शनिवार, 17 जुलाई 2021

अफगान में बिगड़ते हालात का जिम्मेदार 'अमेरिका'

वाशिंगटन डीसी/ काबुल। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात को लेकर रूस ने अमेरिका को आड़े हाथों लिया है। रूस ने अफगानिस्तान में लगातार बिगड़ते हालात के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है। रूस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका अफगानिस्तान में अपने मिशन में विफल रहा है और युद्धग्रस्त देश की तेजी से बिगड़ती स्थिति के लिए विदेशी सैनिकों की वापसी को जिम्मेदार ठहराया।अमेरिकी और नाटो सैनिकों की वापसी के बाद ही तालिबान तेजी से अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा कर रहा है। आतंकी गुट का दावा है कि उसने अफगानिस्तान के 85 फीसदी हिस्से पर कब्जा कर लिया है।

रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि व्हाइट हाउस ने विदेशी सैनिकों की वापसी को सकारात्मक तरीके से पेश करने में जुटा हुआ है। लेकिन हर कोई जानता है कि अफगानिस्तान में अमेरिका सैन्य मिशन नाकाम रहा है। रुसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के साथ उज्बेकिस्तान में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अमेरिका पर निशाना साधा। सर्गेई लावरोव पहले भी अमेरिका और नाटो सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी को अफगानिस्तान की सुरक्षा के लिए घातक बता चुके हैं।उन्होंने चेतावनी दी थी कि विदेशी सैनिकों की इस तत्परता से वापसी के चलते अफगानिस्तान में अराजकता की स्थिति पैदा होगी। इससे आस-पड़ोस के देशों के लिए भी नया संकट खड़ा होगा।

मुकेश एडवोकेट को सरकारी वकील मनोनीत किया

भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। नगर पालिका परिषद शामली अध्यक्ष श्रीमती अंजना बंसल ने मुकेश कुमार गौतम एडवोकेट को नगर पालिका परिषद शामली का सरकारी वकील मनोनीत किया है। वहीं हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली परिवार के बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, चौधरी रविंदर सिंह काल खंडे जिला संयोजक, अरविंद कौशिक जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा, प्रदीप निर्वाल ;अनुज गोयल ,अमित गर्ग जिला उपाध्यक्ष, वरुण वशिष्ठ जिला संगठन महामंत्री, अनुराग गोयल जिला मंत्री ,आशीष निरवाल जिला आईटी संयोजक ,योगी योगेश जिला सह आईटी संयोजक, उपेंद्र द्विवेदी नगर संयोजक, मनोज रोहिल्ला नगर अध्यक्ष, राजेश गुप्ता ,अमरीश शर्मा, डॉक्टर राजेंद्र सिंह बालियान नगर उपाध्यक्ष, मांगेराम नामदेव नगर संगठन महामंत्री, शिवदत्त शर्मा ,भानु प्रताप उपाध्याय आदि व समाजसेवी संगठनो ने मुकेश कुमार गौतम को बधाई देते हुए श्रीमती अंजना बंसल नगर पालिका परिषद शामली अध्यक्ष का धन्यवाद दिया है।

क्षति: फैक्ट्री में लगीं आग, विकराल रूप धारण किया

अतुल त्यागी           
हापुड़। मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया का है। जहां लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आती है। आज इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में आग लगने से उस वक्त हड़कंप मच गया। जब फैक्ट्री के अंदर मजदूर काम कर रहे थे। आपको बता दें पुराने फ्रीज के कंप्रेसर निकालने की फैक्ट्री में रखें कबाड़ में अचानक आग लग गई और आग ने इतना विकराल रूप धारण किया। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों में भगदड़ मच गई आग की सूचना पाकर आसपास की फैक्ट्रियों में भी भगदड़ मच गई। 
लोग फैक्ट्रियों से बाहर निकल कर आ गए सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू लाखों का बताया जा रहा है नुकसान।

कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया

कौशाम्बी। विधायक संजय कुमार गुप्ता ने प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी अपने सराय अकिल कार्यालय में जनसुनवाई का कार्यक्रम किया। जनसुनवाई के दौरान 213 शिकायतें प्राप्त हुई ज्यादातर शिकायतें जमीनी विवाद मारपीट प्रधानमंत्री आवास से संबंधित रही 18 शिकायतों को विधायक ने मौके पर ही समाधान किया। शेष बची शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से भेजकर अभिलंब निष्पक्ष निस्तारण हेतु निर्देशित किया। चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कई विभागों मे अधिकारियों को फोन के माध्यम से कहा कि मेरे भेजें गए सभी पत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाएं। किसी प्रकार का हीला हवाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो दंडात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहें। 
तरनी गांव से प्रेम कली ने विधायक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब मेरी प्रधानमंत्री आवास का पैसा खाता में आया हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर व बैंक कर्मी के द्वारा लगातार 5500 रुपए की मांग की जा रही है। बैंक कर्मियों द्वारा लगातार पैसे के लिए फोन किया जा रहा हैं कि पैसा दो नहीं तो तुम्हारे आवास का पैसा वापस भेज दिया जाएगा। विधायक ने चिट्ठी लिखते हुए आश्वासन दिया कि आप सोमवार को बैंक में जाइए यह मेरा पत्र दीजिए। अगर उसमें कोई हीला हवाली करता है तो वहीं से मुझे फोन करके बताइए मैं तत्काल बैंक पहुंचकर बैंक कर्मी पर कार्यवाही करवाऊ गा बूंदा से गांव राकेश ने भैया लाल यादव पर पुश्तैनी जमीन आराजी संख्या 637 पर कब्जा करने का आरोप लगाया विधायक ने चिट्ठी लिखते हुए एसडीएम चायल ज्योति मौर्या को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
सराय अकिल के चंदू पुर गांव से ब्रह्मदेव विश्वकर्मा ने गांव के ही दरोगा नाम के व्यक्ति पर गाली गलौज व अपनी पत्नी पर मारपीट की शिकायत किया। बंथरी से अजय कुमार रैदास ने विकलांग पेंशन हेतु दिलवाए जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया। पवन कुमार पुरखास से भगवानपुर से सरिता देवी सरोज हीरापुर से मोतीलाल साहू व सुकरी देवी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाये जाने के लिए विधायक को प्रार्थना पत्र दिया। सभी शिकायतों को विधायक ने अभिलंब निस्तारण हेतु पत्र के माध्यम से निर्देशित किया।
साथ ही विधायक संजय कुमार गुप्ता ने कटैनी और अम्बवा गांव में जनसंवाद का कार्यक्रम किया। विधायक ने वहां पर मौजूद लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाई व गुंडाराज को खत्म करते हुए क्षेत्र में शांति अमन कायम करने की बात कही। विधायक ने कहा कि पहले की सरकार के विधायक गूंगे बहरे और गायब रहने वाले हुआ करते थे। आज आपका विधायक साल के 365 दिन आपके बीच रहता है। विधायक आप से संवाद स्थापित करता है। 
विधायक ने कहा मेरे 4 साल के कार्यकाल में जनता और विधायक से मिलने के लिए कोई बिचौलिया नहीं होता आप अपने विधायक से सीधा मिलकर अपनी बात बताते हैं व आपका विधायक आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि पूरी तरह से रामराज कायम है। वहां पर मौजूद लोगों को विधायक श्री गुप्ता ने अंग वस्त्र पहनाकर सभी को सम्मानित किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला मंत्री उमेश केसरवानी मंडल अध्यक्ष रामबहादुर जयसवाल अखिल रस्तोगी शिवम केसरवानी सहित स्थानीय जनमानस मौजूद रहे।

सुशील केसरवानी 

खास बात: पानी से शरीर का वजन कैसे कम करें

यदि आप वजन कम करने का विचार बना रहे हैं तो आपको कुछ नियम बनाने पड़ेंगे। उन नियमों का कम से कम 40 दिनों तक पालन भी करना होगा। तब कहीं जाकर आपको उसके परिणाम देखने को मिलेंगे।

शरीर का मोटापा, वजन या फैट अलग अलग तरीके से बढ़ता है। और यह बड़ा हुआ वजन नया और पुराना कहलाता है। नया वजन मतलब कुछ महीने के अंदर बढ़ा हुआ वजन और जो बहुत लंबे समय से बढ़ा हुआ है ऐसा वजन जो कम ही नहीं हो पाया है वह पुराना वजन कहलाता है। नया वजन अर्थात तत्काल बढ़ा हुआ वजन जल्दी ही कम हो जाता है। किंतु जो वजन बहुत समय से बढ़ा है और बढ़ते ही जा रहा है उसको उतना ही समय कम करने में भी लगता है। वजन अचानक कम भी नहीं करना चाहिए इससे शरीर में ढीलापन और त्वचा में झुर्रियां पड़ने लगती है।

आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह बढ़े हुए वजन को सही तरीके से पानी पीकर आसानी से कम किया जा सकता है। अतः इस आर्टिकल में वजन कम करने का आसान उपाय और कुछ टिप्स दिए गए हैं जिन्हें ध्यान से अंत तक पढ़ें

वजन कम करने का आसान उपाय!

