सोमवार, 2 मई 2022

तृतीया तिथि को मनाईं जाएंगी 'परशुराम जयंती'

तृतीया तिथि को मनाईं जाएंगी 'परशुराम जयंती'  

सरस्वती उपाध्याय         
परशुराम भगवान विष्णु को छठवें अवतार माने जाते हैं। उनके पिता का जमदग्नि और माता का नाम रेणुका था। परशुराम के चार बड़े भाई थे। परशुराम को न्याय देवता माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भगवान परशुराम का जन्म वैशाख माह के शुक्ल-पक्ष की तृतीया तिथि को हुआ था। इस दिन को लोग अक्षय तृतीया के नाम से भी जानते हैं। इस साल अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती 3 मई, मंगलवार को है। 
प्रभु परशुराम अपने माता-पिता के आज्ञाकारी पुत्र थे। इसके बावजूद उन्होंने अपने पिता के कहने पर अपनी माता की गर्दन काट दी थी।
ब्रह्रावैवर्त पुराण के अनुसार, भगवान परशुराम को एक बार उनके पिता ने आज्ञा दी थी कि वो अपनी मां का वध कर दें। भगवान परशुराम आज्ञाकारी पुत्र थे। इसलिए उन्होंने अपने पिता की आज्ञा का पालन करते हुए तुरंत अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया था। अपने पुत्र को आज्ञा का पालन करते हुए देखकर भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि बेहद प्रसन्न हुए। पिता को प्रसन्न देखकर उन्होंने अपनी मां को दोबारा जीवित करने का आग्रह किया।

पिता से भगवान परशुराम ने मांगे तीन वरदान...

परशुराम ने अपने पिता से तीन वरदान मांगे थे। पहले वरदान में माता रेणुका को पुनर्जीवित करने और दूसरा चारों भाइयों को ठीक करने का वरदान मांगा। तीसरे वरदान में उन्होंने कभी पराजय का सामना न करना पड़ा और लंबी आयु का वरदान मांगा था।

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन

एमपी: साधारण सभा की बैठक का आयोजन  

रमाशंकर योगी     
दतिया। योगी समाज धर्मशाला देहात थाने के पास दतिया पर अ.भा.योगी महासभा जिला इकाई दतिया की जिला कार्यकरणी के गठन हेतु साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री भानुप्रकाश गोस्वामी निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने की। बैठक में सर्वप्रथम भगवान शिव गोरक्ष का विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया। ततपश्चात अध्यक्षता कर रहे श्री भानुप्रकाश गोस्वामी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बैठक में समाज के संगठन द्वारा किये गये कार्यो पर प्रकाश डाला गया। साथ ही संगठनात्मक कार्यो को बढ़ाने के लिये कार्यकारणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
बैठक में जिलाध्यक्ष के लिये सर्वसम्मति से निर्विरोध श्री स्वतंत्र कुमार योगी(एस. के.योगी) सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी को चुना गया,ततपश्चात अध्यक्ष की सहमति,बरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में जिला कार्यकरणी का गठन किया गया। जिसमे जिला उपाध्यक्ष श्री कल्याणदास योगी सेवड़ा,श्री लव योगी बसई, श्री परशुराम योगी,श्री महेश योगी बड़ौनी,श्री डॉ कैलाश योगी कामद,सचिव श्री रमाशंकर योगी,कोषाध्यक्ष श्री भूपेंद्र योगी,संगठन मंत्री श्री बब्लू योगी,संयोजक श्री अवधेश कुमार योगी,प्रवक्ता महेंद्र योगी,जिला प्रचारक श्री जगदीश योगी,जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र योगी,राधेश्याम गोस्वामी, रमेश गोस्वामी, मंगल योगी सिकरी, कन्हैयालाल योगी,चंद्रप्रकाश योगी,रमाशंकर योगी हनुमानगढ़ी,मनोज गोस्वामी को चुना गया, मुख्य सलाहकार श्री भानुप्रकाश गोस्वामी को चुना गया।
 योगी समाज द्वारा पहली बार संगठन में महिला मोर्चा के लिये श्रीमती उमा नेहरू योगी को निर्विरोध,सर्वसम्मति से चुना गया। साथ ही युवा जिलाध्यक्ष के लिये श्री नरोत्तम योगी पूर्व सांसद प्रतिनिधि को चुना गया। इसी तरह बैठक में दतिया विकासखंड अध्यक्ष के लिये श्री रूपेश योगी जिला मीडिया प्रभारी भाजपा को चुना गया। बैठक में प्रमुख रूप से सर्व श्री जानकी प्रसाद योगी,रामलाल योगी, रामनरेश योगी,नरेश गोस्वामी इंदरगढ़,राधेश्याम गोस्वामी फौजी,रमेश योगी,सन्तोष योगी,हरिशंकर गोस्वामी, बालजी योगी,जगदीश योगी उनाव,टिंकू योगी,देवेंद्र योगी,जितेंद योगी,शिवम योगी,धीरज योगी,अवधेश योगी पड़री,गौरी योगी महुआ,वीरू योगी केवलारी, राजू योगी,नगेन्द्र गोस्वामी, सुमित गोस्वामी, सुनील गोस्वामी,, राकेश बबलू योगी मिस्त्री,सालिकराम योगी,महेंद्र योगी,ऋतुराज योगी,राहुल योगी,वीरू योगी,नरेंद्र योगी भांडेर,आशीष योगी,आचार्य नरेंद्र योगी,दीपक योगी,प्रदीप योगी,सुनील योगी,रविन्द्र गोस्वामी,प्रदीप गोस्वामी,धर्मेंद्र गोस्वामी,सुरेश योगी,मुकेश योगी,हरवंश योगी,महेंद्र योगी, नितेन्द्र योगी,नितेश योगी,आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज बन्धुओ के लिये स्वरूचि भोज की साथ व्यवस्था रखी गई।
बैठक का संचालन रमाशंकर योगी जिला सचिव ने किया। आभार श्री श्रीकांत योगी जी पूर्व विधायक प्रतिनिधि ने व्यक्त किया।

2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी

2 वर्ष बन्दीशों के बाद ईद की नमाज़ अदा की जाएगी

बृजेश केसरवानी  

प्रयागराज। रविवार को ईद का चाँद देश के किसी भी प्रान्त मे नहीं दिखाई दिया था। सोमवार को माहे रमज़ान के तीस रोज़े मुकम्मल हो गए। रोज़े मुकम्मल होने पर अल्लाह की तरफ से रोज़ादारों को ईद की खुशियों भरी सौग़ात तोहफे के तौर पर अता की गई है। मंगलवार को देश भर की सभी ईदगाहों मस्जिदों इबादतखानों व इमामबारगाहों में अक़ीदत और उल्लास के साथ दो वर्षों की बन्दीशों के बाद इस साल ईद-उल-फितर की नमाज़ अदा की जाएगी। शिया जामा मस्जिदे खदीजा करैली में पेश इमाम मौलाना रज़ी हैदर ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मे पेश इमाम मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मदरसा जमीयतुल अब्बास मे प्रबन्धक व इमाम ए जमात मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी ,इमाम ए जुमा चक मौलाना हसन रज़ा ज़ैदी , बैतुस्सलात रानी मण्डी में मौलाना ज़ीशान हैदर ,मस्जिद इमाम हुसैन दरियाबाद में मौलाना सज्जाद हुसैन ,मस्जिद मौला अली मे मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मे मौलाना साक़िब साहब , बैतुस्सलात करैली मे मौलाना हसनुल हसन , इबादतखाना रहमत नगर मे मौलाना मोहम्मद ताहिर ,मुसल्ला ए ज़ीशान करैलाबाग़ मे मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मस्जिद ए मोहम्मदी करैली लेबर चौराहा मे मौलाना वसी हसन ईद उल फित्र की नमाज़ तय समय पर अदा कराएँगे। ओलमाओं ने देश भर मे उन्तिस रमज़ान रविवार को चाँद नहीं दिखाई देने की तसदीक़ करते हुए सोमवार को तीसवाँ रोज़ा रखने और मंगलवार को ईद-उल-फितर की नमाज़ पढने का ऐलान किया था। तीसवें रोज़े मुकम्मल होने पर मस्जिदो इबादतगाहों मे जहाँ ओलमाओं के साथ तमाम रोज़ादारों ने माबूद ए इलाही के सामने सर झुका कर शुक्र का सजदा किया और पुरे तीस रोज़े मुकम्मल होने पर नमाज़ ए शुक्राना अदा की। वहीं पुरी रात ईद की तय्यारी और खरीदारी मे लगे रहे।

ईद उल फित्र पर शासन प्रशासन व सम्बन्धित विभाग से मांग...

उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी ,शिया सुन्नी इत्तेहाद कमेटी के किताब अली एडवोकेट ,समाजसेवी शाहिद प्रधान ,हसनी हुसैनी फाउण्डेशन के सद्र वज़ीर खाँ ने ईद-उल-फितर पर्व पर शासन प्रशासन से चौबिस घंटे बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ मुस्लिम इलाक़ो मे लगे ट्रान्सफार्मर मे कोई फाल्ट आने पर बिजली व्यवस्था बाधित न हो ऐसे मे ट्रान्सफार्मर के क़रीब ही दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की मांग की। पानी की सप्लाई के साथ वज़ू के लिए मस्जिदों के पास टैंकरों की व्यवस्था। मुस्लिम क्षेत्रो मस्जिदों के ईर्द गिर्द साफ सफाई चूने का छिड़काव और मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार के नुक्कड़ पर नाला नाली चोक होकर अकसर सड़को पर गंदा पानी बहने लगता है। वहाँ पर सफाई कर्मचारियों को मुस्तैद रखने की व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप

चार धाम यात्रा हेलीकॉप्टर बुकिंग पर धांधली का आरोप
विकास शर्मा

हरिद्वार। चार धाम यात्रा को लेकर शुरू होने वाली राज्य सरकार द्वारा आरंभ की गई ऑनलाइन हेलीकॉप्टर यात्रा बुकिंग पर धांधली का आरोप लगाते हुए हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों ने जिला पर्यटन अधिकारी के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की।                                             
हरिद्वार के ट्रेवल वेबसाइटों ने हेलीकॉप्टर यात्रा की गड़बड़ी पर ऑनलाइन बुकिंग को लेकर राज्य सरकार द्वारा बुकिंग में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा की रविवार को आरंभ होने वाली हेलीकॉप्टर बुकिंग में एक ही दिन में 18 हजार बुकिंग का होना दर्शाया गया। सैकड़ों पंजीकृत ट्रैवलर्स व्यवसाई अपने कंप्यूटर के आगे टिकट की बुकिंग के लिए सुबह से शाम तक बुकिंग का इंतजार करते रहे। जबकि ऑनलाइन बुकिंग पर बार-बार साइट का रुकना और चलना दर्शाया जाता रहा और ऑनलाइन बुकिंग में बार-बार बाधा आती रही बुकिंग चालू होने पर साइड द्वारा ऑनलाइन 18 हजार यात्रियों की बुकिंग कर दी गई। 

जबकि ट्रेवल व्यवसाई मात्र 30 से 40 टिकट ही सारे दिन भर बुक कर पाए। ऐसे में सरकारी ऑनलाइन बुकिंग की पारदर्शिता संदेह के घेरे में आती है। जिससे ट्रेवल व्यवसायियों में रोष व्याप्त है। ट्रैवल व्यवसायियों का आरोप है यदि इसी प्रकार चार धाम हेलीकॉप्टर यात्राऑनलाइन बुकिंग में धांधली चलती रही तो इससे उनके व्यवसाय पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । ट्रैवल व्यवसायियों द्वारा पर्यटन अधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपते हुए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहले से खड़े प्रवासी

जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, स्वागत में पहले से खड़े प्रवासी
अखिलेश पांडेय
बर्लिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप के तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में सोमवार को जर्मनी पहुंचे हुए जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। जैसे ही पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे तो वहां सभी प्रवासी भारतीय पहले से ही स्वागत के लिए खड़े थे। उन्होंने उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान प्रधानमंत्री सभी का हालचाल पूछते नजर आए।
उन्होंने कई बच्चों के साथ भी बातचीत की। इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक बच्ची अपने हाथ में पीएम मोदी का स्केच लेकर खड़ी थी। पीएम ने उस बच्ची के साथ फोटो क्लिक कराई और उस स्केच पर ऑटोग्राफ भी दिया। लोग पीएम के साथ सेल्फी लेते हुए भी दिखे इतना ही नहीं लोगों ने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशिर्वाद भी लिया। इस दौरान लोग वंदे मातरम के नारे लगाते नजर आए।
वहीं भारतीय समुदाय के एक सदस्य गौरांग कुटेजा ने कहा कि हम पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए उत्साहित थे। हम 400 किमी की दूरी तय करके बर्लिन आए। उन्होंने भारतीय मूल के हम सभी का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। इसके अलावा, हम प्रवासी भारतीयों को प्रधानमंत्री के संबोधन में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। 
बता दें कि पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे तथा भारत-जर्मनी अंतर सरकारी विचार विमर्श कार्यक्रम की सह अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि बर्लिन पहुंच गया। आज मैं चांसलर ओलाफ शॉल्ज से बातचीत करूंगा, कारोबारी दिग्गजों से मुलाकात करूंगा और समुदाय के एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि इस यात्रा से भारत और जर्मनी के बीच मित्रता प्रगाढ़ होगी।

पुलिसकर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा

पुलिसकर्मियों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा 

अंकुर कुमार       
चंदौली। चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र में पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मौत हो गई। इस मामलें में सोमवार को निलंबित थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्‍या का केस दर्ज होना चाहिए।
चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के मनराजपुर गांव में पुलिस का एक दल रविवार को एक बालू कारोबारी कन्‍हैया यादव को पकड़ने के लिये उसके घर पहुंचा था।
आरोप है कि पुलिस ने कारोबारी के घर पर नहीं मिलने पर उसके परिजन से मारपीट की। उन्होंने बताया कि परिजन का आरोप है कि एक पुलिसकर्मी ने घटना के दौरान कारोबारी की 24 साल की बेटी से रेप किया। उनका कहना है कि मारपीट और जोर-जबर्दस्ती के कारण उसकी मौत हो गई। युवती की अगले महीने शादी होने वाली थी।
अग्रवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस दल को घेर लिया और सिपाही मुकेश कुमार और होमगार्ड के जवान छविनाथ को पीट-पीटकर घायल कर दिया। छविनाथ की हालत गम्भीर होने पर उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मुकेश का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृत युवती के भाई की तहरीर पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह तथा चार महिला पुलिसकर्मियों समेत छह लोगों पर गैर-इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष को पहले ही सस्‍पेंड किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक ने बताया ‘मृत युवती के शव का पोस्टमॉर्टम डॉक्टरों के पैनल से करवाया गया है, जिसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी करायी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। विसरा सुरक्षित कर लिया गया है।’

वाहनों की मियाद को लेकर टिकैत ने ट्वीट किया

वाहनों की मियाद को लेकर टिकैत ने ट्वीट किया

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर। वाहनों की मियाद को लेकर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि किसानों के ट्रैक्टर की तुलना अन्य वाहनों से करना बेमानी है, बल्कि वाहनों के संचालन में किलोमीटर के हिसाब से मियाद तय होनी चाहिए। उनके ट्वीट पर बड़ी संख्या में किसान और किसान नेताओं ने कमेंट किए हैं।चौ. राकेश टिकैत ने ट्वीट में कहा कि पुराने वाहनों को लेकर एनजीटी के आदेशों की समीक्षा होनी चाहिए। 10 साल में एक रोडवेज बस की तुलना स्कूली बस से और अन्य वाहनों की तुलना जज-डाक्टर के वाहन से व ट्रैक्टर से करना बेमानी है।
चौ. टिकैत ने बताया कि किसान अपने ट्रैक्टर को केवल कृषि भूमि के लिए प्रयोग करता है। 10-15 सालों में ट्रैक्टर अच्छी स्थिति में रहता है। जबकि इतने समय में माल ढोने वाले या ट्रैक्सी के तौर पर चलने वाली गाड़ी और रोडवेज बसें खटारा हो जाती हैं। जज और डाक्टरों के वाहन भी काफी कम चलते हैं।
किसानों का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त...
मंसूरपुर में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) कार्यकर्ताओं ने सोहंजनी तगान गांव स्थित युवा ग्राम अध्यक्ष शुभम त्यागी के आवास पर बैठक आहूत की, जिसमें जिला महामंत्री अक्षु त्यागी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों का उत्पीड़न करने पर लगी हुई है। सरकार ने किसानों के नलकूपों पर विद्युत मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं, यह गलत निर्णय है। भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करेगी। बैठक में ग्राम अध्यक्ष गौरव त्यागी, उमेश त्यागी, जानी त्यागी, मोहित त्यागी, सुशील त्यागी, दिव्यम त्यागी व विकास त्यागी आदि शामिल रहे।

