संस्था की चेयरपर्सन को सम्मानित किया: सीएमओ
सीएमओ ने सारथी वेलफेयर फाउंडेशन को सम्मानित किया
किशोरी सुरक्षा हेतु मुफ्त सैनेट्री नेपकिन वितरण व कोविड 19 में संक्रमण की रोकथाम के कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
गोपीचंद/भानु प्रताप उपाध्याय
बागपत। सोमवार को समाज के हित में निस्वार्थ सेवा करने वाली सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता को बागपत जिला चिकित्साधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ,किशोरी सुरक्षा हेतु सैनेट्री नेपकिन वितरण एवं कोविड 19 में सक्रमण की रोकथाम के लिए मुफ्त मास्क, सेनेटाइजर का वितरण जैसे उत्कर्ष कार्यो को देखते हुए मुख्य चिकित्सक अधिकारी दिनेश शर्मा द्वारा संस्था की चेयरपर्सन वंदना गुप्ता को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिला चिकित्साधिकारी ने संस्था के सामाजिक, निःस्वार्थ भाव के कार्यो को देखते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वही, सारथी वेलफेयर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वन्दना गुप्ता ने अपनी ओर अपनी पूरी टीम की तरफ से जिला चिकित्साधिकारी का आभार व्यक्त किया।