सोमवार, 7 फ़रवरी 2022

'भारतरत्न' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

'भारतरत्न' लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की   
बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, राजापुर ,प्रयागराज में स्वर कोकिला, भारतरत्न लता मंगेशकर को विशेष कार्यक्रम के माध्यम से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की गई उक्त आयोजन में प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे के संयोजन एवं विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में विद्यालय के संगीत की छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने उनके द्वारा गाए दर्जनों गीतों के माध्यम से उन्हें अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने "तुम मुझे यूं भुला ना पाओगे", "लग जा गले कि फिर यह हंसी रात हो ना हो", "ऐ मालिक तेरे बंदे हम ऐसे हो हमारे करम" तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं मितुल राय, पूजा मौर्य ,कशिश शुक्ला, आनंदी गुप्ता, अक्षरा ,कशिश पाल, पूजा, सिमरन, आस्था पांडे, अनन्या पांडे, विवेक पाल ,ईशान पांडे ,पीयूष तिवारी ,सर्वेश मिश्रा ने "सत्यम शिवम सुंदरम", "ऐ मेरे वतन के लोगों" सहित कई गीतों की प्रस्तुति से लता को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 
प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे ने बताया कि 40 के दशक से 90 के दशक तक संगीत के क्षेत्र में एक छत्र राज करने वाली, 1300 फिल्मों में गीत गाने वाली, 3000 गाने गाकर गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने वाली, इंग्लैंड,फ्रांस,रूस,जर्मनी द्वारा पुरस्कृत ,पद्मभूषण, पद्म विभूषण,भारत रत्न,भारत कोकिला जैसी उपाधियों से सम्मानित 6 विश्वविद्यालय द्वारा मानक पीएचडी की उपाधि धारण करने वाली विश्व की महानतम गायिका थी।

त्रिकोणीय मुकाबले में बदली आमने-सामने की टक्कर

त्रिकोणीय मुकाबले में बदली आमने-सामने की टक्कर

"ज्यादा पंख फड़फड़ाने वाले ऊंची उड़ान नहीं भरते"

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव का मतदान 10 फरवरी को निश्चित है। अब मात्र 2 दिन बाद प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। प्रचार-प्रसार में व्यस्त सभी प्रत्याशी अपनी विजय हासिल करने के लिए जोड़-तोड़, गठजोड़ सभी तरह के प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में गाजियाबाद की लोनी विधानसभा क्षेत्र में अभी तक दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने कांटे की टक्कर के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन अब चुनाव का समीकरण बदलता हुआ नजर आ रहा है। नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा के द्वारा निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय के पीछे कोई भी कारण रहा हो। सभी कारणों को दरकिनार करते हुए जनता विकास के नाम पर रंजीता धामा के पक्ष में खड़ी हो गई है। अभी तक केवल तरह-तरह की बातें की जा रही थी। 
किंतु वास्तविकता धरातल पर स्वरुपीत हो चुकी है। भाजपा प्रत्याशी का क्षेत्र में बढ़ता विरोध, समीकरण को बदल रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है। भाजपा के कई स्थानीय नेता रंजीता धमाके पक्ष में चुनाव प्रचार भी कर रहे हैं और पूरी तरह समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा के कैडर वोट बैंक का ध्रुवीकरण होना निश्चित हो गया है। ध्रुवीकरण के बाद, इससे भी मना नहीं किया जा सकता है कि  वोट बैंक के सामने केवल एक ही विकल्प है।
रंजीता धामा की लोकप्रियता के कारण विधानसभा का चुनावी माहौल ही बदल गया है। एक तरफ विजय की ओर बढ़ते गठबंधन से रालोद के प्रत्याशी मदन भैया जीत के करीब पहुंच चुके है। मुस्लिम मतदाता मदन भैया के पक्ष में लामबंद हो गया है। वहीं गुर्जर समाज भी उनके पक्ष में मतदान करने का मन बना चुका है। जिससे उनके सामने चुनौती बहुत बड़ी नहीं रह गई है। इसके विपरीत भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी रंजीता धामा के बीच एक बड़ी प्रतिस्पर्धा बाकी रह गई हैं।

बसपा प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: यूपी

बसपा प्रत्याशी ने नामांकन-पत्र दाखिल किया: यूपी  
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। बहुजन समाज पार्टी की मंझनपुर प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया ने सोमवार को पूरे उत्साह के साथ नामांकन-पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम, वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र गौतम के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे। नामांकन के बाद उनका काफिला सीधे पार्टी कार्यालय पहुंचा जहां उत्साहित कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ डॉ. नीतू कनौजिया को लखनऊ विधान पहुंचाने का संकल्प लिया। 
इस दौरान बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिया कार्यकर्ताओं का उत्साह देख जहां गदगद दिखीं वहीं उन्होंने कहा कि पार्टी की रीढ कार्यकर्ता ही होता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ता ने ठान लिया है अब सूबे की तश्वीर और सत्ता परिवर्तन होना तय है। ओसा स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा को सम्बोधित करते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष संतोष गौतम ने कहा कि मंझनपुर की तकदीर बदलने के लिए बसपा प्रत्याशी डॉ. नीतू कनौजिय ने नामांकन दाखिल कर दिया है। 
अब बारी है, एक-एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ जनता के बीच पहुंचकर 27 फरवरी को होने वाले मतदान के दिन अपना-अपना बूथ जिताएं, ताकि मंझनपुर से डॉ.नीतू कनौजिया भारी वोटों से विजयी होकर लखनऊ की विधान सभा में पहुंचें। इस दौरान वरिष्ठ बसपा नेता महेंद्र गौतम ने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने मंझनपुर से डॉ. नीतू कनौजिया जैसा प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि नीतू कनौजिया के स्वभाव और उनकी मेहनत को देख जनता उनसे पूरी तरह प्रभावित है और इस बार मंझनपुर में बसपा का परचम लहराएगा। इस दौरान प्रत्याशी नीतू कनौजिया ने कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र भी दिया और कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब शोषितों की आवाज विधान सभा में गूंजेगी। नीतू कनौजिया को सुनने के बाद कार्यकर्ताओं ने पूरे जोश के साथ उन्हें विजयी बनाए जाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ बसपा नेता राजू गौतम, बंशीलाल चौधरी, अच्छन मियां, धनेश सिंह, सुधा देवी के अलावा पार्टी के सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक

राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं कार्तिक   

कविता गर्ग      

मुंबई। दिनेश कार्तिक मुंबई में जमकर पसीना बहा रहे हैं। जिससे कि टी-20 में अपने फिनिशिंग कौशल को निखार सकें। दिनेश कार्तिक ऐसा आईपीएल 2022 की नीलामी करीब होने के कारण नहीं कर रहे। भारत की ओर से आखिरी बार 2019 एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल में खेलने वाले 36 साल के कार्तिक तीन-चार साल और खेलना चाहते हैं और खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी को लेकर प्रतिबद्ध हैं। 