  • पानी से वजन कम करना है तो सुबह उठते ही खाली पेट लगभग डेढ़ गिलास पानी पियें।
  • सुबह का पानी पेट साफ करता है और पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
  • नाश्ता करने के एक घंटा पहले व एक घंटा बाद एक एक गिलास पानी पिए।
  • चाय या कॉफी पीने के 10 से 15 मिनट बाद पानी पिएं। इससे शरीर में एसिड का इफेक्ट कम होता है।
  • तथा वजन भी कम होता है।
  • लंच या डिनर के 20 मिनट पहले एक गिलास पानी पिएं, इससे भूख कम होगी तथा ओवर रेटिंग से बचेंगे।
  • साथ ही वजन आसानी से घटने लगेगा।
  • सोने से 30 मिनट पहले एक गिलास पानी पिएं। इससे रात में भूख नहीं लगेगी।
  • और सुबह आपके शरीर से सारे विषैले तत्व बाहर निकालने में मदद मिलेगी।
  • एक बार में बहुत सारा पानी पीने के बजाय थोड़ी थोड़ी देर में थोड़ा-थोड़ा पानी 9 से 10 बार लगभग पीते रहें।
  • इससे शरीर में पानी की कमी भी नहीं होगी और धीरे-धीरे यह शरीर को शुद्ध करता हुआ वजन कम करेगा।
  • पानी पीने के इस तरीके से आप आसानी से अपना बढ़ा हुआ 5 किलो वजन कम कर सकते हैं।
  • इसके साथ ही नीचे बताए गए कुछ टिप्स ध्यान में रखें तो स्थाई फायदा प्राप्त होगा।

वजन कम करने की टिप्स!

  • हमारा वजन कम क्यों नहीं होता इसके लिए हमें वजन बढ़ने के कारणों पर ध्यान देना होगा।
  • बताए गए नियमों का कठोरता पूर्वक पूरे 40 दिनों तक प्रयोग करने से अवश्य लाभ होता है।
  • कुछ भी खाने की लिए केवल 4 बार का समय निश्चित करें।
  • इसके अलावा पांचवीं बार में एक लौंग भी आपको नहीं खानी है।
  • प्रत्येक बार खाने के बीच में कम से कम 3 घंटे का अंतर अवश्य रखें। इतनी देर में खाया हुआ भोजन पचने लगता है।
  • जितना भी अभी आप भोजन करते हो उस भोजन में से अन्न की मात्रा को आधा कर दें।
  • इसके स्थान पर पल व सब्जियों को रखें।
  • रात्रि के भोजन में से अन्न को बिल्कुल हटा दें पूर्ण करा उसके स्थान पर सब्जियां सूप और दूध का सेवन करें।
  • ध्यान रखें मोटापा एक रोग है जिसकी हमें चिकित्सा करनी है और यह मनमाने ढंग से नहीं होती है।
  • इसके नियमों का कठोरता से पालन करने पर ही इसका लाभ होता है।

भोजन करने के चार नियमों का पालन जरूर करें।

  • पहला नाश्ता जो भी करें उसके साथ दही अवश्य खाएं।
  • सुबह का खाया दही आप की चयापचय क्रिया को दुरुस्त करने का काम करता है।
  • दोपहर को भोजन के बाद मट्ठा अवश्य पिएं यह आपके भोजन को पचने में मदद करता है।
  • शाम के नाश्ते में फल खाएं। ज्यादा भूख लगे तो इसी समय एक रोटी दाल या सब्जी के साथ खा लें।
  • रात्रि में सूप, दलिया या खिचड़ी(पतली) खाएं जिसमें अन्न की मात्रा नहीं के बराबर हो और सब्जियां ज्यादा डालें।
  • रात्रि भोजन के 1 घंटे बाद हल्दी डालकर दूध पी लें।
  • रात में ही एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें।
  • सुबह उठते ही बिना मुंह धोए इस पानी को छानकर पी लें।
  • उपरोक्त क्रियाओं के साथ कुछ योगासन भी अवश्य करें यह शरीर में फुर्तीला आएगा और चर्बी को घटाएगा।
  • आपकी सुविधा के लिए वजन कम करने वाले योगासन का लिंक दिया जा रहा है इससे पालन करें।

फाल्स सीलिंग गिरी, गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए

हरिओम उपाध्याय               
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीएचयू के जिस एमसीएच विंग का उद्घाटन किया था। 1 दिन बाद ही चैबीस घंटे से पहले ही उसकी फाल्स सीलिंग गिर गई है। जिसके चलते शनिवार से आरंभ होने वाली ओपीडी शुरू नहीं हो सकी है। सीलिंग के गिरने से सुरक्षा और गुणवत्ता पर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को वाराणसी दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने बीएचयू में एमसीएच विंग का उद्घाटन किया था। बीएचयू आईआईटी के खेल मैदान से इस एमसीएच विंग का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधिवत रूप से इसका निरीक्षण करने के लिए भी मौके पर पहुंचे थे। 
तकरीबन आधे घंटे तक इस विंग का निरीक्षण करने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉक्टरों के साथ बातचीत भी की थी। शुक्रवार को तेज आवाज के साथ एमसीएच विंग की फाल्स सीलिंग धड़ाम से नीचे आ गिरी। जिससे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। शनिवार से एमसीएच विंग में मरीजों के लिए ओपीडी की शुरुआत की जाने वाली थी। लेकिन सीलिंग फाल्स के गिरने की वजह से वह भी आरंभ नहीं हो सकी। 
जिसके चलते मरीजों को कोई लाभ हासिल नहीं हो सका। पीएम नरेंद्र मोदी के उद्घाटन और निरीक्षण करने के महज 24 घंटे के भीतर ही फाल्स सीलिंग के गिरने से इसकी सुरक्षा और गुणवत्ता पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। माना जा रहा है कि अगर फाल्स सीलिंग 24 घंटे पहले या 24 घंटे बाद गिरती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। वह इसलिये कि 24 घंटे पहले बीएचयू में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा था और आज 24 घंटे बाद शनिवार को यहां पर ओपीडी शुरू होनी थी। जिस हिस्से की सीलिंग गिरी है प्रधानमंत्री उधर भी गए थे।

मौन व्रत, कॉग्रेस के लोगों के खिलाफ मुकदमा: यूपी

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव हिंसा और महिलाओं के साथ हुए दुव्र्यवहार के खिलाफ राजधानी के जीपीओ पार्क में गांधी प्रतिमा के सामने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ मौन व्रत रखने वाले कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सैकड़ों लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।
राजधानी लखनऊ में धारा-144 लागू की गई है। इसके बावजूद भी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ राजधानी लखनऊ स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने मौन व्रत रखा था। धरने के दौरान गांधी प्रतिमा परिसर में खड़ा एक पिलर टूट गया था। 
इसे लेकर हजरतगंज कोतवाली में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत सैकड़ों अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 144 एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लघंन तथा सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा कायम किया गया है। गौरतलब है कि लगभग डेढ़ साल बाद शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर तकरीबन 2 घंटे बैठकर मौन धरना दिया था। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