मेले पर प्रशासन की नजर टेढ़ी: मुजफ्फरनगर

मेले पर प्रशासन की नजर टेढ़ी: मुजफ्फरनगर

भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर‌। खतौली नगर क्षेत्र में लगने वाले मेले पर प्रशासन ने नजर टेढ़ी कर ली है। एसडीएम ने मेले के संबंध में छानबीन कराई तो यह नई परंपरा के साथ शुरू किया जा रहा था। श्रावणी छड़ियान से पहले नगर में कोई मेला आदि नहीं लगता है। प्रशासन ने साफ किया है कि इस तरह के आयोजनों की रोकथाम जारी रहेगी। अनुमति निरस्त होने के बाद झूले का सामान उखाड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
वार्ड-11 जमुना विहार के ताराचंद शिवालय के मैदान में एक माह के लिए मेला लगाया जा रहा था, जिसका आयोजक मुजफ्फरनगर निवासी सिराज अहमद था। एसडीएम ने पूर्व में जांच रिपोर्ट के आधार पर मेले की अनुमति जारी कर दी।
उसके बाद वार्ड के पूर्व सभासद अनुज सहरावत ने मेले को लेकर एतराज जताया। एसडीएम से मिलकर इस तरह से पूर्व में कोई आयोजन नहीं होने की जानकारी दी गई। इस पर एसडीएम ने तत्काल पुलिस और नगरपालिका से जांच-पड़ताल कराई। जांच में साफ हुआ कि एक नई परंपरा शुरू कर मेला लगाने की तैयारी की गई थी। एसडीएम जीत सिंह राय ने बताया कि जांच के बाद मेले की अनुमति निरस्त की गई है। तहसील क्षेत्र में नई परंपरा बनाकर इस तरह के आयोजनों को करने नहीं दिया जाएगा। मेले के साथ सुरक्षा-व्यवस्था भी देखनी रहती है। नियमों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। मेला आयोजक को सामान उठाने के निर्देश दिए गए है।
मुजफ्फरनगर मंसूरपुर थाना प्रांगण में रविवार सुबह पुलिसकर्मियों के लिए विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया। योग सत्र में थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। योगाचार्य नीरज कुमार ने पुलिसकर्मियों को विभिन्न यौगिक क्रियाएं करवाते हुए जीवन में योग के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सुबह कुछ देर के नियमित योग से अनेक गम्भीर बीमारियों से बचा जा सकता है।

कपूर को पीएम का सलाहकार नियुक्त किया

कपूर को पीएम का सलाहकार नियुक्त किया  

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। पूर्व पेट्रोलियम सेक्रटरी तरुण कपूर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। सोमवार को सरकार ने यह आदेश जारी किया है। कपूर हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं। वह पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय में सेक्रटरी रह चुके हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है। कैबिनेट की अपॉइनमेंट कमिटी ने प्रधानमंत्री के सलाहकार के तौर पर तरुण कपूर की नियुक्ति को मंजूरी दी है। 
वह भारत सरकार के सचिव के तौर पर पीएमओ में कार्य करेंगे। फिलहाल दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है। सीनियर अधिकारी हर रंजन राव और आतिश चंद्र को प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव नियुक्त किया गया है। राव 1994 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस ऑफिसर हैं और वर्तमान में टेलीकॉम डिपार्टमेंट में यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड के ऐडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

ऑफिसर बनने का सपना, युवाओं के लिए मौका

ऑफिसर बनने का सपना, युवाओं के लिए मौका  

अकांशु उपाध्याय ‌
नई दिल्ली। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले इन तमाम खास बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें। साथ ही जो भी उम्मीदवार यूपीएससी में नौकरी करना चाहते हैं, वे इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अप्लाई कर सकते हैं। पैरामिलिट्री फोर्सेज में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इसके लिए यूपीएससी ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई है.इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.upsc.gov.in/ के माध्यम से इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notification_CAPF_%28ACs%29 पर क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 253 पदों को भरा जाएगा। इसमें से 66 रिक्तियां BSF के लिए हैं, 29 रिक्तियां CRPF के लिए हैं, 62 रिक्तियां CISF के लिए हैं, 14 ITBP के लिए और 82 SSB के लिए हैं।
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 20 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 10 मई
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त, 2022 को 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, यानी 2 अगस्त 1997 और 1 अगस्त 2002 के बीच जन्म लिया हो।
उम्मीदवारों (महिला / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को छोड़कर जिन्हें शुल्क भुगतान से छूट दी गई है) को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 / – रुपये (दो सौ रुपये केवल) का भुगतान किसी भी बैंक के वीज़ा/मास्टर/रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड/यूपीआई भुगतान या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में चलान के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।

भाजपा पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया

भाजपा पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया 

नरेश राघानी
अजमेर। राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं गुजरात कांग्रेस प्रभारी डॉ. रघु शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश की जनता की ज्वलंत समस्याओं पर ध्यान देने और समाधान के बजाए, ध्यान भटकाने का काम करने का आरोप लगाया है। डॉ. शर्मा अजमेर जिले के जवाजा के रावतमाला में सेवादल की गौरव यात्रा के प्रवेश मौके पर अगवानी करने के बाद अजमेर सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि 16 राज्यों में बिजली संकट, भीषण गर्मी में पानी संकट, पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी के अलावा खाद्य सामग्री पर मंहगाई की मार पर केन्द्र सरकार मौन है और भाजपा नेता करौली, हिम्मतनगर , लाउडस्पीकर जैसे मुद्दों को हवा देकर देश का माहौल खराब कर रहे है।
गुजरात पर चर्चा करते हुए डा.शर्मा ने कहा कि वहा निजी अस्पताल एवं स्कूलों की भरमार हो रही है और गरीब एवं मध्यमवर्गीय मर रहा है क्योंकि उसके पास पैसा होगा तो अच्छा ईलाज अथवा स्कूल में दाखिला हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गुजरात आज नशे के कारोबार का अड्डा बन चुका है। राजस्थान में एक पेपर लीक में किस तरह प्रभावी कार्यवाही हुई, सबने देखा।
बोर्ड अध्यक्ष को हटाने के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी की गई लेकिन गुजरात में 14 पेपर लीक के बावजूद एक गिरफ्तारी नहीं हुई। उन्होंने राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्यकाल की तारीफ करते हुए भाजपा सांसदों को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश की जनता ने 25 सांसद दिये लेकिन उन्होंने जनता को क्या दिया।
इसलिये भाजपा को प्रदेश सरकार पर ऊंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं। एक सवाल के जवाब में डा. शर्मा ने कहा कि वह कोविड सहायकों के साथ हैं क्योंकि परेशानी के दौर में उन्होंने काम किया। मुख्यमंत्री संवेदनशील है, वह जरूर रास्ता निकालेंगे। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके समय में ही उनकी सेवाएं शुरू हुई थी।
सेवादल की गौरव यात्रा पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका मकसद देश की आजादी के इतिहास के संदेश के साथ शांति और सद्भाव ,भाईचारे की नीेव मजबूत करना है। उन्होंने बताया कि जयपुर में यात्रा के दौरान बड़ी आमसभा होगी जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित बड़े नेताओं का सम्बोधन होगा और 21 मई को राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर भी कोटपूतली में आमसभा आयोजित होगी।

यूक्रेनी सैनिकों को भेजा, रानी का पोस्ट कार्ड

यूक्रेनी सैनिकों को भेजा, रानी का पोस्ट कार्ड 

सुनील श्रीवास्तव
कीव/मॉस्को/मेड्रिड। रूस-यूक्रेन के बीच पिछले दो महीने से जंग जारी है। युद्ध लंबा खिंच रहा है। ऐसे में यूरोपीय देश अपने-अपने तरीके से यूक्रेन की मदद कर रहे हैं। स्पेन की रानी लेटिज़िया ने ग्रेनेड और लॉन्चर जैसे हथियारों के साथ अपने हाथों से लिखा एक पोस्ट कार्ड, यूक्रेनी सैनिकों को भेजा है। इसके साथ रानी ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए स्पेन का ट्रैडीशनल सॉसेज भी भेजा है।
रानी ने अपने शुभकामना संदेश और सॉसेस को ग्रेनेड के बक्से में रख कर यूक्रेनी सैनिकों तक भिजवाया। बता दें कि स्पेन यूक्रेन को लड़ाई जारी रखने के लिए ग्रेनेड और दूसरे हथियार भेज रहा है। 
रानी लेटिज़िया ने इसी हथियार के खेप के साथ लेटर और सॉसेज भेजा था। शुरुआत में एक यूक्रेनी सैनिक को ग्रेनेड के डब्बे में महारानी का लेटर मिला तो उसे यकीन नहीं हुआ। लेकिन बाद में जब उस पर रॉयल मुहर और महारानी का साइन देखा तब जाकर सबको यकीन हुआ।
रानी ने लिखा- आपकी जीत चाहती हूं।
अपने छोटे से संदेश में रानी ने यूक्रेनी सैनिकों के लिए लिखा कि ‘मैं आपकी जीत चाहती हैं। प्यार के साथ, लेटिज़िया…’ 49 साल की रानी लेटिज़िया स्पेन के राजा फिलिप छठवें की पत्नी हैं। स्पेन में उन्हें काफी लोकप्रिय माना जाता है। वो वहां के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं।
रानी लेटिज़िया इससे पहले भी यूक्रेन का समर्थन करती रही हैं। यूक्रेन पर रूसी हमले के कुछ दिन बाद ही लेटिज़िया ने यूक्रेन में पहले जाने वाले पारंम्परिक गाउन को पहन कर यूक्रेनियों के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया था।

महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान

महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान  

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने महंगाई भत्ते में 5 प्रतिशत की वृद्धि का ऐलान किया है। यह घोषणा 1 मई से ही प्रभावी होगी। बता दें लगातार बढ़ती महंगाई के बीच सीएम की यह घोषणा कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है। अभी महंगाई भत्ता 17% मिल रहा है। इस घोषणा के साथ अब 22% महंगाई भत्ता मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। इधर कर्मचारी संघ केंद्र के समान महंगाई भत्ता मांग रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कर्मचारियों के हित में आज हमने एक बड़ा फैसला लिया है। शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 5% की बढ़ोत्तरी की घोषणा करता हूं। यह दर 1 मई से ही लागू होगी। बता दें सीएम की इस घोषणा से प्रदेश के लगभग साढ़े 3 लाख सरकारी कर्मचारियों फायदा होगा। राजपत्रित अधिकारियों को 3500 से 5 हजार, तृतीय वर्ग कर्मचारियों को 1500 सौ से 3500 सौ और चतुर्थ कर्मचारियों को 700 से 2000 रुपये तक फायदा मिलेगा।
इस घोषणा से छत्तीसगढ़ शासन पर सालाना लगभग एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का आर्थिक भार आएगा। छत्तीसगढ़ में लंबे समय से राज्य के कर्मचारी केंद्र के सामान 34% डीए की मांग कर रहे हैं। इधर यह भी सूचना है कि 5% डीए बढ़ाने से कर्मचारी खुश नहीं है। अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन सहित विभिन्न कर्मचारी संघों की बैठक होने वाली है, जिसमें सरकार के निर्णय पर विचार किया जाएगा।

कैशबैक: 224 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

कैशबैक: 224 रुपये में खरीद सकते हैं स्मार्टफोन

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट पर कई सारे ब्रांड्स के नए स्मार्टफोन्स की सेल की शुरुआत की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स के नए स्मार्टफोन,  IN 2C की सेल की शुरुआत भी फ्लिपकार्ट पर की गई है। 8,499 रुपये की कीमत वाले इस स्मार्टफोन को आप सिर्फ 224 रुपये में खरीद सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे ?
स्मार्टफोन को 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और फ्लिपकार्ट पर भी इस स्मार्टफोन को इसी कीमत पर खरीदा जा सकता है। माइक्रोमैक्स के इस स्मार्टफोन को खरीदते समय अगर आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5% यानी 425 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा। इसके बाद आपके लिए इस फोन की कीमत 8,074 रुपये हो जाएगी।
ऐसे खरीदें महज 224 रुपये में...
अगर आप सोच रहे हैं कि  2C को आप सिर्फ 224 रुपये में कैसे खरीद सकते हैं तो हम आपको बता दें कि इस डील में एक एक्सचेंज ऑफर भी शामिल है। Micromax IN 2C को अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले में खरीदकर आप 7,850 रुपये तक बचा सकते हैं। अगर आपको इस एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए इस फोन की कीमत केवल 224 रुपये रह जाएगी।
 IN 2C का यह स्मार्टफोन 3GB RAM और 32GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 6,52-इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी भी मिलेगी यूनीसॉक T610 प्रोसेसर पर काम करने वाले Micromax IN 2C में आपको 8MP का रीयर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये स्मार्टफोन डुअल सिम और 4G सेवाओं के सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

'राष्ट्रगीत' के साथ हुईं, कार्यक्रम की शुरुआत

'राष्ट्रगीत' के साथ हुईं, कार्यक्रम की शुरुआत

मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कहा कि बेटियां बोझ नहीं, वरदान हैं। इसलिए वर्ष 2007 में लाडली लक्ष्मी योजना प्रारंभ की गई। चौहान की गरिमामयी उपस्थिति में यहां आयोजित ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ के पुन: शुभारंभ कार्यक्रम की शुरुआत, राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुई।
इस अवसर पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे चाहते है कि मेरी लाडली लक्ष्मी बेटियां हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। हम जैसा सोचते और करते हैं, वैसा बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2007 में हमने लाडली लक्ष्मी बेटी योजना शुरू इसलिए की, कि बेटी बोझ नहीं बेटी वरदान हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके मन में कल्पना थी की मध्यप्रदेश की धरती पर बेटी जन्म ले, तो वह लखपति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज दो योजनाओं का संगम है। एक जो मेरे हृदय से निकली है लाड़ली लक्ष्मी योजना और एक ‘मां तुझे प्रणाम योजना’ जो भारत माता के प्रति देशभक्ति का भाव पैदा करने के लिए प्रारंभ की है।
उन्होंने कहा कि आज लाड़ली लक्ष्मी बेटियां वाघा बॉर्डर पर जा रहीं हैं। चौहान ने कहा कि मां तुझे प्रणाम योजना के तहत अपने गांव की माटी ले जाकर सैनिकों का तिलक करेंगे, उनसे चर्चा करेंगे। जब आएंगे तो शहीदों के लहू से पवित्र माटी का तिलक लगाकर आएंगे। हम ये संकल्प भी लें कि जरूरत पड़ी तो मां भारती की रक्षा के लिए सर्वस्व समर्पण कर देंगे।
उन्होंने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। लाड़ली लक्ष्मी का मतलब है बड़ा लक्ष्य तय करना। आत्मविश्वास से भरा रहना। उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में कल्पना आई थी कि बेटी पैदा हो तो लखपति पैदा हो। आज प्रदेश में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं। भगवान से प्रार्थना हैं कि बेटियों पर कृपा और आशीर्वाद बनाए रखें। इनके पांव में कभी कांटा न लगे, इनकी आंखों में कभी आंसू न आएं।

कॉमन सिविल कोड लागू करना, पागल सरकार

कॉमन सिविल कोड लागू करना, पागल सरकार

हरिओम उपाध्याय
लखनऊ। बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने 2 दिसंबर 1948 को संविधान सभा में कहा था कि कॉमन सिविल कोड लागू करने के बारे में सोचने वाली सरकार एक पागल सरकार ही कही जाएगी। कॉमन सिविल कोड को तो राज्य सरकार बना ही नहीं सकती। फिर भी भाजपा सरकार के मंत्री और नेता अफवाह और अनिश्चितता का माहौल बनाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं।
ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने फेसबुक लाइव के माध्यम से होने वाले स्पीक अप कार्यक्रम के 44 वीं कड़ी में कहीं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि संविधान सभा में अर्टिकल 44 के सूत्रिकरण पर अपने संबोधन डॉ अंबेडकर ने कॉमन सिविल कोड को वांछनीय तो बताया था। लेकिन साथ ही इसे ऐक्षिक बताया था। उन्होंने कहा कि तत्कालीन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने भी लॉ कमिशन के समक्ष 12 पेज का हलफनामा दिया था। जिसमें कहा गया था कि राज्य सरकारों को कॉमन सिविल कोड बनाने का अधिकार नहीं है। यह सिर्फ संसद कर सकती है। वहीं 2018 में लॉ कमिशन ने भी कहा था कि पर्सनल लॉ के साथ छेड़-छाड़ नहीं करनी चाहिए। जिसके बाद मोदी सरकार ने 22 वें लॉ कमिशन के अध्यक्ष के पद पर किसी को नियुक्त ही नहीं किया। 2018 से ही यह पद खाली है। जबकि ऐसे गंभीर मसलों पर राय देने के लिए ही उसका गठन हुआ था।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें जानती हैं कि कॉमन सिविल कोड का सबसे ज़्यादा विरोध बहुसंख्यक समुदाय से आयेगा, क्योंकि वहां विविधता ज़्यादा है। जबकि ईसाई और मुस्लिम जैसे अल्पसंख्यक समुदायों में पूरे देश में शादी, तलाक़, विरासत, गोद लेने और उत्तराधिकार के कानून एक समान हैं। इसीलिये केंद्र सरकार कॉमन सिविल कोड का कोई मसौदा संसद या मीडिया के सामने नहीं रख रही है जिससे उस पर बहस हो सके। सरकार की कोशिश बहुसंख्यक समुदाय को अंधेरे में रख कर उनके बीच इसे मुस्लिम विरोधी प्रचारित कर उनको सांप्रदायिक बनाये रखना है।