दिनेश कार्तिक भारत के लिए खेलने को लेकर पहले की तरह प्रतिबद्ध हैं और साथ ही चाहते हैं कि उनके छह महीने के जुड़वां बेटे अगले कुछ वर्षों में उन्हें टॉप पर खेलता हुआ देखें। कार्तिक ने पीटीआई से कहा कि टी-20 मेरे लिए शुरुआत की तरह होगा। बेशक आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का मौका मिलता है और आपको अपना कौशल दिखाने का मौका मिलता है। मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में मैं छाप छोड़ने का प्रयास कर सकता हूं। 

विश्व कप के बाद​लिमिटेड सीमित ओवरों के फॉर्मेट की टीम से बाहर होने से पहले कार्तिक ने टी-20 में फिनिशर की भूमिका में ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था और इस दौरान 2018 निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी ओवर में उनकी शानदार बल्लेबाजी से भारत ने खिताब जीता था। भारत ने लिमिटेड ओवरों के प्रारूप में मध्यक्रम में खिलाड़ियों को आजमाना जारी रखा है और ऐसे में कार्तिक को अपने लिए मौका नजर आ रहा है। 

चेहरे का रंग निखारने का आसान तरीका, जानिए

चेहरे का रंग निखारने का आसान तरीका, जानिए  

सरस्वती उपाध्याय     

चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है स्टीमिंग। इसके लिए हफ्ते में कम से कम दो बार 5-7 मिनट चेहरे को स्टीम जरूर दें। अगर इसके लिए समय नहीं निकाल पा रही हैं तो दूसरा तरीका है नहाते वक्त जब पानी गर्म होता है तो उसमें तौलिए तो भिगोएं और थोड़ा सा निचोड़कर चेहरे पर रखकर हाथों से हल्का दबाएं। इससे दो फायदे होंगे, पहला तो चेहरे की गंदगी साफ होती है। दूसरा कील-मुंहासों की समस्या दूर होती है।

आंवला कई मायनों में हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसके लिए आप किसी भी रूप में इसका सेवन कर सकते हैं। फिर चाहे वह मुरब्बे के रूप में हो या फिर कच्चा या फिर जूस पीकर। रोजाना आंवला खाने से धीरे-धीरे चेहरे की रंगत निखरने लगती है और सेहत भी दुरुस्त रहने लगती है। 

दूध सबसे कारगर उपाय है रंगत निखारने के लिए। इसके लिए कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी मिलाएं और चाहे तो रूई के फाहे की मदद से या फिर हाथों से ही चेहरे पर लगाकर कुछ देर तक मालिश करें। दो से तीन हफ्तों तक इस रूटीन को फॉलो करें और फिर देखें चेहरे की खूबसूरती।

अंडे में शहद और थोड़ी सी-चीनी मिलाकर चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें। ऐसा हफ्ते में दो या तीन बार करने से आपको इसका असर नजर आने लगेगा।

संतरे और पपीते का गूदा निकालकर उसे अच्छी तरह से मैश कर चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं और हल्का सूखने दें। इस घरेलू उपाय को भी आपको रोजाना फॉलो करना है अगर जल्द रिजल्ट चाहिए तो।

देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगाया

देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगाया   


भानु प्रताप उपाध्याय  

सहारनपुर। दारुल उमूम देवबंद की वेबसाइट पर 10 दिन का बैन लगा दिया गया है। सहारनपुर के डीएम ने वेबसाइट को बंद रखने का आदेश दिया है। बच्चों को लेकर जारी किए गए कथित गैर-कानूनी फतवों पर डीएम ने यह कार्रवाई की है। आरोप है कि दारुल उलूम देवबंद की वेबसाइट पर बच्चों को लेकर कई तरह के फतवे जारी किए गए थे। इसकी राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को शिकायत की गई थी।

आरोप लगाया गया था कि वेबसाइट पर कई ऐसे फतवे जारी किए गए हैं। जो बच्चों के अधिकारों का हनन करते हैं। इसके बाद पिछले महीने सहारनपुर के डीएम से रिपोर्ट मांगी की गई थी। सहारनपुर के डीएम को 10 दिन में रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। हालांकि, अभी जांच जारी है। लेकिन फिलहाल वेबसाइट को 10 दिनों तक बैन कर दिया गया है। 

प्रशासन की ओर से यह राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को बताया गया है कि दारुल उलूम के वेबसाइट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए इसकी पुष्टि की और कहा कि जांच पूरी होने तक सहारनपुर डीएम की ओर से वेबसाइट पर रोक लगाई गई है।

बड़े स्तर पर बसों में परिवर्तन का निर्णय: परिवहन

बड़े स्तर पर बसों में परिवर्तन का निर्णय: परिवहन    

राणा ओबरॉय      

चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की लुक आने वाले दिनों में बिल्कुल बदली हुई नजर आएगी। प्रदेश के परिवहन मंत्रालय ने बड़े स्तर पर बसों में परिवर्तन करने का निर्णय लिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने नई चेसिस खरीदी हैं।

अब इन चेसिस पर नए डिजाईन की बसें तैयार की जा रही हैं। इन बसों में वह आधुनिक सुविधाएं भी दी जाएंगी। जिसकी लोगों को बहुत अधिक जरूरत होती हैं। इन बसों को मॉडर्न आधार पर तैयार किया जा रहा है।

भाजपा विधायक के समर्थन में जनसभा की: रक्षामंत्री

भाजपा विधायक के समर्थन में जनसभा की: रक्षामंत्री  

नेहा वर्मा       

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हमीरपुर जनपद की राठ विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी वर्तमान विधायक मनीषा अनुरागी के समर्थन में जनसभा की। ब्रम्हानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड पर आयोजित जनसभा में रक्षा मंत्री ने कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस विकास विरोधी पार्टियां हैं। जबकि भारतीय जनता पार्टी विकासवादी राजनीति करती है।राजनाथ सिंह ने कहा कि केन वेतवा परियोजना के लिए 44 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत है। प्रत्येक गरीब के घर राशन पहुंच रहा है। 

नवजवानों को रोजगार दिलाया जा रहा है। धनाभाव में गरीब अपना इलाज न करा पाने पर असमय मौत का शिकार होते थे। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से मुफ्त इलाज का रास्ता खोला जिसे और विस्तृत किया जाएगा। हैलीकाप्टर से उतरते ही सबसे पहले स्वामी ब्रम्हानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित किए। ग्राउंड में एक घंटा रुके। 26.16 मिनट में भाषण समाप्त कर हैलीकाप्टर से रवाना हो गए। 

सभा स्थल पर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, विधायक मनीषा अनुरागी, जयंती राजपूत, चौधरी राजेंद्र सिंह लोधी, श्रीनिवास बुधौलिया, कमलेश सक्सेना, अरविद मुखिया, प्रीतम सिंह किसान, प्रमोद सिंह गौड़, डॉ आराधना राजपूत, व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष केजी अग्रवाल, नगर सेठ कैलाशचंद्र अग्रवाल, राकेश मिश्रा, ममता रवि गुप्ता, डॉ महेंद्रपाल सिंह लोधी, नीलेश कुमार अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, अमरजीत अरोरा, सुयशुभानु शिवहरे, संजय त्रिपाठी, सुरेश खेवरिया सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। संचालन डॉ उमाकांत लोधी ने किया।

