद शहर में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गईहै। पत्थरबाजों से निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। इसके बाद भी पत्थरबाज पथराव करते रहे। पत्थरबाजों पर काबू पाने में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के पसीने छूट गए। पत्थरबाजी की यह घटना प्रयागराज के अटाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा हिंसक हुई है। हालांकि पुलिस फोर्स लगातार हालात पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। प्रदर्शन वाली जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स भी तैनात किया गया है।

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की

डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव
नई दिल्ली/लंदन/वाशिंगटन डीसी। भारत समेत पूरी दुनिया में मौजूद डब्ल्यूडब्ल्यूई फैन्स के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है‌। दो बार की डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन पेज ने संन्यास लेने की घोषणा की है। पेज 7 जुलाई को अनुबंध समाप्त होने पर डब्ल्यूडब्ल्यूई छोड़ देंगी। 29 साल की पेज ने ट्विटर के जरिए इस बात की जानकारी दी है। पेज ने ट्वीट किया, '7 जुलाई डब्ल्यूडब्ल्यूई के साथ मेरा आखिरी दिन होगा। कंपनी ने मुझे जो अवसर दिए हैं, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं और उसकी सराहना करती हूं। मैं हमेशा उस कंपनी की सराहना करूंगी। जिसने एक 18 वर्षीय ब्रिटिश पीली इमो लड़की को मौका दिया।
वह आपकी औसत डिवा की तरह नहीं दिखती। मुझे जीवन भर का मौका दिया और मुझे एक सुपरस्टार की तरह महसूस कराया।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि मेरी गर्दन की चोट ने मुझे रिंग से बाहर कर दिया था। ऐसे में आगे का सफर जारी रखना काफी कठिन था। डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को धन्यवाद। मैंने अब तक आप लोग जैसे इमोशनल फैंस को कभी नही देखा। आशा है कि आप मेरे साथ इस जर्नी में बने रहेंगे। मैं यह नहीं कह रही हूं कि मैं कभी रिंग में नहीं रहूंगी। वह दिन निश्चित रूप से फिर आएगा।
वापसी कहीं भी हो सकती है।
पेज ने आखिरी बार 27 दिसंबर 2017 को एक लाइव इवेंट में डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के अंदर प्रतिस्पर्धा की थी, जहां उन्हें सिक्स-वुमन टैग मैच में चोट लग गई थी। पेज लंबे समय से एक्टिव रेसलर नहीं रही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।
पेज को प्रोफेशनल और निजी जीवन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पेज जहां चोटों से जूझती दिखीं, वहीं डब्ल्यूडब्ल्यूई की वेलनेस पॉलिसी को तोड़ने के चक्कर में दो बार सस्पेंड भी हो चुकी थी‌। इस दौरान एक बार मादक पदार्थ का सेवन करने की दोषी पायी गईं। इसके बावजूद फैन फॉलोइंग के चलते उनकी डब्ल्यूडब्ल्यूई में वापसी हो जाती थी।

महासचिव गुटेरेस ने गिल को अपना दूत नियुक्त किया

महासचिव गुटेरेस ने गिल को अपना दूत नियुक्त किया

सुनील श्रीवास्तव
जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमनदीप सिंह गिल को प्रौद्योगिकी के लिए अपना दूत नियुक्त किया है। गिल इंटरनेशनल डिजिटल हेल्थ एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कोलैबोरेटिव प्रोजेक्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं। उन्होंने पहले जिनेवा (2016-2018) में निरस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत एवं स्थायी प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया है।
गुटेरेस के मुख्य प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, "गिल डिजिटल प्रौद्योगिकी के एक विचारशील नेता है।उन्हें डिजिटल प्रौद्योगिकी का गहन ज्ञान है।"इससे पहले गिल डिजिटल सहयोग (2018-2019) पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उच्च स्तरीय पैनल के कार्यकारी निदेशक एवं सह-प्रमुख के तौर पर काम कर चुके हैं। वह 1992 में भारत की राजनयिक सेवा में शामिल हुए और तेहरान तथा कोलंबो में अपनी सेवा देने के साथ-साथ निरस्त्रीकरण और रणनीतिक प्रौद्योगिकियों तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में विभिन्न पदों पर सेवा दी है।