बुलडोजर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, एससी का रुख

बुलडोजर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध, एससी का रुख

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। जमीयत उलमा-ए-हिंद का एक प्रतिष्ठित प्रतिनिधिमंडल, एक संगठन। जिसने जहांगीरपुरी दिल्ली में बुलडोजर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सोमवार को जमीयत उलमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी के नेतृत्व में जहांगीरपुरी का दौरा किया और वहां के जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
जमीयत ने उनमें 500 ईद किट भी बांटे। एक किट में 22 घरेलू सामान होते हैं।
तब प्रतिनिधिमंडल ने उच्च पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात की और निर्दोष व्यक्तियों की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की। इसने शिकायत की कि "पत्थरबाज" शब्द का उपयोग करके एक विशेष समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है, विशेष रूप से मीडिया के गैर-जिम्मेदार वर्गों ने, जिन्होंने विशेष समुदाय को निशाना बनाने में एक मिनट भी नहीं छोड़ा। इसलिए ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग और उसके वरिष्ठ अधिकारी जिम्मेदार भूमिका निभाएं और किसी खास समुदाय को निशाना बनाने की प्रथा को बंद करें। गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपना व्यवसाय फिर से शुरू करने का मौका दिया जाना चाहिए। दूसरी ओर, प्रतिनिधिमंडल ने यह भी मांग की कि पुलिस प्रशासन को निवासियों में व्याप्त भय और चिंता को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।
जमीयत उलमा-ए-हिंद की ओर से स्थानीय स्तर पर छह सदस्यीय स्थानीय राहत समिति का गठन भी किया गया था ताकि वहां के जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।
जेयूएच प्रतिनिधिमंडल में जमीयत उलमा-ए-हिंद के जनरल और जमीयत उलमा-ए-हिंद के वरिष्ठ आयोजक मौलाना गयूर अहमद कासमी, मौलाना मुहम्मद यासीन जाहज़ी, मरकज़ दावत इस्लाम के अधिकारी जमीयत उलमा-ए-हिंद और मौलाना मुहम्मद जाकिर कासमी शामिल थे। जमीयत उलेमा-ए-हिंद के आयोजन
प्रतिनिधिमंडल के मुखिया मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि वह भारत सरकार के संबंधित मंत्री के लगातार संपर्क में हैं और कई बार उनसे इस मामले पर चर्चा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि उलमा-ए-हिंद पहले दिन से ही प्रभावित लोगों की हर संभव मदद कर रहा है। हम मौलाना महमूद मदनी साहब के नेतृत्व में शीर्ष अदालत में बुलडोजर के इस्तेमाल के खिलाफ याचिका दायर करने वाले थे।

रिहायशी इलाके में आग लगने से 8 की मौंत

रिहायशी इलाके में आग लगने से 8 की मौंत  

सुनील श्रीवास्तव
मनीला। फिलीपींस की राजधानी मनीला में सोमवार तड़के स्टेट यूनिवर्सिटी परिसर के एक रिहायशी इलाके में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई।
स्थानीय डीजेडबीबी रेडियो ने फायर प्रोटेक्शन ब्यूरो के अधिकारियों के हवाले से बताया कि क्यूज़ोन सिटी उपनगर में फिलीपींस विश्वविद्यालय परिसर के अंदर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पांच बजे आग लगने पीड़ित घरों में फंस गए थे। एक घर में बच्चों समेत छह की मौत हुई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार आग में करीब 80 घर जल गए तथा 250 परिवार प्रभावित हुए है। आग से बचने के प्रयास में घरों से बाहर कूदने से कुछ निवासी घायल हुए हैं।

3 नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कियें: वीआई

3 नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कियें: वीआई 

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। वोडाफोन-आइडिया (वीआई) की तरफ से भारत में तीन नए प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कियें गए हैं। यह प्लान 98 रुपये, 195 रुपये और 319 रुपये में आते हैं। इन तीनों प्लान में अलग-अलग डेटा की सुविधा दी जा रही है। Vi का 98 रुपये वाला प्लान 15 दिनों की वैधता के साथ आता है। जबकि Vi के बाकी दो 319 रुपये और 195 रुपये वाले रिचार्ज प्लान में 31 दिनों की वैधता दी जा रही है। साथ ही कई बंडल और Vi मूवी और टीवी सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
Vi का 319 रुपये वाले प्लान में Binge ऑल नाइट बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं, जो यूजर्स को रात 12 बजे से सुबर 6 बजे के दौरान स्ट्रीम, डेटा यूज की इजाजत देता है। इसके अतिरिक्त Vi की तरफ से 29 रुपये और 39 रुपये में चुनिंदा शहरों के लिए 4G डेटा वॉउचर निकाला गया है। Vi की वेबसाइट के मुताबिक नया 98 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 200MB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 15 दिनों की वैधता ऑफर की जाती है। लेकिन इस सस्ते प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलेगा।
Vi का नया 195 रुपये वाला प्री-पेड प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 300 SMS और कुल 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी। Vi के नए 319 रुपये वाले प्री-पेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। साथ ही डेली 100 SMS की सुविधा मिलेगी। इस प्लान में डेली 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा 195 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान में 31 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है। Vi का नया 319 रुपये वाले प्लान में Binge ऑल नाइट प्लान दिया जा रहा है। इस प्लान में रात 12 बजे से सुबर 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिलेगी, जो यूजर्स को वीकली अनयूज्ड डेटा इस्तेमाल करने की छूट देता है। इस डेटा को शनिवार और रविवार के दौरान इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए अलग से कोई चार्ज नहीं देना होता है।
इसके अतिरिक्त Vi की तरफ से 29 रुपये और 39 रुपये में दो 4G डेटा वाउचर जारी किए गए हैं। इन डेटा वाउचर में 2GB और 3GB डेटा दिया जा रहा है। 29 रुपये वाले प्लान की वैधता दो दिन है। जबकि 39 रुपये वाला प्लान 7 दिनों की वैधता के साथ आता है।

टीकाकरण: किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता

टीकाकरण: किसी को बाध्य नहीं किया जा सकता

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार को महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा कि किसी को टीकाकरण के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने टीकाकरण के दुष्प्रभाव का ब्योरा सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया।
कुछ राज्य सरकारों व संगठनों द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों पर सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश को लेकर लगाई गई शर्तें आनुपातिक नहीं हैं। मौजूदा परिस्थितियों में इन्हें वापस लिया जाना चाहिए।शीर्ष कोर्ट ने कहा कि किसी व्यक्ति को टीकाकरण के लिए विवश नहीं किया जा सकता। वह इस बात से भी संतुष्ट है कि मौजूदा टीकाकरण नीति को अनुचित व मनमानी भी नहीं कहा जा सकता है।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि सरकार व्यापक जन हित में नीति बना सकती है और कुछ शर्तें थोप सकती है। केंद्र को कोविड-19 टीकाकरण के प्रतिकूल प्रभावों संबंधी डाटा को सार्वजनिक करने का भी निर्देश दिया। बता दें, सुप्रीम कोर्ट में कोविड टीकाकरण की अनिवार्यता को असंवैधानिक घोषित करने वाली याचिका पर सुनवाई चल रही है। इस दौरान यह टिप्पणी की गई।

विश्वास को राहत, गिरफ्तारी पर रोक लगाईं

विश्वास को राहत, गिरफ्तारी पर रोक लगाईं  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत       
नई दिल्ली। कवि कुमार विश्वास को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने राहत देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। यह राहत उन्हें अंतरिम तौर पर दी गई है‌। केस खारिज करने की सुनवाई जारी रहेगी। गौरतलब है कि चुनावों से पहले कुमार विश्वास ने आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देकर केजरीवाल की पोल खोलने का दावा किया था और उनपर काफी संगीन आरोप लगाए थे। इस बयान को लेकर रोपड़ में आप के एक समर्थक द्वारा कुमार विश्वास के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी और उसी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर एफआईआर की गई थी। जिसको रद्द किए जाने की याचिका कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी।
पंजाब में रूपनगर के सदर थाने में 12 अप्रैल को विश्वास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल पर अलगाववादियों का समर्थन करने का आरोप लगाया था, पंजाब पुलिस 20 अप्रैल को गाजियाबाद स्थित विश्वास के घर पहुंची थी और उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, पुलिस ने बताया कि आप के एक समर्थक ने उन्हें दी शिकायत में कहा कि विश्वास ने अलगाववादी तत्वों के साथ संबंधों का आरोप लगाते हुए समाचार चैनलों और सोशल मीडिया मंच पर केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ बयान दिए।