हरियाणा सरकार ने रहीम को 21 दिन की पैरोल दीं

हरियाणा सरकार ने रहीम को 21 दिन की पैरोल दीं  
राणा ओबरॉय   
रोहतक। हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारियां जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने बड़ी राहत दी है। हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 21 दिन की पैरोल दे दी है। इसी बीच डेरा प्रमुख की पैरोल को लेकर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि राम रहीम भी जेल का एक कैदी है और उसे भी दूसरे कैदियों की तरह पैरोल मांगने का मौलिक अधिकार है। राम रहीम को जेल में सुरक्षा देना जेल प्रशासन का काम है और पैरोल पर बाहर आने के बाद सुरक्षा देना गृह मंत्रालय का काम है।
उन्होंने कहा कि कानून के हिसाब से मंडल कमिश्नर राम रहीम की पैरोल पर फैसला करेंगे। राम रहीम के मामले में पैरोल देने में जेल प्रशासन का कोई रोल नहीं है। मंत्री ने कहा कि जेल में राम रहीम की सुरक्षा करना जेल प्रशासन का काम है और जेल के बाद उनकी सुरक्षा का जिम्मा गृह मंत्रालय के अधीन है।

'भारत रत्न' स्वर कोकिला लता का स्मृति चित्र

'भारत रत्न' स्वर कोकिला लता का स्मृति चित्र

दो हफ्ते में ट्विन टावर ढहाने के आदेश: एससी

दो हफ्ते में ट्विन टावर ढहाने के आदेश: एससी
अकांशु उपाध्याय                   
नई दिल्ली। सुपरटेक एमरेल्ड ट्विन टावर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दो हफ्ते में ट्विन टावर ढहाने का काम शुरू करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने टावरों को गिराने के लिए फाइनल प्लान बनाने और तोड़फोड़ करने की टाइमलाइन तैयार करने के लिए नोएडा के सीईओ को 72 घंटे में गेल समेत सभी विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग करने के आदेश दिए हैं। 
पिछली सुनवाई में दोनों टावरों को गिराने के लिए नोएडा अथॉरिटी द्वारा प्रस्तावित कंपनी को सुप्रीम कोर्ट ने मंज़ूरी दी थी। एससी ने सुपरटेक को एक सप्ताह के भीतर डिमोलिशन एजेंसी- ‘एडिफिस’ के साथ कांट्रेक्ट साइन करने को कहा है। इसके साथ ही सुपरटेक उन घर खरीदारों के लिए रिफंड प्रक्रिया शुरू करेगा जिनके फ्लैटों को तोड़ा जाएगा।
सुपरटेक ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि घर खरीदारों से खाता विवरण मांगा है औरमंगलवार सुबह से पैसे ट्रांसफर करना शुरू करेंगे।

शादी व अपनी अदाओं से दर्शकों का एंटरटेन किया

शादी व अपनी अदाओं से दर्शकों का एंटरटेन किया

कविता गर्ग      

मुबंई। भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा की तगड़ी फैन फॉलोइंग के बारे में बताने की आपको जरूरत नहीं हैं। अब बिहार के अलावा देश के कोने-कोने से मोनालिसा को पसंद किया जाता है। मोनालिसा फिल्मों के अलावा टीवी जगत में भी अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं।

बिग बॉस शो के दौरान जिस तरह से मोनालिसा ने अपनी शादी और अपनी अदाओं से दर्शकों को एंटरटेन किया। फैंस उनके दीवाने हो गए। तबसे उनकी खूबसूरत तस्वीरें और विक्रांत के साथ झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं।
हालांकि मोनालिसा भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं होने देती। चाहे उनका वेस्टर्न अंदाज हो या ट्रेडिशनल। हर लुक में मोनालिसा अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। खासकर कि उनके बिकिनी लुक की तस्वीरों के तो फैंस कायल है। हालांकि मोनालिसा भी कभी अपने फैंस को निराश नहीं होने देती। चाहे उनका वेस्टर्न अंदाज हो या ट्रेडिशनल। हर लुक में मोनालिसा अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। खासकर कि उनके बिकिनी लुक की तस्वीरों के तो फैंस कायल है।
शेयर की हुई सिजलिंग तस्वीरों में मोनालिसा ब्लैक टी टॉप और शॉट्स पहने पोज दे रही हैं। सीढ़ियों पर बैठे खुले बालों में मोनालिसा बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। हमेशा की तरह उनकी यह तस्वीर भी फैंस का दिल लुभा रही है। पोस्ट पर कैपशन में मोनालिसा ने लिखा हंसी का मतलब ही छुट्टियाों पर जाना होता है।इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी मोनालिसा की तस्वीरों के फैन हो गए होंगे। उनकी प्रोफाइल पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनसे कोई भी उनका दीवाना हो सकता है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्द ही 5 मिलियन होने वाले हैं।
उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्द ही 5 मिलियन होने वाले हैं। सिंगर के लिए ये एक बड़ी खुशी की बात होगी।देशभर के लोग उन्हें प्यार करते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी मोनालिसा की तस्वीरों के फैन हो गए होंगे। उनकी प्रोफाइल पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनसे कोई भी उनका दीवाना हो सकता है। उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्द ही 5 मिलियन होने वाले हैं।
उनके इंस्टाग्राम फॉलोअर्स जल्द ही 5 मिलियन होने वाले हैं। सिंगर के लिए ये एक बड़ी खुशी की बात होगी। देशभर के लोग उन्हें प्यार करते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं।

15 से कोविड संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी

15 से कोविड संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी


इकबाल अंसारी       

गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड महामारी के मामलों की संख्या घट रही है और स्थिति में सुधार हो रहा है जिसे देखते हुए असम में 15 फरवरी से कोविड-19 संबंधी सभी पाबंदियां हटा ली जाएंगी।

सरमा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि स्कूल की बोर्ड परीक्षाएं, नगर निगम चुनाव, माजुल विधानसभा सीट पर उपुचनाव और कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) चुनाव अगले दो माह में संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में बैठने वाले विद्यार्थियों को कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगी होनी चाहिए।

सरमा ने कहा कि रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा दिया जाएगा और मॉल तथा सिनेमाघर पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। विवाह समारोह रात में आयोजित किए जा सकेंगे लेकिन अतिथियों का पूर्ण टीकाकरण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

सरमा ने यह भी घोषणा की कि उनकी सरकार ने बिहू समितियों को सात दिनों के लिए समारोह आयोजित करने के लिए 1.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है ताकि वे उन व्यापारियों से दान एकत्र न करें जिन्हें महामारी के कारण भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य में रोंगाली बिहू बिना किसी पाबंदी के मनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने व्यापारियों और कारोबारियों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए उन बिहू समितियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला किया है जो दस साल से अधिक समय से कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उपायुक्तों ने ऐसी समितियों की एक सूची तैयार की है और उसी के अनुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

शर्मा ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी बिहू को इस तरह से मनाएं कि कलाकार, आयोजक और लोग एक साथ आनंद लें।