17 देशों को 'ईसीओएसओसी' के लिए चुना

17 देशों को 'ईसीओएसओसी' के लिए चुना 

अखिलेश पांडेय         
वाशिंगटन डीसी।‌‌ 17 देशों को संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के लिए चुना गया है। शनिवार को चुने गए इन देशों का कार्यकाल तीन साल होगा। ईसीओएसओसी संरा एजेंसियों के आर्थिक और सामाजिक कार्यों तथा फंड्स समन्वयक निकाय है। इन देशों को संरा महासभा में उपस्थित और मतदान करने वाले सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत के साथ गुप्त मतदान द्वारा चुनाव किया गया।
जिन देशों को ईसीओएसओसी के लिए चुना गया है, उनमें अफ्रीकी देशों से बोत्सवाना, केप वर्डे, कैमरून, इक्वेटोरियल गिनी, एशिया-प्रशांत देशों से चीन, लाओस, कतर, दक्षिण कोरिया, लैटिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों से ब्राजील, कोलंबिया, कोस्टा रिका, पश्चिमी यूरोपीय और अन्य देशों से डेनमार्क, यूनान, न्यूजीलैंड, स्वीडन, पूर्वी यूरोपीय देशों से स्लोवाकिया और स्लोवेनिया शामिल हैं। इन देशों का कार्यकाल 01 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और तीन साल तक रहेगा।

मनोरंजन: फिल्म 'भाईजान' में काम करेंगी, पलक तिवारी

मनोरंजन: फिल्म 'भाईजान' में काम करेंगी, पलक तिवारी

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भाईजान' में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी काम करती नजर आ सकती हैं। सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भाईजान' को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का टाइटल 'कभी ईद कभी दिवाली' से बदलकर 'भाईजान' रखा है। चर्चा है कि सलमान की इस फिल्म में श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी की एंट्री हो गई है। इस फिल्म में पलक पंजाबी सिंगर और अभिनेता जस्सी गिल के अपोजिट दिखाई देंगी।
सलमान ने खुद ही पलक को इस फिल्म के लिए कास्ट किया है। फिल्म में पलक और जस्सी का एक गाना भी होगा। ट्रेलर रिलीज फरहाद समजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पलक तिवारी और जस्सी गिल के अलावा वेंकटेश, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम भी लीड रोल में दिखाई देंगे।पलक तिवारी ने सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इसके अलावा पलक को सलमान खान के रिएलिटी शो 'बिग बॉस 15' में भी स्टेज शेयर करते हुए देखा गया था।

दुर्लभ वायरस के कारण लकवा से ग्रसित हुए, बीबर

दुर्लभ वायरस के कारण लकवा से ग्रसित हुए, बीबर

सुनील श्रीवास्तव  
ओटावा/वाशिंगटन डीसी। जाने माने सिंगर 'जस्टिन बीबर' अपना आधा चेहरा महसूस नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि, एक दुर्लभ वायरस के कारण वह लकवा से ग्रसित हो गए हैं। इस बात की मांग जानकारी खुद सिंगर ने भी सोशल मीडिया से दी है। सिंगर की इस हालत के बाद उन्हें 'टोरंटो और वाशिंगटन डीसी' में अपने शो रद्द करने पड़े। सोशल मीडिया पर ढाई मिनट के पोस्ट में सिंगर ने समझाया और दिखाया कि, वह रामसे हंट सिंड्रोम से पीड़ित हैं, एक दुर्लभ वायरस जो चेहरे की नसों को प्रभावित करता है और चेहरे के पक्षाघात का कारण बन सकता है। 
सिगर ने कहा है, "जैसा कि आप देख सकते हैं, मैं आंख नहीं झपका पा रहा हूं। मैं अपने चेहरे के इस तरफ मुस्कुरा नहीं सकता, "तो उन लोगों के लिए जो अगले शो के मेरे रद्द होने से निराश हैं, उनसे बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं सक्षम नहीं हूं। यह बहुत गंभीर है। जैसा कि आप देख सकते हैं। उन्होंने कहा, "यह वापस सामान्य हो जाएगा। हां थोड़ा समय लगेगा और हम नहीं जानते कि यह कितना समय होने वाला है, लेकिन यह ठीक होने वाला है। और मुझे आशा है, और मुझे भगवान पर भरोसा है । मुझे पता नहीं है कि अभी क्या होने वाला है। लेकिन इस बीच, मैं आराम करने वाला हूं।

वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर सवाल उठाएं

वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर सवाल उठाएं

कविता गर्ग     
मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने राज्यसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग द्वारा पार्टी के एक विधायक के वोट को अमान्य घोषित करने के फैसले पर शनिवार को सवाल उठाएं। शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने चुनाव निकाय से इस फैसले के पीछे की वजह बताने की मांग की। आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को शिवसेना विधायक सुहास कांडे द्वारा डाले गए वोट को खारिज करने का निर्देश दिया था। राज्यसभा चुनाव सुहास कांडे के वोट को अमान्य करार देने के पीछे क्या कारण है ? 
मतगणना में आठ से नौ घंटे की देरी के पीछे वास्तव में कौन है। क्या यह लोकतंत्र का मजाक नहीं है। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के निर्वाचन अधिकारी को मतगणना आगे बढ़ाने का निर्देश दिया था, जो भाजपा द्वारा नियमों के उल्लंघन की शिकायतों के बाद रोक दी गई थी। आयोग ने अधिकारी को सुहास कांडे द्वारा डाला गया वोट अमान्य घोषित करने का भी निर्देश दिया था।

एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाई फांसी, 3 की मौंत

एक ही परिवार के 4 लोगों ने लगाई फांसी, 3 की मौंत

मनोज सिंह ठाकुर  
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के कठुआ गुर्जर गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगा ली। जिसमें से तीन लोगों की मौंत हो गई और एक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए ग्वालियर भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार कठुआ गुर्जर गांव के लोगों ने शनिवार सुबह देखा कि धमेंद्र गुर्जर के घर से कोई आहट नहीं आ रही है।
इसके बाद ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़ा, तो उन्हें धर्मेंद्र गुर्जर (31), उसकी पत्नी अमरेश गुर्जर (29), बेटा प्रशांत गुर्जर (11) और बेटी मीनाक्षी (9) फांसी के फंदे पर लटके थे। मीनाक्षी की सांसे चल रहीं थी, जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बेटी को ग्वालियर रेफर किया गया है। आत्महत्या का कारण का अभी पता नहीं चला है। घटना की जांच की जा रही है।

किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

मनोज सिंह ठाकुर

भोपाल। मध्य-प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर पिछले साल किसानों के लिए समय पर खाद-बीज की व्यवस्था नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि सरकार इस बार बारिश के पहले किसानों के लिए समय पर खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खरीफ की बोनी शुरू करेंगे, पर अभी तक खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

पिछले सालों का अनुभव किसानों के लिए कटु रहा है क्योंकि भाजपा सरकार ना तो समय पर खाद उपलब्ध करा पाती है और ना बीज। उन्होंने कहा कि किसानों को महंगा खाद बीज खुले बाजार से खरीदना पड़ता है जो कई बार नकली भी होता है। सरकार प्रदेश के और जिलेवार आंकड़े जारी कर बताए कि खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में सरकार की क्या तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि किसानों के लिए खाद और बीज की व्यवस्था को सरकार तत्काल सुनिश्चित करे और वितरण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जवाबदेह बनाए।

सुरक्षाबलों ने 6 संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया

सुरक्षाबलों ने 6 संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया

इकबाल अंसारी    
श्रीनगर। सुरक्षाबलों ने कश्मीर में तीन कैंपेन्स में दो सक्रिय आतंकवादियों और तीन ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ सहित 6 संदिग्ध दहशतगर्दों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो सक्रिय आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं और उन्हें बारामूला जिले से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार किए गए इरशाद अहमद मीर और जाहिद बशीर घोषित आतंकवादी हैं और पट्टन क्षेत्र के नेहलपोरा के निवासी हैं। इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, दो चीनी पिस्तौल, 18 जिंदा गोली और दो मैगजीन बरामद की गई हैं।
अधिकारियों ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो अन्य ‘हाइब्रिड आतंकवादियों’ को बारामूला जिले के सोपोर इलाके के गुरसीर में पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और सेना द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित एक चौकी पर गिरफ्तार किया गया था।

हैरतअंगेज: अचानक गुलाबी हुआ, तालाब का पानी

हैरतअंगेज: अचानक गुलाबी हुआ, तालाब का पानी

इकबाल अंसारी
बनासकांठा। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीक गुजरात के बनासकांठा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जिले के सुईगांव स्थित कोरेटी गांव में एक तालाब का पानी अचानक गुलाबी हो गया है। गांव वाले भी यह देखकर चौंक गए, क्योंकि आज तक कभी यहां पानी गुलाबी नहीं हुआ। अब यह खबर फैलते ही आसपास के गांवों के लोग भी बड़ी तादाद में इस पानी को देखने के लिए आ रहे हैं। गांववालों ने बताया कि तालाब में पानी किसी दूसरी जगह से भी नहीं आता है। यहां बारिश का पानी जमा होता है।
जो पूरे साल गांव लोगों और पशुओं के इस्तेमाल में आता है‌। लेकिन पहली बार इस तरह पानी गुलाबी होने पर हर कोई हैरान है। गांववाले इसे चमत्कार मान रहे हैं। हड़कंप तालाब के पानी का रंग धीरे-धीरे बदल रहा था, जिस पर ज्यादाृ किसी ने गौर नहीं किया। लेकिन अचानक ही पानी का रंग गुलाबी होने पर लोग अब पास में मौजूद महादेव के मंदिर का चमत्कार मान रहे हैं। तहसील विकास अधिकारी के ए भाटिया के मुताबिक, हमें पानी गुलाबी होने की जानकारी मिली तो हमने तुरंत यहां एक टीम को जांच के लिए भेज दिया। पानी के नमूने लिए गए हैं। साथ लोगों कहा गया है कि इस पानी का फ़िलहाल कोई इस्तेमाल न किया जाए। बहरहाल, गांववाले इस चमत्कार मान रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गांव के तालाब में गटर का पानी भी जाता होगा, तो उसकी वजह से केमिकल रिएक्शन हुआ है और इसी वजह से पानी का रंग गुलाबी हो गया है। पानी गुलाबी होने की वजह से गांव वाले कश्मीर के खीरभावनी मंदिर की तरह इसे भी चमत्कार मानते हैं।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। 24 घंटे में कोरोना के 8,329 नए मामलें सामने आए हैं। जो शनिवार की तुलना में 9.8% अधिक हैं। जानकारी के मुताबिक, 84.08% नए मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं, जिसमें अकेले महाराष्ट्र 36.99% हैं।
महाराष्ट्र में 3,081 केस दर्ज किए गए हैं। महाराष्ट्र के अलावा केरल में 2,415, दिल्ली में 655, कर्नाटक में 525 और हरियाणा में 327 नए केस आए हैं। वहीं, 24 घंटे में कोरोना से 10 लोगों ने जान गंवाई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,757 हो गई है। भारत का रिकवरी रेट अब 98.69% है।