राजनैतिक पार्टियों ने जनता पर मंत्र फूकना शुरू किया

हरिओम उपाध्याय               
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजनैतिक पार्टियों ने जनता पर अपने मंत्र मारने शुरू कर दिये हैं। अबकी बार पब्लिक किसका करेेगी उत्तर प्रदेश से सूपड़ा साफ और किसके हाथों में देगी मुख्यमंत्री की मंखमली गद्दी की कमान? ये जनता के हाथों में ही है इसलिये राजनैतिक दलों ने मुख्यमंत्री की मखमली गद्दी और सूबे में राज करने के लिये जनता पर मंत्र मारने शुरू कर दिए हैं और सुनहरे ख्वाब दिखाकरउन्हें अपने झूठे मंत्रों में फंसाना शुरू कर दिया है। वह मंत्र जब तक जारी रहते हैं जब तक जनता वोटर होती है। सत्ता में आने के बाद वोटरों के जनता में तब्दील होने के पश्चात सारे वादे खाई में समा जाते हैं। 
चुनाव के समय नेता जनता के पीछे नहीं वोटर के पीछे दौड़ते हैं और सल्तनत की कुर्सी हासिल करने के बाद जनता को अपने पीछे दौड़ाते हैं। अब किसका मंत्र यूपी की जनता को अपनी और खीचेंगा। ये तो वक्त ही बतायेगा।
उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव की चर्चा और हलचल शुरू हो गई है और राजनैतिक पार्टियां भी मैदान में आ चुकी है। नेताओं ने पब्लिक को अपने पक्ष में करने के लिये दौरे शुरू कर दिये हैं और जैसे-जैसे चुनाव करीब आयेंगे वैसे-वैसे दौरे की गाड़ी एक्सप्रेस की तरह वोटरों के साथ वादों की पटरी पर दौड़नी शुरू हो जायेगी। अक्सर आपने देखा होगा कि चुनाव सिर पर आते ही नेता जनता के बीच सक्रिय हो जाते हैं और जनता की हर समस्या का समाधान कराने का उनको आश्वासन देते हैं। जनता नेताओं के मंत्रों पर काबू हो जाती है और उनको वोट दे देती है। इसके बाद सत्ता मिलने पर यही सल्तनत राजा के पीछे दौड़ती है फिर भी वह हाथ नहीं आते हैं। आखिर वोटर कब तक नेताओं के झूठे मंत्रों में फंसकर रहेंगे।चुनावी चर्चा चरम पर आ जाती है तो चुनाव के पहले तक सामान्य जनता दिखाई देने वाले लोग वोटरों में तब्दील हो जाते हैं। नेता वोटरों से मुलाकात करने के लिये दौरे करते हैं न की जनता से। नेता वोटरों से मुलाकात कर उनकी छोटी से छोटी समस्याओं को सुनता हैं और उन्हें जीतने के पश्चात पूरा कराने का आश्वासन दें देते हैं। चुनावी दौर में नेताओं को जनता से मिलने और उनकी समस्याएं सुनने के लिये वक्त आ जाता है। राजगद्दी पर बैठकर उनके पास टाइम नहीं रहता है। 
वह जनता को अपने पीछे बहुत दौड़ातें हैं, फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं करते। इतना ही नहीं बल्कि नेताओं के चेले चुनाव के समय दूरबीन लगाकर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी घटनाओं को ढूंढते हैं और वोटरों से मुलाकात करने के लिये जुटे रहते हैं, जिससे जनता की आंखों पर उन्हें सल्तनत की चेयर पर बैठाने का चश्मा लग जाये। चुनाव समाप्त होते ही वोटर शब्द की अहमियत समाप्त हो जाती है और वह जनता में तब्दील हो जाती है, फिर चाहे फिर छोटी घटना हो या अन्य कितनी ही बड़ी घटना हो। वह किसी को नहीं दिखाई देती। क्योंकि उस समय तक उनकी राजनीति करने की दूरबीन उतर जाती है, जिससे वह जनता की समस्याओं को देखते हैं। यही कारण है कि चुनाव से पहले दिखाई देने वाली समस्या की चुनावी दूरबीन उतरने के पश्चात उन्हें जनता की समस्याएं नजर नहीं आती है। 
सल्तनत की कुर्सी पर बैठने के पश्चात वह अपना और अपने करीबियों का कल्याण करते है।
जनता भी चुनाव के समय नेताओं के चंगुल में फंसकर उन्हें वोट दे देती है और अपने वादे नेताओं से कबूल करवाकर खुश हो जाती है। फिर उन्हें दोबारा साढे़ चार वर्ष का इंतजार करना पड़ता है क्योंकि 6 महीने पहले नेताओं की दूरबीन मिल जाती है और वह लगा लेते हैं। 2022 आगामी विधानसभा चुनावों में जनता आखिर किसको अपनी समस्याओं के समाधान के लिये मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठायेगी ये तो केवल वक्त ही बतायेगा।

श्रद्धा ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग शुरू की

कविता गर्ग              
मुंबई। बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू कर दी है।
फिल्मकार लव रंजन की आने वाली फिल्म में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की मुख्य भूमिका है।फिल्म की शूटिंग इस साल की शुरुआत में जनवरी में नोएडा में शुरू हुई थी। अगला शेड्यूल जून में शुरू होना था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण इसमें देरी हुई। इस फिल्म की शूटिंग फिर शुरू हो गयी है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की टीम ने सितंबर में यूरोप जाने से पहले दिल्ली और मुंबई सहित देश के अन्य लोकेशंस पर शूटिंग करने की योजना बनाई है। फिल्म में डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर रणबीर कपूर के माता-पिता की भूमिका निभा रहे हैं।

गोलीबारी की घटना में 6 साल की बच्ची की मौंत हुईं

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में हुई गोलीबारी की घटना में छह साल की बच्ची की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। सीएनएन ने शनिवार को पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी की घटना शुक्रवार की रात स्थानीय समयानुसार करीब 11 बजे की है। सीएनएन ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के कार्यकारी सहायक प्रमुख अशन बेनेडिक्ट के हवाले से बताया कि गाेली लगने के बाद लड़की को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हुई। बेनेडिक्ट ने बताया कि इस घटना में तीन पुरूष और दो महिलाएं मामूली रूप से घायल हुये हैं। उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में अभी तक किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया है।

श्रावण मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू की

गोपी चंद सैनी   
बागपत। पुरा महादेव मंदिर पर लगने वाले चार दिवसीय श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर एडीजी और आईजी ने मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। अधिनिष्ठों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कहा कि मेले की सभी तैयारिया पूरी रखे।
कावंड़ यात्रा को लेकर अभी सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है। लेकिन यूपी सरकार के आदेशो के बाद प्रसाशन मेले की तैयारियो में लगा हुआ है। शिवरात्री के अवसर पर क्षेत्र के पुरा गाँव स्थित पुरा महादेव मंदिर पर आगामी 5 अगस्त से श्रावणी मेला लगेगा। शुक्रवार को दोपहर बाद एडीजी राजीव सब्बरवाल और आईजी प्रवीण कुमार पुरा महादेव मंदिर पहुँचे। सबसे पहले एडीजी और आईजी ने गेस्ट हाउस में मंदिर समिति के लोगो के साथ मीटिंग की और मेले को सफल बनाने के लिये विचार विमर्श किया। मंदिर समिति के लोगो ने अधिकारियों को कहा कि गाँव के लोग कोरोना के चलते डरे हुए है इसलिये वह इस बार मेला लगवाना नही चाहते। लेकिन अधिकारियों ने उन्हें बताया कि अभी शासन से ऐसा कोई आदेश नही आय है। इसके बाद एडीजी और आईजी ने मंदिर के आने जाने वाले रास्तो, बेरिकेटिंग,मेला कोतवाली, पार्किंग, कावड़ियों के ठहरने के स्थान, सीसीटीवी कैमरों,गर्भ गृह का निरीक्षण किया। एडीजी ने मंदिर समिति से मंदिर में अच्छी क्वालटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाने को कहा। एडीजी ने कहा कि अपनी सभी तैयारियां मेला शुरू होने से पहले पूरी कर कर ले और मेले को दौरान ध्यान रखे कि सभी शिवभक्तों का जलाभिषेक शांतिपूर्वक हो।अपनी ड्यूटी संयम और मुस्तेदी के साथ करे लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर उनके साथ डीएम राजकमल यादव, एसपी अभिषेक सिंह, एएसपी मनीष मिश्रा, एडीएम अमित कुमार, सराय चेयरमैन मांगेराम यादव, पंडित जयभगवान शर्मा, मंदिर समिति से अरुण शर्मा, संजीव शर्मा, ब्रहमपाल मलिक, इंद्रपाल मलिक आदि मौजूद रहे।

