शुक्रवार, 15 मार्च 2024

प्रयागराज: पिंक रैली का आयोजन किया गया

प्रयागराज: पिंक रैली का आयोजन किया गया 

बृजेश केसरवानी 
प्रयागराज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु शुक्रवार को पिंक रैली का आयोजन किया गया। पिंक रैली को मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नम्बर तीन से चलकर हनुमान मंदिर सिविल लाइन, सुभाष चौराहा होते हुए जिला पंचायत सभागार में समाप्त हुई।
कार्यक्रम में स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक श्री पी0एन0 सिंह ने अधिक से अधिक मतदान के लिए पूरे जनपद के सभी विभागों व संस्थानों को व सभी वर्गों को जोड़ने व जागरूक कर मतदान करने का आह्वाहन किया। पिंक रैली में लगभग 500 स्कूटी सवार पिंक डेªस पहने शिक्षिकाओं के द्वारा मतदाता जागरूकता के नारे व भारत माता के जयकारा लगाते हुए रैली में पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी ने आधी आबादी को ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए जागरूक करने पर जोर दिया। इस अवसर पर सह जिला विद्यालय निरीक्षक श्री लाल बाबू मौर्य, बी0एस0 यादव, प्रभाकर त्रिपाठी, अनुपम परिहार, देवेन्द्र, शिवऔतार, अखिलेश, शैलपति, जय सिंह सहित सैकड़ों संख्या में शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सीएम ने हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया

सीएम ने हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को कैम्प कार्यालय, देहरादून में दिल्ली से पिथौरागढ़ हेतु प्रारम्भ हो रही एलायंस एयर की हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आज औपचारिक रूप से विमान सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है।
विमान के संचालन से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में एयर कनेक्टिविटी और सुदृढ़ होगी। साथ ही सीमांत जनपदों एवं देश की राजधानी की कनेक्टविटी सीधे तौर पर जुड़ जायेगी। उन्होंने कहा पिथौरागढ़ से दिल्ली जाने में 12 से 15 घंटे लगते हैं। इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा होगी एवं समय की बचत होगी। साथ ही पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर सीमांत क्षेत्र का विकास शीर्ष प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है। केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में हवाई सेवा का विस्तार हो रही है।
उल्लेखनीय है कि एलायंस एयर विमान दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयर पोर्ट के लिए आगामी अप्रैल माह से नियमित रूप से चलेगा। जिसका किराया लगभग 7000 होगा तथा पिथौरागढ़ से दिल्ली की यात्रा में करीब 1 घंटा लगेगा। इस अवसर पर सचिव शैलेश बगोली, अपर सचिव सी. रविशंकर, स्टेशन मैनेजर अलाईनस एयर आरती शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महानायक अमिताभ को अस्पताल में भर्ती कराया

महानायक अमिताभ को अस्पताल में भर्ती कराया

कविता गर्ग 
मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने के बाद बिग बी को कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां अमिताभ बच्चन की डॉक्टरों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई है। शुक्रवार को बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच आज सवेरे हॉस्पिटल में भर्ती कराए गए बिग बी की चिकित्सकों द्वारा एंजियोप्लास्टी की गई है। बिग बी ने शुक्रवार की दोपहर सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि हमेशा ग्रेटीट्यूड,,, माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने फ्रेंड्स के प्रति आभार व्यक्त किया है।