17 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम, पोषण

17 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम, पोषण
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। देश में 17 प्रतिशत बच्चों का वजन जन्म के समय सामान्य से कम होता है। यह देश के लिए चिंता का विषय है। सेंटर फॉर डिजीज डायनामिक्स, कोनॉमिक्स एंड पॉलिसी के शोधकर्ताओं द्वारा सैम ह्यूस्टन विश्वविद्यालय और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज द्वारा किए गए अध्ययन में  यह सामने आई है।
सैम हाउस्टन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संतोष कुमार ने बताया कि यह भारत के लिए चिंता का विषय है। इसका असर बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। हमने अध्ययन में देखा कि प्राइमरी स्कूल में पढ़ने में कुशलता और एकाग्रता का असर वजन कम होना है। वजन कम होने से कॉग्नेटिव लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है।
इस शोध में वजन के असर का आकलन उनके मानसिक और शारीरिक विकास पर भी किया गया। अध्ययन में जन्म के समय कम वजन वाले बच्चों में सामान्य बच्चों की तुलना में टेस्ट स्कोर में कम अंक मिले थे, जो दर्शाता है कि बच्चों में जन्म के समय शारीरिक विकास पूरी तरह न हो पाने का असर उनकी बौद्धिक क्षमता पर भी पड़ता है। जो निष्कर्ष सामने आए हैं उनके अनुसार जन्म के समय बच्चे के वजन में आई सिर्फ 10 फीसदी की वृद्धि, 5 से 8 वर्ष की आयु में उसके संज्ञानात्मक परीक्षण स्कोर में 0.11 अंक की वृद्धि कर सकती है।
खराब पोषण और डाइट है वजह
संतोष कुमार कहते हैं कि भारत में बच्चों के वजन कम होने की वजह गर्भधारण के समय खराब पोषण और डाइट का होना है। गर्भावस्था के दौरान पोषण बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि आपके शरीर में बहुत से बदलाव होते हैं। बच्चे की ग्रोथ और विकास के लिए यह काफी अहम होता है। फीटल ग्रोथ रिस्ट्रिक्शन का जोखिम काफी होता है। दुनिया भर में इसकी वजह से एक चौथाई बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं। खराब पोषण की वजह से बच्चे समुचित वजह हासिल नहीं कर पाते हैं। वहीं कुछ मामलों में इसकी वजह से बच्चों का कागनेटिव विकास नहीं हो पाता है।
स्वस्थ खान-पान के लिए करें काउंसलिंग
सैम हाउस्टन स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर संतोष कुमार कहते हैं कि गांव स्तर के आंगनवाड़ी केंद्रों को गर्भवती महिलाओं को पर्याप्त पोषण पहुंचाने के लिहाज से सशक्त किया जाए। उनके इस बात की सलाह दी जाए कि निकट के प्राइमरी केंद्र पर चार बार जांच के लिए जरूर जाएं क्योंकि शुरुआती स्तर पर पता लगने से उपचार संभव है।
इंडियन सोसाइटी ऑफ पेरियंटोलजी और रिप्रॉडक्टिव बायोलॉजी की सेक्रेटरी जनरल डॉ. मीना सामंत कहती है कि स्वस्थ खान-पान के लिए काउंसलिंग करें। बैलेंस्ड एनर्जी और प्रोटीन डाइटरी सप्लीमेंट्स लें। फोलिक एसिड सप्लीमेंटेशन पहले ट्राइमिस्टर में लें। आयरन और फोलिक एसिड दूसरी तिमाही में रोजाना लें।
कैल्शियम सप्लीमेंट्स दूसरी तिमाही में रोजाना लें। कैफीन का सेवन कम करें। पास्चुराइज दूध ही लें। बिना पका और कम पका खाना न लें। बिना पका मीट भी न लें। किसी भी फल-सब्जी को धोकर खाएं। खाना खाने से पहले हाथ धोएं। बागवानी करते समय दास्ताने पहने और हाथों को अच्छी तरह धोएं। प्रेग्नेंसी में अतिरिक्त ऊर्जा 350 किलो कैलोरी की आवश्यकता होती है। दूसरी और तीसरी तिमाही में पोषित स्नैक्स जरूरी है। कम वजन वाली प्रेग्नेंट महिलाएं एक अतिरिक्त स्नैक्स लें। अधिक वजन वाली महिलाएं पूरे दिन में छोटे-छोटे मील लें।
हमारी नजर में आम आदमी की आवाज जब होती है बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। पूरब हो या पश्चिम, उत्तर हो या दक्षिण सियासत का गलियारा हो या गांव गलियों का चौबारा हो सारी दिशाओं की हर बड़ी खबर, खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसवि विश्लेषण का ठिकाना है  सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है। ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। TRP के इरादे हैं आपको खबर के हर उस पहलू से रू-ब-रू कराने के, जो आपके लिए जरूरी हैं।

खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश हैं 'भारत'

खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश हैं 'भारत'  

नई दिल्ली। भारत में खीरे का धार्मिक महत्व भी है। कृष्ण जन्माष्टमी में इसकी पूजा होती है। माना जाता है कि कृष्ण भगवार खीरे से प्रसन्न होते हैं और भक्तों के संकट दूर कर देते हैं। कृष्ण जन्माष्टमी में ऐसा खीरा लाया जाता है। जिसमें थोड़ा डंठल और पत्तियां भी होती हैं। दूसरी ओर भारत में खीरे का आर्थिक महत्व भी खूब है। भारत पूरी दुनिया में खीरे का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। भारत का खीरा दुनिया के 20 देशों में खाया जाता है। 
इनमें अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, कनाडा, जापान, बेल्ज़ियम आदि शामिल है। पूरे विश्व में भारत के खीरे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत है। भारत के अचारी खीरे की भी विदेशों में खूब मांग है।अन्य भाषाओं में खीरे के नाम इस प्रकार हैं- मराठी में काकड़ी, गुजराती में काकरी, उड़िया में ककनाई, कन्नड़ में सन्तेक, तमिल में वैलारीकायी, तेलुगु में डोसाकाया, मलयालम में वेल्लारी, बंगाली में सासा, इंग्लिश में कुकुंबर।

फिल्म का एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर

फिल्म का एक 'बिहाइंड द सीन' वीडियो शेयर

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड दीपिका पादुकोण अपनी हर फिल्म के जरिए दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं। उन्होंने पहली फिल्म से ही दर्शकों और फिल्म समीक्षकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रही हैं। दीपिका पादुकोण ने कई फिल्में की हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का एक बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। उनकी इस बीटीएस वीडियो में उनकी कुछ फिल्में जैसे ‘गोलियों की रासलीला’,’हैप्पी न्यू ईयर’, ‘रामलीला’, ‘रेस 2’, ‘कॉकटेल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पीकू’ के कंपाइल्ड सीन्स हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में दीपिका पादुकोण शूटिंग के दौरान अपनी लाइनें भूलती हुईं नजर आ रही हैं। कई जगहों पर वो एंज्वॉय करते भी नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ दीपिका पादुकोण ने कैप्शन में लिखा है, ‘3..2..1..और मैंने लाइन में गड़बड़ कर दिया। उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘गहराइयां’ के एक सीन में दीपिका पादुकोण जैन को सिड कहते नजर आ रही हैं और तुरंत दीपिका उनसे कहती हैं, ‘मैं तुम्हें सिड क्यों बुला रही हूं। आपको बता दें कि इस फिल्म में जैन का किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी ने निभाया था।
इसी तरह ‘रेस 2’ के एक सीन में वो जॉन अब्राहम के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। इस सीन में वो एक डायलॉग बोलते-बोलते भूल जाती हैं और हंसने लगती हैं। एक और सीन में दीपिका पादुकोण ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के सेट पर फराह खान को किस करते और उनके साथ डांस करते दिख रही हैं‌। ‘गोलियों की रासलीला। रामलीला’ फिल्म के सेट पर वो खुद ही डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके फैंस के लिए ये वीडियो किसी आई ट्रीट से कम नहीं है।

रणवीर सिंह का कमेंट...
उनके इस वीडियो पर कई सेलिब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर ‘क्यूटी’ लिखा है। वहीं, एक फैन ने लिखा है। आपकी स्माइल, गॉर्जियस। एक और यूजर ने लिखा है। दुख हुआ कि इसमें तमाशा या ये जवानी है दीवानी नहीं शामिल है। एक और फैन ने कमेंट किया है। हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें दो दीपिका पादुकोण जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आएंगी। इसके पहले वो हाल ही में प्राइम वीडियो पर रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ में अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आई थीं। इसके पहले 83 फिल्म में उन्होंने कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाया था।

तेज रफ्तार कार ने 5 विद्यार्थियों को मारीं टक्कर

तेज रफ्तार कार ने 5 विद्यार्थियों को मारीं टक्कर 

विजय भाटी         

गौतमबुद्ध नगर। ग्रेटर नोएडा बीटा-2 कोतवाली एरिया में तेज रफ्तार कार ने पांच विद्यार्थियों को टक्कर मार दी और फरार हो गई। घटना में इंजीनियरिंग के एक स्टूडेंट्स की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रुप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल के डॉक्टर घायलों की हालत नाजुक बता रहे हैं। वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार देर रात होटल से खाना खाकर स्टूडेंट्स रुम पर जा रहे थे। जब ये रेयान गोलचक्कर के पास पहुंचे। उसी दौरान एक तेजरफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में 5 स्टूडेंट्स गंभीर रुप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। जहां पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अस्पताल में एक डॉक्टरों ने इंजीनियरिंग के स्टूडेंट 23 वर्षीय आयुष शर्मा को मृत घोषित कर दिया। मृतक गलगोटिया यूनिवर्सिटी में बीटेक का स्टूडेंट था। यह मूलरूप से आगरा के शाहगंज का रहने वाला था। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।
चार छात्रों की हालत गंभीर...
इस हादसे में घायल हुए चार अन्य छात्रों का इलाज ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने घायलों के नाम अंजली यादव, आदित्य, ईशा और वैष्णवी बताया है। पुलिस का कहना है कि सभी छात्र गलगोटिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे हैं। डॉक्टर घायल छात्रों की हालत नाजुक बता रहे है।

सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान किया: किशोर

सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान किया: किशोर

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस में शामिल होने का न्योता ठुकराने के बाद वादे के मुताबिक, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने अपने राजनीतिक भविष्य की अहम घोषणा कर दी है। पीके ने कहा था कि वह 2 मई तक अपने अगले कदम के बारे में जानकारी दे देंगे। उन्होंने 2 मई की सुबह एक ट्वीट के जरिए सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया। प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने में मदद करने के लिए मैंने उतार-चढ़ाव से भरी 10 साल की यात्रा का नेतृत्व किया। 
अब मैं अपने जीवन का नया अध्याय शुरू कर रहा हूं। समय असली मालिक यानी जनता के पास जाने का है। लोगों से जुड़े मुद्दों और “जन सुराज” के मार्ग को बेहतर ढंग से समझने के लिए, जनता का सुशासन लाने के लिए अपने इस ट्वीट के जरिए प्रशांत किशोर ने यह संकेत दे दिया कि वह बिहार से अपने सक्रिय राजनीतिक जीवन की शुरुआत करेंगे, अपनी खुद की पार्टी बनाकर, जिसका नाम होगा ‘जन सुराज’ आपको बता दें कि प्रशांत किशोर बीते एक दशक में भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, तृणमूल कांग्रेस, वाईएसआर कांग्रेस, डीएमके समेत कई अन्य दलों के लिए सफल चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं। वह कुछ समय के लिए जनता दल यूनाइटेड में बतौर उपाध्यक्ष भी शामिल रहे। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से किन्हीं मुद्दों पर मनमुटाव के बाद प्रशांत किशोर को जनता दल यूनाइटेड से बाहर निकाल दिया गया था। इसके बाद बातें चलीं कि वह कांग्रेस या तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन पीके ने किसी दूसरे राजनीतिक दल में शामिल न होकर अपनी पार्टी खड़ी करने का निर्णय लिया है।
पीके की पॉलिटकल पार्टी कब तक लॉन्च होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बहुत जल्द वह बिहार में अपनी पार्टी की लॉन्चिंग करेंगे, ऐसे संकेत मिल रहे हैं। प्रशांत किशोर से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी पूरी तरह से आधुनिक होगी, डिजिटल होगी और जनसंपर्क करने के नए उन्नत तकनीक के साथ लॉन्च होगी। आपको बता दें कि पीके का जन्म साल 1977 में बिहार के बक्सर जिले में हुआ था। उनकी मां उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की हैं, वहीं पिता बिहार सरकार में डॉक्टर हैं। उनकी पत्नी का नाम जाह्नवी दास है, जो असम के गुवाहाटी में डॉक्टर हैं। पीके और जाह्नवी का एक बेटा है।
प्रशांत किशोर 34 साल की उम्र में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की नौकरी छोड़कर 2011 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम के साथ जुड़े थे। 
राजनीति में ब्रैंडिंग और इमेज मेकिंग का दौर पीके का ही शुरू किया हुआ है। बीते 10 वर्षों में भारत में चुनाव प्रचार का तरीका पूरी तरह बदल गया है, इसमें प्रशांत किशोर की बड़ी भूमिका रही है। जन संपर्क का उनका तरीका नायाब है। वह पब्लिक मूड को कैप्चर करने में माहिर हैं। पीके को नरेंद्र मोदी की उन्नत मार्केटिंग और विज्ञापन अभियान जैसे कि चाय पे चर्चा, 3डी रैली, रन फॉर यूनिटी, होलोग्राम एड्रेस, मंथन का श्रेय दिया जाता है। वह इंडियन पॉलिटिकल एक्शन कमेटी (आई-पैक) नाम का संगठन चलाते हैं। यह संगठन लीडरशिप, सियासी रणनीति, मैसेज कैंपेन और भाषणों की ब्रैंडिंग करता है।


ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय: ज्योतिष

ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय: ज्योतिष
श्रीराम श्रेष्ठ उपाध्याय
ग्रह दोष के कारण धन हानि, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, शत्रुता, कलह और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ज्योतिषशास्त्र में ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिषविद्या के जानकारों के अनुसार, सरसों के तेल के कुछ छोटे-छोटे टोटके करके भी आप ग्रह दोषों से मुक्ति पा सकते हैं।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार यदि किसी जातक की कुंडली में कोई भी ग्रह बुरी स्थिति में हो और हानिकारक हो रहा हो, तो इसे ग्रह दोष माना जाता है। कुंडली में ग्रह दोष के कारण जातक को जीवन में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ग्रह दोष के कारण धन हानि, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, शत्रुता, कलह और अन्य समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ज्योतिषशास्त्र में ग्रह दोष को दूर करने के कई उपाय भी बताए गए हैं। ज्योतिषविद्या के जानकारों के अनुसार, सरसों के तेल के कुछ छोटे-छोटे टोटके करके भी आप ग्रह दोषों से मुक्ति पा सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको ग्रह दोष को दूर करने के सरसों के तेल के टोटके बताने जा रहे हैं।
यदि किसी जातक की कुंडली में मंगल दोष हो तो उसे शरीर पर सरसों के तेल से मालिश करनी चाहिए। इससे मंगल दोष दूर होता है। 
शनिवार के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं। 
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में शनि कमजोर हो तो उसे सरसों के तेल में बनी हुई सब्जियाँ खानी चाहिए। इससे शनि मजबूत होता है। 
यदि कुंडली में शनि नीच दशा में हो तो सिर पर सरसों का तेल लगाने से शनि उच्च दशा में परिवर्तित हो जाता है।
यदि किसी जातक की कुंडली में बृहस्पति ग्रह कमजोर हो तो सरसों के तेल के साथ हल्दी लेकर बृहस्पतिवार के दिन दान देने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है। ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह शुभ फल देना प्रारम्भ कर देता है।
सरसों के तेल में बनी सब्जियां मजदूरों को दान करने से व्यापार में सफलता मिलती है। इसके साथ ही सहकर्मियों का सहयोग भी मिलता है। 
एक कटोरी में सरसों का तेल लेकर अपने ईष्ट का नाम लेते हुए अपने सिर से सात बार उतार कर बाहर फेंक दें, ऐसा करने से सभी रोगों का नाश होता है।

हरियाणा-यूपी आवागमन, 22 किमी का चक्कर नहीं

हरियाणा-यूपी आवागमन, 22 किमी का चक्कर नहीं
विजय भाटी
गौतम बुध नगर। यूपी से हरियाणा आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही रोजाना सैकड़ों वाहनों को यूपी से हरियाणा और हरियाणा से यूपी (UP) जाने के लिए 22 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। आने वाले चंद रोज में यमुना एक्सप्रेसवे को ईस्टर्न पेरिफेरल से जोड़ने का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद वाहन यमुना एक्सप्रेसवे से उतरकर सीधे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएंगे। सिरसा से होते हुए एक लम्बा चक्कर नहीं लगाना होगा। इतना ही नहीं हरियाणा वाले के लिए जेवर एयरपोर्ट तक आना भी आसाना हो जाएगा। क्योंकि यमुना एक्सप्रेसवे से एक एलिवेटेड सड़क जेवर एयरपोर्ट तक के लिए भी बनाई जानी है।
आगरा से होते हुए यूपी और हरियाणा के बीच रोजाना करीब 20 हजार वाहन रफ्तान भरते हैं। अभी आगरा की ओर से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए वाहनों को हरियाणा जाने के लिए जीरो प्वाइंट से वापस सिरसा लूप से ईस्टर्न पेरिफेरल पर जाना पड़ता है। इसी तरह हरियाणा से मालवाहक या सामान्य वाहन भी सिरसा उतरने के बाद परी चौक होते हुए जीरो प्वाइंट से आगरा जाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ते हैं। जगनपुर-अफजलपुर गांव के पास इंटरचेंज बनाने का मकसद जेवर एयरपोर्ट आने वाले लोगों को भी फायदा पहुंचाना है। इस इंटरचेंज के बन जाने के बाद सबसे ज्यादा फायदा हरियाणा और वेस्ट यूपी के लोगों को होगा। वक्त और ईधन की बचत के साथ कर्मार्शियल वाहन भी इंटरचेंज का फायदा उठा सकेंगे। मई में शुरू होकर अगस्त 2022 में इंटरचेंज के बनकर तैयार होने की उम्मीद है। इसके बनने में करीब 76 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो यमुना एक्सप्रेसवे के नोएडा जीरो पाइंट से 9 किमी की दूरी पर जगनपुर-अफजलपुर गांव के पास दोनों यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे आपस में मिलते हैं। इसी जगह को इंटरचेंज बनाने के लिए चुना गया है। यहां पर चार रैंप बनाई जाएंगी। जिसमे से दो रैंप चढ़ने तो दो उतरने की होंगी। लेकिन किसानों के साथ चला जमीन विवाद पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद यह योजना लेट हो गई। लेकिन अब मामला कुछ बनता हुआ दिखा तो योजना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।
यूपी सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए किसानों की मांग थी कि जिस तरह से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे बनाते वक्त 3500 हजार रुपये की रेट से मुआवजा दिया गया है तो इंटरचेंज बनाते वक्त हमे भी उसी रेट से मुआवजा दिया जाए। गौरतलब रहे इस मामले में यूपी सरकार हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में चली गई। लेकिन अब चर्चा है कि सरकार और किसानों के बीच में बातचीत काफी हद तक सुलझ गई है और जल्द ही काम शुरू हो सकता है।