हलक़ में अटकी जान 'संपादकीय'

हलक़ में अटकी जान   'संपादकीय'
फांकों से तंग आकर, अंगूठी भी बेंच दी।
गुरबत का सांप तेरी, निशानी निगल गया।
अवसाद और उन्माद से ग्रसित आदमी नव सृजित वर्तमान व्यवस्था को आत्मसात नहीं कर पा रहा है। मंहगाई की मार से बेहाल आम आदमी‌ फटेहाल जीवन के हर पल को बिकल भाव जी रहा हैं। जिन्दगी जीने के संसाधन के अभाव में तडपन भरे आलम में सिसक‌-सिसक कर जीवन जी रहा है। जान लेवा बीमारी ,महामारी, भ्रष्टाचार में डूबी व्यवस्था, सरकारी तंत्र, इस भयानक महंगाई में भी खुलेआम काला बाजारी जारी हैं। आम आदमी पर मुसीबत का पहाड़ टूटा है, हलक़ में जान अटकी हैं। 
गुंडा-माफिया पनाह मांग लिये तो सियासतदार ही वसूल रहे है रंगदारी। जहर होती जिन्दगी का शकून गायब‌ होता जा रहा है।पशुओं की बात छोड़ दी जाये तो कौन ऐसा नहीं जो आज के परिवेश में नहीं रोता है? आजादी के सत्तर साल बाद मिसाल बनकर सत्ता पर काबिज सरकार का कारनामा‌ जहां अयोध्या मे रामनामा‌ का परचम बुलन्द किया है। वहीं, महंगाई का रिकार्ड भी तोड़ा है। अपराध, उन्माद, सड़कों पर होता प्रदर्शन पर काबू कर नये इतिहास की इबारत तस्कीद की है। वहीं, अपराधियो ,माफियाओं, समाज विरोधियों को औकात बताकर उनको मंजिल तक पहुंचाने का काम भी किया है। दहशत की दहलीज पर सर पटकने को मजबूर उत्तर प्रदेश का आवरण योगी सरकार के आने के बाद पूरी तरह बदल गया। गुंडा-मवाली, बवाली-माफिया डॉन समाज के शैतान, इन सबकी पलक झपकते‌ ही सरकार ‌‍ने कर दिया काम तमाम।
बाहुबलियो के कुनबों मे, खलबली है उनके घरों के ईर्द-गिर्द मौत चक्कर काट रही है। मौका पाते ही झपटृटा मार रही है। विकास दूबे से शुरु होकर अतीक  तक सटीक निशाना लगाने वाली‌ योगी सरकार काल बनकर मुस्करा रही है। दहशत में हैं माफिया मुख्तार आन्सारी।बाहुबली अतीक गुजरात में गुमनाम हो रहे हैं। तो यूपी में मुख्तार का कभी‌ जमाना था कि  सिवान में शैतान की बादशाहत थी शहाबुद्दीन के नाम से मशहूर था बिहार। जेल के खेल में सब कुछ खत्म हो गया दहशत में हैं परिवार। योगी ने सरकार उत्तर प्रदेश को निरोगी बनाने का संकल्प लें रखा है। अपराधियो के द्वारा समाज में दहशत की जो खेती की जा रही थी। उस‌ पर विराम लग रहा है। फोकस अपराधियो के काकस‌ पर है। सच के धरातल पर समतल होती व्यवस्था में अब आस्था का सवाल, मलाल बन कर टीस‌ रहा है। आम आदमी‌ को रोजगार चाहीये। रोटी, कपड़ा और मकान चाहीये। जिन्दगी के हर पल को जीने के लिये मुस्कराता हिन्दुस्तान चाहीये। आज का दौर  तबाही लिये गुजर रहा है। जीवन को सुरक्षित रखने का हर संसाधन  अभाव ग्रस्त‌ है। हर आदमी हो चुका पश्त है। फिर भी सरकार मस्त है। करोना के कहर ने गांव और शहर को तबाह कर दिया। मठ-मन्दिर‌, करबला‌ हो या मस्जिद। अनाथालय हो या बिद्यालय, ईदगाह हो या शिवालय। हर जगह कोरोना का खौफ हैं। इन्सान की सोच से निर्मित ये सारे धार्मिक संसाधन किसी काम नहीं आये कोरोना ने सबको आघात पहुंचाया है। अभी खुलकर सांस भी नहीं ले पायें कि तीसरी बार ललकार बांधे कोरोना सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा का तराना गाते चला आ रहा है। विदेशी लुटेरों की नमी जनरेशन में चाइना से चलकर भारत तक आने वाला कोरोना सिकन्दर की तरह बार-बार हमला कर रहा है। आदमी दहशत में इस कदर भयभीत हैं कि जीने को ही विकास मान लिया है। किसी तरह बची रहे‌ जान, चाहे कोई बने बादशाहे हिन्दुस्तान ? उलझी-उलझी जीवन की डोर लगातार उलझती जा रही है। अब तो जीवन ज्योति की टीम-टीमाती रोशनी भी घटती जा रही है। कल क्या हो कौन जाने ? फिलहाल सावधान रहें, सतर्क रहे।
होइहे सोई जो राम रचित राखा,
का करि तर्क बढावहि शाखा ?
जगदीश सिंह

डीएम-एसएसपी ने समाधान दिवस में सुनी समस्याएं

ऋषिकेश दुबे
देवरिया। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने सलेमपुर तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी किए। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि सभी सन्दर्भाे का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।
जिलाधिकारी श्री निरंजन सलेमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुडे सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलो का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। किसी भी दशा में सी श्रेणी की स्थिति न रहे, अन्यथा इस स्थिति को कदापि क्षम्य नही किया जाएगा। उन्होने शिकायती सन्दर्भाे के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण करायेगें। कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नही होनी चाहिए।
पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने पुलिस विभाग से जुडे मामलो की सुनवायी किये व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान कुल 64 प्रकरण आये, जिसमें से 5 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। शेष अन्य अनिस्तारित प्रकरणो को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुन्जन द्विवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आलोक पाण्डेय, तहसीलदार रामाश्रय, क्षेत्राधिकारी अम्बिका राम, परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।

भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन पूरी तरह से तैयार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का हबीबगंज रेलवे स्टेशन पूरी तरह से तैयार हो गया है। यह देश का एकमात्र ऐसा स्टेशन होगा जहां वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं होंगी। इस स्टेशन का रि-डेवलपमेंट किया गया है।
भोपाल के दूसरे स्टेशन यानी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का वर्ष 2017 में पुनर्निर्माण का काम शुरू हुआ था जो चार साल बाद अपने नए रूप में तैयार हो गया है, हालांकि लॉकडाउन की वजह से काम में देरी हुई, फिर भी कंपनी द्वारा तेजगति से कार्य करते हुए इसे तैयार कर दिया है। 400 करोड़ से अधिक की लगात से बने इस रेलवे स्टेशन पर वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। यहां पर करीब एक साथ 1100 से अधिक यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। स्टेशन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हर तरफ हाई रिजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं, जो पल-पल की नजर रखेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में शॉपिंग मॉल, फाइव स्टार हॉस्पिटल, होटल, शॉपिंग मॉल और सिनेमा हॉल बनाया जा रहा है।

 

