रविवार, 1 मई 2022

कांग्रेस ने राज्य व जनता को भी संकट में डाला

कांग्रेस ने राज्य व जनता को भी संकट में डाला

नरेश राघानी
अलवर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान संकटों की सरकार है। खुद तो संकट में ही है, अब जनता को भी संकट में डाल दिया। सिंह ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया की कांग्रेस ने सत्ता बचाने के लिए राज्य को संकट में डाल दिया।
राजस्थान में पानी संकट, बिजली संकट,अस्पतालों में दवा का संकट है। अब तो सत्ता का संकट बना हुआ है। सत्ता हथियाने के चलते राज्य की जनता पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। अब तो भ्रष्टाचार भी राज्य में बढ़ता जा रहा है। अपराधों में राजस्थान अव्वल नंबर पर आ गया है।

'वीवो एक्स-80' सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान

'वीवो एक्स-80' सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान   

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। वीवो की तरफ से फ्लैगशिप स्मार्टफोन 'वीवो एक्स-80' सीरीज की लॉन्चिंग का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के दो स्मार्टफोन वीवो एक्स-80 और वीवो एक्स-80 Pro को भारत में 18 मई को लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि फोन की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 मई 2022 को होगी।

फोन का रिफ्रेश रेट सपोर्ट 120Hz है। फोन को एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन ओरिगीन ओएस सपोर्ट के साथ आएगा। फोन ड्यूल सिम के साथ आएगा। फोन के रियर में क्वाड कैमरा सेट्अप मिलेगा। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। जो सेमसंग जीएनवी सेंसर सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा 48 मेगापिक्सल 5एक्स पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा दिया गया है।

संभावित कीमत...

रिपोर्ट के मुताबिक, वीवो एक्स-80 स्मार्टफोन को भारत में 45,000 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। जबकि वीवो 80 प्रो को 65,000 रुपये के प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया जाएगा। वीवो एक्स-80 प्रो स्मार्टफोन को क्वालकोमम स्नैपड्रेगन 8 जेन 1 चिपसेट सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा। फोन 12 GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। वीवो एक्स-80 स्मार्टफोन एक 6.78 इंच क्वाड एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका पिक्चर रेजॉल्यूशन 1440/3200 के साथ आएगा।

बिजली संकट का सामना कर रहा हरियाणा: सिंह

बिजली संकट का सामना कर रहा हरियाणा: सिंह 

राणा ओबरॉय
चंडीगढ़। कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को आरोप लगाया कि हरियाणा बिजली संकट का सामना कर रहा है। क्योंकि मनोहर लाल खट्टर नीत भाजपा सरकार एक निजी कंपनी के साथ विद्युत खरीद समझौता लागू नहीं कर सकी।
हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बिजली की अपर्याप्त आपूर्ति की वजह से ग्रामीण और शहरी उपभोक्ता तथा औद्योगिक क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुए हैं और रोजाना 12 से 20 घंटे बिजली कटौती हो रही है।
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य को अदानी पावर, मुंद्रा, गुजरात से 2021 से समझौते के तहत 1,424 मेगावाट बिजली नहीं मिल रही है।
महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामले बढ़ने पर फिर से लागू हो सकता मास्क का नियम: राजेश टोपे
उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, खट्टर सरकार अदानी पावर, मुंद्रा, गुजरात द्वारा आपूर्ति की जाने वाली 1,424 मेगावाट बिजली में से एक मेगावाट भी प्राप्त नहीं कर सकी है।

तरबूज के बीजों का इस्तेमाल, जानिए फायदे

तरबूज के बीजों का इस्तेमाल, जानिए फायदे 

सरस्वती उपाध्याय          
तरबूज के फायदों के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा। आज जानें तरबूज के बीज के फायदों के बारे में जिन्हें आप हमेशा डस्टबिन में फेंक देते हैं। लेकिन तरबूज के बीज, उसका क्या करते हैं ? आप अगर कोई आपसे यह सवाल पूछे तो आपका जवाब भी यही होगा कि तरबूज के बीज फेंक देते हैं।
आज हम आपको तरबूज के छोटे-छोटे काले रंग के बीज के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप कभी भी तरबूज के बीज को डस्टबिन में नहीं फेंकेगे। तरबूज के बीज में कैलोरीज बिल्कुल नहीं होती है और इसमें जिंक, आयरन, फोलेट, पोटैशियम जैसे न्यूट्रिएंट्स होते हैं।
इसके लिए तरबूज के बीजों को सुखा लें और फिर इन्हें हल्का सा भूनकर स्नैक के तौर पर खा सकते हैं। तरबूज के बीज में कॉपर, मैंग्नीज और पोटैशियम होता है जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है। साथ ही बोन डेंसिटी में भी सुधार करने में मदद करता है तरबूज का बीज। तरबूज के बीज को सुखाकर खाने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो जाता है। डायबिटीज कंट्रोल करने में भी फायदेमंद माने जाते हैं, तरबूज के बीज।
इसका कारण यह है कि काले रंग के ये छोटे-छोटे बीज ब्लड शुगर लेवल को कम करने में मदद करता हैं इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए यह एक अच्छा स्नैक ऑप्शन हो सकता है।
तरबूज के बीज में मैग्नीशियम पाया जाता है जो हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने में मदद करता है। हाई ब्लड प्रेशर का सीधा संबंध हृदय रोग से होता है। नियमित रूप से इन बीजों का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है और हार्ट हेल्दी। मुंहासे और चेहरे पर बढ़ती उम्र के निशान दिखने जैसी समस्याओं को दूर कर सकता है तरबूज का बीज। इन्हें सुखाकर और भूनकर खाने से आपकी स्किन अंदर से हेल्दी और ग्लोइंग बन सकती है। साथ ही बीजों में पाए जाने वाले न्यूट्रिएंट्स बालों की क्वॉलिटी बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं और हेयर फॉल की समस्या दूर होती है।