डांस मूव्स को देख फैंस तारीफें कर रहे हैं

डांस मूव्स को देख फैंस तारीफें कर रहे हैं
कविता गर्ग  
मुंबई। बॉलीवुड भूल भूलैया 2’ का टाइटल ट्रैक हुआ लॉन्च। गाने में कार्तिक आर्यन के बेहतरीन डांस मूव्स। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर ‘भूल भुलैया 2’ का टाइलटल ट्रैक लॉन्च हो गया है। कार्तिक और मेकर्स ने इसे अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लॉन्च किया है। इस गाने में कार्तिक ने बेहतरीन डांसिंग मूव्स दिखाएंगे। कार्तिक खुद भी अपने जिग जैग स्टेप्स से काफी खुश दिख रहे हैं। गाने का पिक्चराइजेशन कमाल का है। गाने को बॉस्को मॉर्टिस ने कोरियाग्राफ किया है। कार्तिक इस गाने में बेहद हैंडसम दिख रहे हैं। कार्तिक के डांस मूव्स को देख फैंस भी उनकी तारीफें कर रहे हैं।
कार्तिक आर्यन  ने ‘भूल भुलैया’ गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “रूह बाबा के साथ जिगजैग स्टेप किया। इस टाइटल ट्रैक को सिंगर नीरज श्रीधर ने गाया है। इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने रिक्रिएट किया है। गाने के नए अंतरे की मेलॉडी को प्रीतम ने कंपोज किया है और इसे मेंडी गिल ने लिखा है। जबकि ऑरिजनल सॉन्ग का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे थे।
गाने में कार्तिक आर्यन काफी हैंडसम और स्टाइलिश दिख रहे हैं। उनके लुक को देखकर फैंस फिदा हो रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, “क्या डांस मूव्स हैं। एक अन्य फैन ने लिखा, “लवली सॉन्ग मिस्टर हैंडसम। कई फैंस गाने के म्यूजिक भी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,”क्या गना है यार…” एक और यूजर ने लिखा, “नेक्स्ट लेवेल का सॉन है।
टाइटल ट्रैक ने बढ़ाई लोगों की एक्साइटमेंट
‘भूल भुलैया 2’ के फर्स्ट लुक की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म रिलीज से केवल कुछ ही दिन दूर हैं, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी दोनों इसेक प्रमोशन में लगे हुए हैं। दोनों फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसका टाइटल ट्रैक आने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गया है।
‘Bhool Bhulaiyaa 2’ को लेकर अनीस बज्मी ने कहा-‘पहली फिल्म से बिल्कुल अलग है ये मूवी’
‘भूल भुलैया 2’ इस दिन होगी रिलीज
‘भूल भुलैया 2’ का टाइटल ट्रैक लोगों को नाचने पर मजबूर कर देगा। बोल इतने प्यारे हैं कि सुनकर कोई भी गुनगुनाने लगेगा।बता दे कि ‘भूल भुलैया 2’ 20 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। इसमें कार्तिक, कियारा के साथ राजपाल यादव भी अहम किरदार में हैं।

सोमनाथ में 2 बार झटके महसूस किए: भूकंप

सोमनाथ में 2 बार झटके महसूस किए: भूकंप
इकबाल अंसारी
गांधीनगर। गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में भूकंप आया। इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। आईएसआर ने एक बयान में कहा कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.2 थी जो सुबह सात बजकर चार मिनट पर आया और जिसका केन्द्र तलाला गांव से नौ किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
वेरावल गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के एक गांव में सोमवार सुबह दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि दो बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर क्रमश। चार और 3.2 मापी गई।
जिला प्रशासन ने बताया कि वेरावल जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित तलाला गांव के लोग भूकंप आने पर घरों से बाहर निकल आए। इससे जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
गांधीनगर के ‘इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च’ (आईएसआर) के अनुसार सुबह छह बजकर 58 मिनट पर चार तीव्रता वाला भूकंप आया जिसका केन्द्र तलाला गांव से 13 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में था।
आईएसआर ने एक बयान में कहा कि दूसरे भूकंप की तीव्रता 3.2 थी जो सुबह सात बजकर चार मिनट पर आया और जिसका केन्द्र तलाला गांव से नौ किलोमीटर उत्तर- उत्तर पूर्व में था।

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें

एंबर और जॉनी के बारे में काफी निगेटिव खबरें
अखिलेश पांडेय  
वाशिंगटन डीसी। हॉलिवुड ऐक्ट्रेस एंबर हर्ड इन दिनों अपने एक्स-हसबैंड जॉनी डेप के मानहानि के केस के कारण सुर्खियों में हैं। अभी इस केस का ट्रायल चल रहा है। जिसमें कई चौंकाने वाले और अजीब खुलासे हो रहे हैं। इन खुलासों के बाद एंबर हर्ड और जॉनी डेप के बारे में काफी निगेटिव खबरें पूरी दुनिया में चल रही थीं। इन खबरों से एंबर हर्ड काफी नाराज हैं। अभी केस की सुनवाई में एंबर और जॉनी दोनों कोर्ट में मौजूद रहते हैं।
PR टीम को दिखाया बाहर का रास्ता
अब द न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट की मानें तो एंबर अपने बारे में चल रही खबरों से इतनी नाराज हैं कि उन्होंने अपनी पीआर टीम को नौकरी से निकाल दिया है। एंबर ने यह कदम अपने बारे में आ रहीं निगेटिव खबरों के कारण किया है। एक सूत्र ने बताया कि एंबर को खुद के बारे में बुरी हेडलाइंस बिल्कुल भी पसंद नहीं आई हैं। अब एंबर ने एक नई पीआर फर्म को अपने लिए हायर किया है।
बता दें कि जॉनी डेप ने एंबर पर 50 मिलियन डॉलर का मानहानि का दावा किया है। उनका आरोप है कि साल 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट में लिखे एक लेख में एंबर ने जॉनी पर घरेलू हिंसा के बेबुनियाद आरोप लगाए थे। जॉनी ने यह भी कहा कि एक्स-वाइफ एंबर के इन आरोपों का बेहद निगेटिव असर उनकी छवि और फिल्मी करियर पर पड़ा है। खबर है कि एंबर के घरेलू हिंसा के दावों के बाद जॉनी को कई बड़ी फिल्मों से बाहर निकाल दिया गया है। हालांकि एंबर के वकील का दावा है कि एंबर ने कहीं भी अपने लेख में जॉनी डेप का नाम नहीं लिया था।
ने एंबर हर्ड के साथ किया था। जॉनी डेप केस में इन 5 दावों ने कर दिया भेजा फ्राई
मुश्किल से एक साल चली शादी
मानहानि के इस केस में ट्रायल पिछले हफ्ते ही शुरू हुआ है और 3 हफ्ते तक चलेगा। इसमें जॉनी के बयान पहले ही दर्ज करा लिए गए हैं। अपने बयान में जॉनी ने दावा किया है कि वह खुद ही घरेलू हिंसा के शिकार रहे हैं। बता दें कि जॉनी और एंबर की मुलाकात फिल्म ‘द रम डायरी’ के दौरान हुई थी। इसके बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी। यह शादी बहुत ही कम दिनों चली और एक साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए। साल 2017 में जॉनी और एंबर का तलाक हो गया।

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का स्टडी बना देश

अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का स्टडी बना देश
अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये देश की कई संकटों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है।
सरकार की तरफ से भले ही अर्थव्यवस्था में सुधार की बातें की जा रही हो। लेकिन विपक्ष के सुर इससे इतर हैं और मोदी सरकार के दावों को गलत बातते हुए देश में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर लगातार सवाल भी उठा रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी वैसे तो मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधेत रहते हैं। लेकिन इस बार देश में कोयला संकट के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारी, ऊर्जा संकट, किसान संकट और महंगाई को देश की बड़ी और खतरनाक समस्या बताते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है।
राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिये देश की कई संकटों का जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत मोदी सरकार के तहत पिछले आठ सालों में दुनिया के सबसे तेज गति से बढ़ रही अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का एक केस स्टडी बन गया है। ट्विटर पर बिजली संकट, नौकरियों का संकट, किसान संकट, मुद्रास्फीति संकट को उल्लेखित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी का 8 साल का कुशासन इस बात का एक केस स्टडी है कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को कैसे बर्बाद किया जाए।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-206, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, मई 3, 2022
3. शक-1984, वैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078‌‌। 
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 30 डी.सै., अधिकतम-42+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी

सेना से आने वाले हर अग्निवीर को नौकरी मिलेंगी  राणा ओबरॉय  फरीदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा की चुनावी रैली में कहा कि सेना ...