'राष्ट्रपति' के अभिभाषण को लेकर पीएम का जवाब

'राष्ट्रपति' के अभिभाषण को लेकर पीएम का जवाब 

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। पीएम मोदी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के सदस्यों का राष्ट्रपति के भाषण पर अपने विचार रखने के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया। उन्होंने 36 भाषाओं में गीत गाए हैं जो राष्ट्र की एकता के लिए भी प्रेरक उदाहरण है।पीएम ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी।

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के बाद दुनिया नई व्यवस्था की ओर आगे बढ़ी है। भारत को इस मामले में नेतृत्व के मसले पर पीछे नहीं रहना है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत को ये मौका गंवाना नहीं चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर स्वच्छ भारत अभियान तक की चर्चा की। पीएम ने कहा कि आज गरीब आवास योजना का लाभ मिलते ही लखपति बन जाता है। गरीब के घर में भी चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिले तो ये अच्छा है। आज गरीब का बैंक में खाता हो, बिना बैंक गए गरीब अपने खाते का उपयोग करता हो। आगे पीएम मोदी ने कहा - कोरोना काल में कांग्रेस ने हद कर दी। प्रवासी मजदूरों में भ्रम फैलाया। इधर उधर धुमाया।

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं की राशि सीधे उसके खाते में पहुंचती हों। अगर आप जनता के बीच रहते हो तो जरूर ये चीजें दिखाई देती हैं। दुर्भाग्य ये हैं कि कई लोगों का कांटा 2014 में अटका हुआ है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश की जनता आपको पहचान गई है। इतना सारा उपदेश देते हैं तब भूल जाते हैं कि आपने भी 50 साल तक यहां बैठने का सौभाग्य प्राप्त किया था। उन्होंने कहा कि नागालैंड ने करीब 24 साल हो गए जब लोगों ने कांग्रेस के लिए वोट किया था। गोवा ने 28 साल से आपको स्वीकार नहीं किया। पीएम मोदी ने त्रिपुरा और ओडिशा के साथ ही कई राज्यों में कांग्रेस की अंतिम सरकारों की याद दिलाई। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे। पीएम मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान हुई चर्चा का कल यानी 8 फरवरी को जवाब दे सकते हैं। बता दें कि धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में 12 घंटे से अधिक समय तक चर्चा हुई।


एलआईसी की पॉलिसी बंद, रिवाइव करने का मौका

एलआईसी की पॉलिसी बंद, रिवाइव करने का मौका 

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। अगर आपकी एलआईसी की पॉलिसी बंद हो गई है तो आपके पास उसे 7 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच रिवाइव करने का मौका है। जीवन बीमा निगम के मुताबिक बीमा धारक लैप्स हो चुकी अपनी पॉलिसी को खास रिवाइवल अभियान के दौरान रिवाइव करा पाएंगे। कोई भी पॉलिसीहोल्डर इस अवधि में एलआईसी की नजदीकी शाखा के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकता है। एलआईसी के मुताबिक मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए टर्म इंश्योरेंस और हाई रिस्क प्लान को छोड़कर अन्य बीमा पर अब तक किए गए प्रीमियम के भुगतान के आधार पर लेट फीस में छूट दी जा रही है। एलिजिबल हेल्थ एंड माइक्रो इंश्योरेंस प्लान भी लेट फीस में छूट का फायदा उठा सकते हैं।

इन पॉलिसीज को किया जा सकता है रिवाइव: स्पेशल रिवाइवल कैंपेन के तहत प्रीमियम नहीं चुकाने की पहली तारीख से पांच साल के बीच की एलिजिबल प्लान वाली पॉलिसीज को रिवाइव किया जा सकता है। 30% तक की मिलेगी छूट: कंपनी ने कहा है कि 1 लाख रुपये के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 20% या अधिकतम 2 हजार रुपये की छूट मिलेगी। जबकि 1 लाख 1 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के सालाना प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 25% या अधिकतम 2,500 रुपये की छूट मिलेगी। 3 लाख 1 रुपये और इससे ऊपर के प्रीमियम वाली पॉलिसीज पर 30% या अधिकतम 3 हजार रुपये की छूट मिलेगी।

इस रिवाइवल अभियान के तहत उन बीमा उत्पादों को शामिल किया जाएगा, जो पॉलिसी टर्म को पूरा करती हैं और प्रीमियम के पेमेंट के नियमों को पूरा करती हैं। यह अभियान उनके लिए लांच किया गया है जो ग्राहक समय पर प्रीमियम का पेमेंट किसी कारण से नहीं कर पाए हैं। चालू होने वाली पॉलिसीज में आपको पुरानी पॉलिसीज का जो भी कवर होगा वह मिलेगा।

चंद्रमा पर दो व्यक्तियों को भेजने की योजना: नासा

चंद्रमा पर दो व्यक्तियों को भेजने की योजना: नासा   
अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। इस साल दुनिया की तमाम स्पेस एजेंसियों की तरह नासा के भी बहुत से अहम प्रोजेक्ट पर बड़े काम होने हैं। इसमें नासा के आर्टिमिस अभियान का पहला चरम सभी की निगाहों में है। नासा की महत्वाकांक्षी आर्टिमिस अभियान के द्वारा 2024 के आसपास चंद्रमा पर दो व्यक्तियों को भेजने की योजना है। इसके लिए उसके नए यान और नए एसएलएस रॉकेट को परीक्षण के तौर पर चंद्रमा पर मार्च के महीने में प्रक्षेपित किया जाना था लेकिन अब इसी एक अहम प्रक्रिया को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। नासा ने इसकी नई निश्चित तारीख का ऐलान करने से भी अभी इनकार कर दिया है।
नासा ने बुधवार को बताया कि उसका नया एलएसएल रॉकेट की फ्लोरीडा लॉन्च पैड के लिए रवानगी को एक महीने के लिए टाल दिया गया है। फ्लोरीडा में ही प्रक्षेपण से पहले इस रॉकेट का अंतिम परीक्षण होना था। नासा ने इस प्रक्षेपण को पिछले साल के अंत में ही इस चरण का प्रक्षेपण सुनिश्चित किया था, जिसमें चंद्रमा पर यान भेज कर उसे वापस लाना था। नासा ने प्रक्षेपण की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है।  लेकिन अब उम्मीद की जा रही है कि अब यह अप्रैल से पहले प्रक्षेपित नहीं हो सकेगा। नासा के अधिकारियों ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कार्यक्रम में कोई बहुत बड़ी या खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है, लेकिन इतने बड़े और जटिल रॉकेट सिस्टम के पहले प्रपेक्षण में कुछ ज्यादा तकनीकी समस्याओं का सुलझाने के कारण ऐसा हुआ है।
नासा अधिकारियों इस बात को माना है कि इस अभियान के काम को धीमा करने में कोविड-19 के ओमक्रॉन संक्रमण की संख्या बढ़ने के कारण कार्यबल और आपूर्ति में व्यवधान की भूमिका थी। इस अभियान में नासा के हैवी लिफ्ट स्पेस लॉन्च सिस्टम रॉकेट के साथ ओरियान क्रू कैप्सूल की पहली उड़ान होनी है। इसमें प्रक्षेपण में एसएलएल क्रू रहित ओरियान यान को चंद्रमा तक ले जाएगा। इससे पहले नासा ने पिछले साल के आखिर में मार्च में प्रक्षेपण का समय चुना था।
क्या है आर्टिमिस अभियान का मकसद नासा का आर्टिमिस कार्यक्रम चंद्रमा पर लंबे समय के लिए इंसान की उपस्थिति दर्ज कराने के उददेश्य से बनाया गया। इसमें चंद्रमा पर अगला पुरुष और पहली महिला को चंद्रमा पर भेजा जाएगा, लेकिन इसके साथ ही चंद्रमा पर लंबे समय के लिए वहां रहने की व्यवस्था के लिए भी प्रयास और प्रयोग होंगे। इसके लिए चंद्रमा पर एक बेस बनाया जाएगा और मंगल से लौटने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था के लिए होगा।
इससे पहले अमेरिका के नासा के अपोलो अभियानों में 1969 से 1972 तक छह यात्रियों को चंद्रमा की सतह परभेजा था। इसके अलावा कोई भी चंद्रमा पर नहीं जा सका है। नासा ने पिछले साल नवबंर में ऐलान किया था कि वह चंद्रमा पर पहली क्रू उड़ान साल 2025 तक पूरी कर लगा। 
लेकिन उससे पहले नासा को क्रू रहित एसएलएस और ओरियोन की उड़ान से शुरुआत करनी होगी। इतने बड़े रॉकेट और यान को फरवरी के मध्य में फ्लोरीडा भेजा जाना था जहां से उसे उड़ान भरनी है। नई टाइमलाइन के अनुसार एसएलएस-ओरियोन अब विशाल क्रॉलर के जरिए मार्च के मध्य में फ्लोरीडा रवाना किया जा सकेगा। फ्लोरीडा पहुंचने बाद तकनीकी विशेषज्ञ रॉकेट के लॉन्च व्हीकल को वेट ड्रेस रिह्सल के लिए तैयार करने में दो सप्ताह का समय लगाएंगे। इसके बाद ही रॉकेट वापस असेंबली इमारत में लाया जाएगा और अंतिम परीक्षण के बाद प्रक्षेपण की तारीख तय की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि यह प्रक्षेपण मई से भी आगे खिसक सकता है।