पिछड़े वर्ग की जातियों को दल से जोडने की मुहिम

भानुप्रताप उपाध्याय   
शामली। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग की मीटिंग जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय के आवास पर हुई। जिसमें ऊन ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर गौरव निवासी ग्राम दथेडा को नियुक्त किया। सूरज सैनी को महासचिव, इकलाख को उपाध्यक्ष, जबकि अमित प्रजापति व हिमांशु को ऊन ब्लॉक सचिव नियुक्त किया गया। विकास रुहेला को जिला मीडिया व सोशल प्रभारी बनाया गया। जिलाध्यक्ष संजय उपाध्याय ने शुक्रवार को मौहल्ला बनखंडी कैम्प कार्यलय पर ऊन ब्लॉक अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव की घोषणा की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का निर्णय लिया गया। ताकि 2022 में माननीय राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बने। उसी लक्ष्य को देखते हुए सपा पिछड़ा वर्ग संगठन में तेजी से विस्तार का कार्य चल रहा है और पिछड़े वर्ग की सभी जातियों को संगठन में शामिल कर रहे है। ताकि हर बूत मजबूत हो सके।  वर्तमान भाजपा सरकार हर क्षेत्र में असफल है, भाजपा नफरत की राजनीति करती है। विकास पर कोई बात नही करती, न ही जनता के लिए कोई जनकल्याणकारी योजना है। मंहगाई की मार से जनता परेशान है। 2022 में जनता परिवर्तन करेगी और 2022 में विकास पुरुष माननीय अखिलेश यादव दोबारा पूर्ण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनेगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र पाल, अमित प्रजापति, मास्टर दिलशाद, साकिब, इखलाक, आदित्य, हिमांशु, विकास रुहेला आदि मौजूद रहे।

डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं, पेट्रोल में वृद्धि

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। एक दिन की शांति के बाद शनिवार को घरेलू स्तर पर पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। जिससे राजधानी दिल्ली सहित देश के आधिकांश हिस्सो में इसकी कीमत नए स्तर पर पहुंच गईं। जबकि डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया। गुरुवार को पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि के साथ नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था और डीजल 15 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया था। दिल्ली में शनिवार की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपये और मुंबई में 107.83 रुपये प्रति लीटर के पर पहुंच गई।

मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल का रेट 112.41 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल का रेट 102.49 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में पेट्रोल का रेट 102.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार शनिवार को पेट्रोल में 30 पैसे की बढोतरी की गई है। डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

याचिका पर सुनवाई करते हुए जेएनयू को नोटिस जारी

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। दिल्ली हाई कोर्ट ने जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पीएचडी की सभी सीटों को केवल जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए ही आवंटित करने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए जेएनयू को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 2 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।याचिका स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) की जेएनयू यूनिट ने दाखिल की है। याचिकाकर्ता की ओर से वकील अशोक अग्रवाल ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए जेएनयू के सात केंद्रों में पीएचडी की सौ फीसदी सीटों को जेआरएफ कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवंटित कर दिया गया है। जेएनयू के फैसले से नॉन जेआरएफ कैटेगरी के छात्र यहां से पीएचडी नहीं कर पाएंगे। इससे कई छात्र पीएचडी करने से वंचित रह जाएंगे।

याचिका में कहा गया है कि जेएनयू में अभी तक यह नियम लागू नहीं था। पिछले साल जेएनयू में पीएचडी की सीटों को जेआरएफ कैटेगरी से भरने के साथ ही नॉन जेआरएफ छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा की भी व्यवस्था थी लेकिन इस सत्र के लिए जेएनयू ने अपने ई-प्रोस्पेक्टस में सभी सीटों को जेआरएफ से भरने का फैसला किया है। ऐसा करना मनमाना, भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है। जेएनयू के जिन सात केंद्रों के लिए पीएचडी में केवल जेआरएफ कैटेगरी के छात्रों को ही सीटें देने का फैसला किया गया है। उनमें सेंटर फॉर इंटरनेशनल ट्रेड एंड डेवलेपमेंट, पीएचडी इन ह्यूमन राइट्स स्टडीज, सेंटर फॉर इंग्लिश स्टडीज, सेंटर फॉर इंडियन लैंग्वेजेज (पीएचडी इन हिंदी, पीएचडी इन उर्दू, पीएचडी इन हिंदी ट्रांस्लेशन), सेंटर फॉर स्टडी फॉर लॉ, गवर्नेंस, स्पेशल सेंटर फॉर सिस्टम्स मेडिसिन और सेंटर फॉर वीमेन स्टडीज शामिल हैं।

पीएम ने ₹1,200 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन किया

इकबाल अंसारी                     
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से शुक्रवार को अहमदाबाद के साइंस सिटी में जलीय व रोबोटिक गैलरी के साथ-साथ गांधीनगर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन और पांच सितारा होटल के साथ वडनगर के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन सहित 1,200 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से ही वडनगर से वाराणसी जाने वाली सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। 
शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'पीएम मोदी ठीक हैं। कहकर अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने कहा कि नए भारत की नई पहचान के साथ आज एक और कड़ी जुड़ रही है। 
भविष्य में जब भी मौका मिलेगा, मैं गुजरात के इन प्रोजेक्ट्स को जनता के सामने रखूंगा। उन्होंने कहा कि साबरमती नदी एक समय में क्या स्थिति थी। लेकिन आज एक तरह से इसका पूरा इकोसिस्टम ही बदल गया है। अहमदाबाद में साइंस सिटी की परियोजना मनोरंजन और रचनात्मकता को जोड़ती है। यह बच्चों को कुछ नया सिखाएगी। एक्वाटिक गैलरी एशिया के शीर्ष एक्वैरियम में से एक है।
इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से जुड़े केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 35 साल बाद गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प हुआ है।  आज से दो नई ट्रेनें शुरू होने जा रही हैं। गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि कोरोना के कारण विकास की गति धीमी हो गई थी। गुजरात के विकास को बेहतरीन से बेहतरीन बनाने के लिए प्रधानमंत्री की विकास यात्रा आगे बढ़ रही है। हमें खुशी है कि गांधीनगर अब विश्व प्रसिद्ध हो जाएगा। हम सबको मिलकर इस विकास की यात्रा को जारी रखना चाहिए।
इस मौके पर गांधीनगर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्य रेल मंत्री दर्शना जरदोष और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी से सांसद सीआर पाटिल समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा भी कार्यक्रम में शामिल हुए। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का सपना गांधीनगर में महात्मा मंदिर से कनेक्टिविटी को और अधिक सुलभ बनाना था। गांधीनगर कैपिटल रेलवे स्टेशन के ऊपर एक 318 कमरों वाला पांच सितारा होटल का मोदी ने उदघाटन किया। साथ प्रधानमंत्री मोदी ने गांधीनगर और वाराणसी के बीच सप्ताह में एक बार चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेन काे भी झंडी दिखाई। इसके अलावा गांधीनगर से वडनगर होते हुए तारंगा के पास वरेथा के लिए दिन में दो बार चलने वाली मेमू ट्रेन भी रवाना की। 
एशिया के शीर्ष एक्वेरियम में से एक है एक्वाटिक गैलरी
प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी में एक जलीय और एक रोबोटिक गैलरी का भी उद्घाटन किया। एशिया के शीर्ष एक्वेरियम में शामिल इस एक्वाटिक गैलरी में 68 अलग-अलग टैंकों में शार्क समेत कई प्रजातियों को देख सकेगा। इसमें 28 मीटर अंडरवाटर वॉकवे टनल बनाया गया है। इस जलीय गैलरी में एक छत के नीचे 188 प्रजातियों की 11,600 से अधिक मछलियां देखी जा सकती हैं। इस गैलरी में 10 अलग-अलग क्षेत्रों से लाए गए जलीय जीवन को देखा जा सकता है। है, जैसे कि भारतीय क्षेत्र, एशियाई क्षेत्र, अफ्रीकी क्षेत्र, अमेरिकी क्षेत्र, विश्व के महासागर और अन्य। समुद्री दुनिया के रोमांचकारी अनुभव के लिए यहां 5-डी थिएटर है। रोबोकैफे में रोबो वेटर्स परोसेंगे पसंदीदा डिश
साइंस सिटी में 11,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र में 79 प्रकार के 200 से अधिक रोबोटों के साथ एक अत्याधुनिक रोबोटिक गैलरी भी बनाई गई है। आश्चर्यजनक ट्रांसफॉर्मर रोबोट की प्रतिकृति भी प्रवेश द्वार पर प्रदर्शित है। इस गैलरी में विशेष रूप से तैयार किया गया ह्यूमनॉइड रोबोट खुशी, आश्चर्य और उत्साह जैसी कई भावनाओं को व्यक्त करता है और आगंतुकों के साथ बातचीत करता है। गैलरी के विभिन्न तलों पर, विभिन्न क्षेत्रों के रोबोट और उनकी उपयोगिताएं प्रदर्शित की जाती हैं, जैसे कि दवा, कृषि, अंतरिक्ष, रक्षा, आदि। रोबो शेफ द्वारा तैयार भोजन यहां रोबोकैफे में रोबो वेटर्स परोसेंगे। इसके अलावा 16 रोबोगाइड आगंतुकों का मार्गदर्शन करेंगे।
मनोरंजन के साथ बच्चों का ज्ञान बढ़ाएगा नेचर पार्क
प्रधानमंत्री ने आज 20 एकड़ में फैले नेचर पार्क का भी उद्घाटन किया। इस नेचर पार्क में 380 से अधिक प्रजातियां होंगी। पार्क में एक धुंध बांस सुरंग, ऑक्सीजन पार्क, शतरंज और योग स्थान, खुला जिम और बच्चों के लिए एक विशेष खेल क्षेत्र भी है। बच्चों के लिए जॉगिंग ट्रैक, वॉकिंग ट्रैक और एक दिलचस्प भूलभुलैया भी हैं। यहां वैज्ञानिक जानकारी के साथ-साथ मैमथ, टेरर बर्ड, सेबर टूथ लायन, ग्राउंडेड स्लॉथ बियर, वीड बेड़ा और हाइव फॉर्मेशन की वैज्ञानिक समझ जैसी विभिन्न मूर्तियां भी हैं।