डीएम-एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया

डीएम-एसएसपी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न करने के लिए फोर्स के साथ शहर में फ्लैग मार्च करते हुए पब्लिक को सुरक्षा का एहसास कराया। इस दौरान दोनों अफसरों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने जनपद में आगामी त्योहारों एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने एवं कानून शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए फोर्स के साथ नगर क्षेत्र के बाजारों, मुख्य चौराहों व मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों आदि पर स्थानीय पुलिस बल एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के साथ रूट मार्च/फ्लैग मार्च करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया। इस दौरान डीएम SSP द्वारा स्थानीय लोगों से वार्ता कर आपसी सौहार्द बनाये रखने, सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करने, किसी भी भ्रामक पोस्ट की पुष्टि उच्चाधिकारीगण से करने, साथ की कोई भी ऐसी गतिविधि जिससे आपसी सौहार्द खराब हो ना करने तथा किसी भी कानून विरोधी गतिविधि का हिस्सा ना बनने की अपील की गई। डीएम SSP ने बताया कि मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुख्य चौराहो/ भी-भाड़ एवं सवेदनशील क्षेत्रो की ड्रोन कैमरो से सतत निगरानी की जा रही है। पूर्वक ड्यूटी करने, भीडभाड वाले स्थान/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा मार्केट एरिया में लगातार गश्त करने, असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्जनपदीय बार्डर पर बैरिकेट कर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की लगातार चेकिंग करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिह सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

पीएम मोदी ने मल्काजगिरी में रोड शो किया

पीएम मोदी ने मल्काजगिरी में रोड शो किया

इकबाल अंसारी 
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद के मल्काजगिरी में रोड शो किया। मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु के कोयंबटूर में प्रस्तावित पीएम मोदी के रोड शो को मंजूरी दे दी है। इससे पहले स्थानीय प्रशासन ने बीजेपी यहां पीएम मोदी के रोड शो को अनुमति देने से इनकार कर दिया था। दरअसल लोकसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को कोयंबटूर सिटी पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर 18 मार्च को PM मोदी के 3.6 किलोमीटर लंबे रोड शो की मेजबानी करने की अनुमति मांगी थी। सूत्रों के मुताबिक, अनुमति देने से इनकार करते हुए कोयंबटूर प्रशासन ने इसके पीछे चार प्रमुख कारण कारण गिनाए हैं। जिनमें शामिल हैं। 1- सुरक्षा का खतरा 2- कोयंबटूर का सांप्रदायिक इतिहास 3- आम जनता को होने वाली परेशानी 4- रोड शो के मार्ग में मौजूद स्कूलों की वजह से छात्रों को होनी वाली परेशानी यह रोड शो लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी के दक्षिण भारत दौरे का हिस्सा था। भाजपा ने इस टेक्सटाइल सिटी में 3.6 किलोमीटर लंबे रोड शो की अनुमति मांगी थी प्रशासन का कहना है कि 18 और 19 मार्च को छात्रों की सार्वजनिक परीक्षाएं भी होंगी और जिस जगह पर रोड शो प्रस्तावित है। उस रास्ते में कई स्कूल भी स्थित हैं। आर एस पुरम में वही जगह है। जहां 14 फरवरी 1998 को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का कार्यक्रम प्रस्तावित था और वहां सिलसिलेवार बम धमाके हो गए थे। धमाकों से कुछ घंटे पहले आडवाणी ने अपनी बैठक रद्द कर दी। बाद में सभा स्थल के करीब विस्फोटकों से लदी एक कार मिली थी। भाजपा राज्य सरकार से उस स्थान पर बम विस्फोटों में जान गंवाने वाले लोगों के लिए एक स्मारक बनाने की मांग कर रही है।

