शनिवार, 11 जून 2022

किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

किसानों के लिए खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं

मनोज सिंह ठाकुर

भोपाल। मध्य-प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सरकार पर पिछले साल किसानों के लिए समय पर खाद-बीज की व्यवस्था नहीं कर पाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि सरकार इस बार बारिश के पहले किसानों के लिए समय पर खाद-बीज की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि मानसून की दस्तक के साथ ही किसान खरीफ की बोनी शुरू करेंगे, पर अभी तक खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

पिछले सालों का अनुभव किसानों के लिए कटु रहा है क्योंकि भाजपा सरकार ना तो समय पर खाद उपलब्ध करा पाती है और ना बीज। उन्होंने कहा कि किसानों को महंगा खाद बीज खुले बाजार से खरीदना पड़ता है जो कई बार नकली भी होता है। सरकार प्रदेश के और जिलेवार आंकड़े जारी कर बताए कि खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में सरकार की क्या तैयारी है। इसके साथ ही उन्होंने मांग की कि किसानों के लिए खाद और बीज की व्यवस्था को सरकार तत्काल सुनिश्चित करे और वितरण प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और जवाबदेह बनाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...