'सामूहिक बलात्कार' का सनसनीखेज मामला

'सामूहिक बलात्कार' का सनसनीखेज मामला  

आदर्श श्रीवास्तव 
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में एक महिला के साथ 5 लोगों ने सामूहिक बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौंकाने वाली बात है कि गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के आरोपियों ने रेप का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। चौंकाने वाली बात है कि गैंगरेप के बाद आरोपियों में तीन रेपिस्ट नाबालिग लड़के हैं।
फिलहाल पुलिस इन पांचों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार ने रविवार को बताया कि थाना मदनापुर इलाके की एक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय महिला की शिकायत पर सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया गया है। सामूहिक बलात्कार के वीडियो की जांच के साथ महिला से बातचीत कर मामले की जांच की जा रही है। 
उन्होंने बताया कि महिला ने शिकायत में कहा, ’22 अप्रैल को वह अपने घर के बाहर थी तभी उसी गांव के रहने वाले आरोपी रवि सिंह, अरुण कुमार सिंह, मोनू सिंह, जागेस सिंह तथा प्रधान नामक व्यक्ति आ गए और उसे घर के बाहर झाड़ियों में खींच ले गए इसके बाद उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस गैंगरेप के एक रेपिस्ट ने रेप का वीडियो बना लिया और उसे घटना के 1 सप्ताह बाद वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला की ओर से शनिवार रात में मामला दर्ज कराया गया है। आरोपियों में 3 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो का परीक्षण किया जा रहा है। आरोपी घटना के बाद से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

लापरवाही: दूसरी डोज 'एंटी रेबीज' का इंजेक्शन

लापरवाही: दूसरी डोज 'एंटी रेबीज' का इंजेक्शन 

आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने पहुंचे युवक को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया गया।
यह मामला लखीमपुर खीरी के फूलबेहड़ सीएचसी का है। जहां पर शिवम जायसवाल नाम का युवक अपने कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने गया था। आरोप है कि वहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने शिवम को एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जब शिवम को इसकी जानकारी हुई तो वो अपने भाई के साथ सीएचसी में जानकारी लेने गया तो उसके उसके भाई के साथ वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार किया। किसी युवक ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
शिवम के बड़े भाई हरीश जयसवाल ने बताया उसका छोटा सीएचसी फूलबेहड़ कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज का इंजेक्शन लगवाने गया था। उसको वहां मौजूद स्वास्थकर्मी ने एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगा दिया। जब इसकी जानकारी वह स्वास्थ विभाग के कर्मचारी से करने गए तो उनके साथ वहां मौजूद कर्मचारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की।
वहीं जिले के सीएमओ शैलेंद्र भटनागर इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले को भी जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया। बता दें कि लखीमपुर खीरी में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे दो दिन पूर्व भी जिला अस्पताल में बने डायलिसिस सेंटर पर बिना डॉक्टर की मौजूदगी में टेक्नीशियन ने एक युवक की डायलिसिस कर दी थी। इस युवकी की डायलिसिस दौरान ही मौत हो गई थी।

अभिनेत्री ने फैंस के लिए नई तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री ने फैंस के लिए नई तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी समय-समय पर फैंस के लिए अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री दिशा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं‌‌। जिसमें वह हल्के पर्पल कलर की मिनी ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनका ये हॉट लुक इंटरनेट पर छा गया है। फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक्ट्रेस ने कैमरे से सामने अलग-अलग पोज में फोटोज क्लिक करवाई हैं, जिसमें उनका बोल्ड अंदाज देखा जा सकता है। तस्वीरों में दिशा के लुक के अलावा उनकी ड्रेस की खूब चर्चा हो रही है। उनकी ये ड्रेस बहुत मंहगी है, जिसकी कीमत सुनकर माथा चकरा जाएगा।
अगर आप भी इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए बहुत पैसे खर्च करने पड़ेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो दिशा की ये ड्रेस 97,882 रुपये की है, यानी आपको इस ड्रेस के लिए लगभग एक लाख रुपये चुकाने होंगे। मालूम हो कि इस ड्रेस में दिशा रूमर्ड बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'हीरोपंती 2' की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं।

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...