अप्रेंटिस के पदों पर निकालीं वैकेंसी, आवेदन जारी

अप्रेंटिस के पदों पर निकालीं वैकेंसी, आवेदन जारी     

अकांशु उपाध्याय   

नई दिल्ली। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गैनाइजेशन) ने अप्रेंटिस के पदों पर योग्य उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी निकाली है। इन रिक्त पदों की संख्या 150 तक हैं। इच्छुक उम्मीदवार पदों पर काम करने के लिए आज यानी 7 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।आइये पढ़ते हैं कि भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए क्या-क्या जरूरी अर्हताओं का होना आवश्यक है। आयु सीमा और स्टाइपेंड सहित कई अन्य मुख्य बिंदुओं को भी समझते हैं। सबसे पहले उम्मीदवार यह समझ लें कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन होता क्या है। दरअसर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन कार्य करता है। 

डीआरडीओ अत्याधुनिक और महत्त्वपूर्ण रक्षा प्रौद्योगिकियों एवं प्रणालियों में आत्मनिर्भरता की स्थिति हासिल करने के लिये भारत को सशक्त बनाने की दृष्टि से कार्य करता है। तथा तीनों सेवाओं द्वारा निर्धारित आवश्यकताओं के अनुसार हमारे सशस्त्र बलों को अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और उपकरणों से लैस करता है। इसमें अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए कुछ। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। 

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के 150 रिक्त पदों में भर्ती के लिए चयनित कैंडिडेट्स को स्टाइपेंड के तौर पर 8,000 से 9,000 रुपये प्रति माह दिया जायेगा। सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न यही है कि आखिर इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कैसे किया जाए। दरअसल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि यह आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा।

'बेरोजगारी' के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना

'बेरोजगारी' के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना  

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सोमवार को सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि किसके अच्छे दिन हैं। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ”कारोबार करने की सुगमता नहीं है। बेरोजगार युवाओं का दर्द है। 

मोदी सरकार आदतन झूठ बोलती है। किसके अच्छे दिन?” कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र की 67 प्रतिशत इकाइयां अस्थायी रूप से बंद हो गई हैं और मुनाफा भी 66 प्रतिशत गिर गया है। पिछले वित्त वर्ष के दौरान 25 प्रतिशत एमएसएमई इकाइयों के राजस्व में गिरावट आई।

अलर्ट: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को नोटिस किया

अलर्ट: एसबीआई ने अपने ग्राहकों को नोटिस किया 

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स को 31 मार्च 2022 के पहले पैन-आधार कार्ड को लिंक करने के लिए नोटिस किया है। बैंक ने कहा है कि अगर ग्राहक ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी बैंकिंग सेवा ठप हो सकती है। एसबीआई ने इसके लिए ट्वीट भी किया है।

एसबीआई ने कहा, ‘हम अपने ग्राहकों को सलाह देते हैं कि वे किसी भी असुविधा से बचने के लिए अपने पैन को आधार से लिंक करें और एक निर्बाध बैंकिंग सेवा का आनंद लेते रहें। इसके साथ ही बैंक ने कहा कि पैन को आधार से लिंक करना अनिवार्य है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं हैं, तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा और स्पेसिफाइड ट्रांजैक्शन करने के लिए पैन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए पैन को आधार से जोड़ने की समय सीमा 30 सितंबर 2021 से बढ़ा कर 31 मार्च 2022 कर दी है।

दिल्ली कैंट स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे सिसोदिया

दिल्ली कैंट स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे सिसोदिया 
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह-सुबह साउथ वेस्ट दिल्ली के दिल्ली कैंट स्थित सर्वोदय विद्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने छात्राओं से मुलाकात की और उनसे काफी देर तक बातचीत भी की। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि काफी बेसब्री से स्कूल खुलने का इंतजार हमें भी था, बच्चों को भी था और टीचर को भी था। 
क्योंकि ऑनलाइन पढ़ाई में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना बच्चों करना पड़ रहा था। अब ऑफलाइन पढ़ाई की जरूरत थी। साथ ही उन्होंने यह बात भी कही कि ऐसा कुछ नहीं है कि 50 फ़ीसदी के हिसाब से ही स्कूल में बच्चे आएंगे। पेरेंट्स का कन्सर्न बहुत जरूरी है। जिस स्कूल में इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़िया है और ज्यादा क्लासेस हैं, वहां 60 से 70 परसेंट बच्चों को भी स्कूल में बुलाकर ऑफलाइन पढ़ाई करवाई जा सकती है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ समय तक के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। धीरे-धीरे पूरी तरह बच्चों की पढ़ाई ऑफलाइन मोड पर ले जाएंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हमने 9वीं से ऊपर क्लास के बच्चों कि ऑफलाइन पढ़ाई की शुरुआत की है। जल्दी छोटे क्लास के बच्चों को भी 14 तारीख से ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी। 
उन्होंने कहा कि इस दौरान बच्चों ने घर से पढ़ाई के दौरान कई तरह की समस्याओं का उन्होंने सामना किया है। किसी के घर में कोविड को लेकर बहुत मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा होगा, लेकिन अब राहत की बात है, बच्चे फिर से स्कूल की तरफ रूख़ कर चुके हैं। इस दौरान स्कूल पहुंचे बच्चे भी काफी खुश नजर आए। सभी बच्चे मास्क पहने स्कूल के अंदर पहुंचे और पहले उन्हें हाथों को सेनिटाइज करवाया गया। उसके बाद उन्हें सोशल डिस्टेंस के साथ क्लास के अंदर जाने दिया गया।

एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलें, हड़कंप

एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलें, हड़कंप  
इकबाल अंसारी    
बेंगलुरु। कर्नाटक के मांड्या जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक घर में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। घटना के खुलासे के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि 26 वर्षीय महिला, उसके तीन बेटों और एक भतीजे की कथित तौर पर उनके घर पर हत्या कर दी गई। पीड़ितों की पहचान लक्ष्मी, उनके बेटे राजू, कोमल व कुणाल और भतीजे गोविंद के रूप में हुई है।

नए फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा 'इंस्टाग्राम'

नए फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा 'इंस्टाग्राम'   
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम 2022 में यूजर्स के एक्पीरीयंस को और बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करने की तैयारी कर रहा है। पिछले एक साल के दौरान भारत में इंस्टामग्राम को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है। इसी के साथ अब ऐप अपने बढ़ते यूजरबेस को देखते हुए अपनी सर्विस को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है। इंस्टाग्राम की नई फीचर लिस्ट में वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग, नया प्रोफाइल बेनर, 3डी अवतार, क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन, रिल्स के लिए टाइम लिमिट जैसे नए अपडेट शामिल हैं। इन फीचर्स को टाइम के साथ कंपनी सभी यूजर्स के लिए अपडेट करेगी।
इंस्टाग्राम एक नए फीड ऑप्शन की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को उन पोस्ट पर ज्यादा कंट्रोल देगा जो वे अपने होम फीड में देखना चाहते हैं। फीचर के एक हिस्से के रूप में, इंस्टाग्राम दो ऑप्शन पेश करेगा। ऑप्शन उन अकाउंट से सभी पोस्ट दिखाएगा जिन्हें यूजर फॉलो कर रहा है। जबकि ऑप्शन उनके पसंदीदा अकाउंट के पोस्ट दिखाएगा।
इंस्टाग्राम वीडियो कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इंस्टाग्राम इसे फीचर को कब और कैसे लागू करने की योजना बना रहा है, इस बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूजर्स के लिए एक नए प्रोफाइल बैनर की घोषणा की है। जिसके तहत यह यूजर्स को अपने शेड्यूल लाइव इवेंट को अपने प्रोफाइल पर शेयर करने की अनुमति देगा। साथ ही उन्हें स्टोरीज के माध्यम से अपकमिंग लाइव इवेंट को शेयर करने देगा।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए एप्पल मेमोजी  जैसे 3डी अवतार की घोषणा की है। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह सुविधा यूजर्स को अपना 3डी अवतार बनाने और स्टोरीज, जीआईएफ के जरिए शेयर करने की अनुमति देती है। यह सुविधा करंट में रोलआउट फेज में है।
प्रोफाइल एम्बेड एक नई सुविधा है जिसे  ने हाल ही में यूएस में टेस्ट करना शुरू दिया है। इसके जल्द ही दूसरे देशों में रोलआउट होने की उम्मीद है। प्रोफाइल एम्बेड करने से यूजर्स अपनी फुल  प्रोफाइल को पोस्ट एम्बेड के समान थर्ड-पार्टी वेबसाइटों पर एम्बेड कर सकते हैं।
क्रिएटर्स के लिए पेड सब्सक्रिप्शन।
इंस्टाग्राम ने हाल ही में यूएस में पेड सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरू की है। यूजर्स एक्सलूसिव कंटेंट और स्टोरी के लिए अपने पसंदीदा क्रिएटर्स का सबसक्रिप्शन ले सकेंगे। इस सुविधा का करंट में यूएस में कुछ कंटेंट क्रिएटर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और इसके जल्द ही दूसरे देशों में भी रोलऑउट किया जा सकता है।
इंस्टाग्राम अपने रिल्स के लिए 90 सेकंड की वीडियो टाइम लिमिट को पेश करेगी। कंपनी करंट में रिल्स के लिए 15 सेकंड, 30 सेकंड और 60 सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन ऑफर करती है।

ब्रांड एएमओ ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का अनावरण किया

ब्रांड एएमओ ने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर का अनावरण किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ब्रांड एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स ने अपने नये इलेक्ट्रिक स्‍कूटर/बाइक जॉन्‍टी प्‍लस का अनावरण किया है। यह पेशकश भारत में भरोसेमंद, स्‍थायित्‍वपूर्ण और किफायती ई-मोबिलिटी सॉल्‍यूशंस देने की दिशा में एएमओ इलेक्ट्रिक बाइक्‍स का एक अन्‍य महत्‍वपूर्ण कदम है। एर्गोनॉमिक डिजाइन, स्‍टाइल और किरदार के परफेक्‍ट मेल से तैयार जॉन्‍टी प्‍लस एक 60 वी/40 एएच एडवांस्‍ड लीथियम बैटरी से पावर्ड है। इसका हाई रन डिस्‍टेन्‍स ग्राहकों को शहरी एडवेंचर्स की खोज के लिये प्रोत्‍साहित करता है। इस ई-बाइक में एक हाई-परफॉर्मेंस मोटर, क्रूज कंट्रोल स्विच, इले‍क्‍ट्रॉनिक असिस्‍टेड ब्रेकिंग सिस्‍टम (ईएबीएस), एंटी-थेफ्ट अलार्म, और सटीक डिटेल्‍स वाला एक मजबूत चेसिस है। अन्‍य फीचर्स में एक टेलीस्‍कोपिक फॉर्क सस्‍पेंशन, हाई ग्राउंड क्‍लीयरेंस, साइड स्‍टैण्‍ड सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, डीआरएल लाइट्स और एक इंजन किल स्विच शामिल हैं।

जॉन्‍टी प्‍लस 120 से ज्‍यादा किलोमीटर की औसत रेंज देती है। इसमें एक ब्रशलेस डीसी मोटर है, जो तेजी से चार्ज होती है और फुल चार्ज होने में अधिकतम 4 घंटे लेती है। बेहतर सुरक्षा और स्‍टाइल के कारण दूसरों से अलग जॉन्‍टी प्‍लस में एक मोबाइल यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी है। इसमें फिक्‍स्‍ड और पोर्टेबल बैटरी पैक का विकल्‍प होगा। यह इलेक्ट्रिक बाइक स्‍टाइल, परफॉर्मेंस और सुरक्षा का परफेक्‍ट मेल है। वहीं इसके कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 1,10,460 रुपये (एक्‍स-शोरूम) है। नई लॉन्‍च हुई यह ई-बाइक तीन साल की वारंटी के साथ आती है। ये 5 कलर वैरिएंट्स रेड-ब्‍लैक, ग्रे-ब्‍लैक, ब्‍लू-ब्‍लैक, व्‍हाइट-ब्‍लैक और येलो-ब्‍लैक में उपलब्ध है।