24 घंटे में 38 हजार 79 नए मामलें सामने आएं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामले में थोड़ी कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले देश में कुल 38 हजार 079 नए मामले सामने आए हैं।जबकि इस बीमारी से 560 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 43 हजार 916 है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में नए मामले आने की दर यानि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। पिछले 26 दिनों से लगातार पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर 1.91 प्रतिशत रही है।
शनिवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना के कुल 3 करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 4 लाख 13 हजार 91 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 4 लाख 24 हजार 025 हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 03 करोड़ 02 लाख 27 हजार 792 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में सुधार हो रहा है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 97.31 प्रतिशत हो गया है। देश में पिछले 24 घंटों में 19 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर के मुताबिक देश में अबतक कुल 44.20  करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 39.96 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

5 लोगों को कुचलने के बाद गहरी खाईं में पलटीं बस

बृजेश केसवानी                
प्रयागराज। प्रयागराज से चित्रकूट आ रही राज्य परिवहन निगम की एक बस शनिवार को रैपुरा थाना क्षेत्र के लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचलने के बाद गहरी खाईं में पलट गई। घायलों में तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। रैपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सुशीलचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह हादसा शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ।
उन्होंने बताया कि प्रयागराज से जीरो रोड डिपो की एक रोडवेज बस ने चालक के नियंत्रण खोने के बाद लालापुर आश्रम के पास गुमटी में खड़े पांच लोगों को कुचला और बाद में गहरी खाईं में पलट गई। एसएचओ ने बताया कि इस हादसे में बोडरी (80), रमेश (45), मधु (पांच), चाहत (आठ) और एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है। इनमें तीन लोगों की हालत नाजुक है। सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बता दें कि उत्तर प्रदेश में इन दिनों सड़क हादसे के मामले बढ़ गए हैं। कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर गांव के पास ट्रैक्टर व कार के बीच हुई टक्कर में कार सवार कोषागार के लेखाकार की मौके पर ही मौत हो गई। 
वहीं उनका बेटा, बहू व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कंधरापुर थाना क्षेत्र के दरौरा देवखरी गांव निवासी ओम प्रकाश मौर्य कोषागार में बतौर लेखाकार तैनात थे। शुक्रवार को दिन में वह कार से बेटे प्रवेश मौर्या, बहू पूजा मौर्या, पौत्र अनय मौर्या व पंकज मौर्या निवासी नईकालोनी पल्हनी थाना सिधारी के साथ वाराणसी जा रहे थे। अभी वे देवगांव कोतवाली क्षेत्र के मिर्जा आदमपुर के पास ही पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रैक्टर से कार की टक्कर हो गई।

महिला की सास के लिए किराये पर बॉयफ्रेंड: यूएसए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में इन दिनों एक विज्ञापन चर्चा में बना हुआ है। यह विज्ञापन यहां रहने वाली एक महिला ने दिया है। विज्ञापन में कहा गया है कि इस महिला की सास के लिए किराये पर बॉयफ्रेंड चाहिए। सोशल मीडिया साइट रेडिट पर यह विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस विज्ञापन को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। विज्ञापन में महिला ने लिखा है कि उसे अपनी सास के लिए बॉयफ्रेंड चाहिए और वो इसके लिए पैसे देने के लिए भी तैयार है।
महिला ने विज्ञापन में कई शर्तें भी रखी हैं। जिनका पालन करने के बाद ही किराए के बॉयफ्रेंड को पैसे दिए जाएंगे। 
महिला ने कहा है कि दो दिन के लिए उसकी सास का बॉयफ्रेंड बनने वाले युवक को एक हजार डॉलर दिए जाएंगे। भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत लगभग 72 हजार रुपये होगी। यह महिला न्यूयॉर्क की हसडन वैली में रहती है। महिला ने लिखा है “मुझे अपनी 51 वर्षीय सास के लिए एक साथी की जरूरत है, जो उनके साथ शादी और डिनर में शामिल हो सके। दो दिन तक उसे सास के साथ रहना होगा, जिसके लिए उसे एक हजार डॉलर मिलेंगे। यह महिला अपनी सास के साथ एक शादी समारोह में शामिल होना चाहती है। वह चाहती है कि इस पार्टी में उसकी सास भी सुंदर कपड़ों में नजर आए और एक कपल के रूप में शादी में शामिल हो। इस महिला ने क्रेगलिस्ट पर यह विज्ञापन दिया है, जिसमें बताया गया है कि उसकी सास सफेद रंग के कपड़े पहनेंगी और किराये के बॉयफ्रेंड को उनके साथ एक कपल की तरह रहना होगा।
विज्ञापन में यह भी साफ किया गया है कि सिर्फ 40 से 60 साल कई उम्र के लोग ही बॉयफ्रेंड बन सकते हैं। साथ ही उसे डांस करना आना भी जरूरी है। रेडिट पर यह विज्ञापन वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक महिला ने लिखा कि जब मैंने इसे पढ़ा, तो मेरे दिमाग में तुरंत मेरे पति का ख्याल आया। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि “यह मुश्किल है, लेकिन कभी-कभी यह ठीक है। बहुत ही उचित सौदा है, भोजन और यात्रा का पैसा अलग से मिल रहा है, इससे ज्यादा और क्या हो सकता है।

दिल्ली में फिर से शुरू की जा रही है थाली योजना

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। अटल आहार योजना के तहत सब्सिडी वाली थाली योजना दक्षिण दिल्ली में फिर से शुरू की जा रही है। इस बार इसमें विस्तारित मेनू और अधिक संख्या में साइट उपलब्ध कराया जाएगा। टीओआई में छपी एक खबर के मुताबिक, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अब निजी ऑपरेटरों को गैर स्कीम समय में बिजनेस के उद्देशयों के लिए फूड वैन का इस्तेमाल करने की पूरी अनुमति दी जाएगी। इस योजना के तहत इन्हें कन्फेक्शनरी आइटम, पैकेज्ड फूड और अन्य फूड आइटम्स की बिक्री करने की अनुमति होगी। इसके अलावा ऑपरेटरों को 50 वर्गमीटर क्षेत्र में कियोस्क पर ऐड लगाने की भी अनुमति होगी। अधिकारियों के मुताबिक, पूरी योजना को फिर से तैयार करके योजना का दायरा बढ़ाया जा रहा है।
जानकारी के लिए बता दें कि, सब्सिडी वाली 10 रुपये की भोजन योजना पहली बार दिसंबर 2017 में शुरू की गई थी और शहर के नगर निगमों ने इन वैन को चलाने के लिए मिड-डे मिल एजेंसियों को शामिल किया था, लेकिन कोविड के प्रकोप और स्कूलों के बंद होने के कारण इस योजना को बंद करना पड़ा।नगर निकाय द्वारा बनाए गए नए नियमों के अनुसार, नाश्ते की कीमत 10 रुपये प्रति प्लेट होगी, दोपहर के भोजन के लिए 15 रुपये प्रति प्लेट होगी। नाश्ते का समय सुबह 8-11 बजे होगा, जिसमें पांच पूरी या सब्जी और अचार के साथ दो  परांठे दिए जाएंगे। दोपहर के भोजन का समय दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक होगा, जिसमें चार रोटी या दो परांठे, चावल, दाल, सब्जी और रायता 15 रुपये में परोसे जाएंगे। दोपहर के भोजन की थाली का वजन लगभग 450 ग्राम होगा।