महाराष्ट्र में मिला BA.5 वैरिएंट...
महाराष्ट्र में सात जून को एक महिला में BA.5 वैरिएंट का भी मिला था। चिंता की बात यह है कि प्रदेश में BA.5 वैरिएंट के मरीजों के मिलने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है‌।  इससे पहले महाराष्ट्र में 28 मई को BA.4 के चार और BA.5 के तीन मरीज सामने आए थे। देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी आने के पीछे ओमिक्रॉन  के सब-वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 को जिम्मेदार माना जा रहा है।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि चार महीनों से संक्रमण कम हो रहा था, लेकिन दो हफ्तों से नए मामले बढ़ रहे हैं। वीकली पॉजिटिविटी रेट 1% और डेली पॉजिटीविटी रेट 2% के पार चला गया है।
उन्होंने बताया कि राज्यों को सलाह दी गई है कि वो कोविड टेस्टिंग में आरटीपीसीआर की हिस्सेदारी बढ़ाएं। इसके साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों और लोकल क्लस्टर के सैंपल भी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएं, ताकि नए वैरिएंट का पता लगाया जा सके।

एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तड़का लगाया

एक्ट्रेस ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तड़का लगाया 

कविता गर्ग      
मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला को याद कर लो। उसके बाद वो फैंस के सामने नई फोटोज और वीडियोज लेकर हाजिर हो जाती हैं। वैसे नम्रता मल्ला की नई फोटोज देख कर कई लोगों के होश उड़ने वाले हैं। खेसारी लाल यादव के दो घूंट गाने की एक्ट्रेस नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से हैं। जो हमेशा ही अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती नजर आती हैं। इस बार भी नम्रता ने ऐसा ही किया है। नई फोटोज में नम्रता ने ग्लैमरस लुक में देसीपन का तड़का लगाया है। तस्वीरों में नम्रता गोल्डन कलर की बिकिनी पर इंडियन ज्वैलरी पहने दिख रही हैं। बिकिनी पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने हाथों में चूड़ी, कानों में झुमके, नाक में नथ और मांग टीका पहना हुआ है। 
मतलब बिकिनी पर ज्वैलरी पहनकर स्वैग दिखाने की हिम्मत सिर्फ नम्रता मल्ला ही कर सकती हैं। फोटोज में नम्रता मल्ला को अलग-अलग स्टाइलिश पोज देते हुए भी देखा जा सकता है। हम सब जानते ही हैं कि नम्रता एक अच्छी बेली डांसर भी हैं, जो कि उन्होंने डांसिंग स्टाइल में फोटोज क्लिक कराके साबित भी कर दिया।तस्वीरें तो कमाल की हैं ही, इसके साथ ही नम्रता ने बेहद कैची कैप्शन भी शेयर किया है। नम्रता लिखती हैं कि असली परेशानी यही है कि आप खुद के बारे में कैसे सोचते हैं ?
उस पर काबू पाना। भाई सोच का पता नहीं लेकिन हां एक्ट्रेस का ऐसा कातिलाना अंदाज देख कर बाकी लोगों के दिल जरूर बेकाबू हो रहे हैं।इसलिये उनकी फोटोज पर तारीफों में बड़े-बड़े शब्दों की लाइन लग गई है। आपको फोटोज पसंद आई ना।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  

1. अंक-246, (वर्ष-05)
2. रविवार, जून 12, 2022
3. शक-1944, ज्येष्ठ, शुक्ल-पक्ष, तिथि-त्रियोदशी, विक्रमी सवंत-2079।
4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:15।
5. न्‍यूनतम तापमान- 33 डी.सै., अधिकतम-44+ डी.सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसेन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...