बहू पर सताने व प्रताड़ि‍त करने का आरोप: एससी

बहू पर सताने व प्रताड़ि‍त करने का आरोप: एससी  

अकांशु उपाध्याय

नई दिल्ली। बुजुर्ग माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को भरण पोषण और संरक्षण देने के लिए लाया गया कानून बुजुर्गों के साथ दु‌र्व्यवहार करने वाले परिजनों के लिए सबक सिखाने वाला है। इसका एक उदाहरण यह मामला है। जिसमें एक बुजुर्ग ने इस कानून के तहत साथ रह रही बहू पर सताने और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए अपने घर से बाहर निकालने की मांग की थी। एसडीएम ने अर्जी पर संज्ञान लेते हुए बहू को घर खाली करने का आदेश दिया, जिसके खिलाफ बहू पहले हाईकोर्ट गई और फिर सुप्रीम कोर्ट आयी। लेकिन दोनों ही अदालतों ने माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण और कल्याण कानून के तहत बहू को घर खाली करने का दिया गया आदेश रद्द नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान ससुर की ओर से बहू को अलग दूसरे फ्लैट में रहने का विकल्प दिया गया था। कोर्ट ने जिसे बेहतर प्रस्ताव माना। सुप्रीम कोर्ट ने बहू को आदेश दिया है कि वह अपनी बेटी के साथ उस अलग फ्लैट में रहेगी और सास- ससुर की जिंदगी में दखल नहीं देगी। उस फ्लैट में तीसरे पक्ष के कोई कानूनी अधिकार भी सृजित नहीं करेगी। इस फैसले के बाद बहू को ससुर का वह घर खाली करना पड़ेगा। यह आदेश न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और अभय एस ओका की पीठ ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ दाखिल बहू की याचिका का निपटारा करते हुए गत 24 जनवरी को सुनाया।

उत्तराखंड के हरिद्वार के इस मामले में सेवानिवृत सीपी शर्मा ने माता-पिता व वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण और कल्याण कानून के तहत एसडीएम के समक्ष अर्जी देकर बहू पर सताने और प्रताड़ि‍त करने का आरोप लगाते हुए उसे बाहर निकालने का आग्रह किया था। एसडीएम ने अर्जी स्वीकारते हुए बहू को 30 दिन में घर खाली करने का आदेश दिया। जबकि बहू ने हाईकोर्ट में याचिका दी और आदेश रद करने की मांग की। बहू ने कहा कि उसका पक्ष सुने बगैर आदेश दिया गया है। एसडीएम को ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है। बहू ने पति के साथ चल रहे वैवाहिक झगड़े का हवाला देते हुए सास ससुर पर सताने का आरोप लगाया था। उसका कहना था कि वह बहू है। उसे इसी घर में रहने का कानूनी और अधिकार है। हाईकोर्ट ने बहू की याचिका खारिज कर दी। हाईकोर्ट ने माता पिता और वरिष्ठ नागरिकों को संरक्षण देने के कानून के उद्देश्य का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें संरक्षण के लिए उचित तंत्र लागू करने की बात कही गई है। इस कानून की धारा 23 में ट्रिब्युनल को वरिष्ठ नागरिक की संपत्ति के बारे मे आदेश देने का अधिकार है।

हाईकोर्ट ने यह भी कहा कि परिवार में बहू भी आती है। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट आयी थी। सुप्रीम कोर्ट ने एसडीएम का आदेश सही करार देते हुए बहू की आठ साल की बेटी के बारे में ससुर के वकील डीके गर्ग से सवाल किया था। कोर्ट ने पूछा था कि ये आठ साल की बच्ची कहां जाएगी, जिस पर ससुर की ओर से अगली सुनवाई पर बहू और पोती को दूसरे फ्लैट में रहने का विकल्प दिया गया। जिसे कोर्ट ने बेहतर विकल्प माना।बहू की ओर से भी प्रस्ताव स्वीकार किया गया लेकिन वहां से बच्ची का स्कूल दूर होने और ज्यादा खर्च की बात कही जिस पर कोर्ट ने कहा कि स्कूल आने- जाने का अतिरिक्त खर्च वह अपने पति से मांगे। इस मामले में बहू का पति से भरण पोषण का मामला अदालत में विचाराधीन है। पति नोएडा में नौकरी करता है और वहीं रहता है। बहू बेटी को लेकर सास- ससुर और ननद के साथ हरिद्वार में रहती है।

'भाजपा' के बीच बवाल पर जमकर हमला: मंत्री

'भाजपा' के बीच बवाल पर जमकर हमला: मंत्री  

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री जगतगुरु रूद्र कुमार ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे के दिन पुलिस और भाजपा के बीच मचे बवाल पर भाजपा पर जमकर हमला बोला। मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने कहा कि मेरे बंगले में समाज के कुछ युवा लोग क्षेत्र की समस्या लेकर आए थे। जब वो लोग वापस जाने लगे तब केन्द्रीय मंत्री का काफिला वहां से गुजर रहा था, उस समय कुछ लड़के 2 लड़कों को मारने आए क्योंकि उन युवकों ने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे, क्या काले रंग का कपड़ा पहनना गुनाह है ? मंत्री रुद्रगुरु ने कहा कि जब ये घटना घटी तब पुलिस ने कार्रवाई की पर भाजपा ने जिस तरह गालीगलौच किया उससे हम आहत हैं और एससी एसटी धारा के तहत कार्यवाही होनी चाहिए।

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बताया कि मंत्री रुद्र गुरु के बंगले के नेम प्लेट को तोड़ने का प्रयास किया गया। इस दौरान कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने राज्य की राजनीतिक परंपरा का उल्लंघन किया। भाजपा वालों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को काले झंडे दिखाए। फिर भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री का विरोध नहीं किया। शुक्ला ने कहा कि जिस तरह भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों से अभद्रता की वो शर्मनाक है।प्रेस वार्ता के दौरान, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और अध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी कांग्रेस राजकुमार अंचल भी मौजूद थे।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई खास बदलाव नहीं     

अकांंशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के रेट सोमवार को भी जारी कर दिए हैं। सोमवार को भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं। लेकिन ईंधन की कीमत नहीं बदली है। हालांकि बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। चलिए जानते हैं आज दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी ईंधन के रेट स्थिर हैं। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत आज 86.67 रुपये है।तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के आज के रेट जारी कर दिए हैं। आज भी तेल की कीमत में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं लेकिन ईंधन की कीमत नहीं बदली है। हालांकि बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। चलिए जानते हैं आज दिल्ली, यूपी बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब में 1 लीटर पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानी ईंधन के रेट स्थिर हैं। आज दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल की कीमत आज 86.67 रुपये है।