आंदोलन से जुड़े मामलों पर कोर्ट में जाएंगा पैनल

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने तय किया है कि सरकार का पैनल ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों को लेकर कोर्ट में जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का कहना है कि पहले भी वकीलों का पैनल बनाया था। जिसे एलजी अनिल बैजल ने खारिज कर दिया था। अब दोबारा कैबिनेट बैठक में सरकार के वकीलों को नियुक्त करके फाइल एलजी को भेज दी गई है। सिसोदिया ने कहा कि यह बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार सरकार एलजी के माध्यम से दिल्ली की चुनी हुई। सरकार के काम को प्रभावित कर रही है। संविधान में एलजी को कुछ अधिकार दिए हैं। 
मगर उस विटो पावर का प्रयोग हर मामले में नहीं कर सकते है। जो काम दिल्ली सरकार के दायरे में आते है उस पर फैसला लेने का अधिकार भी दिल्ली सरकार के पास है। यह पांच जजों की बेंच ने कहा है। इसमें एलजी को विटो पावर दिया है कि एलजी सरकार को राय दे सकते हैं। मगर यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ही दिया गया है। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि एलजी आए दिन दिल्ली सरकार के कामकाज में अड़ंगा लड़ाने के लिए इसका प्रयोग कर रहे है। वह कभी राशन का काम रोक देते है। कभी वकील का काम रोक देते है। सिसोदिया ने कहा,'मेरी एलजी और केंद्र सरकार से अपील है कि चुनी हुई सरकार को काम करने दें। उस पर बार-बार हस्तक्षेप ना करें। 
इस तरह के मामले में एलजी का हस्तक्षेप कर जजों के फैसले व संविधान का मजाक बना रहे है। मेरी केंद्र सरकार और एलजी से अपील है कि वह दिल्ली सरकार को उसका काम करने दें। वह संविधान में दी गई पावर का दुरूप्रयोग ना करिए।
कैबिनेट ने खारिज किया था दिल्ली पुलिस का पैनल
बता दें कि अरविंद केजरीवाल कैबिनेट ने दिल्ली पुलिस के वकीलों का पैनल खारिज कर दिया था। दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया था कि राज्य सरकार के वकील ही किसान आंदोलन से जुड़े मामलों में पब्लिक प्रॉसिक्यूटर होंगे। जबकि उपराज्यपाल चाहते थे कि केजरीवाल सरकार दिल्ली पुलिस के सुझाये वकीलों के पैनल को मंजूरी दे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। क्योंंकि दिल्ली सरकार सरकारी वकीलों के पैनल को ही किसानों जुड़े मामलों में लगाना चाहती थी। इसके तहत ही कैबिनेट ने पुलिस के वकीलों के पैनल को खारिज कर दिया।

पूर्व आईएएस अधिकारी के घर पर मारा छापा: जम्मू

श्रीनगर। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शुक्रवार को नेशनल कांफ्रेंस नेता एवं पूर्व आईएएस अधिकारी के घर पर छापा मारा।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त रहे उक्त अधिकारी पर कथित रूप से गुलमर्ग भूमि घोटाले का आरोप है। विशेष न्यायाधीश ने तलाशी का वारंट जारी किया जिसके बाद उनके घर पर छापा मारा गया।
यह अधिकारी जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ के शीर्ष पद के लिए भी नियुक्त किये गये थे।

भूमिका वाली फिल्म मिमी का ट्रेलर रिलीज हुआ

मनोज सिंह ठाकुर                 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी आने वाली फिल्म मिमी के लिये 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया।
कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म मिमी का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म मिमी के लिये कृति सैनन ने 15 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। कृति सैनन ने बताया कि फिल्म मिमी में अपने किरदार को निभाने के लिये उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
कृति सैनन ने बताया कि उन्होंने फिल्म 'मिमी' में गर्भावस्था के विभिन्न चरणों को चित्रित करते हुए एक यथार्थवादी दृष्टिकोण चुना, इसलिए उन्होंने ज्यादा वजन वाले सीन के लिए बॉडी सूट न पहनकर खुद वजन बढ़ाने का फैसला किया। कृति सैनन ने बताया, "मेरे लिए वजन बढ़ाना आसान नहीं था। वजन बढाने के लिए मुझे नाश्ता, खाने, मिठाई, आदि ज्यादा से ज्यादा खाना पड़ा।हर दो घंटे में, मुझे भूख न होने पर भी कुछ न कुछ नाश्ता करना पड़ता था। 
थोड़ी देर बाद, जंक फूड देखकर ही मुझे अजीब सा लगने लगा था। मुझे योग सहित किसी भी तरह की कसरत करने की भी अनुमति नहीं थी, जिसने मुझे वास्तव में अनफिट महसूस कराया।
कृति ने कहा कि वह जानती थीं कि वह बाद में उन कैलोरी को बर्न कर सकती हैं, लेकिन अपने किरदार में खुद को डुबो देना समय की आवश्यकता थी। गौरतलब है कि फिल्म मिमी को लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। जबकि इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

सेना में भर्ती के लिए फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला

हरिओम उपाध्याय                   
बरेली। सेना में भर्ती के लिए मेडिकल कराने के समय फर्जीवाड़ा किए जाने का मामला सामने आया है। मामला खुलने के बाद आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
भर्ती के लिए मेडिकल कराने पहुंचे अभ्यर्थियों ने अपनी कागजी लिखा पढ़ी के बाद जब मेडिकल कराने की बारी आई तो अपनी जगह पर दूसरे लोगों को भेजकर मेडिकल कराने लगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पर सेना के अधिकारी को शक हुआ तो पूछताछ शुरू की जिसके बाद मामला खुल गया। मामले में कैंट पुलिस ने सेना के अधिकारी मेजर एसके मिश्र की तहरीर पर चार आरोपियों ललित सिंह नेगी,बलम सिंह मटियाली, ललित लटवाल व धीरज कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।

कुएं में गिरकर मौत, परिजनों को देगें दो-दो लाख

मनोज सिंह ठाकुर                 
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में कुएं में कई लोगों के गिरने की घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी इस घटना पर दुख जताया है। मध्यप्रदेश में विदिशा जिले में बृहस्पतिवार शाम को कुएं की मुंडेर व छत ढहने से कुएं में गिरे कई लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोगों को राहत अभियान के बाद जिंदा बाहर निकाल लिया गया।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से शुक्रवार देर रात को जारी एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के हवाले से कहा गया, मध्यप्रदेश में विदिशा में हुई त्रासदी से दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि उन लोगों के परिजन को दी जाएगी जिनकी इस हादसे में जान गई।
राष्ट्रपति भवन ने शनिवार सुबह कोविंद के हवाले से ट्वीट किया, ” मध्यप्रदेश के विदिशा में हुए हादसे में अनेक लोगों की मृत्यु के हृदय विदारक समाचार से अत्यंत दु:ख हुआ। मैं, दुर्घटना में फंसे लोगों के बचाव के प्रयासों की सफलता की कामना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये और मुफ्त चिकित्सा प्रदान की जाएगी। विदिशा जिले के गंजबासौदा के पास लाल पठार गांव में बृहस्पतिवार रात पानी भरते समय एक किशोर कुएं में गिर गया।
किशोर को बचाने और माजरा देखने के लिए कई लोग कुएं की मुंडेर और छत पर जमा हो गए। इसके बाद मुंडेर और छत के ढह जाने से कई लोग मलबे सहित कुएं में गिर गए। हालात और बदतर हो गए जब राहत कार्य में लगा एक ट्रैक्टर चार पुलिसकर्मियों के साथ देर रात को उसी कुएं में गिर गया। हादसे के बाद करीब 24 घंटे तक चले बचाव अभियान में शुक्रवार देर रात तक कुएं से 11 शव बरामद किए गए और 19 लोगों को जिंदा निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुआं करीब 50 फीट गहरा है और उसमें लगभग 20 फीट पानी था।