अयोध्या को 411 परियोजनाओं की सौगात दी

अयोध्या को 411 परियोजनाओं की सौगात दी

संदीप मिश्र 
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को 1,090 करोड़ रुपये की 411 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस न आस्था का सम्मान करते हैं, न आजीविका की व्यवस्था कर सकते हैं। न तो गरीब को अन्न दे सकते हैं, न आवास, न दवाई, न पढ़ाई की व्यवस्था ही कर सकते हैं। न तो बेटियों और व्यापारियों को सुरक्षा ही दे सकते हैं। ऐसे में हमें भी इन्हें सिर पर बोझा बनाकर ढोने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए, इस बोझ को उतारकर देश से बाहर फेंक देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान ₹1,090 करोड़ की 411 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम योगी विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी के समापन समारोह में भी शामिल हुए। साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं चयन पत्र वितरित किया।
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 जनवरी से लेकर 10 मार्च तक 1 करोड़ श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीरामलला के दर्शन किये हैं। ये प्रभु की ही कृपा है कि चहुंओर शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से सुगम एवं सुरक्षित दर्शन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। यही नहीं अयोध्या वासियों ने भी आतिथि सेवा का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है। कुछ लोग कहा करते थे कि यहां परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा, अब तो 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु श्रीरामलला के नव्य-भव्य-दिव्य मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या को दुनिया की सबसे सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या सपा या कांग्रेस की सरकार होती तो एयरपोर्ट, 4 लेन, 6 लेन सड़कें बन पातीं, क्या प्रदेश में सुरक्षित माहौल बन पाता ? क्या आज अगर पूरी दुनिया अयोध्या आने के लिए उतावली दिख रही है, तो क्या सपा और कांग्रेस के कारण? मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी को अपना जन्म और जीवन धन्य मानना चाहिए। अयोध्या 32 हजार करोड़ से अधिक के कार्यों से विकास के नये मार्ग पर बढ़ रही है। यहां नई उड़ान सेवाएं शुरू हो रही हैं, नये होटल, रेस्टोरेंट खुल रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपोत्सव को कुछ लोग औपचारिकता कहते थे, मगर हमने तब कहा था कि ये अयोध्या में भगवान श्रीराम के आगमन के पहले की तैयारी है। उन्होंने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह की प्रशंसा करते हुए अयोध्यावासियों ने से उनके लिए वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम पथ, भक्ति पथ और धर्म पथ के साथ ही यहां मल्टीलेवल पार्किंग की किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी। हम सूर्य वंश की इस राजधानी को सोलर सिटी के रूप में डेवलप कर रहे हैं। यहां 40 मेगावाट के पैनल लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का संकल्प 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का है। इसके लिए विकसित यूपी और विकसित यूपी के लिए भी विकसित अयोध्या का निर्माण करना होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि बहुत जल्द सरकार फैमिली आईडी शुरू कर रही है, जिससे छूटे हुए लोगों को योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगी। यही रामराज्य है। उन्होंने कहा कि प्रभु अपना सारा काम कराते हैं, माध्यम कोई न कोई बन ही जाता है। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, रामचंद्र यादव, डॉ. अमित सिंह चौहान सहित बीजेपी के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने बिगिनियापुर एवं हंसराजपुर समगढ़ा के मध्य गोमती नदी के बिगिनियापुर घाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य, 40 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, ग्रामसभा-साहसीपुर से तिवारीपुर होते हुए धारूपुर संपर्क मार्ग, दर्शननगर-रसूलाबाद-ऐमीघाट मार्ग के किमी 1 से 13 तक नवीनीकरण, महराजगंज, हैदरगंज, रुदौली एवं रौनाही थाने में हॉस्टल, बैरक एवं विवेचना कक्ष, कस्तूरबा गांधी विद्यालय, सोहावल में 100 बेड का छात्रावास, बिल्हर घाट-ऐमी घाट-तारुन-गोसाईगंज मार्ग का किमी 1 से 12 तक नवीनीकरण, जलालपुर रामपुर भगन-तारुन अहिरौली मार्ग का नवीनीकरण, 60 ग्राम पंचायतों में ग्रामीण पेयजल परियोजना, मां कामाख्या नगर पंचायत कार्यालय भवन, मां कामाख्या, भरतकुंड-भदरसा, कुमारगंज, गोसाईगंज एवं रुदौली नगर पंचायत में एम.आर.एफ. सेंटर का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने सरयू नदी जलापूर्ति स्रोत से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट परियोजना का फेज-1, अमृत-2.0 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद रुदौली पेयजल पुनर्गठन परियोजना, 12,000 वर्गफीट पर पुलिस प्रशासनिक भवन/कंट्रोल रूम, श्री रामकथा पार्क में नवीन पर्यटक आवास गृह, रायबरेली-अयोध्या मार्ग नाका हाईवे से नाका चुंगी तक 4 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, भक्तिपथ से श्रीराम जन्मभूमि पथ तक वाया हनुमान गढ़ी मार्ग, 40 मेगावाट का सोलर पावर प्रोजेक्ट, राजर्षि दशरथ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में नर्सिंग कॉलेज का शिलान्यास किया।

सपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

सपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की

संदीप मिश्र 
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने छह उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। पार्टा ने छह उम्मीदवारों का एलान किया है। सूची में सपा ने भदोही लोकसभा सीट ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए छोड़ी है।

समाजवादी पार्टी ने इन छह उम्मीदवारों को दिया टिकट

बिजनौर (6) – यशवीर सिंह
मेरठ (10) – भानु प्रताप सिंह (एडवोकेट)
नगीना (5) – मनोज कुमार 
लालगंज (68) – दरोगा सरोज
अलीगढ़ (15) – बिजेंद्र सिंह
हाथरस (16) – जसवीर बाल्मिक

अब तक 37 उम्मीदवारों के नामों का हुआ एलान

इससे पहले सपा ने अपनी पिछली दो उम्मीदवारों की सूची में 37 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।

पुंडीर ने सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया

पुंडीर ने सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय कैंप का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सुधीर पुंडीर ने बच्चों को हरी झंडी दिखाकर अपनी कार्यस्थल पर पहुंचने के लिए किया। इस कैंप का शुभारम्भ महाविद्यालय की तीन इकाइयों के स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने अपने कार्य स्थल पंचवटी धर्मशाला आदर्श कॉलोनी में पहुंचकर किया। सर्वप्रथम सभी बच्चों ने आसपास की साफ सफाई की और जन चेतन को साफ सफाई की प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात आज के मुख्य अतिथि वार्ड 41 आदर्श कॉलोनी के सभासद हिमांशु कौशिक जी ने शिविर में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया।
शिविर में हिमांशु कौशिक ने बताया कि यह कार्य तो निश्चित ही उनके कार्य से मिलता-जुलता है। इसलिए वह सातों दिन आप सभी के साथ है एवं प्रतिदिन कैंप में विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहेंगे और यदि उनको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह उसका तुरंत निदान करेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इस देश की नींव है I अगर इस देश का युवा साफ-सफाई और स्वच्छता के प्रति जागरुक है तो प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वच्छ भारत का सपना भी जल्द ही साकार होते हुए नजर आएगा।
इसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं और स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय पर विचार रखें। ततपश्चात सभी ने स्वयं के द्वारा बनाया गया खाना खाया, जिसमें आज विद्यार्थियों ने छोले चावल बनाए I खान-पान के पश्चात विद्यार्थियों ने दोबारा शिविर को चालू किया। इसमें विद्यार्थियों ने आसपास के वातावरण को शुद्ध करने के लिए वृक्षारोपण हेतु गड्ढे किए जिसमें स्वयंसेवक – सेविकाओं द्वारा अंतिम दिन में वृक्षारोपण किया जाएगा।
इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संजय अरोड़ा ने आज के मुख्य अतिथि सभासद हिमांशु कौशिक जी को पुष्प देकर उनका धन्यवाद अर्पित किया I इसके पश्चात कार्यक्रम के दूसरे कार्यक्रम अधिकारी विजेंद्र सिंह ने सभी को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व से अवगत कराया। उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर बबीता गुप्ता ने सभी को सातों दिन के कार्यक्रम रूपरेखा से अवगत कराया।
उन्होंने बताया की कैंप के माध्यम से आप सभी को सफाई के प्रति जागरूक कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यक्रम अधिकारियों ने सभी का धन्यवाद किया। इसके पश्चात सभी विद्यार्थी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किया। आज के शिविर को सफल बनाने में महाविद्यालय के शिक्षक डॉक्टर गौरव यादव, डॉक्टर अंशुल शर्मा, डॉक्टर नितिन, डॉक्टर ममता शयाम, डॉक्टर सविता, रिया वर्मा, विशाखा शर्मा, प्रियंका, राहुल मिश्रा उपस्थित रहे।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-147, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शनिवार, मार्च 16, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 25+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया

विदेश राज्य मंत्री ने भारत का प्रतिनिधित्व किया  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/येरेवान। आर्मेनिया की राजधानी में 9-11 सितंबर के बीच आयोजित येरेवन...