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हेरोइन तस्करी जब्त की  
अखिलेश पांंडेय       
इस्लामाबाद/नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर बाड़मेर जिले में हेरोइन तस्करी की वारदातें लगातार वारदात सामने आ रही हैं। सीमा पार पाक से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ की खेप भारत भिजवाई जा रही है। एसओजी ने रविवार को बॉर्डर के पास से फिर बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त की है। एसओजी से यहां से 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद की है। यह हेरोइन कट्टे में भरकर झाड़ियों में छिपाई हुई थी। एसओजी अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बरामद हेरोइन की कीमत करोड़ों में है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को यह हेरोइन उस समय मिली जब वह एक तस्कर को मौका तस्दीक के लिए ले जा रही है।
एसओजी के एडिशनल एसपी कमल सिंह ने बताया कि जब तस्कर को मौका तस्दीक के लिये ले जा रहे थे उसी समय एसओजी के अधिकारियों निगाह झाड़ियों में छिपाकर रखे गये कट्टे पर निगाह पड़ी। एसओजी के अधिकारियों ने जब उस कट्टे को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गये।  उस कट्टे के अंदर अलग-अलग पैकेट में पैक करके हेरोइन रखी गई थी। इस पर अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। बरामद की गई हेरोइन का कुल वजन 14 किलो 740 ग्राम था।  यह हेरोइन माता की तलाई ग्राम पांचला की सरहद में छिपाई हुई थी।
एसओजी की इस कार्रवाई के बाद इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है कि बॉर्डर पार से कितनी मात्रा में हेरोइन भारत के अंदर पहुंच रही है। क्या पाकिस्तान में बैठे तस्करों की सबसे मुख्य जगह अब बाड़मेर की सीमा हो गई है कि वे आसानी से नशे की खेप बॉर्डर पार से भारत में भेज रहे हैं। इससे पहले भी बॉर्डर से कई बार हेरोइन पकड़ी जा चुकी है। 
इस हीरोइन को बरामद करने के बाद एसओजी की टीम पुलिस के पास पहुंची है। इसका गडरा रोड थाने में मामला दर्ज कराया जायेगा। वहीं इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह हेरोइन कौन से तस्कर के लिए भेजी गई थी। पुलिस भी इस मामले में एसओजी के साथ में जांच में जुट गई है। बीएसएफ के अधिकारियों को भी मौके पर बुला कर इसकी तस्दीक करवाई गई है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या एसओजी की टीम उस तस्कर तक पहुंच पाती है या नहीं यह तो आने वाला वक्त बताएगा। इस पूरी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए गडरारोड़ थानाधिकारी प्रभुराम, एसओजी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह और बीएसएफ के अधिकारियों संयुक्त रूप से मौजूद रहे।

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम

12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे पीएम 
पंंकज कपूर    
देेेहरादूूून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की 12 विधानसभाओं के लिए वर्चुअल रैली करेंगे। चुनाव आचार संहिता लगने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह पहली वर्चुअल रैली है। प्रधानमंत्री की उत्तराखंड के चार अन्य संसदीय क्षेत्रों के लिए भी वर्चुअल रैली के कार्यक्रम तय हो चुके हैं।वर्चुअल रैली से लोगों को जोड़ने के लिए हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की विधानसभाओं में 6 स्थान चिन्हित किए गए हैं।
जहां बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोग प्रधानमंत्री के भाषणों को सुन सकते हैं।क्षहरिद्वार क्षेत्र में प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसके अलावा 10 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा में भी जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। सोमवार की रैली में एक लाख से ज्यादा लोगों को जोड़ने का रखा गया है लक्ष्य।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 83,876 नए संक्रमित 


अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 83,876 नए मरीज मिलने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,22,72,014 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से 895 और लोगों की मौत के बाद, संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 11,08,938 रह गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.62 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,16,073 की कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 96.19 प्रतिशत है। अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 7.25 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 9.18 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 4,06,60,202 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 169.63 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए।


लता के नाम से संगीत अकादमी स्थापित, घोषणा

लता के नाम से संगीत अकादमी स्थापित, घोषणा  
मनोज सिंह ठाकुर              
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वर कोकिला के नाम से मशहूर, भारत रत्न एवं इंदौर में जन्मी लता मंगेशकर की स्मृति में उनके नाम से इंदौर में संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है। शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को यहां अपने नियमित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान इस बात की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वर्गीय लता मंगेशकर के नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। एक संग्रहालय भी बनाया जाएगा। जिसमें लता ने जब भी, जो भी गाया है, वह उपलब्ध रहेगा। इंदौर में ही उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी और उनके जन्मदिन पर हर वर्ष लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यहां स्मार्ट उद्यान में स्वर्गीय स्वर कोकिला लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी याद में संगीत प्रेमियों के साथ वट वृक्ष लगाया।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लता जी के जाने से उनके मन में ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। श्री चौहान ने कहा कि लता जी केवल संगीत जगत की ही रोशनी नहीं थी, वह देशभक्ति का एक ऐसा हस्ताक्षर थीं, जिससे पूरा देश यहां तक कि बड़े-बड़े राजनेता भी प्रेरणा लेते थे। उनके जन्मदिन पर अब हर साल लता मंगेशकर पुरस्कार दिया जाएगा। दीदी हम तुम्हें न भुला पाएंगे, उनके चरणों में विनम्र श्रद्धांजलि।
उन्होंने कहा कि अपने गीत-संगीत के माध्यम से लता जी हमारे बीच बनी रहेंगी। आज उनकी स्मृति में संगीत के ख्यातिनाम साथियों के साथ वट वृक्ष लगाया है। इंदौर में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हम यह निर्णय ले रहे हैं कि इंदौर में उनके नाम पर संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी, जहां बच्चे सुरों की साधना करेंगे। उन्होंने कहा कि लता जी के जाने से करोड़ों-करोड़ भारतवासियों को यह लग रहा है कि यह उनकी व्यक्तिगत क्षति है। उनके गीत लोगों में नव उत्साह, नव ऊर्जा का संचार करते हैं। मेरे मन में कल से ऐसी रिक्तता आई है, जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है।

चुनाव: पीएम ने बिजनौर आने का कार्यक्रम रद्द किया

चुनाव: पीएम ने बिजनौर आने का कार्यक्रम रद्द किया    

संदीप मिश्र         

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रचार अभियान में शामिल होने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को बिजनौर आने का कार्यक्रम खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया। भाजपा के प्रदेश कार्यालय के सूत्रों ने मोदी का बिजनौर दौरा रद्द होने की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री दोपहर 12:30 बजे जन चौपाल सभा को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार मोदी को दिन में 11:30 बजे बिजनौर स्थित वर्द्धमान डिग्री कालेज के मैदान में पहुंच कर जनसभा को संबोधित करना था।

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में मौसम साफ नहीं होने के कारण मोदी बिजनौर के लिये रवाना नहीं हो सके। उन्हें सुबह 10:30 बजे दिल्ली स्थित सफदरजंग हवाई अड्डे से बिजनौर के लिये रवाना होना था। उधर बिजनौर स्थित वर्द्धमान डिग्री कालेज के मैदान में मंच पर मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के बिजनौर नहीं पहुंच पाने के कारण लगभग 12:15 बजे जनसभा को संबोधित करना प्रारंभ कर दिया। हालांकि, मंच से योगी ने प्रधानमंत्री का बिजनौर दौरा रद्द होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की। 

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-121, (वर्ष-05)
2. मंगलवार, फरवरी 8, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-अष्टमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम-20+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
10.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालयः डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी  सुनील श्रीवास्तव  क्राइस्टचर्च। हैरी ब्रूक (171) ब्राइडन कार्स (छह विकेट) और जेकब बेथेल (नाब...