वेंकैया से उपराष्ट्रपति निवास पर शिष्टाचार भेंट की

अकांशु उपाध्याय                      
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, धर्मेंद्र प्रधान, मनसुख मांडविया, किरेन रिजिजू, अश्विनी वैष्णव और परशोत्तम रूपाला तथा कई अन्य राज्य मंत्रियों ने शिष्टाचार भेंट की। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने यहां बताया कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया, शिक्षा और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धमेंद्र प्रधान ने वेंकैया नायडू से उपराष्ट्रपति निवास पर शिष्टाचार भेंट की। 
सभी मंत्रियों की यह मुलाकात अलग अलग हुई।धर्मेंद्र प्रधान के साथ शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी और सुभाष सरकार तथा शिक्षा एवं विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भी थे। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा कि सभी मंत्रियों की यह शिष्टाचार भेंट थी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला और राज्यमंत्री एल़. मुरूगन ने भी उपराष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट की।रेल और संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने भी वेंकैया नायडू से मुलाकात की।

 

अवैध रूप से जानवरों की कुर्बानी देने पर प्रतिबंध

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने एक ऐतिहासिक फैसला करते हुए प्रदेश में पहली बार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद के मौके पर गोवंश वध पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि बकरीद पर गोवंश, ऊंट व अन्य जानवरों को मारने या अवैध रूप से कुर्बानी देने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्रीय मत्सय पालन और पशु पालन मंत्रालय के 25 जून, 2021 के आदेश का हवाला देते हुए बकरा ईद पर जानवरों के मारने पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है। 
जम्मू-कश्मीर के पशु और भेड़ पालन विभाग के निदेशक प्लानिंग की तरफ से जारी आदेश के तहत पशुओ के कल्याण के कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने को कहा गया है। त्योहार के दौरान अवैध रूप से गोवंश और अन्य पशुओं की हत्या पर रोक लगाई गई है। नियमों को सख्ती से लागू कराने के लिए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दे दिए गए हैं।  इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। 

बिहार: जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौंत हुईं

अविनाश श्रीवास्तव              

बेतिया। बिहार के बेतिया जिले में शराब पीने से 16 लोगों की मौत मामले में प्रशासन आंकड़ों में उलझता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। जबकि प्रशासन का मानना है कि 4 लोगों की मौत। जहरीली शराब, 2 की बीमारी से हुई है। जबकि 10 अन्य लोगों की मौत के कारण को प्रशासन अभी संदिग्ध मान रहा है और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट करने की बात कह रहा है। दरअसल जहरीली शराब से संदिग्ध मौत मामले में बेतिया जिला प्रशासन ने प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में कुल 16 लोगो के मौत की जिला प्रशासन ने पुष्टी की।

जिला प्रशासन के मुताबिक दो लोगो की बीमारी से मौत हुई। चार की जहरीली शराब से मौत की बात परिजनों ने स्वीकार किया है। 10 लोगो के संदिग्ध मौत हुई है, जिसकी जांच शुरू हो गयी है। कुल 14 लोगो की जहरीली शराब से संदिग्ध हाल में मौत की जिला प्रशासन ने सूची भी जारी की है। ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत के हवाले से प्रशासन ने मौत के कारणों की पुष्टि करने का दावा किया है।

बता दें कि बीते 15 जुलाई को बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव में एक के बाद एक लोगों की मौत होने से खलबली मच गई। मामले की जांच में पहुंची टीम को परिजनों ने बताया कि सबने अवैध रूप से सप्लाई की गई जहरीली शराब पी थी। शुरुआती दौर में आठ लोगों की मौत हुई थी। लेकिन धीरे-धीरे आंकड़ा 16 तक पहुंच गया। इनमें से 2 लोगों की मौत बीमारी के कारण होना बताया गया। जबकि ग्रामीणों के मुताबिक 14 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। लेकिन प्रशासन अभी 4 लोगों की मौत ही जहरीली शराब के कारण होने की बात कह रहा है। अन्य दस की मौत को संदिग्ध मानकर जांच की जा रही है।

लॉकडाउन: लोगों का घर खरीदने का सपना अधूरा

अश्वनी उपाध्याय                
गाजियाबाद। लॉकडाउन के कारण जिन लोगों का घर खरीदने का सपना अधूरा रह गया था। वह अब अपना सपना पूरा कर सकेंगे। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के गाजियाबाद में मकान या कोई प्रोपर्टी खरीदने जा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस साल भी गाजियाबाद में सर्कल रेट नहीं बढ़ाए जाएंगे। गाजियाबाद में हर साल 8 अगस्त को सर्कल रेट घोषित करने की परंपरा है। लेकिन बीते चार सालों से गाजियाबाद में जमीन का सर्कल रेट नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। साल 2017, 2018, 2019, 2020 में भी सर्कल रेट नहीं बढ़े थे। 2020 पहले आर्थिक मंदी तो 2020 के बाद कोराना महामारी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पिछले साल से ही कोरोना के कारण प्रोपर्टी बाजार भी मंदी के कगार पर है। 
इस साल भी कोरोना के कारण हालात पहले से ज्यादा खराब हो गए हैं।गाजियाबाद प्रशासन का कहना है कि प्रोपर्टी मार्केट पर कोरोना की दूसरी लहर का सीधा असर देखा जा रहा है. हाल ही में गाजियाबाद जिला प्रशासन ने प्रॉपर्टी मार्केट का सर्वे कराया था, जिसमें देखा गया है कि प्रॉपर्टी की डिमांड काफी घट गई है। सर्वे रिपोर्ट जब डीएम के पास भेजी गई तो डीएम ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर यह फैसला किया कि इस साल भी सर्कल रेट नहीं बढ़ाए जाएंबता दें कि मेरठ मंडल के 6 जिलों में पहले से ही आशियाना मिलना आम इंसान से दूर होता जा रहा है। मेरठ मंडल में गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, मेरठ और बागपत जिले आते हैं। एक तरफ मेरठ के छह जिलों में जमीन की कीमतें आसमान छू रही हैं तो दूसरी तरफ अगर सर्कल रेट बढ़ जाता है तो लोगों की पहुंच से प्रॉपर्टी खरीदना एक महंगा सौदा होता। गाजियाबाद में सर्कल रेट नहीं बढ़ने से लोगों के लिए घर बनाना और आसान होगा। कोरोना महामारी के बाद मेरठ मंडल के 6 जिलों में आठ से दस गुना तक सर्किल रेट बढ़ाने की बात की जा रही थी। लेकिन आखिर गाजियाबाद प्रशासन ने सर्कल रेट नहीं बढ़ा कर लाखों घर खरीदने वाले को राहत दी है। इस फैसले से कोरोना महामारी में जनता पर दोहरी मार से कुछ हद तक निजात मिलेगी। 

विश्व में कोरोना संक्रमित संख्या-18.94 करोड़ हुईं

वाशिंगट डीसी /नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18.94 करोड़ से अधिक हो गई है और अब तक इसके कारण 40.74 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18 करोड़ 94 लाख 74 हजार 860 हो गयी है। जबकि 40 लाख 74 हजार 680 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके है।
विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस की रफ्तार फिर से तेज हो गई है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.40 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.08 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,079 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 10 लाख 64 हजार 908 हो गया है। 
इस दौरान 43 हजार 916 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ दो लाख 27 हजार 792 हो गयी है। सक्रिय मामले 6397 घटकर चार लाख 24 हजार 25 हो गये हैं। इसी अवधि में 560 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 13 हजार 91 हो गया है।
देश में सक्रिय मामलों की दर 1.36 फीसदी, रिकवरी दर 97.31 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी है। ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 1.93 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.40 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में फ्रांस चौथे स्थान पर है जहां कोरोना वायरस से अब तक 59.06 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.11 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 58.35 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 1.44 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
तुर्की में कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 55.14 लाख से अधिक हो गयी है और 50,450 मरीजों की मौत हो चुकी है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-336 (साल-02)
2. रविवार, जुलाई 18, 2021
3. शक-1984,अषाढ़, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:38, सूर्यास्त 07:16।
5. न्‍यूनतम तापमान -38 डी.सै., अधिकतम-40+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई

एससी ने एसबीआई को कड़ी फटकार लगाई  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। चुनावी बॉन्ड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को कड़ी फटकार लग...